Saturday, October 31, 2020

दुर्गापुर बांध का गेट क्षतिग्रस्त, बंगाल के गांवों में बाढ़ को लेकर दहशत

https://ift.tt/3jMYCh0

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बांध के लॉक गेट का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद पश्चिम बर्धमान जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आने के डर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुर्गापुर बांध के लॉक गेट नंबर 31 को भारी नुकसान पहुंचा और अब वह काम नहीं कर रहा है। इसके कारण यह पानी के प्रवाह की जांच नहीं हो पा रही है और यहां से भारी मात्रा में पानी लगातार निकल रही है।

सूत्रों ने कहा कि सिंचाई विभाग के इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है। लॉक गेटों को देख-रेख करने वाले कर्मचारियों ने देखा कि मेटल लॉक गेट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था और पानी अनियंत्रित होकर बह रहा था। तत्काल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।

692 मीटर लंबा दुर्गापुर बांध 1955 में दामोदर नदी पर बनाया गया था। इसमें 34 गेट हैं और 2 नीचे से पानी निकालने वाले गेट भी हैं। यह 12 मीटर ऊंचा बांध है। एक अधिकारी ने कहा, मरम्मत का काम अभी चल रहा है।

इसका पानी पीने के अलावा दुर्गापुर-आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र की कई बड़ी यूनिट्स को भी सप्लाई किया जाता है।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Durgapur Dam Gate damaged, Panic over floods in Bengal villages
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31XQ1lH

बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत

https://ift.tt/2HQ9CgO

बिजनौर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिले के नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रुड़की के लिए जा रहे थे। संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

हादसे में मरे लोग रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे।

वीकेटी/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
4 killed in Bijnor road accident
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kKDaL2

लालू के साये से हटने की कोशिश में जुटे हैं तेजस्वी !

https://ift.tt/3oD3Yzf

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को मतदान होना है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।

महागठबंधन में ऐसे तो राजद के अलावा, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं लेकिन मोर्चा मुख्यमंत्री के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने खुद संभाल रखी है। तेजस्वी इस चुनाव में अलग नजर आ रहे हैं और अपने पिता तथा राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साये से खुद को निकालने के प्रयास में जुटे हैं।

भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के नेता जहां राजद के 15 साल के शासनकाल के जंगलराज को याद दिलाते हुए लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, वहीं तेजस्वी इस पर कुछ भी चर्चा करने से बच रहे हैं।

तेजस्वी कहते भी हैं, सत्ता पक्ष के लोग रोजगार, सिंचाई, शिक्षा के मामले में बात हीं नहीं करना चाहते। वे पुरानी फालतू की बातों को कर लोगों को मुद्दा से भटकाना चाह रहे हैं।

वैसे, तेजस्वी ने इस चुनाव के पहले ही राजद के प्रमुख बैनरों और पोस्टरों से लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर हटाकर यह संकेत दे दिए थे कि इस चुनाव में वे अपनी युवा और नई छवि के जरिए लोगों के बीच पहुंचेंगे।

लालू के दौर में राजद के लिए मुस्लिम और यादव (एम-वाई समीकरण) को वोटबैंक माना जाता था, लेकिन तेजस्वी सभी सभा में सबों को साथ लेकर चलने की बात करते हैं। रोहतास की एक सभा में बाबू साहब के बयान को विरोधियों द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद राजद तुरंत सफाई देने पहुंच गई थी।

भले ही चुनाव के दौरान लालू का निर्देश तेजस्वी सहित राजद के अन्य नेताओं को मिलते रहते हों, लेकिन तेजस्वी चुनावी रणनीतियों में अपनी रणनीति को शामिल कर रहे हैं। राजद के एक नेता भी कहते हैं कि तेजस्वी की सभा में जुट रही भीड़ इस बात के प्रमाण हैं कि उनकी रणनीति इस चुनाव में अब तक सफल रही है।

मंच से हंसी मजाक के बीच अपनी बात कहने वाले लालू की तरह तेजस्वी हंसी मजाक तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन भोजपुरी भाषा में बोलकर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

राजद के एक बुजुर्ग नेता नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहते हैं, लालू प्रसाद

वाला लहजा और अंदाज तो नहीं, लेकिन तेजस्वी यादव को भी जनता की डिमांड समझ में आने लगी है। वे नौजवानो की नब्ज पकड़ने लगे हैं। रैलियों में युवाओं की ताली के लिए क्या बोलना है, तेजस्वी को समझ में आने लगा है। रोजगार देने का वादा कर और सबको साथ लेकर चलने की रणनीति अब तक सफल दिख रही है।

राजनीतिक समीक्षक फैजान अहमद भी कहते हैं कि तेजस्वी ने पहले ही एक तरह से राजद शासनकाल में किए गए गलतियों के लिए माफी मांगकर अपनी जमीन तैयार कर ली थी और संकेत दिए थे कि वे नए सिरे से राजनीति की शुरूआत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बीच उन्होंने राजद के पोस्टरों में केवल अपनी तस्वीर लगवाई और बेरोजगार का मुद्दा उछाल दिया। वे कहते हैं, इसमें कोई शक नहीं तेजस्वी अपने पिता के साये से अलग हटकर अपनी जमीन तलाश करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें सफलता मिल रही है और लोगों से कनेक्ट कर रहे हैं।

हालांकि बीबीसी के संवाददाता रहे और वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर राजद के नेता तेजस्वी के विवादास्पद राजद के शासनकाल से अलग छवि पेश करने की तारीफ करते हैं, लेकिन वह यह भी कहते हैं कि कभी-कभार उनके जुबान का फिसलने से लोग में डर पैदा हो जा रहा हे।

एमएनपी/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lalu is busy trying to get out of the shadows!
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37VjobZ

रितू फोगाट ने जीता लगातार तीसरा एमएमए मुकाबला

https://ift.tt/37S0zGO

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। रितू फोगाट ने मिक्सड मार्शल आर्ट्स में अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने शुक्रवार को वन चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले में कम्बोडिया की नाउ सरे पोव को टैक्निकल नॉकआउट में मात दी।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में रैफरी ने दो मिनट 30 सेकेंड के बाद तीसरे राउंड में मुकाबला रोक दिया। इसी के साथ एमएमए में रितू ने अपना रिकार्ड 3-0 कर लिया।

आठ महीने के ब्रेक का भी रितू पर कोई असर नहीं दिखा और वह पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रहीं। उन्होंने कई बार टेकडाउन लिए और अपनी विपक्षी की नीचे पटका।

दूसरे राउंड में भी रितू ने अपने सीधे हाथ से कुछ अच्छे पंच मारे।

मैच के बाद रितू ने कहा, इस जीत के साथ एमएमए में हैट्रिक लगा मैं काफी खुशी महसूस कर रही हूं। इस महामारी के दौरान मैंने जो कड़ी मेहनत की है वो रंग लाई। एमएमए में भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने पर मैं काफी खुशी महसूस कर रही हूं। मैं अब ग्रां प्री की तरफ देखूंगी जहां मेरा लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतना होगा।

