डिजिटल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
चेतेश्वर पुजारा 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर काइल जैमिसन की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच बीजे वाटलिंग ने लपका। पुजारा ने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। इससे पहले हनुमा विहारी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर नील वैगनर की गेंद पर आउट कैच आउट हुए। उनका कैच भी बीजे वाटलिंग ने लिया।
अजिंक्य रहाणे 7 और कप्तान विराट कोहली 3 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले पृथ्वी शॉ 54 रन बनाकर काइल जैमिसन गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच टॉम लाथम ने पकड़ा। वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 7 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने LBW किया।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया। रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया। वहीं, न्यूजीलैंड टीम में एजाज पटेल की जगह नील वेगनेर को मौका दिया गया।
हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।
दोनों टीमें:
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2wdRkQn
.
No comments:
Post a Comment