Sunday, January 31, 2021

Mann Ki Baat: दिल्ली हिंसा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ

https://ift.tt/2NJ912Y

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 के पहले मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने नए साल की उपलब्धियों से की। पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मन की बात करता हूं। ऐसा लगता है कि मैं आप लोगों के बीच आपके परिवार के साथ उपस्थित हूं। आज जनवरी 2021 का आखिरी दिन है। लगा नहीं एक महीना बीत गया। थोड़े दिन पहले ही तो नया साल शुरू हुआ था। इस बीच बजट सत्र भी शुरू हो गया है।

पीएम मोदी ने कहा, मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं। लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है। एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है।  इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है - ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा। इस साल भी, पुरस्कार पाने वालों में, वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने, अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है, देश को आगे बढ़ाया है।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले की ही तो बात लगती है जब हम एक दूसरे को शुभकमनाएं दे रहे थे, फिर हमने लोहड़ी मनाई, मकर संक्रांति मनाई, पोंगल, बिहु मनाया। देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम रही। राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है। इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है - ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही, अब, हमारा Vaccination programme भी, दुनिया में एक मिसाल बन रहा है।आप जानते हैं, और भी ज्यादा गर्व की बात क्या है? हम सबसे बड़े Vaccine programme के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का Vaccination भी कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, हर बार आपके ढेर सारे पत्र मिलते है, NaMoApp और @mygovindia पर। आपके messages, phone calls के माध्यम से आपकी बातें जानने का अवसर मिलता है। इन्हीं संदेशों में एक ऐसा भी संदेश है, जिसने मेरा ध्यान खींचा। ये संदेश है, बहन प्रियंका पांडेय जी का। ‘Made-in-India Vaccine’, आज, भारत की आत्मनिर्भरता का तो प्रतीक है ही, भारत के, आत्मगौरव का भी प्रतीक है। संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि, भारत, आज दवाओं और Vaccine को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है। यही सोच आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस वर्ष से भारत, अपनी आजादी के, 75 वर्ष का समारोह, अमृत महोत्सव शुरू करने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने, राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। Young Writers के लिए India Seventy Five के निमित्त एक initiative शुरू किया जा रहा है। इससे सभी राज्यों और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mann ki Baat live updates Prime Minister Narendra Modi is addressing the radio programme Mann Ki Baat
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jb7VsE

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स  

https://ift.tt/2MEtyW4

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली (Benelli) ने  भारत में TRK 502 BS6 एडवेंचरस बाइक को लांच कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन अमाउंट राशि 10 हजार रुपए रखी गई है। 

यह बाइक तीन कलर ऑप्शन प्योर व्हाइट, बेनेली रेड और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक पर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर्स तक की वारंटी दी जा रही है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

कीमत
बात करें कीमत की तो Benelli TRK 502 को 4.80 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया है। हालांकि बेनेली रेड और प्योर व्हाइट कलर के लिए 4.90 हजार रुपए तक  और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर के लिए 4.80 हजार रुपए अधिक चुकाना होंगे। कंपनी के अनुसार यह लॉन्चिंग कीमत है, भविष्य में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।

2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक

इंजन और पावर
Benelli TRK 502 एडवेंचरस बाइक में एक नया ट्वीक BS6-कंप्लाइन 500 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.5 की मैक्सिम पावर और 8500 rpm के साथ 46nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Benelli TRK 502 BS6 launch in India, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cmcm2k

Budget 2021: वित्त मंत्री कल संसद में पेश करेंगी आम बजट, आजादी के बाद पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कॉपी बांटी जाएगी

https://ift.tt/3j4n3aX

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा। रविवार शाम को वित्त मंत्री के बजट टीम के साथ फोटो सेशन की औपचारिकता पूरी की गई। उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें कि वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण तीसरी बार केन्द्रीय बजट पेश करेंगी। सरकार ने इस बार बजट डॉक्युमेंट की छपाई नहीं की है। संसद के सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कॉपी बांटी जाएगी। आजादी के बाद ऐसा पहली बार है, जब बजट डॉक्युमेंट की फिजिकली छपाई नहीं हुई है।

हर बार की तरह इस बार भी बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बजट का प्रसारण दूरदर्शन, पीआईबी, लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी पर होगा। इन सभी को यूट्यूब चैनल पर भी आप बजट देख सकेंगे। क्योंकि इस बार का बजट कोरोना वायरस महामारी के बीच पेश किया जा रहा है इसलिए पिछले पेश किए गए बाकी बजटों के मुकाबले ये काफी अलग है। एक तरफ जीडीपी ऐतिहासिक संकुचन के दौर में है तो वहीं लोगों की उम्मीदें पूरी करने की भी सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इस साल अर्थव्यवस्था में क़रीब आठ फ़ीसद की गिरावट होने की उम्मीद है, लेकिन अगले वित्त वर्ष में इसमें 11 फ़ीसद की तेज़ी की संभावना है।

बजट से क्या है उम्मीदें?
वित्त मंत्री से सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास ने ढेरों उम्मीदें लगा रखी हैं। सैलरीड क्लास क्लास चाहता है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स में राहत को लेकर कोई बड़ा ऐलान करें। इनकम टैक्स में मिल रही 2.5 लाख रुपये की बेसिक छूट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक कर दिया जाए। पिछले करीब 7 सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई 2014 में आए बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी। 

80सी के तहत निवेश सीमा बढ़ सकती है 
इस बार 80सी के तहत निवेश की सीमा भी बढ़ सकती है। मौजूदा समय में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश कर के इनकम टैक्स में 1.5 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छू पाई जा सकती है। इस बार इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक किए जाने की उम्मीद है। 

80डी के तहत बढ़ सकती है राहत
कोरोना काल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है सरकार 80डी के तहत मिलने वाले 25000 रुपये तक के डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर सकती है। वहीं सीनियर सिटिजन के लिए ये सीमा बढ़ाकर 75 हजार रुपये तक किए जाने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2020-21 का पूरा साल ही कोरोना की चपेट में रहा है। इस दौरान बहुत सारे लोग कोरोना की चपेट में आए और उन्हें दवा पर काफी खर्च करना पड़ा है। बहुत से लोगों ने भविष्य के खतरे को देखते हुए अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज बढ़वा भी लिया।

स्टैंडर्ड डिडक्शन 1 लाख रुपए किया जा सकता है
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम की वजह से सैलरीड क्लास के ऊपर अतिरिक्त खर्चों को बोझ पड़ा है। घर से काम करने में कर्मचारी को इंटरनेट, कुर्सी-मेज और कई बार तो छोटा ऑफिस तक सेट-अप करना पड़ा है।  ऐसे में सरकार बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ा सकती है। अभी सैलरीड क्लास को 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nirmala Sitharaman To Present Budget 2021 on Monday
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ctiCWa

Honda CB 350 Cafe Racer भारत में 16 फरवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर  

https://ift.tt/2YvmUEa

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) भारत में अपनी नई बाइक CB 350 Cafe Racer (सीबी 350 कैफे रेसर) को अगले माह लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी किया है। जिसका शीर्षक है “Powered By Legacy Here To Create Stories” है। इस टीजर से पता चलता है कि 16 फरवरी 2021 को होंडा अपनी नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। 

इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को इस नई मोटरसाइकिल को 2 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Jawa मोटरसाइकिल ने इन मॉडल की बढ़ाई कीमत

Honda CB 350 Cafe Racer
टीजर को देखकर पता चलता है कि इस बाइक में नए टेललैंप और अलग सीट के साथ नई रियर प्रोफाइल मिलेगी। इस मोटरसाइकिल में गोल हेडलैम्पए, एलईडी टर्न इंडीग्रेटर्स, टेललैंप, ट्यूबलेस टायर के साथ एलाॅय व्हील और एक सेमी-डिजिटल कंसोल दिया जाएगा। 

नई होंडा CB350 कैफे रेसर में क्लासिक सिल्वर बार-एंड-मिरर्स, ब्लैक-आउट शॉक एब्जॉर्बर, फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स, कैफे रेसर-टाइप सिंगल-पीस सीट और सीट काउल दिया जाएगा। 

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर
इस बाइक में कंपनी 350cc इंजन का उपयोग करेगी। यह इंजन 21bhp की पावर और 30nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा। नई मोटरसाइकिल को होंडा के प्रीमियम डीलरशिप 'Big Wing' नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Honda CB 350 Cafe Racer will be launch in India on 16 February
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3j2uI9T

Mann Ki Baat: दिल्ली हिंसा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ

https://ift.tt/2NJ912Y

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 के पहले मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने नए साल की उपलब्धियों से की। पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मन की बात करता हूं। ऐसा लगता है कि मैं आप लोगों के बीच आपके परिवार के साथ उपस्थित हूं। आज जनवरी 2021 का आखिरी दिन है। लगा नहीं एक महीना बीत गया। थोड़े दिन पहले ही तो नया साल शुरू हुआ था। इस बीच बजट सत्र भी शुरू हो गया है।

पीएम मोदी ने कहा, मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं। लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है। एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है।  इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है - ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा। इस साल भी, पुरस्कार पाने वालों में, वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने, अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है, देश को आगे बढ़ाया है।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले की ही तो बात लगती है जब हम एक दूसरे को शुभकमनाएं दे रहे थे, फिर हमने लोहड़ी मनाई, मकर संक्रांति मनाई, पोंगल, बिहु मनाया। देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम रही। राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है। इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है - ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही, अब, हमारा Vaccination programme भी, दुनिया में एक मिसाल बन रहा है।आप जानते हैं, और भी ज्यादा गर्व की बात क्या है? हम सबसे बड़े Vaccine programme के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का Vaccination भी कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, हर बार आपके ढेर सारे पत्र मिलते है, NaMoApp और @mygovindia पर। आपके messages, phone calls के माध्यम से आपकी बातें जानने का अवसर मिलता है। इन्हीं संदेशों में एक ऐसा भी संदेश है, जिसने मेरा ध्यान खींचा। ये संदेश है, बहन प्रियंका पांडेय जी का। ‘Made-in-India Vaccine’, आज, भारत की आत्मनिर्भरता का तो प्रतीक है ही, भारत के, आत्मगौरव का भी प्रतीक है। संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि, भारत, आज दवाओं और Vaccine को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है। यही सोच आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस वर्ष से भारत, अपनी आजादी के, 75 वर्ष का समारोह, अमृत महोत्सव शुरू करने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने, राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। Young Writers के लिए India Seventy Five के निमित्त एक initiative शुरू किया जा रहा है। इससे सभी राज्यों और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mann ki Baat live updates Prime Minister Narendra Modi is addressing the radio programme Mann Ki Baat
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cz91ge

प्रबुद्ध भारत पत्रिका की 125वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी- भारत ने कोरोनाकाल में दूसरे देशों को मदद की, यही प्रबुद्ध भारत की संकल्पना

https://ift.tt/3aiZ2Js

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद द्वारा शुरू की गई पत्रिका प्रबुद्ध भारत की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। अगर गरीब बैंकों तक नहीं पहुंच सकते तो बैंकों को गरीबों तक पहुंचाया जाए। यही जन धन योजना ने किया। अगर गरीब स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच सकते तो स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाए, यही आयुष्मान भारत योजना ने किया है।

पीएम मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद भारत को प्रबुद्ध बनाना चाहते थे। वे गरीबों के लिए कल्याण और उत्थान पर ध्यान देते थे। स्वामी विवेकानंद के फोकस में दरिद्र नारायण थे। पीएम ने कहा,  गरीबों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। पीएम ने कहा विवेकानंद के सिद्धातों पर चलते हुए कोरोना काल के दौरान हमने न सिर्फ समस्या का देखा, बल्कि उसका समाधान निकाला। हमने न सिर्फ पीपीई किट का प्रोडक्शन किया, बल्कि दुनिया की फॉर्मेसी बन गए। भारत कोरोना वैक्सीन विकसित करने में सबसे आगे रहा। हम इस क्षमता का इस्तेमाल दुनिया के दूसरे देशों को मदद करने में कर रहे हैं। असल मायने में यही प्रबुद्ध भारत की संकल्पना है।

पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने इस पत्रिका का नाम प्रबुद्ध भारत रखा, क्योंकि वो इसके जरिए भारत की भावना व्यक्त करना चाहते थे। बता दें कि 'प्रबुद्ध भारत' पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यामिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है। इसका प्रकाशन चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) से शुरू किया गया था जहां से दो साल तक इसका प्रकाशन होता रहा। 

पत्रिका 'प्रबुद्ध भारत' का प्रकाशन चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) से साल 1896 में शुरू हुआ, जहां दो सालों तक इसका प्रकाशन जारी रहा जिसके बाद यह अल्मोड़ा से प्रकाशित हुआ। बाद में अप्रैल 1899 में पत्रिका के प्रकाशन का स्थान उत्तराखंड में मायावटी स्थित अद्वैत आश्रम में स्थानांतरित कर दिया गया था और तब से यह लगातार प्रकाशित हो रही है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India is following Swami Vivekananda in empowering poor, says PM Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cvwA9R

Jawa मोटरसाइकिल ने इन मॉडल की बढ़ाई कीमत, इतनी अधिक चुकाना होगी कीमत

https://ift.tt/2MAd8xP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra की सहायक कंपनी Classic Legends ने Jawa Motorcycles (जावा मोटरसाइकिल) की कीमतों में इजाफा ​कर दिया है। कंपनी ने अपने तीनों मॉडल Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा 42) और जावा पेराक Jawa Perak (जावा पेरक) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी करीब 3 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक की गई है। 

आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन के अलावा अन्य व्हीकल्स भी शामिल हैं। फिलहाल जानते हैं जावा मोटरसाइकिल की नई कीमतों के बारे में...

