Saturday, February 29, 2020

कोरोनोवायरस : एशियाई कुश्ती क्वालीफायर अनिश्चितकाल के लिए स्थागित

https://ift.tt/3cm27c3

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किर्गिस्तान के बिश्केक में 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई कुश्ती क्वालीफायर भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। यह क्वालीफायर पहले चीन के शियान में होने थे लेकिन इस बीमारी के कारण बिश्केक स्थानांतरित कर दिए गए थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कहा है कि उनको अभी तक किर्गिस्तान और युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से किसी तरह का आधिकारिक जवाब नहीं मिला है।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, हमने यूडब्ल्यूडब्ल्यू को पत्र भेजा है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जब तक हमें आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था से कोई जबाव नहीं मिल जाता, हम कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। किर्गिस्तान की समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट ने हालांकि इसकी पुष्टि कर दी है।

एजेंसी ने किर्गिस्तान के खेल मंत्रालय के हवाले से लिखा है, राज्य एजेंसी के निदेशक कनाट अमनकुलोव के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों में किर्गिस्तान में जितने भी अंतर्राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम होने हैं, सभी को स्थागित किया जाए। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हालांकि विदेशों में अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronovirus: Asian wrestling qualifier postponed indefinitely
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VI9AMH

No comments:

Post a Comment