Wednesday, March 31, 2021

अब 30 जून तक आधार को पैन से लिंक करा सकेंगे लिंक, आखिरी समय में सरकार ने लिया फैसला

https://ift.tt/3frkHmV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से अब तक लिंक नहीं करा सके हैं तो आपके लिए ये राहत वाली खबर है। सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 कर दी है। इससे पहले यह आज बुधवार 31 मार्च को रात 12 बजे के बाद खत्म होने वाली थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से उत्पन्न कठिनाइयों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तय कर दिया है। अब लोगों के पास तीन महीने का अतिरिक्त समय है।

आज क्रैश हो रही थी आयकर की वेबसाइट
बता दें कि पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए आज बुधवार को आखिरी तारीख थी। इसी वजह से बड़ी संख्या में लोगों के इनकम टैक्स की वेबसाइट एक्सेस करने से यह साइट कई बार क्रैश हुई। कुछ देर बाद यह फिर से काम करने लगी थी। हालांकि शाम पौने 6 बजे तक भी आयकर विभाग की साइट बार-बार क्रैश होती रही और उस पर लोग पेन को आधार से लिंक नहीं करा सके। कई लोगों ने साइट क्रैश होने से खासे परेशान हुए और ट्विटर पर इसकी शिकायत भी की। साथ ही पैन और आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग भी रखी।

1,000 रुपये जुर्माना देने से बचे कई लोग
आधार और पैन को लिंक कराने के लिए आज 31 मार्च को अंतिम दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग आए, क्योंकि लिंक नहीं कराने पर लोगों का पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता और बाद में लिंक कराने पर उन्हें 1,000 रुपए का जुर्माना देना पड़ता। सरकार ने इस बार के वित्त विधेयक में यह नया नियम शामिल किया है। अब लोगों को तीन महीने की राहत मिल गई है।
 
ऑफलाइन भी लिंक कराने की सुविधा
अगर आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार और पैन लिंक कराने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर  ‘UIDAIPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों की आधार संख्या उसके बाद एक स्पेस देकर 10 अंकों और अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज करना होगा।’ इसे ‘UIDPAN-स्पेस-12 अंक का आधार नंबर-स्पेस-10 अंक का पैन नंबर’ इस तरह से लिखना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Now link to Aadhaar with PAN by June 30
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ubwSZe

इंडियन एयरफोर्स: आज फ्रांस से 3 और राफेल फाइटर जेट पहुंचेंगे भारत, रात करीब 10.30 बजे जामनगर एयर बेस पर होगी लैंडिंग

https://ift.tt/39xQIps

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार भारतीय वायुसेना को प्रभावी और मजबूत बनाने जा रही है। आज (बुधवार, 31 मार्च) देर रात करीब 10.30 बजे तीन और राफेल गुजरात के जामनगर में लैंड करेंगे। ये सभी फ्रांस से उड़कर भारत पहुंचेंगे। फ्रांस से रवाना होने के बाद UAE द्वारा एयर-टू-एयर, री-फ्यूलींग करने में मदद की जाएगी। 

इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के पास राफेल फाइटर जेट की संख्या 14 हो जाएगी। बता दें कि पहले भी भारत में 11 राफेल फ्रांस से आ चुके हैं। न्यूज एजेंसी सुत्रों के मुताबिक अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 7 और राफेल भारत आने की संभावना है। बता दें कि राफेल के अलावा इसका ट्रेनर वर्जन भी भारत आएगा।

अंबाला में तैनात होंगे तीनों लड़ाकू विमान
जानकारी मिली है कि बुधवार को पहुंचने वाले तीनों राफेल विमानों को अंबाला में तैनात किया जाएगा। इससे पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा। रोचक बात यह भी है कि अंबाला एयरबेस चीन सीमा से 200 किमी की ही दुरी पर स्थित है। इससे चीनी सीमा पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

कब कितने राफेल आए
5 राफेल जेट 29 जुलाई 2020
3 राफेल जेट 4 नवंबर 2020 को मिले थे।
3 राफेल जेट 27 जनवरी 2021 
3 राफेल जेट 30 मार्च 2021 (आज रात 10.30 बजे पहुंचेंगे)

जानकारी अनुसार भारत ने फ्रांस के साथ 58 हजार करोड़ में 36 राफेल लड़ाकू विमान की डील 2016 में की थी। इनमें 30 लड़ाकू विमान जेट के साथ 6 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शामिल हैं। ट्रेनर जेट्स को भी राफेल लड़ाकू विमान जैसे फीचर मौजूद हैं, इसमें भी टू सीटर रहेंगे।

राफेल की खासियत

  • राफेल डीएच (टू-सीटर) और राफेल ईएच (सिंगल सीटर), दोनों ही ट्विन इंजन, डेल्टा-विंग, सेमी स्टील्थ कैपेबिलिटीज के साथ चौथी जनरेशन का फाइटर है।
  • ये न सिर्फ फुर्तीला है, बल्कि इससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है।
  • इस फाइटर जेट को रडार क्रॉस-सेक्शन और इन्फ्रा-रेड सिग्नेचर के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें ग्लास कॉकपिट है।
  • इसमें एक कम्प्यूटर सिस्टम भी है, जो पायलट को कमांड और कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • इसमें ताकतवर एम 88 इंजन लगा हुआ है। राफेल में एक एडवांस्ड एवियोनिक्स सूट भी है।
  • इसमें लगा रडार, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम और सेल्फ प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की लागत पूरे विमान की कुल कीमत का 30% है।
  • इस जेट में आरबीई 2 एए एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार लगा है, जो लो-ऑब्जर्वेशन टारगेट को पहचानने में मदद करता है।
  • राफेल सिंथेटिक अपरचर रडार (SAR) भी है, जो आसानी से जाम नहीं हो सकता। जबकि, इसमें लगा स्पेक्ट्रा लंबी दूरी के टारगेट को भी पहचान सकता है।
  • किसी भी खतरे की आशंका की स्थिति में इसमें लगा रडार वॉर्निंग रिसीवर, लेजर वॉर्निंग और मिसाइल एप्रोच वॉर्निंग अलर्ट हो जाता है और रडार को जाम करने से बचाता है।
  • राफेल का रडार सिस्टम 100 किमी के दायरे में भी टारगेट को डिटेक्ट कर लेता है।
  • राफेल में आधुनिक हथियार भी हैं। जैसे- इसमें 125 राउंड के साथ 30 एमएम की कैनन है। ये एक बार में साढ़े 9 हजार किलो का सामान ले जा सकता है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Three more Rafale fighter jets to land in India today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fr1v8Q

Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक लुुढ़का

https://ift.tt/2PEcD7r

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे और वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी कारोबारी दिन (31 मार्च, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में आज दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 627.43 अंक यानी 1.25 फीसदी नीचे 49509.15 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.40 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14690.70 के स्तर पर बंद हुआ। 

मार्च में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे तक हुआ सस्ता

आज टाटा स्टील, UPL, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व और ITC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मेटल, FMCG, PSU बैंक, फार्मा और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, IT, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक लाल निशान पर।

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। वैश्विक बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी।

आज सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की बढ़त के साथ 50,049.12 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: share market closed on downward trend, Sensex plunges 600 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rCZlW0

काम की खबर: 1 अप्रैल से ये चीजें हो जाएंगी महंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

https://ift.tt/3sQ3wz2

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में बुरे दौर से गुजर रहे देश में अब लोगों की परेशानियां बढ़ने जा रही है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से कई दैनिक उपयोगी चीजें महंगी होने जा रही हैं। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा। केन्द्र सरकार इस नए वित्त वर्ष में बहुत सारी चीजें महंगी करने जा रही है। आइये खबर में पढ़ते हैं क्या महंगा होने जा रहा है। 

