Thursday, April 30, 2020

Corona Virus:4 मई से लागू होगी लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कई जिलों में मिलेगी राहत

https://ift.tt/2YjufYo

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (बुधवार) कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए नई गाइडलाइन 4 मई से लागू होंगी। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'गाइडलाइंस में कई जिलों में विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी।' उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी सूचना दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने आज लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत से अबतक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इन लाभों पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों पर 3 मई तक सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New guidelines to fight corona virus will come into effect from 4th may which shall give considerable relaxation
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3c0h8Qd

Coronavirus: कोविड-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 30 लाख के पार: WHO

https://ift.tt/3bRL4h0

डिजिटल डेस्क, जिनेवा, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण की वैश्विक संख्या 30 लाख (3 मिलियन) के पार पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डब्ल्यूएचओ को सूचित किए गए कोविड-19 के पुष्टि वाले मामलों की संख्या बुधवार को 30 लाख 24 हजार 59 बताई गई। जबकि रात 11 बजे सीईटी डब्ल्यूएचओ कोविड-19 डैशबोर्ड अपडेट के अनुसार, कुल दर्ज किए गए वैश्विक मामलों में 2 लाख 8 हजार 112 मौतें भी देखने को मिली हैं।

यूएस हेल्थ एजेंसी के आंकड़ों की माने तो अमेरिका कुल 9 लाख 83 हजार 457 मामलों और 50 हजार 492 मौतों के साथ इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद 2 लाख 10 हजार 773 व 2 लाख 1 हजार 505 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की सूची में क्रमश: स्पेन और इटली का स्थान है। स्पेन में 23 हजार 822 और इटली में 27 हजार 359 लोगों की मौतें हुईं हैं। वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1 लाख 61 हजार 149 और 1 लाख 57 हजार 641 मामलों के साथ ब्रिटेन और जर्मनी इस सूची में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Global number of Kovid-19 infection crosses 3 million: WHO
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bO9mJ2

पेन्सिलवेनिया: अब कोरोना वायरस का पता लगाएंगे लैब्रोडोर डॉग, दी जा रही है स्पेशल ट्रेनिंग

https://ift.tt/2Wf35zt

डिजिटल डेस्क, पेन्सिलवेनिया। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन में कुत्तों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे कोरोनावायरस का सूंघकर पता लगा सके। वॉशिगंटन पोस्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी (Pennsylvania University) के एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आठ लैब्राडोर कुत्तों (Labrador Dogs) को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कैनाइल सर्विलांस के रूप में इस्तेमाल

वहीं इस तरह का प्रयास लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (London School of Hygiene and Tropical Medicine) में भी किए जा रहे हैं। जहां शोधकर्ताओं ने पहले बताया था कि कुत्ते मनुष्यों में मलेरिया संक्रमण की पहचान कर सकते हैं। अगर पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी यह प्रशिक्षिण सफल रहा तो कुत्तों को कैनाइल सर्विलांस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वे एयरपोर्ट, अस्पतालों और व्यवसायों में लोगों को स्क्रीन कर सकते हैं। बता दें कि ड्रग्स, विस्फोटक और कंट्राबंड खाद्य पदार्थों के अलावा कुत्ते मलेरिया, कैंसर को सूंधने में सक्षम होते हैं।

 पृथ्वी के करीब से गुजर गया विशालकाय एस्टेरॉयड, फिर लौटेगा इतने सालों बाद

प्रति घंटे 250 लोगों की स्क्रीनिंग 

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन के प्रमुख जेम्स लोगन (James Logan) ने कहा कि उनकी टीम को उम्मीद है कि कोविड-19 के नमूने कुछ हफ्तों अंदर इकट्ठा करना शुरू कर दिए जाएंगे। जल्द ही चैरिटी मेडिकल डिटेक्शन  डॉग के साथ काम करना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक कुत्ता प्रति घंटे 250 लोगों की स्क्रीनिंग कर सकता है। हम इसे बढ़ाने के लिए एक मॉडल पर काम कर रहे हैं, ताकि इसे एयरपोर्ट सहित बंदरगाहों में तैनात किया जा सके। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Labrador dogs are being trained to sniff out corona virus cases pennsylvania university
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35j9Ggm

फुटबाल का फिर से शुरू होना निश्चित रूप से संभव : यूईएफए चिकित्सा प्रमुख

https://ift.tt/35i3MvN

पेरिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) की चिकित्सा समिति के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण एक महीने से भी अधिक समय से बर्बाद हुए फुटबाल सीजन को फिर से शुरू करना निश्चित रूप से संभव है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूईएफए की चिकित्सा समिति के चेयरमैन और जर्मन प्रोफेसर टिम मेयर के हवाले से कहा, सभी फुटबाल संघ जो अपनी प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं वे प्रोटोकॉल के दिशानिदेशरें का पालन करेंगे। फुटबाल को फिर से शुरू करने की स्थिति में खेलों में शामिल लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, इन शर्तों के साथ और स्थानीय कानूनों का सम्मान करते हुए 2019-20 सीजन के दौरान स्थगित प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करना निश्चित रूप से संभव है।

मेयर का बयान उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिपे ने कहा था कि शीर्ष डिवीजन फुटबाल लीग फ्रेंच लीग-1 और दूसरी डिवीजन लीग-2 दोबारा शुरू नहीं होंगी क्योंकि देश की सरकार ने सितंबर तक सभी तरह की खेल गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है।

हालांकि विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा की चिकित्सा समिति के चेयरमैन माइकल डी हूगे ने हाल ही में कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान फुटबाल नहीं खेला जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय संघों को इसके बजाय अगले सीजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

डी हूगे ने बीबीसी से कहा था, मेरा सुझाव है कि अगर यह संभव है तो अगले कुछ सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी फुटबाल खेलने से बचना चाहिए। इसके बजाय अगले सीजन में अच्छी तरह से प्रतियोगिता शुरू करने की तैयारियां करनी चाहिए।

- - आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Football resume is definitely possible: UEFA Medical Head
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2y1fhMd

डॉलर के मुकाबले एक महीने के ऊंचे स्तर पर रूपया

https://ift.tt/2KKvJ67

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। देसी करेंसी रुपए ने गुरूवार को डॉलर के मुकाबले जबरदस्त बढ़त बनाई। डॉलर के मुकाबले रूपया आरंभिक कारोबार के दौरान 74.97 रुपए प्रति डॉलर तक उछला जोकि एक महीने से ज्यादा समय का उंचा स्तर है। इससे पहले देसी करेंसी 27 मार्च को 74.83 रुपए प्रति डॉलर पर था।

भारतीय करेंसी रुपये की गुरूवार को पिछले सत्र से करीब 51 पैसे की बढ़त के साथ 75.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और जल्द ही चढ़कर 74.97 रुपए प्रति डॉलर तक जा पहुंची। रूपया पिछले सत्र में 75.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनजीं एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर में कमजोरी और घरेल शेयर बाजार में आई तेजी से देसी करेंसी को सपोर्ट मिला है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में और ढील देने के संकेतों के साथ साथ कोरोना के कहर से जल्द राहत मिलने की संभावना धूमिल होने का आकलन किए जाने से डॉलर कमजोर हुआ है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स गुरूवार को पिछले सत्र से 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 99.59 पर बना हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rupee at one-month high against dollar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35g19uu

