Monday, November 30, 2020

बयान: गंभीर ने कहा- कोहली की कप्तानी समझ में नहीं आती

https://ift.tt/3mnBuYv

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना की है। भारत इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिसके शुरुआती दो मैच हार कर वह सीरीज गंवा चुकी है। पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था जबकि दूसरे वनडे में 51 रनों से।

गंभीर ने कहा कि उन्हें यह बात समझ में नहीं आई कि कोहली ने नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो ओवर क्यों दिए। गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे कप्तानी समझ में नहीं आई। हम इस बारे में लगातार बात करते रहते हैं कि विकेट लेना कितना जरूरी है ताकि इस तरह के बल्लेबाजी क्रम को रोक सकें। तब आप अपने शीर्ष गेंदबाज को नई गेंद से सिर्फ दो ओव डलवाते हो। आमतौर पर वनडे में तीन स्पैल होते हैं, 4-3-3 ओवरों के। उन्होंने कहा, लेकिन आप अपने शीर्ष गेंदबाज को नई गेंद से सिर्फ दो ओवर डलवाकर रोक देते हो तो, मैं इस तरह की कप्तानी समझ नहीं सकता। मैं इस कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी-20 नहीं है। मैं इस फैसले को समझ नहीं सकता क्योंकि यह खराब कप्तानी है।

गंभीर ने कहा कि अगर भारत को परेशानी हो रही है तो वह छठे गेंदबाज के तौर पर शिवम दुबे या वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकती हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, वह सुंदर या दुबे में से किसी को मौका दे सकते हैं, या जो भी टीम में हैं वो अगला मैच खेल सकते हैं और देख सकते हैं कि वह वनडे में किस तरह के खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई है नहीं तो यह चयन की खामियां हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Do not understand Kohli's captaincy: Gambhir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lpr9tU

पार्ल टी-20 : मलान के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

https://ift.tt/36hIEbl

डिजिटल डेस्क, पार्ल। डेविड मलान (55) के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यहां बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने एक गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आसान से लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (14) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद जोस बटलर (22) भी पवेलियन लौट लिए। जॉनी बेयस्टो तीन रन ही बना सके। मलान को फिर बेन स्टोक्स (16) और कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर लुंगी नगिदी ने मलान को आउट कर दिया। सैम कुरैन (1) भी आउट हो गए। कप्तान मोर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके साथ क्रिस जोर्डन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और टीम लगातार विकेट खोती रही। टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 29, रासी वान डर डुसैन ने 25 रनों की पारी खेली।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Parle T20: Malan's half-century helped England win
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3leU2Ji

शिव सेना से जुड़ेंगी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

https://ift.tt/36h3JTg

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वरिष्ठ सहयोगी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि उर्मिला मंगलवार को शिवसेना के साथ जुड़ने जा रही हैं।

साल 2019 के सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक 46 वर्षीय उर्मिला बार-बार इस बात से इनकार करती रहीं कि शिवसेना में शामिल होने की उनकी कोई योजना है, हालांकि मीडिया व राजनीतिक हलकों में इस पर चर्चा जोरों की थी।

सीएम के सहयोगी हर्षल प्रधान ने आईएएनएस को बताया, काफी देर रात चीजों को अंतिम रूप दिया गया और वह मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे जी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल होंगी।

मीडिया के सवालों पर विराम लगाते हुए शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भी सोमवार को कहा कि वह अभी से ही एक शिव सैनिक हैं, बस औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।

बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। राज्यपाल के कोटे से परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नामों की सूची महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी गई थी, जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल है।

उर्मिला पिछले साल कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से मिली हार के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।

एएसएन-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress Urmila Matondkar will join Shiv Sena
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KNYfad

किसानों के प्रदर्शन पर पैनी नजर, आरएएफ जवान मोबाइल फोन कैमरे से कर रहे निगरानी

https://ift.tt/33vvlCh

गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई किसान और किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हालात काबू में रहे इसके लिए किसानों के हर मूवमेंट पर आरएएफ के जवानों की निगाह बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, आरएएफ और बीएसएफ के 150 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। वहीं रविवार के मुकाबले सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी की गई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात आरएएफ जवान अपने मोबाइल फोन के कैमरे से किसानों पर नजर बनाए हुए हैं। जवान किसानों की छोटी छोटी प्रतिक्रियाओं पर भी नजर रखे हुए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर बेरिगेडिग के अलावा, बड़े बड़े पत्थर लगाकर रास्ते को बीच से ब्लॉक किया गया है। दिल्ली नार्थ ईस्ट एडिशनल डीसीपी मनजीत शेयोराण ने आईएएनएस को बताया, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अभी फिलहाल किसी तरह का हमारे पास कोई इनपुट नहीं है कि और किसान यहां पहुंच रहे हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।

हमने इन लोगों को कहा है कि अगर आप बुराड़ी मैदान जाना चाहते हैं तो हम आपको छोड़ कर आएंगे लेकिन ये लोग राजी नहीं हैं।

दरअसल, केन्द्र सरकार सितंबर महीने में 3 नए कृषि विधेयक लाई थी, जिन पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद वे कानून बन चुके हैं। जिसके खिलाफ किसानों का ये आंदोलन छिड़ा हुआ है।

देश के करीब 500 अलग-अलग संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चे का गठन किया। वहीं इन सभी संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं। किसानों की मांग है कि इन तीनो कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले।

-- आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
RAF jawans are monitoring with mobile phone cameras, keeping a close watch on farmers' performance
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ve8ois

पांचवी तक पढ़ी मोबिना ने पढ़ाया आईएएस अफसरों को

https://ift.tt/33rVge9

भोपाल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। नाम है मोबीना और उन्होंने पढ़ाई की है पांचवी तक, मगर उन्होंने देश की सबसे बड़ी सरकारी सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पढ़ाया है। यह सुनने में अचरज भरा हो सकता है मगर हकीकत यही है क्योंकि उन्होंने गांव की गरीब और कमजोर महिलाओं की जिंदगी को रोशन करने का काम किया है।

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के पंडोला गांव की रहने वाली है मोबिना। उनका परिवार मजदूरी करके चलता था मगर उन्होंने अपने परिवार के साथ अन्य लोगों के परिवार की जिंदगी में बदलाव लाने की मुहिम शुरू की और वर्ष 2005 में बिस्मिल्ला स्व सहायता समूह बनाया। इस स्व सहायता समूह के जरिए 10 महिलाओं को जोड़ा और उनके परिवारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया।

मोबीना बताती हैं कि उन्होंने आपस में मिलकर पहले न्यूनतम राशि इकटठा की और एक दूसरे की सहायता शुरू की। बात आगे बढ़ी तो उन्हें सरकारी स्तर पर और बैंक से भी सहायता मिलने लगी, उसी का नतीजा है कि आज उनकी समूह की महिलाओं की जिंदगी बदल गई है, सभी अलग-अलग तरह के कारोबार कर रही हैं।

मोबीना बताती हैं कि उनके पति मोहम्मद सलीम मजदूरी करते थे। आमदनी नहीं होने पर पहले बमुश्किल से एक फसल ले पाती थी। जब उनकी आमदनी बढ़ी तो उन्होंने सिंचाई के लिए पंप खरीदा और अब तो दो फसलें लेने लगी है। इसके साथ ही आय भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब तो वे अन्य लोगों को भी काम देने लगी है।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जुगल सोनी बताते हैं कि मोबिना और उनके साथियों ने कई इनोवेशन किए हैं और उसकी चर्चा हर तरफ है। आर्थिक मामले में भी सक्षम हो रही है। यही कारण है कि मोबीना और उनकी साथी महिलाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षणरत अधिकारियों को अपने प्रयास और अनुभव को साझा करने के लिए मसूरी बुलाया गया था।

