Monday, August 31, 2020

SSR death case: रिया चक्रवर्ती से CBI ने चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ की, सुरक्षा की मांग के लिए DRDO गेस्ट हाउस से सांताक्रूज थाने पहुंची

https://ift.tt/3lCqQgz

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने आज DRDO गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद रिया सांताक्रूज थाने पहुंची और घर जाने के लिए सुरक्षा की मांग कीं। इसके बाद पुलिस के साथ घर के लिए निकली है। आज रिया से करीब 9 घंटे पूछताछ हुई। रविवार को सीबीआई की टीम ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी, शनिवार को 7 घंटे और शुक्रवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की थी।

अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय रिया सुबह करीब 11 बजे अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सांताक्रूज के कलीना स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंची। उनकी कार के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगा मुंबई पुलिस का वाहन भी पहुंचा। इसी अतिथि गृह में सीबीआई की टीम रुकी है। 

अधिकारी ने बताया कि राजपूत के खानसामा नीरज सिंह भी सुबह यहां पहुंचे थे। शौविक से भी गुरुवार से पूछताछ हो रही है। सुशांत का शव 14 जून को उपनगर बांद्रा में उनके फ्लैट में मिला था। इस मामले में पहले मुंबई पुलिस ने भी रिया से पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री से पूछताछ कर चुका है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant Singh Rajput Case Cbi Interrogate Rhea Chakraborty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31JA2bi

Indian Economy: 40 साल में पहली बार भारतीय अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी गिरावट, GDP 23.9% घटी

https://ift.tt/3gKuH7y

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को जोरदार झटका दिया है। भारत की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY21) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना आधार पर (-)23.9% की ऐतिहा​सिक गिरावट आई है। 40 साल में पहली बार भारतीय अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए। पिछली तिमाहियों में GDP ग्रोथ की बात करें तो Q4FY20 में 3.1%, Q3FY20: 4.7%, Q2FY20: 4.5%, Q1FY20: 5% रही थी।

NSO की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 2020-21 की पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रॉस वैल्यू एडिशन (GVA) – 39.3 फीसदी रहा। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में यह -50.3 फीसदी रहा है। इलेक्ट्रिसिटी में यह -7 फीसदी है। उद्योग में GVA -38.1 फीसदी और सर्विस सेक्टर में -20.6 फीसदी रहा। खनन क्षेत्र में GVA -23.3 फीसदी, ट्रेड एवं होटल में -47 फीसदी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में -10.3 फीसदी और फाइनेंस, रियल एस्टेट में -5.3 फीसदी रहा है। केवल कृषि क्षेत्र की ग्रोथ में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

कैसे होती है GDP की गणना?
बता दें कि किसी भी एक साल के भीतर देश में उत्पादित होने वाले सभी सामानों और सेवाओं का कुल मूल्य सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी (GDP) है। जीडीपी की गणना के लिए NSO देश के आठ प्रमुख क्षेत्रों से आंकड़े प्राप्त करता है। इनमें कृषि, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, विद्युत, गैस सप्लाई, माइनिंग, वानिकी एवं मत्स्य, क्वैरीइंग, होटल, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड और कम्युनिकेशन, फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस, बिजनेस सर्विसेज और कम्युनिटी के अलावा सोशल व सार्वजनिक सेवाएं शामिल है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India's GDP Drops By 23.9%, Sharpest Contraction On Record
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34Ot9HC

RIP: 'भारत रत्न प्रणब दा' का सियासी सफर, 1986 में हुए थे कांग्रेस से अलग

https://ift.tt/2QCXUGX

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और मस्तिष्क की सर्जरी के लिए 10 अगस्त 2020 को भर्ती हुए थे। सर्जरी के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इसके पहले उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।

डॉ. प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के गांव मिरिटी में 11 दिसंबर 1935 को जन्म लिया था। कांग्रेस के दिग्गज़ नेताओं में वे शुमार रहे हैं। अपनी सोच-समझ से कई बार प्रणब मुखर्जी ने विरोधियों के भी हौंसले पस्त किए हैं। जब वे सक्रिय राजनीति में थे, तब उन्हें 'कांग्रेस के संकटमोचक' के नाम से जाना जाता था। प्रणब मुखर्जी ने वीरभूम के सूरी विद्यासागर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी। बाद में उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में MA और LLB की डिग्री प्राप्त की। इतना ही नहीं प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारिता में भी हाथ आजमाया है। 1969 में बांग्ला कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उनके राजनीतिक करियर का आगाज हो गया। उस समय तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की नजर उन पर पड़ीं और फिर यहीं से हो गई भारत के एक बेहतरीन व्यक्तित्व और राजनेता की शुरुआत हुई।

प्रणब मुखर्जी का सियासी सफर
प्रणब मुखर्जी सियासी गलियारे में प्रणब दा के नाम से पुकारे जाते हैं। यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी के पास वित्त मंत्रालय संभालने के अलावा कई अहम जिम्मेदारियां थीं। उन्हें कांग्रेस के के लिए 'संकटमोचक' कहा जाता था। प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बांग्ला कांग्रेस से की थी। जुलाई 1969 में वे पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए। इसे बाद वे साल 1975, 1981, 1993 और 1999 में राज्य सभा के सदस्य रहे। इसके अलावा 1980 से 1985 तक राज्य में सदन के नेता भी रहे। मई 2004 में वे चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे और 2012 तक सदन के नेता रहे।

