Friday, January 31, 2020

आरटीआई एक्ट में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार

https://ift.tt/2ObxafR

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आरटीआई एक्ट में संशोधन को चुनौती देने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को तैयार हो गया है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.
...
Supreme Court ready to hear a petition challenging the amendment to the RTI Act
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ogj9xw

भारत नए दशक के पहले बजट सत्र में वैश्विक स्थिति का लाभ उठाए : मोदी

https://ift.tt/31aKUwG

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नए दशक के पहले बजट सत्र में भारत को वैश्विक स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने बजट सत्र में अर्थव्यवस्था, लोगों के सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की उम्मीद जताई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India takes advantage of the global situation in the first budget session of the new decade: Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38VjFZW

जद (यू) में कभी फिट नहीं हुए पीके

https://ift.tt/3b7lYuS

पटना, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने प्रशांत किशोर को आखिरकार पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अब तो कहा जाने लगा है कि किशोर भले ही चुनावी रणनीति बनाने और चुनाव में नारे गढ़ने में भले ही सफल हुए हों, लेकिन राजनीति और खासकर जद (यू) के लिए शुरू से ही वे फिट नहीं रहे।

जद (यू) के एक नेता भी मानते हैं, किशोर को जिस तरह पार्टी में नीतीश कुमार के बाद के दूसरे नंबर के नेता के तौर पर पार्टी में शामिल किया गया था, उससे कई नेताओं में ना केवल असंतोष उभरा था, बल्कि कई नेताओं को चिंता में भी डाल दिया था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में प्रशांत किशोर के पार्टी में प्रवेश करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जिस तरह प्रशांत किशोर की तारीफ कर रहे थे, उससे पार्टी में प्रशांत को दूसरे नंबर के नेता में देखा जाना लगा था। कई नेता खुद को साइडलाइन में पाने लगे थे।

सूत्रों की मानें तो पीके के बढ़ते सियासी कद से आऱ सी़ पी सिंह और कभी नीतीश कुमार के राइट हैंड माने जाने वाले ललन सिंह जैसे नेता परेशान हो गए थे। सूत्रों का कहना है कि ऐसी स्थिति में प्रशांत किशोर जद (यू) में अन्य नेताओं से भी कटते चले गए।

पटना के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीति के जानकार संतोष सिंह भी कहते हैं कि राजनीतिक पृष्ठभूमि और रणनीतिकार होना, दोनों में बहुत अंतर है। जद (यू) में जो वरिष्ठ नेता खुद को साइडलाइन मान रहे थे, वही बाद में प्रशांत किशोर को साइडलाइन करने लगे। ऐसे नेताओं की जद (यू) में स्वीकार्यता थी, जिस कारण प्रशांत अकेला पड़ते चले गए और उनकी स्वीकार्यता कम होती चली गई।

सिंह हालांकि कहते हैं कि किशोर को इसके बाद युवा जद (यू) की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन उसमें भी वे सफल होते नहीं दिखे। वहां भी वे फिट नहीं बैठे।

सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर के घर भी नेताओं का जमावड़ा लगने लगा था। इस बीच, आऱ सी़ पी़ सिंह और ललन सिंह में नजदीकी बढ़ी। आरसीपी की नजदीकी भाजपा से भी बढ़ने लगी थी। इसके बाद प्रशांत किशोर राजद से गठबंधन के टूटने के बाद फिर से चुनाव में जाने की सलाह ट्वीट कर दी। इस ट्वीट ने प्रशांत किशोर को जद (यू) में पूरी तरह अलग-थलग कर दिया।

राजनीति के जानकार मनोज चौरसिया भी कहते हैं कि प्रशांत पार्टी के अध्यक्ष नीतीश के करीबी जरूर बन गए थे, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता में उनकी स्वीकार्यता कभी नहीं हो पाई थी। ऐसी स्थिति में किसी राजनीतिक पार्टी में या राजनीति में लंबे समय तक आगे बढ़ना आसान नहीं था। प्रशांत किशोर के साथ यही हुआ।

उल्लेखनीय है कि जद (यू) ने अनुशासनहीनता के आरोप में प्रशांत किशोर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि इससे प्रशांत किशोर की राजनीतिक पारी का अंत हो जाएगा या वे किसी पार्टी में प्रवेश कर फिर से नेता बनेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PK never fit in JD (U)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RHlMKS

Jamia Firing: बल का प्रयोग कर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने हटाया, 60 को लिया हिरासत में

https://ift.tt/2tX3pZE

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में हुई फायरिंग के खिलाफ ITO में ओल्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने बल का प्रयोग कर हटा दिया। पुलिस ने करीब 60 छात्रों को हिरासत में ले लिया है, जिन्हें राजेंद्र नगर पुलिस थाने पहुंचाया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को CAA के खिलाफ जामिया छात्र विरोध कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स ने छात्रों पर फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में शादाब फारूख नाम का एक छात्र घायल हो गया था, जिसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने धरना दिया।

आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी पर IPC की धारा 307 और ऑर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसका कहना है कि 'उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। वह 2018 में हुई कासगंज हिंसा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता नाम के एक शख्स की मौत का बदला लेना चाहता था।' सूत्रों ने यह भी बताया कि 'वह सोशल मीडिया पर जामिया यूनिवर्सिटी के विरोध प्रदर्शन के वीडियोज देखकर कट्टरपंथी बना। इसके अलावा उसने किसी भी संगठन से जुड़े होने से इनकार कर दिया है।'

आरोपी की पहचान गोपाल के रूप में की गई है, जो ग्रेटर नोएडा का निवासी है। फायरिंग के बाद एक चश्मदीद ने बताया था कि गोली चलाने से पहले आरोपी गोपाल ने कहा था कि 'मैं तुम्हें आजादी देता हूं।' गोपाल ने फायरिंग उस वक्त की थी, जब छात्रों का प्रदर्शन राजघाट की ओर बढ़ रहा था। बहरहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। इसके अलावा फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब फारूख का AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।

छात्रों से पुलिस की अपील
नाराज छात्रों ने रातभर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों से बात करते हुए उनसे बार - बार सड़क से हटने और फुटपाथ पर बैठने की प्रेमपूर्वक अपील की। इसके बदले छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे और सड़क जाम कर दी। इसके बाद सुबह होते - होते पुलिस ने मजबूरन बल का प्रयोग कर के उन्हें धरना स्थल से हटाया और हिरासत में लेकर थाने ले गई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jamia Firing Jamia Students Firing In Jamia CAA Protest ITO Delhi Police Headquarters Shaheen Bagh Police Detained Jamia Students
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36LiOcG

फरुर्खाबाद: आरोपी सुभाष के बाद पत्नी ने भी अस्पताल में दम तोड़ा, सभी बच्चे सुरक्षित

https://ift.tt/3aXsQLi

डिजिटल डेस्क, फरुर्खाबाद। उत्तर प्रदेश में फरुर्खाबाद जिले के कथरिया गांव में नौ घंटे से अधिक बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चों को गुरुवार देर रात पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया। बच्चों को एक सिरफिरे व्यक्ति ने बंधक बनाया था, जिसके पहले से आपराधिक रिकॉर्ड थे। बंधक बनाने वाले सिरफिरे की पहचान सुभाष बाथम के रूप में हुई है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रूबी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

