Friday, April 30, 2021

Closing bell: हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 984 अंक लुढ़का

https://ift.tt/3xBufCt

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 983.58 अंक लुढ़क कर 48,782.36 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 263.80 अंक टूट कर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज BSE पर ONGC, Sunpharma, Dr reddy के शेयर में बढ़त रही। इसके अलावा लगभग सभी लाल निशान पर बंद हुए। POWER GRID, इंफोसिस, BAJAJ-AUTO, NTPC, INDUSIND Bank, Bajaj finance, ITC जैसे शेयरों में गिरावट रही।

वहीं NSE पर आज के टाॅप गेनर्स में ONGC, COAL INDIA, DIVISLAB, GRASIM, IOC के शेयर रहे। जबकि, HDFC, HDFC BANK, KOTAK बैंक, ICICI बैंक और एसियंट पेंट के शेयर गिरावट पर बंद हुए।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि आज सुबह बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान जहां सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex rolled down 984 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/333kMG4

भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगाए प्रतिबंध को 31 मई तक बढ़ाया, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला

https://ift.tt/3gMLKK5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विस पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि एयर ट्रैवल बबल व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन जारी रहेगा। इंटरनेशनल ऑल कार्गो ऑपरेशन पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी।

Image

बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में इटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट पिछले साल मई से वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत काम कर रही हैं।

वहीं भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस हफ्ते की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन समेत कुछ अन्य देशों ने भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हर दिन कोरोना का मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए। इस दौरान 3498 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 379,257 नए केस आए थे।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केस- एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गए हैं। 2 लाख 8 हजार 330 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है। एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 31 लाख 70 हजार 228 है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India Extends Suspension Of International Flights Till May-End
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SilFs7

Tvs ला रही है नई दमदार बाइक, सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर

https://ift.tt/3t3LhFF

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Tvs (टीवीएस) भारत में जल्द अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई बाइक का टीजर जारी किया है। जारी किए गए टीजर में बाइक के फ्रंट को दिखाया गया है। यहां स्टाइलिश डे टाइम रनिंग लाइट नजर आ रही हैं। कंपनी ने यहां कैप्शन भी लिखा है- Iss shadi season sirf  'Shaadi Mubarak' nhi chalega! 

कैप्शन देखकर पता चलता है कि टीवीएस अपनी इस नई बाइक को इस शादी सीजन या त्यौहारों पर लॉन्च कर सकती है। कितनी खास होगी ये बाइक, आइए जानते हैं विस्तृत रिपोर्ट...

Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मीडिया रिपोर्ट में दावा
रिपोर्ट की मानें तो, टीवीएस की आगामी बाइक का नाम Fiero 125 (फिएरो 125) हो सकता है। दरअसल, कुछ समय पहले 
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी सालों बाद अपनी फिएरो ब्रांड को बाजार से वापस लाने पर विचार कर रही है। जिसे इस बार 125 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं कंपनी ने बीते साल "TVS Fiero 125” के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस नाम से पहले भी कंपनी ने बाइक लॉन्च की थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। लेकिन अब कंपनी Fiero 125 नाम से बाइक लाने की पूरी तैयारी में है जोकि एक दम नए अवतार में आएगी।  

Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
TVS Fiero 125cc बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह इंजन करीब 12bhp  की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके ट्रांसमिशन विकल्पो में 5-स्पीड यूनिट दी जा सकती है। माइलेज को लेकर इस बाइक में काम किया जा सकता है।

इन बाइक्स से ​होगा मुकाबला
TVS की इस आगामी बाइक का भारतीय बाजार में मौजूद Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), Honda SP 125 (होंडा एसपी 125), Hero Glamor (हीरो ग्लैमर), Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) जैसी बाइक्स से होगा। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
TVS will be launch new bike soon, teaser released on social media
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3xxJzQu

लोकप्रिय न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

https://ift.tt/3eLTJnW

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजतक के लोकप्रिय न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज तक पर शाम को प्रसारित होने वाले डिबेट शो ‘दंगल’ की वह ऐंकरिंग करते थे। उन्हें पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था और बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था। 

उनके ट्विटर अकाउंट पर पिछले कुछ पोस्ट से पता चलता है कि रोहित सरदाना खुद खराब स्वास्थ्य के बावजूद भी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। वह उन लोगों की एसओएस कॉल शेयर कर रहे थे, जिन्हें कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच सुविधाओं की आवश्यकता थी।

जी न्यूज के सीईओ सुधीर चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.. ॐ शान्ति'

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना के निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘विश्वास ही नहीं हो रहा कि रोहित जी हमारे बीच नहीं रहें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शान्ति। ‘ अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा, ‘अविश्वसनीय,अकल्पनीय,कोरोना के क्रूर चक्र ने एक शानदार पत्रकार को लील लिया | ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें | ॐ शांति।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, आजतक के पत्रकार रोहित सरदाना के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। यह अविश्वसनीय है। रोहित कोविड-19 से ठीक हो चुके थे और काम पर भी वापस आ गए थे। उनके परिवार के सदस्यों और आजतक समूह के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्विटर कर लिखा, मेरे प्रिय मित्र रोहित सरदाना के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हो गया हूं। पिछले रविवार को ही उनसे बात हुई थी और वह महान आत्माओं में शामिल रहेंगे!! अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। डिबेट के बाद हमारे बीच हुई गहरी बातचीत की मुझे हमेशा याद आएगी। रेस्ट इन पीस भाजी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Senior Aaj Tak journalist Rohit Sardana passes away due to Covid
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3e7evQ1