इंदिरा गांधी के बेहद करीबी थे प्रणब दा
उनकी लिखी आत्मकथा में स्पष्ट है कि वे इंदिरा गांधी के बेहद करीब थे और जब आपातकाल के बाद कांग्रेस की हार हुई, तब वे इंदिरा गांधी के साथ उनके सबसे विश्वस्त सहयोगी बनकर उभरे। दक्षिण भारत में जो कांग्रेस का जनाधार बनकर उभरा वह भी इनकी मेहनत का परिणाम था। सन् 1980 में वे राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता बनाए गए। इस दौरान मुखर्जी को सबसे शक्तिशाली कैबिनेट मंत्री माना जाने लगा और प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में वे ही कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करते थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, पर तब कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी को प्रधानमंत्री चुन लिया।

1986 में कांग्रेस से हो गए थे अलग
1984 में राजीव गांधी सरकार में उन्हें भारत का वित्तमंत्री बनाया गया। प्रणब मुखर्जी को पार्टी में किनारे करते हुए कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था। इस सब से नाराज होकर प्रणब मुखर्जी ने 1986 में कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस बनाई थी।

1987 में पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा, हारे और फिर कांग्रेस में शामिल
प्रणब मुखर्जी की पार्टी ने 1987 में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन पहले चुनाव में ही उनकी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रणब मुखर्जी ने 1988 में कांग्रेस में दोबारा वापसी कर ली। मुखर्जी को कांग्रेस में दोबारा वापसी का इनाम जल्द ही मिला और उन्हें नरसिम्हा राव की सरकार में 1991 में योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया।

2004 में पीएम के दावेदार रहे, मनमोहन सरकार में निभाई अहम जिम्मेदारियां
2004 में सोनिया गांधी ने जब PM बनने से मना कर दिया था, तो प्रणब मुखर्जी का नाम भी प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हुआ। प्रणब मुखर्जी को मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री जैसे अहम पद मिले। 2012 में प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया और वो NDA समर्थित पीए संगमा को हराकर देश के 13वें राष्ट्रपति बने।

जब राष्ट्रपति बने प्रणब दा
केंद्र की राजनीति में दशकों का सफर तय करने के बाद प्रणब मुखर्जी 5 साल पहले भारत के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए थे। 25 जुलाई 2012 को उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।

जब भारत रत्न से सम्मानित हुए प्रणब 'दा'
डॉ. प्रणब मुखर्जी को भारत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया गया है। साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों 'प्रणब दा' को 'भारत रत्न' से नवाजा गया। जबकि इससे पहले प्रणब मुखर्जी को पद्म विभूषण भी प्रदान किया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Former President Of India Pranab Mukherjee Dies At The Age Of 84
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gLj7cD

Pranab Mukherjee Death: 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी

https://ift.tt/34PWaTk

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खून का थक्का जमने के कारण उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

.

-प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ;प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है। वह एक स्टेट्समैन थे, जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर तबके की सेवा की है। प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में योगदान दिया। वह एक शानदार सांसद थे, जो हमेशा पूरी तैयारी के साथ जवाब देते थे।'

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, 'असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ट्वीट में लिखा, ‘बड़े दुख के साथ देश को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार मिला। मैं पूरे राष्ट्र के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'प्रणब मुखर्जी को देश के हर तबके का सम्मान प्राप्त था। उनका निधन एक निजी क्षति है, जिनके पास सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र का ज्ञान था। प्रणब मुखर्जी का जीवन बेहद साधारण था, इसी तरह उन्होंने देश की सेवा की।'

-गृह मत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'भारत रत्न प्रणब मुखर्जी एक शानदार नेता थे, जिन्होंने देश की सेवा की। प्रणब जी का राजनीतिक करियर पूरे देश के लिए गर्व की बात है। प्रणब मुखर्जी ने अपने जीवन में देश की सेवा की, उनके निधन के बाद देश के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति हुई है।' 

11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल में हुआ था जन्म
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के मिरती गांव में हुआ था। उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे। वे 1952 से 1964 तक बंगाल विधायी परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे। प्रणब मुखर्जी ने कॉलेज प्राध्यापक के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वे पत्रकार भी रहे। इसके बाद उन्होंने 1969 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की। इंदिरा गांधी उन्हें राजनीति में लेकर आईं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pranab Mukherjee, former President of India, dies at 84
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gGHk3D

Corona in India: देश में संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार, अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

https://ift.tt/3hK7TWW

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख के करीब पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 78 हजार 512 नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 36 लाख 21 हजार 246 हो गई है। इनमें से 64 हजार 469 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लाख 74 हजार 802 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं  ICMR के मुताबिक, देश में 30 अगस्त तक चार करोड़ 23 लाख 7 हजार 914 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को एक दिन में 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 

