Sunday, May 31, 2020

प्रीमियर लीग के हालिया जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं

https://ift.tt/2MfprfA

लंदन, 31 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि उसके हालिया कोरोनावायरस टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

लीग ने शनिवार को एक बयान में कहा, प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि उसने 28 और 29 मई को 1130 खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

प्रीमियर लीग के 17 जून से शुरू होने की खबर है और इसके पहले मुकबले में एस्टन विला का सामना शेफील्ड युनाइटेड से होना है। दोनों टीमों के अभी एक एक मैच बाकी है। खबरों में कहा गया है कि लीग के पूरा कार्यक्रम 19-20 जून को जारी किया जाएगा।

- -आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
No positive case in recent investigation of Premier League
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XhJLDb

प्रवासन आयोग गठित करने पर विचार : मोदी

https://ift.tt/2MesNzl

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सके, इसके लिए प्रवासन आयोग को गठित करने पर विचार किया जा रहा है।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिक वापस अपने मूल राज्यों में लौट रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, कुछ स्थानों पर मजदूरों के कौशल को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में कुछ स्टार्ट-अप शामिल हैं, साथ ही प्रवासन आयोग के गठन पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, इसके अलावा गांवों में रोजगार, स्व-रोजगार और लघु-उद्योगों के लिए अवसर बनें, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के कारण गरीब और मजदूर लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और उनके दर्द को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, उठाए जा रहे इन निर्णयों का उद्देश्य संकट का समाधान करना और आत्मानिर्भर भारत का निर्माण करना है। यदि हमारे गांव, कस्बे और जिले आत्मनिर्भर होते, तो वर्तमान में जो कई समस्याएं हैं, उनका स्वरूप आज जैसा नहीं होता।

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कहा कि वह राज्य में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक आयोग गठित करने पर काम कर रही है, जिसे श्रमिक कल्याण आयोग कहा जाएगा।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Thoughts on setting up Migration Commission: Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dkhf9Q

तमिलनाडु ने कुछ डील के साथ लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया

https://ift.tt/2XjegbX

चेन्नई, 31 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने रविवार को राज्य परिवहन बसों के संचालन जैसे प्रतिबंधों में कुछ ढील के साथ 30 जून तक कोविड-19 लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।

यहां जारी एक बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिले को छोड़कर, 50 फीसदी सार्वजनिक बसों का संचालन किया जाएगा।

निजी बसों को को उन्हीं मार्गो पर जाने की अनुमति होगी, जिसके लिए अनुमति है।

पलानीस्वामी के अनुसार, बसों में सिर्फ 60 प्रतिशत सीटों पर यात्री बैठ सकते हैं।

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा के भीतर लोगों के लिए 1 जून से प्रभावी ये अन्य छूटें हैं :

आईटी कंपनियां 20 प्रतिशत कर्मचारी शक्ति के साथ कार्य कर सकती हैं। अधिकतम 40 कर्मचारी हो सकते हैं।

-अन्य निजी क्षेत्र के संगठन 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे।

-मॉल में सभी शो रूम 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकते हैं और पांच से ज्यादा ग्राहक दुकान के अंदर नहीं एकत्र होने चाहिए।

-भोजनालय, चाय स्टालों में 8 जून से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं और एयर कंडीशनर बंद होना चाहिए।

-टैक्सियों (अधिकतम तीन यात्रियों), ऑटो रिक्शा (दो यात्रियों) और साइकिल रिक्शा की अनुमति है।

-नाई की दुकानों और ब्यूटी सैलून को बिना एयर कंडीशनर के काम करने की अनुमति है।

पलानीस्वामी ने चेन्नई में 33,000 कन्जर्वेसी कर्मचारियों के नि:स्वार्थ कार्य की सराहना करते हुए 2,500 रुपये के मानदेय की घोषणा की।

अन्य क्षेत्रों के लिए दी गई ढील ये हैं :

-निजी संगठन और आईटी कंपनियां अपने 100 प्रतिशत कार्यबल के के साथ काम कर सकती हैं।

-मॉल के शोरूम को छोड़कर सभी शोरूम खुल सकते हैं, जिनमें 50 फीसदी कर्मचारी और पांच से ज्यादा ग्राहक दुकान के अंदर न हों, इस शर्त के साथ काम कर सकते हैं।

-रेस्तरां, चाय स्टॉलों को 8 जून से, जिसमें 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं और एयर कंडीशन बंद होने चाहिए। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खुल सकती हैं।

-टैक्सियों (अधिकतम तीन यात्रियों), ऑटो रिक्शा (दो यात्रियों) और साइकिल रिक्शा की अनुमति है।

पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tamil Nadu extends lockdown till 30 June with few deals
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ciV9TN

