Saturday, February 29, 2020

10वीं की छात्रा को परीक्षा छोड़ने के लिए मदद करना चाहता था टीचर, पिला दी कीटनाशक, मौत

https://ift.tt/38fdbV7

डिजिटल डेस्क, कोल्हापुर, महाराष्ट्र। यहां के शिरोल तालुका के शिर्टी गांव की एक दसवीं की छात्रा द्वारा कीटनाशक पीने से अस्पताल में मौत के बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है। टीचर वहीं के एक निजी स्कूल में पढ़ाता है।

पुलिस ने कहा कि कुरुंदवाल्ले में भैरवाड़ी के शिक्षक निलेश बालू प्रधान ने छात्रा सनिका माली को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया जिससे वह बीमार हो गई और अपस्ताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि लड़की SSC की परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी, जिससे बचने के लिए टीचर ने उसे कीटनाशक पिला दिया।

पुलिस ने कहा, संदिग्ध को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, उसने छात्रा को जहरीला तरल पदार्थ पिला दिया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 304 के अलावा, धारा 328 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद अदालत ने शुक्रवार को प्रधान को 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

घटना पर इचलकरंजी डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक किशोर काले ने कहा कि 20 फरवरी को सनिका प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूल गई थी और उसने बेचैनी की शिकायत की। उसे तुरंत कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रा ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। छात्रा के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने प्रधान को हिरासत में लिया, जिसने बाद में सानिका को कीटनाशक देने की बात कबूल कर ली।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kolhapur teacher gives girl pesticide to help her skip board exam
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2wehxOU

महिला टी-20 विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

https://ift.tt/2T9Lc4Q

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने शनिवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन वह अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी।

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं जिस टीम के साथ पिछले मैच में उतरे थे। हम कुछ अलग नहीं करना चाहते।

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका : चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), उमेश थिमाशिनी, हसिनी परेरा, हनसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरिवर्दने, हर्षिता मादावी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर) निलक्षी डी सिल्वा, काविशा दिलहारी, सात्या संदीपनी, उदेशिका प्रावोधनी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women's T20 World Cup: Sri Lanka won the toss and elected to bat (amendment)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PAnw7s

1 दिन के विराम के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

https://ift.tt/2vf6e93

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। एक दिन के विराम के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर घट गया है जबकि डीजल चारों महानगरों में नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.89 रुपये, 74.53 रुपये, 77.56 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 64.51 रुपये, 66.83 रुपये, 67.60 रुपये और 68.12 रुपये प्रति हो गया है।

पेट्रोल फरवरी में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1.38 रुपये, 1.37 रुपये, 1.32 रुपये और 1.49 रुपये लीटर सस्ता हुआ और डीजल का दाम भी क्रमश: 1.77 रुपये, 1.81 रुपये, 1.67 रुपये और 1.89 रुपये प्रति लीटर कम हो गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब दो से तीन रुपये प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol, diesel prices again reduced after 1 day break
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I1VL3o

शाहीन बाग खाली कराने को हिंदू सेना ने कहा- कोर्ट और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही, 1 मार्च को सब लोग शाहीन बाग जुटें

https://ift.tt/32DetIb

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाहीन बाग के जिस जगह पर CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है उस जगह को खाली कराने के लिए हिंदू सेना ने 1 मार्च को लोगों को शाहीन बाग में एकत्र होने का आह्वान किया है। हिंदू सेना की ओर से कहा गया है कि जिस जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है उसे पुलिस और कोर्ट खाली कराने में सक्षम नहीं है, इसलिए हमें आगे आना पड़ेगा।

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम खुद सड़कें साफ करेंगे, लोगों को वहां से जाने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन से देश में दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है और सांप्रदायिक हिंसा को और बल मिल रहा है। विष्णु गुप्ता ने कहा कि शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है साथ ही इस विरोध प्रदर्शन से दुनियाभर में भारत का नाम बदनाम हो रहा है।

गुप्ता ने शहरवासियों से रविवार को सुबह 10 बजे एक स्कूल के सामने इकट्ठा होने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ओखला, बदरपुर और तुगलकाबाद के निवासियों के साथ बैठकें भी कीं।

गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले ढाई महीने से CAA और NRC को लागू नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन से वहां के स्थानीय दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। लगभग 200 दुकानें ढाई महीने से बंद पड़ी हैं। चुकी कई दुकानदार वहां के स्थानीय हैं और उन्हें वहीँ रहना है इसलिए वे खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बावजूद ज्यादातर दुकानदार दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि ये धरना और विरोध प्रदर्शन जल्द खत्म हो, ताकि वे अपना व्यापार चालू कर सकें। 

दूसरी ओर सरकार का कहना है कि CAA और NRC से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह कई दफा मंच से यह कह चुके हैं कि CAA और NRC किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं है बल्कि यह नागरिकता देने वाला होगा।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hindu Sena calls for gathering to clear Shaheen Bagh protest site
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39lnUyF

UP: आजम खान का योगी सरकार पर आरोप- मेरे साथ हो रहा आतंकियों जैसा सलूक

https://ift.tt/2I2lyIT

डिजिटल डेस्क, रामपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्‍गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजम खान ने शनिवार को कहा, जेल के भीतर उनके साथ आतंकियों के जैसा व्‍यवहार किया जा रहा है। आजम खान के इस बयान से राज्य की सियासत और गरम हो सकती है।

दरअसल फर्जी दस्‍तावेज के मामले में जेल में बंद आजम खान को पेशी के लिए शनिवार सुबह सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया। उन्हें एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीतापुर जेल से निकलते वक्त आजम ने कहा, इस सरकार में जेल के भीतर मेरे साथ अमानवीय और आतंकी जैसा व्यवहार हो रहा है।

Delhi violence: रविशंकर का पलटवार, कहा- लोगों को उकसा रही कांग्रेस, हमें राजधर्म न सिखाएं सोनिया

आपको बता दें कि, आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर राज्‍य में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ सीतापुर जेल में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, आजम के समर्थक रामपुर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, जिससे माहौल खराब हो सकता था। इसी वजह से आजम को परिवार के साथ सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। जेल के अंदर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही सेल में रखा गया है। उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को महिला सेल में रखा गया है।

PM In Bundelkhand: पीएम मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sitapur jail, Uttar Pradesh: SP leader Azam Khan accuses UP govt of treating him like a terrorist
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39lnubz

पाकिस्तानी कप्तान मारूफ महिला टी-20 विश्व कप से बाहर

https://ift.tt/3aeaJzj

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ अंगूठे की चोट के कारण यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं और अब उनकी जगह नाहिदा खान को टीम में शामिल किया गया है। मारुफ को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कैथरीन ब्रंट की गेंद पर शॉट खेलते समय अंगूठे में चोट लग गई थी। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मारूफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी और इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी।

मारूफ की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल की गई नाहिदा अपना पिछला टी-20 मैच दिसंबर 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मलेशिया में खेली थी। उन्होंने तीन पारियों में अब तक केवल 15 रन ही बनाए हैं। 33 साल की नाहिदा की वनडे फॉर्म बेहतरीन चल रही है और उन्होंने पिछली पांच पारियों में 230 रन बनाए हैं। महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को अपना अगला मैच रविवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से और फिर मंगलवार को थाईलैंड से खेलना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistani captain Maroof out of women's T20 World Cup
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3clwBKX

CoronaVirus: चीन में कोरोना का कोहराम, मरने वालों की संख्या 2,835 हुई

https://ift.tt/2PzqQjk

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामले
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें चीन में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 45, बीजिंग और हेनान में एक-एक की मौत हुई है।

CoronaVirus: चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2788 हुई

आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 248 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शुक्रवार को, ठीक होने के बाद 2,885 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 288 से घटकर 7,664 हो गई।आयोग ने कहा कि 1,418 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 39,002 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 658,587 लोगों के संक्रमित मरीजों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 10,193 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 58,233 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

Accident: पाकिस्तान के सिंध में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बस, 30 की मौत
शुक्रवार आधी रात को, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 94 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में एक मौत सहित 34 मामलों की पुष्टि हुई। हांगकांग में 30, मकाऊ में आठ और ताइवान में नौ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