सभी तरह के वाहन महंगे
केन्द्र सरकार दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया यानी सभी तरह के वाहनों के दम बढ़ाने वाली है। मारुति, बजाज समेत सभी ऑटो कंपनियों ने 1 अप्रैल 2021 से कार और बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। 

ये हैं अहम बिंदु 

  • कीमतों में इजाफे के पीछे लागत बढ़ने का हवाला दिया गया है 
  • मारुति सुजुकी के अलावा Nissan और रेनॉ की कारें भी 1 अप्रैल से महंगी होंगी
  • हीरो ने टू-व्हीलर के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है 
  • किसानों का लगेगा झटका, ट्रैक्टर भी होंगे महंगे 

खबर में खास 

  • 1 अप्रैल 20201 से टीवी के दाम बढ़ जाएंगे
  • पिछले कुछ महीनों से लगातार टीवी के दाम बढ़ रहे हैं
  • 1 अप्रैल 2021 से टेलीविजन के दाम 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बढ़ने की संभावना है
  • चीन से आयात के मोर्चे पर बैन के बाद टीवी की कीमतों में उछाल आया है
  • 1 अप्रैल से मोबाइल भी महंगे हो जाएंगे
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था
  • मोबाइल पोर्ट्स, मोबाइल चार्जर, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोन वगैरह शामिल हैं
  • इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन सबसे ज्यादा महंगे हो जाएंगे
  • नए वित्त वर्ष से एसी और रेफ्रिजरेटर के दाम बढ़ने वाले हैं
  • एयर कंडीशनर के दाम 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ सकते हैं
  • पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में ओपन-सेल पैनल के दाम में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है
  • कंपनियों ने कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी का हवाला दिया है
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) पहली अप्रैल से एयर सिक्योरिटी फीस (ASF) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है
  • अब हवाई सफर महंगा हो जाएगा
  • डोमेस्टिक फ्लाइट्स में किराया कम से कम 5 फीसदी बढ़ जाएगा
  • घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के नाम पर 200 रुपये और विदेशी यात्रियों को 12 डॉलर देने होंगे
  • एक अप्रैल से दूध की कीमतें भी बढ़ेंगी 
  • बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं
  • नए वित्त वर्ष 2021-22 में टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है
  • असल में कोरोना संकट के दौरान कंपनियों की बीमा लागत और खर्च काफी बढ़ गई है
  • उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में 1 अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होने जा रही है
  • उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी सेशन शुरू होगा, जिसके तहत अब नए दाम पर शराब बिकेंगे
  • राज्य में एक अप्रैल से देसी और विदेशी शराब महंगी हो जाएगी। राज्य सरकार ने दूसरे देश से आने वाली यानी इम्पोर्टेड शराब, स्कॉच वाइन और वोडका की परमिट फीस बढ़ा दी है
  • 1 अप्रैल में यूपी में बीयर सस्ती होने जा रही है
    स्टील बनाने वाली कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी में है
  • जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, एम/एनएस और टाटा स्टील हॉट रोल्ड क्वायल यानी एचआरसी के दाम में 4000 रुपये टन की बढ़ोतरी हो सकती है
  • घरेलू मार्केट में कच्चे माल में तेज बढ़ोतरी और ओडिशा में उत्पादन में आई गिरावट की वजह से स्टील के दाम में तेजी आ रही है
  • पहले दिसंबर 2020 में स्टील के दाम 2500 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई थी
     


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vehicles TV mobile AC Air Travel Milk these things can be expensive from april 1
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rE3GIs

B'Day: 38वां बर्थ-डे मना रहे इस क्रिकेटर के नाम हैं कई रिकार्ड 

https://ift.tt/3rD6IwD

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। आज ही के दिन (31 मार्च 1983) हाशिम अमला का जन्म हुआ था। अपना 38वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर हैं। 2004-05 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अमला को कोई त्वरित सफलता नहीं मिली, लेकिन जब उन्हें दूसरा मौका दिया गया, तो उन्होंने केप टाउन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ मैच में 149 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया।

हाशिम अमला ने 2008 और 2010 में भारत दौरे पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की। 2008 में 61.4 की औसत से सीरीज में 307 रन बनाए और 2010 में तीन पारियों में 490 रन बनाए। उन्होंने 2010 के दौरे पर अपना पहला दोहरा शतक भी लगाया और नागपुर टेस्ट में अपनी टीम को एक पारी से जीत दिलाई।

2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए। इस बीच वह एकदिवसीय मैचों के भी मुख्य खिलाड़ी बन गए थे। 2010-11 में 15 पारियों में पांच शतक और चार अर्द्धशतक बनाए और सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने के लिए विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। 

वह सबसे तेजी से 20 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने सिर्फ 108 पारियों में यह कारनामा किया और विराट कोहली के 133 पारियों में 20 शतक लगाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 2014 में ग्रीम स्मिथ के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तानी संभाली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक-एक टेस्ट श्रृंखला जीत के लिए नेतृत्व किया, लेकिन भारत में 3-0 से हार के बाद, अमला का बल्लेबाजी रिकार्ड बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गया था, 2015 में उन्होंने 12 पारियों में 22.8 की औसत से रन बनाए।
 
जनवरी 2016 में केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दोहरा शतक बनाया। 2016 और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

हाशिम अमला ने 124 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 9282 रन बनाए। वहीं, 181 वन-डे मैचों में 49 की औसत से 8113 रन बनाए। अमला ने अपना अंतिम टेस्ट 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
1983 Hashim Amla, born today, know all about this cricketer  
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31AImt4

Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 53 हजार नए केस, 355 लोगों की मौत, अकेले महाराष्ट्र में 139 लोगों की गई जान

https://ift.tt/3sGYViE

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, केरल, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर 53 हजार 125 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, 41 हजार 217 मरीज ठीक भी हुए हैं। मौतों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों की तुलना में बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 355 लोगों ने जान गंवा दी है। इससे पहले 16 दिसंबर को 356 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को अकेले महाराष्ट्र राज्य में 139 लोगों की जान गई है। राज्य में यह लगातार छठवां दिन था जब 100 से ज्यादा मौत हुई हैं। 

देश में अब तक 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं, 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 62 हजार 468 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 5 लाख 52 हजार 566 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

महाराष्ट्र में मंगलवार को 27,918 नए मरीज मिले। 23,820 ठीक हुए, जबकि 139 की मौत हुई। बीते दो दिन से नए केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे पहले रविवार को 40,414 और सोमवार को 31,643 लोग पॉजिटिव मिले थे। राज्य में अब तक 27.73 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 23.77 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 54,422 की मौत हुई है। यहां फिलहाल 3.40 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 2,173 नए मरीज मिले। 1,279 लोग ठीक हुए, जबकि 10 की मौत हुई। राज्य में बीते 24 घंटे में नए केस में मामूली गिरावट देखी गई। सोमवार को यहां 2,323 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 2.91 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.71 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,967 की मौत हुई है। फिलहाल 15,150 लोगों का इलाज चल रहा है।