Corona Impact: दुनिया भर में 30 करोड़ से अधिक लोगों की जा सकती है नौकरी

https://ift.tt/2Yh6TTq

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) के अनुसार, अप्रैल से जून के दौरान महज तीन महीने में ही करीब 30.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां समाप्त हो सकती हैं। ILO ने कहा कि 43 करोड़ से ज्यादा उद्यम बेहद प्रभावित हैं जिसमें खुदरा और उत्पादन वाले क्षेत्र शामिल हैं। दुनिया भर में करीब 3.3 अरब श्रमिक हैं। करीब दो अरब नौकरियां असंगठित अर्थव्यवस्था वाले क्षेत्र में हैं और ये ऐसे श्रमिक हैं जिनकी नौकरियां जाने का सबसे ज्यादा खतरा है।

एजेंसी ने कहा कि COVID-19 महामारी की वजह से आर्थिक गिरावट से असंगठित क्षेत्र के 1.6 अरब लोगों के सामने आजीविका कमाने का संकट खड़ा हो गया है। ILO के अनुसार बंद और बेहद प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले ऐसे श्रमिकों की आय में बंद के पहले महीने में वैश्विक स्तर पर 60 फीसद की गिरावट हुई है। आईएलओ के महानिदेशक गाय रेडर ने कहा कि महामारी और नौकरियों के संकट की वजह से इन श्रमिकों की आजीविका को सुरक्षित करना बेहद जरूरी हो गया है। 

उन्होंने कहा कि लाखों श्रमिकों के लिए कमाई नहीं होने का मतलब भोजन का जरिया का खत्म होना है और उनका भविष्य डूब जाएगा। दुनिया भर में लाखों कारोबार दम तोड़ने को हैं। रेडर ने कहा कि लाखों श्रमिकों के लिए अगर आय नहीं है तो इसका मतलब उनके लिए न तो भोजन, न सुरक्षा और न ही उनका कोई भविष्य है। दुनिया भर में लाखों व्यवसाय मुश्किल में हैं। उनके पास कोई बचत नहीं है न ही कोई कर्ज बचा है। 

ILO के मुताबिक, अफ्रीका और अमेरिका में 80 फीसद से अधिक गिरावट, यूरोप और मध्य एशिया में 70 फीसद और एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 21.6 फीसद गिरावट देखी गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nearly half of world workforce may lose job due to Covid 19 pandemic
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SneWKu

शिवराज सिंह चौहान ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया

https://ift.tt/3d47ZGq

भोपाल, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि कपूर के बिना फ्रिल्मों का समृद्घ संसार स्वयं को अधूरा महसूस करेगा।

चौहान ने कपूर के निधन पर ट्वीट कर कहा, बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई। एक शख्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।

चौहान ने आगे लिखा, फिल्मों का समृद्घ संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। ऋषि कपूर के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्घांजलि!



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shivraj Singh Chauhan condoles the death of Rishi Kapoor
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WaenVD

कोविड-19 : जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटो जीपी रेस रद्द

https://ift.tt/3cQL29s

डिजिटल डेस्क, लंदन। जमर्न, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटोजीपी रेस को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इनका आयोजन जून और जुलाई में होना था। आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मोटोजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, एफआईएम, आईआरटीए और डोरना स्पोटर्स को यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि डचलैंड मोटोजीपी, मोतुल टीटी एसेन और फिनलैंड ग्रां प्री को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रद्द करना पड़ा है।

जर्मनी ग्रां प्री का आयोजन 19 से 21 जून तक साचसेनरिंग में होना था जबकि डच मोटो ग्रां प्री 26 से 28 जून तक आसेन में होनी थी। वहीं, फिनलैंड मोटो जीपी ग्रां प्री रेस 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होनी थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Germany, Netherlands and Finland Moto GP race canceled
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ybUcP7

काश! परिसर में ही प्रशिक्षण लेने की मिल जाए इजाजत : अन्नू रानी

https://ift.tt/3aNmTz9

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भालाफेंक महिला खिलाड़ी अन्नू रानी का कहना है कि अगर खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) नेशनल कैम्प में मौजूद खिलाड़ियों को परिसर के अंदर ही ट्रेनिंग लेने की मंजूरी दे दें तो अच्छा होगा। इस समय कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन हैं और इसी कारण इन खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

अन्नू ने आईएएनएस से कहा, अगर ऐसा होता है तो अच्छी बात है। हमें यहां कोई समस्या नहीं है। हम यहां होस्टल में अभी कुछ समय से हैं। बाहर से किसी को आने की मंजूरी नहीं है। इसलिए अगर हमें मंजूरी मिल जाती है तो यह अच्छा होगा, हम अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकेंगे। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने 22 अप्रैल को साई और खेल मंत्रालय से खिलाड़ियों को नेशनल कैम्प में ट्रेनिंग शुरू करने के लिए मंजूरी देने को कहा था।

अन्नू उन खिलाड़ियों में से हैं जो विदेश में ट्रेनिंग कर रही थीं और जिन्हें कोरोनावायरस के कारण यातायात संबंधी पाबंदियां लागू होने के बाद मार्च में भारत लाया गया था। अन्नू इस समय पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के गर्ल्स हॉस्टल में हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से सीधे यहीं आई थीं। उन्हें शुरुआत में 14 दिन क्वारंटीन किया गया, लेकिन उनके यहां रुकने के कार्यक्रम को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय खिलाड़ियों का ध्यान फिटनेस स्तर को बनाए रखने पर है।

उन्होंने कहा, इससे पहले हम सभी अपनी फिटनेस पर काफी काम किया करते थे। अब लॉकडाउन के समय, हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हम इस को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी फिटनेस ज्यादा प्रभावित न हो। हमारे पास यहां कुछ उपकरण हैं जिसका हम उपयोग करते हैं।

उन्होंने कहा, अभी इस समय मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने फिटनेस के स्तर को नीचे न जाने दूं। कोच हमें कार्यक्रम देते हैं जो हम रोज करते हैं। हम 15-20 मिनट रनिंग करते हैं। इसके बाद हम कोर एक्सरसाइज या वेट ट्रेनिंग करते हैं। हम यह एक-एक दिन बदलकर करते हैं। हमारे पास कमरों में भाले हैं तो हम उन पर भी हाथ आजमा लेते हैं।

अन्नू ने कहा, हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेनिंग करते हैं। हमें होस्टल से बाहर जाने की मंजूरी नहीं है। मुख्य गेट बंद है। इस बीच अपने आप को व्यस्त रखने के लिए अन्नू अपने पुराने वीडियो भी देख रही हैं और मेडिटेशन भी कर रही हैं। उन्होंने कहा, हम खिलाड़ी हैं और दिन में तीन चार घंटे ट्रेनिंग करते हैं। लेकिन अभी नहीं कर सकते यह निश्चित तौर पर हमें परेशान कर रहा है। हम अपने आप को एकाग्र बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए मेडिटेशन कर रहे हैं, किताबें पढ़ रहे हैं। अपने ही पुराने वीडियो देख रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमने कहां गलती की थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hopefully! Get permission to take training in the campus itself: Annu Rani
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aW5swx

ओलम्पिक-2028 में भारत को शीर्ष-10 में लाना लक्ष्य : रिजिजू

https://ift.tt/3bOVHkL

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने ओलम्पिक-2028 में पदक तालिका में भारत को शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए सरकार ने प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुभवी खिलाड़ियों की मदद से एक प्रतिभा खोज टीम बनाएगी जो देश के हर कोने में जाकर प्रतिभा की तलाश करेंगे।