घर में पार्टी के लिए बुलाया
पुलिस के अनुसार, यह घटना मोहम्मदाबाद इलाके की है। बाथम ने 23 बच्चों को एक पार्टी के लिए अपने घर पर बुलाया और फिर उन्हें अंदर बंद कर दिया। जब कुछ स्थानीय लोगों ने उसके घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उसने अंदर से गोली चलानी शुरू कर दी। इस दौरान गोली एक व्यक्ति के पैरों में जा लगी। वहीं बाथम ने खिड़की से एक कम प्रभाव वाला बम भी फेंका।

Jamia Firing : गोली चलाने वाले शख्स का नाम गोपाल, Fb पर था फायरिंग से पहले LIVE

सभी बच्चे सुरक्षित
गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने एक त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया। आखिरकार नौ घंटे लंबे संघर्ष को खत्म किया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क किया गया था कि बंधक बनाए गए बच्चों को नुकसान न पहुंचे। बाथम की कैद से सभी 23 बच्चों को सुरक्षित बचने के बाद सभी के अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

Crime: फेसबुक पर बढ़ रहे थे पत्नी के फॉलोअर्स, पति ने उतारा मौत के घाट

हत्या का आरोपी है सुभाष 
बता दें सुभाष पर साल 2001 में हत्या करने का आरोप है। उस मामले में वह जमानत पर चल रहा है। करीब चार माह पहले पुलिस ने उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। तभी से वह मोहल्ले के लोगों से रंजिश मानता था। उसका कहना है कि मोहल्ले के लालू तिवारी ने ही उसे पकड़वाया है। सुभाष बाथम ने गांव की रुबी कठेरिया से प्रेम विवाह किया था। उसने अपनी चार बीघा जमीन भी बेच डाली थी। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farrukhabad children hostage subhash bhatham killed in encounter and his wife rubi died in mob lynching
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38UCiwZ

Resignation : विप्रो के सीईओ नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

https://ift.tt/2OtZEC3

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। 

बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार

कंपनी के अनुसार ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो। विप्रो ने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है। 

कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए धन्यवाद अदा किया है। कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने नीमचवाला के नेतृत्व और कंपनी के हित में उनके योगदान की तारीफ करते हुए कहा है कि बीते चार साल में नीमचवाला ने वैश्विक स्तर पर डिजिटल कारोबार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं नीमचवाला ने इन सालों में उन्हें अपना समर्थन देने के लिए अजीम प्रेमजी, उनके बेटे रिशद प्रेमजी, निदेशक मंडल, सहकर्मियों और ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है।

भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Wipro CEO Neemuchwala resigns, know reason
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2GCRUJr

आईएसएल-6 : आज अपने घर में नॉर्थईस्ट से भिड़ेगी मुंबई सिटी

https://ift.tt/2teda5f

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां मुंबई फुटबाल एरेना में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की मेजबानी करेगी। मुंबई इस समय अंकतालिका में 20 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। मुंबई के चौथे नंबर पर काबिज ओडिशा एफसी से एक अंक कम है। अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद जॉर्ज कोस्ट की टीम को वापस जीत की पटरी पर लौटने की जरूरत है। मुंबई अब चाहेगी कि वह घर में सीजन की तीसरी जीत दर्ज करके टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करे।

मोदु सोगो का इस मैच में फिट होकर लौटने की उम्मीद है। इससे मुंबई की आक्रमण मजबूत होगी। टीम को हालांकि प्रतीक चौधरी की कमी खलेगी। दूसरी तरफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए इस समय कुछ भी सही नहीं हो रहा है। टीम ने इस सीजन में केवल नौ गोल किए हैं। हाईलैंर्ड्स के नाम से मशहूर इस टीम ने घर के बाहर खेले गए मैचों में अब तक केवल तीन ही गोल दागे हैं। टीम ने घर से बाहर खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में एक भी गोल नहीं किया है।

नॉथईस्ट की सबसे बड़ी समस्या उसके खिलाड़ियों का चोटिल होना है। स्टार खिलाड़ी एसामोह जियान पहले ही सीजन से बाहर हो चुके हैं। वहीं चोट के बाद वापसी करने वाले फेडरिको गालेगो अब तक अपने फॉर्म में नहीं लौटे हैं।

रोबर्ट जॉर्नी की देखरेख में खेल रही इस टीम को अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे यहां से अब एक भी अंक नहीं गंवाना होगा। अंकतालिका में नौवें नंबर पर काबिज नॉर्थईस्ट की टीम पिछले तीन मुकाबलों में लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है जबकि टीम ने पिछले आठ मैचों में से एक भी मैच नहीं जीता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISL-6: Mumbai City will face Northeast in their home today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31aBMIx

बजट से पहले शेयर बाजार तेज, 240 अंक उछला सेंसेक्स

https://ift.tt/36MeJ7X

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुझान देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई।

मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था।

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 177.66 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 41,091.48 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 41.20 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,077 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 232.74 अंकों की तेजी के साथ 41,146.56 पर खुला और 41,154.49 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 64.60 अंकों की बढ़त के साथ 12,100.40 पर खुला और 12,103.55 तक चढ़ा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बाजार के जानकार बताते हैं कि घरेलू कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार देश की आर्थिक विकास दर बढ़ाने की दिशा में इस बजट में कई नई घोषणाएं कर सकती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Stock market spurt before budget, Sensex rises 240 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2S3WLbN

विप्रो के सीईओ नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों के चलते दिया इस्तीफा

https://ift.tt/2UbNSzz

बेंगलुरु, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिदअली नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला लिया है, हालांकि बोर्ड द्वारा अगले सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला अपने पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

शुक्रवार की सुबह जारी किए गए अपने एक बयान में विप्रो ने कहा, आबिद तब तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है और यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता है कि व्यवसाय हमेशा की तरह आगे जारी है।

इस बीच, विप्रो के निदेशक मंडल ने नीमचवाला के उत्तराधिकारी को ढूंढ़ने का काम शुरू कर दिया है। अब इस काम में कितना वक्त लगेगा इस बारे में कंपनी ने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है।

नीमचवाला ने अपने इस्तीफे के बारे में शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, लगभग 75 वर्षो की समृद्ध विरासत वाली कंपनी विप्रो की सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। हमने अपनी परिवर्तन यात्रा में काफी प्रगति की है, अपने वितरण व्यवस्था में सुधार किया है और ग्राहक की प्रमुखता को संस्थागत रूप दिया है।

नीमचवाला ने इन सालों में उन्हें अपना समर्थन देने के लिए अजीम प्रेमजी, उनके बेटे रिशद प्रेमजी, निदेशक मंडल, सहकर्मियों और ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Wipro CEO Neemuchwala resigns due to family reasons
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RGdVNS

Fuel Price: पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर तक हुआ सस्ता, जानें आज के दाम

https://ift.tt/2S86HkR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दे रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार (31 जनवरी) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है।

आज दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। इसी तरह दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जबकि  मुंबई में डीजल के रेट में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। 

बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.27 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.88 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 75.90 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.09 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।

डीजल की कीमत
जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 66.28 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69.47 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 68.64 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 70.01 रुपए चुकाना होंगे।