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स

Jawa (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक की कीमत में 1064 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 76 हजार 151 से बढ़कर 1 लाख 77 हजार 215 रुपए हो गई है। 

Jawa (डुअल-चैनल ABS)
Jawa बाइक के डुअल-चैनल ABS मॉडल की कीमत में भी 1064 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 86 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Forty Two (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक के सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में कंपनी 4,928 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1,68,215 रुपए हो गई है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

Jawa Forty Two (डुअल-चैनल एबीएस): 
Jawa Forty Two के डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में 4928 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 77 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Perak
Jawa Perak सिंगल वेरिएंट की कीमत में 2,987 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 94 हजार 500 रुपए से बढ़कर 1 लाख 97 हजार 487 रुपए हो गई है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jawa, Jawa Forty Two & Jawa Perak price hike
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39wwA7y

PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है ?

https://ift.tt/3pGfM3W

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि - इस महीने 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है " इस वाक्य में पीएम मोदी ने परोक्ष रुप से यह टिप्पणी किसान नेता और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत के खिलाफ हो सकती है। जिसपर जवाब में किसान नेता टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है ?

राकेश टिकैत ने कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं। इसके बाद जब उनसे सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर बातचीत फिर शुरू करने पर पूछा गया, तो राकेश टिकैत ने कहा कि - बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी। हम प्रेशर में बातचीत नहीं करेंगे, हम बातचीत करेंगे लेकिन सरकार कंडीशन रख कर बात ना करे।    

बता दें कि, 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किले पर उस स्थान पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते हैं। इस आंदोलन में कई किसानो के साथ कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ है प्रधानमंत्री ने बजट बिल आने से पहले देश से मन की बात की है।   

 

 



 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rakesh Tikait's counter attack on PM Modi's statement
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3r4T0CW

Jawa मोटरसाइकिल ने इन मॉडल की बढ़ाई कीमत, इतनी अधिक चुकाना होगी कीमत

https://ift.tt/2MAd8xP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra की सहायक कंपनी Classic Legends ने Jawa Motorcycles (जावा मोटरसाइकिल) की कीमतों में इजाफा ​कर दिया है। कंपनी ने अपने तीनों मॉडल Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा 42) और जावा पेराक Jawa Perak (जावा पेरक) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी करीब 3 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक की गई है। 

आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन के अलावा अन्य व्हीकल्स भी शामिल हैं। फिलहाल जानते हैं जावा मोटरसाइकिल की नई कीमतों के बारे में...

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स

Jawa (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक की कीमत में 1064 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 76 हजार 151 से बढ़कर 1 लाख 77 हजार 215 रुपए हो गई है। 

Jawa (डुअल-चैनल ABS)
Jawa बाइक के डुअल-चैनल ABS मॉडल की कीमत में भी 1064 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 86 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Forty Two (सिंगल-चैनल एबीएस)
इस बाइक के सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में कंपनी 4,928 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1,68,215 रुपए हो गई है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

Jawa Forty Two (डुअल-चैनल एबीएस): 
Jawa Forty Two के डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत में 4928 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 77 हजार 157 रुपए हो गई है।

Jawa Perak
Jawa Perak सिंगल वेरिएंट की कीमत में 2,987 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 94 हजार 500 रुपए से बढ़कर 1 लाख 97 हजार 487 रुपए हो गई है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jawa, Jawa Forty Two & Jawa Perak price hike
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jetEjv

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची, होटल में सात दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे , पहला मैच 5 फरवरी से  

https://ift.tt/3sUlYXQ

चेन्नई  (आईएएनएस)। कप्तान जो रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए बुधवार को यहां चेन्नई पहुंची। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक टिवटर पर 35 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम ने चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे से सीधे भारत पहुंची है।

टीम ने ट्वीटर पर लिखा, चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोए रूट और उनकी टीम भारत पहुंची। वीडियो में, होटल के स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत करने से पहले उनकी किट को सैनेटाइज करते हुए देखा गया है। इंग्लैंड और भारतीय टीम बुधवार को ही बायो बबल में जाएगी। इसके बाद खिलाड़ी सात दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे। पहले टेस्ट से पहले अभ्यास के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया जाएगा।

बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर और रोरी बस्र्न श्रीलंका में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। वे सीधे रविवार को ही चेन्नई पहुंच चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो टीमों के लिए चेन्नई के द लीला पैलेस को बुक किया है। दोनों टीमों को एक ही होटल में ठहराया गया है, जो चेपक स्टेडियम के पास ही है। चेन्नई पहुंचने के बाद बायो बबल में प्रवेश करने के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी सात दिनों के क्वारंटीन में चले जाएंगे। तीन दिनों के बाद सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिए टेस्ट किया जाएगा।

इंग्लिश टीम श्रीलंका से चेन्नई पहुंची जहां उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 से हराया है। भारतीय खिलाड़ी हाल ही में आस्ट्रेलिया से लौटे हैं और तब से ही वे होम क्वारंटीन थे। चेपक के नाम से मशहूर चेन्नई का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है।

भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरूआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
England cricket team arrives in Chennai ahead of Test Series
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3onTaUi

अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए BCCI चीफ सौरव गांगुली, एंजियोप्लास्टी के बाद मिली छुट्टी

https://ift.tt/2L7kLeQ

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI चीफ सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है। सौरव को एक सप्ताह तक घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सौरव की तबीयत में अब सुधार हुआ है। 

बता दें कि हाल ही में सौरव को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी। दो बार उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। सौरव का इलाज कर रही डॉक्टर राणा दासगुप्ता का कहना है कि उनकी धमनी में अवरोध दूर करने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी। पहली बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी स्वस्थ्य नजर आए थे और उन्होंने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था। लेकिन दोबारा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 

दरअसल भारतीय के पूर्व कप्तान सौरव को 2 जनवरी को अचानक जिम करने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद  कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। पहली एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी फिट नजर आने लगे थे। मगर दूसरी दफा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सौरभ गांगुली क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती थे। सौरव गांगुली से मिलने ममता बनर्जी अपोलो अस्पताल पहुंची साथ ही राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्वीट कर सौरव गांगुली की तबीयत के बारे में जानकारी दी और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BCCI Chief Sourav Ganguly discharged from Apollo Hospital in Kolkata following angioplasty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3agSlHP

Coronavirus in India: देश में 24 घंटे के भीतर मिले 13,052 नए मरीज, 127 लोगों की मौत

https://ift.tt/3pvA142

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का असर कम होता जा रहा है। देश में कोरोना का टीका आने के बाद से लोगों को राहत भी मिली है। टीकाकरण का अभियान पूरे देश में जारी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 13 हजार 52 नए केस सामने आए हैं।

इस दौरान 13 हजार 965 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, 127 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस को भारत में एक साल और एक पूरा हो चुका है। 30 जनवरी 2020 को कोरोना का पहला केस केरल में सामने आया था। अबतक ये संख्या करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ 7 लाख 46 हजार 183 पर पहुंच गया है। वहीं 1 करोड़ 4 लाख 23 हजार 125 लोग इस बीमार से स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण 1 लाख 54 हजार 274 लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 1 लाख 68 हजार 784 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर देशभर में चल टीकाकरण अभियान पर नजर बनाएं हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े
 

