Sunday, February 28, 2021

गुजरात निकाय चुनाव: फर्जी EVM को लेकर कई जगह हिंसा, निर्दलीय उम्मीदवार से भिड़े BJP कार्यकर्ता, दाहोद में भी लाठीचार्ज

https://ift.tt/3uE204w

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं। विरमगाम में फर्जी EVM को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर पर EVM मशीन तोड़ दी। यहां भी पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा।

दाहोद 

  • झालोद तहसील के तीन लोगों ने धोडीया में वोटिंग सेंटर में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की।
  • आरोपी जबरन वोटिंग सेंटर में घुसे और EVM मशीन तोड़ दी।
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंच गया।
  • EVM तोड़ने की घटना के बाद वोटिंग बंद करा दी गई।
  • पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
  • एसपी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे।
  • घटना के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है।
  • सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान होगा। 

दाहोद में वोटिंग सेंटर में टूटी EVM मशीन (फ़ोटो- वीडियो ग्रैब)

पोलिंग बूथ के बाहर फर्जी EVM दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।

विरमगाम 

  • यहां भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मारपीट हो गई। 
  • मारपीट के बाद वोटिंग सेंटर के पास ही पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। 
  • हालात संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
  • इस दौरान विरमगाम में वोटिंग सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई।

खबर में खास

  • गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को वोटिंग हई।
  • वोटों की गिनती दो मार्च को होगी
  • रविवार को 8473 सीटों के लिए वोटिंग हुई। 
  • इनमें नगरपालिका की 2720, जिला पंचायतों की 980 और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं।
  • वोटिंग के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड।
  • मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, CAPF की कंपनियां और 50 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवान तैनात रहे।
     


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gujarat civic elections: violence in many places over fake EVMs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dVsmJd

भारतीय पहलवान विनेश का एक और गोल्डन दांव, बेलारूस की कलाजिंस्काया को हराकर जीता यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट

https://ift.tt/3r3JBMp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रविवार को यूक्रेनियन रेसलर्स एंड कोचेस मेमोरियल का खिताब जीतकर देश को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। 26 वर्षीय इस महिला पहलवान ने 53 किग्रा वैट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व चैंपियन वनेसा कलाजिंस्काया को 10-8 से हराया। मैच के दौरान विनेश 6-8 से पीछे चल रही थीं, लेकिन आखिरी 35 सेकंड में उन्होंने 4 पॉइंट लेकर खेल पलट दिया।

खबर में खास

  • विनेश महिलाओं की 53 किग्रा भारवर्ग में टोक्यो ओलंपिक का पहले ही टिकट हासिल कर चुकीं हैं।
  • विनेश लॉकडाउन में राहत के बाद नवंबर 2020 से यूरोप में ट्रेनिंग कर रही थीं। 
  • विश्व नंबर 7 पहलवान को हराना उनके लिए इतना आसान नहीं था।
  • विनेश ने सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को 2-0 से पटखनी दी थी। 
  • अब फाइनल जीतने के बाद फोगाट 4-7 मार्च तक रोम में होने वाले इस सत्र के पहले रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लेने जाएंगी।

कोरोना को मात दे चुकीं विनेश
बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल रत्न अवार्ड मिलने से ठीक एक दिन पहले विनेश की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके शुरुआती कोच रहे ओपी दहिया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया था।

जिस पैर में फ्रैक्चर से विनेश को छोड़नी पड़ी बाउट, उसी को लोहे जैसा बनाया
विनेश को 2016 के रियो ओलिंपिक में पैर में फ्रैक्चर होने से बीच में बाउट छोड़नी पड़ी थी। वे 6 महीने बिस्तर पर रहीं। एक्सरसाइज नहीं कर सकती थीं, इसलिए खुद को दिमागी रूप से मजबूत करती रहीं। मेहनत कर उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियाड में गोल्ड जीते। 2019 में वर्ल्ड सीनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टोक्यो ओलिंपिक का टिकट पक्का किया। विशेषज्ञों ने पैर बचाकर खेलने की सलाह दी, पर विनेश ने लेग अटैक को अपनी मजबूती बनाया। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी अंक बटोरने में लेग अटैक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया।

विनेश के अवॉर्ड

  • विनेश ने 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया था। 
  • वह लगातार दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनी थीं। 
  • विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था। 
  • इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Wrestler Vinesh Phogat Wins Gold Medal In The Ukrainian Wrestlers And Coaches Memorial Event
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uFzFLm

मेरठ: महापंचायत में बोले दिल्ली सीएम केजरीवाल, किसानों के लिए डेथ वॉरंट हैं तीनों कृषि कानून

https://ift.tt/2ZWt0xU

डिजिटल डेस्क, मेरठ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तरप्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार के लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वॉरंट’ के समान हैं।

केजरीवाल के संबोधन की खास बात

  • किसानों दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए 3 महीने से ज्यादा का वक्त हुआ। 
  • 95 दिन से कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अपने परिवार और बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं।
  • इस धरने में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
  • पिछले 70 साल से देश में हर पार्टी ने किसानों के साथ धोखा ही किया है।
  • किसान पिछले 70 साल से केवल अपनी फसल का सही दाम मांग रहे हैं।
  • अगर किसान को सही दाम मिलाता तो उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़ता।
  • बीते 25 साल में 3.5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
  • अब किसानों के लिए जिंदगी और मौत की लड़ाई की बात आ गई है। ये तीनों कानून किसानों के लिए डेथ वॉरंट हैं।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाए

  • केंद्र सरकार अब किसानों की बची-खुची खेती भी कुछ पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है।
  • 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करने की बात की थी।
  • सरकार बनने के तीन साल बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दिया और उसमें कहा कि हम एमएसपी नहीं दे सकते हैं।
  • जिस तरह से किसानों पर पानी की बौछारें की गईं और उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर कीलें लगाई गईं, ऐसा जुल्म अंग्रेजों के वक्त में भी नहीं किया गया था।
  • 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार। इस घटना में बीजेपी के लोग शामिल थे।
  • बीजेपी सरकार किसानों पर झूठे मुकदमे कर रही है।
  • लाल किले का पूरा कांड इन्होंने खुद कराया है, जिन्होंने झंडे फहराए, वे इनके कार्यकर्ता थे।
  • बीजेपी की सरकार किसानों पर देशद्रोह के मुकदमे चला रही है। इतनी हिम्मत तो अंग्रेजों की भी नहीं हुई थी।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
All three agricultural laws are death warrants for farmers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZXAwc3

900 विकेट लेने वाले विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची दावेनगेरे एक्सप्रेस’

https://ift.tt/3aYSxwS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज तथा रणजी में कर्नाटक की कप्तानी करने वाले विनय कुमार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय कुमार ने भारत के लिए 31 वनडे, 9  टी-20 और 1 टेस्ट मैच खेला है। वनडे में उनका आखिरी मैच 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा।