इटली के पाडोवा में बेल्ट एंड रोड पहल

कच्चे तेल में कारोबार
विदेशी बाजार में शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में करीब 2 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: करीब 53 डॉलर प्रति औंस और 59.50 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार हो रहा है। बता दें कि गुरुवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 86 रुपए की गिरावट के साथ 3,720 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol cheaper by 10 paise and diesel by 9 paise per liter, know today's price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36JHJgS

Liked on YouTube: Next Dose #690 | 31 January 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In hindi

Next Dose #690 | 31 January 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In hindi

via YouTube https://youtu.be/GQ_QuDTGXA0

Bank Strike: आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जनजीवन होगा प्रभावित

https://ift.tt/36HJ1cb

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से तीन दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के कर्मचारी शुक्रवार और शनिवार दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं तीसरे दिन रविवार है। इसलिए लगातार तीन दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे। ऐसे में बैंक संबंधित कार्य सोमवार को ही होंगे। हड़ताल का असर वेतनभोगी कर्मचारियों व पेंशनधारकों पर अधिक रहेगा। स्ट्राइक के कारण लोगों को वेतन व पेंशन मिलने में देरी होगी। 

मार्च में 6 दिन बैंक बंद
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि अगर मांगों का निराकरण नहीं किया तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं मार्च में भी 11 से 13 तक हड़ताल रहेगी। हालांकि 9 मार्च को होली है। उस दिन सरकारी छुट्टी है। कई कर्मचारी होली के अगले दिन से छुट्टी ले सकते हैं। 14 मार्च को रंग पंचमी होने के कारण एक और छुट्टी होगी। ऐसे में बैंक कर्मचारी लगातार 6 दिनों तक बंद में शामिल होंगे। 

लोगों को होगी परेशानी
लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से जनजीवन प्रभावित होगा। एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। हालांकि नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काम करेगा। इससे पहले आठ जनवरी को भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर थे। तब 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बंद का ऐलान किया था। 

यह बैंक यूनियन की मांग
- वेतन में कम से कम 20 फीसद वृद्धि की जाए।
- बैंकों में पांच दिन काम हो।
- बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।
- एनपीएस को खत्म किया जाए।
- पेंशन में अपडेशन हो।
- स्टॉफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
- रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को इनकम टैक्स से बाहर करना।
- अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का समय तय हो। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bank strike, banks will be closed 31st january to 1st february for three days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31adRZF

J&K: एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

https://ift.tt/3aXhiaU

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में शुक्रवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। तीन-चार आतंकियों के ग्रुप जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर नगरोटा क्षेत्र के एक टोल पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुईं।

कठुआ, हीसनगर सीमा से घुसपैठ
यह घटना सुबह करीब 5 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिसे गोलीबारी के बाद भी बंद कर दिया गया है। एक बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'हमने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बन्न टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका। ट्रक के अंदर मौजूद आतंकियों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, तीन आतंकवादी भी मारे गए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, 'इन आतंकवादियों ने हाल ही में घुसपैठ की थी और वह श्रीनगर जा रहे थे। यह संदेह है कि उन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की है। फिलहाल जांच की जा रही है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Three Terrorist Killed in Terror Attack in Jammu And Kashmir’s Nagrota
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RHAQbx

Temperature: सावधान! पांच साल में टूटेंगे मौसम के सारे रिकॉर्ड, गर्मी करेगी बेहाल

https://ift.tt/2uSMUO3

डिजिटल डेस्क, लंदन। आने वाले पांच वर्षों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ देगी। ऐसा पेरिस समझौते में 2024 तक धरती का तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस कम करने के बावजूद होगा। मौसम की स्थिति देखने पर सामने आया कि हर दशक में तापमान लगातार बढ़ रहा है। साल 2020 से 2024 में यह तापमान 1.06 से 1.62 सेल्सियस की गति से बढ़ेगा। अबतक 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। हालांकि आने वाले पांच साल में सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड टूट सकता है। यह जानकारी ब्रिटेन के मौसम विभाग ने दी है

ब्रिटेन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच साल में हर नया साल बीतने वाले वर्ष से ज्यादा गर्म होगा। ऐसा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों के अधिक उत्सर्जन के कारण होगा। ज्वालामुखी में आने वाला उबाल भी तापमान बढ़ने का मुख्य कारण होगा। बढ़े हुए तापमान का असर यूरोप में उत्तरी देश, एशिया और उत्तरी अमेरिका में रहेगा। 

Coronavirus: इस चटोरी महिला ने फैलाया कोरोना वायरस! भूख लगने पर पिया था चमगादड़ का सूप

2015 से 2019 के बीच तापमान में 1.09 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। हर वर्ष गर्मी बढ़ी है और नया रिकॉर्ड बनाया है। 2015 में हुए पेरिस समझौते में हानिकारक गैसों का उत्सर्जन कम कर तापमान करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कोयला, तेल और गैस जलाकर ऊर्जा प्राप्त करने का सिलसिला हर साल बढ़ता ही जा रहा है। ऊर्जा की सबसे ज्यादा खपत करने वाला अमेरिका पेरिस समझौते से हट चुका है। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Next five year breaking all summer records situation will be danger uk meteorological department
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2tclsKL

रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया

https://ift.tt/316U51e

डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात ने यहां लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के आखिरी दिन गुरुवार को मौजूदा विजेता विदर्भ को चार विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 142 रन बनाए थे। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 211 रन बना उस पर 69 रनों की बढ़त ले ली। विदर्भ अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 247 रनों पर सिमट गई जिससे गुजरात को 179 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने चौथे दिन इस लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया है।

गुजरात ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 74 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन के नाबाद मनप्रीत जुनेजा 110 के कुल स्कोर पर आउट हो गए जबकि रूश कालारिया 118 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। जुनेजा ने 21 और रूश ने 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान पार्थिव पटेल ने नाबाद 41 और चिराग गांधी ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मौजूदा विजेता के लिए आदित्य ठाकरे ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने दो सफलताएं अर्जित कीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ranji Trophy: Gujarat defeated Vidarbha by 4 wickets
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3189xdA

सम्मान: रानी रामपाल ने जीता वल्र्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इअर अवार्ड

https://ift.tt/2UijC66

डिजिटल डेस्क, लुसाने। भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को द वल्र्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इअर 2019 पुरस्कार जीत लिया है। यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए लोगों ने मतदान किया। इस पुरस्कार के लिए 25 पुरुष तथा महिला नामांकित थे। इसके बाद इसे 10 का किया गया और फिर इसके लिए लोगों की राय ली गई।

रानी ने अवार्ड जीतने पर कहा, मेरे लिए यह गर्व और सम्मान की बात है। यह अवार्ड मेरी टीम और मेरे देश को जाता है। जब आपका देश आपकी मेहनत की कद्र करता है तो यह अच्छा लगता है और जब अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत उसे सम्मान देता है तो और भी अच्छा लगता है। जिन्होंने मुझे वोट किया उनका शुक्रिया। 2019 हमारी टीम के लिए शानदार साल रहा क्योंकि हमने टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए क्वालीफाई किया। एक टीम के लिए हम 2020 को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

