Monday, May 31, 2021

डॉ. हर्षवर्धन का राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, वैक्सीन की बर्बादी की जांच करने को कहा - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3c32VDN

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। राजस्थान के कुछ ज़िलों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की ख़बरों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है। इस पत्र में वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर योजना बनाने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भारत में 16 जनवार 2021 से चलाया जा रहा है। भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने वैक्सीन की बर्बादी को लेकर 31 मई 2021 को दैनिक भास्कर के पेज 6 और पत्रिका अखबार में छपी खबरों का हवाला दिया। 

स्वास्थ मंत्री ने कहा, लगभग सभी जिलों वैक्सीन की बर्बादी का एवरेज नेशनल एवरेज से ज्यादा है, जोकि 1% से भी कम है। दैनिक भास्कर के आर्टिकल में इस बात को भी हाईलाइट किया गया है कि राज्य के 35 कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों के वेस्ट बिन में कोवड-19 वैक्सीन के 500 से ज्यादा वॉयल मिले हैं। 

इसलिए मैं आग्रह करता हूं कि आप वैक्सीन की बर्बादी के इस मामले को प्रायरटी से देखें। खासकर राज्य के ज्यादा बर्बादी वाले जिलों में। इसके साथ ही दैनिक भास्कर में छपी 500 वॉयल की खबर को भी इन्वेस्टिगेट करे जोकि आप भी मानेंगे की अक्सेप्टेबल नहीं है।।

Image



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Harsh Vardhan writes to Rajasthan health minister over ‘wastage’ of Covid-19 vaccine jabs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ySC7Ac

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं अश्विन, रिकॉर्ड हासिल करने से महज चार विकेट दूर - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3ureETd

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अवधि में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने महज चार विकेट दूर हैं। भारत को 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है और अश्विन वहां यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

अश्विन से आगे अभी आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ही हैं, जिनके खाते में 70 विकेट है। कमिंस ने ये विकेट 14 टेस्ट मैचों में चटकाए हैं जबकि अश्विन के नाम 13 टेस्ट मैचों में 67 विकेट दर्ज हैं। अश्विन अगर अंतिम एकादश में खेलते हैं तो एक बार फिर से सबकी नजरें उन पर ही होंगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 10 मैचों में 51 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए 20 विकेट लेने होंगे, जोकि असंभव सा है।

अश्विन डब्ल्यूटीसी के मैचों में अब तक चार बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके बाद आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन हैं, जिनके खाते में 56 विकेट हैं। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी मैचों में अब तक भारत में नौ, आस्ट्रेलिया में तीन और न्यूजीलैंड में एक मैच खेले हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेट भारत में ही लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेशी में 15 और घर में 52 विकेट झटके हैं।

अश्विन ने विदेशों में जो 52 विकेट लिए हैं, उनमें से उन्होंने 32 विकेट इस साल डब्ल्यूटीसी के दौरान चार टेस्ट सीरीज में लिए हैं। साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ द सीरीज भी रहे थे। अश्विन ने इंग्लैंड में केवल छह टेस्ट मैचों में ही 14 विकेट अपने नाम किए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ashwin on the cusp of ending as top wicket taker in World Test Championship
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3i2HeYw

WTC final: अजीत अगरकर बोले- न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत, कीवियों से अंडरडॉग का टैग हट चुका है - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/34yctTj

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड को कम नहीं आंकेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। इससे पहले, न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है, जो 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगी।

अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर कहा,  'मुझे उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया उनको (कीवी टीम) को कम आंकने के लिए गिल्टी फील करेगी। मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से अंडरडॉग का टैग हट चुका है। आप हर आईसीसी टूर्नामेंट को उठाकर देख लीजिए, चलिए यह टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार हो रही है- हर आईसीसी टूर्नामेंट, चाहें वह टी-20 विश्व कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो, वर्ल्ड कप हो वह हमेशा ही अच्छा खेलते हैं।'

अगरकर ने कहा, वह अगर फाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो कम से कम सेमीफाइनल या क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह जरूर बनाते हैं और यह उनकी निरंतरता का सबूत है। तो आप उनको अंडरडॉग नहीं कह सकते हैं। हां, वह हैं, शायद दूसरी टीमों में कुछ बड़े नाम हैं और इसी वजह से आप उनको फेवरेट के तौर पर देख रहे हैं। तो मुझे नहीं लगता है कि भारत उनको कम आंकने की भूल करेगा।'

अगरकर ने भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार को याद दिलाते हुए कहा, 'उन्होंने भारत के खिलाफ अपने घर में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी और कंडिशंस कुछ उसी तरह की रहने वाली हैं जैसी भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली थीं। तो भारत को न्यूजीलैंड को हराने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी।' 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Don't think India would underestimate New Zealand, they aren't underdogs, says Ajit Agarkar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34BOyCx

नई KTM RC390 भारत में जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3i4WjZp

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM अपनी एडवेंचर बाइक RC390 (आरसी 390) को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस बाइक के लॉन्च को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब भारत में डीलरशिप लेवल पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए 5000 रुपए से 10,000 रुपए तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि, नई जेनरेशन KTM RC 390 को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारत की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि भारत में अगले कुछ हफ्तों में KTM RC 390 को लॉन्च किया जा सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa की डिलीवरी हुई शुरू

कीमत
बात करें कीमत की तो जानकारों का मानना है कि कंपनी अपनी नई जेनरेशन KTM RC 390 को भारतीय बाजार में 2.66 लाख रुपए की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। यानी कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपए अधिक महंगी होगी। हालांकि इसकी रियल प्राइज लॉन्च के साथ ही सामने आएगी। 

फीचर्स
नई जेनरेशन RC390 में एक नई TFT डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी, जो कि अपडेट है। इसे मौजूदा 390 Duke में देखा जा सकता है। इसके क्विकशिफ्टर को भी अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि लीक रिपोर्ट में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

2021 Triumph Speed Twin इस दिन होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी अपडेट

इंजन और पावर
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई KTM RC 390 में 373.2सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 42 bhp की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो स्लिपर कल्च के साथ आएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New KTM RC390 to be launched soon in India, booking started at dealership
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vCYRCa

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी, मार्च तिमाही में 1.6% की ग्रोथ - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3uDIQKK

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी 7.3% घट गई है। 40 साल में इकोनॉमी का ये सबसे खराब दौर है। इससे पहले 1979-80 में यह -5.2% जीडीपी दर्ज की गई थी। 2019-20 में 4.0 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ दर्ज की गई थी। वहीं जनवरी-मार्च 2021 की चौथी तिमाही में 1.6% की जीडीपी ग्रोथ रही है। इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 0.5 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ रही थी।

यह डेटा राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) ने जारी किया है। चौथी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ दर्शाती है कि वायरस की दूसरी लहर के आने से पहले इकोनॉमिक रिकवरी अच्छी तरह से हो रही थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के इकोनॉमी पर असर का सही अंदाजा तब होगा, जब आगे जून तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े आएंगे।

2016-17 से लगातार अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल रही है। 2019- 20 में GDP की ग्रोथ रेट 4.2% थी। यह 11 साल में सबसे कम ग्रोथ रही थी। इससे पहले 2018-19 में यह 6.12%, 2017-18 में 7.04% और 2016-17 में यह 8.26% रही थी।