रणजी ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। विनय कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 141 लिस्ट ए मैचों में 225 और 181 टी-20 मैचों में 194 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में लगभग 900 विकेट हासिल किए।

Image

रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची दावेनगेरे एक्सप्रेस
कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि दावेनगेरे एक्सप्रेस जो 25 वर्षों से चल रही थी और उसने क्रिकेट के कई स्टेशनों को पार किया, वो आज उस स्टेशन पर पहुंच गई जिसे रिटारमेंट कहते हैं। उन्होंने लिखा कि यह आसान फैसला नहीं था। हालांकि, हर एक खिलाड़ी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है, जहां उसे यह निर्णय लेना पड़ता है। मैं विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।

अपने रिटायरमेंट लेटर में विनय कुमार ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'मेरा कैरियर अनिल कुंबल, राहुल द्रविड़, एम एस धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों के बीच रहते हुए और साथ खेलता हुए आगे बढ़ा। मैं जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था तब सचिन तेंदुलकर की  गाइडेंस भी बहुत मिलती थी।' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि अपने देश के लिए मैं खेल पाया। मेरे कैरियर में कई यादगार क्षण आए जिसको मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा। मैं कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को भी इस मौके पर धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। यहीं से मुझे मौका मिला देश के लिए खेलने का।'

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 504 विकेट लिए
कुमार ने 2004 में रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी। अपने 17 साल के लंबे प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 139 मैचों में 22.44 के औसत से 504 विकेट लिए। 

आईपीएल में 105 विकेट अपने नाम किए
कुमार ने आईपीएल के 11 सत्र भी खेले। वह कोच्चि टस्कर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले। उन्होंने आईपीएल में 105 विकेट झटके।

अंतर्राष्ट्रीय करियर
वनडे में कुमार ने 38 विकेट और टी-20 में 10 विकेट लिए। अपने एकमात्र टेस्ट में उन्होंने एक विकेट लिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vinay Kumar, who took 900 wickets, said goodbye to cricket
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O5RSAK

ICC Test Ranking: रोहित शर्मा ने टेस्ट में करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की, अश्विन टॉप 3 में पहुंचे

https://ift.tt/3dUq25i

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंच गए हैं। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 8वीं रैंकिंग हासिल की है। अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है। अक्षर पटेल को 30 स्थान का फायदा हुआ और वे भी करियर बेस्ट 38वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। जबकि, चेतेश्वर पुजारा को 2 पायदान, अजिंक्य रहाणे को एक और ऋषभ पंत को 3 स्थान का नुकसान हुआ है।

खबर में खास

  • रोहित शर्मा 6 पायदान की छलांग लगाकर टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 8वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।
  • रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मैच में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए।
  • बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को नुकसान।
  • पुजारा 8वें से 10वें पायदान पर लुढ़क गए। 
  • रहाणे 12वें से 13वें और पंत 11वें से 14वें स्थान पर लुढ़के।
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज।
  • गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन 4 स्थान की छलांग के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए।
  • मोटेरा टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले अक्षर ने 30 स्थान की छलांग लगाकर 38वां रैंक हासिल किया।
  • अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए हैं।
  • अक्षर 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर।
  • टेस्ट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के 2 खिलाड़ी हैं। 
  • अश्विन 5वें और रविंद्र जडेजा नंबर-2 पर काबिज।
  •  वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 407 पॉइंट्स के साथ टॉप पर। 
  • इंग्लैंड के स्टोक्स तीसरे नंबर पर।
  • टीमों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड और भारत दोनों के 118-118 पॉइंट्स।
  • न्यूजीलैंड दशमलव कुछ अंकों से भारत से आगे, इसलिए टॉप पर। 
  • ऑस्ट्रेलिया 113 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर। 

Image 

Image



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ravichandran Ashwin Breaks Into Top Three, Rohit Sharma Attains Career-Best Spot
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uF2Zl2

महिन्द्रा जल्द लॉन्च करेगी नई Scorpio, मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ

https://ift.tt/3q8nSSk

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की Scorpio (स्कॉर्पियो) भारत में काफी पॉपुलर एसयूवी है। जिसे ना सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसंद किया जाता है। अब कंपनी इस एसयूवी के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई Scorpio में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

हाल ही में नई 2021 Scorpio टेस्टिंग के ​दौरान स्पॉट हुई है। जिससे कई सारी जानकारी सामने आई हैं। नई जेनरेशन स्कॉर्पियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिलेगा। कितनी खास होगी ये एसयूवी? आइए जानते हैं...

Hyundai Bayon से 2 मार्च को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर

फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई Mahindra Scorpio में सनरूफ के अलावा डुअल टोन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। यही नहीं इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। अब ग्राहकों को इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन भी मिलेगा।

रिपोर्ट की मानें तो नए फीचर्स एसयूवी के टॉप वैरिएंट्स में ही देखने को मिलेंगे। इसका इंटीरियर और भी प्रीमियम नजर आने वाला है। इसमें सिल्वर टच के साथ वर्टिकल एयरकॉन वेंट्स भी मिलेंगे, जिसे डैशबोर्ड के दाहिनी तरफ लगाया गया है। 

Maruti Suzuki Swift का टीजर हुआ जारी, जानें कितनी है खास

इंजन और पावर
2021 Mahindra Scorpio में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। जो वर्तमान स्कॉर्पियो के अलावा एक्सयूवी 500 में देखने को मिलता है। हालांकि इसका आउटपुट पावर बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल वेरिएंट का विकल्प भी ​मिल सकता है, जिसमें कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दे सकती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New Mahindra Scorpio 2021 will get electric sunroof
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uCp0AR

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जैश-उल-हिंद के आतंकियों ने SUV में रखा था विस्फोटक, जिम्मेदारी लेते हुए कही ये बात 

https://ift.tt/3kv2eX2

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर बीते दिनों एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। इस मामले में जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक मैसेज के जरिए जांच एजेंसी को चुनौती दी है। 

संगठन ने मैसेज में लिखा गया है, 'रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।' इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।

दो साल बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो जारी किया

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। बुधवार रात को एक बजे के आसपास स्कॉर्पियो को खड़ा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस संदिग्ध गाड़ी में से एक पत्र भी मिला था। जिसमें लिखा था, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।’

मुंबई पुलिस की टीम ने संदिग्ध कार को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी थी। साथ ही अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बता दें कि इस मामले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-उल-हिंद ने ही दिल्ली में इजरायल एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jaish-ul Hind took responsibility in explosive case outside Mukesh Ambani's house
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ObJ4sY

