Wednesday, September 30, 2020

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आडवाणी, जोशी समेत सभी आरोपी बरी

https://ift.tt/3mXZPVL

लखनऊ, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 साल बाद अपना फैसला सुना दिया है। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने ये भी कहा कि मस्जिद का विध्वंस सुनियोजित नहीं था।

अदालत ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले।

अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है।

मामले में आडवाणी, जोशी, उमा भारती, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह और सतीश प्रधान को छोड़कर सभी 26 अभियुक्त फैसले के वक्त अदालत में मौजूद थे।

जज ने कहा कि आरोपियों के ऑडियो में आवाज साफ नहीं थी।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
All accused including Advani, Joshi acquitted in Babri Masjid demolition case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ji8U9p

सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंचे 26 अभियुक्त, कुछ देर में आएगा फैसला

https://ift.tt/30jssD0

लखनऊ, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 विवादित ढांच विध्वंस मामले में सीबीआई की विषेष अदालत अपना फैसला सुनाने जा रही है। इसे देखते हुए राजधानी पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर दी गई है। सीबीआई कोर्ट में जज, वादियों, प्रतिवादी और उनके वकीलों के अलावा केवल कोर्ट स्टाफ को जाने की अनुमति दी है। आडवाणी, जोशी, उमा भारती, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह और सतीश प्रधान छोड़कर सभी 26 अभियुक्त अदालत में आ गए है।

विशेष जज एसके यादव ने सभी अभियुक्तों के हाजिर होने की जानकारी पेशकार से मांगी। बचाव पक्ष के वकीलों ने पेशकार को बताया कि आने वाले अभियुक्तों में दो लोग आने वाले हैं। जज फिलहाल अपने चैंबर में ही उपस्थित हैं। बताया जा रहा है कि निर्णय करीब दो हजार पेज का हो सकता है। इसे सुनाने के तुरंत बाद कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। सीबीआइ व अभियुक्तों के वकीलों ने ही करीब साढ़े आठ सौ पेज की लिखित बहस दाखिल की है।

बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी विनय कटियार भी लखनऊ में सीबीआई अदालत पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने से पहले उन्होंने एक टीवी चैनल से बात बात करते हुए कहा कि सजा होगी तो जेल जाएंगे, छूटते हैं तो देखेंगे और बेल होगी तो ले लेंगे। हमने कोई अपराध ही नहीं किया है। वहां पर मंदिर था और मंदिर बनेगा। सोमनाथ मंदिर की तरह बढ़िया मंदिर बनेगा, ऐसी कल्पना है।

आरोपी रामजी गुप्ता ने कहा कि जो भी फैसला होगा मान्य होगा। मुझे उम्मीद है हम सब दोषी नहीं हैं। अगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई होती है तो प्रभु राम की सेवा की जाएगी। मैं शुरू से आंदोलन में शामिल था। यदि दोषी ठहराये जाते है तो जेल जाने को तैयार हूं। पहली मेरी गिरफ्तारी हुई थी। उसी फाइल में 49 लोग आ गए। 28 साल बाद अयोध्या का यह फैसला आ रहा है। पवन पांडेय ने कहा, कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। जो होगा वह स्वीकार होगा। रामलला के कम से कम किसी काम तो आएंगे।

बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनने के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगी। ये सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनेंगे। इनके अनुपस्थित होने की जानकारी पहले ही कोर्ट को दी जा चुकी है। हाईकोर्ट के पुराने परिसर के बाहर सुबह से ही विवादित ढांचा ध्वंस मामले के फैसले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मीडिया के लिए अलग से गैलरी बनाई गई है।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
26 accused arrived in CBI special court, verdict will come in a while
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33gpHUS

बाबरी केस: आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- विध्वंस सुनियोजित नहीं था

https://ift.tt/2SdsBnc

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 विवादित बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) विध्वंस मामले सीबीआई की विशेष अदालत ने आज (बुधवार, 30 सितंबर) अपना फैसला सुना दिया है। जिसमें अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। अपना फैसला पढ़ते हुए जज एसके यादव ने कहा गया कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, संगठन के द्वारा कई बार रोकने का प्रयास किया गया। जज ने अपने शुरुआती कमेंट में कहा कि ये घटना अचानक ही हुई थी।
 
सुनवाई से पहले लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, नृत्यगोपाल दास, सतीश प्रधान के अलावा सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। इनमें से 6 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।

विध्वंस केस में ये थे 32 आरोपी
लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमरनाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, साक्षी महाराज, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर।

17 लोगों को हो चुका निधन
बता दें कि इस केस की चार्जशीट में बीजेपी (BJP) के एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत कुल 49 लोगों का नाम शामिल था। जिनमें से 17 लोगों का निधन हो चुका है।

बता दें कि फैसला आने से पहले राजधानी पुलिस द्वारा सुबह से ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर दी गई है। सीबीआई कोर्ट में जज, वादियों, प्रतिवादी और उनके वकीलों के अलावा केवल कोर्ट स्टाफ को जाने की अनुमति दी गई। फैसला सुनाने से पहले विशेष जज एसके यादव ने सभी अभियुक्तों के हाजिर होने की जानकारी पेशकार से मांगी। 

इस मामले में सीबीआइ व अभियुक्तों के वकीलों ने ही करीब साढ़े आठ सौ पेज की लिखित बहस दाखिल की थी। बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी विनय कटियार ने अदालत यहां पहुंचने से पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि सजा होगी तो जेल जाएंगे, छूटते हैं तो देखेंगे और बेल होगी तो ले लेंगे। हमने कोई अपराध ही नहीं किया है। वहां पर मंदिर था और मंदिर बनेगा। सोमनाथ मंदिर की तरह बढ़िया मंदिर बनेगा, ऐसी कल्पना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Babri mosque demolished case cbi court verdict
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34dUdxM

कोविड-19 : मून ने एंटीवायरस उपायों, आर्थिक रिकवरी को लेकर आश्वस्त किया

https://ift.tt/2SdOjY9

सोल, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुधवार को देश के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सफल होगी और महामारी के पतन से अर्थव्यवस्था की रक्षा करेगी।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, उन्होंने चुसेओक, कोरियाई शरद ऋतु फसल उत्सव के अवसर पर जनता के लिए एक वीडियो संदेश दिया।

मून ने अवकाश अवधि के पहले दिन कहा, हम एक कठिन समय में चुसेओक मना रहे हैं। इस साल का चुसेओक गुरुवार को पड़ रहा है।

दक्षिण कोरियाई कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान के बीच सबसे बड़े वार्षिक समारोहों में से एक के लिए एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

सरकार ने अनुरोध किया है कि लोगों को छुट्टियों के दौरान परिवारों से मिलने जाने या यात्रा करने से बचना चाहिए।

मून और प्रथम महिला किम जुंग-सूक भी आधिकारिक निवास पर ही रहने की योजना बना रहे हैं।

मून ने जोर देते हुए कहा, सरकार निश्चित रूप से उन लोगों को कीमत चुकाएगी जिन्होंने वायरस को नियंत्रित करने और अर्थव्यवस्था की रक्षा करने में सफल होकर कठिनाइयों का सामना किया है।

उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा के जाल को और मजबूत करेगा और सह-समृद्धि की ओर बढ़ेगा।

राष्ट्रपति ने चिकित्साकर्मियों, पुलिस और दमकलकर्मियों की उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सराहना की।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Moon assures antivirus measures, economic recovery
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2S8dLy8

बिहार : कांग्रेस को अपने पुराने दिन लौटने की बेचैनी

https://ift.tt/2G9Se5G

पटना, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में कांग्रेस अपने हिस्से अधिक से अधिक सीटों को लाने के प्रयास में जुटी है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस में इसे लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन जारी है।

बिहार की सत्ता पर कई वषरें तक एकछत्र राज कर चुकी कांग्रेस अब फि र से पुराने दिन लाने के लिए बेचैन है। वैसे कहा जा रहा है कि यह आसान भी नहीं है।

बिहार में कांग्रेस के जनाधार घटने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय और बड़ी पार्टी बिहार में अपेक्षाकृत काफी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर अपने पुराने खोए रूतबों को तलाशने के प्रयास में जुटी है।

बिहार में किसी जमाने में कांग्रेस का सामाजिक व राजनीतिक दबदबा पूरी तरह था, लेकिन बाद के दिनों में कांग्रेस इसे बनाए रखने में नाकाम रही और राजनीति में पिछड़ती चली गई। आज भी कहने को तो यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन अब तक यहां कमिटि नहीं बनी। काम चलाने के लिए कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति जरूर कर दी गई।

कांग्रेस बिहार में जब वर्ष 1990 में (अकले दम पर) सत्ता से बाहर हुई तब से न केवल उसका सामाजिक आधार सिमटता गया बल्कि उसकी साख भी फीकी पड़ती चली गई।