वहीं पोव ने कहा, मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं अपने प्लान के मुताबिक तीन राउंड पूरे नहीं कर पाई। रितू काफी मुश्किल और काफी तेज हैं। मैं अपने कम्बोडिया के प्रदर्शन को लेकर दुखी हूं कि मैं उनके लिए जीत हासिल नहीं कर पाई। लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं मजबूती से बात करती हूं।

एकेयू/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ritu Phogat won her third consecutive MMA match
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35P2463

सोमनाथ के पुनर्निमाण से पटेल ने जो यज्ञ शुरू किया, उसका विस्तार अयोध्या में दिखा : पीएम मोदी

https://ift.tt/2HQmtzj

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है। आज देश राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का साक्षी बना है और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के केवड़िया से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर संबोधन के दौरान कहा, ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है। आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊजार्वान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर के विकास में जो बाधायें आ रही थीं, उन्हें पीछे छोड़कर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है। चाहे नॉर्थईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो। जिसमें समानता भी हो, और संभावनाएं भी हों। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है। इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया अब बदल गए हैं।

एनएनएम/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The yagna that Patel started with the reconstruction of Somnath, its expansion was seen in Ayodhya: PM Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mDzFq9

शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं राहुल गांधी

https://ift.tt/3oIwakd

शिमला, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की व्यस्त चुनावी सरगर्मी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी छुट्टी के मूड में हैं। खबर है कि उन्होंने काम से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अकेले छुट्टियां मना रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि वह छराबड़ा इलाके में बनी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कॉटेज में छुट्टियां मना रहे हैं। यह कॉटेज देवदार के घने जंगलों के बीच 8,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 15 किमी की दूरी पर ओबेरॉय ग्रुप के लक्जरी रिसॉर्ट वाइल्डफ्लावर हॉल के करीब है।

अधिकारी ने कहा, वह अपनी बहन की कॉटेज में एक-दो दिन और रुकेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी, उनके बच्चे और उनकी मां सोनिया गांधी अक्सर इस कॉटेज में आते रहते हैं।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rahul Gandhi is holidaying in Shimla
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35QpHuP

जयंती: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती आज, इस काम के बाद  मिली थी लौहपुरुष की उपाधि

https://ift.tt/31Vq6Ld

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज 145वीं जयंती मनाई जा रही है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण भी है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) के तौर पर मनाया जाता है। 

आपको बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। पेशे से वकील सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें खासतौर पर खेड़ा सत्याग्रह के लिए जाना जाता है। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

पीएम मोदी बोले- राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग किस हद तक जा सकते हैं

सरदार वल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में जन्मे थे। तकरीबन 562 रियासतों में बंटे भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए सरदार पटेल ने काफी पसीना बहाया। उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे विवादित रियासत को भी अपनी चतुराई और कूटनीतिक कौशल से भारत में मिला दिया था। इसी वजह से महात्मा गांधी ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि प्रदान की थी।

31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में किसान झबेरभाई और धर्मपरायण माता लाड़बाई के परिवार में जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल बचपन से ही साहसी थे। उनकी वीरता का सबसे पहला किस्सा बचपन में देखा गया, जब उन्हें फोड़ा हो गया। माता-पिता ने उसका खूब इलाज करवाया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। इस पर एक वैद्यजी ने सलाह दी कि इस फोड़े को अगर लोहे की गर्म सलाख से दाग दिया जाए, तो इसके विषाणु जलकर मर जाएंगे और गल चुकी त्वचा भी जल जाएगी। इससे फोड़ा ठीक हो जाएगा।

किंतु प्रश्न यह खड़ा हुआ कि छोटे बच्चे कोगर्म सलाख से दागे कौन? पिता-माता की तो हिम्मत ही नहीं हुई, वैद्यजी भी सहम गए। तब बालक वल्लभ भाई ने खुद ही गर्म सलाख अपने हाथ में ली और फोड़े वाली जगह पर दाग दी। इससे फोड़ा फूट गया और कुछ दिनों में ठीक हो गया।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार के पार

वहीं जब पटेल बैरिस्टर बनने के बाद वकालत कर रहे थे। एक दिन वे न्यायाधीश के सामने किसी मामले में जोरदार पैरवी कर रहे थे। तभी उनके लिए एक टेलीग्राफ मिला, जिसे उन्होंने पढ़कर जेब रख लिया और बहस करते रहे। पैरवी खत्म होने पर ही वे घर के लिए निकले। बाद में पता चला कि टेलीग्राफ में उनकी पत्नी के निधन की सूचना थी। किंतु सरदार ने पहले अपने कार्य-धर्म का पालन किया, फिर अपने जीवन-धर्म का।

आपको बता दें कि सरदार पटेल को 1991 में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न दिया जा चुका है। साल 1950 के 15 दिसंबर को लौहपुरुष का मुंबई में निधन हो गया। सरदार पटेल महात्मा गांधी के सबसे बड़े समर्थकों में गिने जाते हैं। उनके जीवन में गांधी के दर्शन का काफी प्रभाव था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jayanti: Today's 145th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, know about them
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eaXiU2

प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी को 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

https://ift.tt/34HhiKL

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री ने पिछले रविवार को भी अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद उनके ही अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को यहां कर दी थी।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister pays tribute to Indira Gandhi on her 36th death anniversary
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TCl9T8

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार के पार, एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत

https://ift.tt/3kIGdDy

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है। इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इस दौरान 48 हजार 268 नए मामले सामने आए। 551 लोगों की मौत हुई। कल 59 हजार 454 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र बना हुआ है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या में यहां गिरावट आई है।

राज्यों में कोरोना की स्थिति:

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 182 10  4076 22  59  
2 Andhra Pradesh 25514 754  788375 3623  6676 17 
3 Arunachal Pradesh 1938 70  12777 154  37  
4 Assam 10421 717  194668 1094  926
5 Bihar 7897 161  206346 1238  1084
6 Chandigarh 657 13469 67  225  
7 Chhattisgarh 22350 19  160918 1650  2038 49 
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 49   3197 2  
9 Delhi 32363 1411  342811 4433  6470 47 
10 Goa 2405 31  40409 241  602
11 Gujarat 13168 64  154968 1027  3711
12 Haryana 11851 460  151839 1179  1777 11 
13 Himachal Pradesh 2891 123  18595 193  312
14 Jammu and Kashmir 6835 93  86024 654  1471
15 Jharkhand 5196 98  95208 421  883  
16 Karnataka 59518 4981  749740 8521  11140 49 
17 Kerala 90671 1218  332994 7828  1457 28 
18 Ladakh 627   5493 55  74  
19 Madhya Pradesh 9294 395  158455 1074  2941 12 
20 Maharashtra 125971 2178  1503050 8241  43837 127 
21 Manipur 4303 13805 222  164
22 Meghalaya 1170 156  8125 235  87  
23 Mizoram 437 2284 26  1  
24 Nagaland 1598 165  7308 212  39
25 Odisha 13500 264  273838 1800  1308 11 
26 Puducherry 3739 19  30577 128  592  
27 Punjab 4101 165  124870 577  4187 19 
28 Rajasthan 15251 303  178064 2087  1898 10 
29 Sikkim 254 14  3591 33  68
30 Tamil Nadu 23532 1354  687388 3924  11091 38 
31 Telengana 18409 47  218887 1486  1336
32 Tripura 1493 87  28878 141  346  
33 Uttarakhand 3634 89  57270 258  1011
34 Uttar Pradesh 24431 427  448644 2590  7007 24 
35 West Bengal 36999 95  325888 4015  6784 59 
Total# 582649 11737  7432829 59454  121641 551 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
With 48,268 new coronavirus infections, India's total cases surge to 81,37,119
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37RWKkW

