Friday, July 31, 2020

विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट

https://ift.tt/3hXpien

कानपुर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के फायनेंसर और व्यवसायी जय वाजपेई पर गैंगस्टर ऐक्ट लगा दिया गया है।

जय को 20 जुलाई को कानपुर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर विकास को हथियार और धन मुहैया कराने का आरोप है।

कानपुर पुलिस के मुताबिक जय के तीन भाइयों-रजत कांत वाजपेई, अजय कांत वाजपेई और शोभित वाजपेई को भी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले जय को आर्म्स ऐक्ट और क्रिमिनल कांस्पीरेसी के तहत गिरफ्तार किया गया था।

जय के घर से 20 गोलिया नहीं मिली थीं और जय यह नहीं बता सका था कि वे गोलियां कहां हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gangster act imposed on Vikas Dube's financier
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ffAL7x

खट्टर, अमरिंदर ने ऊधम सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की

https://ift.tt/33djYPV

चंडीगढ़, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की।

ऊधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को फांसी दी गई थी। गदर पार्टी के क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने जलियावालां बाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल डायर को लंदन जाकर 13 मार्च, 1940 को मार दिया था।

डायर उस समय रिटायर हो चुका था लेकिन ऊधम सिंह ने अंतत: अमृतसर में 1919 में किए गए कृत्य की सजा उसे दे दी थी। वह पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें फांसी दे दी गई थी।

अमरिंदर ने कहा कि ऊधम सिंह शहीद-ए-आजम थे। उनका बलिदान भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

खट्टर ने अपने संदेश में कहा कि ऊधम सिंह ने जिस अंदाज में देश के लिए मृत्यु को गले लगाया, वह सम्मान की बात है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Khattar, Amarinder paid tribute to Udham Singh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30eR14n

दिल्ली में पेट्रोल से सस्ता हुआ डीजल, अन्य महानगरों में कीमतें स्थिर

https://ift.tt/312MLnU

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। डीजल फिर देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल से सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार की ओर से डीजल पर वैट में कटौती करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को डीजल कीमत घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। हालांकि अन्य महानगरों में डीजल की कीमत लगातार 5वें दिन स्थिर रही। वहीं, देशभर में पेट्रोल के दाम में बीते एक महीने से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को क्रमश: 73.56 रुपये, 77.04 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम लगातार 32वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया। वैट में कटौती से दिल्ली में डीजल का दाम 8.38 रुपये लीटर घट गया है।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.51 रुपये लीटर ऊंचे भाव पर मिलने लगा था। दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर अभिषेक त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा होने से इसकी बिक्री 60 फीसदी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन वैट में कटौती के बाद डीजल सस्ता हुआ है जिससे इसकी खपत बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल की बिक्री में भी कोरोना काल में तकरीबन 30 फीसदी की गिरावट आई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Diesel cheaper than petrol in Delhi, prices stable in other metros
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XdfvJf

ENG VS IRE: दूसरा वनडे मैच कल, इंग्लैंड की नजर सीरीज जीत पर

https://ift.tt/3372hSi

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर बढ़त हासिल की है। अब इंग्लैंड दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं आयरलैंड की नजर मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। 

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेली जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 11 वनडे मैच खेल गए हैं। इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं, जबकि आयरलैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 3 मैच हुए हैं और तीनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली है।

इंग्लैंड टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।

आयरलैंड टीम
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ENG VS IRE 2nd ODI: England vs Ireland 2nd ODI, World Cup Super League, The Rose Bowl, Southampton, Eoin Morgan, Andrew Balbirnie
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2D7Qzw7

अयोध्या के और संतों को भूमिपूजन में किया जाएगा आमंत्रित

https://ift.tt/33dESP4

अयोध्या, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए मुश्किल से पांच दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए अयोध्या के और अधिक संतों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

ट्रस्ट के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, अयोध्या में कुछ वरिष्ठ संतों को आमंत्रित नहीं किया गया है और वे इस बात से नाराज हैं। महंत धर्मदास उनमें से एक हैं। इसलिए, हमने उन्हें आमंत्रित करने का निर्णय लिया है, क्योंकि ये संत मंदिर को लेकर किए गए पूरे आंदोलन का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, अयोध्या में संतों के बीच भूमिपूजन का निमंत्रण न मिलने को लेकर बहुत आक्रोश था।

कोविड-19 महामारी के कारण ट्रस्ट ने शुरू में इस समारोह के लिए सिर्फ 200 लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब राम जन्मभूमि में भगवान राम की जीवन यात्रा संबंधी प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है और उस प्रदर्शनी के स्थान पर ही 600 और संतों के बैठने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां रखी जाएंगी।

अयोध्या के विभिन्न अखाड़ों और मठों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के समक्ष इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा, राम मंदिर के लिए भूमिपूजन एक ऐतिहासिक क्षण है। संतों ने समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। ऐसी संभावना है कि अधिक संतों को समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंच सकते हैं और उनके तीन घंटे तक वहां रहने की संभावना है।

मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी में पूजा करेंगे और उसके बाद मानस भवन में पूर्व-निर्मित मंदिर जाएंगे, जहां भगवान राम की मूर्ति रखी गई है।

इसके बाद वह भूमि पूजन के लिए राम जन्मभूमि की ओर जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल पर एक छोटा मंच बनाया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री संतों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
More saints of Ayodhya will be invited in Bhumi Pujan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hR145G

मप्र : ग्वालियर में टीशर्ट-जींस पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे सरकारी सेवक

https://ift.tt/3jWhsDQ

ग्वालियर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शालीन और गरिमामय परिधान पहनकर कार्यालय आने की हिदायत दी गई है। साथ ही फैंटेड जींस और टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है।

संभाग के आयुक्त एम बी ओझा ने एक आदेश जारी कर संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि सभी शासकीय सेवकों गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान पहनकर शासकीय कार्यालय में दायित्व निर्वहन करें, जो इस आदेश की अवहेलना करते है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने एक अधिकारी द्वारा फैंटेड जींस और टीशर्ट पहनने का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके द्वारा अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बैठक में फैंटेड जीन्स पहनकर उपस्थित होना उक्त कृत्य शासकीय सेवक के पद की गरिमा के विपरीत होकर अमर्यादित आचरण की ओर इंगित करता है, जो उचित नहीं है।

संभाग आयुक्त ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों एवं जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवक गरिमापूर्ण शालीन एवं औपचारिक परिधान पहनकर ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यह सुनिश्चित किया जाए।

इन निर्देशों की जो अधिकारी व कर्मचारी अवहेलना करते है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव भेजे जाएं।

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी द्वारा अशालीन परिधान (टीशर्ट) पहनकर शामिल होने पर मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
MP: Government servants will not be able to go to office in Gwalior wearing T-shirt and jeans
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30fep1N

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विलंब का सुझाव दिया

https://ift.tt/3hSj0N9

वाशिंगटन, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि मतदान के लिए पोस्टल प्रक्रिया से धोखाधड़ी बढ़ सकती है और परिणाम में ऊंच-नीच हो सकती है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने चुनाव को तब तक स्थगित करने की बात कही, जब तक लोग ठीक से, सुरक्षित रूप से वोट देने की हालत में नहीं आ जाते।