राज्यों में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ा-

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 473 45  2586 67  45
2 Andhra Pradesh 99129 1448  321754 9067  3884 88 
3 Arunachal Pradesh 1205 87  2822 68  7
4 Assam 21551 556  83927 1417  296
5 Bihar 17333 337  117124 2352  578 17 
6 Chandigarh 1807 115  2296 48  52
7 Chhattisgarh 13520 854  16303 485  269
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 296 10  2042 44  2  
9 Delhi 14793 753  154171 1249  4426 22 
10 Goa 3635 11  13186 457  183
11 Gujarat 15272 163  76731 1095  3006 17 
12 Haryana 10980 374  51620 909  682 12 
13 Himachal Pradesh 1460 21  4450 142  35
14 Jammu and Kashmir 7959 287  28510 490  694
15 Jharkhand 11577 220  26448 1345  410 13 
16 Karnataka 88110 1645  242229 7101  5589 106 
17 Kerala 23719 377  49849 1770  287
18 Ladakh 847 21  1757 12  34
19 Madhya Pradesh 13592 475  47467 1054  1374 29 
20 Maharashtra 193889 8422  562401 7690  24399 296 
21 Manipur 1845 99  4239 53  28  
22 Meghalaya 1284 46  1049 14  10  
23 Mizoram 422 589 0  
24 Nagaland 887 38  3026 109  9  
25 Odisha 27219 483  73233 2519  482 12 
26 Puducherry 4938 104  8968 457  221 10 
27 Punjab 15375 34  35747 1656  1404 56 
28 Rajasthan 14091 685  65093 2122  1043 13 
29 Sikkim 404   1220 25  3  
30 Tamil Nadu 52721 362133 6406  7231 94 
31 Telengana 31299 15  92837 1849  827
32 Tripura 4108 131  7433 201  103
33 Uttarakhand 5912 177  13066 480  257
34 Uttar Pradesh 54666 1306  167543 4802  3423 67 
35 West Bengal 25657 339  130952 3308  3176 50 
Total# 781975 16673  2774801 60868  64469 971 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Update Total COVID19 Cases single day spike total deaths positive cases recoveries
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gLbjHC

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज

https://ift.tt/3jqXrnK

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आज (31 अगस्त) दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शनिवार को एम्स ने बयान जारी कर कहा था, गृह मंत्री शाह की सेहत ठीक हो चुकी है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि, अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक इलाज चलने के बाद सोमवार को उन्हें AIIMS से छुट्टी मिली।

गौरतलब है कि, गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 14 अगस्त को शाह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

हालांकि कोरोना से ठीक होने के कुछ दिन बाद 18 अगस्त को गृह मंत्री को देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। शाह को सांस लेने में दिक्कत, शरीर में दर्द और थकान महसूस होने की शिकायत थी। हालांकि उनका दोबारा भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगटेवि आई थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Delhi Home Minister Amit Shah has recovered discharged from AIIMS Coronavirus post COVID care
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DhS0Is

Contempt Case: प्रशांत भूषण ने कहा- खुशी-खुशी भरूंगा 1 रुपये का जुर्माना, लेकिन कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर चुनौती जरूर दूंगा

https://ift.tt/3gGHkk9

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपराधिक अवमानना के लिये दोषी ठहराये गये सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने एक रुपए का सांकेतिक जुर्माना भरने के लिए कहा है। कोर्ट के इस आदेश के बाद प्रशांत भूषण ने कहा, मैं फैसला मान रहा हूं लेकिन अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चुनौती जरूर दूंगा। उन्होंने कहा, मैं खुशी-खुशी जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह जुर्माना भरूंगा। भूषण ने कहा कि मेरे हृदय में सुप्रीम कोर्ट के लिए पूरा सम्मान है।

क्या कहा प्रशांत भूषण ने?
प्रशांत भूषण ने कहा, मेरे ट्वीट्स का मकसद सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करना नहीं था। ये मुद्दा मेरे या सुप्रीम कोर्ट और किसी जज के खिलाफ नहीं था। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिन लोगों ने मुझे समर्थन दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा, इस मामले के कारण एक बार फिर लोगों का ध्यान फ्रीडम ऑफ स्पीच की ओर गया है। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसमें वह अपने वकील राजीव धवन से एक रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे वकील और वरिष्ठ साथी राजीव धवन ने आज अवमानना केस पर फैसला आते ही मुझे एक रुपया दिया जिसे मैंने कृतज्ञता के साथ स्वीकार कर लिया।' 

जुर्माना नहीं बरा तो तीन महीने की कैद
प्रशांत भूषण को 15 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जुर्माने की राशि जमा कराना होगी। जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने प्रशांत भूषण को सजा सुनाते हुए कहा कि जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर उन्हें तीन महीने की साधारण कैद भुगतनी होगी और तीन साल तक उनके वकालत करने पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि प्रशांत भूषण ने दो ट्वीट किए थे जिसे कोर्ट ने अवमानना माना और खुद संज्ञान लिया। 14 अगस्त को कोर्ट ने इन ट्वीट पर प्रशांत भूषण के स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया था. कोर्ट ने भूषण को बिना शर्त माफी मांगने के लिए समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया था। 

पहला ट्वीट
प्रशांत भूषण ने  27 जून को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ और दूसरा ट्वीट चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के खिलाफ किया था। प्रशांत भूषण ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि जब भावी इतिहासकार देखेंगे कि कैसे पिछले छह साल में बिना किसी औपचारिक इमरजेंसी के भारत में लोकतंत्र को खत्म किया जा चुका है, वो इस विनाश में विशेष तौर पर सुप्रीम कोर्ट की भागीदारी पर सवाल उठाएंगे और मुख्य न्यायाधीश की भूमिका को लेकर पूछेंगे। 

दूसरा ट्वीट
दूसरा ट्वीट उन्होंने 29 जून को चीफ जस्टिस बोबड़े के खिलाफ किया था। प्रशांत भूषण ने कहा था, भारत के चीफ़ जस्टिस ऐसे वक़्त में राज भवन, नागपुर में एक बीजेपी नेता की 50 लाख की मोटरसाइकिल पर बिना मास्क या हेलमेट पहने सवारी करते हैं जब वे सुप्रीम कोर्ट को लॉकडाउन में रखकर नागरिकों को इंसाफ़ पाने के उनके मौलिक अधिकार से वंचित कर रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I will respectfully pay the fine of Re 1 says Prashant Bhushan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34Jllqy