कांग्रेस के एक नेता नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि कांग्रेस जनता से दूर होती चली गई। मतदाताओं के अनुरूप कांग्रेस खुद को ढाल नहीं सकी। बिहार में आए सामाजिक बदलावों के साथ खुद को जोड़ नहीं पाई। सामाजिक स्तर पर राजनीतिक चेतना बढ़ी जिसे कांग्रेस आत्मसात नहीं कर सकी।

बिहार में वर्ष 1952 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल मतों का 42.09 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि वर्ष 1967 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से 33.09 प्रतिशत मत आए।

कांग्रेस के सत्ता से दूर होने का मुख्य कारण पारंपरिक वोटों का खिसकना माना जाता है। पूर्व में जहां कांग्रेस को अगड़ी, पिछड़ी, दलित जातियों और अल्पसंख्यक मतदाताओं का वोट मिलता था, कलांतर में वह विमुख हो गया। चुनाव दर चुनाव बिहार में कांग्रेस पार्टी सिमटती चली गई।

वर्ष 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के 71 प्रत्याशी जीते थे वहीं 1995 में हुए चुनाव में मात्र 29 प्रत्याशी ही विधानसभा पहुंच सके। वर्ष 2005 में हुए चुनाव में नौ जबकि 2010 में हुए चुनाव में कांग्रेस के चार प्रत्याशी ही विजयी पताका फ हरा सके।

पिछले चुनाव में कांग्रेस, जदयू और राजद मिलकर चुनाव मैदान में उतरी और कांग्रेस को भारी सफ लता भी मिली। कांग्रेस 27 सीटों पर विजयी हुई और सरकार में भी शामिल हुई। बाद में हालांकि जदयू के अलग होने के बाद सरकार नहीं रही और जदयू ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली।

कांग्रेस एक बार फि र इसी सफलता को अब और सुधारना चाहती है।

कांग्रेस के प्रवक्ता हरखू झा कहते हैं कि कांग्रेस के जनाधार में आई कमी का सबसे बड़ा कारण उसके पारंपरिक वोटों का बिखराव था, हालांकि अब वह इतिहास की बात है। कांग्रेस एकबार फि र बिहार में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति में और सुधार संभव है।

एमएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar: discomfort of returning Congress to its old days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2GeIo2q

हाथरस पीड़िता के अंतिम संस्कार पर प्रियंका, मायावती ने योगी सरकार को घेरा

https://ift.tt/36dYFzs

लखनऊ , 30 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म केस की पीड़िता के शव को देर रात परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रशासन द्वारा जला देने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरा है।

प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, रात को ढाई बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तो सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ तो सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया।

उन्होंने आगे लिखा, पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। यह घोर अमानवीयता है। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इस्तीफो दें। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

बसपा मुखिया मायावती ने लिखा कि, यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

उन्होंने आगे कहा, अगर माननीय सुप्रीम कोर्ट इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो यह बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामले में यूपी सरकार व पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीं लगता है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिल पाएगी।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Priyanka, Mayawati besiege Yogi Sarkar at funeral of Hathras victim
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jeDwsE

सपा-कांग्रेस का योगी से आग्रह, दुर्गा पूजा पंडालों की दें अनुमति

https://ift.tt/3n7o8ke

लखनऊ, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ सरकार से महामारी के कारण दुर्गा पूजा पंडालों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।

सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों पर प्रतिबंध लगाना लोगों के धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर सीधा हमला करना है।

उन्होंने कहा, दुगार्पूजा पंडालों को अनुमति नहीं देने का राज्य सरकार का निर्णय मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। सरकार को समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करना चाहिए। यदि राज्य सरकार लोगों की निर्धारित संख्या के साथ रामलीला आयोजित करने की अनुमति दे सकती है तो दुर्गा पूजा पंडालों को अनुमति क्यों नहीं दे सकते।

कांग्रेस ने भी इस मसले पर उप्र सरकार को निशाना बनाया है। कांग्रेस द्वारा हाल ही में बंगाल प्रभारी नियुक्त किए गए जितिन प्रसाद ने कहा, मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर राजनीतिक रैलियां निकालने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन उप्र में भाजपा सरकार बंगाली समुदाय को प्रतिबंधों के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति नहीं दे रही है। यह साफ तौर पर दर्शाती है कि उनके लिए राजनीति ही जरूरी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भाजपा चयनात्मक नहीं हो सकती है, ना ही इसके लिए वो महामारी का उपयोग कर सकती है।

बता दें कि उप्र सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर निर्देश दिए हैं कि लोग घर पर ही पूजा करें। वहीं अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करते हुए 100 लोगों के साथ रामलीला आयोजित करने की अनुमति दी है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
SP-Congress urges Yogi, allow Durga Puja pandals
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ig7UBw

मप्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव से 3 लाख मतदाता ज्यादा

https://ift.tt/3lbPsvV

भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में 64 लाख मतदाता मतदान करेंगे। पिछले विधानसभा के मुकाबले उप-चुनाव में लगभग तीन लाख मतदाता ज्यादा मतदान में हिस्सा लेंगे।

राज्य की 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है और यहां तीन नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे, चुनाव आयोग ने आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में 63 लाख 68 हजार मतदाता मतदान करेंगे, इनमें पुरुष मतदाता 33 लाख 72 हजार और महिला मतदाता 29 लाख 77 हजार है, वही थर्ड जेंडर 198 और सर्विस वोटर 18,737 है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में 60 लाख 85 मतदाता थे, अब लगभग तीन लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होना है वहां के मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया जा चुका है। मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक आयु के 71,627 मतदाता हैं, वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 55,329 है।

एसएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
3 lakh voters more than last election in 28 assembly constituencies of MP
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n2QE6e

हाथरस दुष्कर्म कांड : जांच के लिए योगी ने गठित की एसआईटी

https://ift.tt/30ivhV1

लखनऊ, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म मामले में मचे बावाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जांच के लिए एक तीन सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया है। इसकी अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे। डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम को इसका सदस्य बनाया गया है। एसआईटी एक सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में चंदपा की दुष्कर्म पीड़िता का शव उसके गांव बूलगढ़ी में बुधवार को कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले शव को घर की जगह अंत्येष्टि स्थल पर ले जाने को लेकर गांव में विरोध शुरू हो गया। परिजन एंबुलेंस के आगे लेट गए। उनकी मांग थी कि शव को पहले घर पर ले जाया जाए। इसको लेकर लोगों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।

रात करीब सवा दो बजे तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा। बाद में पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक एंबुलेंस के सामने लेटी महिलाओं को हटाया। इस दौरान धक्कामुक्की और खींचतान भी हुई। वहां पर चीख-पुकार मचने लगी। इसके बाद शव को श्मशान ले जाया गया और करीब ढाई बजे बिटिया के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hathras rape case: Yogi set up SIT to investigate
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/345NVjU

जब यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट में भड़के बाइडन, ट्रंप से कहा - विल यू शटअप, मैन

https://ift.tt/36icpZX

न्यूयॉर्क, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 को लेकर ओहायो के क्लीवलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जुबानी जंग खूब देखने को मिली। बहस के दौरान मसखरा, झूठा, एक मिनट के लिए चुप हो जाओ, भौंकते रहो जैसी अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वैलेस ने इस बहस को मॉडरेट किया और राष्ट्रपति ट्रंप इस दौरान आक्रामक तेवर में दिखाई दिए।

इस बात लेकर भी बहस छिड़ गई है कि बहस को मॉडरेट करने वाले वैलेस ने ट्रंप को इतना आक्रामक तेवर, ऐसी तीखी टिप्पणियां कैसे करने दी।

ट्रंप ने 90 मिनट की बहस के दौरान काफी तीखी बहस की और एक मोड़ पर कहा, मैं तुम्हें बताता हूं जो, तुम वो काम कभी नहीं कर सके जो हमने कर दिखाया। तुम्हारे खून में यह नहीं है।

वहीं, बाइडन ने पलटवार करते हुए कहा, वह यहां जो कह रहे हैं, वह झूठ है। उन्होंने कहा, गलत शख्स, गलत रात, गलत समय।

बाइडन ने कई बार कहा, यह शख्स नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है।

मिसूरी से पूर्व सीनेटर क्लेयर मैककैस्किल ने बहस के बारे में कहा, मैं 80 प्रतिशत दुखी हूं और 20 प्रतिशत बौखलाई हुई हूं।

वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार यूजीन रॉबिन्सन का मानना है कि अधिकांश देशवासी व्याकुल हैं। मुझे नहीं पता कि हमने क्या बकवास देखा।

डेमोक्रेटिक रणनीतिकार जेम्स कारविले के अनुसार, 25 मिनट तक यह देखने लायक नहीं था।

10 मिनट से भी कम समय में, बहस ने व्यक्तिगत हमलों का रूप अख्तियार कर लिया, जब मॉडरेटर बाइडन के दो मिनट के टॉक टाइम के दौरान ट्रंप को शांत रखने में विफल रहे। नाराज बाइडन ने ट्रंप से कहा, क्या तुम चुप रहोगे?