हालांकि ट्रंप के दावों का समर्थन करने के लिए बहुत कम सबूत हैं, लेकिन वह लंबे समय से मेल के माध्यम से वोटिंग करने के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनका मानना है कि इसमें धोखाधड़ी होने की संभावना है और यह अतिसंवेदनशील प्रक्रिया है।

अमेरिकी राज्य कोरोनोवायरस महामारी के दौरान लोगों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया अपनाना चाहते हैं, जिससे लोगों को मतदान करने में आसानी होगी।

हालांकि अमेरिकी संविधान के तहत ट्रंप के पास चुनाव स्थगित करने का अधिकार नहीं है। किसी भी तरह का स्थगन या विलंब के लिए कांग्रेस की अनुमति आवश्यक है। राष्ट्रपति के पास कांग्रेस के दो सदनों से परे प्रत्यक्ष शक्ति नहीं है।

कई ट्वीट्स में ट्रंप ने कहा, यूनिवर्सल मेल-इन वोटिंग नवंबर के मतदान को इतिहास का सबसे गलत और फर्जी चुनाव और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक बड़ी शमिर्ंदगी की वजह बनेगी।

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, बिना सबूत उपलब्ध कराए, अमेरिका में मेल-इन वोटिंग विदेशी हस्तक्षेप के लिए अतिसंवेदनशील होगा।

उन्होंने कहा, मतदान में विदेशी प्रभाव की बात की जाती हैं, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि मेल-इन वोटिंग के माध्यमस से विदेशी देश इस दौड़ में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Trump suggests delay in US presidential election
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39InRh3

Rocket Attack: पाक सेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, 9 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

https://ift.tt/30hok73

डिजिटल डेस्क, कंधार। अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि, पाकिस्तान की सेना ने कंधार प्रांत के आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

Bomb Blast: सीरिया के आफरीन जिले में भीषण बम ब्लास्ट, 36 की मौत, दर्जनों घायल

अफगानिस्तान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने कंधार प्रांच के स्पिन बोल्डक जिले के रिहायशी इलाके में रॉकेट दागे। हमले में मारे गए नौ लोगों में महिलाऐं और बच्चे भी शामिल हैं। इस अटैक से कुछ ही घंटो पहले अफगानिस्तान में गुरुवार देर शाम एक कार में बम धमाका हुआ था।

बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए। ये ब्लास्ट अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में हुआ। धमाके के पीछे तालिबान का हाथ बताया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistani forces rocket attacks in Kandahar province afghanistan civilians killed Rocket Attack
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Dp7vOA

मनरेगा बना मजदूरों का सहारा, जुलाई में पिछले साल से 114 फीसदी ज्यादा मिला काम

https://ift.tt/33dz5t0

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के संकट काल में गांवों में दिहाड़ी मजदूरों के लिए मनरेगा एक बड़ा सहारा बन गया है। केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में मनरेगा के तहत लोगों को पिछले साल के मुकाबले 114 फीसदी ज्यादा काम मिला है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगाद्ध) के तहत गांवों में लोगों को मिल रहे काम के इस आंकड़े में मई से लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत संचालित रोजगार की इस स्कीम के तहत बीते महीने मई में पिछले साल के मुकाबले लोगों को 73 फीसदी ज्यादा काम मिला जबकि जून में 92 फीसदी और जुलाई में 114 फीसदी ज्यादा काम मिला है।

दरअसल, कोरोना काल में महानगरों से प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद गांवों में उनके लिए रोजी-रोटी का साधन मुहैया करवाने के मकसद से सरकार ने भी मनरेगा पर विशेष जोर दिया और पहले इस योजना के तहत दिहाड़ी मजदूरी की दर 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये रोजाना कर दी और बाद में इसका बजट भी 40,000 करोड़ रुपये बढ़ा दिया।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 में मनरेगा का बजटीय आवंटन 61,500 करोड़ रुपये था और कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया।

मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसारए मनरेगा के तहत चालू महीने जुलाई में देशभर में औसतन 2.26 करोड़ लोगों को काम मिला जोकि पिछले साल के मुकाबले 114 फीसदी अधिक है जबकि इसी महीने में औसतन 1.05 करोड़ लोगों को रोजाना काम मिला था।

इससे पहले जून में औसतन 3.35 करोड़ लोगों को रोजाना काम मिला जोकि पिछले साल जून के 1.74 करोड़ के मुकाबले 92 फीसदी अधिक है। वहीं, इस साल मई में औसतन 2.51 करोड़ लोगों को मनरेगा के तहत रोजाना काम मिला जोकि पिछले साल जून के आंकड़े 1.45 करोड़ से 73 फीसदी अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, मनरेगा के तहत 1.86 लाख ग्राम पंचायतों में 30 जुलाई तक लोगों को काम मिला है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, मनरेगा के तहत 30 जुलाई तक 9.24 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं और 29 जुलाई तक इस स्कीम के तहत कुल 50,780 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 30 जुलाई तक 157.89 करोड़ मानव दिवस यानी पर्सन डेज सृजित हुए हैं जबकि बीते वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 265.35 पर्सन डेज सृजित हुए थे।

मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के इच्छुक लोगों को साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी दी जाती है।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (नरेगा) नाम से 2006 में कांग्रेस के शासन काल में शुरू हुई इस योजना का नाम 2009 में बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कर दिया गया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
MNREGA became laborers, 114% more work in July than last year
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30cTkow

रियो की निराशा के बाद टोक्यो में पदक जीतना एकमात्र लक्ष्य : सुंदर गुर्जर

https://ift.tt/33aLPQQ

डिजिटल डेस्क, जयपुर। शीर्ष भारतीय भाला फेंक पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर ने पिछले चार महीनों से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को अपना घर बना रखा है। सुंदर, न केवल यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं बल्कि स्टेडियम के अंदर ही लड़कों के होस्टल में रह रहे हैं और 2015 से जब से उन्होंने पैरा एथलेटिक्स शुरू की है, तब से यह उनका ट्रेनिंग मैदान रहा है।

मार्च में लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले लड़कों और लड़कियों के होस्टल में ट्रेनिंग करने वाले सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे, लेकिन गुर्जर ने स्टेडियम के अंदर अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। गुर्जर ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) से कहा, लॉकडाउन के बाद से मैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रह रहा हूं। मैं घर नहीं लौटा और पिछले चार महीनों से स्टेडियम से बाहर भी नहीं निकला। मैं अकेले ही ट्रेनिंग कर रहा हूं, मेरा दोस्त (अहमत सिंह गुर्जर) मेरी डाइट और अन्य चीजों में मेरी मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने कोच (महावीर प्रसाद सैनी) के भी संपर्क में था, जिनसे शुरू में वीडियो कॉल से बात होती थी और वह स्टेडियम में रोज व्यक्तिगत रूप से मेरी ट्रेनिंग पर निगरानी रखते हैं। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अब एक साल से थोड़ा ज्यादा समय है और वह इस बात से खुश हैं कि उनकी ट्रेनिंग बिना ब्रेक के चलती रही है। गुर्जर 2016 रियो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे।