रानी के अलावा कराटे स्टार स्टैनीसलाव होरूना (यूक्रेन), कनाडाई पावरलिफ्टर चैम्पियन राहेया स्टिन और स्लोवानिया की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग स्टार जांजा गार्नब्रेट को काफी मत मिले लेकिन रानी ने इन सबको पीछे छोड़ दिया। 15 साल की उम्र से भारत के लिए खेल रहीं रानी ने अब तक कुल 240 मैच खेले हैं। रानी की कप्तानी में भारतीय टीम टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rani Rampal won the World Games Athlete of the Year Award (Lead-1)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RHky2f

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन घटे

https://ift.tt/371TsZ5

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता और चेन्नई में आठ पैसे जबकि मुंबई में नौ पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम शुक्रवार को घटकर क्रमश: 73.27 रुपये, 75.90 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गया।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.26 रुपये, 68.64 रुपये, 69.47 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2.94 फीसदी की तेजी के साथ 58.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 53.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol, diesel prices decreased for the second consecutive day
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2S8ja7S

Opening Bell: बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,070 के पार

https://ift.tt/2vuCTXI

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट 2020 पेश होने के एक दिन पहले भारतीय शेयर बजार में तेजी का रुख है। शुक्रवार को सेंसेक्स 130.98 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 41044.80 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.30% की तेजी के साथ 12072.50 पर खुला है। लगभग 473 शेयरों में तेजी, 142 शेयरों में गिरावट और 32 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन शेयरों में तेजी
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज के शेयरों में तेजी देखने को मिल हैं। जबकि विप्रो, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा

4 पैसे मजबूत होकर 71.44 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.44 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 71.48 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 284.84 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 पर और निफ्टी 93.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,035.80 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,380.14 के ऊपरी स्तर व 40,829.91 के निचले स्तर को छुआ था। वहीं निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 12,150.30 के ऊपरी और 12,010.60 के निचले स्तर को छुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today: Budget, Budget 2020, Gold Price, Rupee, Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty, ICC Bank
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2GBCDIQ

जम्मू : मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

https://ift.tt/2Oes1nD

जम्मू, 31 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू के नगरोटा में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना सुबह लगभग 5.45 बजे हुई, जब पुलिस की एक टीम जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा टोल पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी और उसने श्रीनगर जाने वाले एक ट्रक को रोक दिया।

ट्रक के अंद मौजूद आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलियां चला दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादी को मार गिराया।

अन्य आतंकवादियों के बारे में कहा गया कि वे दो से तीन के एक समूह में थे और जंगली इलाके की ओर भाग गए।

आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu: Terrorists killed in encounter
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Of1xSJ

दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां

https://ift.tt/36NNJoY

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचार की गति तेज कर दी है। तकरीबन अब सभी छोटे-बड़े नेता चार से पांच रैली दिल्ली में करते दिख रहे हैं। पहले ये नेता दो से तीन रैली दिल्ली में करते दिख रहे थे। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा एक रोड शो में भी भाग लेंगे ।

अमित शाह का शकूरबस्ती, त्रिनगर वजीरपुर, पीतमपुरा में नुक्कड़ सभा करने का कार्यक्रम है जबकि दिल्ली के मॉडल टाउन में रोड शो करेंगे। इधर जेपी नड्डा भी दिल्ली में तीन रैली को संबोधित करेंगे, जिनमें गोंडा एतिमारपुर और राजौरी गार्डन शामिल है। भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी मोती नगर, तुगलकाबाद, बदरपुर और संगम विहार में रैली करेंगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पालम, बल्लीमारान और सदर बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी को दिल्ली के मुस्तफाबाद और घोडा में चुनाव प्रचार करने के लिए लगाया गया है। सिने अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे। उनका करोल बाग, पटेल नगर, मादीपुर, द्वारका और नजफगढ़ में सभा का आयोजन है। इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महरौली और अंबेडकरनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कालकाजी, बदरपुर, कस्तूरबा नगर में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इनके आलावा भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के 18 स्टार प्रचारक आज चुनावी मैदान में प्रचार करते दिखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BJP's rallies in Delhi on Friday
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RICr0T

दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट

https://ift.tt/36HXdlB

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है, जबकि फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है।

इसके अलावा कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट और यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
6 trains coming to Delhi from 45 minutes to 6 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31kwhax

Budget 2020: संसद का बजट सत्र आज से, पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

https://ift.tt/318zEkF

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज(शुक्रवार) से शुरु हो रहा है। पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि आज राष्ट्रपति ना सिर्फ इस वर्ष के मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। वहीं 2024 तक केंद्र सरकार की योजनाओं की रुपरेखा भी देश के सामने पेश करेंगे। 

राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण सुबह 11 बजे शुरु होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आधे घंटे का विराम होगा। जिसके बाद दोनों सदनों की अलग-अलग कार्यवाही चलेगी। जिसमें सरकार का 2019-2020 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बता दें संसद का बजट सत्र आज से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा। एक फरवरी को वित्तवर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Budget session of parliament from today president ramnath kovind deliver speech economic survey presented
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2uNlo4N

Coronavirus: मौत का आंकड़ा 212 तक पहुंचा, WHO ने घोषित की इंटरनेशनल इमरजेंसी

https://ift.tt/2tiE6AU

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 212 हो गई है, जबकि शुक्रवार तक यह आंकड़ा 169 था। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की ओर से इंटरनेशनल इमेरजेंसी घोषित कर दी है। फैलते वायरस के चलते इटली ने भी चीन से आने - जाने वाली सभी फ्लाइट्स निलंबित कर दी है। चीन और रूस की बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है।

दलाईलामा का मंत्र
वहीं तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने बुधवार को चीनी लोगों इस वायरस को रोकने के लिए एक मंत्र का जाप करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 'वे जितना संभव हो सके तारा मंत्र का जाप करें। इससे कोरोनोवायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।' उन्होंने यह सलाह तब दी जब चीन के बौद्धों के एक समूह ने कोरोनोवायरस के कहर को रोकने के तरीकों पर उनसे सलाह मांगी।

भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बीजिंग में भारत के दूतावास ने तीन हेल्पलाइन नंबर +8618610953903,+8618612083629 और+8618612083617 खोले हैं। भारतीय अधिकारी हर संभव लोगों की मदद के लिए चीन के साथ समन्वय कर रहे हैं। वहीं अबतक ऑस्ट्रेलिया में 5 पांच, थाईलैंड में आठ मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि अमेरिका व मकाओं में पांच, सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान प्रत्येक में चार-चार, दक्षिण कोरिया में तीन, वियतनाम में दो और कनाडा व नेपाल प्रत्येक में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में पांच संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।

वायरस से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus World Health Organisation declares international emergency over coronavirus WHO Coronavirus death toll
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36EGTBN

Thursday, January 30, 2020

सीएए : ईयू संसद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

https://ift.tt/2uFosQh

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत यूरोपीय संसद में गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रस्ताव पर कोई मतदान नहीं होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय संसद में बुधवार को पाकिस्तान के प्रतिनिधियों (लॉबीस्ट्स) पर भारत के प्रतिनिधियों का दबदबा रहा, जिससे स्थिति भारत के पक्ष में हो गई।

यूरोपीय संसद में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सदस्य (एमईपी) शफाक मोहम्मद द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था। शफाक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के करीबी माने जाते हैं।

एक सूत्र ने कहा, ब्रिटिश मूल के सदस्य शफाक मोहम्मद द्वारा यूरोपीय संसद में ब्रेक्जिट के समक्ष भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए किए गए कठोर प्रयास असफल हो गए।