खबर में खास 

  • 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी
  • वैक्सीन लेने के लिए लोग CoWIN पोर्टल पर 1 अप्रैल यानी गुरुवार से दोपहर 3 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
  • सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकेंगे
  • कोरोना संक्रमण के खतरनाक ब्रिटेन और ब्राजीलियन वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका प्रभावी है
  • दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट को लेकर रिसर्च जारी है और इसके रिजल्ट जल्द सामने होंगे
  • केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक भारत में 807 UK वैरिएंट, 47 दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट और 1 ब्राजीलियन वैरिएंट के केस मिले हैं
  • हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देशभर में 10 जिलों में एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं
  • ज्यादा एक्टिव के वाले शहरों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं।
  • महाकुंभ में 1 अप्रैल से 12 राज्यों के श्रद्धालुओं को RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दी गई हैयह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए
  •  इन राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान शामिल है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े

o. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 43 29  4976   62  
2 Andhra Pradesh 6614 510  886978 480  7213
3 Arunachal Pradesh 4   16785   56  
4 Assam 1846 30  215413 23  1104  
5 Bihar 1456 32  262238 105  1574
6 Chandigarh 2831 85  23523 178  379
7 Chhattisgarh 22057 1876  318436 1197  4131 35 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 166 3474 11  2  
9 Delhi 7429 600  642166 1591  11016
10 Goa 1419 10  55591 136  829
11 Gujarat 12263 222  288565 1988  4510 10 
12 Haryana 9437 125  277110 851  3147
13 Himachal Pradesh 2830 196  59445 137  1045
14 Jammu and Kashmir 2293 183  126304 175  1990
15 Jharkhand 2254 286  120141 129  1113
16 Karnataka 25560 1692  954678 1262  12541 21 
17 Kerala 24960 427  1092365 1946  4606 16 
18 Ladakh 222 87  9767 25  130  
19 Lakshadweep 39 678 1  
20 Madhya Pradesh 16034 884  273168 1279  3977 10 
21 Maharashtra 341887 3959  2377127 23820  54422 139 
22 Manipur 67   28952 374  
23 Meghalaya 45 19  13861 150  
24 Mizoram 28 4434 11  
25 Nagaland 7   12134   92  
26 Odisha 1769 97  336930 121  1921  
27 Puducherry 1011 20  39648 94  682
28 Punjab 23731 412  206246 2536  6813 64 
29 Rajasthan 8155 361  321275 304  2813  
30 Sikkim 48 6050 135  
31 Tamil Nadu 14846 863  856548 1463  12700 16 
32 Telengana 4965 287  301227 394  1697
33 Tripura 56 33055 392  
34 Uttarakhand 1696 28  96709 154  1713
35 Uttar Pradesh 9195 526  598001 382  8800 10 
36 West Bengal 5303 151  570303 475  10327
Total# 552566 11846  11434301 41280  162468 354 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus infection live updates coronavirus Coronavirus live in India coronavirus new cases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O9dnRJ

Opening bell: कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक फिसला

https://ift.tt/39wNfYe

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (31 मार्च, बुधवार) मंदी नजर आई। वैश्विक बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की बढ़त के साथ 50,049.12 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,709.15 तक टूटा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,050.32 रहा।

मार्च में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे तक हुआ सस्ता

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला और 14,731.15 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,813.75 रहा।

सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 403.28 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,733.30 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 96.85 अंकों यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 14,748.25 पर बना हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, NTPC, हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और SBI के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति, एशियन पेंट्स और HDFC बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड

बीते सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 1128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की उछाल के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की छलांग लगाकर 14,845.10 पर ठहरा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: share market opened with weakness, the Sensex slipped 400 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PptwCZ

Fuel Price: मार्च में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे तक हुआ सस्ता, जानें आज क्या हैं दाम

https://ift.tt/3rAqWaw

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि मार्च के महीने में आमजन को कुछ राहत मिली है। हालांकि इनके दाम में कोई खास गिरावट नहीं आई, लेकिन स्थिरता का दौर जारी रहा। देखा जाए तो मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई। ऐसे में इस महीने पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। 

बात करें आज (बुधवार, 31 मार्च) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। आखिरी बार 25 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई थी। वहीं डीजल के रेट में भी 20 पैसे प्रति लीटर तक गिरावट आई थी। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

सुप्रीम कोर्ट में टाटा ग्रुप की बड़ी जीत

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.77 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 80.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 87.96 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 83.75 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 85.88 रुपए चुकाना होंगे।

इकोनॉमी को डबल झटका, रिटेल इन्फ्लेशन में बढ़ोतरी

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 31 march 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fuGCtd

राजस्थानः सात साल पुराने आतंकवाद से जुड़े मामले में 12 छात्रों को आजीवन कारावास की सजा

https://ift.tt/3u5BAaO

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर की ज़िला अदालत ने सात साल पहले चरमपंथी गतिविधियों में गिरफ्तार 13 में से 12 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मंगलवार को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ये सभी सिमी के सदस्य हैं। साथ ही इनमें से एक अभियुक्त जोधपुर निवासी मशरफ इकबाल पुत्र छोटू खां को बरी कर दिया गया है।

मामले में 28 मार्च, 2014 को एटीएस ने मामला दर्ज किया था। इन सभी को चरमपंथी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करने के आरोप में एटीएस और एसओजी ने गिरफ्तार किया था। आतंकी करार दिए गए 12 अभियुक्तों में से एक बिहार, एक जयपुर, एक पाली, तीन जोधपुर और 6 सीकर के हैं। ये सभी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे। इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े हैं और राजस्थान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बम बनाने जैसे कामों में लगे हैं।

कोर्ट ने इन्हें आतंकी करार दिया

  1. मोहम्मद अम्मार यासर पुत्र मोहम्मद फिरोज खान, उम्र 22 साल, निवासी काजी मोहल्ला शेरघाटी, गया (बिहार)
  2. मोहम्मद सज्जाद पुत्र इकबाल चौहान (32), अन्जुम स्कूल के पास, मोहल्ला कुरैशीयान, सीकर
  3. मोहम्मद आकिब पुत्र अशफाक भाटी (22), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 13, सीकर
  4. मोहम्मद उमर पुत्र डॉ. मोहम्मद इलियास (18), जमीदारान वार्ड 2, सीकर
  5. अब्दुल वाहिद गौरी पुत्र मोहम्मद रफीक (26), मोहल्ला कुरैशियान, वार्ड 31, सीकर
  6. मोहम्मद वकार पुत्र अब्दुल सत्तार (22), मोहल्ला रोशनगंज, वार्ड 13, सीकर
  7. अब्दुल माजिद उर्फ अद्दास पुत्र असरार अहमद (21), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 12, सीकर
  8. मोहम्मद मारुफ पुत्र फारुक इंजीनियर, डी 105, संजय नगर, झोटवाड़ा, जयपुर
  9. वकार अजहर पुत्र मोहम्मद तस्लीम रजा, 20 पुराना चूड़ीघरों का मोहल्ला, पाली
  10. बरकत अली पुत्र लियाकत अली (28), मकान नं 8, हाजी स्ट्रीट, शान्तिप्रिय नगर, जोधपुर
  11. मोहम्मद साकिब अंसारी पुत्र मोहम्मद असलम (25), ए 45, बरकतुल्ला कॉलोनी, जोधपुर
  12. अशरफ अली खान पुत्र साबिर अली (40), 653, लायकान मोहल्ला, जोधपुर

जयपुर में बम ब्लास्ट की रैकी की थी
साल 2011 में दिल्ली में गिरफ्तार हुए मोहम्मद वकास, यासीन भटकल समेत अन्य ने जयपुर में इन्हें बम बनाने की ट्रेनिंग दी थी, जिसके बाद साल 2014 में इन्हें जयपुर के प्रताप नगर और सीकर में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप था कि इन्होंने जयपुर और कई जगहों पर बम ब्लास्ट के लिए रेकी भी की थी, लेकिन इससे पहले ही इन्हें दिल्ली से मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सात साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था, इस केस में अभियोजन पक्ष ने 175 गवाह और 506 डॉक्यूमेंट एविडेंस कोर्ट में पेश किए थे।

तब ATS ने यह भी दावा किया था कि सिमी की स्लीपर सेल को एक्टिव करने के लिए जयपुर से गिरफ्तार हुए मारुफ के रिश्तेदार उमर ने इंटरनेट के जरिए संपर्क कर इन युवकों को संगठन से जोड़ा था। इसके बाद ये युवक एक्टिव होकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए। ये किसी साजिश को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही ATS और SOG ने स्लीपर सेल से जुड़े इन 13 युवकों को पकड़ लिया। इस मामले में पिछले सात साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। इस केस में अभियोजन पक्ष ने 178 गवाह और 506 डॉक्यूमेंट्री एविडेंस कोर्ट में पेश किए।