कैसे शुरू होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण? दिल्ली समेत कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, केजरीवाल बोले- उम्मीद है वैक्सीन की 3 लाख डोज कल तक आ जाएगी

https://ift.tt/3uiSZ0p

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में 1 मई से 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना है। लेकिन देश में इस वक्त वैक्सीन की किल्लत भी है। ऐसे में कई राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने से इनकार कर दिया है। इस बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन के अगले चरण को शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है। हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि कोविशील्ड वैक्सीन की 3 लाख डोज कल या परसो तक आ जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारे पास दो वैक्सीन है एक कोविशील्ड और एक कोवैक्सीन। दोनो कंपनियों को हमने 67 लाख डोज़ देने का निवेदन किया है। हमने कहा है कि ये वैक्सीन हमें अगले 3 महीने के अंदर उपलब्ध कराएं। हमारा पूरा प्रयास है कि अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाए। इससे पहले दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने भी कहा था, 'हमारे पास अभी वैक्‍सीन नहीं है, इसके लिए कंपनी से आग्रह किया गया है, जब ये आ जाएंगी तो हम आपको बताएंगे।'

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है। हालांकि वैक्सीन की शॉर्टेज के चलते दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां वैक्सीनेशन का नया अभियान शुरू करने में असमर्थता जताई है।

मध्य प्रदेश में के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 1 मई तक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही टीका उपलब्ध होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू कर दिया जाएगा।

राजस्थान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वैक्‍सीन निर्माताओं ने कहा है कि वे 15 मई से पहले सप्‍लाई नहीं कर पाएंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास स्‍टोरेज में वैक्‍सीन नहीं है। 18+ के टीकाकरण के लिए हमें सात करोड़ वैक्‍सीन चाहिए लेकिन ये हमें समय पर मिलनी चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि हमने सीरम इंस्‍टीयूट से बात करके 3.75 करोड़ डोज देने को कहा है लेकिन चूंकि उन्‍हें पहले केंद्र सरकार के आर्डर की पूर्ति करना है इसलिए वे फिलहाल हमें वैक्‍सीन नहीं दे सकते।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री  राजेश टोपे ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट को करीब सात करोड़ डोज का ऑर्डर दिया, लेकिन सीरम के अधिकारी ने 15 मई से पहले इसके ना मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू करने के लिए कम से कम पांच दिन का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिए। राज्य की क्षमता रोजाना आठ लाख लोगों को टीका लगाने की है। महाराष्ट्र कई बार टीकों की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान रोका जा चुका है जो 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए चल रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hopeful of getting Covid-19 vaccines in a day or two says Delhi CM Kejriwal
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QJI691

Death: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोराबजी का कोरोना संक्रमण से निधन, पद्म विभूषण पुरस्कार से भी किया जा चुका है सम्मानित

https://ift.tt/3aNTVCc

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व अटॉर्नी जनरल और पद्म विभूषण सोली सोराबजी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। सोराबजी 1989 से 90 और फिर 1998 से 2004 तक देश के अटॉर्नी जनरल थे। मार्च 2002 में उन्हें दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सोली सोराबजी का जन्म 1930 में बॉम्बे में हुआ था। सोराबजी ने 1953 में बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की थी। 1971 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया। वह 1989-90 तक पहले भारत के अटॉर्नी जनरल बने और फिर 1998-2004 तक। सोराबजी को यूनाइटेड नेशन ने 1997 में नाइजरिया में विशेष दूत बनाकर भेजा था, ताकि वहां के मानवाधिकार के हालत के बारे में पता चल सके।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Former Attorney General Soli Sorabjee passes away at 91 after contracting Covid
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aQmTkQ

Opening bell: सेंसेक्स में 485 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 14,756 पर खुला

https://ift.tt/3xBuIED

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली है। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला। 

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज NSE पर बाजार खुलते ही सबसे अधिक विप्रो का शेयर उछला। इसके अलावा बजाज- ऑटो, ONGC, डाक्टर रेड्डीज और Infosys के शेयर में 1-1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देख गई। वहीं HDFC बैंक, HDFC, टाइटन, ICICI बैंक और SBI के शेयर गिरावट देखने को मिली। 

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बीते सत्र (29 अप्रैल, गुरुवार) में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex plunges by 485 points, Nifty also opens at 14,756
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3t6q51K

भारत में कोरोना महामारी बरपा रही कहर, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 386,452 मामले सामने आए, 3498 संक्रमितों की गई जान

https://ift.tt/3nxGDPj

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हर दिन कोरोना का मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए। इस दौरान 3498 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 379,257 नए केस आए थे।

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केस- एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गए हैं। 2 लाख 8 हजार 330 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है। एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 31 लाख 70 हजार 228 है। टीकाकरण की बात की जाए तो अब तक लोगों को 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 डोज दी गई है।