नरेंद्र मोदी सरकार अभी भी अपने रुख पर कायम है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है और पूरी कानूनी प्रक्रियाओं तथा लोकतांत्रिक माध्यमों के लाया गया है।

एक सूत्र ने कहा, उम्मीद है कि इस मामले में हमारे दृष्टिकोण को सभी निष्पक्ष एमईपी समझेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CAA: India's big diplomatic victory in EU parliament
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2U83T9H

सीएए : उ.प्र अदालत ने 48 को दी जमानत, दावों पर पुलिस से किए सवाल

https://ift.tt/313QCAu

बिजनौर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिजनौर जिले की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दंगा करने और हत्या का प्रयास करने के आरोपी 48 लोगों को जमानत दे दी। पुलिस ने संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया था।

अदालत ने बुधवार को 83 आरोपियों में से 48 द्वारा दायर जमानत याचिका की सुनवाई की। इस दौरान न्यायाधीश ने पुलिस की अब तक की जांच पर कुछ तीखे बयान दिए।

जमानत का आदेश देते हुए न्यायाधीश ने कहा, पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि भीड़ ने पुलिस पर गोलीबारी की, लेकिन अदालत के सामने हथियार बरामदगी से संबंधित कोई भी सबूत नहीं पेश किया गया।

न्यायाधीश ने कहा, सरकारी वकील अदालत में ऐसा कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे हैं, जिससे पता चले कि भीड़ में से किसी ने पुलिस पर गोली चलाई थी। न ही यह सबूत दिया गया है कि किसी भी निजी वाहन या दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी

उन्होंने कहा, सरकारी वकील ने कहा कि घटना में 13 पुलिसकर्मियों के चोटें लगी हैं, लेकिन इन सभी लोगों की चिकित्सा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ये बेहद मामूली चोटें हैं।

पिछले साल 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस ने माना है कि उनमें से एक की मौत पुलिस की गोली से हुई है।

यह सूबे की पुलिस ने अपनी गोलीबारी में किसी की मौत होने का यही एक मामला कबूल किया है। झड़प के बाद कुल 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CAA: UP court grants bail to 48, questions to police on claims
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aVxyJe

दिल्ली में 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे योगी

https://ift.tt/3aVc7Z1

लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री दिल्ली में एक फरवरी को चार जनसभाएं और दो फरवरी को दो जनसभाएं संबोधित करेंगे। वे तीन फरवरी को चार जनसभाएं तथा अगले दिन दो जनसभाएं संबोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों के तौर पर योगी आदित्यनाथ का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा मांग में है।

दिल्ली की कई विधानसभाओं में योगी के गढ़ माने जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बहुतायत में रहते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yogi will address 12 public meetings in Delhi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RCTukL

पुण्यतिथि विशेष: आखिर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा ? देखें वीडियो

https://ift.tt/2OcH1lL

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महात्मा गांधीजी आमतौर पर पूरा दिन उनके पत्राचार में भाग लेने, लोगों से बात करने, उनके चरखे की कशीदाकारी और अपने मध्याह्न भोजन लेने में बिताते थे। वे जहां रहते थे वहां एक बालकनी भी थी, जो पूरी तरह से कांच के दरवाजों से घिरी हुई थी, उस कमरे से सटी हुई जहां वह कालीन पर फर्श पर रातों को सोते थे। शुक्रवार, 30 जनवरी 1948, किसी अन्य दिन की तरह। किसी को पता भी नहीं था के क्या होने वाला है? गांधीजी सुबह 3.30 बजे अपनी प्रार्थना के लिए हमेशा की तरह उठे और आगे क्या हुआ यह जानने के लिए NEWJ के वीडियो को पूरा देखें...



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Story Of Mahatma Gandhi's Assassination
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OayGiG

भड़काऊ भाषण : शरजील इमाम के बाद अब यूपी एसटीएफ ने दबोचा डॉ. कफील

https://ift.tt/2O9Zdwo

लखनऊ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मुंबई से बुधवार को डॉ. कफील को गिरफ्तार कर लिया। उस पर बीते साल दिसंबर में अलीगढ़ विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के बीच भड़काऊ भाषण देने का संगीन आरोप है। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने 12 दिसंबर 2019 को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) पर कीचड़ उछालने संबंधित भड़काऊ भाषण भी दिया था। उस वक्त मौके पर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी उसके साथ मौजूद थे।

आईएएनएस को फोन पर यह जानकारी यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने दी। उन्होंने कहा, डॉ. कफील के ने यह भड़काऊ भाषण पिछले साल 12 दिसंबर को एएमयू के छात्रों के बीच दिया था। इस भाषण की पूरी वीडियो रिकॉर्डिग थाना सिविल लाइंस के दारोगा दानिश द्वारा की गयी थी। भाषण में साफ साफ दिखाई-सुनाई पड़ रहा है कि, डॉ. कफील हिंदुस्तानी हुकूमत के खिलाफ कैसे आग उगल रहा है।

आईएएनएस के पास मौजूद अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में 13 दिसंबर 2019 को दर्ज एफआईआर की प्रति में डॉ. कफील द्वारा फैलाए जा रहे वैमनस्य का पूरा ब्योरा दर्ज है। एफआईआर में बहैसियत शिकायतकर्ता सब-इंस्पेक्टर दानिश ने लिखवाया है, 12 दिसंबर को रात करीब साढ़े नौ बजे मैं सिपाही अखिलेश के साथ अलीगढ़ विवि के बाब-ए-सय्यद गेट के पास मौजूद था। वहां पर अलीगढ़ विवि के करीब 600 छात्रों की भीड़ थी।

एफआईआर में दर्ज मजमून में आगे लिखा गया है, छात्रों की उस भारी तादाद वाली भीड़ के बीच डॉ. कफील के साथ-साथ स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी मौजूद थे। दोनो ने छात्रों की सभा को संबोधित किया। डॉ. कफील ने अपने संबोधन में सरकार और आरएसएस के खिलाफ जहर उगला। डॉ. कफिल का भाषण मौके पर मौजूद एक समुदाय-विशेष के विद्यार्थियों को हिंदुस्तानी हुकूमत के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ भड़का रहा था।

एफआईआर के मुताबिक, गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में कुछ साल पहले एक साथ हुई कई बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार हो चुके डॉ. कफील ने भाषण के जरिये सिर्फ और सिर्फ समाज में जहर भरने की ही कोशिश की है।

मामले के शिकायतकर्ता दारोगा दानिश ने यह भाषण खुद ही रिकॉर्ड भी किया था। एफआईआर के अनुसार, डॉ. कफिल ने अपने भड़काऊ भाषण में कुछ समुदायों को भी नाम लेकर बदनाम करने की कोशिश की थी।

यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने आईएएनएस को बताया, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही डॉ. कफिल फरार था। उसकी तलाश में कई जगह छापे मारे जा रहे थे। बुधवार को डॉ. कफील एसटीएफ की टीम को मुंबई में हाथ लग गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कफिल 2017 में गोरखपुर के एक अस्पताल में हुई तमाम बच्चों की संदिग्ध मौतों के मामले में भी फंसा था। वो मामला अभी पूरी तरह निपट भी नहीं पाया था कि अब कफील इस मुसीबत में फंस गया।