No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 4 4928 62  
2 Andhra Pradesh 1289 19  879278 147  7153
3 Arunachal Pradesh 14 16758   56  
4 Assam 1914 42  214124 70  1082
5 Bihar 976 45  257021 164  1499
6 Chandigarh 151 20414 25  334  
7 Chhattisgarh 4260 98  297144 502  3698
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 6 3390 2  
9 Delhi 1436 115  622671 290  10849
10 Goa 759 17  51831 76  766  
11 Gujarat 3469 120  253368 441  4387
12 Haryana 1134 58  263654 153  3017
13 Himachal Pradesh 383 40  56135 52  976
14 Jammu and Kashmir 761 62  121752 135  1936
15 Jharkhand 576 52  117004 100  1071
16 Karnataka 5995 85  920657 547  12213
17 Kerala 71714 768  848476 7032  3722 18 
18 Ladakh 70 9519 130
19 Lakshadweep 49 30 16  0  
20 Madhya Pradesh 2760 66  248319 283  3807
21 Maharashtra 45437 1053  1927335 1535  51042 42 
22 Manipur 136 28545 21  371  
23 Meghalaya 74 13541 17  146  
24 Mizoram 40 4323 9  
25 Nagaland 52 11950 88  
26 Odisha 1090 30  331962 138  1906  
27 Puducherry 306 11  38094 32  647  
28 Punjab 2184 70  165291 146  5609
29 Rajasthan 2260 135  312370 238  2766
30 Sikkim 94 5861 133  
31 Tamil Nadu 4575 26  820907 526  12350
32 Telengana 2240 114  290630 276  1599
33 Tripura 21   32939 391  
34 Uttarakhand 1202 87  93223 168  1643
35 Uttar Pradesh 5682 236  585747 474  8650
36 West Bengal 5671 40  553934 341  10164
Total# 168784 1040  10423125 13965  154274 127 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India reports 13052 new coronavirus cases and 127 deaths in the last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3co5xgI

अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए BCCI चीफ सौरव गांगुली, एंजियोप्लास्टी के बाद मिली छुट्टी

https://ift.tt/3j2K3XT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI चीफ सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है। सौरव को एक सप्ताह तक घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सौरव की तबीयत में अब सुधार हुआ है। 

बता दें कि हाल ही में सौरव को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी। दो बार उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। सौरव का इलाज कर रही डॉक्टर राणा दासगुप्ता का कहना है कि उनकी धमनी में अवरोध दूर करने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी। पहली बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली काफी स्वस्थ्य नजर आए थे और उन्होंने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था। लेकिन दोबारा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BCCI Chief Sourav Ganguly discharged from Apollo Hospital in Kolkata following angioplasty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3tfjALI

Fuel Price: कच्चे तेल में उतार- चढ़ाव का दिखा असर, जानें आज क्या हैं पेट्रोल- डीजल के दाम

https://ift.tt/3ah13Ws

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार (Cude oil price) में उतार चढ़ाव आ असर घरेलू बाजार में साफ तौर पर नजर आता है। इन दिनों सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम स्थिर रखे हुए हैं। आज (रविवार, 31 जनवरी) भी भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने  पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

आपको बता दें कि जनवरी माह के शुरुआत से ही दोनों ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। रुक रुक कर हुई इस बढ़ोतरी के चलते इस माह पेट्रोल 2.59 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ। तो वहीं डीजल के दाम भी 02.35 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गई है। हालांकि आज लगातार चौथा दिन है जब इनके भाव स्थिर बने हुए हैं। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

इस साल 7.7% गिर सकती है जीडीपी, अगले साल 11% बढ़त का अनुमान

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 87.69 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 76.48 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 83.30 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 80.08 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 81.71 रुपए चुकाना होंगे।

फिलहाल बैन रहेंगी शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट, सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाई रोक

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 31 january 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oCpEtU

भारत में ही होगा IPL 2021: टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहता है BCCI, UAE में हालात ठीक नहीं

https://ift.tt/3j1bYrj

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2021 का आयोजन भारत में ही होगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के संकेत दिए हैं। BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शनिवार को बताया कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।

IPL भारत में ही कराने पर फोकस
उन्होंने कहा कि हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।’ आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा कि इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम खिलाड़ियों के टीकाकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। सरकारी निर्देशों के अनुसार मोर्चे पर काम कर रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को पहले टीके लगेंगे। हम सरकार के संपर्क में हैं ताकि खिलाड़ियों को टीके लग सकें।

वैक्सीनेशन तक बायो-बबल जरूरी
उन्होंने कहा कि बायो-बबल में क्रिकेट ऑर्गेनाइजर के साथ-साथ क्रिकेटर्स के लिए भी काफी चैलेंजिंग है। इन दिनों डोमेस्टिक सीजन भी बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। ऐसा तब तक करना होगा, जब तक हर खिलाड़ी को वैक्सीन नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर रही है। इसके बाद 50 साल की उम्र से ज्यादा और जरूरतमंद लोगों को टीका लगाया जाएगा। हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं, ताकि खिलाड़ियों को भी वैक्सीन दी जा सके।

UAE में हालात ठीक नहीं
यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल शुरू होने के समय एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के औसत 770 मामले थे, जो अब बढकर 3743 हो गए हैं। वहीं, भारत में अधिक आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद अब एक दिन में 15 हजार से कम मामले आ रहे हैं, जो सितंबर में 90 हजार प्रतिदिन थे। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में हुआ था।

दर्शकों की मौजूदगी के लिए सरकार के संपर्क में
उन्होंने कहा कि हम लगातार हालात को रिव्यू कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शक लौटें, लेकिन इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक ही काम करेंगे। मौजूदा हालात में यह 100% तो नहीं हो सकता, लेकिन अगर हमें 25%-50% दर्शक भी स्टेडियम में लाने की अनुमति मिली, तो यह अच्छे संकेत होंगे।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Arun Dhumal Says Bcci Not Looking At Overseas Venue For Ipl 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iZkAyK

बुजुर्गों को डंपर में डालकर छोड़ने का मामला: बेघर बुजुर्गों की मदद को आगे आए सोनू सूद, एक्टर ने कहा- मैं इनका ध्यान रखूंगा

https://ift.tt/3cqLkHa

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंदौर नगर निगम के रिमूवल विभाग के शुक्रवार को सामने आए अमानवीय चेहरे की देशभर में निंदा हो रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को घर पहुंचाने में मदद करने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद अब इन बेसहारा और बेघर बुजुर्गों की मदद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इंदौर में शुक्रवार हुए कृत्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हमें छत देने की कोशिश करना चाहिए
सोनू सूद ने वीडियो में नगर निगम और सरकार का नाम लिए बिना यह कहा कि  इंदौरवासी भाई बहनों से गुजारिश करूंगा कि मैंने कल एक खबर देखी। जहां बुजुर्गों को इंदौर शहर सीमा से बाहर रखने का प्रयत्न किया गया।  उन्होंने कहा मैं और आप सब मिलकर इन्हें छत देने की कोशिश करना चाहिए। मैं बुजुर्गों को उनका हक दिलाना चाहता हूं और उनके सिर पर छत दिलाना चाहता हूं। उनके खाने पीने का प्रबंध और ध्यान रखने की कोशिश करना चाहता हूं, लेकिन यह सब कुछ इंदौरवासियों के बिना मुश्किल है। 
 