मोबीना बताती है कि उन्हें मसूरी जाने से पहले उनके दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे थे और सोच रही थी कि इन बड़े शहरों के लोगों को वह कैसे अपने अनुभव बताएंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रवास से उन्हें भी लाभ मिला। वहां जाकर देखा की बड़ी-बड़ी उम्र की लड़कियां भी पढ़ाई कर रही हैं और जब अपने गांव लौटे तो अपनी बेटियों को पढ़ाया। उनके स्व सहायता समूह की महिलाएं अपनी बेटियों को भी पढ़ा रही हैं।

मोबीना कहती हैं कि उन्होंने मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को स्व सहायता समूह के गठन, उनके काम करने के तरीके और होने वाली आमदनी के बारे में विस्तार से बताया था। उनके इन अनुभवों को प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने बड़े उत्साह के साथ जाना था।

एसएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mobina taught up to fifth IAS officers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36igRHO

उप्र : व्यापारी की खुदकुशी मामले में फरार एसपी, कांस्टेबल पर इनाम घोषित

https://ift.tt/3mmqmLH

महोबा, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यवसायी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और बर्खास्त कांस्टेबल अरुण यादव पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इलाहाबाद जोन) प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पत्थर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी (44) 8 सितंबर को अपनी कार में गोली लगने से लहूलुहान हालत में मिले थे। 13 सितंबर को एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये घटना हुई।

त्रिपाठी के भाई ने आरोप लगाया था कि पाटीदार ने व्यवसायी से रिश्वत में 6 लाख रुपये की मांग की थी और राशि का भुगतान न करने पर उसे जान से मारने या झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी थी।

आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने निष्कर्ष निकाला कि त्रिपाठी ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने कहा कि यह पाया गया कि उनकी लाइसेंसी पिस्तौल से निकली गोली उनकी गर्दन में लगी थी।

घटना के तुरंत बाद पाटीदार को निलंबित कर दिया गया और उसकी संपत्ति की जांच के आदेश दिए गए।

एडीजी ने कहा कि बर्खास्त एसएचओ देवेंद्र शुक्ला को 25 नवंबर को मामले में गिरफ्तार किया गया था। शुक्ला घटना के बाद फरार चल रहे थे।

शुक्ला की सेवाओं को पिछले महीने समाप्त कर दिया गया था क्योंकि विशेष जांच टीम ने उन्हें भ्रष्टाचार और आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया था।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UP: SP absconded in businessman's suicide case, reward declared on constable
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fMMDjj

चार दिनों से जारी पेट्रोल, डीजल की महंगाई पर लगा ब्रेक, कच्चे तेल में नरमी

https://ift.tt/33th3SA

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते चार दिनों से जारी वृद्धि का सिलसिला एक बार फिर थम गया है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी देखी जा रही है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल में नरमी राहत की खबर है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट से पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी घट सकती हैं। हालांकि नवंबर में कच्चे तेल के दाम में काफी वृद्धि हो चुकी है, इसलिए पेट्रोल और डीजल के दाम में तत्काल गिरावट की संभावना नहीं है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 82.34 रुपये, 83.87 रुपये, 89.02 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही।

चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 72.42 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 77.84 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

नवंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक नौ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 47.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। बता दें कि दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। जिसके बाद बीते सप्ताह गुरुवार को ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला था जोकि इस साल मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है।

न्यूयार्क मकेर्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 44.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol released for four days, diesel prices brake, crude oil softens
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o5yuAE

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे वार्नर, कमिंस

https://ift.tt/33rSFRr

सिडनी, 30 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ बाकी के बचे सीमित ओवरों के मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोट लग गई थी।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए डी आर्की शॉर्ट को वार्नर की जगह टीम में शामिल किया गया है। पहला टी-20 मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है। साथ ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सीमित ओवरों की सीरीज के बाकी बचे मैचों से आराम दिया गया है। टीम उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखना चाहती है।

वार्नर चोट के बाद घर लौट गए हैं और उन्होंने अपना रिहैब भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के हवाले से लिखा है, टेस्ट सीरीज के लिए डेविड और कमिंस हमारे लिए काफी अहम हैं। डेविड अपनी चोट को ठीक करने पर काम करेंगे। वहीं कमिंस के मामले में यह है कि हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी शारीरिक और मानकिस तौर पर फिट रहें। प्राथमिकता यह है कि हम इन दोनों को टेस्ट सीरीज से पहले फिट देखना चाहते हैं।

इससे पहले, मार्कस स्टोइनिस को पहले वनडे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Warner, Cummins will not play the remaining matches of limited overs against India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37cSFpi

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में इस सीजन कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान

https://ift.tt/2Lymea7

श्रीनगर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में रात में तापमान हिमांक से नीचे बना रहा, वहीं सोमवार को मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस सर्दी के मौसम में तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की बात कही है।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, सर्दियों के मौसम (दिसंबर से फरवरी) के दौरान, उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश उपसंभागों और पूर्व भारत के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 2.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में 10.3 डिग्री, माता वैष्णो देवी बेस कैंप कटरा टाउन में 10.7 डिग्री, बटोत में 6.7 डिग्री, बनिहाल में 4.4 डिग्री और भदेरवाह में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह मौसम की स्थिति 3 दिसंबर तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Cold weather forecast in Jammu and Kashmir, Ladakh this season
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33w73bs

उप्र में व्यक्ति ने की किशोर बेटे की हत्या, रात भर शव के साथ सोया

https://ift.tt/3mp7P1d

कानपुर (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी और रात भर शव के साथ सोता रहा। घटना की जानकरी पुलिस ने सोमवार को दी। हालांकि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरकारी स्कूल में शिक्षिका सारिका ने आरोप लगाया कि उसके पति अलंकार श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह उन्हें जगाया और कहा कि उन्होंने रात में बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका घर कानपुर में है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सारिका ने कहा कि उनके पति ने शनिवार रात उनके बेटे को मार डाला और ड्राइंग रूम में शव के साथ सोने चले गए। अगली सुबह, वह बेडरूम में आया और उसे बताया कि उसने अपने सात साल के बेटे की हत्या कर दी है। परिवार के सदस्य अभी भी सदमे में हैं और हमें उनका बयान दर्ज करना बाकी है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले नौकरी छूटने के बाद अलंकार अवसाद में था।

सारिका द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। दंपति की दो बेटियां भी हैं।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। आगे की जांच चल रही है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Man murdered teenage son in UP, slept with dead body overnight
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KH2STp

आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश : मायावती

https://ift.tt/3fOlpZo

लखनऊ, 30 नवंबर (आईएएनएस)। लव जिहाद और सामूहिक धर्मांतरण पर योगी सरकार द्वारा लाए गये नए कानून पर समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को आपाधापी में लागू किया गया कानून बताया है।

मायावती ने सोमवार को इसको लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि, लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार द्वारा आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश अनेकों आशंकाओं से भरा है जबकि देश में कहीं भी जबरन व छल से धर्मान्तरण को न तो खास मान्यता न ही स्वीकार्यता है। इस सम्बंध में कई कानून पहले से ही प्रभावी हैं। सरकार इस पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग।