गुर्जर ने कहा, रियो 2016 की निराशा के बाद, टोक्यो 2020 में पदक जीतना मेरा एकमात्र सपना रहा है। अब जबकि यह खेल सिर्फ एक साल दूर हैं, तो अपनी ट्रेनिंग जारी रखने का एक महत्वपूर्ण समय है। मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे यहां अपनी ट्रेनिंग जारी रखने का मौका मिला, जिससे मुझे अपने साथी प्रतियोगियों की तुलना में भी फायदा मिलेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Winning medal in Tokyo after Rio's disappointment is the only goal: Sundar Gurjar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39FI6fr

चेन्नई कस्टम्स ने 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन जब्त किए

https://ift.tt/33aEAbN

चेन्नई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चेन्नई कस्टम्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने मेडिकल सामान के नाम पर तस्करी कर भारत लाए गए 70 लाख कीमत के मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

चेन्नई कस्टम्स ने कहा कि उसे विशेष इंटेलीजेंस इनपुट्स मिले थे और इसी आधार पर उसके अधिकारियों ने केएन95 मास्क एवं अन्य सामानों के एक कन्साइनमेंट पर नजर रखा।

चेन्नई कस्टम्स ने कहा कि परीक्षण पर पता चला कि र्काटन में 40 सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5जी मोबाइल फोन हैं, जिनकी कीमत 70 लाख रुपये के करीब है। इन सामानों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Chennai Customs seized mobile phones worth Rs 70 lakhs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30fGea6

Corona in India: देश में पहली बार 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए केस, मरीजों की कुल संख्या 16 लाख के पार

https://ift.tt/30cricW

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संकट अब और तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन 40 से 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं। अबतक यहां 16 लाख के अधिक लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 55 हजार 79 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों ने जान गंवाई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 16 लाख 38 हजार 871 हो गई है। इनमें से 35 हजार 747 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख 57 हजार 806 मरीज ठीक हुए हैं। 5 लाख 45 हजार 318 ऐक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

ICMR के मुताबिक, देश में 30 जुलाई तक एक करोड़ 88 लाख 32 हजार 970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। गुरुवार को एक दिन में 6 लाख 42 हजार 588 सैंपल टेस्ट किए गए।


राज्यों में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ा- 

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 266 41  201   4
2 Andhra Pradesh 69252 5481  60024 4618  1281 68 
3 Arunachal Pradesh 654 76  827 150  3  
4 Assam 9233 862  29080 1248  94
5 Bihar 16845 1363  31350 1030  282
6 Chandigarh 355 647 36  14  
7 Chhattisgarh 2789 66  5921 285  51
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 394 18  668 20  2  
9 Delhi 10743 27  119724 1091  3936 29 
10 Goa 1657 4005 221  42
11 Gujarat 13793 258  44074 879  2418 22 
12 Haryana 6497 301  27340 920  417
13 Himachal Pradesh 1105 48  1387 55  14  
14 Jammu and Kashmir 7662 87  11842 520  365 17 
15 Jharkhand 5888 160  4176 141  103
16 Karnataka 69708 2252  46694 3793  2230 83 
17 Kerala 10074 290  12159 794  70
18 Ladakh 277 16  1094 14  7
19 Madhya Pradesh 8454 97  21657 723  857 14 
20 Maharashtra 148454 2021  248615 8860  14729 266 
21 Manipur 829 10  1672 33  4
22 Meghalaya 588 16  210 5  
23 Mizoram 174 234 19  0  
24 Nagaland 936 23  625 30  5  
25 Odisha 10463 386  19746 807  169 10 
26 Puducherry 1292 36  1958 84  48
27 Punjab 4577 205  10509 296  370
28 Rajasthan 11097 352  28385 816  663 13 
29 Sikkim 395 214 16  1  
30 Tamil Nadu 57962 472  178178 5295  3838 97 
31 Telengana 15640 977  44572 821  505 13 
32 Tripura 1723 63  2962 284  21  
33 Uttarakhand 2993 10  3996 185  76
34 Uttar Pradesh 32649 2652  46803 996  1587 57 
35 West Bengal 19900 248  46256 2140  1536 46 
Total# 545318 17076  1057805 37223  35747 779 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Update COVID Cases crosses 16 lakh mark highest single day spike total deaths
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30c3dmm

बबीता फोगाट, कविता देवी हरियाणा सरकारा द्वारा खेल विभाग में बनाई गई उप निदेशक

https://ift.tt/3fb47DT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान बबीता फोगाट और 2014 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया है। हरियाण सरकार के खेल मंत्रालय के मुख्य सचिव ने हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ियों (भर्ती एवं सेवा शर्त) नियम-2018 के तहत दो अलग-अलग आदेश निकाल यह नियुक्तियां की।  बबीता ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह का धन्यवाद दिया।

बबीता नई दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। इसके बाद वह 2014 में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं। उन्होंने 2012 कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। बबीता ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। वह दादरी से विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं। वह हालांकि चुनाव हार गई थीं और तीसरे स्थान पर रही थीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Babita Phogat, Deputy Director made by Kavita Devi Haryana Sarkar in the Sports Department
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/314HOe7

फिट रहना और इम्यूनिटी बनाए रखना सबसे अहम : रिजिजू

https://ift.tt/3jPkmu5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने इट्स टाइम टू गेट इंडिया टू मूव फार गुड अभियान के तहत गुरुवार को लाइवलीहूड्स के सपोर्ट में देश का सबसे बड़ा सिटिजन आधारित मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन नाम दिया गया है। इस मुहिम की शुरूआत समाज के उस वर्ग को मदद पहुंचाने के लिए की गई है, जो आज सबसे अधिक हाशिए पर है और जिसे इस महामारी से सबसे अधिक आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है।

सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसकी शुरूआत 15 अगस्त, 2020 को होगी। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हो रहे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की दूरी को 74 बार नापने की लक्ष्य रखा गया है। यह मुहिम यह दिखाने का प्रयास है कि हमारे अंदर कितनी क्षमता है और इस क्षमता के दम पर हम उन लोगों की जिंदगी में कितना बदलाव ला सकते हैं, जो आज सबसे अधिक हाशिए पर हैं। इस अभियान के लिए लाइवलीहूड्समैट हैशटैग चुना गया है।

सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के साथ फिट इंडिया की साझेदारी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ऐसे वक्त में फिट रहना और इम्यूनिटी बनाए रखना सबसे अहम है। फिट इंडिया मूवमेंट हमारे माननीय प्रधानमंत्री का विजन है और इसकी शुरूआत अगस्त 2019 में हुई थी। इसने महामारी के दौरान लाखों लोगों के बीच फिट रहने सम्बंधी एवेयरनेस दिया है। फिट इंडिया मूवमेंट ने लोगों को फिटनेस को वे आफ लाइफ के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

खेल मंत्री ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के रूप में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है और इसमें सनफीस्ट इंडिया रन एज वन हमारा पार्टनर है। एक राष्ट्र के तौर पर हमें आगे आकर चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है और इस महामारी को हराते हुए एसे लोगों के लिए बेहतर रास्ते और अवसर तैयार करने हैं, जो इसके कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। मैं इस अभियान की तारीफ करता हूं, जो फिट इंडिया के वैल्यूज और विजन के करीब है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Staying fit and maintaining immunity is most important: Rijiju
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2D7Z7mu