PM In Bundelkhand: पीएम मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Death toll from coronavirus in China is 2,835
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/386PNZO

क्राइस्टचर्च टेस्ट : पुजारा, विहारी, शॉ के अर्धशतकों के बाद भी भारत संकट में (लीड-1)

https://ift.tt/32zTK82

क्राइस्टचर्च, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक भारत ने अपने पांच विकेट 194 रनों पर ही खो दिए।

पहले सत्र में भारत के लिए जहां सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दम दिखाया तो दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को बचाने का प्रयास किया।

पहले सत्र में भारत ने शॉ और मयंक अग्रवाल (7) के विकेट खोकर 85 रन बनाए। दूसरे सत्र में आने के कुछ ही देर बाद कप्तान विराट कोहली (3) टिम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। कोहली पहले मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिख पाए थे और इस मैच में भी उनका बल्ला रूठा ही रहा।

पहले मैच में कीवी गेंदबाजों का जमकर सामने करने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में चल नहीं सके। रॉस टेलर ने साउदी की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। रहाणे ने सिर्फ सात रन बनाए।

रहाणे के जाने के बाद पुजारा और विहारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इस बीच पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। विहारी ने भी पुजारा का बखूबी साथ देते हुए 55 रनों की पारी खेली, लेकिन नील वेग्नर की एक गेंद 194 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाने में सफल रही। विहारी ने 70 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे।

पुजारा अभी भी 135 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक छह चौके लगाए हैं। विहारी के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले, बारिश के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाज पहले सत्र में भारत के दो विकेट कम स्कोर पर हासिल करने में सफल रहे।

30 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (7) ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। दूसरे छोर से हालांकि पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस दौरे पर अपना पहला अर्धशतक जमाया। शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। 80 के कुल स्कोर पर काइल जेमिसन ने शॉ को टॉम लाथम के हाथों कैच करा पवेलियन में बैठा भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 64 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Christchurch Test: India in crisis even after half-centuries from Pujara, Vihari, Shaw (lead-1)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/399A6lZ

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें आज के दाम

https://ift.tt/38aa7tc

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार (29 फरवरी) सुबह लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमत में कटौती की गई। वहीं पेट्रोल एक दिन की स्थिरता के बाद आज फिर से सस्ता हो गया। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। 

दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में जहां पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...

मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी सात साल के न्यूनतम स्तर पर

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.89 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 77.56 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 74.53 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 74.68 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।

डीजल की कीमत
जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 64.51 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 67.60 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 66.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 68.12 रुपए चुकाना होंगे।

कच्चे तेल में कारोबार 
विदेशी बाजार में शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में स्थिरता देखी गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 45.25 डॉलर प्रति बैरल और 50.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल मार्च वायदा 130 रुपए की भारी गिरावट के साथ 3,265 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

फीकी पड़ी चांदी की चमक, वायदे में 3.5 फीसदी गिरावट

1 अप्रैल महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रैल 2020 से 50 पैसे से एक रुपए लीटर की वृद्धि हो सकती है। इसका कारण देश में BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले ईंधन का उपयोग शुरू होना है। दरअसल, सरकार ने वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये एक अप्रैल से BS-6 मानकों वाले ईंधन का उपयोग करने का निर्णय किया है। फिलहाल देश में BS-4 मानकों वाला ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Fuel Price: Petrol and diesel price cut again, know today's price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uKtlIk

पुलिसिया ट्रेनिंग ने दिलेर हवलदार को बचा लिया क्रूर शाहरुख के हाथों मरने से

https://ift.tt/386RLJG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में जान से बचा दिल्ली पुलिस का जाबांज हवलदार दीपक दहिया शुक्रवार को मीडिया के सामने आया। हिंसा के दौरान सोमवार को दीपक पर ही बदमाश शाहरुख ने लोडिड रिवाल्वर तान दी थी। बाद में बेखौफ शाहरुख हवा में गोलियां चलाता हुआ मौके से फरार हो गया, जो अभी तक पुलिस को नहीं मिला है।

शुक्रवार को दीपक दहिया ने बताया, सोमवार को मेरी इमरजेंसी ड्यूटी उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में लगा दी गई। मैं हवलदार की ट्रेनिंग बजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ले रहा हूं। दिल्ली पुलिस में 2012 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।

मूलत: सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले दीपक दहिया के पिता कोस्ट गार्ड में नौकरी करते थे। परिवार में कई अन्य लोग भी वर्दी की नौकरी कर रहे हैं। दो छोटे भाईयों में से एक भाई दिल्ली पुलिस में ही सिपाही है, जबकि दूसरा भाई कोस्ट गार्ड में सेवारत है।

बकौल हवलदार दीपक दहिया, मैं विवाहित हूं। पत्नी घरेलू महिला है। दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती होने के बाद अलग अलग-जगहों पर तैनाती मिली। हवलदार पद की जब दिल्ली पुलिस में विभागीय वैंकेंसी निकली तो मैंने भी उसमें फार्म भर दिया। परीक्षा भी पास कर ली। इन दिनों मेरी बजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हवलदार पद की ट्रेनिंग चल रही ही। जिस दिन नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में सोमवार को हिंसा हुई तो हमारे सेंटर से भी जवानों को मौके पर बुला लिया गया। मैं भी अपने कुछ साथियों के साथ उस दिन मौके पर ड्यूटी कर रहा था। उसी वक्त अचानक मेरे ठीक सामने लाल मैरून टी शर्ट पहने एक लड़का अंधाधुंध गोलियां चलाता हुआ आ गया।

दिल्ली पुलिस के इस बहादुर जांबाज ने आगे बताया, वो युवक देखने में पढ़ा लिखा जरूर लग रहा था। पहनावे से भी ठीक ठाक दिखाई दे रहा था। जब उसे हाथ में रिवाल्वर से खुलेआम पुलिस और पब्लिक को टारगेट करते हुए गोलियां चलाते देखा तब उसकी हकीकत का अंदाजा मुझे हुआ, मैं समझ गया कि इससे बेहद सधे हुए तरीके से ही निपटा जा सकता है। वरना एक लम्हे में वो मेरे सीने में गोलियां झोंक देगा।

उन्होंने कहा, मेरे हाथ में एक लाठी थी। उसके हाथ में लोडिड रिवाल्वर। फिर भी मैंने उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज से यह आभास नहीं होने दिया कि, मैं उससे भयभीत हूं। बल्कि उसे यह अहसास दिलाने की कोशिश की कि, मैं अपने हाथ मे मौजूद लाठी से ही उसके हमले को नाकाम कर दूंगा। उसे जब लगा कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं, तो वो खुद ही गोलियां दागता हुआ मौके से फरार हो गया। उस वक्त मैंने मौके के हालात के मद्देनजर नहीं छेड़ा। इन हालातों में कैसे जीता जाये यह ट्रेनिंग मुझे पुलिस में दी गयी थी। पुलिस की वही ट्रेनिंग उस दिन मुझे रिवालवर वाले के सामने भी एक लाठी के सहारे जिताकर जिंदा बचा लाई।

जब सवाल पूछा गया कि वो युवक कौन था? बहादुर और समझदार हवलदार दीपक ने कहा, उस वक्त तो नहीं पता चला। बाद में हालात सीनियर अफसरान को बताये गये। तब उसकी सीसीटीवी और मोबाइल फुटेज मंगाई गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर उसे जानने वालों ने बताया था कि, वो कोई उसी इलाके का गुंडा टाइप शाहरुख है। जोकि अक्सर पहले भी आसपास के लोगों के साथ इस तरह की हरकतें करता रहता था।

दीपक से जब आईएएनएस ने पूछा तुम्हें हाथ में सामने लोडिड रिवाल्वर लिये खड़े युवक से डर नहीं लगा? तो जवाब में उन्होंने कहा, अगर मैंने उसे अपने डर जाने का अहसास करा दिया होता तो शायद आज कहानी कुछ और होती। मैं आपसे बात करने के लिए ही नहीं बचा होता। उसे मैंने हिम्मत के साथ अहसास कराने की कोशिश की थी कि, अगर उसने गोली चलाई तो जवाब में मैं उस पर लाठी चलाने से नहीं चूकूंगा। बस यही तरीका बचा लाया। और फिर मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। कहते हुए दीपक दहिया पुलिस महकमे के प्रोटोकॉल की बात कहते हुए ज्यादा बात करने से इनकार कर देते हैं