पिछले क्वार्टरों में GDP ग्रोथ
Q3FY21: 0.5%
Q2FY21: (-)7.5%
Q1FY21: (-)23.9%
Q4FY20: 3.1%
Q2FY20: 4.5%
Q3FY20: 4.7%
Q1FY20: 5%

कैसे होती है GDP की गणना?
बता दें कि किसी भी एक साल के भीतर देश में उत्पादित होने वाले सभी सामानों और सेवाओं का कुल मूल्य सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी (GDP) है। जीडीपी की गणना के लिए NSO देश के आठ प्रमुख क्षेत्रों से आंकड़े प्राप्त करता है। इनमें कृषि, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, विद्युत, गैस सप्लाई, माइनिंग, वानिकी एवं मत्स्य, क्वैरीइंग, होटल, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड और कम्युनिकेशन, फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस, बिजनेस सर्विसेज और कम्युनिटी के अलावा सोशल व सार्वजनिक सेवाएं शामिल है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
GDP contracts 7.3% in FY21 as Q4 sees 1.6% growth
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uFbc7s

WB: चीफ सेक्रेटरी अलपन बंद्योपाध्याय रिटायर हुए, ममता ने 3 साल के लिए प्रमुख सलाहकार बनाया, केंद्र ने दिल्ली बुलाया था - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3yPUEgr

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, कोलकाता। केंद्र और राज्य सरकार के विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन बंद्योपाध्याय सोमवार को अपने पद से रिटायर हो गए। अब उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। एच के द्विवेदी को राज्य का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। बंधोपाध्याय को केंद्र ने सोमवार सुबह को ही दिल्ली बुलाया था, पर वो नहीं पहुंचे। इसके बाद केंद्र सरकार ने अलापन को कारण बताओ नोटिस भेजा था। 

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा ता पत्र
इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाने के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार बंद्योपाध्याय को रिलीज नहीं कर रही है। पांच पन्नों के पत्र में, बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुख्य सचिव को वापस बुलाने के केंद्र के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। बनर्जी ने कहा कि वह केंद्र के फैसले से हैरान हैं और आदेश को "एकतरफा" करार दिया, जो राज्य सरकार के साथ "बिना किसी पूर्व परामर्श के" जारी किया गया था। ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र का यह आदेश राज्य और उसके लोगों के हितों के खिलाफ है।

ममता के मीटिंग में शामिल नहीं होने के बाद शुरू हुआ विवाद
केंद्र ने बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाने का आदेश शुक्रवार को पीएम मोदी की बंगाल में च्रकवात को लेकर समीक्षा बैठक के बाद उठाया था। दरअसल, यास साइक्लोन से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे करने पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया था। लेकिन इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई। ममता बनर्जी चक्रवात प्रभावित इलाकों के सर्वेक्षण के लिए निकल गईं। इस दौरान मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय भी मौजूद थे। 

1987 बैच के आईएएस अफसर हैं बंदोपाध्याय
बता दें कि अलपन बंदोपाध्याय 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं। वो हावड़ा समेत कई जिलों के डीएम भी रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर में राजीव सिन्हा के रिटायर्ड होने के बाद पश्चिम बंगाल का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें ममता बनर्जी का करीबी अफसर माना जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
West Bengal chief secretary retires, appointed CM Mamata's adviser amid Centre-state row
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uyOvSp

हाई कोर्ट में ट्विटर ने कहा- 28 मई को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की, केंद्र सरकार ने दावे को गलत बताया; कंपनी को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करना होगा - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/34CbzoE

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को ट्विटर को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया। केंद्र सरकार के आईटी के नए कानूनों के पालन नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्टे ने ये नोटिस जारी किया है। जस्टिस रेखा पल्ली की सिंगल जज बेंच ने कहा कि आईटी नियम 2021 के तहत, ट्विटर एक ‘सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडियरी’ है और इसलिए आदेश में सभी जरूरी प्रावधानों का भी पालन करना होगा।

एडवोकेट अमित आचार्य ने याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि ट्विटर इंडिया और ट्विटर नए कानून के नियम 4 (C) का पालन करने में विफल रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक SSMI को ‘शिकायत अधिकारी’ की नियुक्ति सुनिश्चित करनी होगी। याचिका में आचार्य ने कहा कि नए आईटी नियम 25 फरवरी से लागू हुए थे, और केंद्र ने इनका पालन करने के लिए सभी सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महीने का समय दिया था, जो 25 मई को खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद ट्विटर ने अभी तक कोई शिकायत अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है।

ट्विटर की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट साजन पूवय्या ने कोर्ट को बताया कि कंपनी 28 मई को ही शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर चुकी है। वहीं ट्विटर के इस जवाब पर केंद्र कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। ट्विटर ने नए नियम लागू नहीं किए हैं। इसके बाद, कोर्ट ने ट्विटर को जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख सुनिश्चित की है।

बता दें कि सोशल मीडिया कंपनियों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए सरकार फरवरी में नए नियम लेकर आई थी। सभी को नियमों का पालन करने के लिए 25 मई तक का समय दिया गया था। इन नियमों के तहत, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स को भारत में रेसिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर, चीफ कंप्लाइंस ऑफिसर और नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन नियुक्त करना था।

नए नियमों में ओटीटी और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनी पूरी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। नए नियमों में कंपनियों से कहा गया है कि उनका शिकायत अधिकारी को 24 घंटे के अंदर शिकायत को सुनना होगा और 14 दिन के अंदर उसका समाधान करना होगा।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Appointed grievance officer as per new IT rules, Twitter tells Delhi High Court
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3p71FoP

Mahindra की धाकड़ एसयूवी Thar का 5-डोर वर्जन होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2R57XZq

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की दमदार और धाकड़ Thar (थार) काफी पॉपुलर एसयूवी है। इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस मॉडल ने अब तक अब तक 55 हजार से अधिक बुकिंग हासिल है। हालांकि लॉन्चिंग के समय से ही इसके 5-डोर वर्जन के लॉन्च किए जाने की खबरें भी लगातार सामने आई थीं।

वहीं अब यह कंफर्म हो गया है कि, Thar का 5-डोर वर्जन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है। जिसके अनुसार यह एसयूवी पाइपलाइन में है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 

Tata Nexon के इस फीचर को मिला अपडेट, नए अलॉय व्हील्स में भी नजर आई एसयूवी

कंपनी ने दी जानकारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Thar के 5-डोर वर्जन की जानकारी अपनेीआगामी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए की है। जानकारी में कहा गया है कि यह एसयूवी 2023 से 2026 तक लांच की जाएगी। यही नहीं कंपनी इसके साथ नई बोलेरो को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों मॉडल की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। 

अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि, महिन्द्रा 9 नए वाहनों की तैयारी कर रही है। महिंद्रा इस साल के अंत में बिल्कुल नई XUV700 पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी इस SUV को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प को भी पेश करेगी। 

Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी की लॉन्चिंग टली, जानें अब कब होगी लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को हाल ही में राजस्थान के रेगिस्तान में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यानी कि यह एसयूवी आने वाली है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahindra Thar 5-door version will we launch soon, company informed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SGHXUL

BMW X7 M50d 'डार्क शैडो एडिशन' भारत में लॉन्च, कीमत 2.02 करोड़ रुपए - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2RXIuS3