रिजिजू ने कहा, हमने ओलम्पिक-2028 में भारत को पदक तालिका में शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। उन्होंने कहा, हमने युवा प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर दिया है और कोविड-19 के बाद सरकार हर खेल के लिए टीम बनाएगी जिसमें मौजूदा और पुराने कोच तथा खिलाड़ी शामिल होंगे जो प्रतिभा तलाशेंगे।

खेल मंत्री ने कहा, यह टीम देश के हर शहर में जाएगी और नई प्रतिभा निकालेगी। हमारे पास अभी भी 2028 की तैयारी के लिए आठ साल हैं। मैं आश्वस्त हूं कि सही नीतियों के दम पर भारत शीर्ष-10 में शामिल हो जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Target to bring India to top-10 in Olympics-2028: Rijiju
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YkOaX4

Coronavirus: कोरोना से अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 10 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

https://ift.tt/3aKwfLT

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 4 बजे तक 60,207 थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि देश में अभी तक कुल 10 लाख 30 हजार 487 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टेट 2 लाख 99 हजार 691 मामलों और 23 हजार 384 मौतों के साथ यहां सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में 6 हजार 771 मौत के साथ न्यू जर्सी, 3 हजार 673 मौत के साथ मिशिगन और 3 हजार 153 मौतों के मामलों के साथ मैसाचुसेट्स सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी राज्यों में शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Death toll in America crosses 60 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cUA8zo

कोविड-19: यूएस नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनात लगभग एक चौथाई नौसैनिक संक्रमित

https://ift.tt/3aLTMwd

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के नेवी डिस्ट्रॉयर यूएसएस किड पर तैनात कुल नौसैनिकों में से लगभग एक चौथाई कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। नौसेना के दो अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, नेवी डिस्ट्रॉयर यूएसएस किड के 78 चालक दल सदस्य कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जो कि जहाज के पूरक का लगभग 25 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो स्थित नौसेना के एक अड्डे पर मंगलवार को वॉरशिप (युद्धपोत ) को डॉक किया गया। चालक दल को अलग-थलग करने की प्रक्रिया की जा रही है और जहाज को यहां डिसइनफेक्टेड और क्लीन किया जाएगा। विमान वाहक यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बाद यूएस नेवी डिस्ट्रॉयर किड कोविड-19 के प्रकोप के कारण बंदरगाह पर लौटने को मजबूर हुआ दूसरा यूएस नेवी शिप है।

कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से पहले किड को पूर्वी प्रशांत में हाल ही में काउंटर नारकोटिक्स मिशन को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया था। पिछले हफ्ते यूएस नेवी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका के एक प्रमुख मीडिया आउटलेट से कहा कि अमेरिकी नौसेना के 26 वॉरशिप पर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14 चालक दल कर्मी वायरस की चपेट में आए, जो अब स्वस्थ हो गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Approximately one-fourth naval deployed on US Navy Destroyer infected
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zDTJFD

आईसीसी ने दीपक अग्रवाल को 2 साल के लिए किया निलंबित

https://ift.tt/3f1Y3Pc

डिजिटल डेस्क, दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दीपक अग्रवाल को सभी तरह के क्रिकेट से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आईसीसी ने यह फैसला दीपक के आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन की बात को मानने के बाद लिया है। उनकी सजा के छह महीने कम कर दिए क्योंकि दीपक ने अपने ऊपर लगाए गए एक आरोप को कबूल कर लिया है। आईसीसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

दीपक टी-10 लीग में सिंधी फ्रेंचाइजी के मालिकों में से एक हैं। दीपक पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है जिसमें जांच में देरी कराने, सबूतों से छेड़छाड़ करने की बात शामिल है। दीपक ने अपने ऊपर लगे आरोप को मंजूर किया और आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मंजूर किया। वह 27 अक्टूबर 2021 के बाद निलंबन से मुक्त हो जाएंगे।

आईसीसी के महानिदेशक एलेक्स मार्शल ने कहा है, सिर्फ एक नहीं ऐसे कई उदाहरण हैं जहां दीपक द्वारा जांच में देरी करने और जांच को बाधित करने के सबूत मिलते हैं। उन्होंने हालांकि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन की बात को कबूल किया और एसीयू को अन्य भागीदारों के संबंध में चल रही जांच में जरूरी मदद मुहैया करा रहे हैं। इस सहयोग का असर उनकी सजा में दिखा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ICC suspended Deepak Agarwal for 2 years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YeQpLo

B'Spcl: रोहित शर्मा का आज 33वां जन्म दिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्डस

https://ift.tt/35fcbQS

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्म दिन मना रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रेल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। 'हिटमैन' रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर वनडे में 3 डबल सेंचुरी दर्ज हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है। आइए जानते हैं रोहित से जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्डस। 

अगर आप कुछ बनना चाहते हैं और आप ठान लें तो मुफलिसी यानि आर्थिक तंगी कभी भी आड़े नहीं आती। रोहित इसके जीते जागते उदाहरण हैं। रोहित का बचपन काफी गरीबी में बिता है। रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा, जो किसी परिवहन कंपनी की देखभाल का काम करते थे। रोहित के पिता की आय ज्यादा नहीं थी, इसलिए उनका लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने किया था। 

रोहित ने साल 1999 में अपने चाचा की आय से ही एक क्रिकेट कैम्प में क्रिकेट खेलना शुरु किया था। रोहित को उनके चाचा ने ही पहला बल्ला दिलाया था। उस समय रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने कहा था कि तुम अपने विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ, क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ऐसा कहा ताकि रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके।

उस समय रोहित को उस विद्यालय में जाने का मौका नहीं मिल पाया था और तब उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए भी मांग की थी। बाद में रोहित ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत एक ऑफ़ स्पिनर के तौर पर की थी, लेकिन बाद में लाड ने शर्मा को सलाह दी की तुझमें बल्लेबाज की काबिलियत ज्यादा है, इसलिए एक अच्छा बल्लेबाज बनने का प्रयास करो। तब रोहित आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और लाड ने बाद में इनको ओपनिंग करने के लिए भेजना शुरू किया। जैसे ही रोहित ने बल्लेबाजी में मुख्य कदम रखा और पहली बार ओपनिंग की उस मैच में उन्होंने अपना पहला शतक जड़ा था। उसके बाद से अब तक रोहित ने क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। 

रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर की थी। उस मैच में रोहित ने 177  रनों की पारी खेली थी, उन्होंने 108 वनडे मैचों के बाद पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि रोहित ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 23  जून 2007 को आयरलैण्ड के खिलाफ की थी। इसके अलावा रोहित T-20 में अपना पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

रोहित ने 13 नवंबर 2014  को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों की पारी खेलकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रोहित सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है। रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक और टी-20 में 4 शतक हैं। महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बाद रोहित अपनी टीम को IPL खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं। 2018  एशिया कप में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अपनी कप्तानी में रोहित ने एशिया कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का खिताब भी जीताया था।