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मुहर लगाने के बाद उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अध्यादेश, 2020 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके तहत महज शादी के लिए अगर लड़की का धर्म बदला गया तो न केवल ऐसी शादी अमान्य घोषित कर दी जाएगी, बल्कि धर्म परिवर्तन कराने वालों को 10 साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इस नए अध्यादेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शादी के लिए धोखाधड़ी कर धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने संबंधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यूपी में लव जिहाद को लेकर पारित कानून के तहत अगर कोई धर्मगुरु किसी का धर्म परिवर्तन कराता है तो उसे जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। इस कानून के तहत जो धर्म परिवर्तन करा रहा है उसे भी अपने जिले के जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Religion Ordinance brought in disaster: Mayawati
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3llF1pd

पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद अपनी गलती पर पछताए आनंद शर्मा

https://ift.tt/2VnuUFv

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। वैक्सीन डेवलपमेंट सेंटर्स का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उनसे गलती हो गई। उन्होंने अपनी पार्टी की संतुष्टि के लिए स्पष्टीकरण भी दिया है।

शर्मा ने कहा, मेरे पहले के ट्वीट में गलती से लाइनें इधर-उधर हो गईं, जिसके कारण भ्रम पैदा हो गया। मूल ट्वीट इस प्रकार है।

फिर उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा पर गए थे, जो भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के उनके काम को मान्यता देना था। यह उन संस्थानों के काम को स्वीकारना है जो भारत ने दशकों में बनाए हैं। संभावित रूप से भारत दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन आने से पहले कुशल और न्यायसंगत प्लेटफॉर्म बनाएं, जो अभी नहीं है। यह अकेले ही सीमावर्ती योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा।

इससे पहले शर्मा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा का स्वागत किया था और भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के उनके काम का मान्यता देने वाला बताया था।

आनंद शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ करने के बाद शनिवार को पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया था, काश, प्रधानमंत्री विमान में उड़ान भरने के बजाय सड़क पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात करते। कोरोनावायरस वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा बनाई जाएगी, किसान देश को खिलाएंगे और मोदी जी और भाजपा नेता टेलीविजन संभालेंगे।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा करने के लिए अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Anand Sharma regrets his mistake after praising PM Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JvIHXV

किसान आंदोलन सोमवार को 5वें दिन जारी, सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं प्रदर्शनकारी

https://ift.tt/3lptwNb

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन जारी है। देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे प्रदर्शनकारी किसान नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं ने बताया कि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की कोर कमेटी की थोड़ी देर में बैठक होने वाली है जिसमें आगे की रणनीति तय होगी।

उधर, प्रदर्शनकारी किसानों के बुराड़ी ग्राउंड आने के अगले ही दिन उनसे बातचीत करने के सरकार के प्रस्ताव को किसान नेताओं द्वारा ठुकरा देने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर इस सिलसिले में एक बैठक हुई जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।

गृहमंत्री ने शनिवार को किसानों से दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड आकर प्रदर्शन करने की अपील करते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि बुराड़ी ग्राउंड शिफ्ट होने के दूसरे दिन ही भारत सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है।

मगर, किसानों ने उनकी इस अपील को शर्तिया प्रस्ताव बताते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया और दिल्ली की सीमाओं पर ही डटे रहने का फैसला लिया। किसानों का यह आंदोलन अब पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है और इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। किसानों के धरना-प्रदर्शन के चलते उत्तर भारत का मुख्य मार्ग जीटी रोड पर यातायात बाधित है। किसान नेताओं ने दिल्ली में प्रवेश करने वाले अन्य मार्गों को भी बंद करने का एलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल) के जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र सिंह लाखोवाल ने आईएएनएस से कहा कि सभी किसान संगठनों ने फैसला लिया है कि वे यहीं (सिंघू बोर्डर) बैठे रहेंगे और आने वाले दिनों में दिल्ली की ओर जाने वाली अन्य सड़कों को भी जाम करेंगे।

मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नये कृषि कानूनों में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून 2020, कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन व कृषि सेवा पर करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 शामिल हैं। प्रदर्शनकारी किसान नेताओं का कहना है कि इन तीनों कानूनों से किसानों को कोई फायदा नहीं है, बल्कि इनका फायदा कॉरपोरेट को होगा, इसलिए वे इन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

--आईएनएस

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kisan agitation continues on 5th day on Monday, protesters are hanging on the border
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mxY2G0

नाबालिग लड़की का फेसबुक दोस्त और 3 लड़कों ने किया 3 बार सामूहिक दुष्कर्म

https://ift.tt/2VnpkTz

कानपुर (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके में प्रेमी और उसके 3 दोस्तों ने कुछ ही घंटों में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर 3 बार सामूहिक दुष्कर्म किया।

यह घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन घटना के बारे जानकारी तक मिली जब लड़की घर लौटी और उसने अगले दिन अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने 2 आरोपियों राहुल सोनकर और मिथुन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी 2 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि चकेरी इलाके की रहने वाली लड़की ने फेसबुक के जरिए साहिल नाम के लड़के से दोस्ती की। शनिवार को साहिल ने अपने दोस्तों राहुल और मिथुन को अपनी प्रेमिका को त्रिमूर्ति मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर लाने के लिए कहा। जब वे लड़की को लेकर आए, तो साहिल वी.के. राजपूत नाम के लड़के के साथ उन्हें एक कार में मिला। उन्होंने लड़की को कुछ खाने के लिए दिया।

जब लड़की बेहोश हो गई तो वे चारों उसे एकांत स्थान पर ले गए और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर वे उसे एक खाली प्लॉट में ले गए और फिर से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कैंट के सर्कल ऑफिसर सत्यजीत गुप्ता ने कहा, इसके बाद आरोपी उसे एक दूकान की छत पर ले गये और तीसरी बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

उन्होंने आगे कहा, पॉक्सो अधिनियम के अलावा आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने 2 आरोपियों राहुल सोनकर और मिथुन सोनकर को गिरफ्तार किया है। साहिल और वी.के. राजपूत को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Minor girl's Facebook friend and 3 boys gang-raped 3 times
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o636lx

आनंद शर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ, बैकफुट पर आई कांग्रेस

https://ift.tt/2Vjiu1s

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने वैक्सीन डेवलपमेंट सेंटर्स का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसके बाद रविवार को कांग्रेस खुद को बैकफुट पर पा रही है।

शर्मा द्वारा मोदी की सराहना करने के एक दिन बाद ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री की आलोचना की। शर्मा राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं और उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी में सुधार के लिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के दौरे का स्वागत करते हुए इसे भारतीय वैज्ञानिकों के कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के काम को मान्यता देने वाला बताया।

उन्होंने कहा, यह अकेले ही सीमावर्ती योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा। साथ ही उन्होंने उन संस्थानों का सम्मान किया है जिन्होंने दशकों में भारत के दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के रूप में विशेषज्ञता और क्षमता पैदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन आने के साथ ही एक कुशल और न्यायसंगत प्लेटफॉर्म भी तैयार हो।

शनिवार को सुरजेवाला ने कहा, काश प्रधानमंत्री विमान में उड़ान भरने के बजाय किसानों से बात करते। कोरोनावायरस वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा बनाया जाएगा, किसान देश को खिलाएंगे और मोदी जी और भाजपा नेता टेलीविजन को संभालेंगे।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा करने के लिए तीन शहरों अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Anand Sharma praised PM Modi, Congress came on backfoot
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KJ0NGy

इलाहाबाद विवि को मिली पहली महिला कुलपति

https://ift.tt/3mlu2gt

प्रयागराज, 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वो इस संस्थान में इस पद को संभालने वाली पहली महिला कुलपति बन गई हैं।

वह विश्वविद्यालय की तीसरी स्थायी कुलपति हैं।

श्रीवास्तव 1989 में विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में व्याख्याता के रूप आई थी। उस समय, गृह विज्ञान, जैव रसायन विभाग का एक हिस्सा था।