Coronavirus in world: दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4.54 करोड़ के पार, 11 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

https://ift.tt/3eaATX5

वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.54 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 11 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 45,477,552 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,187,023 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 9,036,678 मामलों और 229,594 मौतों के साथ अमेरिका प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। अमेरिका में एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना मामलों की संख्या 80 लाख से 90 लाख होने में यानि कि 10 लाख नए मामले सामने आने में केवल 14 दिन का समय लगा है।

 वहीं, 8,088,851 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121,090 हो गई। कोरोना से प्रभावित अन्य देशों में ब्राजील (5,494,376), रूस (1,588,433), फ्रांस (1,377,347), स्पेन (1,185,678), अर्जेटीना (1,157,179), कोलंबिया (1,053,122), ब्रिटेन (992,874), मेक्सिको (912,811), पेरू (897,594), दक्षिण अफ्रीका (723,682), इटली (647,674), ईरान (604,952), जर्मनी (517,736), चिली (508,571) और इराक (470,633) हैं।

वर्तमान में मौतों के मामले में 158,969 लोगों की मौत के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वहीं, 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (90,773), ब्रिटेन (46,319), इटली (38,321), फ्रांस (36,605), स्पेन (35,878), ईरान (34,478), पेरू (34,362), कोलंबिया (31,421),अर्जेंटीना (30,792), रूस (27,462), दक्षिण अफ्रीका (19,230), चिली (14,158), इंडोनेशिया (13,782), इक्वाडोर (12,632), बेल्जियम (11,308), इराक (10,862), जर्मनी (10,391), तुर्की (10,177) और कनाडा (10,163) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in world, US hits record high single-day total with over 90,000
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oQFjr9

बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे

https://ift.tt/2TF0qhv

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनालिस्टों और बाजार के पंडितों के अनुमानों को मात देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों में 9,567 करोड़ रू का शुद्ध लाभ दिखाया। हलांकि यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 15 फीसदी कम है पर ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट सर्वे से कहीं अधिक है। ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट सर्वे में करीब 9,017 करोड़ रू के लाभ का अनुमान लगाया गया था।

कंपनी का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ एक बार फिर 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया; कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़कर 10,602 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।

रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स की स्टार परफॉर्मेंस के दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू 27.2 फीसदी की मजबूत क्रमिक वृद्धि के साथ तिमाही में 1,28,285 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। हालांकि कोविड-19 के कारण उपजी परिस्थितियों में दुनिया भर में ईंधन की मांग और कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई थी। इसका असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल एंड गैस कारोबार पर भी पड़ा। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही के कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ में 28 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

रिलायंस जियो ने रिलायंस समूह की सभी कंपनियों में सबसे जोरदार रिजल्ट पेश किए। पिछले साल समान तिमाही के 990 करोड़ रू के शुद्ध लाभ को करीब तिगुना करते हुए सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2,844 करोड़ का शुद्ध लाभ दिखाया। राजस्व में भी 4 हजार करोड़ से अधिक का इजाफा देखने को मिला। कंपनी के एआरपीयू यानी प्रति ग्राहक रेवेन्यू में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सितंबर तिमाही में यह 145 रू रहा। जबकि पिछली जून तिमाही में यह 140 और एक वर्ष पूर्व, वित्तिय वर्ष 2019-20 की सितंबर तिमाही में यह करीब 120 रू ही था।

चीन के बाहर 40 करोड़ ग्राहक संख्या रखने वाली पहली कंपनी बनने का दावा भी रिलायंस जियो ने किया है। कंपनी के नेटवर्क पर डेटा की खपत में भी 1.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। सितंबर तिमाही में यह 1442 करोड़ जीबी को छू गया।

रिलायंस रिटेल ने भी सितंबर तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया, कंपनी ने 232 नए स्टोर खोले। स्टोर्स की कुल संख्या अब बढ़कर 11,931 हो गई है। रिलायंस रिटेल ने 5.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 41 हजार करोड़ रू का रेवेन्यू जनरेट किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से मामूली सा कम है पर पिछली जून तिमाही के मुकाबले इसमें 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। पिछली तिमाही के मुकाबले रिलायंस रिटेल के शुद्ध लाभ में भी 125 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला।

नतीजों पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश डी. अंबानी ने कहा, हमने पेट्रोकेमिकल्स और रिटेल सेगमेंट में अच्छी रिकवरी की है, जियो में हमारा बिजनेस लगातार मजबूत हुआ है और कुल मिलाकर हमने पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में बेहतर नतीजे दिए हैं। हमारे बिजनेस में मांग के स्तर में तेज सुधार हुआ है। ज्यादातर प्रॉडक्ट्स के मामले में घरेलू मांग एक बार फिर बढ़कर तकरीबन कोविड के पहले वाले स्तरों पर पहुंच गई है। देश भर में लॉकडाउन के हटने से रिटेल व्यापार में स्थितियां तेजी से सामान्य हुई और महत्वपूर्ण उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में वृद्धि हुई है। पिछले छह महीनों में हमने जियो और रिटेल बिजनेस में खासी पूंजी जुटाई है और साथ ही कुछ प्रभावशाली रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों को रिलायंस परिवार में शामिल किया है। भारतवर्ष की उन्नति को ध्यान में रखते हुए हमने अपने सभी व्यवसायों में तेज वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Reliance Industries results were better than market expectations
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jFhtdP

हमारे पास पिछली बार की कड़वी यादें है, हम जीतेंगे : लैंगर

https://ift.tt/34HEB7f

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज एक मुश्किल सीरीज होगी, लेकिन इस बार उनके पास चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार 2018-19 में अपने दो मुख्य खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की गैर मौजूदगी में भारत से पहली बार सीरीज गंवानी पड़ी थी। वार्नर और स्मिथ सैंडपेपर गेट विवाद के कारण टीम से बाहर थे।

लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दो साल पहले मिली हार का अब सामना नहीं करना पड़ेगा। लैंगर ने शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, हां, हमारे सभी खिलाड़ियों के मुंह में कड़वा स्वाद है, जो भारत ने पिछली बार हमें दिया था। उन्होंने कहा, अब हमारे पास युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। वे इस चीज को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि पिछली बार क्या हुआ था। हां, अब हमें भारत को हराने के लिए टीम मिल गई है। लैंगर ने साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी और उनकी प्रतिस्पर्धा की भी तारीफ की।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, भारत एक अविश्वसनीय टीम है और कप्तान कोहली बेहतर तरीके से उस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। मैंने बार-बार कहा है कि मेरे पास एक कप्तान के रूप में उनके (कोहली) के लिए बहुत प्रशंसा है। वह हर एक चीज में ऊर्जा डालते हैं। मैं अपनी प्रतिस्पर्धा से प्यार करता हूं, इसलिए भारत के खिलाफ होने जा रही सीरीज वास्तव में कठिन होने जा रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लैंगर का कहना है, बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। उन्हें वास्तव में अच्छा गेंदबाजी आक्रमण मिला है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
We have bitter memories of last time, we will win: Langer
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34IfCRk

मैच के बाद धोनी से टिप्स लेते दिखे चक्रवर्ती

https://ift.tt/3e8di9s

डिजिटल डेस्क, दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गुरुवार को आईपीएल-13 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह को इस सीजन में लगातार दूसरी बार बोल्ड किया। मैच के बाद चक्रवती महान खिलाड़ी धोनी से कुछ टिप्स लेते हुए दिखाई दिए। कोलकाता ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें चक्रवर्ती चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी से बातचीत करते दिख रहे हैं।

ऐसा लग रहा है मानो वो धोनी से कोई टिप्स ले रहे हो। 15 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी और चक्रवर्ती डग आउट के पास खड़े हैं। धोनी की बातों को चक्रवर्ती बड़े ध्यान से सुन रहे हैं। चक्रवर्ती इस सीजन में 12 मैचों में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Chakraborty was seen taking tips from Dhoni after the match
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oOLig7

IPL-13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज बैंगलोर-हैदराबाद आमने-सामने, प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी RCB

https://ift.tt/3kXtkWp

डिजिटल डेस्क, शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 9वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 52वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। अब यह मैच जीतकर बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद अगर यह मैच हारी तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

बता दें कि, बैंगलोर लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 7 जीती और 5 हारी है। वहीं हैदराबाद अपने पिछले 12 मैचों में से 5 जीती है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बैंगलोर 14 अकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 16 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 8 जीते हैं। जबकि बैंगलोर 7 मैच जीतने में सफल रही है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, बैंगलोर ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 2 जीते और 2 में उसे हार मिली है। वहीं हैदराबाद के अब तक यहां 3 मैच हुए हैं। तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

टीमें -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, क्रिस मौरिस, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, एरॉन फिंच, उमेश यादव, एडम जाम्पा, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत मान सिंह, इसुरु उदाना, देवदूत पडीकल, शहबाज अहमद, जोशुआ फिलिपे, पवन देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 RCB VS SRH 52nd Match, Bangalore vs Hyderabad, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, Virat Kohli, David Warner, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31WdrYM

पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद पुलवामा पर राजनीति करने वालों पर बरसे पीएम मोदी

https://ift.tt/34Lajkh

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया से संबोधन करते हुए पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए कबूलनामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के राजनीतिक दलों के देशविरोधी ताकतों के हाथों में न खेलने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो। जिसमें समानता भी हो, और संभावनाएं भी हों।आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है। इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया अब बदल गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए। देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी।

प्रधानमंत्री मोदी बोले, पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा, देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों के हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी।

एनएनएम-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM confesses to those who do politics on Pulwama after Pakistan's confession
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mGT6hI

कोलंबियाई राष्ट्रपति का लोगों से क्रिसमस खरीदारी शुरू करने का आग्रह

https://ift.tt/35OOSOu

बोगोटा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान डुके ने देश के नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोनवायरस के कारण हुई आर्थिक मंदी से देश को उबारने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नवंबर से अपनी क्रिसमस की खरीदारी शुरू कर दें।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (कन्फेकैमरस) के कोलंबियाई परिसंघ की बैठक के दौरान, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को नागरिकों से क्रिसमस के लिए जल्दी खरीदार करने के विचार को अपनाने की अपील की।

राष्ट्रपति ने कहा कि चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर, वह आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कोशिश में पहल को प्रमोट करने के लिए काम करेंगे।

दुनिया भर के कई देशों की तरह, कोलंबिया में भी कोरोना महामारी ने भारी आर्थिक तबाही मचाई है।

सरकार के अनुसार, दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक गतिविधियों में 17 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि बेरोजगारी दर 21 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो इस प्रकार एक साल पहले की तुलना में दोगुना है।

कोलम्बियाई वित्त मंत्रालय के अनुसार, लैटिन अमेरिका में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जीडीपी में 2020 में 5.5 प्रतिशत की कमी का अनुमान है।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Colombian President urges people to start Christmas shopping
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kF36Yp

फ्रांस में और अधिक हमलों की आशंका : जेराल्ड डार्मेनिन

https://ift.tt/3ejjlYL

पेरिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री जेराल्ड डार्मेनिन ने देश में और आतंकी हमले होने की आशंका जताई है। उन्होंने नीस शहर में एक चर्च में चाकू से अंजाम दिए गए हालिया हमले के मद्देनजर यह चेतावनी दी है।

डार्मेनियन ने शुक्रवार को आरटीएल रेडियो को बताया, हम दुश्मन के साथ लड़ाई में हैं जो अंदर और बाहर दोनों हैं। हम एक धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक विचारधारा के खिलाफ युद्ध में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा, हमें दुर्भाग्य से यह समझना चाहिए कि इस तरह के भयानक हमले जैसे अन्य कृत्य आगे भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस अब विशेष रूप से निशाने पर है।

नीस में चाकू से हमले को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान एक 21 वर्षीय ट्यूनीशियाई नागरिक के रूप में हुई है । उसने मध्य नीस में स्थित नोट्रे-डेम बेसिलिका में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस द्वारा उसे गोली मार दी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Fears of more attacks in France: Gerald Darmenin
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HSzR5H

आईपीएल-13 : बेंगलोर, हैदराबाद की नजरें प्लेऑफ पर

https://ift.tt/3oHecyz

शारजाह, 31 अक्टूबर (आईएएनएस /ग्लोफैंस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ की रेस रोचक हो गई है। मुंबई इंडिंयस ने तो क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन बाकी तीन स्थान के लिए जंग जारी है और इस रेस में जो भी टीमें शामिल हैं, उनमें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हैं। ये दोनों टीमें आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और अपनी पूरी ताकत लगा इस मैच को जीतना चाहेंगी।