पहली बहस के परफॉर्मेस पर प्रतिक्रिया देते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका को बहुत स्पष्ट विकल्प मिल गया है। उन्होंने ट्रंप को अपनी गहराई से बाहर निकलने और अपना बचाव करने वाला शख्स बताया।

बराक ओबामा के पूर्व कैम्पेन मैनेजर डेविड प्लॉफ ने कहा, आज रात के इस परफॉर्मेस से लोगों को समझ में आ जाएगा कि ट्रंप एक और कार्यकाल के योग्य नहीं हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन की बहस के दौरान तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। ट्रंप के कोरोनवायरस प्रतिक्रिया, नस्लीय न्याय, अर्थव्यवस्था और एक दूसरे की फिटनेस को लेकर निशाना साधा गया।

बाइडन ने कहा, सच यह है कि उन्होंने अब तक जो कुछ भी कहा है वह सिर्फ एक झूठ है।

बाइडन पहले पांच मिनट के भीतर ट्रंप पर खूब हावी दिखे और उन्हें आड़े हाथो लिया। उन्होंने ट्रंप से कहा कि वह अपने बंकर से बाहर निकलें। ओवल ऑफिस के अपने गोल्फ कोर्ट जाएं और लोगों को बचाने के लिए एक योजना बनाएं।

जब ट्रंप 2016 और 2017 में संघीय आयकरों में महज 750 डॉलर का भुगतान करने वाली रिपोटरें के बारे में सवालों का ठीक से जवाब नदीं दे पाए तो बाइडन ने कहा, हमें अपने करों को दिखाएं। अपने करों को दिखाएं।

उन्होंने ट्रंप के प्रति काफी हमलावर रुख दिखाया, भले ही ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने लाखों डॉलर का आयकर भुगतान किया है।

हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप की लोकप्रियता 2016 के बाद से लुढ़क गई है। बाइडन सभी सर्वे में ट्रंप से आगे हैं, भले ही अंतर ज्यादा न हो।

ट्रंप ने श्वेत वर्चस्ववादियों की निंदा करने से इनकार कर दिया और रात की बहस का समापन इस बात को बताने से इनकार करने के साथ किया कि क्या वह चुनाव परिणामों को स्वीकार करेंगे। ट्रंप की कोरोनोवायरस प्रतिक्रिया इस बहस में छाई रही।

बाइडन ने कोविड-19 प्रतिक्रिया पर ट्रंप को विफल कहा।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
When Biden flashed in US presidential debate, told Trump - Will you shut up, man
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33brHhc

रिलायंस रिटेल में जनरल अटलांटिक करेगा 3,675 करोड़ का निवेश

https://ift.tt/33fKKH3

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक निवेश फर्म जनरल अटलांटिक 0.84 फीसदी इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 3,675 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। यह रिलायंस रिटेल में तीसरा बड़ा निवेश है।

बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपए आंका गया। ।

साल की शुरूआत में जनरल अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ का निवेश किया था। यह जनरल अटलांटिक का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देश भर मे फैले 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस है। रिलायंस रिटेल के पास देश के सबसे लाभदायक रिटेल बिजनेस तमगा भी है। कंपनी खुदरा वैश्विक और घरेलू कंपनियों, छोटे उद्योगों, खुदरा व्यापारियों और किसानों का एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहती है, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर सेवा प्रदान की जा सके और लाखों रोजगार पैदा किए जा सके।

रिलायंस रिटेल ने अपनी नई वाणिज्य रणनीति के तहत छोटे और असंगठित व्यापारियों का डिजिटलीकरण शुरू किया है। कंपनी का लक्ष्य 2 करोड़ व्यापारियों को इस नेटवर्क से जोड़ना है। यह नेटवर्क व्यापारियों को बेहतर टेक्नॉलोजी के साथ ग्राहकों को बेहतर मूल्य पर सेवाएं देने में सक्षम बनाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, मैं प्रसन्न हूं कि जनरल अटलांटिक के साथ हमारे संबंध और मजबूत हुए हैं। हम व्यापारियों और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और अंतत: भारतीय रिटेल की तस्वीर बदलने के लिए काम कर रहे हैं। रिलायंस रिटेल की तरह, जनरल अटलांटिक भी प्रगति और विकास के लिए डिजिटल क्षमता में विश्वास करती है। जनरल अटलांटिक की विशेषज्ञता और भारत में निवेश के दो दशकों के उसके अनुभव का लाभ उठाने के लिए हम तत्पर हैं। क्योंकि हम देश में रिटेल की सूरत बदलने के लिए नया कॉमर्स प्लेटफार्म विकसित कर रहे हैं।

रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में जनरल अटलांटिक का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। सभी भारतीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के हित में हम भारतीय रिटेल ईको-सिस्टम का विकास जारी रखेंगे। रिटेल स्पेस में जनरल अटलांटिक के पास जबरदस्त विशेषज्ञता है और इससे हमें लाभ की उम्मीद है।

जनरल अटलांटिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल फोर्ड ने कहा, जनरल अटलांटिक देश के रिटेल क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की मुकेश अंबानी के मिशन का समर्थन करती है। जनरल अटलांटिक टेक्नॉलोजी की ताकत में रिलायंस इंडस्ट्रीज की धारणा में भी गहरा विश्वास रखती है। हमें वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए एक बार फिर से रिलायंस टीम के साथ भागीदारी करने पर सम्मानित महसूस कर रहे है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
General Atlantic to invest Rs 3,675 crore in Reliance Retail
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cGNNvf

डीजल, पेट्रोल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में दूसरे दिन नरमी जारी

https://ift.tt/3cGO29z

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। डीजल और पेट्रोल के दाम में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार पांच दिनों से राहत मिल रही थी जबकि पेट्रोल के भाव में पहले से ही स्थिरता बनी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई है, पिछले सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तीन फीसदी से ज्यादा टूटा था।

कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार गहराने से तेल की मांग पर असर पड़ा है जिसके कारण कीमतों में फिर नरमी आई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 70.63 रुपये, 74.15 रुपये, 77.04 रुपये और 76.10 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 41.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Diesel, petrol prices steady, crude oil continues to soften for the second day
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2G9Pp4A

सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट के साथ कारोबार

https://ift.tt/3jfJKsj

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को मजबूती के साथ हुई लेकिन कमजोर कारोबारी रुझानों के चलते जल्द ही बाजार में गिरावट आ गई। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 22 अंक फिसल कर 11,200 पर बना हुआ था।

हालांकि सेंसेक्स मजबूती के साथ 38,000 के ऊपर खुला और निफ्टी ने भी बढ़त के साथ शुरूआत की।

सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 101.71 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,871.51 पर बना हुआ था और निफ्टी भी बीते सत्र से 22.15 अंकों यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथा 11,200.25 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 95.67 अंकों की मजबूती के साथ 38,068.89 पर खुला और 38,080.08 तक चढ़ा लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में फिसलकर 37,851.99 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 22.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,244.45 पर खुला और 11,249.50 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,195.75 पर आ गया।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex breaks 100 points, Nifty also trading down
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HJDOK7

Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में

https://ift.tt/2GqJF6c

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 30 सितंबर) कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27.21 अंक यानी 0.07 फीसदी नीचे 37946.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.09 फीसदी यानी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 11212.10 के स्तर पर खुला। 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 343.17 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के बाद 38316.39 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 94.50 अंक यानी 0.84 फीसदी ऊपर 11316.90 के स्तर पर था। इसके पहले मंगलवार और सोमवार को भी बाजार कमजोर होकर बंद हुआ था। 

पेट्रोल और डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें क्या है आज की कीमत

लाल निशान पर
बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट है तो फाइनेंशियल इंडेक्स 0.67 फीसदी टूटा है। आटो इंडेक्स में 0.18 फीसदी तेजी है। एफएमसीजी और फार्मा भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। वहीं आईटी, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

आज रिलायंस, विप्रो, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया और एसबीआई लाइफ की शुरुआत लाल निशान पर हुई। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज आईटी, फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर

बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 170.45 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 38151.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 0.40 फीसदी यानी 44.40 अंकों की बढ़त के साथ 11271.95 के स्तर पर हुई थी। हालांकि बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Stock market declines, Sensex and Nifty fall in red mark
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Sa1oBR

बाबरी विध्वंस मामले में बोले इकबाल, 28 साल से चल रहा मसला हो खत्म

https://ift.tt/2GlpQgK

अयोध्या, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत बुधवार को फैसला सुनाने जा रही है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मो़ इकबाल अंसारी का कहना है कि 28 वर्ष तक चले इस मामले को अब खत्म कर देना चाहिए।