Chinese incursion: लद्दाख में 75 दिन बाद फिर तनाव, भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को खदेड़ा, चीनी विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ को नकारा

https://ift.tt/2EQw1Zk

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। करीब 75 दिन बार एक बार फिर चीन ने भारतीय सीमाओं में घुसपैठ की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक, पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए। चीन ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसके भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया और चीन को मुंहतोड़ जवाब भी दिया। झड़प के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग बंद कर दिया गया है।

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार कर दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि, बॉर्डर पर मौजूद चीनी सैनिकों ने LAC पार नहीं किया है, दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत चल रही है।

भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, 29-30 अगस्त की रात पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए सैन्य घुसपैठ भी की। भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिकों की गतिविधि को नाकाम कर दिया। साथ ही हमारी स्थिति मजबूत करने और चीनी इरादों को विफल करने के लिए भी उपाय किए। चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाकर मूवमेंट आगे बढ़ाया। फिलहाल भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर तैनाती और बढ़ा दी है।

सरकार के बयान के अनुसार, चीनी सेना ने बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की एक और कोशिश की है। 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना हथियारों के साथ आगे बढ़ी। भारतीय सेना चीन की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चीनी सेना को पीछे खदेड़ दिया। भारत ने झड़प वाली जगह पर अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। कर्नल अमन आनंद की ओर से जारी बयान में कहा गया, भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है। इन मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में दोनों देशों के बीच एक कमांडर स्तर की मीटिंग जारी है।

चीन ने अपनी वर्तमान सैन्य स्थिति से पीछे हटने से किया इनकार 
वहीं, चीन ने पैंगोंग झील के उत्तर में अपनी वर्तमान सैन्य स्थिति से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। साथ ही पैंगॉन्ग में चीन ने फिंगर 5 और 8 के बीच अपनी स्थिति को मजबूत किया है। जबकि पीएलए मई के शुरुआत से ही फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक के कब्जे वाले 8 किलोमीटर के क्षेत्र में पीछे हटने से इनकार कर चुका है। जबकि भारत ने चीन से कहा है कि, वह पैंगोंग से अपने सैनिकों को पूरी तरह से हटा ले।

पिछले चार महीनों से जारी है गतिरोध
दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगभग चार महीने से गतिरोध बना हुआ है। कई स्तरों की बाचतीच के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली और अब भी यहां गतिरोध जारी है। भारत को यह भी पता चला है कि, चीनी पक्ष ने एलएसी- पश्चिमी (लद्दाख), मध्य (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) और पूर्वी (सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश) के तीन क्षेत्रों में सेना, तोपखाने और ऑर्मर का निर्माण शुरू कर दिया है।

चीन ने एलएसी पर कई स्थानों पर स्थिति बदली
इतना ही नहीं चीन ने उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे के पास भी अपने सैनिक इकट्ठे कर लिए हैं, जो कि भारत, नेपाल और चीन के बीच कालापानी घाटी में स्थित है। भारत ने चीन से पैंगोंग झील और गोगरा से सेनाएं हटाने का आग्रह किया था, जो उसने अब तक नहीं माना है। चीनी सैनिक डेपसांग में भी मौजूद हैं। चीन ने एलएसी पर कई स्थानों पर स्थिति बदली है और वह भारतीय क्षेत्र के अंदर की ओर बढ़ रहा है। भारत ने इस पर आपत्ति जताई है और इस मामले को सभी स्तरों पर उठा रहा है।

15 जून को गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प
बात दें कि इससे पहले 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन ने अपने हताहतों की संख्या नहीं बताई थी। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर और विशेष रूप से गलवान घाटी में 5 मई से ही चढ़ाई करनी शुरू कर दी थी। 15 जून की रात को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन बॉर्डर पर यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है। हालांकि अभी तक सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India china border clash Indian Army PLA troops violated consensus standoff in Eastern Ladakh pangong tso lake LAC
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EHSwQv

Dainik bhaskar 31-08-2020 Current Affairs

https://ift.tt/3jtNXIn
Dainik bhaskar 31-08-2020 Current Affairs

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
31082020.jpg
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hNmQrw

आफत: पाकिस्तान में मानसूनी बारिश का कहर, अब तक 163 लोगों की मौत

https://ift.tt/3lB8htp

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेशनल डिजैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मानसून की बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर कम से कम 163 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 101 लोग घायल हुए हैं। NDMA ने अपनी वेबसाइट पर 15 से 30 जून का डाटा जारी करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव का काम चल रहा है। इस काम में सरकारी महकमों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं और सेना की भी मदद ली जा रही है।

सिंध प्रांत में सबसे अधिक 61 लोगों की मौत, 22 घायल
सिंध प्रांत में सबसे अधिक 61 लोग मारे गए हैं जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। साथ ही इस इलाके में 59 मकानों को नुकसान पहुंचा है। देश के सबसे बड़ी शहर कराची में भी बारिश को लेकर तबाही हुई। शहरी इलाकों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह रुक गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर में बारिश के कारण 90 फीसदी कामर्शियल गतिविधियां रुक गईं।

पखतूनख्वा में बारिश ने कहर से 48 लोग मारे गए
NDMA ने कहा है कि खैबर पखतूनख्वा में भी बारिश ने कहर दिखाया है। यहां 48 लोग मारे गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल देश में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश होगी। इसे देखते हुए विभिन्न विभागों ने आम लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Crisis: Monsoon rains in Pakistan, 163 deaths so far
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QH3vfI