बेंगलोर 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से सात 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस मैच में जीत उसे 16 अंकों तक पहुंचा देगी और वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी।

वहीं, हैदराबाद 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। उसे हर मैच में जीत ही चाहिए, नहीं तो प्लेऑफ की मंजिल उससे दूर ही रहेगी।

दोनों टीमों की तुलना की जाए तो बेंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा है। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ बेंगलोर ने बदलाव किया था। एरॉन फिंच के स्थान पर जोशुआ फिलिपे को खेलाया था और वह देवदत्त पडिकल के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे।

दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। पडिकल ने तो अर्धशतक भी जमाया था। मुंबई के खिलाफ हालांकि कोहली और अब्राहम डिविलियर्स फ्लॉप रहे थे, लेकिन यह दोनों जिस स्तर के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए हैदराबाद के लिए परेशानी कम नहीं होगी। क्रिस मौरिस भी निचले क्रम में तेजी से रन बनाते आ रहे हैं।

लेकिन हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने बेंगलोर के लिए भी काम आसान नहीं होगा। राशिद खान से निपटना एक अलग चुनौती है। टी.नटराजन और संदीप शर्मा की गेंदबाजी भी बेहतरीन रही है। डेथ ओवरों में नटराजन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे बेंगलोर को खतरा हो सकता है। नटराजन किसी को भी आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं।

वहीं अगर हैदराबाद की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने पिछले मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था। जॉनी बेयरस्टो के बाहर जाने के कारण टीम में आए रिद्धिमान साहा ने तूफानी पारी खेली थी और डेविड वार्नर ने भी बखूबी उनका साथ दिया था।

बेयरस्टो इस मैच में खेलेंग या साहा की जगह बरकरार रहेगी, इस बात का पता मैच वाले दिन ही चलेगा। मनीष पांडे भी टीम के लिए रन कर रहे हैं। प्रियम गर्ग का बल्ला शांत है।

ऐसा भी संभव है कि बेयरस्टो के आने के बाद भी साहा टीम में बने रहें और प्रियम या किसी और खिलाड़ी को बाहर बैठा दिया जाए।

बेंगलोर की गेंदबाजी में भी पिछले मैच में बदलाव हुए थे। डेल स्टेन को मौका मिला था लेकिन वो असरदार नहीं रहे थे। क्रिस मौरिस और मोहम्मद सिराज तो टीम में थे। हैदराबाद के खिलाफ भी इन दोनों का देखा जाना पक्का है। स्टेन की जगह इसुरु उदाना की वापसी हो सकती है।

टीमें ( सम्भावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

ईजेडए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: Bangalore, Hyderabad eyes on playoffs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37V8NOf

IPL-13: आज डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई-दिल्ली में भिड़ंत, DC के पास प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका

https://ift.tt/34GEzMU

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 9वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का पहला और लीग का 51वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अब दिल्ली यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, तो वह 2 अंक हासिल करने मैदान पर उतरेगी। 

मुंबई लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 8 जीती और 4 हारी है। वहीं दिल्ली अपने पिछले 12 मैचों में से 7 जीती है और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 16 अकों के साथ टॉप पर है। वहीं दिल्ली 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 25 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 13 जीते हैं। जबकि दिल्ली 12 मैच जीतने में सफल रही है। 

टीमें :

मुंबई इंडियंस (MI) : कीरन पोलार्ड (कप्तान), रोहित शर्मा, आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 MI VS DC 51st Match, Delhi vs Mumbai, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, Kieron Pollard, Shreyas Iyer, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kEZrK9

टेक्सस में डले 90 लाख शुरुआती वोट, 2016 के कुल मतदान से ज्यादा है संख्या

https://ift.tt/3oHYWBw

ह्यूस्टन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के टेक्सस राज्य में इस साल 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुरुआती मतदान की संख्या 2016 के चुनाव में हुए कुल मतदान के पार निकल चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में टेक्सास ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि 13 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच 90,09,850 मतदाता मतदान कर चुके हैं, जो कि यहां के पंजीकृत मतदाताओं का 53 प्रतिशत है। अभी शुरुआती मतदान का एक दिन बाकी है। जबकि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए टेक्सस से 89,69,226 मतदान हुआ था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दिन के वोट और मेल के जरिए आने वाले मतपत्रों की कुल संख्या इस बार के चुनाव में मतदान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। संभावना है कि यह 1990 के दशक के बाद पहली बार यह 60 फीसदी मतदान के रिकॉर्ड को पार कर जाएगी।

वोटों में आया ये उछाल शुरुआती मतदान में मतदाताओं के बड़ी संख्या में मतदान करने के कारण है और टेक्सस के शहरी और उप-नगरीय काउंटी में मतदाताओं के पंजीकरण में बढ़ोतरी के कारण हुआ है।

30 अक्टूबर को टेक्सास में शुरुआती मतदान का आखिरी दिन है। हैरिस काउंटी स्थित टेक्सास के सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन में सभी 122 प्रारंभिक मतदान स्थल शाम 7 बजे (स्थानीय समय) तक खुले रहेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को सुरक्षा उपायों के साथ मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्थानीय मीडिया ने हैरिस काउंटी के क्लर्क क्रिस हॉलिन्स के हवाले से कहा, हम जानते हैं कि मेल द्वारा मतदान करना मतदान का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है, लेकिन हैरिस काउंटी के हजारों निवासी जो इसके योग्य नहीं थे उनके लिए हमने मतदान करने के और अधिक मौके दिए। टेक्सास के लोगों ने बेहद सुरक्षित तरीके से मतदान किया।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
9 million initial votes cast in Texas, number more than 2016 total turnout
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TDXBgT

Fuel Price: महीने के आखिरी दिन आमजन को पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत, जानें दाम

https://ift.tt/35NC6zD

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर माह की शुरुआत से ही आमजन को पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में राहत मिली है। आज (शनिवार, 31 अक्टूबर) महीने के आखिरी दिन भी ईंधन के दाम जस के तस बने हुए हैं। यानी कि भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने लगातार 29वें दिन है इनके दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतोंं में इन दिनों कोई खास उतार- चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते घरेलू बाजार में ईंधन भाव नहीं बढ़ाया गया।  

बीते माह सितंबर की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में अधिकांशत: आमजन को राहत ही मिली है। कभी ईंधन के भाव गिरे तो कभी स्थिरता देखी गई। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी। आइए जानते हैं आज के दाम...