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में X7 M50d का Dark Shadow Edition (एक्स7 एम50डी डार्क शैडो एडिशन) लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी देखने में काफी अग्रेसिव और अट्रैक्टिव है। इसका लुक काफी स्पोर्टी है और इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है। खास बात यह कि भारत सहित दुनिया भर में इस एसयूवी की सिर्फ 500 यूनिट्स ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगी।

बात करें कीमत की तो X7 M50d Dark Shadow Edition को 2.02 करोड़ रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। BMW की इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

महिन्द्रा जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेनरेशन Bolero, जानें इस SUV की पूरी रिपोर्ट

एक्सटीरियर
X7 M50d का डार्क शैडो एडिशन रेंज-टॉपिंग M50i वेरिएंट पर आधारित है। इसमें कंपनी ने पहली बार फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मेटैलिक पेंट फिनिश का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें किडनी ग्रिल, रूफ रेल्स और टेलपाइप भी डार्क शैडो एडिशन के तहत मिलती हैं। इसमें वी-स्पोक डिजाइन में 22-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह एसयूवी बेहद आकर्षक और स्टाइलिश होने के साथ स्पोर्टी है।

इंटीरियर
एसयूवी के इंटीरियर में फुल लेदर अपहोल्स्ट्री 'नाइट ब्लू/ब्लैक' टू-टोन में कॉन्ट्रास्टिंग सीम देखने को मिलती है। छह-सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाली तीन-पंक्ति एसयूवी में दूसरी पंक्ति में कप्तान सीटें शामिल की गई हैं। वहीं आगे की सीटों में मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्ट वाली आरामदायक सीटें दी गई हैं।

इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित 'ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक्स / लॉक्स' (ADB-X), 'डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल' (DTC), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। BMW X7 M50d मॉडल पहला है, जो पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC) के साथ आता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ सेंसर दिए गए हैं। इसमें विंडस्क्रीन पर ड्राइविंग से संबंधित जानकारी के लिए BMW हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। 

स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एसयूवी के केबिन में अंदर 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। डिस्प्ले में 3D नेविगेशन, BMW जेस्चर कंट्रोल, BMW डिस्प्ले की, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी शामिल है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 16-स्पीकर वाला Harman Kardon सराउंड सिस्टम भी दिया गया है।

Mahindra की धाकड़ एसयूवी Thar का 5-डोर वर्जन होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

इंजन और पावर
BMW X7 M50d 'डार्क शैडो एडिशन' एसयूवी में 3.0 छह सिलेंडर युक्त डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 400 hp की पावर और 2,000 से 3,000 rpm पर 760 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। बात करें स्पीड की तो यह एसयूवी महज 5.4 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BMW X7 M50d Dark Shadow Edition launch in India, price 2.02 crore
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fVXUyj

Closing bell: बाजार में बहार, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल, निफ्टी में 147 अंकों की बढ़त - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3fAUthv

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और मई माह के आखिरी दिन (31 मई, सोमवार) रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.56 अंक यानी 1.00 फीसदी ऊपर 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

मई के आखिरी दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पूरे माह में इतना महंगा हो गया ईधन

आज ICICI बैंक, JSW स्टील, रिलायंस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, HDFC बैंक, IOC, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, IT, PSU बैंक, मीडिया और ऑटो के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, बैंक,  रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

आपको बता दें कि आज सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 31.44 अंकों यानी कि 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15422 के स्तर पर खुला था। 

GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

जबकि बीते सत्र (28 मई, शुक्रवार) में सेंसेक्स 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Sensex rises by 514 points, Nifty rises by 147 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fVkO8Q

Covid-19 India: देश में कम होने लगा दूसरी लहर का असर, 24 घंटे में सामने आए डेढ़ लाख मरीज, 3 हजार की मौत - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3i1wCct

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का बड़ा असर पूरी दुनिया में देखने को मिला है। हालांकि अच्छी खबर यह कि कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कुछ कम होते नजर आने लगा है। भारत में बीते दिनों जहां प्रतिदिन नए मामलों की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार कर गयी थी, वह अब घटकर डेढ़ लाख के करीब आ पहुंची है। बात करें बीते 24 घंटों की तो यहां कोविड-19 के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 12 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई है।

हालांकि, देखा जाए तो नए मामलों की संख्या बीते 50 दिनों में सबसे कम है, जो यह दर्शाता है कि देश में नए मामलों में कमी आई है। वहीं मौतों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह अब भी 3 हजार प्रतिदिन के करीब बना हुआ है। 24 घंटे में देश में 3,128 लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी है। इसी के साथ देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 29 हजार 100 हो गई है। 

महाराष्ट्र में अब 15 जून तक लॉकडाउन, ज़रूरी सामान की दुकान खोलने का वक्त बढ़ाया गया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 128 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अच्छी बात यह कि इसी समय में 2 लाख 8 हजार 022 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में बीमारी से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 हो गई है। हालांकि अभी 20 लाख 26 हजार 092 सक्रिय मामले हैं। 

क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।

रोजाना आने वाले नए मामलों की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 1,52,734 patients exposed in 24 hours, 3,128 death
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3p4YTQM

2021 Suzuki Hayabusa की डिलीवरी हुई शुरू, जानें इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक की खूबियां - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3yLwRy1

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) की आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक Hayabusa (हायाबूसा) भारत में काफी पॉपुलर है। इस बाइक के 2021 मॉडल को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मोटरसाइकिल को डीलरशिप तक पहुंचाया जाने लगा है। यहां से इसे सीधे ग्राहकों तक डिलीवर किया जाएगा। 

आपको बता दें कि 2021 Hayabusa थर्ड जेनरेशन मॉडल है जिसमें काफी सारे अपडेट दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो इस बाइक को भारत में 16.40 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

2021 Triumph Speed Twin इस दिन होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी अपडेट

कलर्स
2021 Hayabusa को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इनमें कैंडी बर्न गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर के साथ कैंडी डारिंग रेड और पर्ल ब्रिलिएंट व्हाइट के साथ मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू सिल्वर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं।

फीचर्स
नई बाइक को पूरी तरह से एक नया डिजाइन दिया गया है, जिसके बाद यह और भी स्पोर्टी और आकर्षित हो गई है। बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने कई सारे अपडेट किए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लिफ्ट कंट्रोल, राइड बाई वायर थ्रॉटल, सिक्स-एक्सिस IMU, लॉन्च कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Multistrada 950 S 'GP White' भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
2021 Suzuki Hayabusa में यूरो 5 नॉर्म्स वाला अपडेटेड 1,340 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,700 rpm पर 187.7 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि नई Hayabusa एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2021 Suzuki Hayabusa Deliveries Started, Learn Features
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3p3oytf

Opening bell: सेंसेक्स 31.44 अंक की गिरावट पर खुला, निफ्टी भी लुढ़का - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2R4MuQa

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और मई माह के आखिरी दिन (31 मई, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की गिरावट देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.44 अंकों यानी कि 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15422 के स्तर पर खुला। 

मई के आखिरी दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पूरे माह में इतना महंगा हो गया ईधन

आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, ICICI बैंक, ITC, TCS, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन  और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं L&T, HCL टेक, HDFC बैंक, NTPC, ONGC, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज ऑटो, सन फार्मा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