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 165 22  5643 37  67  
2 Andhra Pradesh 114158 6547  962250 8188  7928 57 
3 Arunachal Pradesh 1112 146  17085 47  59
4 Assam 24451 1256  224194 1797  1281 26 
5 Bihar 100822 2074  351162 10926  2480 89 
6 Chandigarh 6652 346  34806 447  465
7 Chhattisgarh 117910 936  587484 16489  8312 251 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 2081 102  5249 165  4  
9 Delhi 97977 5447  1008537 29287  15772 395 
10 Goa 20898 2069  65984 914  1146 36 
11 Gujarat 137794 4603  408368 9544  7010 180 
12 Haryana 93175 4315  376852 9535  4118 97 
13 Himachal Pradesh 17835 1737  77634 1263  1460 40 
14 Jammu and Kashmir 26144 1831  144154 1617  2253 26 
15 Jharkhand 55877 1061  169033 4755  2540 145 
16 Karnataka 349515 20612  1110025 14142  15306 270 
17 Kerala 284424 17443  1244301 21116  5259 48 
18 Ladakh 1597 85  12129 192  140
19 Lakshadweep 1276 109  1382 46  4
20 Madhya Pradesh 92077 696  453331 13363  5519 95 
21 Maharashtra 672302 3149  3799266 68537  67985 771 
22 Manipur 1225 29690 314  400
23 Meghalaya 1531 56  14917 129  169
24 Mizoram 1123 48  4882 90  14
25 Nagaland 1073 120  12577 61  100  
26 Odisha 53084 2307  380400 4679  2029 12 
27 Puducherry 8989 545  47645 565  793 12 
28 Punjab 54954 1528  301047 5059  8909 137 
29 Rajasthan 169519 6147  407243 10964  4084 158 
30 Sikkim 1247 141  6354 26  146
31 Tamil Nadu 112556 2248  1021575 15542  13933 107 
32 Telangana 77727 1667  355618 5926  2261 53 
33 Tripura 1161 91  33612 50  396  
34 Uttarakhand 48319 2936  124046 3230  2502 85 
35 Uttar Pradesh 309237 9196  896477 25613  12238 295 
36 West Bengal 110241 4429  689466 12885  11248 89 
Total# 3170228 85414  15384418 297540  208330 3498 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India reports 3,86,452 new COVID-19 cases in last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SaxEaZ

Fuel Price: क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

https://ift.tt/3eD2d0G

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (30 अप्रैल, शुक्रवार) भी पेट्रोल- डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 15वां दिन है जब दोनों ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि, घरेलू बाजार में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 अप्रैल को कटौती की गई थी। 

वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में एक बार ​फिर से तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटा है। बीते 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान महज एक लाख बैरल की ही इंवेंट्री थी। तेल की बढ़ी इस मांग के चलते कच्चे तेल का बाजार 67 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.61 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.73 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 april 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QHlaHC

PBKS vs KKR: गेंदबाजों के दम पर कोलकाता की दूसरी जीत, पंजाब को 5 विकेट से हराया

https://ift.tt/3gGjNUk

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की संयमभरी पारी के दम पर सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन में के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को नौ विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया और फिर उसने 16.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की इस सीजन में छह मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम के अब चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है। पंजाब को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

पंजाब से मिले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी शुरूआत खराब रही और टीम ने 17 रन तक ही अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें शुभमन गिल (9), नितीश राणा (0) और सुनील नारायण (0) के विकेट शामिल है। हालांकि इसके बाद फिर राहुल त्रिपाठी (41) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला। इसके बाद त्रिपाठी आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदों पर सात चौके लगाए।

त्रिपाठी के आउट होने के बाद आंद्रे रसल (10) भी टीम के 98 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हो गए। हालांकि मोर्गन ने एक छोर संभाले रखा और 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। मोर्गन ने 40 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने छह गेंदों पर दो चौके के सहारे नाबाद 12 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी, मोजेस आनरीकेज, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और वह कोलकाता को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई। अग्रवाल ने 34 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने भी 19 जबकि शाहरुख खान ने 13 रनों का योगदान दिया।

अंत में क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 123 रनों तक पहुंचाया। जॉर्डन ने मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट के लिए नौ गेंदों पर 23 रनों की साझेदारी की। पंजाब ने अंतिम पांच ओवरों में 41 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और पैट कमिंस तथा सुनील नारायण ने दो-दो, जबकि शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pbks vs kkr live score ipl 2021 punjab kings vs kolkata knight riders match updates in hindi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32MSrDP

DC Vs KKR IPL : DC ने KKR को 7 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की सीजन में सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी

https://ift.tt/3gOkSth

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। उसने IPL 2021 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। साथ ही शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5508 रन बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल पर 82 और शिखर धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। KKR के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ऋषभ पंत (16 रन) को शिकार बनाया।

पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई
पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।

धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ा
शिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा 5508 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dc Vs Kkr Ipl 2021 Live Cricket Score Today Indian Premier League Match Scorecard News Updates In Hindi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nzD2jv

DC Vs KKR IPL : DC ने KKR को 7 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की सीजन में सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी

https://ift.tt/3gOkSth

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। उसने IPL 2021 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। साथ ही शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5508 रन बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल पर 82 और शिखर धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। KKR के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ऋषभ पंत (16 रन) को शिकार बनाया।

पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई
पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।

धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ा
शिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा 5508 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dc Vs Kkr Ipl 2021 Live Cricket Score Today Indian Premier League Match Scorecard News Updates In Hindi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eJbPH5

Thursday, April 29, 2021

Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 32.10 और निफ्टी में 30.35 अंक की तेजी

https://ift.tt/3sWQpLW

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला वहीं बंद भी मजबूती के साथ हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचसीएल के शेयर में गिरावट देखी गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार में जबरदस्ते तेजी देखने को मिली थी। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला था। वहीं निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के पार खुला था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Strength of 32.10 in Sensex and 30.35 in Nifty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vsw9mT

Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

https://ift.tt/330YX9T

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने भारत में  SXR 125 (एसएक्सआर 125) मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसी के साथ 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस स्कूटर को चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में बाजार में उतारा है। 

बात करें कीमत की तो Aprilia SXR 125 को 1.15 लाख रुपए  एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। कितना खास है ये स्कूटर, आइए जानते हैं...