रोहित के सबसे खास रिकॉर्डस

  • भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में सेंचुरी मारने वाले एलीट क्लब के मेंबर हैं रोहित शर्मा। भारत के लिए उनके अलावा सुरेश रैना और केएल राहुल ही ऐसा कर सके हैं।
  • 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी, जो आजतक वनडे क्रिकेट इतिहास में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। तब रोहित ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
  • वनडे इंटरेनशनल में अब तक 8 बार बल्लेबाज डबल सेंचुरी लगाई जा चुकी है। जिसमें से 3 बार तो रोहित शर्मा ने ही ये कारनामा किया है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल औैर फखर जमां 1-1 बार डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं।
  • वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे। इतने ही छक्के क्रिस गेल ने 215 रनों की पारी के दौरान जड़े थे।
  • वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं। रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की रिकॉर्ड पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में 25 चौके लगाए हैं।
  • 2017 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद पर टी-20 सेंचुरी जड़ी थी। जो टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज सेंचुरी है।
  • रोहित के नाम टी-20 में भी शानदार रिकॉर्ड है। वे टी-20 में 4 शतक लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में रोहित शर्मा ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया था टी-20 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया है। रोहित शर्मा के अलावा के एल राहुल के नाम भारत के लिए 2 टी-20 शतक हैं।
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, विश्व क्रिकेट में वह दूसरे स्थान पर हैं।
  • पहली टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था। भारत के सिर्फ 4 खिलाड़ियों के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। सौरव गांगुली, रविचंद्रन अश्विन, पृथ्वी शॉ के नाम यह रिकॉर्ड है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Birthday Special: hitman Rohit Sharma turns 33 today, hitman, Rohit
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35odYD9

क्रिकेट: इरफान खान की मौत पर बोले युवराज- इस सफर और दर्द को मैं जानता हूं

https://ift.tt/2W8RSQL

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि वह इस दर्द को जानते हैं। युवराज को 2011 वनडे विश्व कप के बाद कैंसर का पता चला था। इस बल्लेबाज ने इस जंग में विजय हासिल की थी।

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं सफर को जानता हूं। मैं दर्द को जानता हूं और मुझे पता है कि अंत तक कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं कि बच जाते हैं और कुछ लोग बच नहीं पाते। मैं आश्वस्त हूं कि अब आप एक बेहतर जगह होंगे इरफान। आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।

इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इन्फैक्शन के कारण भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। जैसे ही यह खबर आई पूरे देश में शोक का माहौल छा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, इरफान खान का जाना विश्व के सिनेमा जगत और थिएटर के लिए दुख की बात है। अलग-अलग माध्यमों में विविधतापूर्ण अदाकारी के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे। मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं, अंतिम थी अंग्रेजी मीडियम। वह बेहद आसानी से अभिनय करते थे, वह शानदार थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, इरफान खान की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। वो कितने शानदार कलाकार थे और अपनी विविधता से उन्होंने सभी के दिलों को छू लिया था। भगवान उनकी आत्म को शांति दे। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिखा है, खान साहब, आपने जो किया उसमें आप शानदार थे और हमेशा जिंदा रहोगे। अपनी कला हम तक लाने के लिए शुक्रिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yuvraj said on Irfan's death: I know this journey and pain
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bRetIu

लाबुशैन सीए की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल, ख्वाजा बाहर

https://ift.tt/3d1yE6G

मेलबर्न, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्नस लाबुशैन को 20 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस सूची से बाहर कर दिया गया है।

पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब ख्वाजा केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर हुए हैं।

सीए ने जिन छह नए नामों को केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशैन के अलावा, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जोए बर्न्‍स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं।

वहीं, जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किया गया है, उनमें नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवल हॉन्स कहा, मार्नस लाबुशैन की वापसी काफी दमदार रही है, जो कि एक अच्छा टेस्ट मैच खिलाड़ी बनकर उभरा है। टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एश्टन एगर का फॉर्म असाधारण रहा है जबकि केन रिचर्डसन टी 20 और वनडे में शानदार रहे हैं।

सभी को पिछले 12 महीनों में अनुबंधित सूची में अपग्रेड किया गया था।

केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किए गए खिलाड़ी : एश्टन एगर, जोए बर्न्‍स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

- - आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Labushan joins CA's central contract list, Khwaja out
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yQOimt

शोक: ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत दे रहा श्रद्धंजलि, सचिन ने कहा- मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं

https://ift.tt/2y3J6vH

डिजिटल डेस्क। बॉलिवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया है। 67 साल के ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर के निधन की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर की है। उन्होंने लिखा- वो गया... ऋषि कपूर गए....अभी उनका निधन हुआ... मैं टूट गया हूं !। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है। खेल जगत के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को श्रद्धंजलि दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धंजलि दी है। उन्होंने लिखा- ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन रहते थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना।

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ट्वीट कर लिखा- ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद निराश हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। ऊं शांति !



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
tribute: A wave of mourning across the country on rishi kapoor death, Sachin tendulkar Sports Fraternity reaction updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Yh12xq

Rahul Shows The Way: राहुल गांधी से बोले रघुराम राजन- गरीबों की मदद जरूरी, सरकार के खर्च होंगे 65 हजार करोड़

https://ift.tt/3faoAdx

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (गुरुवार) रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच कोरोना, लॉकडाउन और देश की अर्थव्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान रघुराम ने कहा कि गरीबों की मदद करना जरूरी है। जिसके लिए केंद्र सरकार को करीब 65 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। 

जनता को सूचित करना होगा
राहुल गांधी ने रघुराम राजन से पूछा कि कोरोना वायरस से देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा? इस पर राजन ने जवाब दिया कि इन मुद्दों पर अधिक से अधिक जानकारी होना जरूरी है और जनता को जितना संभव को सूचित करना जरूरी है। हमें अर्थव्यवस्था को खोलने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि संरचनाओं को बनाने के साथ इसे अपेक्षाकृत सुरक्षित बनाने के लिए दोनों आवश्यकता है। आप दूसरे या तीसरे लॉकडाउन में जाए बिना जल्दी से कैसे आइसोलेट हो जाते हैं, क्योंकि वे विनाशकारी होंगे। 

सरकार को गरीबों के लिए 65 हजार करोड़ खर्च करने होंगे
राहुल ने उनसे पूछा कि भारत को अपने विजन की तलाश है और क्या होना चाहिए। इस पर रघुराम ने कहा कि हमें क्वॉलिटी नौकरी की तरह फोकस करना होगा। राहुल ने पूछा कि गरीबों की मदद के लिए कितना पैसा लगेगा। इस पर राजन ने कहा कि सरकार को करीब 65 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। 

कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाना होगा
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने जब देश में कोरोना टेस्टिंग को लेकर सवाल किया। इस पर राजन ने कहा कि अगर हम अर्थव्यवस्था को खोलना चाहते हैं, तो टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें मास टेस्टिंग करनी होगी। अमेरिका में हर दिन लाखों टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन हम सिर्फ 20-30 हजार के बीच है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Novel corona virus lockdown rahul gandhi talk with raghuram rajan on video conferencing
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35fbVkS

B'Spcl: रोहित शर्मा का आज 33वां जन्म दिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्डस

https://ift.tt/35fcbQS

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्म दिन मना रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रेल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। 'हिटमैन' रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर वनडे में 3 डबल सेंचुरी दर्ज हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है। आइए जानते हैं रोहित से जुड़ी कुछ खास बातें और रिकॉर्डस। 

अगर आप कुछ बनना चाहते हैं और आप ठान लें तो मुफलिसी यानि आर्थिक तंगी कभी भी आड़े नहीं आती। रोहित इसके जीते जागते उदाहरण हैं। रोहित का बचपन काफी गरीबी में बिता है। रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा, जो किसी परिवहन कंपनी की देखभाल का काम करते थे। रोहित के पिता की आय ज्यादा नहीं थी, इसलिए उनका लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा ने किया था। 