मां बाप को अलग रखने वालों के लिए सीख
सोनू सूद ने इंदौर की घटना का उदाहरण देते हुए बच्चों से गुजारिश कि है कि जो बच्चे मां बाप को अलग छोड़ देते है। उनके लिए एख सीख होना चाहिए कि आप अपने मां बाप को हमेशा साथ रखे उनका ध्यान रखें। तो आइये इंदौरवासियों के साथ एख ऐसा उदाहरण सेट करे ताकि बड़े बुजुर्ग कभी भी अकेला महसूस न करे। आईये पूरे देश के लिए उदाहरण पेश करे।

यह है पूरा मामला 
दरअसल, इंदौर नगर-निगम के कर्मचारी एक कचरा गाड़ी में शहर के बेसहारा बुजुर्गों को पशुओं की तरह भरकर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे छोड़ने आए थे, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो नगर निगम कर्मचारी बुजुर्गों को गाड़ी में वापस भरकर ले गए।

चश्मदीद दुकान संचालक राजेश जोशी ने बताया कि दोपहर दो से ढाई बजे की बात है। इंदौर नगर निगम की गाड़ी आई थी, जिसमें कुछ बुजुर्ग लोग बैठे थे। एक-एक करके निगमकर्मी सभी को उतारने लगे। जो बुजुर्ग उतर नहीं पा रहे थे, उन्हें टांगाटोली कर उतार रहे थे।

मैंने वीडियो बनाते हुए उनसे पूछा कि इन्हें यहां क्यों उतार रहे हो, तो वे बोले कि हमें सरकार का आदेश है, ये इंदौर में परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इंदौर में गंदगी फैला रहे हैं। इस पर हम वापस आने लगे, तो देखा कि ये इन्हें यहीं पर छोड़कर जा रहे हैं। इसके बाद हमने उनकी गाड़ी रुकवाई और सभी को गाड़ी में फिर से बिठवाया। राजेश ने बताया कि जिन्हें गाड़ी से उतारा गया था, उनकी हालत बहुत ही बुरी थी। वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। इसमें 10-12 बुजुर्ग थे। इसमें दो महिलाएं भी थीं। सड़क पर उनके कपड़े पड़े हुए थे।

डिप्टी कमिश्नर सस्पेंड, 2 कर्मचारी टर्मिनेट
CM शिवराज सिंह चौहान इस मामले में नाराजगी जता चुके हैं। बुजुर्गों को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी संभाल रहे डिप्टी कमिश्नर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 2 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिस तरह बुजुर्गों को शिप्रा इलाके में छोड़ने की कोशिश की गई, वह गलत है। कायदा यह है कि ऐसे लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sonu Sood came forward to help the homeless elderly
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3crAmkO

Saturday, January 30, 2021

Ganguly Health update: गांगुली की हालत स्थिर, सब ठीक रहा तो 31 को मिल जाएगी छुट्टी 

https://ift.tt/2YtFf4u

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के सेहत की शनिवार को जांच की गई। अपोलो अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है।

अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल के एक बयान में कहा गया है कि 28 जनवरी गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी और इसके बाद उनकी शनिवार को जांच की गई। वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गांगुली को 31 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। गांगुली की गुरुवार को अस्पताल में दूसरी एंजियोप्लास्टी की गई थी। डॉक्टरों के अनुसार, गांगुली के शरीर में दो और स्टेंट लगाए गए थे ताकि उनकी धमनियों में रक्त के प्रवाह को ठीक किया जा सके।

अपोलो अस्पताल के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को जारी एक पूर्व बयान में कहा गया था कि आफताब खान और अश्विन मेहता, देवी शेट्टी, अजीत देसाई, सरोज मंडल और सप्तर्षि बसु की एक टीम ने गांगुली का एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक किया और दो स्टेंट लगाए।

भारत के पूर्व कप्तान को इस महीने की शुरूआत में अपने निजी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था और दो जनवरी को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांगुली को 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उससे पहले उनके एंजियोप्लास्टी और अन्य संबंधित परीक्षण किए गए थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ganguly Health update: Ganguly's condition stable, if all goes well, 31 will get leave
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36nE9vh

Farmer Protest: गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में अब तक 38 FIR और 84 गिरफ्तारियां, सिंघु, टीकरी, लाल किले पहुंची फोरेंसिक टीम

https://ift.tt/3t4cVDM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद, दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न मामलों में 38 केस दर्ज किए हैं और इस सिलसिले में 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई बर्बरता को लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जालंधर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। 

विदेशी संगठनों और व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही पुलिस
सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों - तरनतारन के जुगराज सिंह और नवप्रीत सिंह - ने 26 जनवरी को लाल किले की प्राचीर पर निशान साहिब का झंडा फहराया था। इन्हें  गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने जालंधर के बस्ती जवाला खेल इलाके में भी छापे मारे। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा में विदेशी संगठनों और व्यक्तियों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है, जिससे जांच का दायरा और बड़ा हो गया है।

लाल किले पहुंची फोरेंसिक टीम
वहीं 26 जनवरी को हुई हिंसा के सबूत जुटाने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शनिवार को लाल किले पहुंची। यहां जांच एजेंसी ने लाल किले में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इक्टठा किए। इस बीच, पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि 26 जनवरी को हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान के फुटेज को जांच एजेंसी को मुहैया कराए। अपराध शाखा ने इस सिलसिले में जांच में शामिल होने के लिए नौ किसान नेताओं को नोटिस भेजे हैं।

उपद्रव में घायल पुलिसकर्मियों के परिवारों ने प्रदर्शन किया
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके विरोध में दिल्ली पुलिस महासंघ और घायल जवानों के परिवारों के लोग शहीदी पार्क में प्रदर्शन किया। हिंसा में घायल हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि मैं लाल किले के गेट पर तैनात था। हम भीड़ को बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया। उनके हाथों में लाठियां और तलवारें थीं। मुझे सिर और पैरों में चोटें आईं हैं।

घायल जवानों के परिवारों के साथ ही दिल्ली पुलिस के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

किसानों का गाजीपुर पहुंचने का सिलसिला जारी
UP और हरियाणा से किसान लगातार गाजीपुर पहुंच रहे हैं, क्योंकि मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुई महापंचायत में यह अपील की गई थी। उधर, किसान नेता आज एक दिन का उपवास रखकर सद्भावना दिवस मना रहे हैं। इसके जरिए वे 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा का प्रायश्चित करना चाहते हैं।

सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में 44 लोग गिरफ्तार
किसान आंदोलन के सबसे बड़े पॉइंट सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों और किसानों के बीच हिंसा हो गई। इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक उपद्रवी ने SHO पर तलवार से हमला कर दिया था। इस मामले में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
26 January violence, 38 FIRs and 84 arrests so far
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39wOKGe

इजराइली दूतावास के बाहर धमाका: जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी, प्रोफेशनल ने बनाया था बम

https://ift.tt/36qBQI4

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को हुए ब्लास्ट  की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने ली है। वहीं ब्लास्ट वाली जगह एक गुलाबी रंग का कपड़ा या दुपट्टा मिला है। ये आधा जला हुआ है। गुलाबी दुपट्टे का रहस्य क्या है इसका पता लगाया जा रहा है।