रियो की निराशा के बाद टोक्यो में पदक जीतना एकमात्र लक्ष्य : सुंदर गुर्जर

https://ift.tt/33aLPQQ

डिजिटल डेस्क, जयपुर। शीर्ष भारतीय भाला फेंक पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर ने पिछले चार महीनों से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को अपना घर बना रखा है। सुंदर, न केवल यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं बल्कि स्टेडियम के अंदर ही लड़कों के होस्टल में रह रहे हैं और 2015 से जब से उन्होंने पैरा एथलेटिक्स शुरू की है, तब से यह उनका ट्रेनिंग मैदान रहा है।

मार्च में लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले लड़कों और लड़कियों के होस्टल में ट्रेनिंग करने वाले सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे, लेकिन गुर्जर ने स्टेडियम के अंदर अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। गुर्जर ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) से कहा, लॉकडाउन के बाद से मैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रह रहा हूं। मैं घर नहीं लौटा और पिछले चार महीनों से स्टेडियम से बाहर भी नहीं निकला। मैं अकेले ही ट्रेनिंग कर रहा हूं, मेरा दोस्त (अहमत सिंह गुर्जर) मेरी डाइट और अन्य चीजों में मेरी मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने कोच (महावीर प्रसाद सैनी) के भी संपर्क में था, जिनसे शुरू में वीडियो कॉल से बात होती थी और वह स्टेडियम में रोज व्यक्तिगत रूप से मेरी ट्रेनिंग पर निगरानी रखते हैं। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अब एक साल से थोड़ा ज्यादा समय है और वह इस बात से खुश हैं कि उनकी ट्रेनिंग बिना ब्रेक के चलती रही है। गुर्जर 2016 रियो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे।

गुर्जर ने कहा, रियो 2016 की निराशा के बाद, टोक्यो 2020 में पदक जीतना मेरा एकमात्र सपना रहा है। अब जबकि यह खेल सिर्फ एक साल दूर हैं, तो अपनी ट्रेनिंग जारी रखने का एक महत्वपूर्ण समय है। मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे यहां अपनी ट्रेनिंग जारी रखने का मौका मिला, जिससे मुझे अपने साथी प्रतियोगियों की तुलना में भी फायदा मिलेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Winning medal in Tokyo after Rio's disappointment is the only goal: Sundar Gurjar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3geiadq

Share market: सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,135 के पार खुला

https://ift.tt/2D4k025

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें व आखिरी दिन आज शुक्रवार को बढ़त के साथ खुलने के बाद अब बाजार में गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 111.81 अंकों की तेजी के साथ 37,847.88 पर और निफ्टी 37.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,139.50 पर खुला है। लगभग 521 शेयरों में तेजी, 425 शेयरों में गिरावट आई और 44 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

हालांकि मिडकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 335.06 अंकों या 0.88% की गिरावट के साथ 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 अंकों या 0.90% की गिरावट के साथ 11,102.20 पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39JI4mY

Fuel Price: राजधानी में 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

https://ift.tt/3jSsF8x

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतोंं में कोई खास हलचल ना होने की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Price-Diesel) के दाम स्थिर बने हुए हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (शुक्रवार, 31 जुलाई) लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को बढ़ी राहत मिली है। यहां डीजल के रेट में 8 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है। यह राहत दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी गई है। 

दरअसल, कल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वैट (मूल्य वर्धित कर) घटाने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार ने वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता हो गया। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एक ऐसा शहर था, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा था। वहीं पेट्रोल के दाम की तो एक महीने से इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आइए जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत के बारे में...

पहली तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 183 प्रतिशत उछलकर 2,520 करोड़ रुपये

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.10 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में राज्य सरकार से मिली राहत के बाद आज डीजल की कीमत 81.94 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 77.04 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 78.86 रुपए चुकाना होंगे।

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने नहीं चुकाया यस बैंक का कर्ज, बैंक ने ग्रुप के मुंबई मुख्यालय पर किया कब्जा

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 31 july 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/33ozLvJ

बबीता फोगाट, कविता देवी हरियाणा सरकारा द्वारा खेल विभाग में बनाई गई उप निदेशक

https://ift.tt/2Lymea7

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान बबीता फोगाट और 2014 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया है।

हरियाण सरकार के खेल मंत्रालय के मुख्य सचिव ने हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ियों (भर्ती एवं सेवा शर्त) नियम-2018 के तहत दो अलग-अलग आदेश निकाल यह नियुक्तियां की।

बबीता ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह का धन्यवाद दिया।

बबीता नई दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। इसके बाद वह 2014 में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं। उन्होंने 2012 कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

बबीता ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। वह दादरी से विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं। वह हालांकि चुनाव हार गई थीं और तीसरे स्थान पर रही थीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Babita Phogat, Deputy Director made by Kavita Devi Haryana Sarkar in the Sports Department
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hRPhnz

ब्रॉड समय दर समय बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं : कुक

https://ift.tt/3gdOEVd

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का मानना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया है और वह टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए लगातार बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। ब्रॉड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 67 रन देकर 10 विकेट लिए थे और 500 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। ब्रॉड, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड दूसरे गेंदबाज बने हैं।

कुछ ने स्काई स्पोटर्स से कहा, हम स्टुअर्ट और जिमी (जेम्स एंडरसन) को लेकर हमेशा भाग्यशाली रहे हैं। लेकिन स्टुअर्ट ने पिछले कुछ वर्षों में सिर्फ अपना चरित्र दिखाया है। उन्होंने कहा, लोग वास्तव में उन्हें लिख रहे हैं। आपको लगता है कि कुछ साल पहले, जब वह खत्म कर रहे है, वह कब खत्म हो रहा है? और वह सुर्खियों से दूर चला गया है। इसके बाद वह अपने रन अप में बदलाव करते हैं, अपने खेल पर काम करते है और 34 वर्षीय से आप इससे अधिक की मांग नहीं कर सकते। कुक ने कहा, वह सिर्फ समय दर समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह एशेज के बाद इस साल 80 विकेट और ले चुके हैं और स्टुअर्ट के लिए यह बहुत बड़ा श्रेय है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Broad bowling better time to time: Cook
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39GtUTh

साउथैम्पटन वनडे : इंग्लैंड ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, विले और बिलिंग्स ने दिलाई जीत

https://ift.tt/39F3mSA

डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। प्लेयर ऑफ द मैच डेविड विले के पांच विकेट के बाद सैम बिलिंग्स की 67 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने गुरुवार देर रात को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसे 44.4 ओवरों में ही 172 रनों पर ढेर कर दिया। आयरलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में कर्टिस कैम्पर (नाबाद 59) और एंडी मैक्ब्राइन के बीच हुई 66 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 27.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को हालांकि परेशानी जरूर हुई। 59 रनों पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए। 12 के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (2), 34 के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (34), 59 के कुल स्कोर पर जेम्स विंसे (25) पवेलियन लौट लिए। 78 के कुल स्कोर पर टॉम बेंटन भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हालांकि बिलिंग्स को कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

बिलिंग्स ने अपनी नाबाद पारी में 54 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। वहीं कप्तान मोर्गन ने 40 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की हालत खराब कर दी थी। आयरलैंड का 100 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने टीम को जल्दी सिमटने से बचा लिया।

