Saturday, February 29, 2020

CoronaVirus: चीन में कोरोना का कोहराम, मरने वालों की संख्या 2,835 हुई

https://ift.tt/2PzqQjk

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामले
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें चीन में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 45, बीजिंग और हेनान में एक-एक की मौत हुई है।

CoronaVirus: चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2788 हुई

आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 248 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शुक्रवार को, ठीक होने के बाद 2,885 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 288 से घटकर 7,664 हो गई।आयोग ने कहा कि 1,418 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 39,002 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 658,587 लोगों के संक्रमित मरीजों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 10,193 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 58,233 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

Accident: पाकिस्तान के सिंध में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बस, 30 की मौत
शुक्रवार आधी रात को, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 94 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में एक मौत सहित 34 मामलों की पुष्टि हुई। हांगकांग में 30, मकाऊ में आठ और ताइवान में नौ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

PM In Bundelkhand: पीएम मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Death toll from coronavirus in China is 2,835
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/386PNZO

No comments:

Post a Comment