इन मामलों में दोषी पाए गए
ये आतंकी फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदने, जिहाद के नाम पर फंड जुटाने, आतंकियों को शरण देने और बम विस्फोट के लिए रेकी करने जैसे मामलों में दोषी पाए गए हैं। यह भी सामने आया है कि ये गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग से भी बौखलाए हुए थे। ​ATS ने इनके पास से लैपटॉप, फोन, पेन ड्राइव, किताबें, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था। दिल्ली ATS की सूचना पर राजस्थान ATS ने 28 मार्च 2014 को इस मामले में FIR दर्ज की थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
12 students sentenced to life imprisonment in a seven-year-old terrorism-related case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3udTN6h

Tuesday, March 30, 2021

आईपीएल-14 : अय्यर की जगह ऋषभ पंत सम्भालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कमान, इस बार 4 भारतीय विकेट कीपर करेंगे कप्तानी

https://ift.tt/2Pjp5cY

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने साल 2021 के लिए अपना नया कप्तान चुन लिया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2020 सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने वाले अय्यर ने भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज चोटिल हो गए थे। आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी।

टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी काफी प्रभावित हैं। उपकप्तान होने के नाते सबसे पहले उन्हीं के नाम पर ही चर्चा की गई। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले से सभी को प्रभावित किया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्होंने अकेले अपने दम पर कुछ टेस्ट मैच टीम के लिए बनाए।

इस बार IPL में 4 विकेट कीपर करेंगे कप्तानी
इसके साथ ही अब 4 भारतीय विकेट कीपर आईपीएल-14 में कप्तानी करते नजर आएंगे। केएल राहुल पंजाब किंग्स के अगुवा हैं और इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेलते हुए युवा संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। वहीं पूर्व भारतीय विकेट कीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2008 से चेन्नई सूपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।

पांचवें सबसे युवा कप्तान पंत
2016 में सबसे पहली बार दिल्ली ने ऋषभ पंत को खरीदा था। तब से वह इसी टीम के साथ हैं। 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए वह पहले खिलाड़ी भी थे। 23 वर्षीय ऋषभ इसी के साथ आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान हो गए, उनसे आगे विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर का नाम है। कोहली और स्मिथ को 22 साल की उम्र में ही कप्तानी मिल गई थी तो रैना और अय्यर की उम्र 23 साल थी, लेकिन पंत की तुलना में दिनों में बड़े थे। पंत इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी।

ये खिलाड़ी भी थे कप्तानी की रेस में
टीम मैनेजमेंट के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं थी। अनुभवी अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई कर चुके हैं। हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने वाले युवा पृथ्वी शॉ भी दावेदार थे। स्टीव स्मिथ के अनुभव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट के दूसरे दिन चेन्नई सुपरकिंग्स से मुंबई में भिड़ना है।

करीब चाह माह क्रिकेट से दूर रहेंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आठवें ओवर के दौरान चोट लगी थी। शार्दुल ठाकुर के ओवर में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के के प्रयास में श्रेयस ने डाइव मारा और घायल हो गए। उनके कंधे में लगी चोट गंभीर थी, ऐसे में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। फिर वह मैदान पर नहीं लौट पाए और बाद में वनडे सीरीज से ही बाहर होने की खबर सामने आई। अय्यर कम से कम चाह माह क्रिकेट से दूर रहेंगे।

पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी DC
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बीते साल आयोजित आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स टीम अय्यर की अगुवाई में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-14: Rishabh Pant will take charge of Iyer in place of Delhi Capitals
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31zqdLX

डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, क्या है इनसे बचने का तरीका?

https://ift.tt/31u2w7J

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्राहकों का खरीदारी का बदलता तौर-तरीका ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2024 तक ई-कॉमर्स रिटेल मार्केट 7 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा, जो साल 2010 में 7 हजार करोड़ रुपए से भी कम था। लेकिन तेजी से शॉपिंग के बदलते तौर-तरीकों ने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड करने वालो की संख्या में भी तेजी से इजाफा किया है। 

ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करने की सुविधा देने वाली शॉपिफाई जैसी वेबसाइट्स के जरिए भी फ्रॉड्स को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड को किस तरह से अंजाम दिया जाता है और किन बातों को ध्यान में रखकर आप डिजिटल लुटेरों से बच सकते हैं:

जानिए क्या है टेक प्लेटफॉर्म शॉपिफाई?
कनाडा का टेक प्लेटफार्म शॉपिफाई के जरिए आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट और अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर तैयार कर सकते हैं। भारत समेत दुनिया के 175 से ज्यादा देशों में यह बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है। यहां आप उन सभी फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं जो ऐक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में मिलते हैं। यहां आपको कोई वेब होस्टिंग नहीं खरीदनी होगी। इसका खुद का होस्टिंग सर्वर है जिसके आपको अलग से कोई पैसा भी नहीं देना है। आपको सिर्फ shopify का ऐक प्लान खरीदना होगा फिर आप अपने स्टोर को ऑनलाइन कर सकते हैं। 

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस 
दूसरो के प्रोडक्ट भी इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर आप पैसे कमा सकते है। इसे अन्य भाषा में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है। डॉपशिपिंग बिजनेस का मतलब है कि आप अलग-अलग सप्लायर के प्रोडक्ट को ऐड करते हैं और उसके बाद उसकी मार्केटिंग। फिर जब कोई भी विजिटर आपके उस स्टोर से कोई भी सामान खरीदने के लिए ऑर्डर करें तो आप बस उस सामान के असली मालिक को इन्फॉर्म कर दें जिसके बाद वह सप्लायर खुद ही इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले के पास पहुंचा देता है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चपत लगाने वालों की कमी नहीं
लेकिन इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चपत लगाने वालों की भी कोई कमी नहीं है। डिजिटल लुटेरे साइबर फ्रॉड करने के लिए आम लोगों पर साइकोलॉजिकल दबाव बनाते हैं। जिसमे कई बार फ्रॉडस्टर क्लीयरेंस सेल बताकर आपको हेवी डिसकाउंट का लालच देता है। प्रोडक्ट्स को इतने कम दाम में बेचने का दावा किया जाता है जो किसी और ऑनलाइन वेबसाइट या बाजार में मिलना संभव ही नहीं है। यदि आप एक बार उनके प्रलोभन में आए तो आपका नुकसान होना तय है। 

Whats-App-Image-2021-03-30-at-5-07-31-PM

लगभग 21% शॉपिफाई स्टोर अपने ग्राहकों के लिए खतरा
ई-कॉमर्स ऑथेंटिकेशन सर्विस फेकस्पॉट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 21% शॉपिफाई स्टोर अपने ग्राहकों के लिए खतरा पैदा करते हैं। फेकस्पॉट ने 124,000 शॉपिफाई स्टोर के अपने एनालिसिस में पाया कि इनमें से लगभग 26,000 स्टोर फ्रॉडुलेंट प्रैक्टिस से जुड़े हैं। उनमें से, लगभग 39% को "प्रॉबलमेटिक सेलर्स" के रूप में वर्णित किया गया। करीब 28% स्टोर को प्राइवेसी लीक और संदेह पैदा करने वाली बेहद चीप लिस्टिंग के चलते पॉसिबल स्कैम स्टोर माना गया। इसके अलावा भी और भी कई तरीके है जिसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। जैसे ई-मेल या पॉप-अप के जरिए। 

कैसे बचे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से?
यदि आपको ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से बचना है तो ध्यान रखें कि जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो विश्वसनीय वेबसाइट या ऐप से ही खरीदारी करें। ऐसा करने से आपका डाटा सुरक्षित रहता है और आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। दूसरी बात यदि आपके पास कोई अनचाहा मेल, मैसेज या कॉल आए तो आप अपना एटीएम नंबर, ओटीपी, सीवीवी, आधार नंबर और बैंक अकाउंट का नंबर कतई साझा न करें। यदि आपने इन में से किसी चीज को शेयर किया तो आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