उनके प्रयासों के कारण, गृह विज्ञान विभाग को वर्ष 2002 में एक नया भवन मिला और उन्हें इसका प्रमुख बनाया गया।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Allahabad University gets first female vice-chancellor
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JnuhcT

PM मोदी का बनारस दौरा: देव दीपावली के लिए आज वाराणसी पहुंचेंगे मोदी, घाटों पर रोशन होंगे 11 लाख दीये

https://ift.tt/3fMctnB

डिजिटल डेस्क, वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे।

संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया गया था।

महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, जिन जगहों पर प्रधानमंत्री का दौरा होना है, वहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM narendra modi in varanasi on dev deepawali 2020 uttar pradesh today live news and updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3qcDvsX

गुरु नानक जयंती पर अवकाश के चलते शेयर बाजार में कारोबार बंद

https://ift.tt/3qc6Y6d

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। सिखों के आदि गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर अवकाश होने के कारण देश का शेयर बाजार सोमवार को बंद है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ-साथ देश के वायदा बाजारों में भी कारोबार दिन के सत्र में बंद है। हालांकि शाम के सत्र में वायदा बाजार खुलेगा और सोना-चांदी समेत कुछ अन्य कमोडिटी में कारोबार चलेगा।

शेयर बाजार में अगले दिन मंगलवार से पूर्ववत कारोबार चलेगा।

गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक महीने की पूर्णिमा को हुआ था। उनके जन्म-दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।

पीएमजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Stock market closed due to holiday on Guru Nanak Jayanti
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VhjpQg

आईएसएल-7 : एफसी गोवा को पहली जीत की दरकार

https://ift.tt/3okvu3F

फातोर्दा (गोवा), 29 नवंबर (आईएएनएस)। मेजबान एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज जब यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसकी कोशिश दो मैचों के बाद सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी।

एफसी गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने क्लब के साथ जुड़ते ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।

पहले दो मैचों में गोवा अपने अटैकिंग में फंसता दिखा है। लेकिन फुटबाल में अंतिम परिणाम मायने रखता है और प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद गोवा पहले दो मैचों में तीन अंक प्राप्त करने में विफल रहा है।

हालांकि नॉर्थईस्ट की टीम गोवा के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। नॉर्थईस्ट को इन पांच मैचों में तीन में हार मिली है जबकि उसने दो ड्रॉ खेले हैं।

लेकिन कोच गेरार्ड नुस गोवा के खिलाफ नॉर्थईस्ट की पिछली विफलताओं को पीछे छोड़ चुके हैं। नुस के मार्गदर्शन में नॉथईस्ट ने इस सीजन में मुम्बई को हराया और केरला ब्लास्टर्स से अंक बांटा है। बेंजामिन लंबोट और डायलन फॉक्स डिफेंस में अब तक शानदार रहे हैं।

ईजेडए-एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISL-7: FC Goa need first win
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37nUXSV

हमले में बाल-बाल बचे आंध्रप्रदेश के मंत्री

https://ift.tt/37nX7C1

अमरावती, 30 नवंबर (आईएएनएस) आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में एक राजमिस्त्री ने राज्य के परिवहन, सूचना और जनसंपर्क मंत्री परनी वेंकटरमैया उर्फ नानी कृष्णा पर हमला कर दिया जिसमें वो बाल बाल बच गए।

पुलिस के अनुसार, नानी कृष्णा जब अपने आवास से बाहर आ रहे थे, तभी एक राजमिस्त्री ने उन पर औजार से हमला कर दिया। मंत्री के गनमैन ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

हमलावर की पहचान बी. नागेश्वर राव के रूप में हुई है। ऐसी संभावना है कि वह शराब के नशे में था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वे हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि मंत्री के अनुयायियों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि, आसपास के गांवों के लोग मंत्री की दिवंगत मां के 12वें दिन होने वाले श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए उनके निवास पर आए थे। उनकी मां का हाल ही में निधन हुआ था। जब वह अपने निवास से बाहर आ रहे थे, तभी एक आदमी उनके पास आया, उनके पैर छूने के लिए नीचे झुका और अचानक उनके पेट पर हमला करने के लिए औजार बाहर निकाला।

हमले के दौरान औजार उनके पैंट के बकल पर टकराया। हमलावर ने एक बार फिर हमला करने की कोशिश की लेकिन मंत्री के गनमैन ने उसे पकड़ लिया।

गौरतलब है कि नानी कृष्णा के करीबी सहयोगी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक नेता मोका भास्कर की जून में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी चिन्नी द्वारा कथित तौर पर मछलीपट्टनम में ही हत्या कर दी गई थी। भास्कर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पूर्व मंत्री कोल्लू रवींद्र को भी गिरफ्तार किया गया था।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Andhra Pradesh minister narrowly survived the attack
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Vnim0R

Share market: गुरुनानक जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद

https://ift.tt/33pk2eH

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरुनानक जयंती के अवसर पर आज (30 नवंबर) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे। मेटल और सराफा सहित थोक जिंस बाजार भी बंद हैं। विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी।

इससे पहले 27 नवंबर को सेंसेक्स 110.02 अंक या 0.25% की गिरावट के साथ 44,149.72 पर और निफ्टी 18 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 12,969 पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market, NSE, BSE shut today on account of Gurunanak Jayanti
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37f9AYu

Fuel Price: पट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को मिली राहत, जानें आज के दाम

https://ift.tt/2VfpIDV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (सोमवार, 30 नवंबर) आमजन को राहत दी है। दरअसल, बीते एक सप्ताह से जारी पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel) की कीमत में बढ़ोतरी पर आज लगाम लग गई है। यानी कि आज ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह देशभर में पुराने रेट पर उपलब्ध होगा। 

आपको बता दें 48 दिनों की शांति के बाद बीते एक सप्ताह से लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट्स में इजाफा हुआ था। कल रविवार को पेट्रोल के दाम में 19 से 21 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 28 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल जानते हैं आज महानगरों में क्या है कीमत...

दिल्ली सरकार खरीदेगी 1250 लो-फ्लोर एसी बसें

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.34 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 89.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.87 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 85.31 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 72.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 78.97 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 75.99 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 77.84 रुपए चुकाना होंगे।

जीडीपी गिरने के बावजूद उद्योगों ने जताया आश्चर्य, आंकड़ों को बताया अनुमान से बेहतर

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 november 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3q9hPxU

देव दीपावली के लिए आज वाराणसी जाएंगे मोदी

https://ift.tt/39yIKgy

वाराणसी (उप्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे।

हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे।

संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया गया था।

महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, जिन जगहों पर प्रधानमंत्री का दौरा होना है, वहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

एसडीजे-एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Modi will go to Varanasi today for Dev Diwali
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o99s3G

Sunday, November 29, 2020

Fuel Price: आज फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें आज के दाम

https://ift.tt/3ml4Iax

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (शनिवार, 28 नवंबर) पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel) के रेट फिर से बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में जहां 21 से 24 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल 26 से 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। आपको बता दें, पिछले शुक्रवार को 50 दिन के बाद पैट्रोल तो 41 दिन बाद डीजल के दामों में बदलाव हुए थे।

शुक्रवार को कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 17 से 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 20 से 22 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। जानकारों का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें आगामी दिनों में और अधिक बढ़ सकती हैं। जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ना तय है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...  