इस बीच इस ब्लास्ट को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि रेकी के बाद आईईडी को प्लांट किया गया। जांच में पता चला है कि जिस बम का इस्तेमाल किया गया था, उसकी बनावट और दूसरे डिटेल से पता चलता है कि उसे एक प्रोफेशनल ने तैयार किया था। जांच एजेंसियों के सूत्र बताते हैं कि बम तैयार करने वाले व्यक्ति को पहले से इसकी ट्रेनिंग दी गई थी। इस धमाके की जांच के लिए देश की टॉप एजेंसियां लगी हुई हैं। NSG इस्तेमाल विस्फोटकों का विश्लेषण कर रही है, जबकि NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच कर रही है। उधर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के लोगों की सुरक्षा के लिए भारत पर भरोसा है। भारत इजरायलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

ब्लास्ट के समय एम्बेसी के आसपास 45 हजार मोबाइल फोन एक्टिव थे
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट के समय आसपास के इलाके में 45 हजार मोबाइल फोन एक्टिव थे। जांच टीम को उस एरिया के मोबाइल टॉवर के यह डेटा मिला। हालांकि यह साफ नहीं है कि धमाके को अंजाम देने वाले लोग वारदात के दौरान अपने साथ फोन रखे हुए थे या नहीं। 

कैब बुक करने वालों के डेटा की हो रही पड़ताल
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर आने या यहां से जाने के लिए कैब बुक करने वालों के डेटा की पड़ताल भी कर रही है। इनमें ओला और उबर समेत दूसरी कैब सर्विस शामिल हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच कैब लेने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा पहले पूरी सड़क की सीसीटीवी 3 घंटे की ली गई थी। अब 3 दिन की फुटेज ली जा रही है।

ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया
अब तक की जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से ड्राई सेल के टुकड़े इकट्ठा किए हैं। आशंका ये है कि धमाके के लिए प्रयोग में लाया गया विस्फोटक मिलिट्री ग्रैड का है। हालांकि इस बारे में फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है।

गुलाबी दुपट्टे की भी होगी जांच
इस्राइल दूतावास के पास जहां धमाका हुआ था वहां से बरामद लिफाफे और जले हुए पिंक कलर के दुपट्टे की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में 3डी मैपिंग भी कराई है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से आज कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दो ईरानी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

इजराइल के राजदूत ने कहा- यह आतंकी हमला ही था
इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को हुए ब्लास्ट को इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने आतंकी हमला करार दिया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मलका ने शनिवार को कहा, ‘हमारे पास इस पर भरोसा करने के पर्याप्त कारण हैं कि यह आतंकी हमला था। हम इससे हैरान नहीं है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद पिछले कुछ हफ्तों से हम अलर्ट थे।’ इजराइल के डिफेंस ने हमले के पीछे ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का हाथ बताया है।

जांच में अब तक मिले अहम सबूत

  • फॉरेंसिंक टीम की तफ्तीश में सामने आया है कि ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था।
  • मौके से क्राइम ब्रांच की टीम को आधा जला हुआ लाल रंग का दुपट्टा (scarf) और इजराइली राजदूत के नाम एक लिफाफा मिला है।
  • सूत्रों के मुताबिक, इस लिफाफे के अंदर से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। इसमें 'यह तो ट्रेलर है' लिखा है। फॉरेंसिक टीम अब फिंगर प्रिंट की जांच कर रही है।
  • जांच एजेंसियों ने घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक कैन के टूटे हुए टुकड़े और बॉल बियरिंग्स बरामद किया है। इन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
  • शुरुआती जांच से पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक कैन में विस्फोटक और बॉल बियरिंग्स को ठूंस दिया गया था।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Explosion outside Israeli embassy, organization named Jaish-ul-Hind took responsibility for the blast
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3r4Zlyb

Tata Tiago लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

https://ift.tt/2MiwQhN

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tiago (टियागो) का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन में कार का लुक काफी स्पोर्टी रखा गया है। खास बात यह कि इसे ग्राहकों के बजट का ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। बात करें कीमत की तो Tata Tiago Limited Edition (टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन) को 5.79 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

लिमिटेड एडिशन को XT वेरिएंट पर तैयार किया गया है, यह एडिशन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें 3 सिंगल टन कलर फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे का ऑप्शंस  मिलेगा।  

Maruti Swift ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

फीचर्स
इस कार में 5 इंच का हरमन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।Navimaps के माध्यम से 3D नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर विद डिस्प्ले, वॉइस कमांड रिकग्निशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक और रियर पार्सल शेल्फ को शामिल किया गया है। इस कार में 14 इंच के  बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Honda City Hybrid जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में मैकेनिकल तौर पर किसी तरह का बदला नहीं किया गया है। इसमें रेगुलर एडिशन वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85 bhp मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tata Tiago Limited Edition launch, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jcNYlj

Coronavirus one year: लॉकडाउन, पलायन, वैक्सीन जानें 365 दिन में कोरोना ने कैसे बदली लोगों की जिंदगी

https://ift.tt/3afWbRA

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस भारत में 30 जनवरी 2020 को केरल में सामने आया था। तब देश के ज्यादा लोगों को इस बीमारी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। ये वो महीना था जब कोरोना दुनियाभर में तेजी से फैल रहा था। भारत से पहले दुनिया के 18 देशों में कोरोना के केस मिल चुके थे। फरवरी में भारत में 3 केस सामने आ चुके थे, लेकिन मार्च के बाद सबकुछ बदलना शुरू हो गया था। 

पहला मरीज मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया। ये भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था। जब इतनी बड़ी आबादी को घरों में कैद कर दिया गया।ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक भारत में दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन लगाया गया। आज कोरोना का पहला मामला आए एक साल पूरा हो चुका है। पिछले 12 महीने में कोरोना देश में बहुत कुछ बदल दिया है। कोरोना के दौर में लॉकडाउन, मजदूरों का पलायन, आत्मनिर्भर भारत, वैक्सीन से लेकर बहुत कुछ देखने को मिला। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus completes one year in India coronavirus latest updates coronavirus new cases in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YzRmwJ

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स  

https://ift.tt/2MEtyW4

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली (Benelli) ने  भारत में TRK 502 BS6 एडवेंचरस बाइक को लांच कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन अमाउंट राशि 10 हजार रुपए रखी गई है। 

यह बाइक तीन कलर ऑप्शन प्योर व्हाइट, बेनेली रेड और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक पर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर्स तक की वारंटी दी जा रही है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

कीमत
बात करें कीमत की तो Benelli TRK 502 को 4.80 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया है। हालांकि बेनेली रेड और प्योर व्हाइट कलर के लिए 4.90 हजार रुपए तक  और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर के लिए 4.80 हजार रुपए अधिक चुकाना होंगे। कंपनी के अनुसार यह लॉन्चिंग कीमत है, भविष्य में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।

2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक

इंजन और पावर
Benelli TRK 502 एडवेंचरस बाइक में एक नया ट्वीक BS6-कंप्लाइन 500 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.5 की मैक्सिम पावर और 8500 rpm के साथ 46nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Benelli TRK 502 BS6 launch in India, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39wLue3