इकबाल अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवाद में गत वर्ष नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गड़े मुर्दे नहीं उखाड़े जाने चाहिए और विवाद भूलकर मुल्क की तरक्की में लगना चाहिए। जो साक्ष्य है वह सीबीआई के पास है। हम चाहते हैं कि 28 साल हो गये यह मसला खत्म कर देना चाहिए। इस मामले में कुछ लोग इस दुनिया में नहीं है। कुछ लोग बुजुर्ग हो गये हैं। ऐसे में इस मसले को खत्म कर देना चाहिए। जो होना था वह हो चुका है। राममंदिर और बाबरी का फैसला आ चुका है। हिन्दू-मुस्लिम को बराबर सम्मान भी मिला है। हमें संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने मथुरा और काशी के विवाद पर कहा यह वही लोग हैं जो हिंदू मुस्लिम को लड़ाना चाहते हैं। सरकार ने पहले ही तय किया है कि अब नया विवाद मंदिर मस्जिद का नहीं किया जाएगा तो अब इस तरीके का विवाद क्यों शुरू किया जा रहा है। उनका कहना है कि देश को ऐसे विवाद से कहीं अधिक रोजगार, आर्थिक मजबूती, राष्ट्रीय एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत बुधवार को फैसला सुनाने जा रही है। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत 32 आरोपी हैं। 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस.के. यादव ने सभी आरोपियों को तलब किया है। हालांकि कई आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होंगे। वही, फैसले को लेकर रामनगरी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Iqbal said in the Babri demolition case, the issue has been going on for 28 years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HHSEAS

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

https://ift.tt/3jhVXwj

हाथरस, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ देने वाली 19 वर्षीय दलित युवती के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तड़के कर दिया गया।

14 सितंबर को ऊंची जाति के चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। एक पखवाड़े तक जिंदगी से जूझने के बाद मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

उसका शव मध्यरात्रि के आसपास बुलगढ़ी गांव में पहुंचा और अंतिम संस्कार तड़के 3 बजे किया गया।

पीड़िता के भाई ने मीडिया को बताया, पुलिस ने जबरन शव को ले लिया और मेरे पिता को दाह संस्कार के लिए साथ ले गए। जब मेरे पिता हाथरस पहुंचे, तो उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत (श्मशान) ले जाया गया।

पीड़िता का शव गांव पहुंचते ही तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने एम्बुलेंस को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने रात में दाह संस्कार करने में पुलिस द्वारा कोई भी जल्दबाजी दिखाने की बात से इनकार किया। सूर्यास्त के बाद आम तौर पर दाह संस्कार नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर के बूलगढ़ी गांव में पहुंचने के बाद परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। एसपी ने दावा किया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल है लेकिन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कथित तौर पर हाथरस के गांव में चार पुरुषों द्वारा युवती का दुष्कर्म किया गया था, जिन्हें बाद में हिरासत में ले लिया गया। शुरुआत में पीड़िता को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन सोमवार की रात उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया।

गंभीर हालत होने के कारण वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी।

पुलिस ने दावा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी यौन हमले की पुष्टि नहीं हुई है।

युवती के खिलाफ हुई क्रूरता को लेकर कई नेताओं, बॉलीवुड कलाकारों और एक्टिविस्टों ने नाराजगी जताई है और देश भर में आक्रोश का माहौल है और उसके लिए न्याय की मांग की गई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह चिंता का विषय है कि पीड़ित परिवार को उसका अंतिम संस्कार करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया। उन्होंने कहा, यह अन्यायपूर्ण और अनुचित है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया, सरकार ने पीड़िता का दाह संस्कार करने के लिए परिवार के अधिकार को छीन लिया। सरकार ने उसे सुरक्षा और समय पर इलाज नहीं दिया और अब उन्होंने उसकी मौत के बाद उसे सम्मान भी नहीं दिया।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hathras gang-rape victim's funeral amidst tight security
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jfzyzL

बिहार चुनाव : कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर करेगी चर्चा

https://ift.tt/33ge7cm

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा करेगी। इसके लिए पार्टी ने अपने नेताओं को बुधवार को बिहार से दिल्ली बुलाया है।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया है।

आरएलएसपी को खोने के बाद कांग्रेस पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से नाराज है क्योंकि राजद सहयोगी दलों को अधिक सीटें नहीं दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राजद केवल 58 सीटें कांग्रेस को दे रहा है जबकि पार्टी 70 चाहती है।

2015 के चुनावों में, कांग्रेस ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 27 सीटें जीती थी, जबकि राजद ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 80 सीटें जीती थी।

बिहार की 74 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं, राजद ने मंगलवार को कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर सभी मतभेदों को दूर रखते हुए सीट बंटवारे के फार्मूले पर फैसला करने का आग्रह किया था।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, 1 अक्टूबर को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी और अब तक हमें सीट बंटवारे का फार्मूला पूरा कर लेना चाहिए था।

झा ने कहा कि चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं बल्कि बिहार के भविष्य के लिए है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar election: Congress will discuss seat sharing
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cKUgoE

बाबरी मस्जिद विध्वंस पर फैसले के लिए लखनऊ तैयार

https://ift.tt/30jXkTW

लखनऊ, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। लखनऊ हाईकोर्ट के फैजाबाद रोड पर नए भवन में स्थानांतरित होने के करीब 4 साल बाद कैसरबाग के पुराने हाईकोर्ट में फिर से गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। दरअसल, यहीं विशेष सीबीआई अदालत बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है।

इस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार और कई अन्य वीएचपी नेता समेत 32 आरोपी शामिल हैं।

फैसले से पहले राज्य भर में हाई अलर्ट लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से आधे पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।

ट्रैफिक एसपी पूर्णेंदु सिंह ने कहा कि अदालत का फैसला होने तक सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और क्षेत्र में केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को ही ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा, अन्य बदलाव भी किए गए हैं, कुछ स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के ऐसे 25 जिले जो सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाते हैं, उनमें सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है। लखनऊ और अयोध्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है।

सुरक्षा की कमान सीआईडी भी संभालेगी। सीआईडी, लखनऊ खुफिया इकाई और सीआरपीएफ और डॉग स्क्वायड को भी अदालत में तैनात किया गया है। अदालत में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

मई 2017 से इस मामले की लगातार सुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (अयोध्या मामले) एस.के. यादव ने बुधवार को सभी 32 आरोपियों को अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है।

यह फैसला अदालत के कमरा नंबर 18 में सुनाया जाएगा। इस दौरान एक बार में 5 आरोपी ही अदालत के अंदर रहेंगे और बाकी बाहर लॉबी में बैठे रहेंगे।

बता दें कि मामले में 49 आरोपी थे, वहीं तोड़फोड़ में शामिल लाखों कारसेवकों के नाम भी राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआईआर में दर्ज किए गए थे। लेकिन सुनवाई के दौरान आरोपियों में से बाल ठाकरे, अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, गिरिराज किशोर और विजयाराजे सिंधिया समेत कुछ अभियुक्तों का निधन हो गया और अब 32 आरोपी ही बचे हैं।

सूत्रों ने बताया है कि हो सकता है कि फैसले के दिन लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, एमएम जोशी और महंत नृत्य गोपाल दास उपस्थित न रहें क्योंकि उन्होंने स्वास्थ्य आधार पर इसके लिए छूट मांगी है।

उमा भारती और कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lucknow ready for verdict on Babri Masjid demolition
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EKH073

US Election: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को झूठा बताया, कहा- कोरोना का रोकने में फेल हुए ट्रंप

https://ift.tt/3kXScfX

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क (IANS)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उन्हें चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने ओहायो के क्लीवलैंड में 90 मिनट की बहस हुई। कोरोना को लेकर बाइडेन ने आरोप लगाए कि राष्ट्रपति के पास बीमारी की रोकथाम का कोई प्लान नहीं है। बाइडेन ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उन्हें झूठा कहा और एक ऐसा शख्स बताया जो कि यह नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है। देश में 200,000 नागरिक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और बाइडन के बीच पहली बहस मंगलवार की रात को क्लीवलैंड, ओहायो में हुई। 90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में, कोविड-19 महामारी के लिए ट्रंप का भाषण कोविड-19 पर प्रतिक्रिया पर केंद्रित रहने वाली थी। लेकिन विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा हालिया सुप्रीम कोर्ट के जज के चुनाव में अपनी पसंद एमी कोनी बैरेट को चुनने को लेकर हुई।

न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के निधन के बाद ट्रंप ने बैरेट को चुना, इस बात ने डेमोक्रेट्स के बीच आशंकाओं को जन्म दिया कि ट्रंप देश की सुप्रीम कोर्ट को 6-3 कंजर्वेटिव मेजोरिटी में मूव करने के लिए अपने एजेंडे के माध्यम से जोर दे रहे हैं। ट्रंप ने बैरेट को चुनने पर कहा, और हम बस, चुनाव जीत गए और इसलिए हमें उन्हें चुनने का अधिकार है और बहुत लोग जानबूझकर इस बारे में अन्यथा कहेंगे।