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Police training saves Diler Havildar from dying at the hands of cruel Shahrukh ..
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PxmUzk

वन चैम्पियनशिप में रितु फोगाट की दूसरी जीत

https://ift.tt/3ajd8ZL

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। रितु फोगाट ने शुक्रवार को एमएमए करियर में अपनी दूसरी जीत हासिल की। उन्होंने वन किंग ऑफ जंगल में पदार्पण कर रहीं चीन की वु चियाओ चेन को हराया। रितु ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम के बंद दरवाजों के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें सर्वसम्मति के फैसले से जीत मिली।

मैच के बाद रितु ने कहा, वन चैम्पियनशिप में अपना दूसरा मैच जीत कर मैं काफी खुश हूं और मेरे आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा हो गया है। मैं अपने कोच, भारत के मेरे समर्थकों को धन्यवाद देती हूं। मेरा एमएमए विश्व चैम्पियन बनने का लक्ष्य अभी भी काफी दूर है लेकिन मैं पूरी प्रतिबद्धता से काम करती रहूंगी।

रितु ने इस मैच के तीनों राउंड में अपनी पकड़ मजबूत रखी और अपनी ताकत का अच्छे से इस्तेमाल करते हुए शुरुआत में टेकडाउन से अंक अर्जित किए। दूसरे राउंड में वु ने वापसी की कोशिश लेकिन रितु उनसे अव्वल साबित हुईं। अंतिम दौर में रितु बेहद आक्रामक थीं जिससे चेन बैकफुट पर ही रहीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ritu's second win in One Championship
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uDzA0j

कोरोनोवायरस : एशियाई कुश्ती क्वालीफायर अनिश्चितकाल के लिए स्थागित

https://ift.tt/3cm27c3

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किर्गिस्तान के बिश्केक में 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई कुश्ती क्वालीफायर भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। यह क्वालीफायर पहले चीन के शियान में होने थे लेकिन इस बीमारी के कारण बिश्केक स्थानांतरित कर दिए गए थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कहा है कि उनको अभी तक किर्गिस्तान और युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से किसी तरह का आधिकारिक जवाब नहीं मिला है।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, हमने यूडब्ल्यूडब्ल्यू को पत्र भेजा है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जब तक हमें आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था से कोई जबाव नहीं मिल जाता, हम कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। किर्गिस्तान की समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट ने हालांकि इसकी पुष्टि कर दी है।

एजेंसी ने किर्गिस्तान के खेल मंत्रालय के हवाले से लिखा है, राज्य एजेंसी के निदेशक कनाट अमनकुलोव के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में किर्गिस्तान में जितने भी अंतर्राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम होने हैं, सभी को स्थागित किया जाए। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हालांकि विदेशों में अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronovirus: Asian wrestling qualifier postponed indefinitely
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VI9AMH

टोक्यो ओलम्पिक की 24 जुलाई से शुरुआत को प्रतिबद्ध : बाख

https://ift.tt/3aeaa8S

टोक्यो, 28 फरवरी (आईएएनएस)। इस समय दुनिया के कई देशों में फैली खतरनाक बीमारी कोरोनोवायरस के कारण इसी साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों पर भी संदेह के बादल हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि उनकी संस्था इस बात को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम पर ही हो और यह सफल साबित हो।

बाख ने गुरुवार को जापान की मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने चाहते, लेकिन खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहते हैं और टोक्यो खेलों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहवर्धन करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, आईओसी की आधिकारिक स्थिति यह है कि हम ओलम्पिक खेल-2020 की सफलता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम सफलता के लिए सब कुछ कर रहे हैं और साथ ही क्वालीफिकेशन और खिलाड़ियों की तैयारी के लिए भी काफी कुछ कर रहे हैं, क्योंकि ओलम्पिक खेलों में हर इंसान की सुरक्षा चाहे वो खिलाड़ी हो, अधिकारी हो या दर्शक, हमारी और आयोजन समिति की प्राथमिकता है।

आईओसी के सीनियर सदस्य डिक पाउंड ने हाल ही में कहा था कि कोरोनोवायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन काफी खतरनाक हो सकता है और आयोजक इसे या तो स्थगित कर सकते हैं या कहीं और स्थानांतिरत कर सकते हैं।

बाख से जब इसपर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बात अपने आप में बहुत कुछ कहती है और हमें नहीं भूलना चाहिए कि पाउंड ने यह भी कहा था कि आईओसी टोक्यो ओलम्पिक का उद्घाटन 24 जुलाई से करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि जापान के अधिकारी इस बात को लेकर भरसक प्रयास कर रहे हैं कि खेलों का आयोजन तय समय पर हो।

उन्होंने कहा, जापान की प्रतिबद्धता, इस खेल आंदोलन को लेकर यह एकता ने एक बार फिर हमें इस स्थिति में पहुंचा दिया है कि जहां हम कह सकें हम इन खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी तैयारियां जारी रखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Committed to Tokyo Olympics beginning July 24: Bach
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uKtATK

ईसीबी में कोलिन ग्रेवस का स्थान लेंगे इयान वाटमोर

https://ift.tt/32HKBdF

डिजिटल डेस्क, लंदन। ईयान वाटमोर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन होंगे। वह नवंबर-2020 में कोलिन ग्रेव्स का स्थान लेंगे। 61 साल के वाटमोर को व्यवसाय, समाजिक जीवन और खेल के क्षेत्र में विशाल अनुभव है। आधिकारिक बयान में वाटमोर ने कहा, मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे उस खेल की सेवा करने का मौका दिया गया जिसको मैं काफी पसंद करता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में खेल की अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाने की ताकत को देखा है। मैं ईसीबी और इसके हितधारकों के साथ काम करने को तैयार हूं।

वाटमोर की नियुक्ति को 12 मई को होने वाली ईसीबी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूर कर लिया जाएगा। ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेव्स ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि ईयान को ईसीबी का अगला चेयरमैन चुना गया है। मैंने जब 2015 में यह स्थान लिया था तो नहीं सोचा था कि यह खेल इस स्थिथि में होगा जैसा की आज है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ian Watmore will replace Colin Graves in ECB
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2vpOfwz

अमेरिका ने की फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 टूर्नामेंट की घोषणा

https://ift.tt/2T7TLNi

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। अमेरिका क्रिकेट और अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइज (एसीई) साथ मिलकर माइनर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं। यह टूर्नामेंट इस साल गर्मियों में आयोजित होगा, जिसमें न्यूयार्क से लेकर लास एंजेलिस तक की सभी बड़े शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 2021 में होने वाली मेजर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की रूपरेखा तय करेगा। चार जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट नौ सप्ताह तक चलेगा और इसके अधिकतर मैच सप्ताह के अंत में होंगे।

सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, बॉस्टन, सीटल, हस्टन, डालास, एटलांटा और वॉशिंगटन डीसी उन 22 जगहों में से हैं जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी इयान हिगनिस ने गुरुवार को कहा, अमेरिकी क्रिकेट के साथ एसीई को शामिल करने के पीछ वजह पेशेवर टी-20 लीग को तैयार करना था, जो अमेरिकी घरेलू क्रिकेट में मौजूद कुछ बुनियादी मुद्दों को दिखा सके। उन्होंने कहा, इस नए टूर्नामेंट में जो निवेश और प्रयास किए गए हैं उनका हम स्वागत करते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
America announces franchise based T20 tournament
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/384UJ13

महिला टी-20 विश्व कप : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 42 रनों से हराया

https://ift.tt/3a75hhM

डिजिटल डेस्क, कैनबरा। इंग्लैंड ने यहां मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को 42 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम दो गेंद पहले 116 रनों पर आउट हो गई।