रोहित ने साल 1999 में अपने चाचा की आय से ही एक क्रिकेट कैम्प में क्रिकेट खेलना शुरु किया था। रोहित को उनके चाचा ने ही पहला बल्ला दिलाया था। उस समय रोहित के कोच दिनेश लाड थे और उन्होंने कहा था कि तुम अपने विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ, क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ऐसा कहा ताकि रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके।

उस समय रोहित को उस विद्यालय में जाने का मौका नहीं मिल पाया था और तब उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए भी मांग की थी। बाद में रोहित ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत एक ऑफ़ स्पिनर के तौर पर की थी, लेकिन बाद में लाड ने शर्मा को सलाह दी की तुझमें बल्लेबाज की काबिलियत ज्यादा है, इसलिए एक अच्छा बल्लेबाज बनने का प्रयास करो। तब रोहित आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और लाड ने बाद में इनको ओपनिंग करने के लिए भेजना शुरू किया। जैसे ही रोहित ने बल्लेबाजी में मुख्य कदम रखा और पहली बार ओपनिंग की उस मैच में उन्होंने अपना पहला शतक जड़ा था। उसके बाद से अब तक रोहित ने क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। 

रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर की थी। उस मैच में रोहित ने 177  रनों की पारी खेली थी, उन्होंने 108 वनडे मैचों के बाद पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि रोहित ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 23  जून 2007 को आयरलैण्ड के खिलाफ की थी। इसके अलावा रोहित T-20 में अपना पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

रोहित ने 13 नवंबर 2014  को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों की पारी खेलकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रोहित सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है। रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक और टी-20 में 4 शतक हैं। महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बाद रोहित अपनी टीम को IPL खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं। 2018  एशिया कप में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अपनी कप्तानी में रोहित ने एशिया कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का खिताब भी जीताया था।

रोहित के सबसे खास रिकॉर्डस

  • भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में सेंचुरी मारने वाले एलीट क्लब के मेंबर हैं रोहित शर्मा। भारत के लिए उनके अलावा सुरेश रैना और केएल राहुल ही ऐसा कर सके हैं।
  • 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी, जो आजतक वनडे क्रिकेट इतिहास में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। तब रोहित ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
  • वनडे इंटरेनशनल में अब तक 8 बार बल्लेबाज डबल सेंचुरी लगाई जा चुकी है। जिसमें से 3 बार तो रोहित शर्मा ने ही ये कारनामा किया है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल औैर फखर जमां 1-1 बार डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं।
  • वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे। इतने ही छक्के क्रिस गेल ने 215 रनों की पारी के दौरान जड़े थे।
  • वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं। रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की रिकॉर्ड पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में 25 चौके लगाए हैं।
  • 2017 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद पर टी-20 सेंचुरी जड़ी थी। जो टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज सेंचुरी है।
  • रोहित के नाम टी-20 में भी शानदार रिकॉर्ड है। वे टी-20 में 4 शतक लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में रोहित शर्मा ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया था टी-20 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया है। रोहित शर्मा के अलावा के एल राहुल के नाम भारत के लिए 2 टी-20 शतक हैं।
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, विश्व क्रिकेट में वह दूसरे स्थान पर हैं।
  • पहली टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था। भारत के सिर्फ 4 खिलाड़ियों के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। सौरव गांगुली, रविचंद्रन अश्विन, पृथ्वी शॉ के नाम यह रिकॉर्ड है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Birthday Special: hitman Rohit Sharma turns 33 today, hitman, Rohit
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f3Lt23

Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार, अबतक 1074 की मौत

https://ift.tt/2KNeukM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। आज (गुरुवार) सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,050 हो गई है। जिसमें 23,651 एक्टिव केस है, जबकि 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अबतक 1074 की मौत हो चुकी है।

फूलों की खेती करने वाले किसान परेशान:
बलरामपुर में फूलों की खेती करने वाले किसान लॉकडाउन में फूलों को बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। उन्हें मुरझाए फूल फेंकने पड़ रहे हैं। एक किसान ने बताया कि गाड़िया चल नहीं रही हैं। इसलिए फूल बाहर नहीं भेज पा रहा हूं। अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो शादी के लगन में फूलों से अच्छा पैसा मिलता। 

कलबुर्गी में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन:
कर्नाटक के कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जिले में सीआरपीसी की धारा 144 का प्रभाव 7 मई तक बढ़ा दिया है। जो लोग आवश्यक सेवा प्रदान कर रहे हैं, या जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं, उनकी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona Virus India Update 1718 New Cases And 67 Deaths in Last 24 Hours Covid positive cases rises 33050
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yRRD4K

Share market: सेंसेक्स 652 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,738 के पार खुला

https://ift.tt/3bQldpX

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 652.09 अंक या 1.99% बढ़कर 33372.25 पर और निफ्टी 185.60 अंक या 1.94% की तेजी के साथ 9738.95 पर खुला है। लगभग 647 शेयरों में तेजी, 121 शेयरों में गिरावट आई है, और 34 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.21 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बुधवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 605.64 अंक या +1.89% की बढ़त के साथ 32720.16 पर और निफ्टी 172.45 अंक या +1.84% की बढ़त के साथ 9553.35 पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xkb8m2

हरियाणा: आज से शुरू होगा रैपिड टेस्ट, कोरियन किट को सरकार ने दी मंजूरी

https://ift.tt/3bRb10e

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चीन से आई कोरोना रैपिड टेस्ट किट (Rapid Test Kit) की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इधर केंद्र ने हरियाणा (Haryana) सरकार को रैपिड टेस्ट (Rapid Test) करने की मंजूरी दे दी। हरियाणा सरकार साउथ कोरियन कंपनी से मिली 25 हजार रैपिड टेस्ट किट का उपयोग करेगी। टेस्टिंग की शुरुआत आज (गुरुवार) से की जाएगी। 

मानसेन में बन रही है किट
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हमें केंद्र सरकार से टेस्टिंग के लिए अनुमति मिल गई है। हम पहले से ही कोरिया की कंपनी की किट का इस्तेमाल कर रहे थे। यह रैपिड किट मानसेर में बन रही थी। 

25 हजार किट सरकार के पास
अनिल विज ने बताया कि साउथ कोरिया की कंपनी ने 25 हजार किट हरियाणा सरकार को दे चुकी है। वहीं अभी 75 हजार किट और मिलने वाली है। टेस्टिंग की शुरुआत दस हजार लोगों में की जाएगी। जिन्हें सर्दी-जुखाम के लक्षण है। वहीं रेहडी, सब्जी-फल बेचने वाले, दूध वितरकों आदि की भी जांच की जाएगी। 

4 मई से लागू होगी लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कई जिलों में मिलेगी राहत

चीन की रैपिड किट पर रोक
राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में चीन की रैपिड किट फेल साबित हुई। इसके बाद इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चीनी कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग किट पर रोक लगा दी। यह रोक फिलहाल जारी है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Haryana rapid test kits south korean company corona virus
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aMLbsT

Fuel Price: जानें महीने के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

https://ift.tt/2YjXieI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते पेट्रोल-डीजल की मांग में लगातार कमी देखी जा रही है। कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर कई देशों में लॉकडाउन है। ऐसे में  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की मांग घटी है, उसकी कीमत भी काफी कम है। हालांकि इसका असर घरेलू बाजार में दिखाई नहीं दे रहा है। यहां लगातार 49वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि आखिरी बार 16 मार्च को पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। वहीं अप्रैल की शुरुआत में इक्का दुक्का शहरों में दाम बदले गए थे, जिसका कारण मांग की कमी नहीं बल्कि वैट था।

फिलहाल बात करें आज (गुरूवार, 30 अप्रैल) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। जानकारों का मानना है कि सरकार एक बार फिर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है। हालांकि इस बार एक्साइज बढ़ने से दाम बढ़ने की गुंजाइश नहीं दिख रही। फिलहाल जानते हैं आज की कीमत...