KTM ने भारत में बंद की अपनी ये एडवेंचर बाइक

फीचर्स
Aprilia SXR 125 में फुल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें एक बड़ा LCD डैश, बिग अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, लंबा विंडस्क्रीन, लॉकर के साथ फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 7-लीटर का पेट्रोल टैंक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। 

Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,600rpm पर 9.4bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 9.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Aprilia SXR 125 scooter launch in India, know price & features
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3t2u4N1

Death: जाने माने कवि कुंवर बेचैन की कोरोना संक्रमण से मौत, कुमार विश्वास बोले- हे ईश्वर, बस भी कर

https://ift.tt/2QJB8km

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को निधन हो गया। कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर दोनों की 12 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार नहीं होता देख कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

कुंअर बेचैन के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुंअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।' एक और ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा, अरे मेरे राम, हे ईश्वर, बस भी कर।

बता दें कि कुंवर बेचैन हिंदी के प्रमुख कवि थे। उनका जन्म 1 जुलाई 1942 को उत्तर प्रदेश के उमरी गांव ज़िला मुरादाबाद में हुआ था। इनका पूरा नाम कुंवर बहादुर सक्सेना है। इनके पिता का नाम नारायणदास सक्सेना और माता का नाम मति गंगादेवी है।

उनका बचपन चंदौसी में बीता। कुंवर बेचैन ने एम.कॉम, एम.ए (हिंदी) और पी-एच.डी की थी। उन्होंने ग़ाज़ियाबाद के एम.एम.एच. महाविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में अध्यापन किया और रीडर भी रहे। उनके अनेक गीत संग्रह, ग़ज़ल संग्रह, काव्य संग्रह, महाकाव्य तथा एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं।

कुंवर बेचैन को साहित्य सम्मान (1977), उ.प्र. हिंदी संस्थान का साहित्य भूषण (2004), परिवार पुरस्कार सम्मान, मुंबई (2004) और राष्ट्रपति महामहिम ज्ञानी जैलसिंह एवं महामहिम डॉ. शंकरदयाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Poet Kunwar Bechain died on Thursday due to corona infection
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eCVDHz

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने PM मोदी से मुलाकात की, कोविड संकट पर हुई चर्चा

https://ift.tt/3t2Vqmj

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना की ओर की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की। इस दौरान सेनाध्यक्ष ने पीएम को बताया कि सेना के मेडिकल स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पीएम को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल स्थापित कर रही है।

सेनाध्यक्ष ने पीएम को अवगत कराया कि सेना जहां भी संभव हो पा रहा है वहां नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने नजदीकी सेना अस्पतालों का रुख कर सकते हैं। सेनाध्यक्ष ने पीएम को बताया कि आर्मी ऑक्सीजन टैंकरों के इंपोर्ट को मैनेज करने के लिए मैनपावर के साथ मदद कर रही है जहां विशेष कौशल की आवश्यकता होती है। इससे पहले पीएम मोदी वायुसेना प्रमुख और सीडीएस बिपिन रावत के साथ भी मुलाकात कर चुके हैं।

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक सामग्री के ट्रांसपोर्टेशन में ऑपरेशन की स्पीड, स्केल और सेफ्टी को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। पीएम ने यह भी कहा था कि कोविड से जुड़े ऑपेरेशन में जुड़े एयरफोर्स कर्मी खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखने की कोशिश करें। पीएम ने वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली थी। 

वहीं एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पीएम को वैक्सीनेशन के बारे में बताया था। उन्होंने ये भी बताया था कि भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कोविड फैसिलिटी को बढ़ाया गया है। जहां संभव हो पा रहा है वहां आम नागरिकों को भी अनुमति दी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Chief of Army Staff called on Prime Minister Narendra Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gS8et5

IPL 2021: एडम जैम्पा और केन रिचर्ड्सन भारत में कोरोना की स्थिति से घबराए, टूर्नामेंट छोड़ वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे

https://ift.tt/3xpckPi

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को छोड़ने का फैसला लिया है। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने देश वापस लौटने का फैसला लिया है। 

एंड्रयू टाय ने भी वापस अपने देश लौटने का फैसला लिया
इससे पहले एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाय भी वापस अपने देश लौटने का फैसला ले चुके हैं। रविवार को, टाई ने सिडनी जाने के लिए मुंबई से दोहा के लिए उड़ान भरी। आईपीएल को बायो सिक्योर बबल में खेला जा रहा है और करीब दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। हालांकि इसके बावजूद एंड्रयू टाय भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बनी स्थिति को लेकर चिंतित थे।

आईपीएल में अब 14 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेष 
आईपीएल में अब 14 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेष हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, डेनियल सैम्स के साथ-साथ रिकी पोंटिंग और कैटिच जैसे कोच। मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली और माइकल स्लेटर जैसे कमेंटेटर शामिल हैं। डेनियल सैम्स का टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन अब वह पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने भी IPL से हटने का फैसला लिया
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी। अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है। इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं। यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं। धन्यवाद।'

अश्विन ने इस से पहले 23 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिस तरह से भी हो सकेगा वो सपोर्ट जरूर करेंगे। उन्होंने कहा था, 'मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ये वायरस किसी को भी नहीं बख्श्ता और इस लड़ाई में मैं आप सभी के साथ हूं। यदि आप में से किसी को भी इस लड़ाई में मेरी सहायता की जरुरत हो तो जरुर बतायें। मेरे से जितना सम्भव हो सकेगा मैं मदद करुंगा।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
RCB's Kane Richardson and Adam Zampa leave IPL to return home to Australia
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eFp3ET