ई-कॉमर्स फ्रॉड को लेकर सरकार भी सचेत
भारत सरकार ई-कॉर्मस की खामियों को दुरुस्त करने के लिए तमाम तरह के कदम उठा रही है। ताकी आने वाले समय में ये बाजार लोगों की जीवन-शैली को आसान बनाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 20 जुलाई, 2020 से पूरे देश में कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 लागू किया था। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 ग्राहक को उन कंपनियों से भी लड़ने की ताकत देता है, जो पहले के उपभोक्ता कानून में नहीं था। उपभोक्ता अधिनियम 1986 में अगर सामान में कोई दिक्कत आ



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shopify stores riddled with fakes and fraudsters
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3m6iXks

कोरोना संक्रमित हुए सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दी जानकारी

https://ift.tt/3cw8yeJ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सचिन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए। हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है" सचिन ने आगे लिखा कि "मैंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है।डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।आप सभी लोग अपना ध्यान रखें"

तेंदुलकर ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। कोरोना से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन कहा, मैं डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। आप सभी लोग अपना ध्यान रखें। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sachin Tendulkar corona positive Indian cricketer Sachin Tendulkar corona infected Sachin Tendulkar latest news
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QAsMLy

जब 10 साल पहले पाकिस्तान से मैच के चलते कई दिनों तक सोए नहीं थे सचिन तेंदुलकर 

https://ift.tt/2QPxpSe

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 10 साल पहले 30 मार्च 2011 को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मोहाली-चंडीगढ़ में खेला गया था। एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि था वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कई दिनों तक ठीक से सोए नहीं थे। क्योंकि यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था और सचिन अपने शतकों के शतक से सिर्फ भी 1 शतक दूर थे। 

24 मार्च को क्वार्टर-फाइनल में इंडिया ने आस्ट्रेलिया को हराया था और 30 मार्च को पाकिस्तान से सेमी-फाइनल में भिड़त होनी थीं। इस मैच में शतक के करीब पहुंचकर भी तेंदुलकर उसे पूरा नहीं कर सके। हालांकि, पाकिस्तान ने सचिन का पूरा साथ दिया और इस मैच में उन्हें चार जीवनदान मिले। फिर भी सचिन 85 रन बना कर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 260 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने तेंदुलकर 85 रन और वीरेंद्र सहवाग के 38 रनों की बदौलत 260 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने 5 विकेट लिए। हालांकि, यह टोटल कुछ खास नहीं था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों  ने जबरदस्त खेल दिखाया और पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रन पर आउआउट हो गई और भारत ने 29 रन से यह मैच जीत लिया।  

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी थे और पाक की तरफ से सिर्फ मिस्बाह-उल-हक अर्धशतकीय पारी खेल सके। भारत के सभी पांच गेंदबाजों जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सचिन को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sachin Tendulkar had said he hadn't slept in nights befire India game against Pakistan in World Cup 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sCqFVB

ये है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर, 26 रन पर आलआउट हो गई थी टीम 

https://ift.tt/3fjyADK

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 65 साल पहले 28 मार्च 1955 को क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा मैच खेला गया था, जो न्यूजीलैंड टीम के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनकर रह गया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया था। इसके पहले खेले गए डुनेडिन टेस्ट में न्यूजीलैंड की करारी हार हो चुकी थी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज में  1-0 की बढ़त बना ली थी। डुनेडिन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 125 रन और दूसरी पारी में 132 रनों पर सिमट गई थी। 

इसके बाद दूसरा टेस्ट ऑकलैंड में खेला गया। पहले टेस्ट की हार के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही दबाब में थी। टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पहले दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर था 199 पर 8 विकेट। जबकि एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 154 पर 3 विकेट था और वह मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। इसके बाद दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने न्यूजीलैंड की टीम मैदानपर उतरी, लेकिन सिर्फ 1 रन जोड़ सकी और उसके अंतिम दोनों विकेट आउट हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड की पहली पारी 200 रनों पर सिमट गई। 

इसके बाद इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और दो विकेट बहुत जल्दी गिर गए। एक समय इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर 174 रन पर 7 विकेट हो गया था और वह अभी भी 26 रन पीछे थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान की 53 रन की पारी और अंतिम विकेट के बीच 28 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई और 46 रन की बढ़त भी हासिल की। 

इसके बाद तीसरे दिन दोपहर के 3 बजे जब न्यूजीलैंड टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि न्यूजीलैंड की यह पारी इतिहास में दर्ज हो जाएगी। न्यूजीलैंड की पारी 144 मिनट में 26 रन पर आउट हो गई और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर हासिल करने का एक खराब रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 30 रन पर 1895-96 में इंग्लैंड के खिलाफ आउट हुई थी।

 इंग्लैंड की दूसरी पारी के गेंदबाजी के आंकड़े कुछ ऐसे थे: टायसन 7-2-10-2, स्टेटम 9-3-9-3, एपलीयर 6-3-7-4, और वार्डल 5-5-0-1।  
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
on march 28, New Zealand bowled out for 26, lowest ever score in a Test innings
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3wdTauW

27 साल पहले ऐसे बदल गई थी तेंदुलकर की किस्मत, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया था ये गोल्डन चांस 

https://ift.tt/3w61n4o

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की 27 साल पहले आज ही के दिन (27 मार्च, 1994) किस्मत बदल गई थी। दरअसल, ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का दूसरा वन-डे खेला गया था। इस मैच से पहले भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू गर्दन में अकड़न की वजह से टीम से बाहर हो गए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाजी का मौका दिया और इस मौके का सचिन ने पूरी तरह से फायदा उठाया और इतिहास रच दिया। 

ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे तेंदुलकर की यह पारी उनके कैरियर के लिए टर्निंग पाइंट बन गई। बतौर ओपनर पहली बार बल्लेबाजी करने तेंदुलकर ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रन जड़ दिए। इसके बाद तेंदुलकर ने भारत के लिए 344 वन-डे मैचों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की और 15,310 रन बनाए और 49 शतक भी जड़े। 

 तेंदुलकर स्वेच्छा से ओपनिंग करना चाहते थे, लेकिन टीम प्रबंधन को डर था कि नई गेंद से वह अपने बेस्ट बल्लेबाज को कहीं खो न दें। इस ओपनिंग पारी ने तेंदुलकर की जिंदगी ही बदल दी और वह उसके बाद हमेशा ओपनिंग करने लगे। तेंदुलकर ने अपने 49 शतकों में से 45 शतक बतौर ओपनर बनाए हैं।

ओपनिंग करने से पहले तक तेंदुलकर ने 69 मैचों में नंबर तीन से नंबर सात तक के स्थान पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 30.84 की औसत से 13 अर्धशतकों की मदद से 1758 रन बनाए हैं। इनमें से अधिकतर अर्धशतक नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए आया है। तेंदुलकर ने 35 बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने चार शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने नौ बार नंबर तीन और पर एक-एक बार नंबर पांच पर और नंबर छह पर बल्लेबाजी की है।

50 ओवर के इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन उनकी यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 49 ओवर में महज 142 रन पर आलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ क्रिस हैरिस ने 50 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की तरह से राजेश चौहान ने 3 विकेट लिए थे। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए अजय जडेजा और तेंदुलकर  ने 61 रन जोड़े। सचिन की 82 रन की पारी की बदौलत भारत ने यह मैच बहुत आसानी से सिर्फ 23 ओवर में ही जीत लिया। भारत ने तीन विकेट खोकर 143 रन बनाए। तेंदुलकर को मैन ऑफ दा मैच चुना गया। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
1994 Mohammad Azharuddin decision to make Sachin Tendulkar open in ODIs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ub56Mt