Fuel Price: फरवरी में करीब 5 रुपए/लीटर तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या हैं दाम

https://ift.tt/3szQpS6

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका असर देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) के दामों में साफ तौर पर नजर आ रही है। फरवरी माह में दोनों ईंधन के भाव करीब 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। हालांकि आज (28 फरवरी, रविवार) भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आमजन को राहत दी हुई है।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपए प्रति लीटर थी, जो कि आज 91.17 रुपए लीटर है। यानी कि पूरे महीने में पेट्रोल 4.87 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ। इसी तरह डीजल का भाव 1 फरवरी को 76.48 रुपए प्रति लीटर था, जो कि आज 81.47 रुपए प्रति लीटर है। यानी कि यहां भी कीमत 4.99 रुपए तक लीटर तक बढ़ चुकी है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम:-

भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है बैन, RBI ला सकती है डिजिटल करंसी

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

91.17 रुपए प्रति लीटर

81.47 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

97.57 रुपए प्रति लीटर

88.60 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

91.35 रुपए प्रति लीटर

84.35 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

93.11 रुपए प्रति लीटर

86.45 रुपए प्रति लीटर

विश्व बैंक ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए परियोजना पर हस्ताक्षर किए

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol-diesel prices go up by Rs 5 per liter in February
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aYrSQU

Balakot Airstrike: दो साल बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो जारी किया

https://ift.tt/3bG9hrU

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल बाद शनिवार को पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तों की बात कह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो नया नहीं है। दरअसल, अभिनंदन को रिहा करने के फौरन बाद पाकिस्तानी फौज ने उनका वीडियो जारी किया था। शनिवार को उसी पुराने वीडियो काे एडिट कर जारी किया गया है। मूलत: दक्षिण भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले अभिनंदन इस वीडियो में हिंदी और अंग्रेजी में बोल रहे हैं।

26 और 27 फरवरी 2019 की दरमियानी रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। इन्हें खदेड़ने की कोशिश में हमारे जांबाज विंग कमांडर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गए थे। वहां उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वह पीओके में जा गिरे। पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया था।

देखें वीडियो



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
See no reason for India-Pakistan hostility': Wing Commander Abhinandan in new edited video
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3szB2JC

गुजरात: सूरत में बेरहम पत्नी! ने भाई के साथ मिलकर शराबी पति को टेम्पो में बांधकर आधा किलोमीटर तक घसीटा

https://ift.tt/37TkXql

डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव में शुक्रवार को एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को एक टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीट दिया।

टेम्पो रुकने पर स्थानीय लोगों ने पति को टेम्पो से मुक्त किया और दोनों आरोपियों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला का नाम शीतल है और उसके पति का नाम बालकृष्ण है।

शीतल ने पुलिस को बताया कि बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह रोज घर शराब पीकर आता है और उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता है। इससे तंग आकर महिला ने पति को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने टेम्पो चालक भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gujarat Women Tied Husband On Tempo Back And Dragged Him To Half Kilometers With Brothers Help In Surat
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dRHcAB

Saturday, February 27, 2021

ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रह चुके हैं हिस्सा

https://ift.tt/3r1OHZA

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने 2007 और 2012 के बीच भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी 20 इंटरनेशनल खेले। वह 2007 टी 20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2011 वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे। ये दोनों ही वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते थे।

सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए पठान ने लिखा, 'मैं आधिकारिक तौर पर खेल के सभी रूपों से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीम और पूरे देश का समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे यकीन है कि आप भविष्य में भी मुझे प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।'

पठान ने लिखा, मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी। मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैंने अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला। लेकिन आज कुछ अलग है।

पठान ने लिखा, आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन ये उतना ही अहम दिन है। आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है। मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं।

बता दें कि पठान ने अपने पूरे करियर में घरेलू क्रिकेट बड़ौदा के लिए खेला। आईपीएल में, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ बेहद सफल सीजन किए। उन्होंने आईपीएल में 174 मैच खेले हैं। वह तीन आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले क्रिकेटर है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2010 सीजन में यूसुफ पठान का 37 गेंदों में शतक जड़ा था। अभी भी टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। पठान ने आखिरी बार 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच खेला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yusuf Pathan announces retirement from all forms of cricket
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O3qP9o

28 साल पहले इस क्रिकेटर ने तोड़ा था गावस्कर का ये रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने थे दुनिया के पहले बल्लेबाज 

https://ift.tt/37PCsaW

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  28 साल पहले 1993 में क्राइस्टचर्च क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 फरवरी से टेस्ट मैच खेला गया था। मैच के दूसरे दिन 26 फरवरी 1993 में आस्ट्रेलिया के कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) ने दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर जैसे ही दीपक पटेल की गेंद पर चौका मारा वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के सुनील गावस्कर के 10,122 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इस मैच में एलेन बॉर्डर ने 88 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 485 रन पहुंचाया। हालांकि, न्यूजीलैंड इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाया और उनकी पहली पारी 182 रन और दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई। इस तरह आस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 60 रन से जीत लिया। इस मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वार्न ने सात विकेट लिए। 

बॉर्डर ने 1994 में 11,174 रनों के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इसके बाद 2005 में ब्रायन लारा ने उनका यह रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बॉर्डर का पूरा नाम एलन रॉबर्ट बॉर्डर है। बॉर्डर ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 156 टेस्ट और 273 वन-डे मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में टेस्ट डेब्यू किया था। 

बॉर्डर दुनिया के सबसे सम्मानित कप्तानों में शुमार हैं। उनके नाम से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सम्मान दिए जाते हैं। बॉर्डर के दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटी पर पहुंचने के सफर की शुरुआत मानी जाती है। वही बॉर्डर जिनके नाम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी खेली जाती है।

सबसे ज्यादा टेस्ट (156), सबसे ज्यादा टेस्ट रन (11174), सबसे ज्यादा कैच (156), लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट (153) और कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट (93), ये सब एलन बॉर्डर के नाम था। बॉर्डर की कप्तानी में खेले गए 93 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीते, 22 हारे, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
on this day Allan Border became the top scorer in Test history
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37SbS10

कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था इस क्रिकेटर का मजाक, मां को बेटे के कैरियर को लेकर था शक 

https://ift.tt/3aX6Emi

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। जब जसप्रीत बुमराह अपने स्कूल की अकादमी में अपने क्विक आर्म एक्शन और शॉर्ट रनअप से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे तब कुछ पेस बॉलिंग ट्रेनीज अपने कोच के पास गए थे और बुमराह के एक्शन पर शक जाहिर करने के साथ-साथ उनका मजाक भी उड़ाया था। निर्माण हाई स्कूल के रॉयल क्रिकेट अकादमी (आरसीए) के कोच किशोर त्रिवेदी याद करते हैं, लड़कों ने कहा कि वह (बुमराह) गेंद थ्रो कर रहे हैं और उनका एक्शन ठीक नहीं है। मैं भी हैरान था कि छोटे से रनअप से बुमराह को कैसे इतना पेस मिल रहा था। बुमराह की मां उस समय इसी स्कूल में शिक्षिका थीं और फिर बाद में वहीं उपप्राधानाचार्य बन गईं।