रविचंद्रन अश्विन ने IPL से हटने का फैसला लिया, बोले- कोविड से जूझ रहे परिवार के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं

https://ift.tt/3xp0UuU

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी। अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है। इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं। यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं। धन्यवाद।'

अश्विन ने इस से पहले 23 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिस तरह से भी हो सकेगा वो सपोर्ट जरूर करेंगे। उन्होंने कहा था, 'मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ये वायरस किसी को भी नहीं बख्श्ता और इस लड़ाई में मैं आप सभी के साथ हूं। यदि आप में से किसी को भी इस लड़ाई में मेरी सहायता की जरुरत हो तो जरुर बतायें। मेरे से जितना सम्भव हो सकेगा मैं मदद करुंगा।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देशवासियों से इस मुश्किल समय में सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा, 'मेरे देश में इस समय जो हालात हैं उन्हें देखकर दिल बेहद दुखी है। मैं हेल्थकेयर के श्रेत्र से जुड़ा हुआ नहीं हूं, लेकिन इस मुश्किल समय में वो जिस तरह से कार्य कर रहे हैं इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं की इस हालात में पूरी सतर्कता बरतें और अपने को सुरक्षित रखें।'

अश्विन से पहले राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर एंड्रयू टाई भी टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले चुके हैं। वहीं राजस्थान के ही लिवाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ravichandran Ashwin pulls out of IPL 2021 to help family fight covid-19
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3t1BKyY

IPL: कुछ खिलाड़ियों के बाद अब दो अंपायरों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया, कोरोना की दूसरी लहर बनी वजह

https://ift.tt/3u3phw9

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कोरोना के कहर के चलते कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ चुके हैं। अब दो अंपायरों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। ICC के एलीट पैनल ऑफ़ अंपायर्स में शामिल नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलियाई पॉल रिफ़ेल, व्यक्तिगत कारणों के कारण आईपीएल से हट गए हैं।

मेनन की मां और पत्नी का कोरोना वायरय का टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्होंने इंदौर के लिए उड़ान भरी। जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सीमर रीफेल ने BCCI को सूचित किया कि उन्हें डर है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के कारण वे घर नहीं जा पाएंगे। BCCI ने पहले से ही बैक अप के तौर पर कुछ स्थानीय अंपायरों को रखा था। अब ये अंपायर मेनन और रिफेल की जगह अंपायरिंग करते नजर आएंगे।

हालांकि खिलाड़ियों की चिंताओं को देखते हुए बीसीसीआई ने मंगलवार को कहा था ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेगा कि आप अपने गंतव्य तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे। बीसीसीआई स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है तथा टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आपको स्वदेश पहुंचाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ बीसीसीआई ने कहा, ‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते।’

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाय,  एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन टूर्नामेंट छोड़ चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान का हवाला देते हुए अपने देश वापस लौट गए हैं। जबकि भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद टूर्नामेंट से ब्रेक लिया है।

अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। अश्विन ने ट्वीट किया था, 'मैं इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है। इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं। यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं। धन्यवाद।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Umpires Nitin Menon and Paul Reiffel latest to pull out of IPL 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3e3Uqdo

CSK vs SRH : चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-1, डुप्लेसिस और ऋतुराज के अर्धशतक

https://ift.tt/3e3MGYR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2021 सीजन के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। CSK टीम 6 मैच में लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, SRH की यह लीग में 5वीं हार है। वे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। चेन्नई ने हैदराबाद को पिछले 10 मुकाबले में 7वीं बार हराया है।

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं, वॉर्नर ने 55 बॉल पर 57 रन जड़े। इसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 75 रन और फाफ डुप्लेसिस ने 38 बॉल पर 56 रन की पारी खेली।

CSK की पारी:

  • 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर ऋतुराज और डुप्लेसिस ने 129 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
  • टीम को पहला झटका ऋतुराज के रूप में लगा। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। यहां से टीम 150 रन भी नहीं बना सकी और कुल 3 विकेट गंवा दिए।
  • शुरुआती तीनों विकेट राशिद ने झटके। उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली को बाउंड्री पर कैच आउट कराया।
  • तीसरा झटका डुप्लेसिस के रूप में लगा। राशिद ने उन्हें LBW किया। 3 विकेट के बाद चेन्नई टीम ने 16वें ओवर में 150 रन पूरे किए।
  • पिछले मैच में RCB के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रविंद्र जडेजा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। सुरेश रैना उनके बाद मैदान में आए।
  • दोनों ने 22 बॉल पर 25 रन की पार्टनरशिप कर चेन्नई को मैच जिता दिया। रैना 15 बॉल पर 17 रन और जडेजा 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने बनाए ये रिकॉर्ड
मनीष पांडे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने IPL में 20वीं फिफ्टी भी लगाई। हैदराबाद के लिए वे इतनी फिफ्टी लगाने वाले कप्तान वॉर्नर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर ने IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी लगाई। वे ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद 43 फिफ्टी के साथ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह 304वां टी-20 मैच रहा। वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे ज्यादा 13839 रन के साथ टॉप पर हैं।

SRH की पारी:

  • सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 22 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए।
  • तेज गेंदबाज सैम करन ने बेयरस्टो को कैच आउट कराया। इस झटके के बाद हैदराबाद टीम पावरप्ले में 39 रन ही बना सकी।
  • कप्तान वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 69 रन तक पहुंचाया।
  • दोनों ने 43 बॉल पर फिफ्टी की पार्टनरशिप भी पूरी की। उन्होंने मिलकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
  • इसी ओवर में मनीष ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 16वें ओवर में वॉर्नर ने छक्का लगाकर IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी पूरी की।
  • हैदराबाद टीम को दूसरा झटका 128 के स्कोर पर लगा। लुंगी एनगिडी ने वॉर्नर को कैच आउट कराया। जडेजा ने उनका कैच लपका।
  • टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। एनगिडी ने ही मनीष पांडे को भी शिकार बनाया।
  • वॉर्नर और मनीष के बीच दूसरे विकेट के लिए 83 बॉल पर 106 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों के बाद केन विलियम्सन ने पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों टीम

  • चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर।
  • हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CSK vs SRH IPL - 2021 Live Score
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QJk91D

भारत ने चीन के एंटी कोविड इनिशिएटिव को जॉइन करने के निमंत्रण को अस्वीकार किया

https://ift.tt/3gNQpLN

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को दक्षिण एशियाई देशों के साथ संयुक्त रूप से महामारी से लड़ने की पहल में शामिल होने के चीन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग के लिए मंगलवार को नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के अपने समकक्षों के साथ बैठक की थी। भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने बुधवार को कहा था कि बीजिंग ने भारत को इस बैठक के लिए भी आमंत्रित किया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India declines China invite to join anti-Covid initiative
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nv7z25

Opening bell: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 50,329 के पार निफ्टी 15 हजार के ऊपर खुला

https://ift.tt/2PxOU9n

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी नजर आई। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के आकंड़ा को पार कर गया। 

महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

सुबह बाजार खुलते समय BSE पर कुल 2,081 कंपनियां ट्रेड कर रही है। इनमें 1,504 में बढ़त तो 505 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। आज मार्केट कैप 2,10,76,348.74 करोड़ रुपए हो गया है। 

आज शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Tata Steel, TCS, ONGC, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डी, ITC वहीं टाटा कंज्यूमर, विप्रो, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर में गिरावट है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बता दें बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 789.70 अंकों के उछाल के साथ 49,733 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 211 अंकों के उछाल के साथ 14864 पर बंद हुआ।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex crosses 50,329, Nifty reaches above 15 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eBTdZS

देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 3.79 लाख कोरोना के मामले सामने आए, 3645 संक्रमितों की मौत

https://ift.tt/3aNHiqq

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन और ज्यादा घातक होती जा रही है। हर दिन संक्रमण के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना केस आए। 3645 संक्रमितों की इस खतरनाक वायरस से जान चली गई। हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में 360,960 नए केस आए थे।

देश में कोरोना की ताजा स्थिति:
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 83 लाख 76 हजार 524
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 50 लाख 86 हजार 878
कुल एक्टिव केस- 30 लाख 84 हजार 814
कुल मौत- 2 लाख 4 हजार 832
कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 20 हजार 648 डोज दी गई

राज्यों में कोरोना की स्थिति:

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 143 5606 44  67
2 Andhra Pradesh 107611 8165  954062 6433  7871 71 
3 Arunachal Pradesh 966 147  17038 17  58  
4 Assam 23195 1925  222397 1098  1255 22 
5 Bihar 98748 4472  340236 8818  2391 84 
6 Chandigarh 6306 326  34359 435  457 11 
7 Chhattisgarh 118846 222  570995 15506  8061 279 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 1979 46  5084 201  4  
9 Delhi 103424 5160  979250 20458  15377 368 
10 Goa 18829 2238  65070 839  1110 24 
11 Gujarat 133191 5351  398824 8595  6830 174 
12 Haryana 88860 4731  367317 7618  4021 95 
13 Himachal Pradesh 16098 947  76371 1559  1420 33 
14 Jammu and Kashmir 24313 2030  142537 963  2227 30 
15 Jharkhand 54816 3564  164278 4362  2395 149 
16 Karnataka 328903 26985  1095883 11833  15036 229 
17 Kerala 266981 19467  1223185 15505  5211 41 
18 Ladakh 1682 21  11937 137  139  
19 Lakshadweep 1167 35  1336 138  1  
20 Madhya Pradesh 92773 1503  439968 14156  5424 105 
21 Maharashtra 675451 1093  3730729 61181  67214 1035 
22 Manipur 1230 198  29376 59  395
23 Meghalaya 1475 19  14788 138  167
24 Mizoram 1075 89  4792 49  13  
25 Nagaland 953 79  12516 44  100
26 Odisha 50777 3855  375721 4521  2017 10 
27 Puducherry 8444 616  47080 632  781 10 
28 Punjab 53426 1490  295988 5272  8772 142 
29 Rajasthan 163372 8190  396279 8303  3926 120 
30 Sikkim 1106 124  6328 26  143
31 Tamil Nadu 110308 1453  1006033 15114  13826 98 
32 Telangana 76060 3927  349692 4009  2208 58 
33 Tripura 1070 153  33562 13  396  
34 Uttarakhand 45383 2351  120816 3595  2417 108 
35 Uttar Pradesh 300041 6417  870864 35903  11943 265 
36 West Bengal 105812 5197  676581 11933  11159 77 
Total# 3084814 106105  15086878 269507  204832 3645 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India reports 3.79 lakh new covid cases, 3,645 deaths
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aPdLgd

Fuel Price: महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर

https://ift.tt/3vFYO8r

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में एक बार ​फिर से तेजी दिखाई दे रही है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटा है। वहां बीते 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान महज एक लाख बैरल की ही इंवेंट्री थी। तेल की बढ़ी इस मांग के चलते कच्चे तेल का बाजार 67 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया। हालांकि देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। यहां लगातार 14वें दिन आमजन को राहत मिली हुई है।

भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (29 अप्रैल, गुरुवार) भी पेट्रोल- डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि, घरेलू बाजार में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 अप्रैल को कटौती की गई थी। 
फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.61 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.73 रुपए चुकाना होंगे।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

ऐसे तय होती है कीमत
देशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 29 april 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gNCk0M

Wednesday, April 28, 2021

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- पीएम केयर्स फंड से खरीद जाएंगे 1 लाख 'पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर'

https://ift.tt/2R7l2Ba

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। आज (बुधवार) कोरोना प्रबंधन के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) आपूर्ति में सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिसमें विचार-विमर्श होने के बाद पीएम मोदी ने एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दे दी है। ये कंसंट्रेटर पीएम केयर्स फंड से खरीद जाएंगे। 

बैठक में पीएम ने निर्देश दिया कि पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और राज्यों को उपलब्ध कराया जाए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों को तरजीह दी जाएगी। बैठक में पीएम केयर फंड के तहत पहले से स्वीकृत 713 PSA प्लांटों के अलावा, 500 नए ऑक्सीजन प्लांटों को मंजूरी दी गई। यानी कि पीएम केयर फंड जरिए 500 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनमें ऑक्सीजन का उत्पादन जल्द से जल्द शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे। ये नए ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालय और टियर 2 शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करेंगे। इन 500 PSA प्लांटों को D

जानिए क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है।
  • हवा को अपने भीतर लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट भी कहा जा सकता है।
  • घर पर रहकर इलाज करा रहा है लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
  • एक कंसंट्रेटर एक मिनट में करीब 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है।
     


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM has sanctioned the procurement of 1 lakh Portable Oxygen Concentrators from PM Cares Fund
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3xw1qHy

PM मोदी ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की, कोरोना काल में मदद के लिए किए जा रहे ऑपरेशन्स की जानकारी ली

https://ift.tt/3e0SwKx

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम को इंडियन एयरफोर्स की ओर से कोविड-19 से संबंधित स्थिति में मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी। 

पीएम ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक सामग्री के ट्रांसपोर्टेशन में ऑपरेशन की स्पीड, स्केल और सेफ्टी को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। पीएम ने यह भी कहा कि कोविड से जुड़े ऑपेरेशन में जुड़े एयरफोर्स कर्मी संक्रमण से सुरक्षित रहें। पीएम ने वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। 

वहीं एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पीएम को वैक्सीनेशन के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कोविड फैसिलिटी को बढ़ाया गया है। जहां संभव है वहां आम नागरिकों को भी अनुमति दी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM reviews Covid related operations by Indian Air Force
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QuIusd

आईपीएल फैंटेसी 2021 - आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ट्रिक्स

https://ift.tt/3e0K79Y

किसी भी भारतीय से पूछें कि उनका पसंदीदा खेल क्या है। यह अधिक संभावना है कि आपको उत्तर के रूप में क्रिकेट सुनने को मिलेगा। यह भी अत्यधिक संभावना है कि आप स्वयं एक क्रिकेट प्रशंसक हों और आपके विस्तारित सामाजिक दायरे में उनकी एक बड़ी संख्या है। भारत में क्रिकेट केवल बल्ले और गेंद का खेल नहीं है। यह अपने आप में एक धर्म के रूप में माना जाता है, प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को भगवान के रूप में महिमामंडित किया है। यह अच्छी तरह से स्थापित है, क्योंकि ये क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने दुनिया भर के टूर्नामेंटों में राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार और जबरदस्त प्रदर्शन किया और ट्रॉफी घर लाये है।

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक खेल के रूप में क्रिकेट का पूरे देश पर एक अद्भुत प्रभाव है। क्रिकेट के अलावा भारत में कोई अन्य खेल एक अरब से अधिक पूरे देश को साझा समर्थन, जयकार और यहां तक कि एकजुटता में नहीं ला सकता है। इस खेल को क्रिकेट पिच पर और बाहर, दोनों ही जगह भारी लोकप्रियता हासिल है। इस लोकप्रियता ने ‘गली क्रिकेट’ का निर्माण किया है, जिसे अन्यथा स्ट्रीट क्रिकेट के रूप में जाना जाता है।

खेल की सादगी और बहुमुखी प्रतिभा के परिणामस्वरूप, गली क्रिकेट, क्रिकेट का एक रूप बन गया है जो कि कहीं भी खेला जा सकता है, जिससे यह भारत के जनता  के लिये एक पसंदीदा निष्क्रिय समय का खेल बन गया है, जो दोस्तों के साथ खेल का आनंद लेते हैं।

भारत के सांस्कृतिक जीवन में क्रिकेट का विशेष स्थान है और भारतीय क्रिकेट-प्रशंसक खेल के विद्वान हैं। आजकल, तकनीकी उछाल और देश भर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं की वृद्धि के परिणामस्वरूप, लोगों को अपने मोबाइल फोन में क्रिकेट की दुनिया के हर नवीनतम समाचार और प्रत्येक नए विकास की अपडेट देखना आम बात बन गई है। इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ के बाद से, टूर्नामेंट में बॉलीवुड हस्तियों और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों के संयोजन के कारण भारतीय दर्शक क्रिकेट के और भी अधिक प्रशंसक बन गई है। इतना ही नहीं, यह फार्म यूनाइटेड किंगडम में भी काफी लोकप्रिय है!