ब्रायन लारा की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत हारते हुए मैच को 1 विकेट से जीता था वेस्टइंडीज  

https://ift.tt/3m7VsHt

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल ब्रायन लारा (Brian Lara) ने 22 साल पहले आज ही के दिन (30 मार्च 1999) वेस्टइंडीज के लिए एक ऐतिहासिक पारी खेली थी।  दरअसल, ब्रिजटाउन में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 मार्च से 30 मार्च तक खेला गया था। यह मैच ब्रायन लारा की शानदार पारी के लिए आज भी याद किया जाता है। लारा ने 375, 277 या 213 रन तक की पारियां खेली हैं, लेकिन बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 153 रन की पारी उनकी प्रतिभा में चार चांद लगाती है।

 
26 मार्च को आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव वॉ की 199  और रिकी पोंटिंग की 104 रन की शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 490 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
 
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में  शेरविन कैम्पबेल  की 105 रन की शतकीय पारी की बदौलत 329 रन बनाए। आस्ट्रेलिया को 161 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई। आस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत लग रही थी, लेकिन दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका और पूरी टीम महज 50 ओवर में 146 रन पर आलआउट हो गई।

इस तरह आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 307 रन हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कर्टनी वाल्श ने 39 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके बाद वेस्टइंडीज की हार निश्चित नजर आने लगी थी, क्योंकि दूसरी पारी में 105 रन पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी, लेकिन एक छोर पर ब्रायन लारा खड़े हुए थे। 

लारा ने पुछल्लें बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की और स्कोर पहुंचा दिया 302 रन पर 9 विकेट। जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 रन चाहिए थे। ऐसे में गेंदबाज  कर्टनी वाल्श ने 5 गेंदे खेली और बिना रन बनाए वह नाबाद रहे। जैसे ही लारा को मौका मिला, उन्होंने चौका जड़ दिया और वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाकर यह मैच 1 विकेट से जीत लिया। लारा को उनकी 153 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ दा मैच चुना गया।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
March 30 down the years Lara one-man show, Laras 153 not out against Australia
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3m5i4bJ

कोराना की मार: इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सचिन-यूसुफ-बद्रीनाथ के बाद चौथे संक्रमित क्रिकेटर

https://ift.tt/3rA18Lo

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इरफान ने सोमवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इरफान से पहले एस.बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और सभी खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।

इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें। सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। आप सभी की सेहत अच्छी रहे।

उनसे पहले, बद्रीनाथ ने रविवार को ट्वीट करके कहा था, मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था। हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा, साथ ही मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। बद्रीनाथ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। यूसुफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे, जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान थे। यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा था, मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।

तेंदुलकर ने कहा था, मैं खुद का परीक्षण कराता रहा हूं और कोविड को दूर रखने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं। हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में कोविड पॉजिटिव निकला हूं। घर में अन्य सभी जांच में कोविड नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा था, मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे और देशभर में कई अन्य लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। आप सभी अपना ख्याल रखें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corana kills: Irfan Pathan found corona positive
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fnYia0

Coronavirus in India: पिछले 7 दिनों में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले, 1900 से ज्यादा मौतें, आज फिर 50 हजार के पार नए केस

https://ift.tt/3cAaOBG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 7 दिनों में कोरोना के 4 लाख 8 हजार से ज्यादा केस मिले चुके हैं। वहीं, 1900 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 56 हजार 211 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 271 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान 37 हजार 28 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। 

कोरोना संक्रमण से भारत में अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कोरोना से 1 लाख 62 हजार 114 लोगों की जान जा चुकी है। 5 लाख 40 हजार 720 लोगों का इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन !
महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। यहां बीते 7 दिनों में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राज्यों के अधिकारियों को पूर्ण लॉकडाउन के ऑप्शन खुले रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम उद्वव का कहना है कि राज्य में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए स्थिति बेकाबू होती जा रही है। उद्धव ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में धारा 144 से काम नहीं चलने वाला। कर्फ्यू से भी कुछ नहीं होने वाला। अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में हमे सख्त कदम उठाने की जरुरत है। हालांकि, अभी पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि रात को सड़कों पर भीड़ कम रह पाए। 

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण 
यहां सोमवार को 2,323 नए मरीज मिले। 1349 लोग ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई। राज्य में अब तक 2.91 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.71 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,967 की मौत हुई है। फिलहाल 15,150 लोगों का इलाज चल रहा है। भोपाल-इंदौर शहर में आज सुबह लॉकडाउन हटा दिया गया है। यहां शनिवार रात 9 बजे से लॉकडाउन लगाया गया था। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े

No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 14 4976   62  
2 Andhra Pradesh 6104 710  886498 282  7210
3 Arunachal Pradesh 4   16785   56  
4 Assam 1816 16  215390 24  1104  
5 Bihar 1488 141  262133 97  1573
6 Chandigarh 2746 113  23345 161  377  
7 Chhattisgarh 20181 942  317239 461  4096 20 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 158 11  3463 2  
9 Delhi 8029 484  640575 1411  11012
10 Goa 1429 25  55455 101  828
11 Gujarat 12041 513  286577 1731  4500
12 Haryana 9312 192  276259 801  3143
13 Himachal Pradesh 2634 156  59308 162  1039
14 Jammu and Kashmir 2110 109  126129 126  1989  
15 Jharkhand 1968 97  120012 58  1110  
16 Karnataka 23868 812  953416 1964  12520 16 
17 Kerala 24533 359  1090419 1897  4590 11 
18 Ladakh 135 27  9742 130  
19 Lakshadweep 45 12  669 12  1  
20 Madhya Pradesh 15150 965  271889 1349  3967
21 Maharashtra 337928 10687  2353307 20854  54283 102 
22 Manipur 67 28950 374  
23 Meghalaya 26   13858 150  
24 Mizoram 29 4428   11  
25 Nagaland 7 12134   92  
26 Odisha 1672 89  336809 118  1921
27 Puducherry 991 91  39554 33  681
28 Punjab 24143 226  203710 2583  6749 59 
29 Rajasthan 7794 635  320971 267  2813  
30 Sikkim 43 6049 135  
31 Tamil Nadu 13983 913  855085 1352  12684 14 
32 Telengana 4678 95  300833 364  1694
33 Tripura 49 33052   392  
34 Uttarakhand 1724 64  96555 43  1711
35 Uttar Pradesh 8669 977  597619 299  8790
36 West Bengal 5152 176  569828 462  10325
Total# 540720 18912  11393021 37028  162114 271 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

वैक्सीनेशन के आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें - 

https://www.mohfw.gov.in/pdf/CumulativeCOVIDVaccinationcoveragereport29thMarch2021.pdf



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus live updates in India Coronavirus infection in Madhya Pradesh Maharashtra lockdown Corona New Case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39qIUG8

कोराना की मार: इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सचिन-यूसुफ-बद्रीनाथ के बाद चौथे संक्रमित क्रिकेटर

https://ift.tt/3rA18Lo

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इरफान ने सोमवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इरफान से पहले एस.बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और सभी खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।

इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें। सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। आप सभी की सेहत अच्छी रहे।

उनसे पहले, बद्रीनाथ ने रविवार को ट्वीट करके कहा था, मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था। हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा, साथ ही मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। बद्रीनाथ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। यूसुफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे, जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान थे। यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा था, मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।

तेंदुलकर ने कहा था, मैं खुद का परीक्षण कराता रहा हूं और कोविड को दूर रखने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं। हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में कोविड पॉजिटिव निकला हूं। घर में अन्य सभी जांच में कोविड नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा था, मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे और देशभर में कई अन्य लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। आप सभी अपना ख्याल रखें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corana kills: Irfan Pathan found corona positive
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PFDNL2