पाकिस्तान की सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। अलिया रियाज ने निचले क्रम में आकर 33 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वह टीम की सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा जावेरिया खान (16) और मुनीबा अली (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। इंग्लैंड के लिए अन्नया श्रबसूले और साराह ग्लैन ने तीन-तीन विकेट लिए। कैथरीन ब्रंट और सोफी एस्सेलस्टोन के हिस्से दो-दो सफलताएं आईं।

इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड के मध्य क्रम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन निचला क्रम कुछ खास नहीं कर सका जिससे टीम विशाल स्कोर नहीं कर पाई। इंग्लैंड के लिए कप्तीन हीथर नाइट ने 47 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। नताली स्काइवर ने 36 रन बनाए। फ्रान विल्सन ने 22 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए एमान अनवर ने तीन, निदा दार ने दो और डायना बेग ने एक सफलता अर्जित की। रियाज के हिस्से भी एक विकेट आई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women's T20 World Cup: England beat Pakistan by 42 runs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32DynTy

NZ VS IND 2nd test LIVE: भारत के 6 विकेट गिरे, हनुमा के बाद पुजारा भी पवेलियन लौटे

https://ift.tt/2wbSUT1

डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।

चेतेश्वर पुजारा 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर काइल जैमिसन की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच बीजे वाटलिंग ने लपका। पुजारा ने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। इससे पहले हनुमा विहारी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर नील वैगनर की गेंद पर आउट कैच आउट हुए। उनका कैच भी बीजे वाटलिंग ने लिया। 

अजिंक्य रहाणे 7 और कप्तान विराट कोहली 3 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले पृथ्वी शॉ 54 रन बनाकर काइल जैमिसन गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच टॉम लाथम ने पकड़ा। वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 7 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने LBW किया। 

इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया। रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया। वहीं, न्यूजीलैंड टीम में एजाज पटेल की जगह नील वेगनेर को मौका दिया गया।

हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।

दोनों टीमें:

भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New Zealand vs India 2nd Test, NZ VS IND 2nd test, Virat Kohli, Kane Williamson, Hagley Oval, Christchurch
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2wdRkQn

प्रधानमंत्री मोदी आज प्रयाग में 27 हजार दिव्यांगों को बांटगे उपकरण

https://ift.tt/2uFhxXL

प्रयागराज, 29 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परेड मैदान में लगभग 27 हजार दिव्यांगजन व वृद्घजन को उपकरण वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री 10 दिव्यांगजन को अपने हाथ से उपकरण प्रदान करेंगे। वह तीन सौ दिव्यांगजन से अलग से मन की बात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी शनिवार को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे परेड मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। वहां लगभग दो घंटे रहेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से चित्रकूट रवाना होंगे। वहां से बमरौली एयरपोर्ट लौटकर शाम को भारतीय वायुसेना के विशेष वायुयान से दिल्ली लौट जाएंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से समारोह स्थल आएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में यह सबसे बड़ा वितरण शिविर होगा, जिसमें सबसे अधिक संख्या में लाभान्वितों को शामिल किया गया है, साथ ही इसमें वितरित किए जाने वाली उपकरणों और सहायता यंत्रों की संख्या तथा उनका मूल्य सबसे अधिक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वह शनिवार को प्रयागराज के बहनों और भाइयों से मुलाकात का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। वह प्रयागराज के साथ चित्रकूट में भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि प्रयागराज का कार्यक्रम दिव्यांगजन के सम्मान और सहयोग का है। यह समाज कल्याण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जन के लिए लगने वाले सबसे बड़े शिविरों में से एक होगा। उन्हें सहायता उपकरण प्रदान किए जाएंगे। यह दिव्यांगजन के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है। वह चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने के लिए खुश हैं।

इस विशाल शिविर में 56,000 से अधिक विभिन्न प्रकार के सहायता यंत्र और उपकरण करीब 27000 लाभान्वितों को मुत वितरित किए जाएंगे। सहयता यंत्र और उपकरणों का मूल्य 19 करोड़ रुपये से अधिक है।

शनिवार को 27 हजार लाभार्थियों को 56 हजार उपकरण वितरित किए जाएंगे जो एक विश्व रिकार्ड होगा। समारोह में अलग-अलग कैटेगरी में भी छह विश्व रिकार्ड बनेंगे। इस पर निगरानी के लिए गिनीज बुक अफ वर्ल्ड रिकार्डस की टीम पहुंच गई है। इसमें 60 से 70 सदस्य शामिल होंगे। टीम के सदस्य प्रत्येक प्वाइंट पर होंगे और पंजीकरण पर्ची तथा विश्व रिकार्ड के लिए आवश्यक पहलुओं पर नजर रखेंगे।

आइजी रेंज और एसएसपी ने बताया कि जोन के सभी जिलों के अलावा कानपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही से भी पुलिस बल बुलाया गया है। 10 आइपीएस, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी समेत करीब ढाई हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 10 कंपनी पीएसी, आरएएफ, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस की भी तैनाती की गई है। आरएएफ के भीड़ नियंत्रण वाले विशेष वाहन भी मंगाए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को पंडाल में प्रवेश करने दिया जाएगा। पंडाल से पहले बीस से ज्यादा डीएफएमडी यानी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Modi will distribute equipment to 27 thousand Divyang in Prayag today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I6RcVC

चित्रकूट में श्रीराम-भरत मिलाप की तस्वीरें देखेंगे पीएम, सभी सीमाएं सील

https://ift.tt/3ceuJ6Z

भरतकूप (चित्रकूट), 29 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम की प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम और उनके छोटे भाई भरत के मिलाप की तस्वीरें देखेंगे। प्रधानमंत्री एक बजे चित्रकूट पहुंचेंगे। उनके आगमन पर सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और पाइप लाइन पेयजल योजना का शिलान्यास करने चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के गोंडा गांव आ रहे हैं। उनके साथ सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री के भरतकूप तक जाने का कार्यक्रम था, अब उसे निरस्त कर दिया गया है। अब अपने करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गोंडा गांव के शिलान्यास स्थल में डेढ़ बजे दोपहर पूजा-अर्चना के बाद 296 किलोमीटर लंबाई के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एवं पाठा क्षेत्र के 470 गांवों को शुद्ध पेयजल पाइप लाइन का शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम स्थल में यूपीडा द्वारा लगाई गई चित्रकूट तीर्थ स्थल के पौराणिक स्थानों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेगें, जिसमें खासकर भगवान श्रीराम और उनके छोटे भाई भरत के मिलाप की तस्वीरें लगाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में रामघाट, जानकीकुंड, गुप्तगोदावरी, हनुमान धारा, लक्ष्मण पहाड़ी, भरतकूप मंदिर आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा कृषि विभाग ने चल रही विभिन्न योजनाओं को भी प्रदर्शनी में दशार्या गया है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक भी बांटेंगे।

जिलाधिकारी पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं और चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM to see pictures of Shriram-Bharat Milap in Chitrakoot, all borders sealed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aclPow

Accident: पाकिस्तान के सिंध में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बस, 30 की मौत

https://ift.tt/2uF4t4x

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त एक यात्री बस ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

CoronaVirus: चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2788 हुई

जानकारी के मुताबिक, यह भीषण दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में हुई। यात्री बस कराची से सरगोधा की ओर जा रही थी और खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजने का निर्देश दिया।

PM In Bundelkhand: पीएम मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

आपको बता दें कि, पिछले साल जुलाई में भी पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। तेज रफ्तार से आ रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 79 घायल हो गए थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistan: Train bus collision, At least 30 people killed, several injured in Road accident
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TtY9VQ

Liked on YouTube: 29 February 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs 2020 in hindi by Ravi GK

29 February 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs 2020 in hindi by Ravi GK

via YouTube https://youtu.be/OG8V1Q2GhYA

PM In Bundelkhand: पीएम मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

https://ift.tt/3a8SETg

डिजिटल डेस्क, चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 फरवरी) बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान लॉन्च करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। .