वहीं, बाइडन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, वह यहां जो कुछ कह रहे हैं, झूठ है। गलत समय पर एक गलत शख्स। बाइडन ने ट्रंप के कई दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह शख्स नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है। बाइडन ने कोरोनोवायरस के संभावित उपाय के रूप में ब्लीच का उपयोग करने पर ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया।

ट्रंप के लिए, उनके पुन: चुनाव अभियान में यह निर्णायक क्षण तब आया है जब न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में ट्रंप के करों पर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था। टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि, संघीय आय करों में ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया। जिस वर्ष वह राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़े थे और व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में थे, ट्रंप ने पिछले 15 वर्षों में से 10 वर्ष में कोई संघीय आय करों का भुगतान नहीं किया।

पूर्व विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन ने नेटवर्क टेलीविजन पर कहा कि वह इस बहस को बड़ी दिलचस्पी से देख रही हैं। फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वालेस ने इस बहस को मॉडरेट किया है, और बहस को छह भागों में विभाजित किया। कोरोनोवायरस महामारी, सुप्रीम कोर्ट, ट्रंप और बाइडन के रिकॉर्ड, अर्थव्यवस्था, चुनाव की इंटेग्रिटी और हमारे शहरों में दौड़ और हिंसा।

ट्रंप इस बात को जोरशोर से कह रहे हैं कि वह बाइडन पर ऑल-आउट हमले की तैयारी कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया। वह बताएंगे कि बाइडन और उनके बेटे हंटर बाइडन ने भ्रष्टाचार से लाभ कमाया है। अगले महीने दो और बहस हो रही है, 15 अक्टूबर को मयामी (फ्लोरिडा) और 22 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में। हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप की लोकप्रियता 2016 के बाद से लुढ़क गई है। बाइडन सभी सर्वे में ट्रंप से आगे हैं, भले ही अंतर ज्यादा न हो।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
In the first presidential debate, Biden called Trump a liar (Lead-1)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3l003K0

आईपीएल-13 : राजस्थान का सामना कोलकाता से

https://ift.tt/3mXDTtT

दुबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस/ग्लोफैंस)। आईपीएल-13 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

राजस्थान ने अपने पिछले मैच में इतिहास रचा था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।

इस मैच में संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए थे और कप्तान स्मिथ ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। लेकिन इन दोनों के मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा था। तभी राहुल तेवतिया ने करिश्मा कर 18वें ओवर में लगातार पांच छक्के जमा टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें सैमसन और तवतिया पर होंगी।

सैमसन ने दो मैच खेले हैं और दोनों में अर्धशतक जमाए हैं। पंजाब के खिलाफ खेली गई पारी के बाद तो उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।

सैमसन, स्मिथ फॉर्म में है। जोस बटलर ने पहले मैच में सिर्फ चार रन बनाए थे। इस मैच में बटलर और रॉबिन उथप्पा पर भी नजरें होंगी। बल्लेबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना नहीं दिखती है। हां, क्रम जरूर बदल सकते हैं।

तेवतिया की हार्ड हिटिंग को नेट्स में देख राजस्थान के टीम प्रबंधन ने उन्हें पंजाब के खिलाफ उथप्पा से पहले भेजा था। कोलकाता के खिलाफ उथप्पा को पहले भेजा जा सकता है।

गेंदबाजी में जरूर टीम बदलाव कर सकती है। यहां अंकित राजपूत को बाहर भेजा जा सकता है जो पिछले मैच में काफी खचीर्ले साबित हुए थे। बाकी जोफ्रा आर्चर का खेलना तय है। पिछले दोनों मैचों में आर्चर ने बल्ले से भी टीम में अहम भूमिका निभाई है। सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्के और फिर पंजाब के खिलाफ भी शमी पर दो छक्के लगा उन्होंने टीम को जीत की करीब पहुंचाया था।

दूसरी ओर, कोलकाता को पहले मैच में तो हार मिली थी। दूसरे मैच में उसने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

पिछले मैच में कोलकाता के लिए एक अच्छी बात यह रही थी कि पैट कमिंस ने अपनी उपयोगिता साबित की थी। पहले मैच में रन लुटाने के बाद उनकी आलोचनाएं हो रही थीं जिन्हें उन्हें दूसरे मैच में शांत किया था। वहीं युवा शिवम मावी ने अपने दोनों मैचों में प्रभावित किया है। कमलेश नागरकोटी और आंद्रे रसेल भी टीम के लिए उपयोगी रहे हैं।

स्पिन में कुलदीप यादव और सुनील नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिला था। पिछले मैच में कोलकाता ने एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाया था और वो इस मैच में भी यही रणनीति अपनाती है या नहीं, यह देखना होगा।

उम्मीद है कि यह इसी रणनीति के साथ उतरेगी जिसका कारण राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी है, खासकर उनका ऊपरी क्रम, लेकिन ऐसे में कोलकाता के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

हैदराबाद के खिलाफ युवा शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन गिल पर कोलकाता की बल्लेबाजी का भार है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अगर टीम अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाती है तो गिल को एक बार फिर ज्यादा जिम्मेदारी ले टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी।

मध्य क्रम में कप्तान दिनेश कार्तिक फॉर्म में नहीं हैं। यह कार्तिक को कप्तान वाली भूमिका निभाते हुए जिम्मेदारी लेनी होगी। उनके अलावा इयोन मोर्गन और रसेल को भी आगे रहना होगा। मोर्गन ने पिछले मैच में गिल के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी।

टीम लड़खड़ती है तो मोर्गन और रसेल पर भार होगा और यह दोनों टीम को हर संकट में से निकालने में सक्षम हैं।

टीमें (सम्भावित) :

केकेआर : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्र रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।

जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: Rajasthan face Kolkata
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34eurK9

कर्नाटक पुलिस ने गांजा के 6000 पौधे जब्त किए

https://ift.tt/2EKyiFT

बेंगलुरु, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। गांजा (मारिजुआना) उत्पादकों की तलाशी अभियान के हिस्से के रूप में, कर्नाटक के कलबुरगी जिले में पुलिस ने गन्ने के खेतों में छापा मारा जहां गांजा चोरी-छिपे उगाया गया था और गांजा के 6,000 से अधिक पौधों को जब्त किया गया।

बेंगलुरु पुलिस ने एक महीने पहले एक शीप फार्म से 1,350 किलो गांजा जब्त किया था।

कलबुरगी बेंगलुरु से 626 किलोमीटर दूर है।

पुलिस इस क्षेत्र के दोनों मालिकों की तलाश कर रही है, जहां गांजा कथित रूप से उगाया गया था, इनके नाम हनुमंत राया नायक और भीमा राया नायक हैं, जो अपने खेतों पर छापा मारने जाने के बाद से फरार हैं।

पुलिस ने कहा कि कलबुरगी जो तेलंगाना और महाराष्ट्र के साथ सीमा साझा करती है, वह ड्रग तस्करों के लिए यहां से छिपने और परिवहन करने के लिए आदर्श विकल्प बनाती है।

कलबुरगी पुलिस अधीक्षक सिमी मरियम जॉर्ज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वन क्षेत्र के बीच में स्थित है और केवल एक पतला सा रास्ता इस क्षेत्र की ओर जाता है।

उन्होंने कहा, आसपास के सभी खेत गन्ने उगाते हैं और इस तरह से, इतने सालों में उनके बुरे काम को छुपाया गया था।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने जिले भर में ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सूचना एकत्र करने के लिए हर पुलिस उपाधीक्षक के अधीन जिले भर में विशेष दस्तों का गठन किया है।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Karnataka Police seized 6000 hemp plants
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30lPetQ

पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप, बाइडन ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

https://ift.tt/3jgTthZ

न्यूयॉर्क, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच मंगलवार की रात को क्लीवलैंड, ओहायो में पहली बहस हुई। इसमें ट्रंप के सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट को चुनने और कोरोना महामारी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे पर बहस देखने को मिली। कोरोनोवायरस ने 200,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ली है, वहीं अर्थव्यवस्था भी खस्ताहाल है।

न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के निधन के बाद ट्रंप ने बैरेट को चुना, इस बात ने डेमोक्रेट्स के बीच आशंकाओं को जन्म दिया कि ट्रंप देश की सुप्रीम कोर्ट को 6-3 कंजर्वेटिव मेजोरिटी में मूव करने के लिए अपने एजेंडे के माध्यम से जोर दे रहे हैं।

ट्रंप ने बैरेट को चुनने पर कहा, और हम बस, चुनाव जीत गए और इसलिए हमें उन्हें चुनने का अधिकार है और बहुत कम लोग जानबूझकर इस बारे में अन्यथा कहेंगे।

90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में, कोविड-19 महामारी के लिए ट्रंप की प्रतिक्रिया इस पहली 2020 राष्ट्रपति बहस में केंद्र में रहने की उम्मीद है।