आज कुल 1247 शेयरों में तेजी आई, 631 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 144.70 अंक (0.28 फीसदी) ऊपर 51567.58 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 50 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 15485.70 पर था। 

बता दें कि बीते सत्र (28 मई, शुक्रवार) में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 291.44 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला था। 

GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

जबकि बंद होते समय भी मजबूती के साथ देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Opening bell: Sensex opened at 31.44 points, Nifty also rolled down
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SL4boj

Fuel Price: मई के आखिरी दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पूरे माह में इतना महंगा हो गया ईधन - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3p8yxgW

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतें हर रोज एक नया इतिहास बना रही हैं। इसी के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी की जेब पर भार। भारतीय तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने इस पूरे माह रुक रुक कर दोनों ईंधन के दाम में वृद्धि की है। हालात यह कि पूरे मई माह में पेट्रोल करीब 3.50 रुपए से अधिक महंगा हो गया। वहीं डीजल की कीमत में कुल 4.50 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। 

बात करें आज (31 मई, सोमवार) की तो, पेट्रोल की कीमत 28 से 29 पैसे तक बढ़ी है। वहीं डीजल की कीमत में भी 24 से 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में भी दोनोंं ईंधन के दाम में वृद्धि जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले (29 मई,शनिवार) पेट्रोल की कीमत में 25 से 26 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल के दाम में भी 28 से 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 100.47 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 94.25 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 95.76 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। जबकि भोपाल में इसके लिए 102.34 रुपए और इंदौर में 102.41 रुपए चुकाना होंगे।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 85.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 92.45 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 88.00 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 89.90 रुपए चुकाना होंगे। जबकि भोपाल में 93.65 रुपए प्रति लीटर और इंदौर में कीमत 93.74 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

HDFC बैंक ग्राहकों को ऑटो लोन के साथ जीपीएस डिवाइस खरीदने के लिए मजबूर करता था

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 31 may 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fAFy6N

सुनील गावस्कार ने बताया, इंग्लैंड के खिलाफ WTC फाइनल से पहले टेस्ट सीरीज खेलने का न्यूजीलैंड को कैसे होगा नुकसान - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2SEEdmG

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार ऐसी चर्चा चल रही है कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से फायदा मिलेगा। हालांकि, गावस्कर का कहना है कि वह इस बात से सहमत नहीं है।

गावस्कर ने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से न्यूजीलैंड को फायदा होगा क्योंकि वह यहां के वातावरण को समझ लेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है। अगर न्यूजीलैंड को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उनका मनोबल टूटेगा और हो सकता है कि उनके कुछ खिलाड़ियों को चोट से जूझना पड़े क्योंकि जून की शुरूआत में इंग्लैंड में अक्सर ऐसा होता है।

गावस्कर ने कहा, भारतीय टीम के लिए एक फायदा रहेगा कि जब वह फाइनल मुकाबले में उतरेगी तो एक दम तरोताजा और ऊर्जा से भरी हुई रहेगी। इतने दिनों के अंतराल के बाद मैच खेलने से इनका उत्साह चरम पर रहेगा। पूर्व कप्तान ने कहा, यह टीम ऐसी है जिसने विपरीत परिस्थितियों में सफलता का स्वाद चखा है, इसलिए किसी भी तरह की विषम स्थिति इनके लिए इससे पार पाने का एक अवसर होगी।

बता दें कि केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम का सामना इंग्लैंड के साथ दो जून से होना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 14 जून को खत्म होगी जिसके बाद कीवी टीम 18 जून से भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलेगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sunil Gavaskar explains 'flip side' of New Zealand playing two Tests before WTC final against India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34yc3fy

Sunday, May 30, 2021

क्या ट्रम्प के इलाज में इस्तेमाल किया गया एंटीबॉडी कॉकटेल भारत की कोविड लड़ाई में 'गेम चेंजर' हो सकता है? - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2SIQVk1

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह को एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी दिया गया था। मोहब्बत सिंह देश के पहले मरीज है जिन्हें रोश इंडिया और सिप्ला की एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग दी गयी। कॉकटेल देने के बाद सिंह को निगरानी में रखा गया और फिर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को कोविड के खिलाफ लड़ाई में गेम चेंजर बताया जा रहा है। अध्ययनों से पता चला है कि यह ड्रग लेने वाले 80% रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

सबसे फेमस उदाहरण डोनाल्ड ट्रम्प का है जो पिछले साल कोरोना से संक्रमित हो गए थे। एक हफ्ते भीतर ही वह काम पर लौट आए थे। हालांकि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग का ये कॉकटेल काफी महंगा है। सिप्ला अस्पतालों में 59,000 रुपये प्रति खुराक की अनुमानित कीमत पर ड्रग की मार्केटिंग कर रही है। मरीज को ठीक होने के लिए इस कॉकटेल की केवल एक खुराक की जरूरत है। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, मेदांता अस्पताल के डॉ. अरविंदर एस सोइन ने कहा कि भारत में उचित मूल्य पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग का उत्पादन देश के लिए गेम चेंजर हो सकता है।

डॉ. अरविंदर एस सोइन ने बताया कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की अधिकृत तीन स्पेसफिक ड्रग (मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग) और भारत के सेंट्रल ड्रग स्टेन्डर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की अधिकृत ड्रग 'कोविड संक्रमण को जड़ से खत्म' कर सकती है। डॉ सोइन ने कहा कि रोगी के पॉजिटिव टेस्ट के तुरंत बाद और निश्चित रूप से संक्रमण के पहले सप्ताह में दवा दी जानी चाहिए। इससे गंभीर बीमारी और मौतों को रोका जा सकता है।

आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. निर्मल के गांगुली ने कहा, 'चूंकि यह (मोनोक्लोनल एंटीबॉडी) एक अत्यधिक महंगा प्रोडक्ट है, इसे सभी कोविड-संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपयोग न करें। इसका उपयोग केवल गंभीर संक्रमण वाले लोगों के लिए करें, जो अस्पताल में भर्ती हैं। आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा, अगले कुछ दिनों में, हमें पता चल जाएगा कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कोविड और इसके वेरिएंट के खिलाफ कैसे काम कर रहे हैं।

डॉ गांगुली ने एएनआई को बताया कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी की लागत को कम किया जा सकता है यदि इसके निर्माण के लिए एक बहुत ही कुशल प्रणाली विकसित की जाती है। आईसीएमआर के पूर्व डीजी ने कहा, आजकल मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उत्पादन स्तनधारी सेल कल्चर सिस्टम के माध्यम से किया जाता है और फरमनटेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बड़ी मात्रा में इसका उत्पादन किया जा सकता है। 

थेरेपी दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का एक कॉकटेल है। एंटीबॉडी प्रोटीन होते हैं जो शरीर किसी भी बीमारी से बचाव के लिए उत्पन्न करता है। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कृत्रिम रूप से एक प्रयोगशाला में बनाई जाती हैं। किसी भी बिमारी से लड़ने के हिसाब से इसे तैयार किया जाता है। किसी भी कोविड रोगी में सामान्य एंटीबॉडी संक्रमण के 14 दिनों के बाद ही विकसित होते हैं। लेकिन इस ड्रग में लैब-निर्मित एंटीबॉडी तुरंत काम करते हैं।

