क्राइस्टचर्च, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक भारत ने अपने पांच विकेट 194 रनों पर ही खो दिए।
पहले सत्र में भारत के लिए जहां सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दम दिखाया तो दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को बचाने का प्रयास किया।
पहले सत्र में भारत ने शॉ और मयंक अग्रवाल (7) के विकेट खोकर 85 रन बनाए। दूसरे सत्र में आने के कुछ ही देर बाद कप्तान विराट कोहली (3) टिम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। कोहली पहले मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिख पाए थे और इस मैच में भी उनका बल्ला रूठा ही रहा।
पहले मैच में कीवी गेंदबाजों का जमकर सामने करने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में चल नहीं सके। रॉस टेलर ने साउदी की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। रहाणे ने सिर्फ सात रन बनाए।
रहाणे के जाने के बाद पुजारा और विहारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इस बीच पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। विहारी ने भी पुजारा का बखूबी साथ देते हुए 55 रनों की पारी खेली, लेकिन नील वेग्नर की एक गेंद 194 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाने में सफल रही। विहारी ने 70 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे।
पुजारा अभी भी 135 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक छह चौके लगाए हैं। विहारी के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।
इससे पहले, बारिश के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाज पहले सत्र में भारत के दो विकेट कम स्कोर पर हासिल करने में सफल रहे।
30 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (7) ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। दूसरे छोर से हालांकि पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस दौरे पर अपना पहला अर्धशतक जमाया। शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। 80 के कुल स्कोर पर काइल जेमिसन ने शॉ को टॉम लाथम के हाथों कैच करा पवेलियन में बैठा भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 64 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/399A6lZ
.
No comments:
Post a Comment