किशोर याद करते हैं, उसका एक्शन असामान्य था लेकिन मैंने कहा कि वह थ्रो नहीं कर रहे हैं। मैंने लड़कों से कहा कि उन्हें ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि बुमराह का फ्रंट आर्म काफी ऊंचाई तक जाता है। त्रिवेदी को लगा कि बुमराह के एक्शन में सुधार की जरूरत है लेकिन ज्यादा नहीं। इसीलिए उन्होंने उनके एक्शन में थोड़ा बदलाव किया।

किशोर कहते हैं, मैंने बुमराह से कहा कि वह गम्भीरता से खेलना शुरू करें तो मैं उन्हें आरसीए टीम के लिए टूर्नामेंट्स खेलने के लिए भेजूंगा। अपनी रफ्तार से वह चर्चा में आने लगे। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि वह चयन के लिए जाएं। मैंने साथ ही उनसे कहा कि वह अपना एक्शन नहीं बदलें। यह आपका नेचुरल एक्शन है और यह बदला नहीं जाना चाहिए। यह आपका हथियार है।

ये वो वक्त था जब बुमराह ने एज ग्रुप क्रिकेट नहीं खेला था। वह अंडर-16 में भी नही खेले थे। इसी कारण उनकी मां को उनके क्रिकटर बनने पर शक था लेकिन किशोर ने उन्हें समझाया कि उनका बेटा काफी आगे जाएगा। इसके बाद बुमराह अपने राज्य गुजरात के लिए अंडर-19 टीम की ट्रायल के लिए गए। यहां भी बुमराह को कुछ लोगों का विरोध झेलना पड़ा और वह भी सिर्फ एक्शन को लेकर। कुछ चयनकर्ता उनके एक्शन को लेकर अलग ही राय रखते थे।

इसके बाद यह फैसला लिया गया कि अगर उनका चयन मुख्य टीम के लिए नहीं होता है तो उन्हें रिजव के तौर पर रखा जाएगा। साल 2013 में बुमराह अपने राज्य के लिए टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने गए। वहां गुजरात के पूर्व खिलाड़ी और कोच हितेश मजूमदार ने उन्हें देखा। टी-20 घरेलू टूर्नामेंट से बुमराह का चयन 2013 आईपीएल के लिए मुम्बई इंडियंस टीम में हुआ। अगले सीजन में वह रणजी खेले। और फिर लगातार आईपीएल में खेले। फिर दो साल के बाद वह आस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में थे और इसके बाद उनके करियर में जो कुछ हुआ वह सबके सामने है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Know all about cricketer jasprit bumrah lifes facts 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aX6DPg

Women's Cricket: द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, मिताली को वनडे और हरमनप्रीत को टी-20 की कमान

https://ift.tt/3syGgFy

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। BCCI की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में विकेटकीपर तानिया भाटिया और शिखा पांडेय को जगह नहीं मिली है। वनडे टीम में हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा और उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा को जगह मिली है, जबकि टी-20 टीम में विकेटकीपर नुजहत परवीन नया चेहरा हैं।

मिताली राज को वनडे टीम का और हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। सीरीज के सभी आठ मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं।

महिला टीम

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर) , श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रथ्युषा, मोनिका पटेल।

टी 20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women's Cricket: D. Indian team announced for series against Africa
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bPTKGe

कोरोना वैक्सीनेशन: निजी अस्पतालों में 250 रुपए देकर लगवा सकेंगे कोविड-19 की वैक्सीन?

https://ift.tt/3r03kMX

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में 16 जनवरी से शुरु हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम किया जा रहा है। एक मार्च से दूसरा चरण शुरू होगा। इस बीच खबर है कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 100 रुपए सर्विस चार्ज शामिल है।

ज्ञात हो कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 vaccine will be available in private hospitals by paying Rs 250
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aZfVu7

2021 Kawasaki Ninja 300 की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितनी खास है ये बाइक

https://ift.tt/2NDpvKn

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर (India Kawasaki Motors) ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीट नेकेड बाइक 2021 Ninja 300 (2021 निंजा 300) की बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्पोर्टबाइक को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। बता दें कि इस मोटरसाकिल को इस हफ्ते के शुरुआत में पेश किया गया था। 

इस बाइक को जल्द ही लॉन्च कियाa जाएगा। बात करें कीमत की तो 2021 Kawasaki Ninja 300 को करीब 3 लाख से 3.05 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Bajaj ने भारत में लॉन्च की नई BS6 Pulsar 180, जानें कीमत

मिलेंगे ये अपडेट
नई Ninja 300 की डिजाइन में कोई बड़ा अपडेट देखने को नहीं मिलेगा। इसमें नए ग्राफिक्स सेट के अलावा फ्रंट में एक ही ट्विन-पॉड हेडलाइट मिलेगी। साथ ही फेयरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लिंकर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एग्जॉस्ट पर क्रोम हीटशील्ड दी गई है। इस बाइक को लाइम ग्रीन पेंट के साथ लाइम ग्रीन/एबोनी और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Aprilia Tuono 660 बाइक जल्द होगी लॉन्च

इंजन और पावर
फिलहाल इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस बाइक में 296 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल टिव्व्न इंजन दिया जाएगा। यह इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होगा। इसके पावर और टॉर्क में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। यह इंजन को 6-स्पीड यूनिट से लैस किया गया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2021 Kawasaki Ninja 300 booking Open
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Mvz91b

Hyundai Bayon से 2 मार्च को उठेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया टीजर

https://ift.tt/3ksMSSV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) इस साल अपनी सबसे सस्ती एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी चर्चा लंबे समय से है, वहीं अब कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं एसयूवी Bayon (बेयॉन) की, जिसे 2 मार्च को ग्लोबली अनवील किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार Hyundai की आगामी छोटी एसयूवी फ्रांस के बेयॉन शहर से इंस्पायर्ड है। Hyundai की ये एसयूवी एक अफोर्डेबल एसयूवी होगी जिसकी कीमत हुंडाई की मौजूदा एसयूवी से कम हो सकती है।

रिपोर्ट की मानें तो Hyundai इस एसयूवी में अपनी तकनीक को भी शामिल करेगी। इसकी कीमत 6 से 8 लाख रुपए तक हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Maruti Suzuki Swift का टीजर हुआ जारी, जानें कितनी है खास

मालूम हो कि वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी Venue (वेन्यू) है, जिसे मई 2019 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। 

भारत में Hyundai Venue पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है, जो BS6 मानकों के अनूरूप हैं। पेट्रोल वेरिएंट में यह BS6 1.2 लीटर Kappa और 1.0 लीटर Kappa Turbo GDI में उपलब्ध है।

Tata Safari 14.69 लाख की कीमत में हुई लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खासियत