Monday, March 29, 2021

फुटबॉल: जर्मनी ने विश्व कप क्वालीफायर्स में रोमानिया को 1-0 से हराया

https://ift.tt/39kw8Zx

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। सेर्गे गनार्बी के गोल से जर्मनी ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप जे मुकाबले में रोमानिया को 1-0 से हरा दिया। डीपीए न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गनार्बी का 19 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह 15वां गोल था। इस बीच, जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल न्यूएर का यह 98वां मैच था।

इससे पहले, जर्मनी की ओर से गनार्बी ने पहले हाफ में ही 16वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। जर्मनी ने पहले हाफ तक इस बढ़त को कायम रखा और रोमानिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में जहां जर्मनी ने बढ़त बनाने की कोशिश की, वहीं रोमानिया बराबरी हासिल करने की कोशिश करता रहा।

दूसरे हाफ में हालांकि दोनों टीमें ही गोल नहीं कर सकी और जर्मनी ने यह मुकाबला जीत लिया। जर्मनी के कोच जोआकिम लोएव ने कहा, हमने गेंद से अच्छा काम किया और इस मैच को जीता। अगर आप विकट स्थिति में है तो कनवरजन आपको मौके दिलाता है। हम अगर दूसरा गोल करते तो मुकाबले को आसाम बना सकते थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Germany beat Romania 1–0 in Football World Cup qualifiers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3wbi1zB

Coronavirus in India: बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 68 हजार नए केस, MP के भोपाल-इंदौर में लॉकडाउन, महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू

https://ift.tt/2O2PbAr

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर 68 हजार 20 नए कोरोना केस मिले हैं। इस दौरान 291 मरीजों की जान भी गई है। महाराष्ट्र राज्य की स्थिति कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा खराब है। अकेले महाराष्ट्र से ही चालीस हजार से अधिक कोरोना मामले आए हैं, इस ग्राफ को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर में लॉकडाउन लगाया गया है। 

भारत में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। फिलहाल देश में 5 लाख 21 हजार 808 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण ने अब तक 1 लाख 61 हजार 843 लोगों की जान ले ली है। देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े

o. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 8 4976 62  
2 Andhra Pradesh 5394 679  886216 324  7205
3 Arunachal Pradesh 4   16785   56  
4 Assam 1800 30  215366 18  1104  
5 Bihar 1347 231  262036 119  1572
6 Chandigarh 2633 101  23184 192  377
7 Chhattisgarh 19239 1403  316778 735  4076 15 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 147 17  3458 10  2  
9 Delhi 7545 920  639164 952  11006
10 Goa 1404 25  55354 104  826
11 Gujarat 11528 657  284846 1605  4492
12 Haryana 9120 710  275458 673  3141
13 Himachal Pradesh 2478 117  59146 157  1036
14 Jammu and Kashmir 2001 188  126003 117  1989
15 Jharkhand 1871 235  119954 76  1110
16 Karnataka 23056 1785  951452 1285  12504 12 
17 Kerala 24892 351  1088522 1853  4579 12 
18 Ladakh 108 9736 130  
19 Lakshadweep 57 31  657 32  1  
20 Madhya Pradesh 14185 1190  270540 1075  3958 11 
21 Maharashtra 327241 22432  2332453 17874  54181 108 
22 Manipur 63 28948 374  
23 Meghalaya 26   13856 150  
24 Mizoram 26   4428   11  
25 Nagaland 4   12134 92  
26 Odisha 1583 170  336691 120  1920  
27 Puducherry 900 137  39521   680  
28 Punjab 23917 646  201127 2155  6690 69 
29 Rajasthan 7159 801  320704 278  2813
30 Sikkim 44 6048 135  
31 Tamil Nadu 13070 913  853733 1270  12670 11 
32 Telengana 4583 88  300469 313  1690
33 Tripura 47 33052 392  
34 Uttarakhand 1660 321  96512 45  1709  
35 Uttar Pradesh 7692 1025  597320 367  8786
36 West Bengal 4976 368  569366 457  10324
Total# 521808 35498  11355993 32231  161843 291 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

यहां देखें कोरोना वैक्सीनेश के आंकड़े- 

https://www.mohfw.gov.in/pdf/CumulativeCOVIDVaccinationReport28thMarch2021.pdf



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus live updates in India New coronavirus cases in 24 hours Lockdown in Madhya Pradesh and Maharashtra
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sJwCA4

कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल, 29 मार्च से 4 अप्रैल तक

https://ift.tt/3cxYQIJ

मार्च के अंत और अप्रैल के प्रारंभ में कैसा रहेगा आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र, यह आपको बताएगा आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल। जानिए, इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि के लिए कुछ नए कार्य प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा का योग इस हफ्ते बन सकता है। हफ्ते का मध्य भाग आपको तनाव तथा सेहत संबंधी समस्याएं दे सकता है। इस दौरान अपनी वाणी तथा क्रोध पर संयम रखे उचित रहेगा। परिजनों के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। धन उधार देने से बचें।

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कार्यो को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। छात्र वर्ग को भी इस हफ्ते अपने कार्यो में अधिक परिश्रम की जरूरत रहेगी। सेहत संबंधी दिक्कतें इस हफ्ते आपको परेशान कर सकती है। दाम्पत्य जीवन में आपको तकलीफ मिल सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ के वाद-विवाद और उलझनों से आप अपने आप को दूर रखें, यही उचित रहेगा।

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को कार्यस्थल पर प्रमोशन तथा इन्क्रीमेंट मिलने के संकेत हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के साथ आपका तालमेल अच्छा बन रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन भी इस हफ्ते आपका बहुत अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। हफ्ते का मध्य भाग कुछ शारीरिक तथा मानसिक दिक्कतें दे सकता है। हफ्ते का अंत धन का लाभ दिला सकता है।

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों पर काम का बोझ अधिक बना रह सकता है। इस हफ्ते धन लाभ को लेकर चल रही कोशिशों में आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए यह हफ्ता दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है। इस हफ्ते प्रेम संबंधों में आपको दिक्कतें मिल सकती हैं। इस हफ्ते अपने खर्चो पर नियंत्रण रखने की सलाह रहेगी। हालांकि भाग्य का सहयोग आपको राहत देगा।

सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातक अपने पराक्रम के बल पर कार्यो में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग को इस हफ्ते सहकर्मियों का सहयोग कम प्राप्त होगा। हफ्ते के मध्य में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। दूसरों के मामलों से अपने आप को दूर रखें। इस हफ्ते आपकों मित्रों और बड़े भाई से लाभ प्राप्त हो सकता है। संतान सुख मिलेगा। हफ्ते के अंत में धन संबंधी मामलों में सफलता मिल सकती है।

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों की धन को लेकर चल रही समस्याओं का अंत हो सकता है। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी तथा अपने अधिकारियों का पूर्ण साथ मिलेगा। जीवनसाथी को इस हफ्ते कोई लाभ मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआत में शुभ समाचार मिल सकते हैं। नौकरी पेशा वर्ग को इस हफ्ते पदोन्नति मिल सकती है। हफ्ते के मध्य में सेहत तथा धन को लेकर कुछ तनाव आपको परेशान कर सकते हैं। इस हफ्ते वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक लोगों के साथ मनमुटाव संभव है। हफ्ते के अंतिम भाग में धन का लाभ होगा। आप किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं।

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होने के अच्छे संकेत हैं। कार्यो को लेकर यह हफ्ता भाग-दौड़ वाला बना रहेगा, लेकिन आपको सफलताएं मिलेंगी। हफ्ते के मध्य में कोई तनाव आपको परेशान कर सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। छात्र वर्ग को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। संतान से सुख तथा लाभ मिलेगा।