अरब सागर पर कम दबाव से चक्रवाती तूफान में जल्द तेजी का अंदेशा : आईएमडी

https://ift.tt/2BiZNo1

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। अरब सागर और लक्षद्वीप पर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में और तेजी ला सकता है और यह अगले सप्ताह महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय राज्यों तक पहुंच सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी में चक्रवातों की प्रभारी सुनीता देवी ने कहा, दक्षिण-पूर्व और इससे सटे मध्य पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 3 जून तक उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात तटों के पास पहुंचने की आशंका है।

कम दबाव का क्षेत्र और तनाव आईएमडी के आठ-श्रेणी के पैमाने पर वे पहले दो स्तर हैं, जिनका उपयोग चक्रवातों को उनकी तीव्रता के आधार पर वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है।

मौसम ब्यूरो ने कहा कि समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी और मछुआरों को 4 जून तक समुद्र में न उतरने की सलाह है।

2 से 4 जून के बीच दक्षिण तटीय महाराष्ट्र में भारी बारिश, 2-3 जून को उत्तरी तट पर और गुजरात, दमन और दीव और दादर और नगर हवेली में 3-5 जून तक भारी बारिश का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा कि अरब सागर पर एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण केरल में मानसून की शुरुआत के लिए 1 जून से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

केरल में मानसून की आगमन की तारीख हर साल 1 जून और महाराष्ट्र में 10 जून के आसपास की होती है।

पूवार्नुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी ने शनिवार को दावा किया था कि मानसून पहले ही केरल से टकरा चुका है, लेकिन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जोर देकर फिर से अपने दावे को दोहराया गया।

मंत्रालय के सचिव ने कहा, सोशल मीडिया में केरल पर मानसून की शुरुआत के बारे में खबर सही नहीं है। मॉनसून केरल में नहीं आया है। स्टीफन हॉकिंग ने कहा है कि ज्ञान का सबसे बड़ा दुश्मन अज्ञानता नहीं है, बल्कि ज्ञान होने का भ्रम है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Low pressure on Arabian Sea predicts rapid rise in cyclonic storm: IMD
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cgehBL

उप्र में बिजली गिरने व आंधी तूफान से 13 की मौत

https://ift.tt/36LKQ9v

लखनऊ, 31 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार रात आई आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के कारण 13 लोगों की जान चली गई।

मारे गए लोगों में आठ उन्नाव से और कन्नौज जिले से पांच लोग शामिल हैं।

वहीं कई जिलों में संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये और घायल व्यक्तियों के उचित इलाज की घोषणा की है।

उन्नाव के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) राकेश सिंह ने कहा, जिले में बारिश और आंधी में आठ लोगों की मौत हो गई। जापसारा गांव में बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय लड़की और एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बिजली गिरने से एक 70 वर्षीय महिला को भी गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एडीएम ने कहा कि बिजली गिरने से हरिश्चंद्रपुर निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस्ती खेड़ा निवासी 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो उस पर पेड़ गिरने से हो गई।

वहीं आंधी के दौरान सेमरिमऊ और परशुराम पुरवा गांवों के दो व्यक्तियों की मौत तब हो गई जब उन पर पेड़ गिर गया।

कन्नौज जिले के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) गजेंद्र कुमार ने कहा कि छतरपुर गांव में एक गैस सर्विस गोदाम की छत गिरने से पिकअप वाहन के 45 वर्षीय चालक की मौत हो गई।

सुरसा गांव के दिनेश पाल की दीवार गिरने के कारण उसके नीचे आने से मौत हो गई, जबकि भिकनीपुरवा निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबने से हो गई।

वहीं तिजलापुर गांव में तेज हवाओं के कारण एक ट्रोली के पलटने से उसके नीचे आए आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह चौथी मौत थी।

पांचवीं मौत रमाईपुर में हुई, जहां एक पेड़ के गिरने के दौरान उसकी चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई।

लखनऊ में शनिवार शाम को 57.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसने एक दिन में हुई इतनी बारिश का 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
13 killed due to lightning and storm in UP
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZUwrXg

फिर से खबरों में आया बरेली का कपल, पति को भेजा गया जेल

https://ift.tt/2MfFLgh

बरेली (उप्र), 31 मई (आईएएनएस)। बरेली के दंपति ने पिछले साल जुलाई में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने उप्र में लड़की के पिता से अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। लड़की का पिता उप्र में भाजपा का विधायक है।

एक बार फिर ये दंपत्ति चर्चा में है। बरेली जिले के प्रेम नगर इलाके में मामूली सड़क हादसे के बाद एक युवक की पिटाई करने और उसका मोबाइल छीनने के आरोप में शनिवार को भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के दामाद अजितेश और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अजितेश की शादी विधायक की बेटी साक्षी से हुई है। दोनों ने पिछले साल शादी की थी।

पुलिस के मुताबिक, एक युवक अपने दोस्त के पिता के लिए दवाइयां खरीदने के बाद घर जा रहा था, तभी उसकी बाइक ने अजितेश की एसयूवी को टक्कर मार दी। अजितेश और उसके दोस्त ने युवक की पिटाई की और उसका मोबाइल छीन लिया।