IPL-2020: मुंबई इंडियंस ने IPL के 13वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

https://ift.tt/3jxbl86

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने टूर्नामेंट के 13वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। कोरोना वायरस की वजह से इस साल IPL 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में खेला जाएगा। इस बीच मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल 'ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर जर्सी लॉन्च की है। 

इस वीडियो में टीम की नई जर्सी दिखाई गई है। मुंबई की इस नई जर्सी में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं और फैंस को यह नई जर्सी काफी पसंद भी आ रही है। नई जर्सी में आगे की तरफ से हल्के नीले रंग की है और कंधों पर एक तरफ गोल्ड कलर की पट्टियां हैं। वहीं, जर्सी की बाजुएं और ट्राउजर गहरे नीले रंग के हैं। मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर लिखा, ब्लू और गोल्ड कलर के साथ आला रे, इंतजार खत्म हुआ। पहलटन, ड्रीम-11 IPL के लिए यह हमारी नई ऑफिशियल जर्सी है। 

रोहित शर्मा ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया
इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं। लगभग सभी टीमों का जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है और कोविड-19 टेस्ट के बाद खिलाड़ी मैदान पर नेट प्रैक्टिस करने के लिए उतर चुके हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने नेट प्रैक्टिस के बाद कहा, ‘यहां होना अच्छा है। यहां बहुत ज्यादा गर्मी है। हम हालात और पिचों से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले कुछ दिन अच्छे और आसान रहेंगे।

मुंबई की नजर पांचवां खिताब जीतने पर
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार IPL खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है। अब मुंबई की नजर पांचवां खिताब जीतने पर है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में IPL का खिताब जीता है। पिछली बार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अब तक तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-2020: Mumbai Indians launched their new jersey for the 13th season of IPL, shared the video on Twitter
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gJOzHW

लद्दाख: पैंगोंग झील के पास भारत-चीन सीमा पर फिर हुई झड़प, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

https://ift.tt/2EQw1Zk

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक, पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए। चीन ने घुसपैठ की कोशिश की। वहीं भारतीय सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। झड़प के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग बंद कर दिया गया है।

भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 29 और 30 अगस्त की रात पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए सैन्य घुसपैठ भी की। भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिकों की गतिविधि को नाकाम कर दिया। साथ ही हमारी स्थिति मजबूत करने और चीनी इरादों को विफल करने के लिए भी उपाय किए। चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाकर मूवमेंट आगे बढ़ाया। फिलहाल भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर तैनाती और बढ़ा दी है।

सरकार के बयान के अनुसार, चीनी सेना ने बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की एक और कोशिश की है। 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना हथियारों के साथ आगे बढ़ी। भारतीय सेना चीन की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चीनी सेना को पीछे खदेड़ दिया। भारत ने झड़प वाली जगह पर अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। कर्नल अमन आनंद की ओर से जारी बयान में कहा गया, भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है। इन मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में दोनों देशों के बीच एक कमांडर स्तर की मीटिंग जारी है।

चीन ने अपनी वर्तमान सैन्य स्थिति से पीछे हटने से किया इनकार 
वहीं, चीन ने पैंगोंग झील के उत्तर में अपनी वर्तमान सैन्य स्थिति से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। साथ ही पैंगॉन्ग में चीन ने फिंगर 5 और 8 के बीच अपनी स्थिति को मजबूत किया है। जबकि पीएलए मई के शुरुआत से ही फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक के कब्जे वाले 8 किलोमीटर के क्षेत्र में पीछे हटने से इनकार कर चुका है। जबकि भारत ने चीन से कहा है कि, वह पैंगोंग से अपने सैनिकों को पूरी तरह से हटा ले।

पिछले चार महीनों से जारी है गतिरोध
दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगभग चार महीने से गतिरोध बना हुआ है। कई स्तरों की बाचतीच के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली और अब भी यहां गतिरोध जारी है। भारत को यह भी पता चला है कि, चीनी पक्ष ने एलएसी- पश्चिमी (लद्दाख), मध्य (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) और पूर्वी (सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश) के तीन क्षेत्रों में सेना, तोपखाने और ऑर्मर का निर्माण शुरू कर दिया है।

चीन ने एलएसी पर कई स्थानों पर स्थिति बदली
इतना ही नहीं चीन ने उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे के पास भी अपने सैनिक इकट्ठे कर लिए हैं, जो कि भारत, नेपाल और चीन के बीच कालापानी घाटी में स्थित है। भारत ने चीन से पैंगोंग झील और गोगरा से सेनाएं हटाने का आग्रह किया था, जो उसने अब तक नहीं माना है। चीनी सैनिक डेपसांग में भी मौजूद हैं। चीन ने एलएसी पर कई स्थानों पर स्थिति बदली है और वह भारतीय क्षेत्र के अंदर की ओर बढ़ रहा है। भारत ने इस पर आपत्ति जताई है और इस मामले को सभी स्तरों पर उठा रहा है।

15 जून को गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प
बात दें कि इससे पहले 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन ने अपने हताहतों की संख्या नहीं बताई थी। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर और विशेष रूप से गलवान घाटी में 5 मई से ही चढ़ाई करनी शुरू कर दी थी। 15 जून की रात को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन बॉर्डर पर यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है। हालांकि अभी तक सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India china border clash Indian Army PLA troops violated consensus standoff in Eastern Ladakh pangong tso lake LAC
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hLgRmL