कैम्पर ने अपनी नाबाद पारी में 118 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। वहीं मैक्ब्राइन ने 48 गेंदें खेली जिसमें तीन पर चौके और एक पर छक्का मारा। इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज-गैरेथ डेनले (22), केविन ओ ब्रायन (22) और क्रेग यंग दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए। इंग्लैंड के लिए विले ने पांच विकेट लिए। साकिब महमूद को दो सफलताएं मिलीं। आदिल राशिद, टॉम कुरैन को एक-एक विकेट मिला।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड ने 28 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। पॉल स्टरलिंग (2), एंडी बलबर्नी (3), हैरी टेकर (0), गैरेथ, लॉरकेन टकर (0) पवेलियन लौट चुके थे। यहां केविन और कैम्पर ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बचाने की कोशिश की। केविन 79 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बन गए। अगली गेंद पर सिमी सिंह रन आउट हो गए और टीम का स्कोर सात विकेट पर 79 रन हो गया।

लगा कि आयरलैंड जल्दी पवेलियन लौट लेगी लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने यहां से साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा। 145 के कुल स्कोर पर हालांकि टॉम कुरैन ने मैक्ब्राइन की पारी का अंत किया। कैम्पर एक छोर पर खड़े रहे। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशततक पूरा किया। साकिब महमूद ने बैरी मैक्कगार्थी को आउट कर आयरलैंड को नौवां झटका दिया। डेविड विले ने यंग को जेसन रॉय के हाथों कैच करा आयरलैंड की पारी का अंत किया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Southampton ODI: Wiley and Billings lead England to victory
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XtUElp

कोहली, अनुष्का ने किया असम, बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद का वादा

https://ift.tt/2Dn8Aq8

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने असम और बिहार में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद का वादा किया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन के आधिकारी डाटा के मुताबिक कुल 33 जिलों में 21 जिलों के 1,536 गांवों के 16 लाख लोग इससे प्रभावित हैं जबकि राज्य में 100 से ज्यादा मौतें बाढ़ के कारण हो चुकी हैं।

वहीं बिहार में 20 लाख लोग इससे प्रभावित हैं और कई जिंदगियां जा चुकी हैं। कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना समर्थन देने की जानकारी देश को दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारा देश एक ओर कोरोनावायरस से परेशान है जबकि असम और बिहार के लोग बाढ़ से भी परेशान हैं जिसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने कहा, हम लोग असम और बिहार के लोगों के लिए दुआएं करते रहेंगे। साथ ही मैंने और अनुष्का ने उन तीन संस्थाओं का साथ देने का फैसला किया है जो इस मुश्किल समय में राहत के लिए सराहनीय काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, अगर यह आपको सही लगे तो आप भी इन संगठनों के साथ इन राज्यों की मदद कर सकते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kohli, Anushka promise to help flood victims of Assam, Bihar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/314yYNk

हार्दिक पांड्या बने पिता, मंगेतर नताशा ने बेटे को दिया जन्म

https://ift.tt/30eVNPw

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं। पांड्या की गर्लफ्रेंड और सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। 26 वर्षीय हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बच्चे का हाथ थामे हुए फोटो पोस्ट कर लिखा, हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है।

दोनों ने इस साल मई में ही अपने घर तीसरे सदस्य के आने की खबर दी थी। हार्दिक ने कहा था कि वह और उनकी मंगेतर आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे। फोटो में हार्दिक की मंगेतर गर्भवती दिखाई दे रही थी।

हार्दिक ने मई में इंस्टाग्राम पर लिखा था, नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।

इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि वह और नताशा ने एक दूसरे से सगाई कर ली थी। एक जनवरी को हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक फोटो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 सगाई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Hardik Pandya becomes father, fiance Natasha gives birth to son
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jW5zxy

क्रिकेट: अकरम ने कहा, क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है IPL

https://ift.tt/314hNLY

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारतीय लीग में जितना पैसा शामिल है, वह उसे विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाता है। अकरम ने साथ ही बीसीसीआई द्वारा आईपीएल से मिलने वाले पैसे को प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए उपयोग में लिए जाने के फैसले की तारीफ की है। उनके मुताबिक इसी कारण भारत हाल ही में अच्छे, आत्मविश्वासी खिलाड़ी निकालने में सफल रहा है।

अकरम ने तनवीर अहमद से उनके यूट्यूब शो पर कहा, आईपीएल और पीएसएल में अंतर है। बीते पांच-छह साल में काफी अंतर रहा है। उन्होंने काफी सारा पैसा लगाया है। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम का बजट 60-80 करोड़ रुपये होता है.. भारतीय मुद्रा में.. हमारी मुद्रा में यह दोगुना होगा। जब इससे लाभ मिलता है तो बीसीसीआई उसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाती है।

उन्होंने कहा, आईपीएल में अधिकतर खिलाड़ियों के अपने कोच होते हैं जैसे प्रवीण आमरे। वे इस तरह के पूर्व खिलाड़ियों की सेवा लेते हैं जो अच्छे कोच बनते हैं। आप उनके बल्लेबाजों को देखो, वह कितने आत्मविश्वास से खेलते हैं। सिस्टम काफी अलग है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL is the biggest tournament of cricket: Akram
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jU0wxJ

Thursday, July 30, 2020

बाढ़ का कहर: बिहार में 12 जिलों के 38 लाख से अधिक लोग प्रभावित, नदियां उफान पर

https://ift.tt/2D0KNfG

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य की करीब सभी प्रमुख नदियां और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। राज्य के 12 जिलों के लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं। बिहार की 38 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। विभिन्न घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार राहत और बचाव कार्य का दावा कर रही है।

जल संसाधन विभाग के रिपोर्ट में कहा गया है कि कोसी का जलस्तर में बढ़ने का ट्रेंड है। वीरपुर बैराज के पास गुरुवार को सुबह छह बजे कोसी का जलस्तर 1.83 लाख क्यूसेक था, जो आठ बजे बढकर 1.86 लाख क्यूसेक बना हुआ है। इधर गंडक नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। गंडक का जलस्राव बाल्मीकिनगर बराज पर सुबह आठ बजे 1.91 लाख क्यूसेक पहुंच गया है।

इधर, राज्य की करीब सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, महानंदा कई क्षेत्रों में खतरे के निशन से उपर बह रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार के 12 जिलों के कुल 102 प्रखंडों की 901 पंचायतें बाढ से प्रभावित हुई हैं। इन क्षेत्रों में करीब 38 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा, इन इलाकों में 19 राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इसके अलावे बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 989 सामुदायिक रसोई घर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन पांच लाख से ज्यादा लोग भोजन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम अब तक बाढ़ में फंसे तीन लाख से अधिक लोगों को इलाकों से बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान इलाकों में विभिन्न घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को प्लास्टिक शीट भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इधर, बाढ़ के कारण बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की परेशानी बढ गई है। लोग अपने घरों को छोडकर पक्के मकानों की छतों पर या अन्य उंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण की स्थिति ज्यादा भयावह बन गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bihar Floods More than 38 lakh people of 12 districts affected rivers water level rise NDRF SDRF Rescue
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30eiTWu

अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में इजाफा के बाद ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में गिरावट

https://ift.tt/3hNI9bW

वाशिंगटन, 30 जुलाई (आईएएनएस)। एक नए पोल से पता चला है कि अमेरिका में कोविड-19 महामारी के दोबारा जोर पकड़ने के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में गिरावट आई है और यह घटकर 44 प्रतिशत रह गया है। विश्व में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं और इससे हुई मौतों का आंकड़ा भी यहां सबसे अधिक है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस पोल को अमेरिकी मीडिया आउटलेट द हिल द्वारा आयोजित करवाया गया और सर्वे कराने वाली र्सिच कंपनी हैरिस एक्स ने 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच देश के कुल 2,842 लोगों को इसमें शामिल किया।

