Saturday, February 29, 2020

ईसीबी में कोलिन ग्रेवस का स्थान लेंगे इयान वाटमोर

https://ift.tt/32HKBdF

डिजिटल डेस्क, लंदन। ईयान वाटमोर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन होंगे। वह नवंबर-2020 में कोलिन ग्रेव्स का स्थान लेंगे। 61 साल के वाटमोर को व्यवसाय, समाजिक जीवन और खेल के क्षेत्र में विशाल अनुभव है। आधिकारिक बयान में वाटमोर ने कहा, मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे उस खेल की सेवा करने का मौका दिया गया जिसको मैं काफी पसंद करता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में खेल की अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाने की ताकत को देखा है। मैं ईसीबी और इसके हितधारकों के साथ काम करने को तैयार हूं।

वाटमोर की नियुक्ति को 12 मई को होने वाली ईसीबी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूर कर लिया जाएगा। ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेव्स ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि ईयान को ईसीबी का अगला चेयरमैन चुना गया है। मैंने जब 2015 में यह स्थान लिया था तो नहीं सोचा था कि यह खेल इस स्थिथि में होगा जैसा की आज है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ian Watmore will replace Colin Graves in ECB
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2vpOfwz

No comments:

Post a Comment