IPL-13: BCCI ने unacademy को IPL का ऑफिशियल पार्टनर बनाया, 2022 तक का हुआ करार

https://ift.tt/2EJw0qm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म-Unacademy को IPL 2020 का पार्टनर बनाए जाने की शनिवार को घोषणा की। IPL के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। BCCI ने कहा कि Unacademy तीन सीजन तक IPL का साझेदार बना रहेगा।

IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, हम Unacademy को 2020 से 2022 तक IPL के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर काफी खुश हैं। IPL भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते Unacademy दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती है। खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैं। Unacademy ने एक बयान में कहा, हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। Unacademy में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लनिर्ंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL 2020: BCCI announces Unacademy as Official Partner for IPL
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jGQGP1

IPL-13: कोहली ने RCB के साथ की प्रैक्टिस, फोटो शेयर कर बोले- 5 महीने बाद नेट्स पर उतरा, तो ऐसा लगा जैसे 6 दिन ही हुए हैं

https://ift.tt/3b7kEIC

डिजिटल डेस्क, दुबई। IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम साथियों के साथ शनिवार को पहली बार ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। कोहली ने ट्रेनिंग सेशन के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं। यूएई में क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद बेंगलोर की टीम का यह पहला प्रैक्टिस सेशन था। फ्रेंचाइजी के प्रैक्टिस सेशन के फोटो शेयर करने के एक दिन बाद RCB के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने टीम साथियों के साथ प्रैक्टिस की कुछ फोटो शेयर की। जिसमें कोहली को रनिंग और नेट्स पर बैटिंग का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है।

कोहली ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, पिछली बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा था तब से पांच महीने हो गए हैं। लगा कि नेट्स पर आए जैसे छह दिन ही हुए हैं। RCB के लड़कों के साथ शानदार पहला सेशन। RCB के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन आइसोलेशन में रहे और कोविड-19 टेस्ट में कम से कम तीन बार नेगेटिव आने के बाद ट्रेनिंग सेशन से जुड़े। IPL 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होनी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: First nets for Virat Kohli in five months as IPL teams assemble for training with RCB
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gL9A5f

IPL 2020: खराब होटल रूम और धोनी से विवाद के चलते IPL छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना!, CSK ने कहा- सफलता उनके सिर चढ़कर बोल रही है

https://ift.tt/34Nhhpd

डिजिटल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक और पूर्व BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन टीम के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना के IPL छोड़ने से नाखुश हैं। उन्होंने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा है कि, सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से IPL छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब कमरे को लेकर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रैना का विवाद होने की बात भी सामने आ रही है।

श्रीनिवासन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, होटल रूम को लेकर रैना और टीम के कप्तान एमएस धोनी के बीच विवाद हुआ। धोनी ने रैना को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया। श्रीनिवासन ने यहां तक कहा कि, सफलता उनके सिर चढ़कर बोल रही है। रैना के यूं अचानक टीम का साथ छोड़ने से धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। 

कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है
श्रीनिवासन ने कहा, टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं। खासकर पैसा, जो उन्हें मिलता है। उन्होंने कहा कि, रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है। मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएं। मैं किसी पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता हूं। कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, रैना और धोनी के बीच बात हुई है। कप्तान ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अगर कोरोना के केस बढ़े तो भी चिंता की बात नहीं है। धोनी ने टीम के साथ जूम कॉल पर बात की है और सभी को सुरक्षित रहने को कहा है।

कभी-कभी खिलाड़ी अपने आप को बहुत खास समझने लग जाते हैं
CSK के मालिक ने कहा, कभी-कभी खिलाड़ी अपने आप को बहुत खास समझने लग जाते हैं, जैसा कि पुराने समय में एक्टर्स किया करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही एक परिवार की तरह रही है। इसमें सभी सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ रहना सीखा है। मैंने भी धोनी से इस बारे में बात की है। उन्होंने मुझसे यही कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो परेशान होने की बात नहीं है। श्रीनिवासन ने कहा, 'मुझे लगता है कि, रैना को अपनी गलती का एहसास होगा और वह जल्द ही वापस आना चाहेंगे। IPL इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

धोनी के जैसा रूम चाहते थे रैना
बता दें कि, रैना का IPL छोड़ भारत वापस लौटने का कारण अब तक सामने नहीं आया है। खबर थी कि पंजाब के पठानकोट में रैना के परिवार पर डकैतों ने हमला कर एक की हत्या कर दी थी। इसके कारण वे देश लौट आए हैं। हालांकि, यह सच्चाई नहीं है। बताया जा रहा है कि, CSK 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। तभी से रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे और वह कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे। वह धोनी के जैसा रूम भी चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपने रूम की बालकनी पसंद नहीं थी। इस बीच CSK की टीम के दो खिलाड़ियों तेज गेंदबाज दीपक चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ समेत कुल 13 सदस्य जब कोरोना पॉजिटिव हुए तो रैना का डर और भी बढ़ गया, इसलिए वह भारत वापस लौट आए।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Suresh Raina returned to India after leaving IPL due to bad hotel room and dispute with Dhoni !, CSK said -Sometimes Success Gets Into Head
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bbsGQH

Onam Festival 2020: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ओणम की शुभकामनाएं

https://ift.tt/32CFD2o

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ओणम के त्योहार को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया है, वहीं पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा यह सद्भाव का पर्व है। बता दें कि, दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार बेहद लोकप्रिय है। केरल में इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है।

पीएम मोदी ने दी ओणम की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओणम की बधाइयां देते हुए कहा, यह सद्भाव का पर्व है। यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। पीएम मोदी ने इस शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। साथ ही कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने ओणम का महत्व बताया था।