आयकर विभाग ने ऑटोमेटेड रिफंड सिस्टम के जरिए 1.27 करोड़ रुपये जारी किए : वित्त सचिव

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.59 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 70.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 73.99 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 75.95 रुपए चुकाना होंगे।

तेलंगाना में 6 इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 31 october 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oLjaKq

आईपीएल-13 : दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचना

https://ift.tt/3eaJ85k

दुबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस/ग्लोफैंस)। दिल्ली कैपिटल्स आज यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स को गुरुवार को मिली जीत के साथ का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो गया है। अब मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी और दिल्ली का लक्ष्य भी प्लेऑफ में पहुंचना होगा। दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं। मुंबई को मात दे उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह भी लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

प्लेऑफ में भी जगह बनाने के बावजूद मुंबई इस मैच को हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उसकी कोशिश शीर्ष-2 में रहते हुए लीग दौर का अंत करने को होगी। इससे फायदा यह होगा कि अगर वह प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 में हार भी जाती है, तो उसे फिर क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा, जिसे जीत वह फाइनल में जा सकती है।

आईपीएल में हर टीम की कोशिश होती है को वह शीर्ष-2 में रहते हुए लीग चरण का अंत करे और दिल्ली भी इसी फिराक में होगी। लेकिन कितना सफल रहती है, यह अंत में पता चलेगा।

मुंबई ने बीते तीन मैच बिना रोहित शर्मा के खेले हैं। उनकी जगह कीरन पोलार्ड ने शानदार कप्तानी की है और बाकी बल्लेबाजों ने रोहित की कमी महसूस नहीं होने दी है, खासकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने। सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जो पारी खेली थी उसने सूर्यकुमार को एक अलग जगह खड़ा कर दिया है।

वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित के जाने के बाद जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली है। ईशान को रोहित की गैर मौजूदगी में क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरूआत के लिए भेजा जा रहा है। यह युवा बल्लेबाज इसमें भी खरा उतरा है।

हार्दिक पांड्या ने भी अपना रोद्र रूप दिखाया है। पोलार्ड और पांड्या के भाई क्रूणाल भी रन बना रहे हैं। लेकिन क्या दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह सभी अपनी फॉर्म को जारी रख पाएंगे, वो भी तब जब दिल्ली प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है।

दिल्ली की गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी मजबूत है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। उसे सिर्फ हार ही मिली है। इसलिए अब जीत के रास्ते पर वापसी करना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है।

सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के आखिरी दौर की जरूरत को जानते हैं। इसलिए दिल्ली एक जख्मी शेर की भांति हो गई है जो बेहद खतरनाक है।

पृथ्वी शॉ का टीम में लौटना जरूरी हो गया है। शिखर धवन के साथ उनकी जोड़ी ने दिल्ली को अच्छी शुरूआतें दी हैं। मध्य क्रम से लेकर सलामी बल्लेबाज तक अपनाए जाने वाले अजिंक्य रहाणे इस सीजन चल ही नहीं रहे हैं। बल्लेबाजी में टीम धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायेर पर निर्भर है।

गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, तुषार देशपांडे और एनरिक नॉर्खिया पर मुंबई के तूफानी आक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी होगी। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

मुंबई का गेंदबाजी आक्रामण भी काफी मजबूत है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और पैट कमिंस पूरी तैयारी से दिल्ली के बल्लेबाजों को रोकने उतरेंगे। इन सभी के अलावा, लेग स्पिनर राहुल चहर भी दिल्ली के बल्लेबाजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

टीमें (सम्भावित:)

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

ईजेडए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: Delhi Capitals aim to reach playoffs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mBGWH4

PM Modi Gujarat Visit: राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की

https://ift.tt/2TDqJVc

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज शनिवार को पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। वहीं पीएम पीएम कुछ ही देर में सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rashtriya Ekta Diwas: PM Modi Pays Tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3e9gmlG

Friday, October 30, 2020

J&K: कुलगाम में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या, घर में पसरा मातम, रविंद्र रैना बोले- शहादत बेकार नहीं जाएगी, एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा

https://ift.tt/37Qlgmx

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आतंकियों के निशाने पर है। गुरुवार को कुलगाम में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई। तीनों नेताओं के घर इस वक्त मातम पसरा हुआ है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन द रेजिजटैंस फ्रंट (TRF) ने ली है। बीजेपी कार्यकर्ताओ की हत्या पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। रविन्द्र रैना ने कहा कि कुलगाम में जिन तीन लोगों की हत्या हुई है, वे सभी बहादुर बीजेपी कार्यकर्ता थे। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पाकिस्तानों को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला बीजेपी  युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। परिवारों के प्रति संवेदना। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए दुख जताया था। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे।  दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले।'

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार शाम भाजपा नेता फिदा हुसैन समेत 3 अन्य की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिदा हुसैन कुलगाम भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव थे। उनके साथ कार्यकर्ता उमर राशिद बेग और उमर रमजान हाजम की भी हत्या कर दी गई। आतंकवादी एक गाड़ी पर आए, फिदा की कार पर फायरिंग की और फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। आतंकियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब ये तीन अपने घर की ओर जा रहे थे। आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) नाम के संगठन ने ली है। ये लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन बताया जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Terrorists will not be spared says Ravinder Raina on killing of 3 BJP workers in J&K
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3myG3iv

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में टेक्सस के एशियाई-अमेरिकी की अहम भूमिका

https://ift.tt/34HrYZO

न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। रिपब्लिकन गढ़ टेक्सस इस बार अमेरिकी चुनाव में काफी अहम भूमिका में है जो अमेरिका के चुनावी नक्शे पर किंग मेकर बन कर उभर सकता है। इस बार टेक्सस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कम समर्थन मिलता नजर आ रहा है।

एक पॉलिटिकल फोरकास्टर, कुक पॉलिटिकल रिपोर्ट में कहा गया, टेक्सस में जहां बाइडन को सपोर्ट मिलना बढ़ता जा रहा है, वहीं ट्रंप को समर्थन का दायरा घटता जा रहा है।

जॉन्स हॉपकिंस स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में एशिया प्रोग्राम्स के निदेशक देवेश कपूर ने फॉरन पॉलिसी मैगजीन को बताया, टेक्सस से रिपब्लिकन को इस बार शायद उतना समर्थन नहीं मिले। उन्होंने कहा, उस क्षेत्र में बहुत सारे एशियाई अमेरिकी हैं, न केवल भारतीय अमेरिकी बल्कि अन्य एशियाई अमेरिकी। यह वह समूह है जो खेल बना या बिगाड़ सकता है।

कुक रिपोर्ट की गणना इस तरह से है कि चुनाव जीतने के लिए ट्रंप को वर्तमान में हर राज्य को जीतने की आवश्यकता होगी : फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरंोलाइना, आयोवा, ओहायो, मैन का दूसरा कांग्रेसनल डिसिट्रिक्ट, साथ ही टेक्सस।

कुक का गणित कहता है कि भले ही ट्रंप अगर सातों राज्यों में जीत हासिल कर लें लेकिन वह फिर भी जादुई आंकड़ें 270 से दूर रह जाएंगे।