इस क्रिकेट उन्माद का एक महत्वपूर्ण उपोत्पाद फैंटेसी क्रिकेट का उदय है। फैंटेसी क्रिकेट, जैसा कि नाम से पता चलता है, फैंटेसी खेल की लोकप्रिय शैली से संबंधित है। भले ही एक शैली के रूप में फैंटेसी खेल लंबे समय से अस्तित्व में हैं, हाल ही में इस खेल ने भारत में प्रमुखता प्राप्त की है।

फैंटेसी क्रिकेट अनिवार्य रूप से एक ऑनलाइन, क्रिकेट का आभासी संस्करण है जो एक मोबाइल ऐप के माध्यम से खेला जाता है। इसके साथ शुरुआत करना वास्तव में सरल है। सबसे पहले, आपको आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता है। एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपको एक आगामी क्रिकेट मैच का चयन करना होगा और अपनी काल्पनिक क्रिकेट टीम बनानी होगी जिसमें आपकी पसंद के ग्यारह खिलाड़ी शामिल हों। फिर आपको कुछ पैसे जमा करने होंगे और एक प्रतियोगिता में शामिल होना होगा, और प्रतियोगिता लीडरबोर्ड में देखना होगा कि आपके चुने हुए क्रिकेटर वास्तविक मैच के दिन कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आधार पर आप अंक अर्जित करेंगे। जितने अधिक अंक आप स्कोर करेंगे, आपके जीतने के अवसर उतने ही अधिक होंगे।

इस ब्लॉग में, हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट मैच का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
 

1. फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स को समझें
आज के समय मे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड करने की कमी नहीं है। इसलिए विभिन्न ऐप के साथ खुद को परिचित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी में एक समान स्कोरिंग सिस्टम नहीं है। कुछ ऐप्स पर, बल्लेबाजी अंक (जैसे रन) को अधिक महत्व दिया जाता है, जबकि अन्य पर, गेंदबाजी अंक (जैसे विकेट) को अधिक। भिन्न ऐप में क्रिकेट के प्रारूप के आधार पर, टेस्ट, टी 20 और वन डे इंटरनेशनल मैचों के अलग स्कोरिंग सिस्टम है।

2. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करें
यह नया नहीं है कि भारतीय अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के प्रति आसक्त हैं, लेकिन फैंटेसी क्रिकेट में, पक्षपात नहीं करना महत्वपूर्ण है और "बड़े नामों" की प्राथमिकता आपके लिए हानिकारक हो सकती है। आदर्श रूप से आपके पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम होनी चाहिए, जिसमें बड़ी संख्या में ऑलराउंडर हों, क्योंकि वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अंक दिलाएंगे, जिससे मैच को जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

3. खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नज़र रखें
फैंटेसी क्रिकेट में, लोकप्रिय कहावत के विपरीत, फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है, यह फॉर्म है न कि क्लास जो इस बात पर ज्यादा असर डालती है कि क्रिकेटर वास्तविक मैच के दिन कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं। आपके द्वारा अर्जित अंक पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करते हैं कि एक चुना हुआ क्रिकेटर वास्तविक मैच में कैसा प्रदर्शन करता है और अपने करियर रिकॉर्ड या प्रसिद्धि पर नहीं। इसलिए, आपके चयनित खिलाड़ियों का हाल के मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा है, इस पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आगामी मैच के लिए उनके संभावित प्रदर्शन का अधिक सटीक संकेतक होगा।

4. अपने कप्तान और उपकप्तान को बुद्धिमानी से चुनें
फैंटेसी क्रिकेट टीम का गठन करते समय यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है। कप्तान और उप-कप्तान के लिए आपके द्वारा चुने गए विकल्प वास्तव में आपके लिए जीतने और हारने का अंतर तय कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि फैंटेसी क्रिकेट में, कप्तान और उप-कप्तान, क्रमशः सामान्य खिलाड़ियों द्वारा अर्जित अंकों से दुगना और डेढ़ गुना अंक कमाते हैं। इसलिए, अपने कप्तान और उप-कप्तान का चयन करते समय अतिरिक्त ध्यान रखें क्योंकि ये निर्णय आपके खेल को बना या बिगाड़ सकते हैं।

5. हर बार मत खेलें
फैंटेसी क्रिकेट खेलने का सबसे बड़ा नुकसान हर एक मैच खेलने का प्रलोभन है। यह अनुशंसा की जाती है कि आप सावधानीपूर्वक चुने कि कौन से खेल खेलें ताकि आपके वित्तीय घाटे को कम किया जा सके। अक्सर यह देखा जाता है कि जो खिलाड़ी फैंटेसी क्रिकेट में नए होते हैं या जिन्होंने पहले से पर्याप्त शोध नहीं किया होता है, वे पैसा गंवा देते हैं क्योंकि वे बड़ी जीत की उम्मीद में बड़ा निवेश नहीं करते हैं। इसलिए, अपने मैच को चुनना और केवल उन खेलों में निवेश करना महत्वपूर्ण है जहां आप सुनिश्चित हैं कि आपके पास कम से कम एक जीत बनाने का अच्छा मौका है।

6. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को चुने
चूंकि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच सीमित ओवरों के खेल हैं, इसलिए आपके टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का होना जरूरी है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आईपीएल मैचों में सीमित गेंद की डिलीवरी होती है और बल्लेबाज अधिक से अधिक गेंद खेलेंगे, जिससे मैच में आपको अधिकतम अंक मिलेंगे।

अब जब आप अपने आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट मैच का सबसे अधिक लाभ उठाने के लिए इन आवश्यक सुझावों को जानते हैं, आप अपने दोस्तों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL Fantasy 2021 - IPL Fantasy Cricket Tips and Tricks
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QD3ay3