पोल के अनुसार, ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में दो फीसदी की गिरावट आई है। यह गिरावट 3 सप्ताह पहले किए गए सर्वे की तुलना में है।

इसके अलावा, पोल में शामिल 58 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर ट्रंप से असहमति जताई। वहीं 42 प्रतिशत लोग इस मामले में ट्रंप से खुश दिखे।

जब बात ट्रंप की कोरोना से लड़ने के तरीकों की तुलना उनके पूरे कार्य से की जाती है तो, पोल में पाया गया कि रिपब्लिकन और निर्दलीय मतदाताओं ने उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन दिया।

81 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं ने ट्रंप द्वारा किए कार्य को अपना समर्थन दिया जबकि 76 प्रतिशत लोगों ने कोरोवायरस से निपटने के तरीकों पर उनका साथ दिया।

वहीं 45 प्रतिशत निर्दलीय मतदाताओं ने व्हाइट हाउस मे ट्रंप के काम को समर्थन दिया और कोरोना संकट से निपटने के तरीके को लेकर 39 प्रतिशत ने अपनी सहमति जताई।

डेमोक्रेटिक मतदाताओं ने ट्रंप को काफी कम रेटिग दी। उनके पूरे काम को लेकर 13 प्रतिशत तो कोरोना को लेकर 16 प्रतिशत मत ही उन्हें मिले।

यह पोल ऐसे समय किया गया है जब जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के मामले 4,424,806 तक पहुंच चुके हैं और इस महामारी से 150,676 लोगों की मौत हो चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Trump's approval rating declines after increase in Covid-19 cases in US
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2DnyRUX

मप्र में मिलावटखोरी करने पर खाद-बीज के 20 विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज

https://ift.tt/39CcsiY

भोपाल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में उर्वरक की बढ़ती मांग के बीच नकली खाद और बीज बेचने के मामले सामने आ रहे है। राज्य में अब तक 20 विक्रेताओं के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बताया है कि राज्य में किसी भी सूरत में नकली खाद व बीज बेचने वालों और जमाखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य में मुहिम चलाई जा रही है। अब तक 28 लायसेंस निलंबित किए जा चुके हैं जबकि 21 लायसेंस निरस्त हो चुके हैं। खाद, बीज के अवैध भंडारण, परिवहन और मिलावट को लेकर 20 एफ आईआर दर्ज की जा चुकी हैं ।

कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक कृषि विभाग के अमले ने स्टॉक लिमिट, निर्धारित दर से ज्यादा पर सामान बेचने, मिलावटखोरों सहित अवैध रूप से खाद का विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है, उसी के चलते 10 जिलो में 20 एफ आईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इंदौर में मैसर्स प्लेस्टो वायो क्रप सहित अन्य कंपनियों और फ मोर्ं पर भी अवैध रूप से खाद के भंडारण और विक्रय का मामला दर्ज हुआ है।

पटेल का कहना है कि खरीफ फ सलों की बोवनी के चलते खाद की मांग बढ़ी है, इसका लाभ जमाखोर उठाने की कोशिष कर रहे है। ऐसे लोग अपने मंसूबों में सफ ल न हों इसी को ध्यान में रखकर खाद के अवैध भंडारण, अमानक एवं बिना दस्तावेज के अवैध रूप से ऊंचे दाम पर खाद बेचने वाले, ब्लैकमार्केटिंग करने वाली निजी संस्थाओं, निजी कृषि सेवा केंद्रों और निजी सहकारी संस्थाओं के खिलाफ भी मुहिम शुरू की गई है। अब तक 14 जिलो में 28 संस्थाओं के पंजीयन निलंबित कर दिए गए हैं इसके साथ ही 21 संस्थाओं और व्यक्तियों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फि र दोहराया है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
FIR registered on 20 vendors of fertilizer and seeds for adulteration in MP
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jWpsV8

Tweet: राहुल गांधी का पीएम पर वार- देश को बर्बाद कर रहे हैं मोदी, जल्द ही टूटेगा भ्रम

https://ift.tt/3hT3TmT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और अब भी करोड़ों नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को राहुल ने प्रधानमंत्री और देश की मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं और उनकी पूंजीवादी मीडिया ने सिर्फ एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।

राहुल का ट्वीट- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने चार प्वाइंट भी लिखे हैं, जिसमें पहला- नोटबंदी, दूसरा- GST, तीसरा- कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था और चौथा- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें सरकार ने संसदीय समिति को बताया है कि, कोरोना के चलते करीब 10 करोड़ नौकरियां खतरे में हैं।

इससे पहले राहुल ने भारत-फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमानों की डील को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे थे। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पूछा था, प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

भारत में राफेल: अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों लड़ाकू विमान,रक्षा मंत्री बोले- सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Congress leader Rahul Gandhi attacks on PM Modi and Media over Economic Crisis Coronavirus GST Unemployment
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30cL1cm

केरल के संगीतकार की मौत की जांच का मामला सीबीआई ने संभाला

https://ift.tt/3ge6fwb

तिरुवनंतपुरम, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बेहद लोकप्रिय युवा संगीतकार बालाभास्कर की सड़क दुर्घटना में मौत के लगभग 22 महीने बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए अब सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की है।

केरल सरकार ने उसके पिता द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीबीआई जांच की मांग की थी।

40 साल के बालाभास्कर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ 25 सितंबर 2018 को त्रिशूर से राज्य की राजधानी की ओर यात्रा कर रहे थे। तब राजधानी शहर के बाहरी इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।

दुर्घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थीं वहीं 2 अक्टूबर को बालाभास्कर का निधन हो गया। दुर्घटना में उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हुए थे।

घटना के तुरंत बाद संदेह व्यक्त किया गया कि जब दुर्घटना हुई तक कार कौन चला रहा था। कुछ रिपोटरें में कहा गया कि ड्राइवर ही कार चला रहा था, जबकि कुछ अन्य रिपोटरें ने उल्लेख किया गया कि कार खुद संगीतकार चला रहे थे।

संयोग से इस मामले में पहला रहस्योद्घाटन कुछ दिनों बाद तब हुआ जब लोकप्रिय स्टेज कलाकार कलाभवन सोबी ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं थी, क्योंकि उन्होंने दुर्घटना स्थल पर कुछ चीजों पर ध्यान दिया था। दरअसल, घटना होने के तुरंत बाद वे घटनास्थल पर पहुंच गए।

इस नई सीबीआई जांच का एक कारण इस बात पर अधिक ध्यान आकर्षित करना होगा। जिसमें दुर्घटना के तुरंत बाद एक ऐसे व्यक्ति की कथित उपस्थिति होना जो अब सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

संगीतकार के पिता सी.के. उन्नी ने पहले ही केरल क्राइम ब्रांच पुलिस की जांच को लेकर आशंकाएं जताईं थीं। उन्होंने महसूस किया था कि उनके अनुरोधों के बावजूद कुछ चीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CBI handled the case of the death of Kerala musician
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hHsomS