वहीं डीजल वेरिएंट में BS6 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन मिलता है। यह इंजन 4000 Rpm पर 98.6 bhp की अधिकतम पावर और 1500-2750 Rpm पर 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hyundai Bayon reveal will be on March 2, Company released teaser
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ku7R7J

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे बुमराह, खुद को टीम से अलग किया, BCCI ने किया खुलासा  

https://ift.tt/389SLQb

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से अलग हो गए हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई के मुताबिक, बुमराह ने उससे निवेदन किया था कि व्यक्तिगत कारणों से उन्हें चौथे टेस्ट से पहले टीम से अलग होने की इजाजत दी जाए।

इस पर गौर करते हुए बुमराह को टीम से अलग होने की इजाजत दे दी गई। वह अब इंग्लैंड के साथ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चयन हेतु उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि बुमराह के स्थान पर किसी अन्य को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था। चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाना है।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन , कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मो. सिराज और उमेश यादव। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jasprit Bumrah will not play fourth Test against england due to personal reasons
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZYjaM2

 मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी, काशी पहुंची, पैदल चलकर रविदास मंदिर में मत्था टेका 

https://ift.tt/3kpYMwU

डिजिटल डेस्क (वाराणसी)।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की 644 वीं जयंती समारोह के दिन आशीर्वाद लेने सीरगोवर्धन पहुंचीं। यहां उन्होंने संत रविदास के दर पर मत्था टेका। इसके बाद संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। साथ ही उनका हालचाल जाना। प्रियंका गांधी पिछले साल भी यहां आई थीं। संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रियंका गांधी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचीं। जहां मंदिर के कुछ देर पहले उन्होंने गाड़ी छोड़कर पैदल ही रास्ता तय किया। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी उनके पीछे जुटा तो नारेबाजी से शहर भी गूंज उठा। शहर में जगह जगह उनका भारी भरकम काफिला गुजरा तो लोगों की भीड़ भी उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ी।

इसके बाद संत रविदास जयंती के मौके पर जन्मस्थान मंदिर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का स्वागत मुख्य द्वार पर ट्रस्ट की तरफ से किया गया। प्रियंका ने संत रविदास की प्रतिमा के सामने मत्था टेकते हुए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद मंदिर में संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया। संत निरंजन दास ने कुशल क्षेम पूछते हुए प्रियंका से लंगर छकने के लिए पूछा तो प्रियंका ने कहा कि अभी पानी पी लूंगी।

प्रियंका ने संत निरंजन दास से पूछा आपने प्रसाद ले लिया है तो उन्होंने कहा कि अभी सत्संग पंडाल जाना है। साथ में आये नेताओं से भी प्रियंका ने संत निरंजन दास से परिचय कराया। इसके बाद आयोजन के दौरान वह मंच पर भी पहुंचीं और संत निरंजन दास के बगल बैठकर रैदासियों का अभिवादन भी किया। प्रियंका के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू पूर्व विधायक अजय राय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मणिंद्र मिश्रा, गौरव कपूर सहित, नवीन मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेता भी साथ रहे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
priyanka gandhi visit pm modi constituency varanasi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pSZDY4

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर टीम इंडिया, फाइनल का टिकट अभी भी पक्का नहीं

https://ift.tt/37PvN0t

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि, टीम इंडिया का फाइनल का टिकट अभी भी पक्का नहीं हुआ है। अगर इंग्लैंड चौथे टेस्ट को जीत जाता है तो वो तो फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में एंट्री जरूर मिल जाएगी।

इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के 71.0 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड 64.1 प्रतिशत अंको के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया इस टेबल में 69.2 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर चुका न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे पायदान पर है। 

बता दें कि कोरोना के कारण ICC ने टेस्ट चैं‍पियनशिप के पॉइंट्स टेबल के फॉर्मेट में बदलाव किया है, ताकि कम मैच खेलने वाली टीम के साथ भेदभाव न हो। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली ICC की क्रिकेट कमेटी ने टीमों की रैंकिंग पर्सेंटेज बेसिस पर कैलकुलेट करने का फैसला किया था। इस नए सिस्टम में टीमों द्वारा खेली गई सीरीज और उस सीरीज में उनके पॉइंट्स के आधार पर पर्सेंटेज निकाला जा रहा है।

कैसे काम करता है नया सिस्टम?
कोई टीम अगर अपनी छह सीरीज खेलती है तो अधिकतम 720 पॉइंट्स पा सकती है। 6 सीरीज में अगर टीम के कुल 480 पॉइंट्स होते हैं, तो उसका पर्सेंटेज पॉइंट 66.67% होगा। वहीं, कोई टीम अगर 5 सीरीज ही खेलती है, तो मैक्सिमम पॉइंट्स 600 हो जाएंगे। 5 सीरीज खेलने वाली इस टीम के अगर 450 पॉइंट्स होते हैं, तो उसके पर्सेंटेज पॉइंट्स 75% होंगे। ऐसे में 5 सीरीज खेलने वाली टीम 6 सीरीज खेलकर 480 पॉइंट्स पाने वाली टीम से ऊपर रहेगी।

Image



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Even a Draw in Fourth Test Will Take India to World Test Championship final
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MosvJV

10 साल पहले इंडिया-इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था ये रोमांचक मैच, दोनों टीमों ने बनाए थे 338 रन 

https://ift.tt/3krROr4

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 27 फरवरी 2011 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच बेंगलुरू में वर्ल्ड कप का वन-डे मैच खेला गया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से शानदार 120 रन की पारी खेली थी। एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। टीम इंडिया ने 339 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था, एक समय घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की जीत आसान नजर आ रही थी। लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो जो रिजल्ट आया वह इतिहास में दर्ज हो गया। 

इंग्लैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन ने पारी की शुरुआत की। भारत को पहली सफलता 68 रन पर मिली और पीटरसन 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोनाथन ट्रॉट भी 16 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद इयान बेल और एक छोर संभाले हुए कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 170 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को हार की कगार पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट इयान बेल के रुप में 281 रन पर गिरा। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 57 रन चाहिए थे। 

 
लेकिन मैच का रोमांच अभी बाकी था। भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और देखते ही देखते जहीर खान और पियूष चावला की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम का स्कोर 289 पर 6 विकेट हो गया। 325 रन पर इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड टीम 18 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को मैन ऑफ दा मैच चुना गया। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
on this day India and England tied a World Cup match, know all about match history 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZUPYFJ

Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामले

https://ift.tt/37QkJQy

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है। कई देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। बीते दो दिन से 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं और रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी सौ के पार है। यहां कई राज्यों के दैनिक मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 16,488 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। वहीं 113 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है। 

5 राज्यों का चुनावी कैलेंडर: 27 मई से वोटिंग की शुरुआत

बीते दिनों कोविड 19 मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होने के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है। जानकारी के अनुसार भारत में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार 979 हो गई है। जबकि अब तक कुल 1 लाख 56 हजार 938 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है। 