ट्रंप के लिए, उनके पुन: चुनाव अभियान में यह निर्णायक क्षण तब आता है जब न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में ट्रंप के करों पर चौंकाने वाला विवरण सामने आया था। टाइम्स ने रिपोर्ट किया, संघीय आय करों में ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया। जिस वर्ष वह राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़े थे और व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में थे, ट्रंप ने पिछले 15 वर्षों में से 10 वर्ष में कोई संघीय आय करों का भुगतान नहीं किया।

पूर्व विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन ने नेटवर्क टेलीविजन पर कहा कि वह इस बहस को बड़ी दिलचस्पी से देख रही हैं।

फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वालेस ने इस बहस को मॉडरेट किया है, और बहस को छह भागों में विभाजित किया है: कोरोनोवायरस महामारी, सुप्रीम कोर्ट, ट्रंप और बाइडन के रिकॉर्ड, अर्थव्यवस्था, चुनाव की इंटेग्रिटी और हमारे शहरों में दौड़ और हिंसा।

ट्रंप इस बात को जोरशोर से कह रहे हैं कि वह बाइडन पर ऑल-आउट हमले की तैयारी कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया। वह बताएंगे कि बाइडन और उनके बेटे ने भ्रष्टाचार से लाभ कमाया है।

अगले महीने दो और बहस हो रही है, 15 अक्टूबर को मयामी (फ्लोरिडा) और 22 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Trump in first presidential debate, Biden targets each other
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33h7C9n

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें क्या है आज की कीमत

https://ift.tt/2GlXza1

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल (Crude oil) बाजार में इन दिनों सुस्ती छाई हुई है। जिसके चलते घरेलू बाजार में आमजन को कुछ राहत मिली नजर आ रही है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (बुधवार, 30 सितंबर) पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले कल मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में स्थिरता देखी गई थी, जबकि डीजल के दाम में कटौती की गई थी।
 
बता दें कि बीते माह अगस्त में पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिली। जबकि इससे पहले जुलाई माह में डीजल का भाव बेतहाशा बढ़ाया गया था। बात करें सितंबर माह की तो पूरे माह ईंधन के दाम में कभी स्थिरता और कभी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं आज के दाम..

हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.86 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 84.85 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.96 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 72.93 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 79.45 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 76.43 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 78.26 रुपए चुकाना होंगे।

लुफ्थांसा ने जर्मनी और भारत के बीच सभी उड़ानें रद्द कीं

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 september 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/345yOqG

Tuesday, September 29, 2020

फ्रेंच ओपन : नडाल की विजयी शुरुआत

https://ift.tt/3j826LD

पेरिस, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है।

नडाल ने सोमवार को बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी।

दूसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी का सामना मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से होगा।

एटीपी की वेबसाइट पर नडाल के हावले से लिखा है, यह रोलां गैरो अलग है। हम जिस टूर्नामेंट में खेलने के आदि थे वो अलग है.. लेकिन मेरे लिए यह साल उतना ही विशेष है जितना यहां मौजूद बाकी लोगों के लिए।

उन्होंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दौर में पहुंचकर मैं काफी खुश हूं। अब होटल जाने, कल अच्छा अभ्यास करने और दूसरे दौर के लिए तैयार रहने का समय है।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
French Open: Nadal's winning debut
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3451lwF

बिहार: प्रमुख गठबंधनों में रार, छोटे ले रहे आकार

https://ift.tt/3cI0aXC

पटना, 29 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, लेकिन राज्य के दो प्रमुख गठबंधनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर रार ठनी हुई है। इस बीच हालांकि छोटे दलों के छोटे गठबंधन आकार ले रहे हैं।

राजग के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जदयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोजपा को 27 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन इस पर बात बनी नहीं है। लोजपा के अंदरखाने से अभी भी 143 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही है।

लोजपा और भाजपा के नेता इस मामले को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन अब तक जो स्थिति बनी है उसके मुताबिक इस चुनाव को लेकर लोजपा की स्थिति साफ नहीं ह,ै जबकि इस गठबंधन में भाजपा के साथ जदयू और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा मजबूती के साथ खड़ी है।

इधर, विपक्षी दलों के महागठबंधन की बात करें तो यहां भी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। रालोसपा में अब तक अधिकारिक रूप से महागठबंधन से अलग होने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उसकी नाराजगी अब जगजाहिर हो गई है। रही सही कसर सोमवार को राजद ने रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद भूदेव चौधरी को अपनी पार्टी में मिलाकर पूरी कर दी।

वैसे, रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को दिल्ली से तीन दिनों के प्रवास से लौटने के बाद कहा कि उनकी अभी किसी दल से बात नहीं हो रही है, जो भी कयास लगाए जा रहे हैं, वह सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि कुशवाहा के राजग में जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

इस बीच, सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को कुशवाहा कुछ अंतिम निर्णय ले सकते हैं। सूत्र कहते हैं कि कुशवाहा अलग मोर्चा भी बना सकते हैं।

इधर, राजद और कांग्रेस में भी सीटों को लेकर गुत्थी नहीं सुलझी है। सूत्रों के मुताबिक, राजद कांग्रेस को 58 विधानसभा सीट और वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट देने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अब तक इस फॉमूर्ले को लेकर हरी झंडी नहीं दी है। कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटि के प्रमुख अविनाश पांडेय सभी 243 सीटों पर तैयार रहने की बात कहकर अपने तेवर दिखा चुके हैं।

इस बीच छोटे दलों का गठबंधन आकार ले रहा है। जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) बनाने की घोषणा की। इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एम के फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसटीपीआई) और बी.पी. एल. मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) शामिल हुई है। पप्पू यादव कहते है कि यह गठबंधन राज्य में 30 सालों के महापाप को अंत करने के लिए बना है।

इधर, जनता दल (राष्ट्रवादी) और भारतीय सबलोग पार्टी यूनियन डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) बनाकर चुनाव मैदान में है।

जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान कहते हैं कि आज गठबंधन की राजनीति के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है। क्षेत्र की समस्याओं को दिल्ली में बैठे लोग नहीं जान सकते, यही कारण है कि गठबंधन बन रहा है और सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूडीए आज लोगों के सत्ता और विपक्षी दलों के विकल्प के रूप में उभरा है।

एमएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar: Rar in major alliances, taking small size
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cReQEh

हाथरस दुष्कर्म मामले में अपराधियों को जल्द सजा हो : मायावती

https://ift.tt/2EHKLdr

लखनऊ , 29 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म का शिकार हुई युवती की इलाज के दौरान मौत के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार से पीड़ित परिवार की हर सहायता के साथ अपराधियों को जल्द सजा दिलाने की मांग उठाई है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दु:खद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।

ज्ञात हो कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार चंदपा क्षेत्र की युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया।

युवती के साथ 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला भी किया था। सोमवार को हालत बेहद गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कलेज से दिल्ली के सफ दरजंग अस्पताल रेफ र किया गया था।

इससे पहले घटना के बारे में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई थी।

पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Criminals in Hathras rape case should be punished soon: Mayawati
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3l0IMk5

आने वाले समय में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे राहुल : नेस वाडिया

https://ift.tt/336GRnV

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने टीम के कप्तान लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें एक बहुमुखी खिलाड़ी बताया है औ्र साथ यह भी कहा है कि आने वाले समय में राहुल एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे।

राहुल आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह तीन मैचों में अब तक 222 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं और उनके पास औरेंज कैप पहुंच गई है।

वाडिया ने एम्सट्रैड इनसाइडस्पोर्ट फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज के कार्यक्रम में कहा, जैसा कि आप याद कर सकते हैं कि नीलामी में राहुल के लिए हम बहुत मजबूत थे। मुझे इस समय भारतीय क्रिकेट में इनसे अधिक बहुमुखी खिलाड़ी दिखाओ। वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह छठे नंबर पर भी खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा, मैंने विराट (कोहली) को देखा है, जोकि कप्तान की तरह सोचता है और जब आप खुद एक विकेटकीपर हो, तो आप खुद भी बहुत सोचते हैं, इसलिए यह अद्भुत होने जा रहा है।

वाडिया ने आगे कहा कि अनिल कुंबले का मुख्य कोच होना, टीम के लिए यह बहुत अच्छा है।

वाडिया ने कहा, मुझे लगता है कि अनिल कुंबले के रूप में हमें एक बहुत ही अच्छी तरह से संतुलित निर्देशक और कोच के साथ एक बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम मिली है। उनका अनुभव, उनका सम्मान, उनकी बुद्धिमत्ता ही काफी है।

उन्होंने कहा, वह एक अभूतपूर्व गेंदबाज, अभूतपूर्व कप्तान और एक अच्छा इंसान है। वह विनम्र, सरल, बात करने वाला और बहुत पेशेवर है।

किंग्स इलेवन के सह-मालिक ने साथ ही बताया कि बहुत सारे लोगों ने सोचा था कि कोविड-19 महामारी के बीच आईपीएल 2020 कभी नहीं होगा।