आज से लक्ष्मी विलास बैंक का अस्तित्व खत्म, DBS इंडिया के साथ हुआ मर्ज

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.13 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 85.12 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 72.13 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 78.66 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 75.70 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 77.56 रुपए चुकाना होंगे।

जीडीपी गिरने के बावजूद उद्योगों ने जताया आश्चर्य, आंकड़ों को बताया अनुमान से बेहतर 

उपभोक्ताओं को हो सकता है नुकसान
जिस तरह से कच्चे तेल का भाव बढ़ रहा है, यदि यह जारी रहा और ज्यादा वृद्धि होती है तो यह भारत सरकार और उपभोक्ताओं के लिए नुकसान का सौदा बन सकता है। सरकार को अधिक क्रूड इंपोर्ट बिल अदा करना पड़ सकता है और वहीं बढ़ी हुई कीमतों का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे के तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

मालूम हो कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 28 november 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o7lc6v

रिकॉर्ड: भारत के लिए 250 वनडे खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने कोहली

https://ift.tt/2VaYgqG

डिजिटल डेस्क, सिडनी। विराट कोहली रविवार को भारत के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे में इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। 32 साल के कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने 86 टेस्ट और 82 टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। कोहली ने सभी प्रारूपों में 21,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) के नाम हैं।

सचिन विश्व स्तर पर भी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम है जिन्होंने 448 वनडे खेले हैं। सनथ जयसूर्या ने 445, कुमार संगकारा ने 404, शाहिद अफरीदी ने 398, इंजमाम उल हक ने 378 और रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kohli became the 9th player to play 250 ODIs for India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lp30E0

AUS VS IND 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, स्मिथ वनडे करियर का 11वां शतक लगाकर आउट

https://ift.tt/3qiq76T

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 104 रन की शतकीय पारी खेलकर हाद्रिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने वनडे करीयर का 11वां शतक लगाया। 

कप्तान एरॉन फिंच 60 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। फिंच ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर रन आउट हुए। वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। 

इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं, इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में भारत को 66 रन से मात देकर बढ़त हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान पर उतरी है। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 21 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 5 मैचों में ही सफलता मिली है। 15 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 52 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 79 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के घर में दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी टीम इंडिया पिछे है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक 52 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 37 मैच जीती है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australia vs India 2nd ODI, AUS VS IND 2nd ODI, Virat Kohli, Aaron Finch, Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fMnOE1

प्रीमियर लीग : न्यूकैसल युनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस को हराया

https://ift.tt/39iawxY

डिजिटल डेस्क, लंदन। दूसरे हाफ के अंतिम दो मिनटों में किए गए दो गोलों के दम पर न्यूकैसल युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मैच में मेजबान क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ तक गोलरहित थी। लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में न्यूकैसल युनाइटेड ने दो गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विजेता न्यूकैसल युनाइटेड की ओर से पहला गोल ब्राजील के कालम विल्सन ने 88वें मिनट में और दूसरा गोल जोएलिंगटन ने 90वें मिनट में किया। जोएलिंगटन का प्रीमियर लीग में सीजन का यह पहला गोल है। वह पिछले साल जुलाई में क्रिस्टल पैलेस से जुड़े थे। इय जीत के बाद न्यूकैसल युनाइटेड की टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि क्रिस्टल पैलेस अब 13वें नंबर पर खिसक गई है। न्यूकैसल की लंदन में प्रीमियर लीग में पिछले नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Premier League: Newcastle United beat Crystal Palace
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HKAC18

क्रिकेट: गांगुली, भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर पर बरसे गुहा

https://ift.tt/3lagT8M

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए नियुक्त गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य रह चुके इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भारतीय क्रिकेट में व्याप्त सुपरस्टार कल्चर की जमकर आलोचना की है। अपनी नई किताब द कॉमनवेल्थ ऑफ क्रिकेट को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में गुहा ने भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की तारीफ की है लेकिन विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए को विराट कोहली के खिलाफ न बोलने के लिए आड़े हाथों लिया है।

गुहा ने कहा, एक बार बेदी ने टीवी पर एक इंटरव्यू में कुछ कह दिया था तो उन्हें 1974 बेंगलुरू टेस्ट में बैन कर दिया गया था। खिलाड़ियों को ज्यादा ताकत चाहिए थी, उन्हें अच्छे से वेतन मिलना चाहिए था, जिसमें काफी लंबा समय लगा। बेदी और सुनील (गावस्कर)की पीढ़ी को उनके करियर के अंत तक ज्यादा पैसा नहीं मिलता था।

गुहा ने भारतीय कप्तान को मिली शक्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा, लेकिन अब उन्हें भगवान और आइकन बना देना एक अलग चीज है। मैं कोहली और अनिल कुंबले के बीच के विवाद की बात कर रहा हूं। कोहली को यह शक्ति कैसी मिल सकती है कि वह इस बात का चुनाव करें कि टीम का कोच कौन होगा कौन नहीं। यह किसी भी टीम में नहीं होता है, कहीं भी नहीं।

गुहा ने सीओए की उस बैठक का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को केंद्रीय अनुबंध की ग्रेड में बदलाव करने की बात कही थी क्योंकि वह टेस्ट से संन्यास ले चुके थे। उन्होंने कहा कि सीओए के बाकी सदस्य ऐसा करने से डर रहे थे।

उन्होंने कहा, धोनी ने फैसला कर लिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह सिर्फ वनडे खेलेंगे। मैंने कहा था (सीओए में) कि उन्हें ग्रेड-ए का अनुबंध नहीं मिलना चाहिए। साफ बात है, यह अनुबंध उन खिलाड़ियों के लिए है जो तीनों प्रारूप खेलते हों। वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते यह उनका फैसला है। उन्होंने कहा, नहीं, हमें उन्हें ए से बी में लाने में डर लगता है। बोर्ड से ज्यादा सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कि गई सीओए जिसका अध्यक्ष सीनियर आईएएस था और वो डरी हुई थी। मुझे लगा कि यह बड़ी समस्या है। इसलिए मैंने इसका विरोध किया। जब मैं कुछ कर नहीं सका तो मैंने इसके बारे में लिखा।

गुहा ने बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में कहा कि वह हथियार डाल चुके हैं।

उन्होंने कहा, गांगुली ने हथियार डाल दिए हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। वह जो कर रहे हैं वो हितों का टकराव है। वह जिस तरह के उदाहरण सेट कर रहे हैं वो बहुत खराब है। मैं इसे दुख के साथ कह रहा हूं क्योंकि मैं गांगुली को काफी मानता था, एक क्रिकेटर के तौर पर और एक कप्तान के तौर पर।

गुहा ने बेदी को शानदार इंसान बताते हुए कहा, वह शानदार शख्सियत के इंसान हैं। वह कभी टाल-मटोल नहीं करते, कभी बहाने नहीं बनाते। जो होता है वह वो कहते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ganguly slams superstar culture in Indian cricket
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39nlDpt

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 महिलाएं मृत मिलीं

https://ift.tt/36e4i06

श्रीनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को एक मां और उसकी बेटी सहित तीन महिलाएं रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं।

पुलिस ने कहा कि तीन महिलाएं बारामूला जिले के उरी तहसील के लारी गांव में मृत पाई गईं।

रिपोर्टों में कहा गया है कि ये त्रासदी खाना पकाने के गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण हो सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और कहा कि पुलिस टीम गांव के लिए रवाना हुई है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
3 women found dead in Baramulla in Jammu and Kashmir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37x55J9

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रात के तापमान में मामूली सुधार

https://ift.tt/3mhm9sw

श्रीनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण रविवार को न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ। मौसम के गुरुवार तक शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने ये बात कही।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ। मौसम आमतौर पर 4 दिसंबर तक शुष्क रहने की संभावना है, जिसके बाद बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है।