स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल और मई की सैलरी

पेट्रोल- डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली सहित आर्थिक राजधानी मुंबई और महानगर कोलकाता व चैन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार हैं:-  

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

69.59 रुपए प्रति लीटर

62.29 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

76.31 रुपए प्रति लीटर

66.21 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

73.30 रुपए प्रति लीटर

65.62 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

72.28 रुपए प्रति लीटर

65.71 रुपए प्रति लीटर

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

इस शहर के लोगों को नहीं जाना होगा बैंक या ATM, सीधे घर तक पहुंचेगा Cash

पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इसके अलावा डीलरशिप का असर भी पेट्रोल डीजल की कीमत पर होता है। दरअसल, डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कीमत भी जुड़ती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 april
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zAAMDN

Wednesday, April 29, 2020

लॉक डाउन बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

https://ift.tt/35h7CFr

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने अपना रुख स्पष्ट किया है। सीबीएसई के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के 29 विषयों की लॉक डाउन अवधि के बाद परीक्षाएं ली जाएंगी।

सीबीएसई ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं न लिए जाने की बातों को महज अटकल बाजी करार दिया है।

वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक में कहा सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्‍स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा। हालात सामान्य होती ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी बोर्ड परीक्षाएं न करवाए जाने की अटकलों को भी खारिज किया है। मंत्रालय का कहना है कि हालात सामान्य होते ही 10वीं व 12वीं कक्षा की रह गई बोर्ड परीक्षाएं करवा ली जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रमोट किया जायेगा। उनको बिना परीक्षा के प्रमोट करने की कोई योजना नहीं है।

मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर एक अहम बैठक की।

इस बैठक में शामिल हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी।

शिक्षा मंत्रियों की इस बैठक में सिसोदिया ने कहा अगले वर्ष के लिए समूचे पाठ्यक्रम में कम से कम 30 प्रतिशत की कमी की जाए और जी, नीट तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं भी कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएं।

मनीष सिसोदिया ने कहा सीबीएसई की 10 वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना अभी सम्भव नहीं होगा। इसलिए के आंतरिक परीक्षा आधार पर ही बच्चों को पास किया जाए जैसा कि 9 वीं और 11वीं के बच्चों को पास किया गया है।

हालांकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सीबीएसई दोनों ने ही दिल्ली सरकार के इस सुझाव को खारिज कर दिया है। सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं लिए बिना छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिए जाने की कोई योजना नहीं है, न ही सीबीएसई ऐसा करने के बारे में सोच रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
10th 12th board exams will be taken after lock down
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WcgsQM

अयोध्या में विद्यार्थियों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

https://ift.tt/2W40wA6

अयोध्या, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुशीनगर जा रही विद्यार्थियों से भरी बस बुधवार सुबह अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वाहन चालक, एक पुलिसकर्मी सहित 25 विद्यार्थी दुर्घटना में घायल हो गए हैं।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिलारी इलाके में जाहिर तौर पर चालक के सोने के चलते बस सामने खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायल छात्रों के उपचार को सुनिश्चित करने और अन्य छात्रों की आगे की यात्रा के लिए पर्याप्त व्यवस्था के बाबत निर्देश दिए हैं।

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज जाह और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और कुछ छात्र पहले ही आगे के लिए अपनी यात्रा पर निकल चुके हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bus carrying students in Ayodhya crashed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f2LOCc

Jammu and Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सेना के मेजर घायल, मुठभेड़ जारी

https://ift.tt/2W40ubs

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार रात से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है। इसमें सेना ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि गोलीबारी के दौरान सेना के एक मेजर घायल हो गए हैं।  

सेना के अधिकारियों ने बताया कि पहला आतंकवादी मंगलवार को उस समय मारा गया, जब जिले के जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। दूसरा बुधवार सुबह मारा गया। बताया जा रहा है कि आज मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल के जवान तीसरे आतंकवादी के शव की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे कुछ ओर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 55 आरआर के मेजर घायल हो गए हैं। उन्हें सेना से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी अनुसार शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मंगलवार को ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने तलाशी अभियान दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दो लोगों की लाश मिल चुकी है, जबकि तीसरे आतंकी की लाश ढूंढ़ने से पहले क्षेत्र में छिपे अन्य आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।

घाटी में सेना ने 10 दिन में 11 आतंकी ढेर किए
बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी में पिछले 10 दिन में 11 आतंकी मार गिराए हैं। शोपियां में आज 3 आतंकी मारे गए। इससे पहले कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में हुए मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। उससे पहले कुलगाम जिले के गुड्डूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराए थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu and Kashmir: 3 terrorists killed in Shopian encounter, army major injured, encounter continues
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35cuFS0

बिहार : मजदूर दिवस पर घरों में उपवास करेंगे राजद नेता

https://ift.tt/2YrqVLd

पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी बिहार में राजनीति जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अन्य राज्यों में फंसे बिहार मजदूरों को लाने की मांग और राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर मजदूर दिवस के दिन यानी एक मई को उपवास पर बैठने की घोषणा की है।

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निषाना साधते हुए ट्वीट कर काव्यात्मक लहजे में लिखा, पांच ही तो काम करने थे बिहार सरकार को इस महासंकट में। अप्रवासी मजदूरों की घर बुलाई, चुप कराना भूखे बच्चों की रुलाई, हर बिहारी को राशन और दवाई, सरकार इतना भी नहीं कर पाई। आपकी बहानेबाजी में 35 दिन बीत गए अब अप्रवासी कामगारों को अविलंब वापस बुलाओ।

तेजस्वी ने एक मई को उपवास करने की घोषणा करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, राजद द्वारा बिहार सरकार की मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों, गरीबों के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के विरुद्घ 1 मई, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अपने-अपने घरों से सांकेतिक उपवास और सुबह 10 से 12 बजे तक शारीरिक दूरी बनाते हुए अनशन के जरिए विरोध प्रकट किया जाएगा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, असंवेदनशील, निकम्मी और क्रूर बिहार सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण 25 लाख अप्रवासी बिहारीवासी बाहर फंसे हैं। 35 दिन बाद भी उन्हें वापस बुलाने की कोई समग्र योजना व वैकल्पिक उपाय नहीं है। इस गूंगी, अंधी और बहरी सरकार का मुंह, आंख और कान खोलने के लिए हम सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

तेजस्वी ने लोगों से भी अपने घरों में उपवास करने की अपील की है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar: RJD leaders to fast in homes on Labor Day
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35csMoo

आईएमडी ने 13 देशों में आने वाले चक्रवातों के नाम किए जारी

https://ift.tt/3cYiQkS

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी सहित उत्तरी हिंद महासागर (इंडियन ओशियन) के ऊपर उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामों की एक विस्तृत सूची जारी की।