कासिरिविमैब और इमडेविमैब को खास तौर पर कोविड महामारी फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। ये वायरस के अटैचमेंट और उसके बाद मानव कोशिकाओं में प्रवेश को ब्लॉक कर देती है। इस कॉकटेल में दोनो एंटीबॉडीज की 600-600 mg की खुराक दी जाती है। इसे 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया जा सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Can antibody cocktail used in Trump's treatment be 'game changer' in India's Covid fight
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SHgiCO

Covid-19 India: कम हुआ कोरोना का प्रभाव! बीते 24 घंटे में 1.73 लाख मामले सामने आए, 46 दिनों में सबसे कम - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3wHCFqB

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण का प्रकोप पहले से कम हुआ है। लेकिन मौत का तांडव थम नहीं रहा है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी। राहत की बात यह कि अब अब प्रति दिन आने वाले संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख तक आ पहुंची है। देखा जाए तो यह संख्या बीते 46 दिनों में सबसे कम है। 

वहीं गौर किया जाए रोजाना होने वाली मौतों पर तो यह आंकड़ा अभी भी करीब 3 हजार के पार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 3,617 लोगों ने इस वायरस से ग्रसित होने के बाद दम तोड़ा है। हालांकि इसी समय में 2,84,601 लोग इस वायरस को हराकर ठीक भी हुए हैं।

ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार 790 नए कोरोना केस आए हैं। वहीं 3 हजार 617 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली। हालांकि राहत की बात यह कि 2 लाख 84 हजार 601 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे। 

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के दूसरी ओर देखा जाए तो देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 90.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.84 प्रतिशत पर है। इससे पहले शुक्रवार को भी दैनिक संक्रमण दर 8.36 प्रतिशत रही। देखा जाए तो यह लगातार पांचवा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे रही है।

नुकसान पर रिपोर्ट सौंपने के लिए ममता ने पीएम से की मुलाकात

बात करें इस वायरस को हराने के लिए किए जा रहे टीकाकरण की तो, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 20.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में देश में पिछले कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं। जबकि कोरोना के अब तक कुल 34.1 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

3 लाख 22 हजार 512

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

22 लाख 28 हजार 724

देश में कुल वैक्सीनेशन    

20 करोड़ 89 लाख 02 हजार 445



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 1.73 lakh cases reported in last 24 hours, lowest in 46 days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fWKq54

IPL के बचे हुए 31 मैच यूएई में कराए जाएंगे, 19 सितंबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट; फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3wxFnip

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। कुछ खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद बीच में स्थगित करनी पड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराए जा सकते हैं। 18 या 19 सितंबर से यह मैच शुरू हो सकते हैं। तीन हफ्ते की विंडो के दौरान 10 डबल-हेडर खेले जाने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी है।

लीग के बचे 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन हफ्ते की विंडा पर्याप्त होगी। 21 दिनों के अंदर लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच भी खेले जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट मैच 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खत्म होना है और अगले दिन पूरी टीम (हनुमा विहारी और अभिमन्यु ईश्वरन को छोड़कर) को बबल टू बबल ट्रांसफर के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई भेजा जाएगा। 

टीम इंडिया और इंग्लैंड के उपलब्ध खिलाड़ी, मैनचेस्टर से दुबई के लिए एक ही चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरेंगे। इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी कैरेबियन प्रीमियर लीग की व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद उड़ान भरेंगे। सूत्रों ने कहा कि यूके और कैरिबियन से आने वाले खिलाड़ियों के लिए तीन दिनों का क्वारंटीन होगा। एक फ्रैंचाइज़ी के अधिकारी ने इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से किए गए कम्युनिकेशन की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा, हमें बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। हमें 15 से 20 सितंबर की विंडो दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है, जो टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए थी। इसमें कहा गया है कि वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल जैसे हाई इंटेंसिटी वाले टूर्नामेंट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। चूंकि टी-20 वर्ल्ड कप आईपीएल के पूरा होने के एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर शुरू होगा, इसलिए साउथ अफ्रीका सीरीज बाद की तारीख में ही आयोजित की जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि भारत अगले साल की शुरुआत में जब दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा तो अतिरिक्त मैच खेल सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL will tentatively start in 3rd week of September, 10 double-headers in three-week window
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vz67yQ

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, इन टीमों के खिलाड़ियों के शामिल होने पर भी संशय - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3fBb58W

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल के शेष मैचों में हिस्सा लेने के लिए यूएई नहीं जाएंगे। केकेआर के लिए ये बड़ा झटका है। कमिंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्‍सा नहीं लेने का कोई कारण नहीं दिया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। बता दें कि कुछ खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल के बचे हुए मैचों को टालना पड़ा था। अब आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में कराया जा रहा है।

आईपीएल के ये मैच 18 या 19 सितंबर से शुरू हो सकते हैं। तीन हफ्ते की विंडो के दौरान लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। यूएई में टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को कराए जाने के कारण के बारे में बताते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, 'बोर्ड ने आईपीएल 2021 के बचे मैचों को यूएई में कराने का फैसला भारत में सितम्बर अक्टूबर में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए लिया है। हम मॉनसून के समय आईपीएल को भारत में नहीं करा सकते।'

पैट कमिंस को आईपीएल फेंचाइजी कोलकाता नाइड राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। ऐसे में वे यदि लीग के बचे मुकाबले नहीं खेलते हैं तो उन्हें लगभग आधी ही सैलरी मिलेगी। यानी 7.75 करोड़ रुपए। कमिंस ने रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल के 37 मैच में 38 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं। केकेआई ने अब तक खेले गए 7 मैचों में से सिर्फ 2 ही जीते हैं। 5 में हार मिली है। प्वाइंट टेबल में टीम 7वें नंबर पर है।

कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों का भी आईपीएल में खेलना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून के अंत में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इसके बाद टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। फिर एशेज सीरीज होनी है। इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने पुष्टि की है कि इंटरनेशनल मैच के कारण उनके प्लेयर्स को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वेस्ट विंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, क्रिस गेल और सुनील नरेन का भी आईपीएल के शुरुआती मैंचों में खेलने पर संशय है, क्योंकि ये खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते हैं। ये मुकाबले 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होने हैं। ऐसे में बीसीसीआई इसे 10 दिन पहले कराने के लिए विंडीज बोर्ड से बात कर रहा है। 
बीसीसीआई अन्य विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर भी विभिन्न बोर्ड से बात करेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
KKR's Pat Cummins won't return for remainder of IPL 2021 in UAE
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34JmD3L

वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान- ECLGS के तहत लिया गया लोन 4 की जगह 5 साल में चुका सकते हैं व्यापारी  - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3vDOU7m

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हुए आर्थिक नुकसान के बीच (ECLGS) आपात कालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के दायरे का विस्तार किया है। ECLGS 4.0 के तहत अस्पतालों, नर्सिंग, होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों को ऑन-साइट ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित करने के लिए दिए गए 2 करोड़ तक के कर्ज पर 100 प्रतिशत गारंटी दी जाएगी। इसकी ब्याज दर 7.5 फीसदी तय की गई है।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि, आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इसे नया रुप देना है। जिन्होंने चार साल के लिए ECLGS 1.0 के तहत कर्ज लिया है। अब वे 4 साल की जगह 5 साल में लोन चुका सकते है। सरकार की यह स्कीम अक्टूबर 2020 तक के लिए वैध थी, जिसके बाद इसे बढ़ाकर नवंबर अंत कर दिया गया था। अब केवल 12 महीनों के लिए ब्याज चुकाने के साथ कुल 36 महीनों में मूलधन और ब्याज चुकाना होगा। 