नए स्ट्रेन के मामलों में भी वृद्धि
रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 194 लोग संक्रमित हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus: 16,488 newly infected patients in India, 113 died
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3r00BCZ

Fuel Price: तीन दिन राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

https://ift.tt/3sBYVAh

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (27 फरवरी, शनिवार) फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। 

आज पेट्रोल के दाम में जहां 24 से 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल 15 से 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। बता दें कि इससे पहले तीन दिनों तक दोनों ईंधन के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

91.17 रुपए प्रति लीटर

81.47 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

97.57 रुपए प्रति लीटर

88.60 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

91.35 रुपए प्रति लीटर

84.35 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

93.11 रुपए प्रति लीटर

86.45 रुपए प्रति लीटर

विश्व बैंक ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए परियोजना पर हस्ताक्षर किए

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 27 february 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3swEYuG

5 राज्यों का चुनावी कैलेंडर: 27 मई से वोटिंग की शुरुआत, 2.7 लाख केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान, सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को

https://ift.tt/3r14RlM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश) शामिल हैं। चुनाव शेड्यूल के मुताबिक चुनावी त्योहर 62 दिन तक चलेगा। 

अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे। असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे। वोटिंग की शुरुआत पश्चिम बंगाल और असम से होगी। इन दोनों राज्यों में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

2.7 लाख केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान 
अरोड़ा ने कहा कि इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

यह व्यवस्थाएं होंगी

  • पोस्टल मतदान की सुविधा वैकल्पिक रहेगी।
  • बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनेंगे।
  • सभी चुनाव अधिकारियों को ड्यूटी पर जाने से पहले कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा।
  • सुरक्षा निधि ऑनलाइन जमा की जाएगी।
  • सभी मतदान केंद्र तल मंजिल पर रही बनेंगे।
  • बंगाल समेत सभी चुनावी राज्यों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों और निशक्तों को डाक से मतदान का विकल्प मिलेगा।
  • चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया।
  • चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू।
  • बंगाल में एक लाख एक हजार 916 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
  • राज्य पुलिस बल केंद्रीय बलों के साथ मिलकर काम करेंगे।
  • हर मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

चुनाव प्रचार पर किस तरह की पाबंदियां
कोरोना महामारी के मद्देनज़र नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल दो ही लोग चुनाव आयोग के दफ्तर आ सकते हैं। नॉमिनेशन फीस ऑनलाइन जमा करने की सुविधा की गई है। साथ ही गाड़ियों की संख्या सीमित कर पांच-पांच का काफिला करने का फैसला किया गया है, यानी किसी रैली में पांच गाड़ियों के काफिले के बाद थोड़ी दूरी पर और पांच गाड़ियों का काफिला रखा जा सकता है।

पुडुचेरी में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 22 लाख रहेगी, जबकि अन्य चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में ये 30.8 लाख रहेगी। उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी नए डिजिटल मीडिया गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। इसके बारे में आने वाले दिनों में अधिक जानकारी दी जाएगी। डोर-टू-डोर प्रचार के लिए केलव पांच लोग एक साथ जो सकते हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार होंगे। रोड शो या रैली के लिए भी वाहनों की संख्या सीमित की गई है।
 

कोरोना के कारण पोलिंग बूथ पर वोटिंग कैसे होगी?
कोरोना वायरस की वजह से वोटिंग का समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। पहले शाम पांच बजे तक होती थी। वोटिंग से एक दिन पहले सभी पोलिंग स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा। एक बूथ पर 1500 की बजाय 1000 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। पोलिंग स्टेशन के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर साबुन, पानी और सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा। बिना मास्क के आने वालों के लिए बूथ पर मास्क रखे जाएंगे। कोविड-19 से प्रभावित वोटरों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी, ताकि वो किसी के संपर्क में बिना आए मतदान कर सकें। 

महामारी के बीच चुनाव के लिए कराए ट्रायल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव के लिए ट्रायल शुरू किए थे। इसके बाद बिहार चुनाव की चुनौती आई, यह ईसीआई के लिए यह एक शानदार क्षण था। यह एक लिटमस टेस्ट की तरह सिद्ध हुआ।

पश्चिम बंगाल में मतदान आठ चरणों में होगा

  • पहला चरण – 30 विधानसभा सीटें, 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 9 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 27 मार्च
  • दूसरा चरण – 30 विधानसभा सीटें, 5 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 12 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 1 अप्रैल
  • तीसरा चरण – 31 विधानसभा सीटें, 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल
  • चौथा चरण – 44 विधानसभा सीटें, 16 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 10 अप्रैल
  • पांचवा चरण - 45 विधानसभा सीटें, 23 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 17 अप्रैल
  • छठा चरण - 43 विधानसभा सीटें, 26 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 3 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 22 अप्रैल
  • सातवां चरण - 36 विधानसभा सीटें, 31 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 7 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 26 अप्रैल
  • आठवां चरण - 35 विधानसभा सीटें, 31 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 7 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 29 अप्रैल

असम में मतदान तीन चरणों में होगा
पहला चरण – 47 विधानसभा सीटें, 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 9 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 27 मार्च
दूसरा चरण - 39 विधानसभा सीटें, 5 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा, 12 मार्च नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 1 अप्रैल
तीसरा चरण – 40 विधानसभा सीटें, 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण का मतदान
केरल में 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 20 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल
तमिलनाडु में 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल
पुडुचेरी में 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

सभी राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी

कहां-कितनी सीटें
असम में सरकार का कार्यकाल 31 मई 2021 तक है और यहां कुल 126 विधानसभा सीटें हैं।
तमिलनाडु में सरकार का कार्यकाल 31 मई 2021 तक है और यहां कुल 234 विधानसभा सीटें हैं।
पश्चिम बंगाल में सरकार का कार्यकाल 24 मई 2021 तक है और यहां कुल 294 विधानसभा सीटें हैं।
केरल में सरकार का कार्यकाल 1 जून 2021 तक है और यहां कुल 140 विधानसभा सीटें हैं।
पुदुचेरी में सरकार का कार्यकाल 8 जून 2012 तक है और यहां कुल 30 विधानसभा सीटें हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Election Commission Assembly Election Dates Announcement, West Bengal, Tamil Nadu, Kerala, Assam, Puducherry
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sxi1ri

Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने बताया विकेट के पीछे से पंत क्यों उन्हें वसीम भाई कहकर बुलाते हैं?

https://ift.tt/2NYYbWX

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल जीत के हीरो रहे। इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए। अक्षर पटेल पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पटेल ने कहा है कि वह खुश हैं कि बल्ले से नहीं तो वह गेंद से ही भारतीय टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं।