2019 में टेक्सस हाउडी मोदी जैसे बड़े कार्यक्रम के आयोजन का गवाह बना था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने ह्यूस्टन फुटबॉल स्टेडियम में 50,000 उत्साही प्रशंसकों के सामने मंच साझा किया था।

अब, चुनावी सर्वे दिखा रहे हैं कि भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ज्यादा मजबूती से खड़े हैं।

270 चुनावी वोटों के गणित के लिहाज से टेक्सस के पास 38 इलेक्टोरल वोट हैं। रियलक्लीयरपॉलिटिक्स के सर्वेक्षण में ट्रंप को 2.3 अंकों से आगे रखा गया है, जहां अधिकांश सर्वेक्षणों में 3 अंकों से अधिक की त्रुटि का मार्जिन होता है।

पोलिंग एग्रीगेटर फाइवथर्टीएट के अनुसार, ट्रंप के टेक्सस को जीतने के 66 प्रतिशत आसार हैं।

2012 में, रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने टेक्सस को 16 प्रतिशत अंकों से जीता था। 2016 में, ट्रंप ने राज्य को 9 अंक से जीता और अब, मौजूदा राष्ट्रपति की संभावना 5 अंक के नीचे है।

2020 के यूजीओवी, कानेर्गी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस, जॉन्स हॉपकिन्स और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया द्वारा किए इंडियन अमेरिकन एटिट्यूड्स सर्वे दर्शाता है कि 72 प्रतिशत पंजीकृत भारतीय अमेरिकी मतदाताओं की योजना बाइडन को वोट देने की है, जबकि 22 प्रतिशत का झुकाव ट्रंप की ओर है।

मतदाताओं का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर करने में भारतीय-जमैकन मूल की डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का भी हाथ है। हैरिस भले ही बड़ी संख्या में इसे वोट में न बदल पाएं लेकिन उनकी उम्मीदवारी से डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में कहीं न कहीं बयार बह चली है।

भारतीय अमेरिकियों में कुल अमेरिकी आबादी का 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है और सभी पंजीकृत मतदाताओं का 1 प्रतिशत से कम शामिल है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Texas-based Asian-American plays an important role in US presidential election
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jHRId4

निर्यात बढ़ाने के लिए योगी सरकार लाएगी नयी पॉलिसी

https://ift.tt/3kFD3jW

लखनऊ , 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रीलियन डॉलर तक ले जाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा है। इसके लिए उठाए गये कई कदमों में से एक कदम निर्यात को बढ़ावा देना भी है। सरकार शीघ्र ही इसके लिए नयी निर्यात पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है।

नयी पॉलिसी में मौजूदा सालाना निर्यात को 1़ 20 लाख करोड़ से बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये तक करने का है। इसके लिए सरकार निर्यातकों को कई तरह की रियायतें देंगी। लक्ष्य के अनुसार निर्यात तेजी से बढ़े, इसके लिए सरकार सर्वाधिक संभावनाओं वाले सेक्टर्स पर फोकस करेगी।

देश की कुल आबादी के करीब 16 फीसद लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं। युवाओं की संख्या सर्वाधिक होने के नाते भरपूर मानव संपदा भी है। यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एमएसएमई इकाईयों की संख्या भी सर्वाधिक है। नौ तरह की वैविध्यपूर्ण कृषि जलवायु, भरपूर पानी और इंडो-गैंजेटिक बेल्ट के रूप में दुनिया की सबसे उर्वर जमीन होने के नाते खेतीबाड़ी की रेंज और हस्तशिल्प की संपन्न परंपरा की वजह से यूपी के खाद्य प्रसंस्करण सहित हस्तशिल्प के कई उत्पादों में ब्रांड के रूप में दुनिया में धमक जमाने की पूरी संभावना है। बावजूद इसके प्रदेश की देश के निर्यात में हिस्सेदारी सिर्फ 4.55 प्रतिशत ही है। संभावनाओं के अनुरूप निर्यात में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार नई निर्यात पॉलिसी लाएगी।

इस पॉलिसी के तहत निर्यातकों को पोर्ट से पड़ोसी देश तक माल ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट पर सब्सिडी दी जाएगी। एमएसएमई की वे इकाईयां जो अपने उत्पाद का 50 फीसद हिस्सा निर्यात करती हैं उनकी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी माफ की जाएगी। निर्यातकों को एक ही छत के नीचे अपने उत्पाद के प्रोसेसिंग, पैकेजिंग आदि की सुविधाएं मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट डेवलपमेंट स्कीम के तहत कॉमन फैसिलटी सेंटर (सीएफसी) का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंट स्कीम के तहत बायर-सेलर मीट, उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए दुनिया में लगने वाले प्रमुख मेलों के लिए भी नयी नीति में सहूलियतें दी जाएंगी। निर्यातकों को निर्यात के लिए जरूरी यूरोपियन यूनियन और चीन के लिए क्रमश: कन्फ र्म टी यूरोपियन सीई और चाइना कंपलसरी सर्टिफि केट सीसीई दिलाने में भी सरकार वित्तीय मदद करेगी।

संबंधित जिले की संभावना के मद्देनजर हर जिले में एक्सपोर्ट डेवलपमेंट सेंटर के रूप में एक्स्पोर्ट हब बनाने की भी योजना है। इनके जरिये निर्यातकों को निर्यात संबंधी सभी सामान्य औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद दी जाएगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन इसमें नॉलेज पार्टनर होगा। डिस्ट्रिक एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी और डिस्ट्रिक एक्सपोर्ट काउंसिल में बेहतर समन्वय हो इसके लिए डीएम इनका चेयरमैन होगा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि यहां पर हस्तशिल्प की संपन्न परंपरा है। जलवायु अच्छी होने के कारण खाद्य प्रसंस्करण की प्रबल संभावना है। इनसे संबधित कुछ उत्पाद तो अपने आप में बड़ी पहचान रखते हैं। सरकार इनको देश के अलावा दुनिया में ब्रांड बनाने की पॉलिसी ला रही है। जिसमें लोगों को अनेक सहूलियतें दी जाएंगी।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yogi government will bring new policy to increase exports
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37OGO2S

कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू की प्रक्रिया

https://ift.tt/35PAZiO

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई वाली कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने राज्य इकाइयों से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सदस्यों के नाम भेजने को कहा है जो पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान करने के लिए पात्र हैं।

गुरुवार को राज्य प्रमुखों को जारी एक आंतरिक ज्ञापन में, मिस्त्री ने लिखा, आपको सूचित किया जाता है कि एआईसीसी जल्द से जल्द अपनी बैठक बुलाने का इरादा रखता है, और आपको तिथियों और निर्धारित जगह के बारे में अवगत करा दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने पहचान पत्र जारी करने के लिए एआईसीसी सदस्यों के नाम और फोटो देने को कहा है ताकि वे बैठक में भाग ले सकें।

इसे पार्टी के 23 नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र के मद्देनजर एक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो ब्लॉक से सीडब्ल्यूसी स्तर तक संगठन में चुनाव और स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