प्रधानमंत्री शनिवार को गोंडा गांव में 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे करीब 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी प्रयागराज से सेना के हेलीकॉप्टर से भरतकूप के गोंडा गांव के हेलीपैड पर उतरेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

Delhi violence: रविशंकर का पलटवार, कहा- लोगों को उकसा रही कांग्रेस, हमें राजधर्म न सिखाएं सोनिया

बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए सीधा दिल्ली से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे फरवरी, 2018 में सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सहमति के बिंदुओं को आगे बढ़ाने में भी योगदान देगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री चित्रकूट के बीहड़ इलाके के 239 ग्राम पंचायतों के 470 राजस्व गांवों में 1515.51 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल की पांच पाइप लाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान भी लॉन्च करेंगे।

Delhi Violence: तेज-तर्रार अफसरों में शुमार एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM Narendra Modi in Chitrakoot, Bundelkhand Expressway foundation stone, Prayagraj
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VxbIGE

क्राइस्टचर्च टेस्ट : पहले सत्र में पवेलियन लौटे दोनों सलामी बल्लेबाज

https://ift.tt/2PzYGEH

क्राइस्टचर्च, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया।

भारत ने दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली तीन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। युवा पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली और 54 रन बनाए, लेकिन उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल 30 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट की गेंद का शिकार हो गए। मयंक ने सिर्फ सात रन बनाए।

यहां से पुजारा और शॉ ने 50 रन जोड़े। 80 के कुल स्कोर पर काइल जेमिसन ने शॉ को टॉम लाथम के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका दिया। शॉ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 64 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Christchurch Test: Both openers returned to the pavilion in the first session
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I5Q3xw

Friday, February 28, 2020

Dainik bhaskar 28-02-2020 Current Affairs

https://ift.tt/388ifuf
Dainik bhaskar 28-02-2020 Current Affairs

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
28022020.jpg
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39b0FXE

बिहार में पटना को छोड़ बाकी जिलों में 100 नंबर नाकाम : चिराग

https://ift.tt/3a8LtdG

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी की पोल खोली है। लोजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पटना को छोड़ तकरीबन अन्य सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है, जोकि इमरजेंसी ऑल फ्री नंबर है। इस नंबर पर डॉयल करके देश में कोई भी नागरिक नजदीकी थाने से संपर्क कर सकता है।

चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए बताया, बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है। ऐसे में किसी को सुरक्षा का विश्वास कैसे होगा। आज मैं यहां नालंदा में हूं और यहां भी 100 नंबर काम नहीं करता है। मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत करवाऊंगा व पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में भी शामिल करूंगा।

लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बिहार में पुलिस को गुंडे मारकर भाग जाते हैं, पुलिस की बंदूक काम नहीं करती, 100 नंबर कैसे करेगा?

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, जबतक हर जिले में 2-4 गुंडों को ठोका नहीं जाएगा, बिहार में गुंडागर्दी, लूटमार बंद नहीं हो सकता। बिहार की सारी पुलिस शराबबंदी में लगी हुई है, लागू कराने में नहीं, उससे पैसा कमाने में।

चिराग पासवान इन दिनों राज्य में बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट यात्रा पर हैं। इस यात्रा का समापन 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगा।

लोजपा अध्यक्ष ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ युवा बिहारी जोड़कर युवा बिहारी चिराग पासवान लिखा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
100 number failed in Bihar except Patna: Chirag
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uCMjQW

कोरोनोवायरस : एशियाई कुश्ती क्वालीफायर अनिश्चितकाल के लिए स्थागित

https://ift.tt/3cm27c3

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। किर्गिस्तान के बिश्केक में 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई कुश्ती क्वालीफायर भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। यह क्वालीफायर पहले चीन के शियान में होने थे लेकिन इस बीमारी के कारण बिश्केक स्थानांतरित कर दिए गए थे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कहा है कि उनको अभी तक किर्गिस्तान और युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से किसी तरह का आधिकारिक जवाब नहीं मिला है।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, हमने यूडब्ल्यूडब्ल्यू को पत्र भेजा है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जब तक हमें आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था से कोई जबाव नहीं मिल जाता, हम कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे।

किर्गिस्तान की समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट ने हालांकि इसकी पुष्टि कर दी है।

एजेंसी ने किर्गिस्तान के खेल मंत्रालय के हवाले से लिखा है, राज्य एजेंसी के निदेशक कनाट अमनकुलोव के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में किर्गिस्तान में जितने भी अंतर्राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम होने हैं, सभी को स्थागित किया जाए।

इस टूर्नामेंट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हालांकि विदेशों में अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronovirus: Asian wrestling qualifier postponed indefinitely
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I4m2hK

सीपीईसी में निवेश के लिए अमेरिका को न्योता : पाकिस्तानी अधिकारी

https://ift.tt/39aLSwf

इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसा अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि जाहिर किए जाने की वजह से किया गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद के गुरुवार के बयान के हवाले से कहा, अमेरिका ने ऊर्जा, तेल और गैस, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान का अमेरिकी बाजार में पहुंच मुख्य मुद्दा है। हम अमेरिकी बाजार में पहुंच चाहते हैं।

दाऊद का यह बयान दौरे पर आए अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस के पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक के एक दिन बाद आया है।

दाऊद ने कहा, उन्होंने सहमति जताई है कि अमेरिका इंटरनेशनल डेवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, पाकिस्तान में नए व्यापार के विकास में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, अमेरिकी सेक्रेटरी समन्वयन के लिए एक वाणिज्यिक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए तैयार हैं।

दाऊद ने कहा कि उन्होंने आपसी हित के मामलों व द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

दाऊद ने यह भी कहा कि उन्होंने आपसी व्यापार को अधिकतम स्तर पर ले जाने पर सहमति जताई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US invited for investment in CPEC: Pakistani officials
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cfwUaj

रायपुर में छापे मारने गई आयकर टीम की गाड़ियां जब्त

https://ift.tt/3994VHk

रायपुर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नो पार्किं ग स्थल पर खड़े वाहनों को जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों में 20 वाहन वे हैं जिनका उपयोग आयकर विभाग कर रहा था, जिसने गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के यहां छापे मारे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में बाधा डालने वाला बताया गया है, तो कांग्रेस ने आयकर की कार्रवाई पर ही सवाल उठाए हैं।

पुलिस टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की देर रात सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जब्त कर लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया। जिन गाड़ियों को नो पार्किं ग में खड़े होने का हवाला देकर जब्त किया गया है, उनमें से 20 गाड़ियां आयकर विभाग के अमले द्वारा उपयोग में लाई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने भिलाई से गाड़ियों को मंगाया गया था, यह गाड़ियां गुरुवार को आयकर विभाग के दल को मुहैया कराई गई थी। गाड़ियों के मालिकों का कहना है कि वे नो पार्किं ग का चालान भरने को तैयार हैं, मगर गाड़ियों को नहीं छोड़ा गया है।

आयकर विभाग के दस्ते की गाड़ियां जब्त किए जाने का मामला भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया, राज्य में सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपनी स्वतंत्रता के साथ काम नहीं करने दे रही। जांच एजेंसियों के काम में बाधा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है।

राज्य सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, यह कार्रवाई राज्य सरकार को बदनाम करने के मकसद से की जा रही है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग के दस्ते ने महापौर एजाज ढेबर, रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांढ, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा सहित कई स्थानों पर गुरुवार को सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Income tax team's vehicles seized in Raipur
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cfs251

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर पेच फंसा, कई दावेदार

https://ift.tt/32yfxNz

रांची, 28 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय और भाजपा विधायक दल का नेता के रूप में भले ही बाबूलाल मरांडी के चुन लिया गया हो, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने को लेकर पेच फंस गया है। विधानसभा में उन्हें अभी भी भाजपा सदस्य के रूप में मान्यता नहीं मिल सकी है।

बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में इसे लेकर भाजपा के सदस्यों ने जोरदार हंगामा भी किया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने भाजपा की ओर से भेजे गए पत्र में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