वाडिया ने कहा, मैं उनमें से नहीं था, मुझे पता था कि यह होगा। मुझे बीसीसीआई और आईपीएल पर पूरा भरोसा था कि ऐसा होगा। मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बहुत सारे लोग इसके पीछे थे।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rahul will prove to be the best captain in times to come: Ness Wadia
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ieJeJr

मप्र के विधानसभा उप-चुनाव में अब राष्ट्रवाद की एंट्री

https://ift.tt/3je8qkG

भोपाल, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में तकरार तेज हो गई है। अब तो राष्ट्रवाद की भी एंट्री हो गई है और राजनीतिक दलों को राष्ट्रद्रोही और देशभक्त बताया जाने लगा है।

राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है और यह कांग्रेस और भाजपा के लिए जीने और मरने जैसी लड़ाई है। यही कारण है कि दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। एक तरफ जहां दल-बदल का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर एक दूसरे को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

एक तरफ जहां आम जनता से जुड़े किसान कर्ज माफी, बिजली बिल, मुआवजा जैसे मुद्दे राजनीतिक दल उठाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर व्यक्तिगत हमले भी बोले जा रहे हैं। इन हमलों में अब तो बात गद्दार, बिकाऊ से आगे चलकर राष्ट्रवाद तक पहुंचने लगी है।

राज्य सरकार की मंत्री ऊषा ठाकुर ने तो भाजपा को राष्ट्रवादी और कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी विचारधारा करार देते हुए कहा, भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक युद्घ है। ये देशभक्त और देशद्रोही के बीच का चुनाव है जिनको राष्टवादिता से प्रेम था, वे भाजपा के साथ हैं, जो राष्ट्रवाद से विमुख हुए वे कांग्रेस में चले गए।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि यह तो देश जानता है कि देशभक्त और देशद्रोही कौन है, वास्तविकता यह है कि भाजपा जनता का वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करती है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव में उसे हार नजर आ रही है, लिहाजा वे जनता का ध्यान बांटने के लिए स्तरहीन बयान दे रही है, जनता सब जानती है और उप-चुनाव में सबक मिलेगा भाजपा को।

राजनीतिक विश्लेषक मानते है कि उप-चुनाव में तल्खी रहेगी, इस बात के संकेत तो अभी से बयानबाजी में ही नजर आ रहे है। कांग्रेस छोड़कर गए पूर्व विधायकों को जहां कांग्रेस बिकाऊ, गद्दार कह रही है, वहीं भाजपा भी नए नारों और मुद्दों को गढ़ेगी ही। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में बहुत कुछ नया सुनने को मिलेगा, क्योंकि मतदाताओं को अपने जाल में फंसाना तो राजनीतिक दलों का लक्ष्य है।

ज्ञात हो कि राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले हैं। इन चुनाव में भाजपा को जहां पूर्ण बहुमत पाने के लिए नौ स्थानों पर जीत हासिल करनी है, वहीं कांग्रेस को सभी 28 स्थानों पर जीत जरुरी है। विधानसभा में कुल सदस्य संख्या 230 की है, पूर्ण बहुमत के लिए 116 सदस्य होना जरुरी है। वर्तमान में भाजपा के पास 107 और कांग्रेस के पास 89 सदस्य ही हैं। वहीं चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का विधायक है।

एसएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nationalism's entry in MP assembly by-election now
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3idzDTa

युवक ने अपमान का बदला लेने के लिए 11 कबूतरों को मार डाला

https://ift.tt/33gFGm5

बागपत, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने पड़ोसी के 11 कबूतरों को मार डाला। पड़ोसी ने उसे अपने घर के सामने थूकने से मना किया था जिसका बदला लेने के लिए उसने इन बेजुबानों की जान ले ली।

खबरों के मुताबिक, राहुल सिंह अपने पड़ोसी धर्मपाल सिंह के घर की छत पर चढ़ गया, जहां उसने एक पिंजरे में रखे 11 कबूतरों को एक पत्थर से मार डाला।

बाद में धर्मपाल सिंह ने मृत कबूतरों का वीडियो बनाया और राहुल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जो घटना के बाद से फरार है।

पत्रकारों से बात करते हुए, धर्मपाल सिंह ने कहा कि राहुल उनके घर के सामने थूका करता था और उन्होंने उससे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था, क्योंकि महामारी में इस तरह से थूकना मना है।

अपमान का बदला लेने के लिए, राहुल ने सोमवार को धर्मपाल के कबूतरों को मार डाला।

बागपत के सर्कल अधिकारी ओमपाल सिंह ने कहा, हमने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हम जल्द ही युवक को गिरफ्तार करेंगे।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The young man killed 11 pigeons to avenge the insult
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2G7jp16

उप्र में अजगर ने निगला नील गाय का बछड़ा

https://ift.tt/3jqnCvr

फतेहपुर (उप्र) 29 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 18 फुट लंबे भारतीय अजगर ने नवजात नीलगाय को निगल लिया।

कटघन के ग्रामीणों ने रविवार की शाम को यह नजारा अपनी आंखों से देखा जब अजगर नवजात बछड़े को निगलने की कोशिश कर रहा था।

मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई थी लेकिन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही अजगर पास के जंगल में घुस गया।

वन अधिकारी सच्चिदानंद के अनुसार, यह एक रॉक पायथन था और बछड़े को निगलने के बाद उसके शरीर के बीच का हिस्सा फूला हुआ है, ऐसे में उसे रेंगने में खासी मुश्किल हुई होगी।

अधिकारी ने कहा, हमने कई वीडियो में सांपों को खरगोश या चूहे को निगलते हुए देखा लेकिन अजगर द्वारा नील गाय के बछड़े को निगलने का मामला दुर्लभ है।

भारतीय अजगर को खतरे की प्रजातियों वाली रेड लिस्ट में कम जोखिम वाली प्रजाति के तौर पर वर्गीकृ त किया गया है। यह सूची यह भी बताती है कि इसके विलुप्त होने का खतरा हो सकता है। इस प्रजाति का अजगर लगभग 20 फीट की लंबाई तक बढ़ सकता है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Python swallows blue calf in Uttar Pradesh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cHctUj

वसीम रिजवी ने वरशिप एक्ट खत्म करने की उठाई मांग, मोदी को लिखा पत्र

https://ift.tt/30fue8j

लखनऊ , 29 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 को खत्म कर पुराने तमाम तोड़े गए मंदिरों को हिंदुओं को वापस देने और मुगल काल के पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की है।

उन्होंने लिखा कि वर्ष 1991 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने यह कानून इसलिए बनाया ताकि मुगलों द्वारा भारत के प्राचीन पवित्र मंदिरों को तोड़कर बनाई गई अवैध मस्जिदों को हिन्दुस्तान की जमीन पर एक विवाद के रूप में जिंदा रखा जाए। पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह अधिनियम बनाए जाने के लिए कांग्रेस की सरकार पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और हिन्दुस्तान के कट्टरपंथी मौलवियों का पूरा दबाव था।

रिजवी ने अपने इस पत्र में कुल 9 ऐसी मस्जिदों का उल्लेख किया है जो उनके अनुसार मंदिर तोड़कर बनायी गयी थीं। इनमें अयोध्या के राम मंदिर के अलावा, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का केशव देव मंदिर, जौनपुर का अटाला देव मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, गुजरात के जिला बटना का रूद्रा महालया मंदिर, अहमदाबाद गुजरात का भद्रकाली मंदिर, पश्चिम बंगाल की अदीना मस्जिद पंडुवा, विजया मंदिर विदिशा म़प्ऱ, कुतुब मीनार दिल्ली की मस्जिद कुवतुल इस्लाम।

रिजवी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि उक्त अधिनियम को समाप्त कर मुगलों द्वारा जो मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनायी गयीं उनके स्थान पर वही प्राचीन मंदिर फि र से स्थापित करवाए जाएं।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Wasim Rizvi raised demand for scrapping the Worship Act, letter to Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SeBoVD

दुष्कर्म का शिकार युवती की मौत पर प्रियंका ने उठाई कड़ी सजा की मांग

https://ift.tt/3jc1V21

लखनऊ, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म का शिकार युवती का दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। उन्होंने इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई है।

प्रियंका ने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी, उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती दुष्कर्म का शिकार हो गयी थी। वहशियों की दरिंदगी की शिकार पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। पीड़िता पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई थी।

पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा। पीड़िता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां वह वेंटिलेटर पर थी और शुरूआत से ही उसकी हालत चिंताजनक थी। इस पर दो दिनों के मंथन के बाद सोमवार को ही उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Priyanka raised severe punishment for rape victim's death
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mUOPIJ