किसान आंदोलन में आए बदलाव पर टिकैत ने कहा, तूफान में सूखी टहनी-डालियां टूट गईं, मजबूत स्तम्भ बरकरार 

https://ift.tt/3pBIXVB

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई घटना के बाद से आंदोलन पर काफी असर पड़ा। किसान संगठनों पर दबाब बनना शुरू हो गया और उनपर तरह-तरह के आरोप लगने लगे, हालांकि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, एक तूफान आया था, इस तूफान में टहनी, डालियां और खोखले दऱख्त टूट गए, अब सिर्फ मजबूत स्तम्भ खड़े हैं। दरअसल, दिल्ली की सीमाओं पर इस आंदोलन की शुरूआत नवंबर 2020 में हुई। गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत के समर्थकों की भीड़ कम थी। हालांकि मौजूदा समय में टिकैत के ही समर्थक ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आईएएनएस को बताया, ज्यादा भीड़ के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है, खेत का काम छूटेगा और यहां कोई काम नहीं है। आंदोलन में आप पांच आदमी बिठा दो और किसान संगठन का झंडा सड़क के बीच में लगा दो, किसी सरकार की ताकत नहीं की उस झंडे को भी हाथ लगा दे। आंदोलन भीड़ से नहीं चलता, आंदोलन का मकसद क्या है उससे चलता है।

उन्होंने आगे कहा कि, इस तूफान में हल्की टहनियां, डालियां और खोखले दऱख्त थे, वह टूट गए, अब सिर्फ मजबूत स्तम्भ खड़े हैं। गाजियाबाद से भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) के बैनर तले आए विजेंदर सिंह ने आईएएनएस को बताया, हमें एमएसपी पर गारंटी चाहिए और सरकार इन तीनों कानून को वापस लेले, हम यहां से तुरन्त हट जाएंगे।

सरकार ने एक जहर का ग्लास दे दिया है, अब उसमें से एक चम्मच कम करें या दो चम्मच, जहर तो जहर होता है। बॉर्डर पर बढ़ती भीड़ पर उन्होंने कहा कि, गणतंत्र दिवस पर हम सभी परेड में शामिल होने के लिए आए थे। इसके बाद हम अपने गांव रवाना हो गए, अब फिर आन्दोलन में शामिल होने आए हैं। हमारे ऊपर प्रशासन ने दबाब बनाया, जिसके कारण हमारे नेता के आंखों में आंसू आए। उसी आक्रोश में बॉर्डर पर भीड़ बढ़ रही है और जिसके पास जैसी सहूलियत है वह उससे आ रहा है।

दरअसल, किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार नये कानूनों में संशोधन करने और एमएसपी पर खरीद जारी रखने का लिखित आश्वासन देने को तैयार है।

केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

 प्रधानमंत्री ने कहा  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं...

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। किसान नेताओं को कहा गया कि सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आपके सामने पेश किया गया है, जब आप मन बना लेंगे और नतीजे पर पहुंच जाएंगे तो तोमर साहब एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। 

चौधरी ने बताया कि,  हमने कृषि कानून को वापस लेने की गुहार लगाई। बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हमनें जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उसे राज्य का दर्जा दिया जाए। हम देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
FarmersProtest: Agri Minister assured farmers, he is a phone call away from them provided they accept govts proposal    
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ctcnl1

Benelli TRK 502 BS6 भारत में लांच हुई, जानें कीमत और फीचर्स  

https://ift.tt/2MEtyW4

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली (Benelli) ने  भारत में TRK 502 BS6 एडवेंचरस बाइक को लांच कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन अमाउंट राशि 10 हजार रुपए रखी गई है। 

यह बाइक तीन कलर ऑप्शन प्योर व्हाइट, बेनेली रेड और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक पर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर्स तक की वारंटी दी जा रही है। 

Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत

कीमत
बात करें कीमत की तो Benelli TRK 502 को 4.80 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया है। हालांकि बेनेली रेड और प्योर व्हाइट कलर के लिए 4.90 हजार रुपए तक  और मेटेलिक डार्क ग्रे कलर के लिए 4.80 हजार रुपए अधिक चुकाना होंगे। कंपनी के अनुसार यह लॉन्चिंग कीमत है, भविष्य में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।

2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक

इंजन और पावर
Benelli TRK 502 एडवेंचरस बाइक में एक नया ट्वीक BS6-कंप्लाइन 500 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.5 की मैक्सिम पावर और 8500 rpm के साथ 46nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Benelli TRK 502 BS6 launch in India, know price
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cmcm2k

किसान आंदोलन का 66वां दिनः सरकार ने इंटरनेट, बिजली-पानी बंद किया, पुलिस ने NH-24,गाज़ीपुर बॉर्डर का मार्ग 

https://ift.tt/3j2KlxS

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। दिल्ली की हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर किसानों और ग्रामीण के बीच हिंसक संघर्ष के एक दिन बाद लेबर पार्टी के ब्रिटिश सांसद तन्मनजीत सिंह ढेसी ने चेतावनी दी है कि अगर सत्ता में बैठे लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया तो इससे उनका आंदोलन और मजबूत होगा। ढेसी ने ट्वीट कर कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं कि किस तरह भीड़ और पुलिस पानी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा से वंचित करके किसानों को डराने और धरना-स्थल से हटाने की कोशिश कर रही है।

ब्रिटिश सांसद तन्मनजीत सिंह ढेसी ने  एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिंसा के लिए दोषियों को नहीं बख्शा जा सकता, लेकिन अगर सत्ता में बैठे लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो इससे उनका आंदोलन और मजबूत होगा। इससे पहले पंजाब मूल के ब्रिटिश सांसद ने किसानों के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर 100 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजा था। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष उठाने के लिए जॉनसन से आग्रह किया था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और ग्रमीणों के बीच हिंसक संघर्ष शुरू होने के बाद क्षेत्र की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दी और धरना-स्थल की ओर से लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी।

स्थानीय लोगों ने आईएएनएस से बातचीत में आरोप लगाया कि किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान तिरंगे का अपमान किया और वे पिछले दो महीने से इलाके में डेरा डाले हुए हैं जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं। वहीं,  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NH-24,गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
farmers protest day 66: Violence erupts at Singhu border 
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MEgv73

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ी, कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट

https://ift.tt/3qVdYUD

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनका एंजियोप्लास्टी किया गया था।

बता दें कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 जनवरी को अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया। 48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई। गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को 7 जनवरी कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी हो गई है। हॉस्पिटल से बाहर आते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं।" कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा था। उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक,अभी उनकी एक ही एंजियोप्लास्टी की गई है। गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BCCI President Sourav Ganguly admitted to Kolkata hospital again after chest pain
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YitLRb

Bhaskar Special: 25 साल पहले इस क्रिकेटर ने रचा था इतिहास, महज 32 गेंदों में 1 रन देकर लिए थे 7 विकेट 

https://ift.tt/39uELBm

डिजिटल डेस्क  (भोपाल)। आज से 25 साल पहले 30 जनवरी 1993 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंट पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। यह मैच एक गेंदबाज की वजह से इतिहास में दर्ज हो गया। वेस्ट इंडीज के महान बॉलर के एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्पेल की वजह से यह मैच आज भी याद किया जाता है। दरअसल, यह कारनामा किया था वेस्ट इंडीज के धांसू गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने। 

कर्टली एम्ब्रोस की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम धरासाई हो गई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 119 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 178 रन।  वेस्ट इंडीज ने कर्टली एम्ब्रोस की शानदार गेंदबाजी की वजह से यह टेस्ट एक इनिंग और 25 रन से जीत लिया था। एम्ब्रोस को मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया था। 