विधानसभा अध्यक्ष महतो ने कहा, भाजपा के साथ-साथ प्रदीप यादव और बंधु टिर्की का पत्र आया है। अध्ययन करेंगे। वक्त लगेगा। किसी तरह का पत्र आएगा, उस पर निर्णय लेने में समय लग सकता है, विषय वस्तु पर अध्ययन करना जरूरी होता है। सभी के दावे अलग-अलग हैं।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि 24 फरवरी को पत्र भेजकर बाबूलाल मरांडी को भाजपा सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त करने का आग्रह किया गया था, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि झाविमो के 11 फरवरी को प्रस्ताव पारित कर भाजपा में विलय का निर्णय लिया गया था। भाजपा ने इसे स्वीकृति प्रदान की थी। इसी आधार पर पत्र में आग्रह किया गया था कि झाविमो के विलय के बाद बाबूलाल भाजपा के सदस्य हो गए हैं, इस कारण उन्हें विधानसभा में भाजपा सदस्य के रूप में मान्यता दी जाए।

सत्र शुरू होने से पहले नए विधानसभा भवन में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। इस दौरान बजट सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, झाविमो नेता के तौर पर प्रदीप यादव, राजद प्रतिनिधि सत्यानंद भोक्ता, आजसू प्रतिनिधि सुदेश कुमार महतो, भाकपा माले के विनोद सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय मौजूद रहे।

भाजपा की ओर से सी़ पी़ सिंह को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने का हवाला देकर बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इस आशय का पत्र उन्होंने अध्यक्ष को भेज दिया था।

बहरहाल, झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेता विपक्ष के बगैर शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झाविमो तीन सीटें जीती थीं। इसके बाद झाविमो का भाजपा में विलय हो गया। बाबूलाल मरांडी जहां भाजपा में चले गए, वहीं शेष दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप महतो कांग्रेस का हाथ थाम लिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Trouble over leader of opposition in Jharkhand assembly, many contenders
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aoxHUL

टोक्यो ओलम्पिक की 24 जुलाई से शुरुआत को प्रतिबद्ध : बाख

https://ift.tt/3aeaa8S

टोक्यो, 28 फरवरी (आईएएनएस)। इस समय दुनिया के कई देशों में फैली खतरनाक बीमारी कोरोनोवायरस के कारण इसी साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों पर भी संदेह के बादल हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि उनकी संस्था इस बात को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम पर ही हो और यह सफल साबित हो।

बाख ने गुरुवार को जापान की मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने चाहते, लेकिन खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहते हैं और टोक्यो खेलों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहवर्धन करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, आईओसी की आधिकारिक स्थिति यह है कि हम ओलम्पिक खेल-2020 की सफलता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम सफलता के लिए सब कुछ कर रहे हैं और साथ ही क्वालीफिकेशन और खिलाड़ियों की तैयारी के लिए भी काफी कुछ कर रहे हैं, क्योंकि ओलम्पिक खेलों में हर इंसान की सुरक्षा चाहे वो खिलाड़ी हो, अधिकारी हो या दर्शक, हमारी और आयोजन समिति की प्राथमिकता है।

आईओसी के सीनियर सदस्य डिक पाउंड ने हाल ही में कहा था कि कोरोनोवायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन काफी खतरनाक हो सकता है और आयोजक इसे या तो स्थगित कर सकते हैं या कहीं और स्थानांतिरत कर सकते हैं।

बाख से जब इसपर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बात अपने आप में बहुत कुछ कहती है और हमें नहीं भूलना चाहिए कि पाउंड ने यह भी कहा था कि आईओसी टोक्यो ओलम्पिक का उद्घाटन 24 जुलाई से करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि जापान के अधिकारी इस बात को लेकर भरसक प्रयास कर रहे हैं कि खेलों का आयोजन तय समय पर हो।

उन्होंने कहा, जापान की प्रतिबद्धता, इस खेल आंदोलन को लेकर यह एकता ने एक बार फिर हमें इस स्थिति में पहुंचा दिया है कि जहां हम कह सकें हम इन खेलों के सफल आयोजन के लिए अपनी तैयारियां जारी रखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Committed to Tokyo Olympics beginning July 24: Bach
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2wc4i11

NZ VS IND: दूसरा टेस्ट मैच कल से, सीरीज बराबर करना चाहेगी टीम इंडिया

https://ift.tt/2Px0RbX

डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। उसने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। अब न्यूजीलैंड दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की कोशिश मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी। 

पहले मैच में भारत के लिए कुछ सही नहीं रहा था, सिवाए दो खिलाड़ियों के। मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में विकेट पर टिकने की कला दिखाई थी और दूसरी पारी में पचास का आंकड़ा भी पार किया था। गेंदबाजी में ईशांत शर्मा पांच विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन टीम का यह सबसे अनुभवी गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया, जिसका कारण टखने में लगी चोट है।

गेंदबाजी में अगर भारत को देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दो बेहतरीन गेंदबाज है। ईशांत के बाहर होने पर उमेश यादव टीम में आते हैं या नवदीप सैनी को पदार्पण का मौका मिलता है यह मैच के दिन ही पता चलेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के लिए भी यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया है।

इस समय सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के तौर पर मशहूर भारतीय गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं रह पाए थे। कीवी देश की परिस्थतियां इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है, जहां गेंदबाजों को अलग तरह की काबिलियत चाहिए होती है और वो होती है गेंद को देर तक स्विंग कराने की।

संजय मांजरेकर ने हाल ही में इसका कारण भी बताया था। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह के विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।

शमी और बुमराह की सीम बेहतरीन हैं, लेकिन संजय की मानें तो उनके पास गेंद को न्यूजीलैंड में स्विंग कराने की वो काबिलियत नहीं है जो टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट के पास है। अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज किस तरह से इस चुनौती से निपटते हैं यह देखना होगा। ईशांत का बाहर जाना भारत के लिए बुरी खबर तो है ही साथ ही नील वेग्नर का कीवी टीम में लौट आना भी कम बुरी खबर नहीं है। बाउल्ट, साउदी और वेग्नर घर में कहीं ज्यादा खतरनाक हैं।

कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों से सुसज्जित भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था। हेग्ले ओवल की पिच पर यह बल्लेबाज किस तरह से कीवी तिगड़ी का सामना करते हैं वो भी बड़ा सवाल है और सबसे बड़ा सवाल तो खुद कप्तान कोहली से है, जो पिछली कुल 20 पारियों से शतक नहीं जमा पाए हैं।

इस टीम की बल्लेबाजी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती है। वही अगर विफल हो जाएं तो टीम के आत्मविश्वास पर चोट लाजमी है। वेग्नर ने पहले ही कह दिया था कि वह कोहली के पीछे हैं और जल्दी से जल्दी उन्हें आउट करने की फिराक में होंगे। जीत के लिए कोहली टीम में बदलाव कर सकते हैं। ईशांत का बाहर जाना तय हो ही गया है, वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बाहर जा सकते हैं और उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है।

पहले टेस्ट को जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा था कि इस मजबूत भारतीय टीम को मात देने के लिए आपको कहीं बेहतर और मजबूत होना होता है। जाहिर है कप्तान जानते हैं कि कोहली की टीम कुछ भी कर सकती है इसलिए दूसरे मैच में वो इत्मिनान नहीं रख सकते। मेजबान टीम हर हाल में अपने विजयी क्रम को जारी रखने की भरसक कोशिश करेगी।

हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।

दोनों टीमें:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New Zealand vs India 2nd Test, NZ VS IND 2nd test, Virat Kohli, Kane Williamson, Hagley Oval, Christchurch
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I4Yr0g

दिल्ली हिंसा संबंधी प्रशांत भूषण की याचिका पर तुरंत सुनवाई से अदालत का इनकार

https://ift.tt/2wQdzfu

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा संबंधी अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि सबरीमला मामले पर सुनवाई के बाद इसे देखा जाएगा।

भूषण चाहते थे कि कानून व्यवस्था के मामले की जांच से पुलिस को अलग किया जाए व अलग-अलग विंग हो और इस मुद्दे पर तुरंत आदेश जारी किया जाए।

भूषण ने 2006 के प्रकाश सिंह के फैसले में की गई सिफारिश की प्रकृति का भी हवाला दिया। भूषण ने अदालत के समक्ष कहा कि पहले ही 14 साल हो चुके हैं और इसे लागू नहीं किया गया है।

मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अगुवाई वाली पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और सूर्यकांत शामिल रहे। पीठ ने कहा, सबरीमला (सुनवाई) पूरी होने के बाद ही सुना जाएगा।

भूषण ने हिंसा की प्रवृत्ति का हवाला देते हुए पीठ के समक्ष कहा, दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है उसे देखें। पुलिसकर्मी खुद भागीदार हैं .. वे हिंसा करने वालों के पक्ष में हैं।

भूषण ने निष्पक्ष जांच का हवाला देते हुए पूछा कि इन पुलिसकर्मियों को कैसे जांच सौंपी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था एक शासनात्मक कार्य है जबकि जांच आपराधिक न्याय प्रणाली का हिस्सा है।

उन्होंने याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए पीठ के समक्ष जोर दिया। पीठ ने कहा, ठीक है। हम मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हैं, लेकिन सबरीमला के बाद।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Court refuses to immediately hear Prashant Bhushan's plea on Delhi violence
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/387WCdi

लखनऊ विश्वविद्यालय सिखाएगा मुस्कुरानने की कला

https://ift.tt/2Py3ASw

लखनऊ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने और उन्हें वास्तविक आनंद की अनुभूति कराने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस नामक नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। शिक्षा संकाय के एमएड के पाठ्यक्रम में इसे जगह दी जा रही है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में मुस्कुराने की कला सिखाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि नए सत्र से इस पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है।

शिक्षा शास्त्र की विभागाध्यक्ष अमिता वाजपेयी ने आईएएनएस को बताया, यह इंटर डिपार्टमेंटल कोर्स है। विज्ञान और एमकॉम के छात्र भी इसे पढ़ सकते हैं। शिक्षा शास्त्र संकाय नए सत्र से एमएड तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर में हैप्पीनेस कोर्स जोड़ेगा। आजकल बच्चे वर्चुअल माध्यम से खुशी का इजहार करते हैं। कहीं कॉफी पीते हुए उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर उस पर आने वाले लाइक्स को देखकर वह अपनी खुशी ढूंढते हैं और इसका इजहार करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समाज व परिवार के साथ बैठकर उनके साथ मिलने वाली वास्तविक खुशी के बारे में जानकारी दी जाएगी। पाठ्यक्रम में दर्शन, गीता से जुड़ी चीजें समाहित की गई हैं।

अमिता ने बताया, अपनी सच्ची खुशी अंदर ढूंढ़ने से मिलती है। भारतीय दर्शन में खुशी के बारे में बताया गया है। भारत और पश्चिमी देशों में हैप्पीनेस के अलग-अलग मतलब हैं। यह कोर्स पूरा पेपर है। यह वैकल्पिक कोर्स है। यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसे एमएससी करने वाला बच्चा भी पढ़ा सकता है। इसे फैकल्टी बोर्ड की मुहर के बाद एकेडमिक काउंसिल में भेजा जाएगा, जहां से इसकी सहमति मिलने के बाद यह पाठ्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा।

प्रो़ वाजपेयी ने बताया कि आगे चलकर अगर इसकी मांग बढ़ी तो इसमें डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lucknow University will teach the art of smiling
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2T8Szcs

NZ VS IND: दूसरा टेस्ट मैच कल से, सीरीज बराबर करना चाहेगी टीम इंडिया

https://ift.tt/2Px0RbX

डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। उसने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। अब न्यूजीलैंड दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की कोशिश मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी। 

पहले मैच में भारत के लिए कुछ सही नहीं रहा था, सिवाए दो खिलाड़ियों के। मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में विकेट पर टिकने की कला दिखाई थी और दूसरी पारी में पचास का आंकड़ा भी पार किया था। गेंदबाजी में ईशांत शर्मा पांच विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन टीम का यह सबसे अनुभवी गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया, जिसका कारण टखने में लगी चोट है।

गेंदबाजी में अगर भारत को देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दो बेहतरीन गेंदबाज है। ईशांत के बाहर होने पर उमेश यादव टीम में आते हैं या नवदीप सैनी को पदार्पण का मौका मिलता है यह मैच के दिन ही पता चलेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के लिए भी यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया है।

इस समय सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के तौर पर मशहूर भारतीय गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं रह पाए थे। कीवी देश की परिस्थतियां इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है, जहां गेंदबाजों को अलग तरह की काबिलियत चाहिए होती है और वो होती है गेंद को देर तक स्विंग कराने की।

संजय मांजरेकर ने हाल ही में इसका कारण भी बताया था। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह के विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।

शमी और बुमराह की सीम बेहतरीन हैं, लेकिन संजय की मानें तो उनके पास गेंद को न्यूजीलैंड में स्विंग कराने की वो काबिलियत नहीं है जो टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट के पास है। अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज किस तरह से इस चुनौती से निपटते हैं यह देखना होगा। ईशांत का बाहर जाना भारत के लिए बुरी खबर तो है ही साथ ही नील वेग्नर का कीवी टीम में लौट आना भी कम बुरी खबर नहीं है। बाउल्ट, साउदी और वेग्नर घर में कहीं ज्यादा खतरनाक हैं।

कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों से सुसज्जित भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था। हेग्ले ओवल की पिच पर यह बल्लेबाज किस तरह से कीवी तिगड़ी का सामना करते हैं वो भी बड़ा सवाल है और सबसे बड़ा सवाल तो खुद कप्तान कोहली से है, जो पिछली कुल 20 पारियों से शतक नहीं जमा पाए हैं।

इस टीम की बल्लेबाजी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती है। वही अगर विफल हो जाएं तो टीम के आत्मविश्वास पर चोट लाजमी है। वेग्नर ने पहले ही कह दिया था कि वह कोहली के पीछे हैं और जल्दी से जल्दी उन्हें आउट करने की फिराक में होंगे। जीत के लिए कोहली टीम में बदलाव कर सकते हैं। ईशांत का बाहर जाना तय हो ही गया है, वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बाहर जा सकते हैं और उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है।

पहले टेस्ट को जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा था कि इस मजबूत भारतीय टीम को मात देने के लिए आपको कहीं बेहतर और मजबूत होना होता है। जाहिर है कप्तान जानते हैं कि कोहली की टीम कुछ भी कर सकती है इसलिए दूसरे मैच में वो इत्मिनान नहीं रख सकते। मेजबान टीम हर हाल में अपने विजयी क्रम को जारी रखने की भरसक कोशिश करेगी।

हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।

दोनों टीमें:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New Zealand vs India 2nd Test, NZ VS IND 2nd test, Virat Kohli, Kane Williamson, Hagley Oval, Christchurch
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cg8JIC

राज्यों की आबादी के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर केंद्र को नोटिस

https://ift.tt/39k5oGw

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर शुक्रवार को केंद्र को नोटिस जारी किया, जिसमें राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक की पहचान के लिए दिशा निर्देश तैयार करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश डी.एन.पटेल और सी. हरिशंकर ने अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर जवाब मांगा। इस याचिका में अल्पसंख्यक शब्द को परिभाषित करने के लिए दिशा-निर्देश देने और हर राज्य की आबादी के आधार पर एक विशेष समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा के लिए दिशा निर्देश तैयार करने पर जोर दिया गया है।

मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी।

याचिका में 2011 की जनगणना का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि लद्दाख में हिंदू केवल एक फीसदी, मिजोरम में 2.75 फीसदी, लक्षद्वीप में 2.77 फीसदी, कश्मीर में 4 फीसदी, नगालैंड में 8.74 फीसदी, मेघालय में 11.52 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 29 फीसदी, पंजाब में 38.49 फीसदी और मणिपुर में 41.29 फीसदी हैं।

इसमें कहा गया, लेकिन उनके अल्पसंख्यक अधिकारों को गैरकानूनी और मनमाने ढंग से बहुसंख्यक आबादी के लिए छीना जा रहा है, क्योंकि न तो केंद्र और न ही संबंधित राज्य ने उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम की धारा 2 (सी) के तहत अल्पसंख्यक के रूप में अधिसूचित किया है।

