Saturday, February 29, 2020

1 दिन के विराम के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

https://ift.tt/2vf6e93

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। एक दिन के विराम के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर घट गया है जबकि डीजल चारों महानगरों में नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.89 रुपये, 74.53 रुपये, 77.56 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 64.51 रुपये, 66.83 रुपये, 67.60 रुपये और 68.12 रुपये प्रति हो गया है।

पेट्रोल फरवरी में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1.38 रुपये, 1.37 रुपये, 1.32 रुपये और 1.49 रुपये लीटर सस्ता हुआ और डीजल का दाम भी क्रमश: 1.77 रुपये, 1.81 रुपये, 1.67 रुपये और 1.89 रुपये प्रति लीटर कम हो गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब दो से तीन रुपये प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Petrol, diesel prices again reduced after 1 day break
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2I1VL3o

No comments:

Post a Comment