रिकॉर्ड के मुताबिक, एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में 85 रन पर दो विकेट था। इसके बाद एम्ब्रोस ने एक ऐसा स्पेल डाला की ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 119 रन पर धरासाई हो गई। दरअसल, एम्ब्रोस ने महज 32 गेंदों में 1 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों को आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इसके बाद वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 322 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 203 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 178 रनों पर आलआउट हो गई। दूसरी पारी में कर्टली एम्ब्रोस ने 2 और इयान बिशप ने 6 विकेट हासिल किए थे। 

कर्टली एम्ब्रोस अपने कैरियर के अधिकतर समय में आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में अव्वल रहे और उन्हें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का दर्जा दिया गया। 1992 में एम्ब्रोस को विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में से एक नामित किया गया था। अक्टूबर 2010 में उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा वेस्टइंडीज के सार्वकालिक ग्यारह खिलाड़ियों में उनका चयन किया गया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
  Cricket history: A record when Curtly Ambrose takes seven wickets for one run in 32 balls
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3j3UaMm

ईरान का ब्लास्ट से कनेक्शन ! इजरायली दूतावास धमाके की जांच में जुटी भारतीय जांच एजेंसी

https://ift.tt/3tjWL9E

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर धमाका हुआ। धमाके वाली जगह से एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था, 'ये तो ट्रेलर है' अब जांच एजेंसियों को संदेह है कि जल्द ही कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। ये छोटा सा ब्लास्ट किसी बड़ी साजिश का संकेत हो सकता है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से मिले लेटर में  2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी जिक्र है। इस लेटर में बदला लेने की बात भी कही गई है। भारतीय जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इस मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।

घटना की पीछे ईरान का हाथ !
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके में ईरान का हाथ होने का अंदेशा है। दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार 29 जनवरी 2021 को हुई ब्लास्ट की घटना से पहले साल 2012 में इजरायल की एक कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 ईरानी शामिल थे। ये धमाका भी भारत में हुआ था। अब जांच एजेंसी उन लोगों की भी तलाश कर रही है। इसके साथ ही 2012 से लेकर अबतक कितने लोग ईरान से भारत आए और गए इनके रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। जांच एजेंसियों को इस घटना के पीछे ईरान का हाथ होने का संदेह है। घटनास्थल पर जो लेटर मिला है उसमें कासिम सुलेमानी का जिक्र है। कासिम ईरान का सबसे ताकतवार कमांडर था, जिसे अमेरिकी हवाई हमले में मारा था।  

मोसाद करेगी इजरायली दूतावास धमाके की जांच
मोसाद दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जांच में भारतीय जांच एसेंजियों की मदद कर रही है। मोसाद के बारे में बताया गया है कि यह जांच एजेंसी अपने लेवल पर काम करती है। हालांकि अभी तक मोसाद के स्पॉट पर आने की कोई खबर नहीं है। लेकिन इस घटनाक्रम पर उसकी नजर बनी हुई है। जल्द ही मोसाद की टीम जांच के लिए दिल्ली आ सकती है। बता दें कि मोसाद इजराइल की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है जिसने दुनिया के सबसे खतरनाक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है।  

इराक स्ट्राइक: जानिए कौन था मेजर कासिम सुलेमानी, अमेरिका के लिए क्यों था खतरा?

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर आंतकी हमला हुआ- इजरायली अधिकारी 
दिल्ली में इजरायली विदेश मंत्रालय के बाहर हुई घटना को आतंकी वारदात करार दिया जा रहा है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को अपडेट दिया जा रहा है। इजरायली अधिकारियों आतंकी हमले का अंदेश जताया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि इस काम में जांच एजेंसियों को खासी दिक्कत आ रही है। दरअसल, मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज में 1970 का टाइम आ रहा है। इसमें लाइव फुटेज चल रही है। पीछे की फुटेज को रिट्रीव करने में दिक्कत आ रही है। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए 2 संदिग्ध 
इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके में मिले सीसीटीवी फुटेज में एक कैब दिखाई दी है। जिससे दो लोग उस जगह के पास उतरते हैं, जहां धमाका कल शुक्रवार को धमाका हुआ था। कैब दोनों को वहां छोड़कर चली जाती है। दोनों संदिग्ध पैदल ही ब्लास्ट वाली जगह बम प्लांट करके गए थे और इसके बाद दोनों संदिग्ध वहां से पैदल ही निकले थे। स्पेशल सेल ने उस कैब चालक का पता लगाकर उससे पूछताछ की है। उसके हिसाब से संदिग्धों के हुलिए का खाका तैयार किया जा रहा है। 

अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल का अंदेशा
जांच में जुटी स्पेशल सेल के मुताबिक इस ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। ब्लास्ट में छोटे-छोटे बॉल बेयरिंग भी इस्तेमाल किए गए थे। जिन्हें घटना स्थल से जांच के दौरान बरामद किया गया था। वहीं, सॉफ्ट ड्रिंक की कैन के कुछ टुकड़े मिले हैं। शक है कि इसके जरिये ही विस्फोटक तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि 3 बजे के करीब जब इजरायली दूतावास से सभी लोग जा चुके थे। उस दौरान यह धमाका हुआ। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Indian investigative agencies are investigating Israeli Embassy blast Delhi blast investigation updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36nLM4U

पाकिस्तान 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगा, 2009 में आतंकियों ने किया था क्रिकेट टीम पर हमला  

https://ift.tt/3caTZx7

कराची  (आईएएनएस)। पाकिस्तान मंगलवार से यहां कराची के नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी। पाकिस्तान 13 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। 2009 में श्रीलंका की टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान 2015 तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी नहीं कर सका था। उस घटना के बाद पिछले साल श्रीलंका की टीम पहली बार पाकिस्तान में खेलने गई थी।

श्रीलंका ने दिसंबर 2019 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद बांग्लादेश की टीम फरवरी में पाकिस्तान में एक टेस्ट खेली थी। बाबर आजम बतौर कप्तान अपने घर में पहली बार कोई सीरीज में खेलेंगे। बाजम को न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अंगूठे में चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

आजम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से कहा, यह गर्व की बात है कि मुझे अपने देश में एक कप्तान के रूप में पदार्पण करना है। यदि आप तुलना करते हैं, तो दोनों (न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका) अच्छी टीम हैं। आप इसे किसी भी समय हल्के में नहीं ले सकते, वे (दक्षिण अफ्रीका) एक शीर्ष टीम हैं। लेकिन हमारे पास अपनी ताकत भी है। परिस्थितियां हमारे लिए अनुकूल हैं और खिलाड़ी यहां खेले हैं। तो वे उस परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत होंगे।

पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों ने अब तक 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान केवल चार ही जीत पाया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 15 जीते हैं। दोनों के बीच सात मैच ड्रॉ रहा है। आजम ने कहा, हमें अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमारे सामने क्या है। यह एक तथ्य है कि हमारे पास उनके खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है और हम इस बार उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उम्मीद करते हैं।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistan and South Africa are all set to lock horns in the historic Test series from January 26
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oiCAVN