रामभक्तों के लिए बाद में आयोजित होगा निर्माण यज्ञ

https://ift.tt/3hNuK3C

अयोध्या, 30 जुलाई (आईएएनएस)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि वह आने वाले महीनों में अयोध्या में एक निर्माण यज्ञ का आयोजन करेगा और इसमें भाग लेने के लिए सभी राम भक्तों को आमंत्रित करेगा।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह निर्णय इसीलिए लिया गया है क्योंकि भक्त महामारी के कारण 5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे भूमिपूजन समारोह के गवाह नहीं बन सकेंगे।

राय ने कहा, ट्रस्ट ने भूमि पूजन के लिए देश भर से सभी रामभक्तों को अयोध्या में आमंत्रित करने की योजना बनाई थी। उनमें से कई ने 1984 से चल रहे मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जाहिर है वे 5 अगस्त को होने जा रहे इस ऐतिहासिक समारोह का गवाह बनना चाहते थे, लेकिन महामारी के कारण इस योजना को टालना पड़ा। अब जैसे ही महामारी के कारण बने हालात सामान्य होंगे हम राम भक्तों के लिए एक निर्माण यज्ञ आयोजित करेंगे।

अभी ट्रस्ट ने 5 अगस्त के कार्यक्रम के लिए 200 लोगों की एक चुनिंदा सभा को आमंत्रित किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता एल.के.आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और आरएसएस के शीर्ष नेता शामिल हैं।

उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मेहमानों को ब्लॉक में बैठाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर का काम भूमिपूजन के तुरंत बाद शुरू होगा और इसके अगले तीन वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।

विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष राय ने सभी लोगों से अपील की है कि वे भूमिपूजन के लिए अयोध्या न जाएं, बल्कि इस समारोह को टीवी पर लाइव देखें।

उन्होंने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों को भी 5 अगस्त को सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे के बीच पूजा करने और उसके बाद शाम को दीये जलाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार राम मंदिर के लिए दान करने का संकल्प लेना चाहिए।

इससे पहले राय ने स्वतंत्र भारत में राम मंदिर भूमिपूजन को सबसे महत्वपूर्ण अवसर करार दिया था।

वीएचपी ने अपने कैडरों को हर शहर और गांव में ऐसी व्यवस्था करने को कहा है जहां लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इकट्ठा हो सकें और इस ऐतिहासिक समारोह को टीवी पर लाइव देख सकें।

उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है ताकि यह समारोह हर घर में देखा जा सके।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Construction yagya will be organized for the devotees later
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39Hmnna

मप्र के मंडला में ट्रक-पिकअप की टक्कर में 4 की मौत

https://ift.tt/2X93FQx

मंडला (मप्र), 30 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य पदेश के मंडला जिले में गुरुवार को ट्रक और सवारी वाहन पिकअप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बिछिया थाना क्षेत्र में बंजारी हनुमान नाला के करीब रायपुर से मंडला की ओर आ रहे आयशर ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है ।

बताया गया है कि पिकअप वाहन में तीन लोग सवार थे। सभी की हादसे में मौत हुई है, वहीं ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
4 killed in truck-pickup collision in MP's Mandla
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2D15IiK

Tweet: राहुल गांधी का पीएम पर वार- देश को बर्बाद कर रहे हैं मोदी, जल्द ही टूटेगा भ्रम

https://ift.tt/2PkVsEJ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और अब भी करोड़ों नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को राहुल ने प्रधानमंत्री और देश की मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं और उनकी पूंजीवादी मीडिया ने सिर्फ एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।

राहुल का ट्वीट- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने चार प्वाइंट भी लिखे हैं, जिसमें पहला- नोटबंदी, दूसरा- GST, तीसरा- कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था और चौथा- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट भी शेयर की है, जिसमें सरकार ने संसदीय समिति को बताया है कि, कोरोना के चलते करीब 10 करोड़ नौकरियां खतरे में हैं।

इससे पहले राहुल ने भारत-फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमानों की डील को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे थे। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पूछा था, प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

भारत में राफेल: अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों लड़ाकू विमान,रक्षा मंत्री बोले- सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Congress leader Rahul Gandhi attacks on PM Modi and Media over Economic Crisis Coronavirus GST Unemployment
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f9olhn

जॉर्जिया में ट्रंप और बिडेन में समान टक्कर : सर्वेक्षण

https://ift.tt/2Pa3cJy

वॉशिंगटन, 30 जुलाई (आईएएनएस)। जॉर्जिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रकल्पित डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच टाई हो गया है। एक सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है। यह एक ऐसा राज्य रहा है जहां आमतौर पर लोग रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतदान करते आए हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को जारी इस सर्वेक्षण से पता चला है कि ट्रम्प और बिडेन में से हर एक ने 47 प्रतिशत समर्थन हासिल किए हैं जबकि अन्य तीन प्रतिशत लिबर्टेरियन पार्टी की उम्मीदवार जो जोर्गेनसन को मिला है और बाकी बचे तीन प्रतिशत अनिर्णीत रहे।

राज्य में स्वतंत्र मतदाताओं के बीच बिडेन ने 22 अंकों का नेतृत्व किया और अश्वेत मतदाताओं ने ट्रंप के मुकाबले पूर्व उपराष्ट्रपति को 84 अंकों से भारी समर्थन प्रदान किया।

सर्वेक्षण में कहा गया कि इस बीच ट्रंप ने श्वेत नॉन कॉलेज ग्रेजुएट्स में 51 अंक और ग्रेजुएट्स के बीच 23 अंकों की बढ़त बनाई है ।

दोनों ही उम्मीदवारों को अपनी-अपनी पार्टियों से भारी समर्थन मिला है जिसमें 92 प्रतिशत रिपब्लिकन ने ट्रम्प का समर्थन किया और 96 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने बिडेन का समर्थन किया है।

जॉर्जिया में 402 पंजीकृत मतदाताओं के बीच मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी के इस सर्वेक्षण को 23-27 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Similar collision between Trump and Biden in Georgia: Survey
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EyYDq3

ENG VS IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, सुपर लीग के तहत खेली जाएगी पहली सीरीज

https://ift.tt/338nV8M

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगा। कोरोनावायरस के बीच 138 दिन बाद इस सीरीज से वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही। इससे पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था। 

सीरीज के तीनों मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है।

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे मैच खेल गए हैं। इंग्लैंड ने 8 मैच जीते हैं, जबकि आयरलैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली है।

इंग्लैंड टीम: 
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।

आयरलैंड टीम: 
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ENG VS IRE: England vs Ireland 1st ODI, World Cup Super League, The Rose Bowl, Southampton, Eoin Morgan, Andrew Balbirnie
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fe39Hd

संगम से पवित्र मिट्टी और जल आज अयोध्या पहुंचेगी

https://ift.tt/2P818BI

प्रयागराज, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए गुरुवार को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम से मिट्टी और जल यहां पहुंचेगी।

बुधवार को मंत्रों के जाप के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं को मिट्टी और जल सौंप दिया गया।

विहिप के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस मिट्टी और जल को लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से मिट्टी भी भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजी गई है।