अक्षर ने कहा, जब इसी तरह का प्रदर्शन होता है तो बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जब नहीं होता है तो बहुत ही मुश्किल भरा लगता है। मुझे लगता है कि मुझे फिलहाल अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए। मैं उन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि क्या मुश्किल है और क्या आसान है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बल्ले से नहीं तो गेंद से ही टीम की जीत में अपना योगदान दे रहा हूं और मैं इसे सकारात्मक रूप से ले रहा हूं।

गेंदबाजी में अपनी ताकत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मैं जब भी गेंद डालता हूं कि तो विकेट टू विकेट डालता हूं। मैं बल्लेबाजों को ज्यादा रूम नहीं देता हूं। मैं जानता हूं कि बल्लेबाज गलती करेगा तो मुझे विकेट मिलेगा। मेरी हमेशा यह सोच रहती है कि मैं बल्लेबाज के लिए रन बनाना मुश्किल करूं। आजकल बल्लेबाज के दिमाग में यही रहता है कि अगर वह एक या दो ओवर मेडन खेल जाता है तो फिर वह गलत शॉट मारने की कोशिश करता है और विकेट मिलने की संभावना होती है।

अक्षर जब गेंदबाजी करते हैं तो विकेटकीपर ऋषभ पंत पीछे से उन्हें वसीम भाई वसीम भाई की आवाज लगाते हैं। इसके पीछे के राज को लेकर उन्होंने कहा, जब मैं आर्म बॉल अंदर डालता हूं कि पंत मुझसे कहता है कि तुम वसीम (अकरम) भाई की तरह ही आर्म बॉल अंदर डालते हो। तो इसी वजह से वह मुझे वसीम भाई कहकर बुलाते हैं।

बता दें कि अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे अक्षर ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I Want To Continue This Form, Says Axar Patel
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2NAhFRX

900 विकेट लेने वाले विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची दावेनगेरे एक्सप्रेस’

https://ift.tt/3aYSxwS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज तथा रणजी में कर्नाटक की कप्तानी करने वाले विनय कुमार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय कुमार ने भारत के लिए 31 वनडे, 9  टी-20 और 1 टेस्ट मैच खेला है। वनडे में उनका आखिरी मैच 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा।

रणजी ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। विनय कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 141 लिस्ट ए मैचों में 225 और 181 टी-20 मैचों में 194 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में लगभग 900 विकेट हासिल किए।

Image

रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची दावेनगेरे एक्सप्रेस
कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि दावेनगेरे एक्सप्रेस जो 25 वर्षों से चल रही थी और उसने क्रिकेट के कई स्टेशनों को पार किया, वो आज उस स्टेशन पर पहुंच गई जिसे रिटारमेंट कहते हैं। उन्होंने लिखा कि यह आसान फैसला नहीं था। हालांकि, हर एक खिलाड़ी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है, जहां उसे यह निर्णय लेना पड़ता है। मैं विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।

अपने रिटायरमेंट लेटर में विनय कुमार ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'मेरा कैरियर अनिल कुंबल, राहुल द्रविड़, एम एस धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों के बीच रहते हुए और साथ खेलता हुए आगे बढ़ा। मैं जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था तब सचिन तेंदुलकर की  गाइडेंस भी बहुत मिलती थी।' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि अपने देश के लिए मैं खेल पाया। मेरे कैरियर में कई यादगार क्षण आए जिसको मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा। मैं कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को भी इस मौके पर धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। यहीं से मुझे मौका मिला देश के लिए खेलने का।'

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 504 विकेट लिए
कुमार ने 2004 में रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी। अपने 17 साल के लंबे प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 139 मैचों में 22.44 के औसत से 504 विकेट लिए। 

आईपीएल में 105 विकेट अपने नाम किए
कुमार ने आईपीएल के 11 सत्र भी खेले। वह कोच्चि टस्कर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले। उन्होंने आईपीएल में 105 विकेट झटके।

अंतर्राष्ट्रीय करियर
वनडे में कुमार ने 38 विकेट और टी-20 में 10 विकेट लिए। अपने एकमात्र टेस्ट में उन्होंने एक विकेट लिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vinay Kumar, who took 900 wickets, said goodbye to cricket
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PbJBf7

किसान आंदोलन: कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल मार्च निकलेंगे किसान, 20 राज्यों के लोगों को करेंगे जागरूक

https://ift.tt/2O2aRw3

डिजिटल डेस्क, गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में दिल्ली की सीमाओं किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन को तेज करने और देशभर में इन कानूनों के खिलाफ लोगों को जानकारी देने के लिए एक साइकिल मार्च निकाला जाएगा।

इस साइकिल मार्च से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 8308 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा, इसका उद्देश्य लोगों को कृषि कानून के बारे में जानकारी देना है। वहीं 12 मार्च को इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की जाएगी। हालांकि ये यात्रा 20 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और जो लोग साइकिल नहीं चला सकते, वह दूसरे वाहनों से इसमें शामिल हो सकेंगे।

70 से 80 लोग साइकिल यात्रा में होंगे शामिल
साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे किसानों के अनुसार अब तक करीब तीनों बॉर्डर से 50 से अधिक लोगों ने इस यात्रा में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं साइकिल यात्रा में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो रहे हैं। यात्रा में शामिल होने वाले अक्षय ने बताया कि हम एक साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं, जो की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी। हम इस यात्रा के माध्यम से आंदोलन के बारे में जागरूक करेंगे और लोगों को इन कृषि कानूनों को लेकर बताएंगे। 12 मार्च से इसकी शुरुआत की जाएगी, इस यात्रा में शामिल होने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर में मिलाकर करीब 70 से 80 लोग हैं।

देश के किसानों को एक जगह पर इकट्ठा करने का प्रयास
संजय सिंह ने यात्रा के बारे में बताया कि हम कन्याकुमारी से 20 राज्य होते हुए करीब 8308 किलोमीटर की एक यात्रा कर रहे हैं। जिसका नाम किसान साइकिल मार्च है। कॉरपोरेट सेक्टर का शिकंजा जिस तरह सरकार पर कसता जा रहा है, उसके विरोध में पूरे देश के किसानों को एक जगह पर इकट्ठा करने का प्रयास करेंगे।

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता रही बेनतीजा
सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं। दरअसल तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farmer Movement: Farmers to set out cycle march from Kanyakumari to Kashmir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pSsyeM