यूपी एसटीएफ प्रमुख के मुताबिक, फरार चल रहे डॉ. कफिल को मुंबई में एडिश्नल एसपी सत्यसेन और दो इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र शर्मा व प्रमोद वर्मा की टीम ने दबोचा।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि, देश में भड़काऊ भाषण देकर समाज में कटुता फैलाने के मामले में दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है। डॉ. कफील की मुंबई में गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने बिहार के जहानाबाद इलाके से शरजील इमाम को दबोचा था। जवाहर लाल नेहरु विवि का छात्र नेता शरजील इमाम भी देश के खिलाफ भाषण देकर छिपता फिर रहा था।

फिलहाल बुधवार की शाम से वो 5 दिन की दिल्ली पुलिस की कस्टडी में धक्के खाता फिर रहा है। शरजील इमाम ने भी असम को देश से अलग करने का विवादित बयान दिया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Inflammatory speech: UP STF arrested Dr. Kafeel after Sharjil Imam
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2vyqp1q

Mahatma Gandhi Death Anniversary: नाथूराम गोडसे के साथ इस शख्स को भी हुई थी गांधी की हत्या पर फांसी

https://ift.tt/36EcWli

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। आज के ही दिन साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की हत्या के पीछे नाथूराम अकेले नहीं थे। अदालत ने 9 लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे, विष्णु करकरे, गोपाल गोडसे, मदनलाल, वीर सावरकर, दत्तात्रेय परचुर, दिगंबर बड़गे, शंकर किस्तैया थे। जिसमें दो लोगों को फांसी की सजा हुई थी। 

[gallery]



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahatma Gandhi death anniversary nathuram godse narayan apte hanged
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/314ekMY

पुण्यतिथि विशेष: आखिर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा ? देखें वीडियो

https://ift.tt/2OcH1lL

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महात्मा गांधीजी आमतौर पर पूरा दिन उनके पत्राचार में भाग लेने, लोगों से बात करने, उनके चरखे की कशीदाकारी और अपने मध्याह्न भोजन लेने में बिताते थे। वे जहां रहते थे वहां एक बालकनी भी थी, जो पूरी तरह से कांच के दरवाजों से घिरी हुई थी, उस कमरे से सटी हुई जहां वह कालीन पर फर्श पर रातों को सोते थे। शुक्रवार, 30 जनवरी 1948, किसी अन्य दिन की तरह। किसी को पता भी नहीं था के क्या होने वाला है? गांधीजी सुबह 3.30 बजे अपनी प्रार्थना के लिए हमेशा की तरह उठे और आगे क्या हुआ यह जानने के लिए NEWJ के वीडियो को पूरा देखें...



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Story Of Mahatma Gandhi's Assassination
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/318a8f7

आईएसएल-6 : घर में हैदराबाद की मेजबानी करेगी बेंगलुरू

https://ift.tt/2U4Ot6h

बेंगलुरू, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर अंतकालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा चाहेगी।

बेंगलुरू इस समय 14 मैचों में 25 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। उससे आगे एफसी गोवा और एटीके हैं, जिनके 27-27 अंक हैं। बेंगलुरू का अपने घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है और टीम ने पिछले तीन मैचों में यहां जीत दर्ज की है। इसके अलावा इस सीजन में उसने घर में केवल चार ही गोल खाए हैं।

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू ने अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात दी थी। उस मैच में स्ट्राइकर देशोर्न ब्राउन ने टीम का नेतृत्व किया था। टीम को ब्राउन से एक बार फिर हैदराबाद के डिफेंस के खिलाफ अच्छे नेतृत्व की उम्मीद होगी। हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है।

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में घर में मुम्बई सिटी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका है। टीम हालांकि घर के बाहर अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है और नए कोच जेवियर लोपेज को उम्मीद है कि उनकी टीम बेंगलुरू के खिलाफ अच्छे परिणाम हासिल कर सकती है।

हैदराबाद की टीम एक जीत और तीन ड्रॉ के सहारे छह अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

इस मैच में हैदराबाद के मार्सिलिन्हो और बोबो जैसे आक्रामक खिलाड़ियों के सामने बेंगलुरू के डिफेंस में सेंध लगाने की चुनौती होगी, जिसने कि इस सीजन में अब तक केवल नौ ही गोल खाए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISL-6: Bengaluru to host Hyderabad at home
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2tdjIkA

AusOpen: 21 साल की सोफिया केनिन पहली बार ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के फाइनल में, वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया

https://ift.tt/36DVUUL

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उलटफेर का शिकार हुईं। बार्टी को विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की सोफिया केनिन ने 7(8)-6(6), 7-5 से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। केनिन ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। 

केनिन इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल तक नहीं पहुंची। वह 2008 के बाद से इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं हैं। फाइनल में पहुंचने पर केनिन ने कहा, पाँच साल की थी, तब से इस पल के सपने देख रही हूं। 

इससे पहले सोफिया केनिन ने मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।  वहीं 23 साल की बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में पेत्रा क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से मात देकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थीं। बार्टी पिछले साल फ्रेंच ओपन जीती थीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australian open 2020, Ashleigh Barty, Sofia Kenin, Simona Halep, Garbine Muguruza, Novak Djokovic, Roger Federer, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aWgJhe

मजबूत शुरुआत के बाद विकवाली के दबाव में टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

https://ift.tt/2GCabXb

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई लेकिन विकवाली के दबाव में बाजार जल्द ही टूट गया। चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी संकेत कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई।

सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 157.81 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 41,198.66 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 49.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,079.95 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 181.48 अंकों की तेजी के साथ 41,380.14 पर खुला लेकिन विकवाली के दबाव में टूटकर 41,023.13 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,147.75 पर खुला और 12,150.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसल कर 12,072.65 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,129.50 पर बंद हुआ था।

चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण पैदा हुई आर्थिक चिंता के चलते एशियाई बाजारों में नरमी का रुख बना हुआ था। एशियन स्टॉक्स टूटकर करीब सात सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है।

जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के कहर से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर असर पड़ने के कारण शेयर बाजारों में मंदी का माहौल है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
After strong start, Sensex and Nifty break under pressure from Vikwali
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OcF1Kh

Fuel Price: एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल डीजल फिर हुआ सस्ता, जानें आज के दाम

https://ift.tt/2RVPwCQ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक दिन की स्थिरता के बाद गुरूवार (30 जनवरी) सुबह एक बार फिर से भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है। आज पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...