अगस्त में 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा एक पत्र लिखे जाने के बाद, पार्टी ने एक तूफानी सीडब्ल्यूसी बैठक देखी, जिसमें पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने पार्टी के असंतुष्टों को निशाना बनाया था और पत्र के समय पर भी सवाल उठाया था।

पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में नेतृत्व में बदलाव की मांग की गई थी। यहां तक कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी राहुल गांधी से पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया।

सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष पद से हटने की पेशकश की, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह ने इसे अस्वीकार कर दिया और उन्होंने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया था।

कई कांग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी को बिना किसी देरी के पार्टी प्रमुख के रूप में वापस लाने की मांग के साथ, पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

पत्र में, भाजपा के उदय के साथ चिंता व्यक्त करते हुए, पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष का आह्वान किया गया था। सोनिया गांधी पिछले साल से अंतरिम अध्यक्ष हैं।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Congress started the process for the election of new president
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31VBHKC

बसपा से टिकट नहीं मिलने पर व्यापारी ने की खुदकुशी

https://ift.tt/37ZNpHX

गाजीपुर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक व्यापारी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया जिसमें उसने लिखा कि 2022 विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण वह यह कदम उठा रहा है।

कथित तौर पर सुसाइड नोट में व्यापारी मुन्नू प्रसाद ने आरोप लगाया कि बसपा अध्यक्ष मायावती उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट देने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग कर रही थीं। चूंकि वह इतनी बड़ी रकम देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि वे सुसाइट नोट की सच्चाई पता कर रहे हैं और जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

इस बीच, बसपा के जिला समन्वयक गुड्डू राम ने कहा कि व्यापारी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और कथित सुसाइड नोट का उद्देश्य पार्टी को बदनाम करना है।

हालांकि, व्यापारी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और उन्होंने दावा किया था कि बसपा अध्यक्ष उन्हें चुनाव में टिकट देंगी।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Businessman commits suicide after not getting ticket from BSP
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TzrwXt

PM Modi 2-day Gujarat trip: दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी, कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

https://ift.tt/3kIh0J8

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे और  पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे केवड़िया में आयोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे। वहीं दोपहर एक बजे एकता मॉल का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी इसके अलावा भी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी का शुक्रवार का कार्यक्रम...
-
आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर का उद्घाटन
-एकता मॉल, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन
-जंगल सफारी का उद्घाटन
-कई योजनाओं की नींव रखेंगे, डैम लाइटिंग की शुरुआत
-केवडिया मोबाइल ऐप, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वेबसाइट लॉन्च

पीएम मोदी का शनिवार का कार्यक्रम
-
आरोग्य वन में योग 6 AM
-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पूजा 7.30 AM
-एकता परेड 8 AM
-संबोधन 8.45 AM
-IAS-IPS से मुलाकात 9 AM
-सी प्लेन सर्विस की शुरुआत 2 PM
-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रीवरफ्रंट तक सी-प्लेन में सफर



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM Modi on 2-day Gujarat trip from today, to inaugurate various projects
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oEqasy

यूरोपीय संघ के नेताओं ने फ्रांस में आतंकवादी हमलों की निंदा की

https://ift.tt/34DEJEM

ब्रसेल्स, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने फ्रांस में आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है। गौरतलब है कि हालिया हमलों में नीस का आतंकवादी हमला भी जारी है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार को जारी बयान का हवाला देने वाले रिपोर्ट के अनुसार, हम यूरोपीय संघ के नेता फ्रांस में आतंकवादी हमलों से हैरान और दुखी हैं। हम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने हमारे मूल्यों पर हमला किया है।

उन्होंने आतंकवाद और कट्टर उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने के लिए दुनियाभर के अपने समकक्षों को विभाजन के बजाय समुदायों और धर्मों के बीच संवाद और समझ की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

यह बयान यूरोपीय परिषद द्वारा जारी किया गया था। परिषद में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ 27 यूरोपीय संघ के सदस्य, जो कि राज्यों के या सरकार के प्रमुख शामिल होते हैं।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और उनके यूरोपीय आयोग के समकक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयन ने गुरुवार की दोपहर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वीडियो मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रांस के साथ एकजुटता व्यक्त की।

मिशेल ने कहा, ये हमले एक बार फिर लोकतंत्र के खिलाफ, स्वतंत्रता के खिलाफ हैं। हमें लोकतंत्र, कानून के शासन और बुनियादी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है।

वॉन डेर लेयन ने कहा, किसी को भी फ्रांस के साथ यूरोप की एकजुटता पर संदेह नहीं करना चाहिए। हम कट्टरता और बर्बरता के सामने एकजुट और ²ढ़ हैं।

वहीं ट्रूडो ने फ्रांस के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, हमारे समाज में हिंसा और असहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है। हम इन अन्यायपूर्ण और क्रूर कृत्यों के खिलाफ फ्रांस और उसके लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहते हैं।

दक्षिण-पूर्व फ्रांस के नीस शहर के केंद्र में स्थित नोट्रे-डेम बेसिलिका में गुरुवार सुबह हुए हमले की जांच शुरू कर दी गई है।

फ्रांसीसी राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि वह आतंकवाद के संबंध में हत्या के प्रयास के तहत इस घटना की जांच करेगा।

गौरतलब है कि 25 सितंबर से फ्रांस हाई अलर्ट पर है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
EU leaders condemned terrorist attacks in France
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TBKT1V

IPL-13: आज पंजाब-राजस्थान आमने-सामने, प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए RR के पास आखिरी मौका; KXIP की नजर 7वीं जीत पर

https://ift.tt/2Jk1zJz

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 50वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयलस (RR) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था। राजस्थान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर राजस्थान यह मैच हार जाती है, तो प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।

बता दें कि, राजस्थान लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 5 जीती और 7 हारी है। वहीं पंजाब अपने पिछले 12 मैचों में से 6 जीती है और 6 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 12 अकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं राजस्थान 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से राजस्थान ने 11 जीते हैं। जबकि पंजाब 9 मैच जीतने में सफल रही है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, पंजाब ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 2 जीते और 2 में उसे हार मिली है। वहीं राजस्थान के अब तक यहां 7 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनों टीमें -

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

राजस्थान रॉयल्स (RR): स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 KXIP VS RR 50th Match, Punjab vs Rajasthan, Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals, KL Rahul, Steven Smith, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kUjggR

सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त

https://ift.tt/3kTgpEw

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही।

सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 169.52 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 39,919.37 पर जबकि निफ्टी 51.1 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11,721.90 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से बढ़त के साथ 39,779.82 पर खुला और 39,919.48 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,749.85 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला और 11,727.10 तक चढ़ा जबकि बीते सत्र में निफ्टी 11,670.80 पर बंद हुआ था।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex gained 150 points, Nifty gained 50 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oGNyG4