डिजिटल डेस्क, चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 फरवरी) बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान लॉन्च करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। .
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 29 फरवरी 2020 को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP (@BJP4India) February 28, 2020
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/DfszGPVuVB
प्रधानमंत्री शनिवार को गोंडा गांव में 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे करीब 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी प्रयागराज से सेना के हेलीकॉप्टर से भरतकूप के गोंडा गांव के हेलीपैड पर उतरेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
Delhi violence: रविशंकर का पलटवार, कहा- लोगों को उकसा रही कांग्रेस, हमें राजधर्म न सिखाएं सोनिया
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए सीधा दिल्ली से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे फरवरी, 2018 में सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सहमति के बिंदुओं को आगे बढ़ाने में भी योगदान देगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री चित्रकूट के बीहड़ इलाके के 239 ग्राम पंचायतों के 470 राजस्व गांवों में 1515.51 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल की पांच पाइप लाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान भी लॉन्च करेंगे।
Delhi Violence: तेज-तर्रार अफसरों में शुमार एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VxbIGE
.
No comments:
Post a Comment