कोरोना वायरस: देश में 31 मार्च तक लागू रहेंगे कोविड-19 महामारी के लिए जारी गाइडलाइन, अब तक 1.37 करोड़ लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

https://ift.tt/3krUapW

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर मौजूदा गाइडलाइन्स देश में 31 मार्च तक लागू रहेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के उपाचाराधीन और संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है, ताकि महामारी से पूरी तरह उबरा जा सके। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लक्षित आबादी समूह का टीकाकरण करने में तेजी लाने की भी सलाह दी गई है, ताकि संक्रमण की ‘श्रृंखला’ तोड़ी जा सके और महामारी को खत्म किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आज (शुक्रवार, 26 फरवरी 2021) शाम 6 बजे तक पूरे देश में कोरोना की 1,37,56,940 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक 88,41,132 डोज दी गई है। जिसमें 66,37,049 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगाई है। 22,04,083 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज दी गई है। वहीं बताया गया कि अब तक 49,15,808 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए निरुद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) का सीमांकन सावधानीपूर्वक जारी रखा जाए, वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए, कोविड की रोकथाम में सहायक व्यवहार को बढ़ावा दिया जाए और विभिन्न अनुमति प्राप्त गतिवधियों के सबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का ईमानदारी से अनुपालन किया जाए। मंत्रालय ने कहा कि इसलिए 27 जनवरी को जारी दिशा-निर्देशों व एसओपी को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सख्ती से लागू किये जाने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत सिनेमा हॉल और थिएटर को कहीं अधिक दर्शकों के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है, जबकि स्विमिंग पूल को सभी के उपयोग के लिए अनुमति दी गई है। राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही और वस्तुओं की ढुलाई पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Guidelines issued for Covid-19 pandemic will continue in the country till 31 March
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kztbJi

Friday, February 26, 2021

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरण में होंगे मतदान, 2 मई को परिणाम, जाने पूरा शेड्यूल

https://ift.tt/37PQYj3

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में आठ चरणों में 27 मार्च से 8 चरणों में मतदान होंगे। इसके परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी का दौर जारी है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइनों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार चुनाव बहुत ही सफलता पूर्वक हुए और एक बार फिर वोटरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

बहरहाल निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे।

चार मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए आयोग ने 2 मई को चुनाव कार्यक्रम खत्म करने का फैसला लिया है। बता दें कि 2016 में छह चरणों में मतदान किए गए थे। पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान करवाया गया था। इसके बाद 17, 21, 25, 30 और पांच मई को चरणबद्ध तरीके से मतदान की प्रक्रिया की गई थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
West Bengal Assembly Election 2021 Date Schedule
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kojOMq

लगातार दो क्वार्टर में कॉन्ट्रेक्शन के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी 0.4 प्रतिशत बढ़ी

https://ift.tt/3dQmrVY

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार दो क्वार्टर में कॉन्ट्रेक्शन के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 0.4 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था रिकवरी के रास्ते पर है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India’s GDP grows 0.4% in Q3, returns to growth after two consecutive quarters of decline
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37SDqDo

स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट में 400 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज

https://ift.tt/3uxCQEv

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 34 वर्षीय अश्विन ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफरा आर्चर को पगबाधा आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए।

अश्विन ने 77 मैचों में 25.01 की औसत से 2.83 के इकॉनमी रेट से टेस्ट मैच में 400 विकेट लिए हैं। उनसे आगे श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ही हैं, जिनके नाम सबसे तेजी से 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरलीधरन ने गॉल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। उनके बाद न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली 80 टेस्ट मैचों में और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने 80 टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिया था।

अश्विन से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले चुके हैं। कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट, कपिल देव के नाम 131 टेस्ट मैचों में 343 और हरभजन के नाम 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ashwin fourth Indian to take 400 Test wickets, sixth spinner worldwide
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uyq5tu

ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रह चुके हैं हिस्सा

https://ift.tt/3ksAylq

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने 2007 और 2012 के बीच भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी 20 इंटरनेशनल खेले। वह 2007 टी 20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2011 वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे। ये दोनों ही वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते थे।

सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए पठान ने लिखा, 'मैं आधिकारिक तौर पर खेल के सभी रूपों से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीम और पूरे देश का समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे यकीन है कि आप भविष्य में भी मुझे प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।'

पठान ने लिखा, मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी। मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैंने अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला। लेकिन आज कुछ अलग है।

पठान ने लिखा, आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन ये उतना ही अहम दिन है। आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है। मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं।

बता दें कि पठान ने अपने पूरे करियर में घरेलू क्रिकेट बड़ौदा के लिए खेला। आईपीएल में, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ बेहद सफल सीजन किए। उन्होंने आईपीएल में 174 मैच खेले हैं। वह तीन आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले क्रिकेटर है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2010 सीजन में यूसुफ पठान का 37 गेंदों में शतक जड़ा था। अभी भी टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। पठान ने आखिरी बार 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच खेला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yusuf Pathan announces retirement from all forms of cricket
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dUTWXn

Live: 5 राज्यों में चुनाव का ऐलानः  824 विधानसभा सीटें, 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे

https://ift.tt/3q0O2pQ

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी का दौर जारी है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइनों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार चुनाव बहुत ही सफलता पूर्वक हुए और एक बार फिर वोटरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

4 राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में कुल 824 विधानसभा सीटें हैं,जहां चुनावी सरगर्मियां तेज चल रहीं है। इन चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

पश्चिम बंगाल के पिछले चुनावों में 294 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 211, कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 33 और भाजपा को 3 सीटें मिली थीं। 

केरल में पारंपरिक प्रतिद्वंदियों में उत्साह...

केरल में पारंपरिक प्रतिद्वंदियों में उत्साह है, जिन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस चुके हैं। केरल में 140 विधानसभा सीटें हैं। सत्ताधारी सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा दिसंबर में स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी रिकॉर्ड रखने के बाद राज्य में सत्ता बरकरार रखने का प्रयास करेगा, जोकि एक इतिहास होगा। लेकिन विपक्ष के नेता और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के संभावित मुख्यमंत्री रमेश चेन्निथला ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब वोटों की गिनती होगी, यूडीएफ आसानी से जीत दर्ज करेगी।

पूर्व रक्षा मंत्री और तीन बार केरल के मुख्यमंत्री ए.के.एंटनी ने विश्वास जताया कि मई में यूडीएफ की सरकार को शपथ दिलाई जाएगी। राज्य कांग्रेस के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि केरल में माकपा और भाजपा के बीच 10 सीटों पर एक गुप्त समझौता हुआ है। रामचंद्रन ने कहा, हम बहुत जल्द अपने उम्मीदवारों की सूची लेकर आएंगे और हमें भरोसा है कि हम जीतेंगे।

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास वर्तमान में सिर्फ एक सीट है और उसके वरिष्ठ नेता एम.टी. रमेश ने टिप्पणी की कि वे चुनाव में भारी बढ़त बनाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी ने 20 सीटों में से 19 पर जीत दर्ज की और 47.48 प्रतिशत वोट प्रतिशत हासिल किया। वहीं वाम मार्चा केवल एक सीट जीत पाने में सफल रहा और 36.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। वहीं भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली और उसने 15.64 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
election commission announce election dates for west bengal tamilnadu kerala assam and puducherry
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3szz9g1