Friday, February 28, 2020

पंजाब सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति अवधि 58 वर्ष की

https://ift.tt/393JcjY

चंडीगढ़, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने शुक्रवार को विधानसभा को सूचित किया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से घटाकर 58 वर्ष कर दी गई है। यह फैसला युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने वाला है।

उन्होंने वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

बजट प्रस्तावों को पेश करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के लिए छह फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा की, जो एक मार्च को जारी किया जाएगा।

वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और बजट में इसका हिसाब दिया जाएगा।

बादल ने कहा कि ग्रामीण विकास निधि शुल्क और बाजार समिति शुल्क चार फीसदी से घटकर केवल एक फीसदी रह जाएगा।

2020-21 में खेतिहर मजदूरों को कर्ज राहत के लिए 520 करोड़ रुपये मिलेंगे।

राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का यह चौथा बजट है।

विपक्षी आम आदमी पार्टी के सदस्य कांग्रेस सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के अपने चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगा रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Punjab Government Retires Employees Period of 58 Years
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39axVyn

No comments:

Post a Comment