इस पर्व पर जरूरतमंदों की सहायता करें- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम की शुभकामनाएं देते हुए कहा, इस पर्व पर भगवान महाबली हम सभी को शक्ति, स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।

दक्षिण भारत का प्रमुख त्यौहार ओणम इस बार 22 अगस्त से 2 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसकी खास पूजा आज सोमवार 31 अगस्त को की जा रही है। हालांकि इस बार कोरोना के चलते इस पर्व को सावधानी और सभी नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। बता दें कि कृषि की अच्छी पैदावार के लिए इस पर्व को मनाया जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Onam Festival 2020 PM Narendra Modi and President Ramnath Kovind wishes citizens
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hKguca

सुशांत केस LIVE Update: भाई शोविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, थोड़ी देर में शुरू होगी CBI की पूछताछ

https://ift.tt/2QBqEjB

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच का आज (31 अगस्त) 11 वां दिन है। इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से लगातार पूछताछ की जा रही है। आज सोमवार को चौथे दिन रिया और उनके भाई से सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। सीबीआई आज सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू, प्रियंका के पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ कर सकती है। जरूरत पड़ने पर सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब किए जा सकते हैं। दरअसल सुशांत की बहन मीतू 8 से 12 जून तक भाई के साथ ही थीं। उनसे इन पांच दिनों के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में सवाल किए जा सकते हैं।

Sushant Singh Rajput case live update:-

भाई शोविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया चक्रवर्ती

ED ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या
गौरतलब है कि, ईडी ने गौरव आर्या को ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए नोटिस दिया था। बुधवार को रिया और होटल व्यवसायी गौरव आर्या के बीच कई व्हाट्सएप चैट सामने आए थे। गौरव का नाम ड्रग चैट में सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौरव आर्या के होटल पर नोटिस चिपकाया था और 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। वहीं गौरव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था 'मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। रिया से 2017 में मिला था।

सीबीआई रिया से शुक्रवार से लगातार पूछताछ कर रही है। DRDO गेस्ट हाउस में रिया से शुक्रवार को 10 घंटे, शनिवार को करीब 7 घंटे और रविवार 9 घंटे तक सवाल किए गए। इस दौरान एक्ट्रेस से सुशांत के साथ रिश्ते से लेकर केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इसके अलावा रिया के भाई शोविक, सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के स्टाफ नीरज, केशव, रिया के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की गई है।

रिया चक्रवर्ती की गौरव आर्या समेत अन्य लोगों के साथ भी वॉट्स ऐप चैट सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम सुशांत राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है। ईडी ने 31 जुलाई को रिया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जबकि एनसीबी ने वित्तीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर बुधवार को मामला दर्ज किया। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant Singh Rajput Death Case Live update CBI probe Rhea chakraborty drugs matter NCB Team ED Mumbai SSR Family
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jqpq79

US OPEN 2020: आज से शुरु होगा यूएस ओपन, जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका; नडाल-फेडरर टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे

https://ift.tt/34Mn9is

डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के बीच टेनिस का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन आज से अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होंगे। 20 बार ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और 19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। 21 साल में यह पहली बार होगा, जब यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं खेलेंगे। 

वहीं फेडरर और नडाल की गैरमौजूदगी में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। भारत की ओर से युवा स्टार खिलाड़ी सुमित नागल दूसरी बार टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 1 सितंबर को मेन्स सिंगल्स में अमेरिका के ब्रेडली क्लान से होगा।

बियांका एंद्रेस्कू भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी
विमेंस सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू भी कोरोना के कारण इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप,एलिना स्वितोलिना, किकि बेर्टेंस और बेलिंडा बेंसिस भी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
us open 2020 Start From Today: Novak djokovic, rafael nadal, roger federer, sumit naga, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3juEf8A

Coronavirus in India: देश में संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार, अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

https://ift.tt/2G5Y0F6

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख के करीब पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 78 हजार 512 नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 36 लाख 21 हजार 246 हो गई है। इनमें से 64 हजार 469 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लाख 74 हजार 802 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं  ICMR के मुताबिक, देश में 30 अगस्त तक चार करोड़ 23 लाख 7 हजार 914 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को एक दिन में 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 

राज्यों में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ा-

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 473 45  2586 67  45
2 Andhra Pradesh 99129 1448  321754 9067  3884 88 
3 Arunachal Pradesh 1205 87  2822 68  7
4 Assam 21551 556  83927 1417  296
5 Bihar 17333 337  117124 2352  578 17 
6 Chandigarh 1807 115  2296 48  52
7 Chhattisgarh 13520 854  16303 485  269
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 296 10  2042 44  2  
9 Delhi 14793 753  154171 1249  4426 22 
10 Goa 3635 11  13186 457  183
11 Gujarat 15272 163  76731 1095  3006 17 
12 Haryana 10980 374  51620 909  682 12 
13 Himachal Pradesh 1460 21  4450 142  35
14 Jammu and Kashmir 7959 287  28510 490  694
15 Jharkhand 11577 220  26448 1345  410 13 
16 Karnataka 88110 1645  242229 7101  5589 106 
17 Kerala 23719 377  49849 1770  287
18 Ladakh 847 21  1757 12  34
19 Madhya Pradesh 13592 475  47467 1054  1374 29 
20 Maharashtra 193889 8422  562401 7690  24399 296 
21 Manipur 1845 99  4239 53  28  
22 Meghalaya 1284 46  1049 14  10  
23 Mizoram 422 589 0  
24 Nagaland 887 38  3026 109  9  
25 Odisha 27219 483  73233 2519  482 12 
26 Puducherry 4938 104  8968 457  221 10 
27 Punjab 15375 34  35747 1656  1404 56 
28 Rajasthan 14091 685  65093 2122  1043 13 
29 Sikkim 404   1220 25  3  
30 Tamil Nadu 52721 362133 6406  7231 94 
31 Telengana 31299 15  92837 1849  827
32 Tripura 4108 131  7433 201  103
33 Uttarakhand 5912 177  13066 480  257
34 Uttar Pradesh 54666 1306  167543 4802  3423 67 
35 West Bengal 25657 339  130952 3308  3176 50 
Total# 781975 16673  2774801 60868  64469 971 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Update Total COVID19 Cases single day spike total deaths positive cases recoveries
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31H4YZr