दुनिया भर में, छह रीजनल स्पेस्लाइजड मौसम विज्ञान केंद्र (आरएसएमसीएस) और पांच रीजन ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निग सेंटर्स (टीसीडब्ल्यूसीएस) हैं। ये सभी उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को लेकर परामर्श और इनके नाम जारी करते हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 13 सदस्य देशों को उष्णकटिबंधीय चक्रवात और तूफान वृद्धि से जुड़ी सलाह देने वाले छह रीजनल स्पेस्लाइजड मौसम विज्ञान केंद्र में से एक है। इसमें बांग्लादेश, भारत, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई और यमन शामिल हैं।

इस सूची में प्रत्येक 13 सदस्य देशों के लिए 13 चक्रवातों के नाम शामिल हैं। भारत के नाम में गती, तेज, मुरासु, आग, व्योम, झार, प्रोबाहो, नीर, प्रबंजन, घुन्नी, अंबुद, जलधि और वेगा शामिल हैं, जबकि चक्रवातों के कुछ बांग्लादेशी नाम निसारगा, बिप्रजॉय, अर्नब और उपकुल हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बयान जारी कर कहा, विभिन्न महासागर पर बनने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का नाम संबंधित रीजनल स्पेस्लाइजड मौसम विज्ञान केंद्र और रीजन ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निग सेंटर द्वारा रखा गया है।

आईएमडी ने आगे कहा, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर सहित उत्तर हिंद महासागर के लिए उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम एक मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए नई दिल्ली स्थित रीजन ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निग सेंटर ने प्रदान किया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IMD released names of cyclones coming in 13 countries
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yXDKSr

क्रिकेट: लाथम और साउदी को मिला न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड

https://ift.tt/35deN1w

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउदी को न्यूजीलैंड के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी क्रिकेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लाथम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जबकि साउदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया है। 2020 न्यूजीलैंड क्रिकेट वार्षिक पुरस्कार का यह दूसरा दिन है। कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार पुरस्कार आनलाइन दिए जा रहे हैं। डेवन कॉन्वे और केटी गुरे को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साउदी ने श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और घर में 22 की औसत से 41 विकेट लिए हैं और इसके लिए उन्हें विंसर कप से नवाजा गया, जोकि वह तीसरी बार अपने नाम करने में सफल रहे हैं।कोच गैरी स्टीड ने बुधवार को साउदी को यह पुरस्कार प्रदान किया। बल्लेबाज लाथम ने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 875 रन बनाए हैं, जिसमें कोलंबो में बनाया गया एक विजयी शतक भी शामिल हैं। उन्होंने पहली बार रेडपाथ कप जीता है।

पुरस्कार समारोह के पहले दिन न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर इयान स्मिथ को क्रिकेट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बर्ट सटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया है। एनजेडसी के चेयरमैन ग्रैग बार्कले ने स्मिथ को सोमवार को यहां न्यूजीलैंड क्रिकेट के वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में मेडल प्रदान किया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Latham and Saudi won New Zealand's Best Cricketer Award
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VLArXx

Viral Photo: हरभजन ने शेयर की ऐसी हेयर स्टाइल, जो कोरोनावायरस को भी कर दे कंफ्यूज

https://ift.tt/3d0GAVQ

डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दुनियाभर के सभी खिलाड़ी घर पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी घर पर होने के बावजूद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (harbhajan singh) भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। वहीं उनके फनी पोस्ट लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। 

इस बार भी हरभजन ने ऐसी ही एक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कि है, जो कोरोनावायरस (CoronaVirus) के समय बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल, उन्होंने एक बेहद मजेदार हेयर-कट (Funny Haircut) का फोटो शेयर किया। इस फोटो को देखकर लोग भी इस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just to confuse corona virus which side to enter from

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

हरभजन द्वारा शेयर की गई इस फोटो में एक नाई अपने ग्राहक को अनोखा हेयर स्टाइल देता है। नई ने ग्राहक के सिर के पीछे एक चेहरा बनाया, साथ ही उसने नाक, चश्मा और दाढ़ी भी बनाई। दरअसल यह फोटो पिछले साल फिलीपींस में क्लिक की गई थी। हरभजन सिंह ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया-कोरोनावायरस को कंफ्यूज कर देने वाला हेयर कट, वो भी सोचेगा कि किस तरफ से अंदर घुसे। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Viral Photo: Harbhajan Singh Thinks This Funny Haircut Can 'Confuse' Coronavirus
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eYeo7z

सेंसेक्स 300 अंक उछला, 9450 के ऊपर निफ्टी

https://ift.tt/3d1D1yj

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बुधवार को फिर भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 32,400 के उपर बना हुआ था और निफटी भी 9450 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

कोरोना के कहर से दुनिया को निजात दिलाने के मकसद से इस लाइलाज महामारी पर लगाम लगाने के लिए टीके बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इससे वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है।

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे पिछले सत्र से 295.09 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 32409.61 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 76.65 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त बनाकर 8457.55 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 32311.04 पर खुला और 32431.20 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले बढ़त के साथ 9408.60 पर खुला और 9469.95 तक उछला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के कहर से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन या आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने से आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है, जिससे शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex rises 300 points, Nifty above 9450
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yOQrPI

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बना कोरोनाकन्ट्रोल रूम

https://ift.tt/2VLMQL9

लखनऊ 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर विधानसभा में कोरोना कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से संबंधित सभी अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर एवं ई-मेल आईडी प्रदेश के सभी विधायकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायकों से कहा गया है कि महामारी से जुड़ी क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सुझाव यहां दें।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 21 अप्रैल, 2020 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ देश के विधान मण्डलों के अध्यक्षों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ था।

बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा सामान्यजन को आकस्मिक सहायता एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव देने के संबंध में सभी विधान मण्डलों में यथाशीघ्र कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने बताया कि लोकसभा में कोविड-19 की महामारी के परिपेक्ष्य में स्थापित कंट्रोल रूम के अनुरूप उत्तर प्रदेश विधान सभा में भी कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने अध्यक्ष के निर्देश पर कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में विशेष सचिव बृजभूषण दुबे और उनके सहायक के रूप में नरेन्द्र कुमार मिश्र संयुक्त सचिव व अखिलेश कुमार अनुभाग अधिकारी नामित हुए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronacontrol room made in Uttar Pradesh Assembly
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35coHR9

चारधाम यात्रा: विधिविधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पहली बार केवल 16 लोगों की मौजूदगी में की गई पूजा

https://ift.tt/2yQg3LW

डिजिटल डेस्क, देहरादून। कोरोना संकट के साये में मेष लग्न में बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भगवान केदारनाथ धाम के पट खोले गए। इस के बाद विधिविधान से भगवान की पूजा की गई। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। उत्तराखंड में मौजूद 1000 साल पुराने इस मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ कि साल में शुरुआत में पहली पूजा में मात्र 16 लोग मौजूद रहे। बता दें कि यह मंदिर हर साल सर्दियों के छह महीने बंद रहता है। पिछले साल कपाट खुलने के दिन 3 हजार लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए थे। केदारनाथ मंदिर के रावल कपाट खुलने के दौरान मौजूद नहीं थे, वे क्वारैंटाइन हैं।

तड़के तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 6.10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। धाम के कपाट खुलने के दौरान पिछले वर्षों की भांति सेना का बैंड शामिल नहीं हुआ। बेहद सादगी पूर्वक मंदिर के कपाट खुले। बताया कि केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ऊखीमठ में चौदह दिनों की क्वारंटीन में हैं। उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट खुलने की संपूर्ण प्रक्रियाओं का निर्वहन किया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के चार में से तीन धामों के कपाट खुल गये हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर 26 अप्रैल को खुल चुके हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं। आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं। बाबा से प्रार्थना है कि समस्त मानवता की कोरोना से रक्षा करें।