दिल्ली और मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 23 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसी तरह दिल्ली और कोलकाता में डीजल 22 पैसे, मुंबई में 23 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। 

Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.36 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.97 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 75.99 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.19 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।

डीजल की कीमत
जबकि डीजल की कीमत दिल्ली में 66.36 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69.56 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 68.72 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 70.09 रुपए चुकाना होंगे।

बजट 2020: इन चार सूत्रधारों तैयार किया आम बजट, दो दिन बाद वित्तमंत्री करेंगी पेश

कच्चे तेल में कारोबार
विदेशी बाजार में गुरुवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में करीब आधा फीसदी की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: करीब 53 डॉलर प्रति औंस और 59.50 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 6 रुपए की नरमी के साथ 3,802 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel become cheaper after one day of stability, know today's price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aSOtfr

पेट्रोल, डीजल के दाम में फिर बड़ी गिरावट, कच्चा तेल भी नरम

https://ift.tt/2O8WraP

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती की है। पेट्रोल का दाम 23-25 पैसे प्रति लीटर घट गया है। डीजल के दाम में भी 22-24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी का रुख बना हुआ था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 73.36 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.36 रुपये, 68.72 रुपये, 69.56 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का दाम 24 पैसे जबकि कोलकाता में 23 पैसे और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर घट गया है। वहीं, डीजल दिल्ली और कोलकाता में 22 पैसे जबकि मुंबई में 23 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

चीन में कोरोनावायरस का कहर गहराने और इसकी चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो जाने के कारण कच्चे तेल में फिर गिरावट आई है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट की एक और वजह यह है कि अमेरिका में बीते सप्ताह तेल के भंडार में इजाफा हुआ है। अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिका में तेल के भंडार में 35 लाख बैरल का इजाफा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.02 फीसदी की नरमी के साथ 58.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध पिछले सत्र से 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 52.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol, diesel prices fall again, crude oil also softens
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38OCqy4

बसंत पंचमी पर योगी आदित्यनाथ ने संगम में डुबकी लगाई

https://ift.tt/37F18AO

प्रयागराज, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के मौके पर गुरुवार तड़के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के मिलन स्थल संगम में डुबकी लगाई।

पवित्र संगम में डुबकी लगाने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और अन्य लोगों ने भी डुबकी लगाई।

मुख्यमंत्री ने संगम के तट पर पूजा भी की और उसके बाद सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाईं।

इस अवसर पर उन्होंने पतंग भी उड़ाई।

मुख्यमंत्री बुधवार शाम प्रयागराज पहुंचे थे और यहां माघ मेला के लिए रुके विभिन्न साधु-संतों के साथ बैठकें की थीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yogi Adityanath took a dip in Sangam on Basant Panchami
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37Pa46V

इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद जाने की इजाजत है: मुस्लिम लॉ बोर्ड

https://ift.tt/36DYKsK

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। एआईएमपीएलबी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को भी पुरुषों की तरह नमाज के लिए मस्जिदों में जाने की इजाजत होती है। इसलिए नमाज की अनुमति वाली याचिका पर सुनवाई जरूरी नहीं है। बता दें यास्मीन जुबेर अहमद पीरजादा ने महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर जनहित याचिका दाखिल की थी। 

महिला मस्जिद में आने के लिए स्वतंत्र 
चीफ जस्टिस शरद बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय पीठ इस फैसले पर विचार करेगी। पीठ धर्मस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव से संबंधित कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर विचार कर रही है। एआईएमपीएलबी के सचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम ने दाखिल हलफनामे में कहा है कि धार्मिक पाठों और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति होती है। कोई भी मुस्लिम महिला मस्जिद में आने के लिए स्वतंत्र है। 

CM गहलोत का फैसला, पाक से आए हिन्दू शरणर्थियों को आधी कीमत में जमीन

हलफनामे में कहा गया है कि मुस्लिम महिलाओं को नमाज अदा करने के लिए अलग स्थान दिया गया है। इस्लाम के अनुसार उन्हें मस्जिद या घर जहां भी नमाज पढ़ने पर उतना ही पुण्य मिलेगा। बता दें सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश,दाऊदी बोहरा मुस्लिम महिलाओं का खतना आदि मामलों पर सुनवाई करेगा। इस पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि धार्मिक आस्थाओं पर आधारित प्रथाओं के सवालों पर विचार करना अदालत के लिए सही नहीं है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Islam allow women enter mosques say muslim personal law board aimplb supreme court
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38RjfDW

पाकिस्तान में पोलियो वेक्सीन देने वाली 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या

https://ift.tt/2REugTh

इस्लामाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पोलियो की वेक्सीन पिलाने वाली दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जहां शकीला बीवी (28) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल घुनचा गुल (30) की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, महिलाएं वेक्सीन किटें जमा करने अस्पताल जा रही थी, तभी बाइकसवार हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि वे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाब जिला में परमोली कस्बे में बच्चों को पोलियो की वेक्सीन पिलाती थीं।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह क्षेत्र उच्च संवेदनशील स्थानों में नहीं होने के कारण यहां पोलियो वेक्सीन देने वालों के साथ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं कराए गए थे।

परमोली स्टेशन प्रमुख जिहाद खान ने एफे को बताया, ड्यूटी करने के बाद दोनों महिलाएं अपनी किटें जमा करने टहलते हुए जा रही थीं कि एक बाइक पर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर पीछे से गोली चला दी।

उन्होंने कहा, हमलावर मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुल को शुरुआत में स्वाब स्थित कालू खान हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसके बाद उसे पेशावर स्थित लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

रूढ़िवादी खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में पोलियोकर्मियों पर हमले आम बात है।

दुनिया में सिर्फ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया ही ऐसे देश हैं जहां पोलियो का बच्चों पर प्रकोप जारी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Two women who gave polio vaccine shot dead in Pakistan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36HHXot

फिलेंडर.. और उनके जाने के बाद उपजा शून्य

https://ift.tt/3aRU1qy

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग के द वंडर्स स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 24 से 27 जनवरी तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला और यह मैच दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी रहा। फिलेंडर ने सीरीज से पहले ही कहा दिया था कि इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

साल 2007 में वनडे और टी-20 पदार्पण करने वाले फिलेंडर ने साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला और समय के साथ वह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के नियमित गेंदबाज बने, जबकि सीमित ओवरों में वह ज्यादा नहीं खेले। अपने देश के लिए उन्होंने सिर्फ 30 वनडे और सात टी-20 मैच खेले। टेस्ट में उनका मैचों का आकंड़ा 64 का है।

कम समय, लेकिन छाप इतनी बड़ी कि जिसे भर पाना अब दक्षिण अफ्रीका के लिए लगभग नामुमकिन-सा है। वो भी उस दौर में जब यह देश अपनी क्रिकेट के स्तर को लेकर नीचे ही जा रहा है, ऐसे में फिलेंडर जैसे गेंदबाज का जाना टीम में बड़ा शून्य पैदा कर गया है।

टीम की बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है। हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स के विकल्पों से अछूत इस टीम की तेज गेंदबाजी ही इसे कुछ हद तक प्रतिस्पर्धी बनाती थी, क्योंकि इसमें कागिसो रबादा और फिलेंडर जैसे नाम थे। अब फिलेंडर गए हैं तो यह शून्य ही रह गया है।

फिलेंडर की कमी नए प्रबंधन को भी खलेगी। मार्क बाउचर नए मुख्य कोच बने हैं और हैंसी क्रोनिया की मौत के बाद दक्षिण अफ्रीका को ऊपर लाने वाले कप्तान ग्रीम स्मिथ क्रिकेट निदेशक। जैक्स कैलिस जैसा नाम भी सपोर्ट स्टाफ में है। इन सभी से अपने देश की क्रिकेट को पुर्नर्जीवित करने की उम्मीद है और चुनौती भी। फिलेंडर के जाने के बाद से यह चुनौती और बढ़ गई है।

फिलेंडर वो गेंदबाज नहीं थे जो आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका में देखे जाते हैं, तेजी और बाउंस के बादशाह। फिलेंडर की गति ज्यादा नहीं थी, लेकिन वह स्विंग का इस्तेमाल अच्छे से करते थे। पूरा विश्व उन्हें एक चतुर तेज गेंदबाज के रूप में जानता है। फिलेंडर ने सबसे ज्यादा अपने दिमाग का ही इस्तेमाल किया है।