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, 12 दिन बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज

https://ift.tt/31FpSIG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आज (31 अगस्त) दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शनिवार को एम्स ने बयान जारी कर कहा था, गृह मंत्री शाह की सेहत ठीक हो चुकी है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि, अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक इलाज चलने के बाद सोमवार को उन्हें AIIMS से छुट्टी मिली।

गौरतलब है कि, गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 14 अगस्त को शाह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

हालांकि कोरोना से ठीक होने के कुछ दिन बाद 18 अगस्त को गृह मंत्री को देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। शाह को सांस लेने में दिक्कत, शरीर में दर्द और थकान महसूस होने की शिकायत थी। हालांकि उनका दोबारा भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगटेवि आई थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Delhi Home Minister Amit Shah has recovered discharged from AIIMS Coronavirus post COVID care
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34LOHEy

Coronavirus Live Update: भारत में टूटा अमेरिका का रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 79 हजार कोरोना संक्रमित 

https://ift.tt/2EOCQKY

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप कम होने की वजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए। इसी के साथ भारत में अमेरिका का रिकॉर्ड भी टूट गया। बता दें कि एक दिन में सामने आने वाले संक्रमित मरीजों की यह संख्या अब तक किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किए गए कुल मामलों से अधिक है। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 35 लाख पार कर गए हैं। 

देखा जाए तो बीते 7 दिनों में देश में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 7 दिनों में औसत मामलों की संख्या 70,867 है, जो कि दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है। आंकड़ों के अनुसार यह संख्या जुलाई के उत्तरार्ध में यूएस की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े 

No Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 518 46  2519 75  44
2 Andhra Pradesh 97681 1490  312687 8976  3796 82 
3 Arunachal Pradesh 1118 87  2754 45  5  
4 Assam 20995 984  82510 1440  289
5 Bihar 17670 377  114772 2320  561
6 Chandigarh 1692 120  2248 141  45  
7 Chhattisgarh 12666 793  15818 709  262 11 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 306 22  1998 38  2  
9 Delhi 14040 490  152922 1449  4404 15 
10 Goa 3646 111  12729 433  178
11 Gujarat 15109 158  75636 1111  2989 13 
12 Haryana 10606 381  50711 1001  670
13 Himachal Pradesh 1439 16  4308 159  34
14 Jammu and Kashmir 7672 109  28020 648  685
15 Jharkhand 11357 267  25103 1253  397 16 
16 Karnataka 86465 99  235128 8110  5483 115 
17 Kerala 23342 166  48079 2225  280
18 Ladakh 826 28  1745 31  32
19 Madhya Pradesh 13117 403  46413 1017  1345 22 
20 Maharashtra 185467 4417  554711 11541  24103 328 
21 Manipur 1746 13  4186 129  28
22 Meghalaya 1238 34  1035 77  10  
23 Mizoram 424 70  584 75  0  
24 Nagaland 925 21  2917 67  9  
25 Odisha 26736 350  70714 2888  470 14 
26 Puducherry 4834 89  8511 431  211 12 
27 Punjab 15409 346  34091 1083  1348 41 
28 Rajasthan 14776 456  62971 938  1030 13 
29 Sikkim 404 15  1195 11  3  
30 Tamil Nadu 52726 220  355727 6045  7137 87 
31 Telengana 31284 1276  90988 1638  818 10 
32 Tripura 3977 251  7232 195  98
33 Uttarakhand 5735 233  12586 462  250 11 
34 Uttar Pradesh 53360 709  162741 4862  3356 62 
35 West Bengal 25996 353  127644 3312  3126 53 
Total# 765302 12878  2713933 64935  63498 948 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

गृहमंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स, शुरू होगी मेट्रो सेवा

यहां सर्वाधि​क संक्रमित (महाराष्ट्र)
बात करें देश में सर्वाधिक संक्रमितों वाले राज्य की तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है। 

आंध्र प्रदेश
आंध्र में लगातार चौथे दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले आए। यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 10,548 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.14 लाख को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, और 82 संक्रमितों की मौत हो जाने से राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 3,796 हो गई।

राज्य में लगातार चौथे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,14,164 हो गई है। बीते 24 घंटों में 62,024 जांच की गई। राज्य में अब तक 36,03,345 मरीजों की जांच हो चुकी है।

गुजरात
गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 1,282 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 93,883 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में और 13 लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,991 हो गई।

हॉटस्पॉट बन चुके सुरत में सबसे अधिक 273 और वडोदरा में 164 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 21,95,985 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 21,02,102 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 

SSR death case: दूसरे दिन 7 घंटे पूछताछ, CBI के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है रिया

तमिलनाडू
जबकि तमिलनाडु में कोरोना के 220 नए मामले तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 52,726 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 6,045 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या अब 355,727 हो गई है। बीते 24 घंटों में और 87 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 7,137 हो गई। 

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India live updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gI6Fue