प्रयागराज में विहिप के प्रवक्ता अश्विनी मिश्रा के मुताबिक, विहिप के धमार्चार्य संपर्क प्रमुख शंभू और प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार और मेजा निवासी अनुसूचित जनजाति के संजू लाल आदिवासी ने बुधवार को वैदिक परंपरा के माध्यम से पूजन करते हुए पवित्र मिट्टी और जल का संग्रह किया।

मिट्टी और जल के साथ विहिप के नेता महावीर भवन (वीएचपी नेता स्वर्गीय अशोक सिंघल के निवासस्थल) गए और राम मंदिर के लिए सिंघल के योगदान और प्रयासों को याद किया।

तत्पश्चात विहिप के कार्यकर्ता पवित्र मिट्टी को लेकर विहिप कार्यालय केसर भवन ले गए।

विहिप नेता ने कहा, संगम के पवित्र मिट्टी और जल के अलावा काशी विश्वनाथ की मिट्टी, श्रृंगवेरपुर के पानी सहित कई अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी व पानी का संग्रह कर 5 अगस्त से पहले अयोध्या पहुंचाया जाएगा जिनमें कबीर मठ, महर्षि भारद्वाज आश्रम और सीतामढ़ी शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Holy soil and water will reach Ayodhya from Sangam today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hRYoEG

उप्र: वाराणसी की महिला कारीगरों ने PM मोदी के लिए भेजी लकड़ी की राखियां

https://ift.tt/2X7ooEs

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। वाराणसी की महिला कारीगरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गलवान घाटी में तैनात सैनिकों के लिए लकड़ी की राखियां भेजी हैं। राखियों को वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को सौंप दिया गया है।

महिला शिल्पकार शालिनी, वंदना, रीता, पुष्पा और सितम ने मोदी को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राखी गलवान घाटी में सैनिकों तक पहुंचे। गिफ्ट पैकेट में लकड़ी के लाह और खिलौने भी शामिल हैं।

जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) विशेषज्ञ रजनी कांत ने महिलाओं को लकड़ी की राखियां बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि ये राखियां एक सप्ताह पहले बनानी शुरू की थीं। शालिनी ने कहा, यह हमारी ओर से प्रधानमंत्री और हमारी सुरक्षा के लिए लड़ने वाले सैनिकों के लिए प्यार और विनम्र भाव हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के बीच, वाराणसी की महिला कारीगरों को जीआई टैग की गई लकड़ी से लगभग 50 हजार राखियां बनाने का रोजगार का अवसर मिला है।

 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women artisans of Varanasi sent wooden ashes to Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30Z63KS

जापान में विस्फोट, 11 घायल

https://ift.tt/2X8itPt

टोक्यो, 30 जुलाई (आईएएनएस) जापान के फुकुशिमा प्रान्त में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में करीब 11 लोग घायल हो गए। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस रिसाव के यह विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरीयामा शहर में हुए इस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन कर्मी जांच कर रहे हैं। विस्फोट सुबह करीब 9 बजे हुआ।

जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शायद विस्फोट एक रेस्तरां में हुआ।

आपातकालीन कर्मियों का मानना है कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट इतना तीव्र था कि इमारत की बाहरी दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे सिर्फ स्टील के फ्रेम बचे रह गए।

घटनास्थल पर कई दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस को भेजा गया। घायलों में से दो चलने फिरने में भी असमर्थ थे, वे आग में झुलस गए थे, फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Explosion in Japan, 11 injured
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/311alRN

शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, 38307 पर सेंसेक्स, निफ्टी भी तेज

https://ift.tt/3fgnMlY

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 38307 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 11,263 के करीब था। मजबूत शुरूआत के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 290 अंकों से क्यादा उछला और निफ्टी भी 11281 तक उछला।

सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 236.04 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 38,307.17 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी पिछले सत्र से 59.95 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 11,262.80 पर बना हुआ था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.70 अंकों की तेजी के साथ 38,262.83 पर खुला और 38,364.04 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 51.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,254.30 पर खुला और 11,281.40 तक चढ़ा।

बीते सत्र की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी आई है। निवेशकों की नजर देश की प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर है। देश की करीब 400 से कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Stock market's strong start, Sensex at 38307, Nifty also up
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/336ERwb

Share market: सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,250 के पार पहुंचा

https://ift.tt/3hObq6d

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 200.72 अंक या 0.53% बढ़कर 38271.85 पर और निफ्टी 49.80 अंक या 0.44% की बढ़त के साथ 11252.70 पर खुला है। लगभग 664 शेयरों में तेजी, 265 शेयरों में गिरावट आई और 47 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

 दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3k3lkmC

Corona in India: टूटे सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार 24 घंटे में 52,123 नए केस, मरीजों की कुल संख्या 15.83 लाख के पार

https://ift.tt/3gdoyBC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 52 हजार 123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों ने जान गंवाई है। बता दें कि, देश में पहली बार एक दिन में महामारी के इतने मरीज मिले हैं।  

इसी के साथ देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 15 लाख 83 हजार 792 हो गई है। इनमें से 34 हजार 968 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख 20 हजार 582 मरीज ठीक हुए हैं। 5 लाख 28 हजार 242 ऐक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

ICMR के मुताबिक, देश में 29 जुलाई तक कुल एक करोड़ 81 लाख 90 हजार 382 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कल बुधवार को एक दिन में 4 लाख 46 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए।

राज्यों में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ा-

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths**
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative Change since yesterday
1 Andaman and Nicobar Islands 225 59  201 2
2 Andhra Pradesh 63771 7244  55406 2784  1213 65 
3 Arunachal Pradesh 730 20  677 60  3  
4 Assam 8371 130  27832 1214  92
5 Bihar 15482 764  30320 1464  278
6 Chandigarh 353 32  611 12  14  
7 Chhattisgarh 2855 83  5636 197  48
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 376 648 52  2  
9 Delhi 10770 117  118633 1126  3907 26 
10 Goa 1666 10  3784 189  39
11 Gujarat 13535 337  43195 783  2396 24 
12 Haryana 6798 86  26420 662  413
13 Himachal Pradesh 1057 25  1332 98  14  
14 Jammu and Kashmir 7749 88  11322 437  348 15 
15 Jharkhand 5728 607  4035 167  98
16 Karnataka 67456 3014  42901 2397  2147 92 
17 Kerala 10364 261  11365 641  68
18 Ladakh 261 1080 13  6  
19 Madhya Pradesh 8357 313  20934 591  843 13 
20 Maharashtra 146433 1435  239755 7478  14463 298 
21 Manipur 819 114  1639 27  0  
22 Meghalaya 572 207 13  5  
23 Mizoram 183 215 17  0  
24 Nagaland 913 35  595 18  5  
25 Odisha 10077 185  18939 878  159
26 Puducherry 1256 74  1874 92  47  
27 Punjab 4372 82  10213 461  361 25 
28 Rajasthan 10745 77  27569 367  650
29 Sikkim 397 198 12  1  
30 Tamil Nadu 57490 417  172883 5927  3741 82 
31 Telengana 14663 910  43751 842  492 12 
32 Tripura 1786 159  2678 57  21  
33 Uttarakhand 2983 186  3811 91  72
34 Uttar Pradesh 29997 2063  45807 1287  1530 33 
35 West Bengal 19652 159  44116 2094  1490 41 
Total# 528242 18795  1020582 32553  34968 775 
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Update more than 15.83 lakh positive cases in india single day spike total deaths COVID19 cases in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2X7DoSy