12 ज्योतिर्लिंगों में यह सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना मंदिर है
मंदिर के पट हर साल वैशाख महीने यानी मार्च-अप्रैल में खोले जाते हैं। करीब 6 महीने तक यहां दर्शन और यात्रा चलती है। इसके बाद कार्तिक माह यानी अक्टूबर-नवंबर में फिर कपाट बंद हो जाते हैं। कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ की डोली ऊखीमठ ले जाई जाती है, जहां ओंकारेश्वर मंदिर में उनकी पूजा होती है। 12 ज्योतिर्लिंगों में यह सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना मंदिर है, जिसे आदि शंकराचार्य ने बनवाया था।

10 क्विंटल फूलों से सजाय मंदिर
देवस्थानम बोर्ड के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि संगम से मंदिर परिसर तक बर्फ को काटकर चार फीट से अधिक चौड़ा रास्ता बनाया गया। धाम को सुंदर फूलों से सजाया गया है। तीर्थनगरी के सतीश कालड़ा ने इस काम को अंजाम दिया। सतीश ने बताया कि मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। प्रतिवर्ष वह बदरीनाथ मंदिर को भी सजाने का कार्य करते हैं। केदारनाथ मंदिर को सजाने का सौभाग्य उन्हें पहली बार मिला है।

डाक द्वारा भक्तों को भेजा जाएगा प्रसाद
इधर, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सीमित संख्या में बोर्ड कर्मियों, तीर्थ पुरोहितों और प्रशासन के लोगों को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। देवस्थानम बोर्ड को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन के लिए कोरोना संक्रमण से पहले 10 लाख की ऑनलाइन बुकिंग मिली थी। ये सभी बुकिंग महाभिषेक पूजा व रुद्राभिषेक पूजा की थी, लेकिन देश में लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु धाम नहीं जा पाएंगे। बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन जितनी बुकिंग मिली है, उनकी पूजा कर प्रसाद डाक से भेजा जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kedarnath Temple opens today amid lockdown
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bOPmpo

BFI के आनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम से जुड़ी मैरी कॉम

https://ift.tt/2xdeRBM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने लॉकडाउन के दौरान मुक्केबाजों को चोटों से दूर रखने के लिए मंगलवार को आनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम सहित करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मैरी कॉम ने कहा, मैं चिकित्सकों और डॉक्टरों की टीम के संपर्क में आने लगी और उनके साथ बातचीत करके मुझे अपने शरीर के महत्व को समझने में मदद मिली। किस तरह से व्यायाम करके चोटों से बचा जा सकता है और सर्जरी ही हमेशा एकमात्र उपाय नहीं होता, यह मुझे काफी बाद में समझ आया।

उन्होंने कहा, डाक्टरों और फिजियोथेरेपिस्टों ने कई सामान्य चीजों पर विस्तार से बात की जिसमें मेरे शरीर में पहले से ही लचीलापन है, इसलिए स्ट्रेचिंग की जरूरत नहीं, भार के साथ ट्रेनिंग करने से चोट बढ़ जाएगी और पट्टी बांधकर खेलने से चोटिल होने से बच जाएंगे जैसे विषय शामिल थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mary Kom associated with BFI's online educational program
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cQMjgw

कोविड-19 : ईपीएल के 8 जून से शुरू होने की उम्मीद

https://ift.tt/3aOXrsR

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों के साथ आठ जून से हो सकती है। लीग के आयोजक जुलाई के अंत तक इस फुटबाल लीग को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं। ईपीएल बाकी टूर्नामेंट की तरह मार्च के मध्य में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियर लीग के सभी क्लब 2019-20 सीजन को लेकर शुक्रवार को बैठक करेंगे।

ग्रेट ब्रिटेन के डिजिटल, कल्चर, मीडिया और खेल विभाग के सचिव ओलिवर डोडेन ने कहा है कि वह क्लबों के साथ मिलकर जून में लीग को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रीमियर लीग को लेकर निजी तौर पर क्लबों के संपर्क में हूं ताकि जल्दी से जल्दी लीग शुरू की जा सके जिससे पूरे खेल समुदाय को समर्थन मिले।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इस तरह के मसले जनता के स्वास्थ संबंधी गाइडलाइंस के हिसाब से होने चाहिए। सीजन को जून में शुरू करने के लिए जरूरी है कि टीम मई में अभ्यास शुरू कर दें। आर्सेनल, एवरटन और वेस्ट हैम ने सोमवार से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: EPL expected to start from June 8
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zwqV1M

क्रिकेट: जब सचिन ने मैक्ग्रा से कहा था- जाओ और दोबारा गेंद करो, मैं यहीं हूं

https://ift.tt/2VKqoly

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्ग्रा के एक वाक्ये को याद किया। सचिन ने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान पर मैक्ग्रा से बाजी जीती। सचिन ने बताया कि जब मैक्ग्रा बेहतरीन फॉर्म में थे तो कैसे उन्होंन धैर्य के साथ उनका सामना किया और कैसे अगले दिन उन पर दबाव बनाया।

बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सचिन कह रहे हैं, 1999 में हमारा पहला मैच एडिलेड में था.. पहले दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट का समय बचा था। मैक्ग्रा आए और मुझे पांच-छह ओवर फेंके। यह उनकी रणनीति थी कि सचिन को परेशान करते हैं और उन्होंने तय किया था कि 70 फीसदी गेंद विकेटकीपर के हाथों में जानी चाहिए जबकि 10 फीसदी मेरे शरीर पर। अगर वह इन गेंदों को खेलने जाते हैं तो हम सफल हो जाएंगे।

जाओ और दोबारा गेंद करो मैं यहीं हूं
उन्होंने कहा, मैं जितना संभव हो सका था गेंद छोड़ता चला गया। कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी थीं जिनपर मैं बीट हो गया। तो मैंने कहा अच्छी गेंद है, अब जाओ और दोबारा गेंद करो मैं यहीं हूं। सचिन ने आगे कहा, मुझे याद है अगली सुबह मैंन उन्हें कुछ बाउंड्रीज मारीं क्योंकि वह नया दिन था और हम दोनों समान स्तर पर थे। उनके पास रणनीति थी लेकिन मैं उनकी रणनीति जानता था जो मुझे परेशान करने की थी।

सचिन ने फिट रहने की सलाह दी
पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे लगा शाम को मैंने धैर्य दिखाया था और कल सुबह मैं उस तरह से खेलूंगा जिस तरह से मैं खेलता हूं। मैं कैसे खेलता हूं, इसे लेकर आप मुझ पर नियंत्रण नहीं पा सकते लेकिन मैं आप पर नियंत्रण पा कर वहां गेंद करवा सकता हूं जहां मैं चाहता हूं। सचिन ने साथ ही मौजूदा क्रिकेटरों को कोरोनावायरस के इस मुश्किल दौर में मानसिक तौर पर फिट रहने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा, मैं उन सभी से यह कहना चाहूंगा कि आप अपनी बैट्रिज को रिचार्ज रखें। कुछ खाली समय होना भी जरूरी होता है। जब आप लगातार खेल रहे होते हो तो खेल के शीर्ष पर बने रहना आसान नहीं होता। अपनी बैट्रिज रिचार्ज करने के लिए क्रिकेट से दूर जाना भी जरूरी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sachin remembers a sentence of McGrath in Adelaide Test-99
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YecxWv