MSME को सरकार ने दिए 3 लाख करोड़ 
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 3 लाख करोड़ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को क्रेडिट लाइन स्कीम के तहत दिया है। सरकार ने 3 लाख करोड़  सितंबर तक दिए है। इसे 12 पब्लिक सेक्टर, 24 प्राईवेट सेक्टर और 31 NBFCS द्वारा दिया गया है।

टर्नओवर 100 करोड़ के अंदर होना चाहिए
कोरोना महामारी की वजह से जो आर्थिक नुकसान व्यापारियों को हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए सरकार ने यह लोन उन ही व्यापारियों को दिया है। जिनका टर्नओवर 100 करोड़ के अंदर हो। यह लोन व्यापार में हुए नुकसान से बचाने के लिए है। लोन को वापस लौटाने की अवधि 4 साल की है।

वहीं, पहले साल में कोई राशि नहीं देनी पड़ती है। 20 लाख करोड़ में यह सबसे बड़ा पैकेज है। इस पूरे लोन की गारंटी  NCGTC लेती है। अप्रैल में सरकार ने ECLGS को उन लोगों के लिए बढ़ा दिया गया था। यह सुविधा 26 सेक्टर्स के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें हेल्थ, एविएशन, कॉरपोरेट, रिटेल से लेकर पावर, सीमेंट. कंस्ट्रकशन और टेक्सटाइल तक सब शामिल हैं। इस स्कीम में 60 हजार करोड़ रुपये का लोन अभी भी इस स्कीम के तहत बाकी है।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Government extend the tenure of ECLGS from 4 to 5 years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3yNjiOB

PNB Scam: मेहुल चौकसी को भारत लाने की तैयारी, दिल्ली से प्राइवेट जेट डोमिनिका पहुंचा, बुधवार को कोर्ट में सुनवाई - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3i0NvUr

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। चौकसी इस वक्त डोमिनिका की जेल में ही बंद है। डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट जेट पहुंचा है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने एक रेडियो प्रोग्राम में कंफर्म किया है कि ये जेट भारत का है। भारत ने इस जेट में यह पुष्टि करने के लिए कोर्ट के कुछ दस्तावेज भेजे हैं कि चोकसी भगोड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरी समझ से इन दस्तावेजों का उपयोग अगले बुधवार को अदालत की सुनवाई में किया जाएगा।   

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सरकार ने भी रविवार को डोमिनिकन सरकार से भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने के लिए कहा। ताकि पीएनबी घोटाले में अपनी भूमिका के लिए भारत में कानून का सामना कर सके। भारत ने यह भी कहा है कि वह 3 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित अपने उच्चायुक्त को डोमिनिका भेज रहा है ताकि चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की जा सके। 2 जून को सुनवाई होनी है, जिसके लिए एक भारतीय चार्टर विमान को सभी आवश्यक सबूतों और फाइलों के साथ दिल्ली से डोमिनिका भेजा गया है।

इससे पहले दिन में, एंटीगुआ के पीएम ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी सरकार चोकसी की नागरिकता रद्द करने और भारत में उसके प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ है। मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से भाग गया था। इसके बाद से सरकारें और एजेंसियां ​​उसकी तलाश में थीं। इसके बाद चोकसी को डोमेनिका में पकड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेहुल चोकसी क्यूबा भागने की फिराक में था। इंटरपोल ने उसकी गिरफ्तारी के लिए यलो नोटिस जारी कर रखा था। 

CNN-News18 से बातचीत में डोमिनिका पुलिस ने कहा था कि चोकसी को नॉर्थ डोमिनिका के ऐसे इलाके से पकड़ा गया है जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है। माना जा रहा है कि उसने नाव के सहारे ही डोमिनिका में एंट्री ली थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि चोकसी को डोमिनिका की राजधानी रोज के कैनफील्ड बीच पर देखा गया था। उस दौरान वह बीच में कुछ दस्तावेजों को बहा रहा था। उसकी इस संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस को शक हुआ और उसने पूछताछ की। जब पुलिस वालों ने मेहुल चोकसी से डोमिनिका आने का मकसद पूछा तो वह हक्का-बक्का रह गया और उसने जवाब देने से इनकार कर दिया।

शनिवार को चौकसी की डोमिनिका के जेल से पहली तस्वीर सामने आई थी। सलाखों के पीछे कैद चौकसी स्काई कलर की टी-शर्ट में दिख रहा है। उसकी बाईं आंख में चोट के निशान हैं। उसकी आंख लाल है। साथ ही उसके हाथ में भी चोट के निशान देखे जा सकते हैं। उसके वकीलों ने दावा किया है कि चौकसी से मारपीट की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोमेनिका में चौकसी के वकील मार्श वेन ने चोकसी से जेल में मुलाकात के बाद कहा कि चौकसी ने आरोप लगाया कि उसे डोमिनिका में अपहरण कर लाया गया है। चौकसी के मामले की सुनवाई डोमिनिका के हाईकोर्ट में चल रही है।  

गीतांजलि ज्वैलर्स के मालिक चोकसी पर अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है, जिसमें लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल कर पैसों की हेराफेरी की गई है। चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि उसने एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले ली है। पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India Sent Mehul Choksi Deportation Documents To Dominica says Antigua PM
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fwNjLa

महिन्द्रा जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेनरेशन Bolero, जानें इस SUV की पूरी रिपोर्ट - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3i9x9Jv

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की पॉपुलर एसयूवी Bolero (बोलेरो) जल्द नए अवतार में लॉन्च हो सकती है। दरअसल कंपनी अपनी इस एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कंपनी ने नई बोलेरो की पुष्टि की है। नई बोलेरो कंपनी की स्कार्पियो प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

बता दें कि बोलेरो, महिन्द्रा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है, जिसे शहर के साथ साथ गांव में भी काफी पसंद किया जाता है। इस एसयूवी को एक मजबूत और टिकाउ एसयूवी के तौर पर देखा जाता है और कई बार इससे संबधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरसल भी हुए हैं। फिलहाल जानते हैं नई बोलेरो के बारे में... 