श्रीनगर शहर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 2.3 डिग्री और शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 11.1 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 9.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, कटरा में 10.7, बटोट में 8.7, बनिहाल में 5.2 और भदेरवाह में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर में चिल्लई कलां नाम की कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि 21 दिसंबर से शुरू हो रही है और अगले साल 31 जनवरी को समाप्त होगी।

इस अवधि के दौरान रात का तापमान हिमांक से नीचे चला जाता है जबकि दिन का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Minor improvement in night temperature in Jammu and Kashmir, Ladakh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mhXpQR

दिल्ली बॉर्डर पर डटे यूपी से आए किसान, समझाने की कोशिश जारी

https://ift.tt/36h05IS

गाजीपुर बॉर्डर (उप्र/दिल्ली), 29 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। वे शनिवार से यहीं डटे हुए हैं। रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आए किसानों को पुलिस प्रशासन ने बुराड़ी जाने की इजाजत दे दी, लेकिन किसान संसद भवन जाने पर अड़े हुए हैं।

पूर्वी दिल्ली एडिशनल डीसीपी मनजीत ने दिल्ली सीमा पार कर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आकर किसानों से बातचीत की।

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान आए हुए हैं। लेकिन फिलहाल इन किसानों की संख्या करीब 200 के आसपास है। बॉर्डर पर अड़े रहने की वजह से आम जनता को भी परेशानी हो रही है।

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मुजफ्फरनगर से आए किसान संजय त्यागी ने आईएएनएस को बताया, हम बुराड़ी जाकर क्या करेंगे, अमित शाह क्या हमसे बुराड़ी आकर वोट मांगेगे। अगर उन्हें बात करनी है तो हमसे बॉर्डर पर आकर बात करें।

केंद्र सरकार ने किसानों को परेशान कर रखा है, कोरोना के समय में किसान और जवान ही थे जिन्होंने हिम्मत नही हारी। हम संसद भवन जाएंगे, इसके अलावा कहीं नहीं जाएंगे।

आम नागरिक की परेशानी हम लोग सोच रहे हैं लेकिन उनको रोटी भी हम ही खिलाते हैं।

हालांकि पुलिस प्रशासन ने किसानों के साथ बातचीत की है, पूछा है कि आप लोगों का क्या प्लान है। लेकिन किसानों की तरफ से फिलहाल कुछ बताया नहीं गया है।

पूर्वी दिल्ली एडिशनल डीसीपी मनजीत श्योराण ने आईएएनएस को बताया, बातचीत चल रही है, हमने किसानों से कहा है कि हम आपको बुराड़ी भेजने को तैयार हैं। इसपर इन्होंने अभी तक फैसला नहीं लिया है। अगर ये तैयार होते हैं तो हम इन्हें छोड़ कर आएंगे।

फिलहाल और किसानों के यहां पहुंचने की सूचना नहीं है।

-- आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farmers who came from UP on Delhi border, trying to convince
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JlQc3U

Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम मोदी- कृषि कानूनों से किसानों के लिए नए रास्ते खुले

https://ift.tt/39tf70f

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। मन की बात के 71वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, कृषि कानूनों से किसानों के लिए नए रास्ते खुले हैं। काफी विचार विमर्श के बाद भारतीय संसद ने कृषि कानूनों को ठोस रूप दिया। पीएम ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया।

इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नये अधिकार भी मिले हैं, नये अवसर भी मिले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून में एक और बहुत बड़ी बात है, इस क़ानून में ये प्रावधान किया गया है कि क्षेत्र के एसडीएम को एक महीने के भीतर ही किसान की शिकायत का निपटारा करना होगा।

पीएम ने कहा कि किसानों में जागरूकता बढ़ाने का ऐसा ही एक काम कर रहे हैं, राजस्थान के बारां जिले में रहने वाले मोहम्मद असलम जी। ये एक किसान उत्पादक संघ के सीईओ भी हैं। जी हां, आपने सही सुना, किसान उत्पादक संघ के CEO. उम्मीद है, बड़ी बड़ी कंपनियों के CEOs को ये सुनकर अच्छा लगेगा कि अब देश के दूर दराज वाले इलाको में काम कर रहे किसान संगठनों मे भी CEOs होने लगे हैं।

पीएम ने कहा कि साथियों, जागरूकता है, तो, जीवंतता है। अपनी जागरूकता से हजारों लोगों का जीवन प्रभावित करने वाले एक कृषि उद्यमी वीरेंद्र यादव हैं। मेरा नौजवानों, विशेषकर कृषि की पढ़ाई कर रहे लाखों विद्यार्थियों से आग्रह है कि वो अपने आस-पास के गावों में जाकर किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में, हाल में हुए कृषि सुधारो के बारे में, जागरूक करें।

पीएम ने कहा, आज मैं आप सबके साथ एक खुशखबरी शेयर करना चाहता हूं। हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है। माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है। अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है। माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की वापसी के साथ एक संयोग यह भी जुड़ा है कि कुछ दिन पूर्व ही वर्ल्ड हेरिटेज हेरिटेज वीक मनाया गया है। वर्ल्ड हेरिटेज हेरिटेज वीक संस्कृति प्रेमियों के लिए, पुराने समय में वापस जाने, उनके इतिहास के अहम पड़ावों को पता लगाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था। पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना संकट के बीच आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों को संयम बरतने की सलाह दी थी। साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की भी अपील की थी।

और क्या कहा पीएम मोदी ने?
-आज देश में कई Museums और लाइब्रेरी अपने कलेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का काम कर रहे है। दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं।

-इस महीने 12 नवंबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरू हुआ है। डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में Bird Watching को लेकर उल्लेखनीय कार्य किए है। दुनिया में Bird Watching को, भारत के प्रति आकर्षित भी किया है।

-भारत में बहुत सी Bird Watching Society सक्रिय हैं। आप भी जरूर इस विषय के साथ जुड़िए। मेरी भागदौड़ की जिन्दगी में, मुझे भी पिछले दिनों केवड़िया में पक्षियों के साथ समय बिताने का बहुत ही यादगार अवसर मिला।

-भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। कई लोग तो इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए।

-कल 30 नवंबर को हम श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। पूरी दिनिया में गुरु नानक देव जी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। Vancouver से  Wellington तक, Singapore से South Africa तक उनके संदेश हर तरफ सुनाई देते हैं।

-गुरुग्रन्थ साहिब में कहा गया है- 'सेवक को सेवा बन आई', यानी सेवक का काम सेवा करना है। बीते कुछ वर्षों में कई अहम पड़ाव आए और एक सेवक के तौर पर हमें बहुत कुछ करने का अवसर मिला।

-क्या आप जानते हैं कि कच्छ में एक गुरुद्वारा है, लखपत गुरुद्वारा साहिब। 2001 के भूकंप से कच्छ के लखपत गुरुद्वारा साहिब को भी नुकसान पहुंचा था। यह गुरु साहिब की कृपा ही थी कि मैं इसका जीर्णोद्धार सुनिश्चित कर पाया।

-पिछले दिनों, मुझे, देश-भर की कई Universities के Students के साथ संवाद का, उनकी Education Journey के महत्वपूर्ण Events में शामिल होने का, अवसर प्राप्त हुआ है। देश के युवाओं के बीच होना बेहद तरो-ताजा करने वाला और उर्जा से भरने वाला होता है।

-कोरोना से पहले के दिनों में जब मैं रूबरू किसी Institution की Event में जाता था, तो यह आग्रह भी करता था कि आस-पास के स्कूलों से गरीब बच्चों को भी उसी समारोह में आमंत्रित किया जाए। वो बच्चे उस समारोह में मेरे Special Guest बनकर आते रहे हैं।