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे लाभ भी आपको मिल सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन तथा इंटरव्यू में आपको सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। हफ्ते के मध्य में काम का बोझ अधिक बना रह सकता है, जिससे कुछ तनाव होंगे। सेहत का भी ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। छात्र वर्ग के लोग इस हफ्ते अधिक व्यस्त बने रहेंगे। नौकरी तथा व्यापार के संदर्भ में कोई खबर आपको प्रसन्नता दे सकती है। संतान के साथ आपका सामंजस्य इस हफ्ते कुछ बिगड़ सकता है। हफ्ते का मध्य भाग धन को लेकर कोई समस्या दे सकता है। यात्रा का योग बनेगा। इस हफ्ते धन का खर्च भी अधिक बना रह सकता है। जीवनसाथी का सहयोग लाभ देगा।

कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस हफ्ते प्रॉपर्टी के मामलों में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। धन के लिहाज से यह हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इस हफ्ते आपके बैंक बेलेंस में वृद्धि संभव है। हफ्ते के अंतिम भाग में आप परिजनों तथा मित्रों के साथ पार्टी का लुफ्त उठा सकते हैं। क्रोध तथा वाद-विवाद से दूर रहें।

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को नौकरी के संबंधित दिए गए साक्षात्कार में सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। सेहत को लेकर कोई तकलीफ आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के साथ मधुरता में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। पिता से लाभ प्राप्त होगा। आलस्य से बचें।

(ज्योतिषी विशाल वाष्र्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं। यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।)

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं. 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम

एसजीके/एएसएन



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Weekly Horoscope: Kalashanti Astrology Weekly Horoscope from 29 March to 4 April 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3u3tP56

Sunday, March 28, 2021

Ind vs Eng 2nd ODI: इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज , 39 गेंद शेष रहते हासिल किया 337 रन का लक्ष्य

https://ift.tt/3rrqJWQ

डिजिटल डेस्क, पुणे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब रविवार को होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 वनडे में चौथी बार हार मिली है। एक जीत मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में मिली थी, जो इंडिया ने 66 रन से जीता था। भारत ने इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने जॉनी बेयरिस्टो (124 रन, 112 गेंद, 11 चौके, 7 छक्के), बेन स्टोक्स (99 रन, 52 गेंद, 4 चौके, 10 छक्के) और जेसन रॉय (55 रन, 52 गेंद, सात चौके, 1 छक्का) की बेहतरीन पारियों की मदद से 43.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 4 ओवर में 337 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। बेयरिस्टो ने करियर का 11वां वनडे शतक लगाया। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 52 बॉल पर 99 रन और जेसन रॉय ने 52 बॉल पर 55 रन की पारी खेली। डेविड मलान 16 और अपना पहला वनडे खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन 27 रनों पर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 336 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से लोकेश राहुल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का पांचवां वनडे शतक है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 77 तथा कप्तान विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 25 रन बनाए जबकि पहले मैच में शतक से चूके शिखर धवन चार रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने 35 रन बनाए। उनके भाई क्रूणाल पांड्या 12 रनों पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से टॉम कुरैन और रीस टोप्ले ने दो-दो विकेट लिए जबकि सैम कुरैन और आदिल राशिद ने एक-एक सफलता हासिल की।

रॉय और बेयरिस्टो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 13 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की
जेसन रॉय ने बेयरिस्टो के साथ 102 बॉल पर 110 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस तरह यह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 13 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन गई है। रॉय-बेयरिस्टो की जोड़ी ने अब तक 47 पारियों में ओपनिंग की। उन्होंने जो रूट और ओएन मोर्गन की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। रूट और मोर्गन ने 75 पारियों में 12 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

स्टोक्स को रनआउट नहीं देने पर विवाद, कोहली ने अंपायर से बहस की
26वें ओवर की 5वीं बॉल पर एक विवादास्पद मामला सामने आया। भुवनेश्वर की बॉल पर हिट करने के बाद स्टोक्स ने 2 रन लिए। दूसरा रन पूरा करते समय कुलदीप ने मिड विकेट से सीधा स्टंप्स पर थ्रो किया। थर्ड अंपायर ने पाया कि स्टोक्स का बैट ऑन द लाइन था। स्टंप्स की गिल्लियां जब उड़ीं और लाइट जली तब बैट का ऊपरी हिस्सा क्रीज के अंदर और जमीन से लगा हुआ बैट का हिस्सा लाइन पर था। थर्ड अंपायर ने इसे देखते हुए नॉट आउट दिया।

फैसले के बाद कोहली पिच पर आए और फील्ड अंपायर से बहस करते हुए कहा कि स्टोक्स आउट थे। कोहली ने हाथ से क्रीज पर बैट की मूवमेंट को बताया कि बल्ले का ऊपरी हिस्सा क्रीज के अंदर होने से कुछ नहीं होता। बैट का निचला हिस्सा देखना चाहिए। हालांकि, कमेंटेटर्स आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने कहा कि उन्हें स्टोक्स आउट ही लग रहे थे। दोनों ने ICC के सॉफ्ट सिग्नल नियम पर भी बहस कराने की बात कही।

भारतीय टीम का लगातार 5वें वनडे में 300+ का स्कोर
टीम इंडिया ने लगातार 5वें वनडे में 300+ रन का स्कोर बनाया है। ऐसा उसने दूसरी बार किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में लगातार 5 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच में यह स्कोर बनाया था। इस बार दो मैच में यह कारनामा किया है।

कोहली और पंत की फिफ्टी
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 114 बॉल पर सबसे ज्यादा 108 रन और ऋषभ पंत ने 40 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। विराट कोहली 79 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। राहुल वनडे करियर में अपना 5वां शतक लगाया। कोहली ने 62वीं और पंत ने दूसरी फिफ्टी जड़ी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Live Cricket Score India Vs England 2nd Odi Ind Vs Eng Scorecard Today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dt89sL

IND vs ENG 3rd ODI LIVE: भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका, रॉय के बाद बेयरिस्टो 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, 330 रन का टारगेट

https://ift.tt/3fmfKeU

डिजिटल डेस्क, पुणे। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पुणे में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 330 रन का टारगेट दिया। ओपनर शिखर धवन ने फिफ्टी लगाई। इसके बावजूद टीम इंडिया ने 157 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 329 रन बनाए। पंत 62 बॉल पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। पंत के करियर की यह तीसरी, धवन की 32वीं और हार्दिक की 7वीं फिफ्टी रही। आखिर में शार्दूल ठाकुर 21 बॉल पर 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए।

पंत ने सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई
रतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 62 बॉल पर 78 रन बनाकर टॉम करन की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 73 बॉल पर 99 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने करियर की तीसरी वनडे फिफ्टी लगाई। सीरीज में यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। पिछले वनडे में उन्होंने 77 रन की पारी खेली थी।

लिविंगस्टोन ने वनडे करियर का अपना पहला विकेट लिया
अपना दूसरा वनडे खेल रहे स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने वनडे करियर पहला विकेट लिया। उन्होंने लोकेश राहुल को कैच आउट कराया। राहुल ने 18 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाए।

रोहित और धवन दुनिया की दूसरी सबसे सक्सेस ओपनिंग जोड़ी
रोहित और धवन दुनिया की दूसरी ओपनिंग जोड़ी है, जिनके बीच 17 बार 100+ रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों ने 112 वनडे पारियों में ओपनिंग की। रोहित-धवन ने ऑस्ट्रेलिया की एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की ओपनिंग जोड़ी को पीछे छोड़ा। इस जोड़ी ने 16 बार यह उपलब्धि हासिल की थी। वर्ल्ड में यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम है। इस ओपनिंग जोड़ी ने 176 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 21 बार 100+ रन की पार्टनरशिप की थी।

दोनों टीम में 1-1 बदलाव
इंडिया और इंग्लिश टीम की प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया गया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Live Cricket Score, India Vs England 3rd Odi Match Scorecard News Update
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3d6clOA