Mahindra की धाकड़ एसयूवी Thar का 5-डोर वर्जन होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

कब होगी लॉन्च 
Mahindra अपनी नई जेनरेशन Bolero को कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में फिलहाल किसी डेट की घोषणा कंपनी ने नहीं की है। हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अपने 9 नए मॉडल बाजार में उतारने वाली है। इसकी तैयारी कंपनी कर रही है, इन्हीं में नई बोलेरो भी शामिल है। जिसे 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। 

इंजन और पावर
बता दें कि 2020 Mahindra Bolero में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर 3 सिलिंडर युक्त mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60-लीटर है। बता दें, यह SUV सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।  

Tata Nexon के इस फीचर को मिला अपडेट, नए अलॉय व्हील्स में भी नजर आई एसयूवी

फीचर्स
वर्तमान में इस एसयूवी में नया ग्रिल और फ्रंट बंपर के अलावा अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं।जबकि रियर में नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिया गया है। बात करें इंटीरियर की तो इसमें Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahindra will soon launch next generation Bolero, know report
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fuBKUF

नई KTM RC390 भारत में जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3i4WjZp

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM अपनी एडवेंचर बाइक RC390 (आरसी 390) को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस बाइक के लॉन्च को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब भारत में डीलरशिप लेवल पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए 5000 रुपए से 10,000 रुपए तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि, नई जेनरेशन KTM RC 390 को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारत की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि भारत में अगले कुछ हफ्तों में KTM RC 390 को लॉन्च किया जा सकता है।

2021 Suzuki Hayabusa की डिलीवरी हुई शुरू

कीमत
बात करें कीमत की तो जानकारों का मानना है कि कंपनी अपनी नई जेनरेशन KTM RC 390 को भारतीय बाजार में 2.66 लाख रुपए की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। यानी कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपए अधिक महंगी होगी। हालांकि इसकी रियल प्राइज लॉन्च के साथ ही सामने आएगी। 

फीचर्स
नई जेनरेशन RC390 में एक नई TFT डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी, जो कि अपडेट है। इसे मौजूदा 390 Duke में देखा जा सकता है। इसके क्विकशिफ्टर को भी अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि लीक रिपोर्ट में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

2021 Triumph Speed Twin इस दिन होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी अपडेट

इंजन और पावर
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई KTM RC 390 में 373.2सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 42 bhp की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो स्लिपर कल्च के साथ आएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New KTM RC390 to be launched soon in India, booking started at dealership
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fDTY6t

मन की बात: - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3vAcYrX

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Narendra Modi address the 77th episode of his monthly radio programme Mann Ki Baat
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fyJi8R

भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 1.65 नए केस, 2.64 लाख लोग ठीक हुए, 3463 लोगों की मौत - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3c6xfNU

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण का असर कम हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार नए केस में कमी दर्ज की जा रही है। रिकवरी रेट पहले से बेहतर हुआ है। वहीं, एक्टिव केस में कमी आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1 लाख 65 हजार 144 मामले दर्ज की गए हैं। वहीं, 2 लाख 64 हजार 342 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 3 हजार 463 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 2 करोड़ 78 लाख 93 हजार 472 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 2 करोड़ 54 लाख 46 हजार 820 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3 लाख 25 हजार 998 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 21 लाख 9 हजार 497 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ये सभी आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20 लाख 63 हजार 839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34 करोड़ 31 लाख 83 हजार 748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30 लाख 35 हजार 749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 करोड़ 20 लाख 66 हजार 614 हुआ।

कोरोनावायरस की स्थिति

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.65 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.64 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,463
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.78 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 2.54 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 3.25 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 21.09 लाख

भारत में कोरोना से होने वाली मौतों पर नहीं लग पा रही है रोकथाम 
देश में कोरोना की दूसरी खत्म होने की कगार पर है, लेकिन मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। मई में हर रोज औसतन 3,500 मौतें हुई हैं। ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। दुनिया में अब तक सिर्फ तीन देशों में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है। एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मौते भी भारत में हुई थी। यहां 18 मई को 4529 लोगों की जान गई थी।

1 जून से मध्य प्रदेश होगा अनलॉक
कोरोनावायरस के मामले कम होने के साथ ही मध्य प्रदेश 1 जून से अनलॉक होने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 1 जून से आवश्यक सेवाओं का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश के 18 ज़िलों में पॉजिटिविटी 1% से कम हो गई है। सीएम शिवराज ने कहा, आज मैं ये कह सकता हूं कि संक्रमण अभी हमारे काबू में है। हमें अब अनलॉक की दिशा में जाना है, कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाना है और ये आप तय करेंगे। ज़िले में क्या करना है ज़िले का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठकर तय करेगा।

इन राज्यों में लॉकडाउन
देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

इन राज्यों में सख्त पाबंदी
देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। यानी यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है। इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Latest updates of Coronavirus in India New cases of coronaviruses recorded in India in the last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3uznRJl

Fuel Price: मई में पेट्रोल 3.46, डीजल 4.28 रुपए तक हुआ महंगा, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2R3gkVg

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में रुक- रुक कर बढ़ोतरी का सि​लसिला जारी है। जिससे मई माह में ईंधन के दाम एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। सरकारी तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने इन 29 दिनों में पेट्रोल की कीमत जहां 3.46 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाई तो वहीं डीजल के रेट में  4.28 रुपए प्रति लीटर तक की वृद्धि कर दी है। हालांकि राहत की बात यह कि आज (30 मई, रविवार) दोनों ईंधन के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। 

आपको बता दें कि कल यानी शनिवार को भी पेट्रोल की कीमत में 25 से 26 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल के दाम में भी 28 से 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 93.94, भोपाल में 101.89 यानी कि करीब 102 रुपए और इंदौर में 102.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 93.97 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। जबकि भोपाल में इसके लिए 101.89 रुपए और इंदौर में 102.42 रुपए चुकाना होंगे।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 84.89 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 92.17 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 87.74 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 89.65 रुपए चुकाना होंगे। जबकि भोपाल में 93.24 रुपए प्रति लीटर और इंदौर में कीमत 93.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

HDFC बैंक ग्राहकों को ऑटो लोन के साथ जीपीएस डिवाइस खरीदने के लिए मजबूर करता था

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol diesel price on 30 may 2021
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vyE2YE

WTC Final: न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच बोले- पंत खतरनाक खिलाड़ी, उन्हें रोकना आसान नहीं - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3uxCAUU

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जुरगेंसेन ने कहा कि हमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सावधान रहना होगा। द टेलिग्राफ से बात करते हुए जुरगेंसेन ने ये बयान दिया है।

जुरगेंसेन ने कहा, पंत खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं। हमने देखा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया था। पंत काफी पॉजिटिव दिमाग के हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। पंत ने इस साल छह टेस्ट मैच में 64.37 के औसत से 515 रन बनाए हैं।

जुरगेंसेन ने कहा, हमारे गेंदबाजों को अच्छा करना होगा और संयम रखकर यह सुनिश्चित करना होगा कि पंत को रन बनाने से रोका जाए। पंत को रोकना आसान नहीं है और यह हमें दिमाग में रखना होगा। उन्होंने कहा, भारत का गेंदबाजी आक्रमण हमारे लिए चुनौती है। उनके पास इस विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं। हमें जसप्रीत बुमराह से लेकर शार्दुल ठाकुर तक की चुनौती का सामना करना है। इसके बाद मोहम्मद सिराज और उनके स्पिनर हैं। भारत के पास बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं।

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड के साउथैम्टन मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।  साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल 4,000 की भीड़ के सामने खेला जाएगा। इसमें बहुत सारे भारतीय फैंस शामिल हो सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दो जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और वह अगले महीने फाइनल से पहले मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rishabh Pant is extremely dangerous, tough player to stop - New Zealand bowling coach Jurgensen
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RJauIT

Saturday, May 29, 2021

जोकोविच ने जीता करियर का 83वां खिताब, मोल्कन को हराकर अपने नाम किया बेलग्रेड ओपन  - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2TtNvlO