-स्कूल-कॉलेज से निकलने के बाद दो चीजें कभी खत्म नहीं होती हैं- एक आपकी शिक्षा का प्रभाव और दूसरा आपका अपने स्कूल, कॉलेज से लगाव। मेरा संस्थानों से आग्रह है कि Alumni engagement के नए और innovative तरीकों पर काम करें।

-5 दिसम्बर को श्री अरबिंदो की पुण्यतिथि है। श्री अरबिंदो को हम जितना पढ़ते हैं, उतनी ही गहराई हमें मिलती जाती है। मेरे युवा साथी, श्री अरबिंदो को जितना जानेंगे, उतना ही अपने आप को जानेंगे, खुद को समृद्ध करेंगे।

-श्री अरबिंदो ने राष्ट्रीय शिक्षा को लेकर जो बात तब कही थी, जो अपेक्षा की थी, आज देश उसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए पूरा कर रहा है।

-बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी न किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वायदा किया था, वो मांग पूरी हुई हैं।

-काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बन्धन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं, नए अवसर भी मिले हैं।

-आजादी के बाद जो नियम-कायदे बने, उनमें किसानों को बिचौलियों के हाथों में छोड़ दिया गया था। कृषि सुधार कानूनों से सच्चे अर्थ में किसानों को वर्षों के अन्याय से मुक्ति मिली है। देखिए, कैसे कुछ राजनीतिक पार्टियां और बिचौलिए झूठ फैला कर किसानों को बरगला रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM Narendra Modi shares his thoughts in 'Mann Ki Baat' programme today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mmgdyo

आईआईटी बीएचयू, आईआईटी-गुवाहाटी जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम शुरू करेंगे

https://ift.tt/39lDmgZ

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी-बीएचयू)और आईआईटी-गुवाहाटी ने एक संयुक्त डॉक्टरेट कार्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

यह देश में पहली बार होगा जब दो आईआईटी जॉइंट डिग्री प्रोग्राम की पेशकश के लिए एक साथ आए हैं।

आईआईटी-बीएचयू के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम का विचार मूल रूप से 27 सितंबर, 2019 को आयोजित 53 वीं आईआईटी परिषद की बैठक में प्रस्तावित किया गया था। इसके पीछे का विजन एक-दूसरे से टावर ऑफ एक्सीलेंस बनने की कोशिश के बजाय सभी आईआईटी की उत्कृष्टता का नेटवर्क बनाने की है।

आईआईटी परिषद ने संयुक्त डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह जुलाई 2020-21 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा।

इस अकादमिक सहयोग के माध्यम से, दोनों संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

आईआईटी-बीएचयू के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के बीच इस तरह के शैक्षिक सुधार और अकादमिक सहयोग देश के ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लिए बहु-विषयक शैक्षणिक कार्यक्रमों और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे।

आईआईटी-बीएचयू और आईआईटी-गुवाहाटी भी इसी तर्ज पर बहु-संस्थागत और बहु-विषयक और एमटेक कार्यक्रम प्रदान करने के लिए एक संयुक्त एमटेक कार्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।

आईआईटी-बीएचयू में अधिकतम 10 छात्र और आईआईटी-गुवाहाटीॉमें अधिकतम 10 शोध छात्र इंजीनियरिंग, विज्ञान और मानवता सहित विषयों में शोध के लिए पंजीकरण कर पाएंगे।

शोध छात्रों को दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त डिग्री प्रदान की जाएगी।

हालांकि, शोध छात्रों के लिए दोनों संस्थानों में कम से कम एक साल का शोध कार्य करना अनिवार्य होगा।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IIT BHU, IIT-Guwahati will start joint doctoral program
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mjahX4

सोशल मीडिया के जरिए लापता भाई की तलाश कर रही महिला

https://ift.tt/3qc5oS4

मुजफ्फरनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस जब लापता भाई को तलाशने में नाकाम रही तो बहन ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर भाई को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया।

पांच दिन पहले, 24 नवंबर को, मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी क्षेत्र में एक गंगा नहर में एक ऑल्टो कार गिरी थी, जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। कार में सवार चारों लोग दिल्ली के रहने वाले थे।

गोताखोरों ने दो महिलाओं को बचाया, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

कार में सवार दो युवकों - निखिल और प्रवीण का पता नहीं लगाया जा सका है।

निखिल की बहन सोनम कुमारी, जिन्होंने लोगों से अपने भाई को खोजने में मदद करने की अपील की है, ने स्थानीय पत्रकारों से कहा, पांच दिन हो गए हैं लेकिन मुझे मेरे भाई और उसके दोस्त के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरा परिवार बहुत परेशान है। मैंने एक अपील पोस्ट की है। ताकि अगर किसी को मेरे भाई के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे हमें सूचित कर सकें।

सोनम की मां मिनी देवी ने पत्रकारों से कहा, 18 नवंबर को, मेरा बेटा ऋषिकेश में अपना 22 वां जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था, जो 20 नवंबर को पड़ता है। निखिल ने कहा कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ जा रहा था, मैंने उसे यात्रा नहीं करने के लिए कहा था लेकिन वह अड़ा हुआ था।

पुरकाजी एसएचओ जितेंद्र यादव ने कहा, हम अभी भी खोज कर रहे हैं, गोताखोर पानी में उनकी तलाश कर रहे हैं।

वीएवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Woman searching for missing brother through social media
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3qasgRN

सैंडलवुड ड्रग मामले में जमानत लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंची रागिनी द्विवेदी

https://ift.tt/3fKueDH

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ने सैंडलवुड ड्रग मामले में जमानत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

द्विवेदी ने 3 नवंबर के कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में एक विशेष अवकाश याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने उन्हें एक अन्य आरोपी अभिनेत्री संजना गलरानी के साथ उसे राहत देने से इनकार कर दिया था। इन दोनों को इस साल सितंबर में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

शहर की अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया था, जस्टिस श्रीनिवास हरीश कुमार ने रागिनी, संजना और सह-अभियुक्त प्रशांत रांका की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया, जो प्रतिबंधित दवाओं के उपयोग के लिए सितंबर से न्यायिक हिरासत में हैं।

रागिनी को 4 सितंबर को और संजना को 8 सितंबर को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। ये सभी आरोपी शहर के दक्षिणी उपनगर के बाहरी इलाके में केंद्रीय जेल में बंद हैं।

रागिनी और संजना के अलावा 20 ड्रग पैडलर्स, पार्टी आयोजकों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था और इस मामले में जांच चल रही है।

यह मामला सितंबर में तब सामने आया था जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो बेंगलुरु में हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था। इस मामले की जांच के लिए शहर की पुलिस ने कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया और बाद में इसने द्विवेदी को और गलरानी को गिरफ्तार किया था।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ragini Dwivedi reaches Supreme Court seeking bail in Sandalwood drug case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3obLcxX

राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से

https://ift.tt/39qLIUC

लखनऊ, 29 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रहेंगे।

मार्च में लॉकडाउन के बाद से राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, हालांकि जुलाई में वो पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के वक्त कुछ घंटों के लिए यहां आए थे।

रक्षा मंत्री लखनऊ में अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सोमवार को वो यहां विकास की कई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वो शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से भी मिलेंगे, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था।

राजनाथ सिंह एमएलसी चुनाव के लिए भी मतदाताओं से अपील करेंगे। इसके लिए मतदान मंगलवार को होना है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rajnath Singh's two-day visit to Lucknow from today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o3zIfI

