डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है और आप उसकी रिपोर्टिंग करते हैं तो सरकार आपको 1,000 रुपये से 50,000 तक का इनाम देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव उन 16 प्रस्तावों में से था, जिन्हें गुरुवार को बिहार मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
इस फैसले के मुताबिक, राज्य सरकार रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के मामलों की जानकारी देने वाले लोगों को पुरस्कृत करेगी।
राज्य सरकार एक पुरस्कार राशि भी निर्धारित करेगी, जिसमें खाने-पीने, देखभाल करने के साथ-साथ शिकायतकर्ता के अदालती खर्चों के साथ-साथ खाने-पीने की देखभाल के लिए अतिरिक्त 200 रुपये खर्च होंगे। बता दें कि शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
इस फैसले के अलावा कैबिनेट ने पटना मेट्रो के लिए अतिरिक्त 188 पद सृजित करने की भी घोषणा की। साथ ही कैबिनेट ने 147 नए स्कूलों के लिए 98 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी।
कैबिनेट के फैसलों में ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) के 13 सहायक इंजीनियरों की स्थायी नियुक्ति के लिए भी मंजूरी दी गई है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39im81f
.
No comments:
Post a Comment