समय के साथ उनकी तेजी और कम होती गई और विकेट लेने की क्षमता भी। अपने टेस्ट करियर की आखिरी 18 पारियों में फिलेंडर एक बार भी पांच या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाए। सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज के मैच में फिलेंडर ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में खाली हाथ लौटे थे।

आखिरी टेस्ट भी उनका यादगार नहीं रहा। पहली पारी दो विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में वह सिर्फ 1.3 ओवरों ही फेंकने के बाद चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ गए।

34 साल के फिलेंडर जानते थे कि उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा है और इसलिए वह अलविदा कह गए और अपने पीछे सवाल भी छोड़ गए कि अब कौन आएगा, क्योंकि कम तेजी और बाउंस के बाद भी फिलेंडर प्रभावी रहे और लगातार बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा करते रहे। इसे खासियत ही कहा जाएगा और अब क्या इस खासियत जैसा कोई और दक्षिण अफ्रीका में आएगा?

यह सवाल उनसे पूछा भी गया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि उनके जैसा कोई दूसरा आएगा?

क्रिकबज ने फिलेंडर के हवाले से लिखा है, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह गायब हो रहा है। हमें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम आगे गेंद करते रहें और हमेशा तेजी की चिंता न करें। हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम गेंद को स्विंग कर सकें, क्योंकि खेल की यही संपत्ति है जो आपको एक दिन महान गेंदबाज बनाएगी। हमें बस ध्यान रखना है कि यह स्कील्स बनी रहें। सीनियर खिलाड़ियों को यह युवाओं तक पहुंचाना होगा।

यह कितना आसान होगा और वक्त बताएगा और क्योंकि हर किसी की अपनी खासियत होती है और फिलेंडर की खासियत निश्चित तौर पर तेजी-बाउंस नहीं थी, बल्कि सटीकता, स्विंग और बेहतरीन टप्पा थी और इनके साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेज गेंदबाज के लिए अपने आप को प्रभाव रखना हमेशा चुनौती भरा रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Philander .. and zero after his departure
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38OYI2A

Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा

https://ift.tt/2ObnfXU

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 131.81 अंक या 0.32% की गिरावट के साथ 41066.85 पर और निफ्टी 35.20 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 12094.30 पर खुला है। लगभग 359 शेयरों में तेजी, 249 शेयरों में गिरावट और 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन शेयरों में गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक, पिडिलाइट, एस्कॉर्ट्स, एसबीआई इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि आईओसी, बीपीसीएल, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार

रुपए में 16 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की कमजोरी के साथ 71.41 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 71.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें - चीन के कोरोनावायरस से बाजार में मची हलचल, चढ़े सोने और चांदी के भाव

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,334.86 के ऊपरी स्तर और 41,108.19 के निचले स्तर को छुआ था। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,169.60 ऊपरी स्तर और 12,103.80 के निचले स्तर को छुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today: Gold Price, Rupee, Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty, ICC Bank
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36FNADE

CAA: यूरोपीय संसद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, वोटिंग मार्च तक टली

https://ift.tt/36EXRQL

डिजिटल डेस्क, लंदन। यूरोपियन ससंद में भारत के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ होने वाली वोटिंग टल गई है। अब मतदान मार्च महीने में होगा। यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। हालांकि सीएए पर बहस जारी रहेगी। 

भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है। इसे लोकतांत्रिक तरीके से देश में लागू किया गया है। भारत सरकार का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य सीएए पर भारत की बात समझेंगे। वोटिंग टलने के जवाब में सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत के दोस्त यूरोपीय संसद में पाकिस्तान के दोस्त पर हावी रहे। 

Pakistan: सुस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पाकिस्तान चीन को देगा PoK का कुछ हिस्सा

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश होने पर विरोध किया था। बिरला ने कहा था कि किसी विधायिका द्वारा किसी अन्य विधायिका पर फैसला सुनाना गलत है। इसका कुछ लोग अनुचित उपयोग कर सकते हैं। सीएए के खिलाफ यूपोपीय संसद में चर्चा और मतदान पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी आपत्ति जताई थी

World War III: युद्ध की तरफ खड़ी है दुनिया ? खाड़ी देशों में अमेरिका ने भेजे सैनिक, ईरान बोला- हमला करेंगे

बता दें कि यूरोपीय संसद सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाया है। संसद के 154 सांसदों ने प्रस्ताव में कहा है कि सीएए के कारण नागरिकता पर बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। लोगों को इसका दंश झेलना पड़ेगा। यूरोपियन पार्लियामेंट में कुल 751 सांसद है। 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Voting postponed in european union resolution on citizenship amendment act caa
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UesZ6O

Air Strike: इजराइल ने हमास के ठिकानों पर किया हवाई हमला

https://ift.tt/2t5uiKe

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजराइल की वायुसेना ने एक बार फिर गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले की जानकारी इजराइल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने साझा की है। IDF ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि बीती रात गाजा की ओर से इजरायल में एक रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारे लॉन्च किए गए थे। इसके जवाब में IDF ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। IDF के द्वारा हथियार बनाने वाले स्थानों और अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया।'

अब तक फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस एयर स्ट्राइक में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इजराइली मीडिया ने भी बताया है कि हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले में भी किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Israel launched airstrikes on Hamas targets in response to rocket attacks
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ob7mAH

Coronavirus: मौत का आंकड़ा 169 तक पहुंचा, दलाईलामा ने बताया उपचार

https://ift.tt/2t96zZH

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 169 हो गई है। अब तक 2,500 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 400 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। चीनी स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1,240 से भी ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और करीब 9,240 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है।

दलाईलामा का मंत्र
वहीं तिब्बत के धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को चीनी लोगों इस वायरस को रोकने के लिए एक मंत्र का जाप करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि 'वे जितना संभव हो सके तारा मंत्र का जाप करें। इससे कोरोनोवायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।' उन्होंने यह सलाह तब दी जब चीन के बौद्धों के एक समूह ने कोरोनोवायरस के कहर को रोकने के तरीकों पर उनसे सलाह मांगी।

ये भी पढ़ें : Coronavirus: इस चटोरी महिला ने फैलाया कोरोना वायरस! भूख लगने पर पिया था चमगादड़ का सूप

भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बीजिंग में भारत के दूतावास ने तीन हेल्पलाइन नंबर +8618610953903,+8618612083629 और+8618612083617 खोले हैं। भारतीय अधिकारी हर संभव लोगों की मदद के लिए चीन के साथ समन्वय कर रहे हैं। वहीं अबतक ऑस्ट्रेलिया में 5 पांच, थाईलैंड में आठ मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि अमेरिका व मकाओं में पांच, सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान प्रत्येक में चार-चार, दक्षिण कोरिया में तीन, वियतनाम में दो और कनाडा व नेपाल प्रत्येक में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में पांच संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।

वायरस से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए।

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस से दहशत: Air India, Indigo ने चीन की अधिकतर उड़ानों पर लगाई रोक



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Death toll in China rises to 169 due to Coronavirus Dalai Lama gave a tip
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RC2RRG