उप्र : बेटे की हत्या और बहू से दुष्कर्म के मामले 56 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

https://ift.tt/3fLur9z

मुरादाबाद (उप्र), 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 56 साल के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर अपने बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या करने और उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी व्यक्ति अभी फरार है।

यह घटना शनिवार की है, जब बहू ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर को जब उसके पति और अन्य लोग एक शादी में गए थे, तब वह घर में अकेली थी। उस दौरान उसके ससुर ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

बहू ने आगे कहा कि उसने शनिवार को अपने पति और सास को इस बारे में बताया, जिनका आरोपी से झगड़ा हुआ और उन्होंने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी भी दी। बहस के दौरान आरोपी के छोटे बेटे ने अपने पिता का पक्ष लिया और फिर पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाकर अपने बड़े बेटे को गोली मार दी।

एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा, मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसके पिता और उसके छोटे बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और 376 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक का छोटा भाई और मुख्य आरोपी फरार हैं। हमने उन्हें गिरफ्तार करने टीमें बनाईं हैं।

एसपी ने आगे कहा, शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि उसने अपने साथ यौन उत्पीड़न होने का आरोप लगाया है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। किरायेदार, मृतक की मां और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

आरोपी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है और मृतक एक निजी अस्पताल में सहायक कर्मचारी था। मृतक की शादी एक साल पहले हुई थी।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UP: 56-year-old man arrested for murder of son and rape of daughter-in-law
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JsJx7N

न्यूयॉर्क के लोगों से छोटे व्यवसायों से खरीददारी करने का आग्रह

https://ift.tt/3qc1I2w

न्यूयॉर्क, 29 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने छोटे व्यवसायियों को सपोर्ट करने के लिए राज्य के लोगों से आग्रह किया है कि वे स्थानीय दुकानों से ही खरीददारी करें। कोविड-19 महामारी के कारण इन छोटे व्यापारियों को थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान घर पर रहने को मजबूर कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों ने नागरिकों को बार-बार थैंक्सगिविंग से लेकर नए साल तक की महीने भर की छुट्टियों के दौरान यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है। परिवारों या दोस्तों से मिलने जाने से कोरोना वायरस का प्रसार होगा। इस बीमारी के कारण देश में 2.65 लाख लोगों की जान जा चुकी है और 90 हजार मरीज देश के अस्पतालों में भर्ती हैं।

गवर्नर ने शनिवार को ट्वीट किया, छोटे व्यवसाय न्यूयॉर्क की अर्थव्यवस्था को चलाते हैं और हमारे समुदायों, आस-पड़ोस को अद्वितीय बनाते हैं। स्थानीय स्वामित्व वाले छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करें। इस शनिवार को और रोजाना स्थानीय दुकानों से खरीददारी करें और सुरक्षित रहें।

मेयर डे ब्लासियो ने भी एक ट्वीट में कहा, इन छुट्टियों के मौसम में स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी करना सुनिश्चित करें। हमारे छोटे व्यवसायों का बेहतर होना हमारे और उनके लिए जरूरी है।

छोटे व्यवसायों के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है, आज 11 वां वार्षिक स्मॉल बिजनेस सैटरडे है और इस अवकाश के मौसम में छोटे व्यवसायों को हमारे सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है। लिहाजा ऑनलाइन खरीददारी करने की बजाय स्थानीय स्टोर में सुरक्षित तरीके से खरीददारी करें। यह छोटे व्यवसायों को बहुत मदद देगा।

स्मॉल बिजनेस सैटरडे देश भर के छोटे व्यवसायों और समुदायों को समर्थन देने के लिए समर्पित है। यह हर साल थैंक्सगिविंग के बाद के शनिवार को मनाया जाता है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New Yorkers urged to shop at small businesses
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3q9E4ng

भावुक पलों के बीच अर्जेटीना के फुटबॉल क्लबों ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि

https://ift.tt/3mkWQG1

ब्यूनस आयर्स, 29 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के कई शीर्ष फुटबॉल क्लबों ने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को मैच से पहले उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्जेंटीना प्राइमेरा डिवीजन ने शनिवार को मारडोना के निधन के बाद हुए पहले मैच में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान खिलाड़ी काफी भावुक हो गए।

यह पल फुटबॉल क्लब जिमनासिया वाई एसग्रिमा के लिए विशेष रूप से कठिन था क्योंकि अंत तक माराडोना इस क्लब के कोच रहे। दो मिनट की श्रद्धांजलि के दौरान जिमनासिया के खिलाड़ियों के आंसू बहने लगे। इसके बाद जिमनासिया ने 1-0 से मैच जीत कर अपने ग्रुप में टॉप पर जगह बना ली।

शनिवार के पांच मुकाबलों में शामिल सभी खिलाड़ी और रेफरी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की शर्ट पहने हुए थे, जिस पर माराडोना की तस्वीर थी।

इसके बाद, अर्जेंटीना के राष्ट्रीय रंग और माराडोना के नंबर 10 की जर्सी के साथ एक पतंग को उड़ाया गया। खेल के मैदान में 1986 के विश्व कप को चूमते हुए माराडोना की तस्वीर भी लगी हुई थी।

शनिवार को दक्षिण अमेरिका और यूरोप में दूसरे शीर्ष लीगों में इसी तरह के दृश्य देखे गए और माराडोना को कुछ इसी तरह से श्रद्धांजलि दी गई।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Argentina's football clubs pay tribute to Maradona amid emotional moments
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mkg5PU

आईएसएल-7 : केरला ब्लास्टर्स को पहली जीत की दरकार

https://ift.tt/36g9BvP

गोवा, 29 नवंबर (आईएएनएस)। पहले दो मैचों से केवल एक ही अंक हासिल करने के बाद केरला ब्लास्टर्स हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी, जहां टीम के सामने चेन्नइयन एफसी की चुनौती होगी।

केरला और चेन्नइयन, आईएसएल के इतिहास में अब तक 14 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नइयन ने केरला के खिलाफ इन 14 मैचों में से छह जीते हैं, पांच ड्रॉ खेले हैं जबकि केवल तीन में ही उसे हार मिली है।

नए कोच कसाबा लाजलो के मार्गदर्शन में खेल रही चेन्नइयन ने अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की है। टीम के पास मिडफील्ड में राफेल क्रिवेल्लारो और अनिरुद्ध थापा है जबकि आक्रमण की जिम्मेदारी फॉरवर्ड इस्माइल गोंकाल्वेस के कंधों पर होगी।

दूसरी तरफ, केरला ब्लास्टर्स को पहले दो मैचों में पजेशन पर अपना दबदबा रखने के बावजूद उसे गोल करने के मौके बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। विकुना चाहेंगे कि उनकर टीम अटैकिंग के अलावा डिफेंस में भी सुधार करे।

केरला ब्लास्टर्स ने अपने पिछले दो मैचों में अब तक सभी तीनों गोल दूसरे हाफ में खाए हैं। मिडफील्ड में सर्जियो सिडोंचा की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन सहल अब्दुल समद का इस मैच में खेलना तय नहीं है।

ईजेडए-एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISL-7: Kerala Blasters need first win
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mdFOJU

AUS VS IND 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, वॉर्नर-फिंच क्रीज पर मौजूद

https://ift.tt/33qNuBe

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर मौजूद हैं। 

इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं, इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में भारत को 66 रन से मात देकर बढ़त हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान पर उतरी है। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 21 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 5 मैचों में ही सफलता मिली है। 15 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 52 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 79 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के घर में दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी टीम इंडिया पिछे है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक 52 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 37 मैच जीती है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australia vs India 2nd ODI, AUS VS IND 2nd ODI, Virat Kohli, Aaron Finch, Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o4b8v3