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, बेलग्रेड। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शनिवार को घेरलू मैदान पर बेलग्रेड ओपन में 23 वर्षीय एलेक्स मोलकान क्वालीफायर मैच में  6-4, 6-3 से हराकर अपने करियर का 83वां खिताब जीता। घेरलू मैदान पर ये उनका तीसरा खिताब था। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने पहली बार एटीपी के फाइनल खेल रहे मोलकान को 88 मिनट में हराया दिया। 

जोकोविच ने बेलग्रेड ओपन जीतक फ्रेंच ओपन से पहले अच्छा अभ्यास किया है। 34 वर्षीय जोकोविच ने इस सीजन में 20-3 के रिकॉर्ड में सुधार किया और अब वह पेरिस में खेलेंगे, जहां वह फ्रेंच ओपन के पहले दौर में अमेरिकी खिलाड़ी टेनेस सैंडग्रेन के खिलाफ खेलेंगे।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, मुझे यहां (घरेलू) दर्शकों के सामने आखिरी बार खेले हुए काफी समय हो गया था। 10 साल बाद यहां ट्रॉफी पकड़ना वास्तव में खास है। इससे पहले उन्होंने 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था। जोकोविच ने कहा, यह रोलां गैरो से से पहले शानदार अनुभव है। मैं अच्छा खेल रहा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैंने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है।

इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में फेडरिको कोरिया को 6-1, 6-0 से हराया। सभी टेनिस प्लेयर फिलहाल साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फ्रेंच ओपन की शुरुआत 30 मई से होगी। जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन को रिकॉर्ड 9वीं बार अपने नाम किया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Novak Djokovic wins 83rd Career Title In Belgrade open
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3wImBVD

PM केयर्स फंड से मिलेगी मदद: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा, हेल्थ बीमा और 10 लाख रुपये - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3yKFXuZ

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए हैं और पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है। कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में मोदी सरकार मदद करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन' योजना के तहत मदद की जाएगी। सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा। साथ ही ऐसे बच्चों की उच्छ शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दिलाने में मदद की जाएगी और इसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से वहन किया जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
PM modi announces 10 lakh fund for education and other benefits for kids who lost parents to covid
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3c2yii0

Mahindra की धाकड़ एसयूवी Thar का 5-डोर वर्जन होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/2R57XZq

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की दमदार और धाकड़ Thar (थार) काफी पॉपुलर एसयूवी है। इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस मॉडल ने अब तक अब तक 55 हजार से अधिक बुकिंग हासिल है। हालांकि लॉन्चिंग के समय से ही इसके 5-डोर वर्जन के लॉन्च किए जाने की खबरें भी लगातार सामने आई थीं।

वहीं अब यह कंफर्म हो गया है कि, Thar का 5-डोर वर्जन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है। जिसके अनुसार यह एसयूवी पाइपलाइन में है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 

Tata Nexon के इस फीचर को मिला अपडेट, नए अलॉय व्हील्स में भी नजर आई एसयूवी

कंपनी ने दी जानकारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Thar के 5-डोर वर्जन की जानकारी अपनेीआगामी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए की है। जानकारी में कहा गया है कि यह एसयूवी 2023 से 2026 तक लांच की जाएगी। यही नहीं कंपनी इसके साथ नई बोलेरो को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों मॉडल की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। 

अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि, महिन्द्रा 9 नए वाहनों की तैयारी कर रही है। महिंद्रा इस साल के अंत में बिल्कुल नई XUV700 पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी इस SUV को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प को भी पेश करेगी। 

Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी की लॉन्चिंग टली, जानें अब कब होगी लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को हाल ही में राजस्थान के रेगिस्तान में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यानी कि यह एसयूवी आने वाली है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mahindra Thar 5-door version will we launch soon, company informed
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3c4k28p

2021 Suzuki Hayabusa की डिलीवरी हुई शुरू, जानें इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक की खूबियां - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3yLwRy1

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) की आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक Hayabusa (हायाबूसा) भारत में काफी पॉपुलर है। इस बाइक के 2021 मॉडल को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मोटरसाइकिल को डीलरशिप तक पहुंचाया जाने लगा है। यहां से इसे सीधे ग्राहकों तक डिलीवर किया जाएगा। 

आपको बता दें कि 2021 Hayabusa थर्ड जेनरेशन मॉडल है जिसमें काफी सारे अपडेट दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो इस बाइक को भारत में 16.40 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

2021 Triumph Speed Twin इस दिन होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी अपडेट

कलर्स
2021 Hayabusa को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इनमें कैंडी बर्न गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर के साथ कैंडी डारिंग रेड और पर्ल ब्रिलिएंट व्हाइट के साथ मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू सिल्वर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं।

फीचर्स
नई बाइक को पूरी तरह से एक नया डिजाइन दिया गया है, जिसके बाद यह और भी स्पोर्टी और आकर्षित हो गई है। बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने कई सारे अपडेट किए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लिफ्ट कंट्रोल, राइड बाई वायर थ्रॉटल, सिक्स-एक्सिस IMU, लॉन्च कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Multistrada 950 S 'GP White' भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
2021 Suzuki Hayabusa में यूरो 5 नॉर्म्स वाला अपडेटेड 1,340 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,700 rpm पर 187.7 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि नई Hayabusa एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2021 Suzuki Hayabusa Deliveries Started, Learn Features
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fwmK8P

Covid-19 India: कम हुआ कोरोना का प्रभाव! बीते 24 घंटे में 1.73 लाख मामले सामने आए, 46 दिनों में सबसे कम - bhaskarhindi.com

https://ift.tt/3wHCFqB

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण का प्रकोप पहले से कम हुआ है। लेकिन मौत का तांडव थम नहीं रहा है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी। राहत की बात यह कि अब अब प्रति दिन आने वाले संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख तक आ पहुंची है। देखा जाए तो यह संख्या बीते 46 दिनों में सबसे कम है। 

वहीं गौर किया जाए रोजाना होने वाली मौतों पर तो यह आंकड़ा अभी भी करीब 3 हजार के पार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 3,617 लोगों ने इस वायरस से ग्रसित होने के बाद दम तोड़ा है। हालांकि इसी समय में 2,84,601 लोग इस वायरस को हराकर ठीक भी हुए हैं।

ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार 790 नए कोरोना केस आए हैं। वहीं 3 हजार 617 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली। हालांकि राहत की बात यह कि 2 लाख 84 हजार 601 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1.86 लाख मामले सामने आए थे। 

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के दूसरी ओर देखा जाए तो देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 90.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.84 प्रतिशत पर है। इससे पहले शुक्रवार को भी दैनिक संक्रमण दर 8.36 प्रतिशत रही। देखा जाए तो यह लगातार पांचवा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे रही है।

नुकसान पर रिपोर्ट सौंपने के लिए ममता ने पीएम से की मुलाकात

बात करें इस वायरस को हराने के लिए किए जा रहे टीकाकरण की तो, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 20.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में देश में पिछले कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं। जबकि कोरोना के अब तक कुल 34.1 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

3 लाख 22 हजार 512

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

22 लाख 28 हजार 724

देश में कुल वैक्सीनेशन    

20 करोड़ 89 लाख 02 हजार 445



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 1.73 lakh cases reported in last 24 hours, lowest in 46 days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34sm1iH