याचिका में कहा गया कि इस तरह से हिंदुओं को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिसकी अनुच्छेद 30 के तहत गारंटी दी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Notice to Center regarding minority status on the basis of population of states
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2veXrE7

पंजाब सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति अवधि 58 वर्ष की

https://ift.tt/393JcjY

चंडीगढ़, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने शुक्रवार को विधानसभा को सूचित किया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से घटाकर 58 वर्ष कर दी गई है। यह फैसला युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने वाला है।

उन्होंने वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

बजट प्रस्तावों को पेश करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के लिए छह फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा की, जो एक मार्च को जारी किया जाएगा।

वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और बजट में इसका हिसाब दिया जाएगा।

बादल ने कहा कि ग्रामीण विकास निधि शुल्क और बाजार समिति शुल्क चार फीसदी से घटकर केवल एक फीसदी रह जाएगा।

2020-21 में खेतिहर मजदूरों को कर्ज राहत के लिए 520 करोड़ रुपये मिलेंगे।

राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का यह चौथा बजट है।

विपक्षी आम आदमी पार्टी के सदस्य कांग्रेस सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के अपने चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगा रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Punjab Government Retires Employees Period of 58 Years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39axVyn

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

https://ift.tt/3aoq4xB

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्वोत्तर दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। पार्टी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा और सुष्मिता देव शामिल हैं।

कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, कांग्रेस प्रमुख ने इन नेताओं से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने और तुरंत एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में 38, जबकि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक व विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान काफी तबाही देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों मकानों, दुकानों, स्कूल, फैक्टरियां और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Congress delegation to visit violence affected areas of Delhi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Top7yb

एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर याचिका पर नोटिस जारी

https://ift.tt/2VvGMH6

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू संगठन द्वारा दायर याचिका पर एक नोटिस जारी की, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीन नेताओं पर नफरत भरे भाषण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल उत्तरदाताओं से जवाब तलब किया है और मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को सूचीबद्ध कर दी।

याचिकाकर्ता हिंदूसेना ने दिल्ली पुलिस को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी व पार्टी विधायक वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के निर्देश देने का निवेदन किया। याचिका में कहा गया कि इनके भाषणों से दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बढ़ा।

रविवार से उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और गोकुलपुरी इलाकों में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में कम से कम 38 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Notice issued on petition against FIR against AIMIM leaders
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uzrOoa

MP Govt: महिलाओं के लिए शराब के आउटलेट खोलने को लेकर सरकार की सफाई

https://ift.tt/2T7W2ID

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के नए आउटलेट खोलने की चर्चाओं के बीच सरकार को सफाई देनी पड़ी है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि, महानगरों की तर्ज पर राज्य में भी शराब की शौकीन महिलाओं के लिए मॉल आदि स्थानों पर अलग से आउटलेट खोल जाएंगे। हालांकि इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सरकार को अब सफाई देनी पड़ रही है।

वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि, प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब के नए आउटलेट खोलने की अनुमति दिए जाने की कोई योजना नहीं है। राठौर ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के पास ऐसी कोई नीति अथवा प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
MP: Government's clarification on opening liquor outlets for women
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TtOiQa

इस राज्य में घूस मांगने वालों के खिलाफ जानकारी देने पर मिलेगा 50,000 रुपये तक का इनाम

https://ift.tt/2T7Q3mM

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है और आप उसकी रिपोर्टिंग करते हैं तो सरकार आपको 1,000 रुपये से 50,000 तक का इनाम देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव उन 16 प्रस्तावों में से था, जिन्हें गुरुवार को बिहार मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।

इस फैसले के मुताबिक, राज्य सरकार रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के मामलों की जानकारी देने वाले लोगों को पुरस्कृत करेगी।

राज्य सरकार एक पुरस्कार राशि भी निर्धारित करेगी, जिसमें खाने-पीने, देखभाल करने के साथ-साथ शिकायतकर्ता के अदालती खर्चों के साथ-साथ खाने-पीने की देखभाल के लिए अतिरिक्त 200 रुपये खर्च होंगे। बता दें कि शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

इस फैसले के अलावा कैबिनेट ने पटना मेट्रो के लिए अतिरिक्त 188 पद सृजित करने की भी घोषणा की। साथ ही कैबिनेट ने 147 नए स्कूलों के लिए 98 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी।

कैबिनेट के फैसलों में ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) के 13 सहायक इंजीनियरों की स्थायी नियुक्ति के लिए भी मंजूरी दी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar announces Rs 1000 Rs 50000 reward for reporting cases of bribery
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39im81f

Coronavirus: 50 देशों में कोरोना का कहर, 2,800 मौतें, 82 हजार लोग संक्रमित

https://ift.tt/2Pw5m6N

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 50 देशों तक पहुंच चुका है। इस वायरस से बचने के तमाम उपायों के बावजूद भी दुनियाभर में अब तक कम से कम 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। एशिया और यूरोप के लगभग सभी बड़े देशों में इससे पीड़ित लोग मिल रहे हैं।

CoronaVirus: दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1595 मामले, 12 लोगों की मौत

गुरुवार को यूरोप के नए प्रभावित देशों में डेनमार्क, एस्तोनिया और ब्रिटेन के नाम शामिल हो गए। कनाडा, ग्रीस और ब्रिटेन में दो-दो जबकि स्विट्जरलैंड में चार मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना से निपटने के लिए बनी टास्क फोर्स की कमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस को सौंप दी गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं। इस वायरस के कहर को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को भी स्थगित कर दिया है।

CoronaVirus: चीन में कोरोना का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 2744 हुई

चीन में कोरोना वायरस से 2744 लोगों की मौत 
इटली में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। चीन में और 29 लोगों की मौत हो गई है। जो कि बीते कुछ दिनों में चीन में मरने वालों का यह सबसे कम आंकड़ा है। जानकारी के मुताबिक चीन में संक्रमण के 78,497 मामले हैं जबकि अब तक में कुल 2,744 मौतें हो चुकी हैं। चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने गुरुवार को कहा, देश में कोरोना वायरस के प्रकोप पर अप्रैल के अंत तक नियंत्रण कर लिया जाएगा।

पाक में भी पहुंचा कोरोना
पाकिस्तान में पहली बार कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। समाचार पत्र डॉन ने स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के बुधवार शाम के ट्वीट के हवाले से बताया, मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं। दोनों मामलों को क्लीनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है।

ईरान के उप राष्ट्रपति भी कोरोना से संक्रमित
अफ्रीकी देशों में अल्जीरिया और मिस्र में एक- एक मामला सामने आया है। पूरे विश्व में कोरोना से करीब 2800 लोगों की मौत हो चुकी है और 82 हजार संक्रमित हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी इसकी चपेट में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियोनुश जहानपुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, संक्रमित मामलों की संख्या 245 तक पहुंच गई है।

CoronaVirus: पाकिस्तान में भी पहुंचा कोरोना, दो मामलों की पुष्टि

चीन के बाहर, गुरुवार सुबह तक, पुष्टि किए गए मामलों की संख्या दक्षिण कोरिया (1595), जापान (894), इटली (447), ईरान (139), सिंगापुर (93), हांगकांग (91), अमेरिका (60), थाईलैंड (40), बहराईन (33) ताइवान (31), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (24), फ्रांस (18), कुवैत (18), वियतनाम (16), ब्रिटेन (13), संयुक्त अरब अमीरात (13), कनाडा (12), स्पेन (12), मकाऊ (10), ईराक (पांच), क्रोएशिया (तीन), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), ओमान (दो), फिनलैंड (दो), रूस (दो), पाकिस्तान (दो), अफगानिस्तान (एक), इजरायल (दो), ऑस्ट्रिया (दो), जॉर्जिया (एक), अल्जीरिया (एक), रोमानिया (एक), ब्राजिल (एक), स्विजरलैंड (एक), नॉर्थ मेसेडोनिया (एक), नॉर्वे (एक) मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus Updates: Covid-19 is now in 50 countries, More than 82,500 confirmed cases, At least 2,800 deaths
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2T6L85W