बांग्लादेशी पत्रकार पर चाकू से हमला, बुरी तरह घायल

https://ift.tt/30j8g42

ढाका, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के जशोर जिले में एक पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया गया और उसकी हालत गंभीर है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार पत्र द डेली स्टार के अनुसार, पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय नजरुल इस्लाम के रूप में की गई है, जो संप्रोतिक देशकाल और बार्ता कंठो समाचार पत्रों के बेनापोल से संवाददाता हैं।

यह घटना सोमवार को शरशा उपजिला के नवरन सतखीरा इलाके में उस समय हुई जब वह अपनी मां से मिलने गए थे।

संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने कहा कि हमले को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bangladeshi journalist attacked with knife, badly injured
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3j7YKZ3

अफगान-तालिबान के समूहों में दोहा में फिर से बातचीत शुरू

https://ift.tt/3cMXY1m

दोहा, 29 सितंबर (आईएएनएस)। तालिबान और अफगान सरकार के प्रतिनिधियों के संपर्क समूहों में तीन दिनों की देरी के बाद फिर से बातचीत शुरू हो गई है।

टोलो न्यूज ने सोमवार को सरकारी टीम के एक सदस्य के हवाले से बताया, 12 सितंबर को अंतर-अफगान वार्ता की शुरूआत के बाद दोनों पक्षों द्वारा गठित समूहों ने रविवार की शाम को लंबी बैठक की लेकिन दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति नहीं बन सकी।

एक अन्य सदस्य के हवाले से कहा गया, हम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। हमें दो अहम बिंदु तय करने की जरूरत है, वो हैं उन मूल्यों को इकट्ठे करना जो आज के अफगानिस्तान और भविष्य के अफगानिस्तान के ढांचे को बनाते हैं, जो इसकी पहचान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।

वातार्कारों ने कहा है कि कोई भी इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि ये मतभेद कब खत्म होंगे।

इस बीच, तालिबान ने जोर देकर कहा है कि 29 फरवरी को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के मुख्य आधार के रूप में अमेरिका के साथ किए गए सौदे को मान्यता दिए बिना वार्ता को जारी रखने का कोई मतलब नहीं है।

वहीं संपर्क समूह वार्ता के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए अब तक पांच बैठकें कर चुके हैं। शुरू में बातचीत के लिए नियमों में 23 आर्टिकल थे और जिन्हें बाद में घटाकर 20 कर दिया गया और उनमें अभी भी बदलाव हो सकते हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Afghan-Taliban groups resume talks in Doha
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36fY00s

सेंसेक्स 250 अंक उछला, 11,300 के ऊपर चढ़ा निफ्टी

https://ift.tt/30iPgmj

मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के रुझानों के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी 11,300 के ऊपर तक चढ़ा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार मे कारोबारी रुझान तेज था।

सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 213.87 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 38,195.50 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 65.50 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 11,293.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 195.23 अंकों की तेजी के साथ 38,176.86 पर खुला और 38,235.94 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,121.47 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 61.05 अंकों की तेजी के साथ 11,288.60 पर खुला और 11,305.40 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,266.25 रहा।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex rises 250 points, Nifty rises above 11,300
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Sa2qxI

डेथ ओवरों में दुबे से गेंदबाजी कराना आरसीबी के लिए सही विकल्प नहीं : पठान

https://ift.tt/36dRfw3

डिजिटल डेस्क, दुबई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल-13 के आगामी मैचों में शिवम दुबे से डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराने से बचना चाहिए। आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों उसे 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पठान ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, देखिए, मुझे लगता है जब क्रिस मॉरिस टीम में आएंगे तो फिर ये धीरे धीरे बेहतर हो जाएंगे। मैं देखता हूं कि मॉरिस टीम में आएंगे और उनकी जगह डेल स्टेन बाहर जाएंगे। इसके बाद यह टीम पूरी तरह से सही हो जाएगी। एक चीज जो मुझे देखना पसंद नहीं वो यह कि आरसीबी डेथ ओवर में शिवम से गेंदबाजी ना करवाए। उन्होंने कहा, उनके पास एक बेहतर टीम है, टक्कर देने वाले काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। यह टीम सिर्फ अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली के ऊपर निर्भर नहीं है। इस साल उनके पास एरॉन फिंच हैं और पडिकल ने बहुत ही अच्छी शुरुआत की है।

पठान ने साथ ही कहा कि आरसबी को नवदीप सैनी से आखिरी के कम से कम दो ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए। पूर्व आलराउंडर ने कहा, यह वो गेंदबाज है जिसके पास बहुत ही बेहतरीन यॉर्कर है। इतना ही नहीं वह तो बल्लेबाजों को अपनी बेहतरीन बाउंसर से भी डेथ ओवर में काफी मुश्किल में डाल सकते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dubey bowling in the death overs is not the right option for RCB: Pathan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/339rKdm

IPL-13 DC VS SRH: लीग के 11वें मैच में आज दिल्ली-हैदराबाद आमने-सामने, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी DC

https://ift.tt/2S4FQXf

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 11वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह तीसरा मैच होगा। पिछले 2 मैचों की बात की जाए तो दिल्ली ने दोनों जीते हैं। हैदराबाद को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दिल्ली की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी और हैदराबाद की कोशिश हार की हैट्रिक रोकने की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली एक ओर जहां बेहतरीन प्रदर्शन कर रही ही, वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद को अभी तक जीत का इंतजार है। पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली 4 अंकों के साथ टॉप पर और हैदराबाद बिना किसी अंक के सबसे नीचे है।

दिल्ली के अभी तक दो मैचों में लगभग सब कुछ सही रहा है। पहले मैच में किस्मत भी उसके साथ थी, इसलिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में जीत उसके हिस्से आई थी। दूसरे मैच में उसने अपने उम्दा प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हराया था। चेन्नई के खिलाफ युवा पृथ्वी शॉ का बल्ला चला था। शॉ ने अर्धशतक जमाया था। शिखर धवन, ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारियां खेली थीं। दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम जिस तरह का है, उससे बड़ा स्कोर दूर नहीं लगता है और बहुत संभव है कि हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर देखने को मिल जाएं। 

दिल्ली को धवन, अय्यर और पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
शॉ ने पिछले मैच में 43 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। धवन, अय्यर और पंत ने रन तो किए थे लेकिन उस अंदाज में नहीं जिसके लिए वे जाने जाते हैं। इस मैच में दिल्ली चाहेगी की उसके यह तीनों बल्लेबाज खासकर पंत अपनी पुरानी लय में लौटे। गेंदबाजी में दिल्ली बेहद मजबूत नजर आ रही है। कैगिसो रबादा, एनरिक नोर्टजे ने पिछले मैच में भी अच्छा किया था। अक्षर पटेल और अमित मिश्रा भी प्रभावी रहे थे। रविचंद्रन अश्विन की क्या स्थिति है। इस पर अभी तक कुछ पता नहीं चला है। अगर अश्विन आते हैं तो अमित मिश्रा को बाहर जाना पड़ सकता है।

हैदराबाद को अपने बल्लेबाजी क्रम की मुश्किलों को सुलझाना होगा
हैदराबाद को अगर जीत चाहिए तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम की मुश्किलों को सुलझाना होगा। जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर और कुछ हद तक मनीष पांडे के बाद टीम के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो टी-20 प्रारूपों की जरूरत को पूरा कर तेजी से रन बना सके। बीते दोनों मैचों में हैदराबाद को यही कमी ले डूबी है। वार्नर, बेयरस्टो चल जाते हैं तो टीम का स्कोर अच्छा रहता है लेकिन यह दोनों अगर जल्दी आउट हो गए तो टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर बनाना भी मुश्किल होता है।

मोहम्मद नबी कुछ हद तक तेजी दिखा सकते हैं लेकिन हैदराबाद को आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है। प्रियम गर्ग, रिद्धिमाना साहा, अभिषेक शर्मा यह रोल नहीं निभा पा रहे हैं और न ही इनके पास वो अनुभव है जो टीम को निचले क्रम में चाहिए। यहीं हैदराबाद को काम करने की जरूरत है।

हैदराबाद की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान पर दारोमदार
जहां तक गेंदबाजी की बात है तो यहां हैदराबाद कुछ भी कर सकती है। उसके पास कम स्कोर को भी बचाने की काबिलियत है। भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रामण की धुरी हैं। संदीप शर्मा उनका अच्छा साथ देते हैं। स्पिन में टीम के पास राशिद खान जैसा स्पिनर है और अगर टीम बदलाव नहीं करती है, तो मोहम्मद नबी भी गेंद से अहम रोल निभा सकते हैं। टीम संयोजन पर भी हैदराबाद को काम करना पड़ेगा।

हेड-टु-हेड
दिल्ली और हैदराबाद के बीच अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद ने 9 जबकि दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए थे। जिसमें हैदराबाद ने 3 और दिल्ली ने 2 मैच जीते थे।

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 DC VS SRH, Delhi vs Hyderabad 11th Match, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Shreyas Iyer vs David Warner, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n0d0W9