पुलिस ने कहा कि अजितेश और उसके दोस्त वैभव गंगवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 (स्वेच्छा से लूट करने में चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

शिकायतकर्ता दीपांशु माहेश्वरी ने कहा, जब मैंने अजितेश की कार को ओवरटेक किया, तो उसने पीछा किया और मुझे रास्ते के बीच में रोक दिया। इसके बाद, उसने और उसके दोस्त ने मेरी पिटाई की और मेरा फोन छीन लिया। एसएचओ बलबीर सिंह और उनकी टीम ने मुझे बचाया।

एसएचओ ने संवाददाताओं से कहा, हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गवाहों से बात की ताकि पता चल सके कि अजितेश और उसके दोस्त ने युवक को पीटा था। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।

साक्षी के अजितेश से शादी करने के बाद भाजपा विधायक ने अपनी बेटी साक्षी के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bareilly couple came in the news again, husband sent to jail
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XfPf1k

भारत-नेपाल विवाद: नेपाल की संसद में संशोधन बिल पेश, नए नक्शे में भारत के तीन हिस्से

https://ift.tt/2XIPwsR

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। भारत-नेपाल विवाद के बीच आज (रविवार) नेपाल सरकार ने नए राजनीतिक नक्शे के संबंध में संविधान संशोधन बिल संसद में पेश किया। नेपाल की कानून मंत्री शिवमाया तुंबाहंफे ने नए नक्शे के संबंध इस बिल को संसद पटल पर रखा। नए बिल में भारत के तीन हिस्सों का जिक्र किया गया है। इस नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nepal's Law Minister Shivmaya Tumbahamphe has introduced a constitutional amendment bill in relation to the new map of Nepal
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ezNYIf

काबुल विस्फोट में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत

https://ift.tt/2Xi38fD

काबुल, 31 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक टीवी चैनल का वाहन आईईडी से टकरा गया, जिसके बाद हुए विस्फोट में पत्रकार और एक स्टूडियो टेक्नीशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला शनिवार को शहर के पीडी 4 इलाके में हुआ।

खुर्शीद टीवी में आर्थिक खबरें कवर करने वाले रिपोर्टर जमीर अमीरी और टेक्नीशियन स्टाफ का कर्मचारी शफीक विस्फोट में मारे गए।

खुर्शीद टीवी के प्रधान संपादक रफी सिदक्की ने कहा कि इस हमले में चैनल के छह अन्य स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

विस्फोट में घायल हुए लोगों को काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सिदक्की ने कहा कि किसी भी आंतकी समूह या व्यक्ति ने हाल ही में टीवी चैनल को कोई धमकी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, इस तरह के हमले अफगान पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को खबर दिखाने से नहीं रोक सकते हैं।

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर हमले में शामिल होने की बात से इनकार किया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Two people including journalist killed in Kabul blast
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XPaLsQ

टेनिस : दर्शकों के बिना हो सकता है अमेरिकी ओपन

https://ift.tt/2XP8huw

वाशिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट को दर्शकों की सीमित संख्या या फिर बिना दर्शकों के ही आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ओपन का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होना है, लेकिन अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा है कि इस साल अमेरिकी ओपन का आयोजन दर्शकों की सीमित संख्या या फिर बिना दर्शकों के ही होने की संभावना है।

यूएसटीए के मुख्य संचार अधिकारी क्रिस वाइडमेयर ने कहा, 2020 अमेरिकी ओपन को लेकर यूएसटीए कई विभिन्न पहलूओं पर गौर करना जारी रखेगा। हमारा प्रमुख लक्ष्य तय कार्यक्रम के अनुसार न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन का आयोजन करवाना है। इसलिए हम कई पहलूओं पर चर्चा कर रहे हैं। इनमें दर्शकों की सीमित संख्या और बिना दर्शकों की भी संभावना भी शामिल है।

अमेरिकी ओपन का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होना है। वाइडमेयर ने कहा कि जून के मध्य में इस बात का फैसला होना है कि टूर्नामेंट का आयोजन कैसे होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए सहित सभी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन को सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन 1945 के बाद पहली बार रद्द किया गया है।

- -आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tennis: US Open can be held without spectators
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZSmAkB

टिड्डी दल के हमले से प्रभावित सभी लोगों को मदद दी जाएगी : मोदी

https://ift.tt/3cjVTry

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में देश में हुए टिड्डी दल के हमले का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि टिड्डियों के हमलों से प्रभावित सभी लोगों को मदद दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस हमले से पता चला कि एक छोटा सा जीव भी कितना नुकसान पहुंचाता है। इस संकट से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं और इस संकट से भी निजात मिल जाएगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
All people affected by grasshopper attack will be given help: Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yOeEpD

फुटबाल : बायर्न म्यूनिख ने डुसेलडोर्फ को 5-0 से दी करारी शिकस्त

https://ift.tt/3gDkc7g

बर्लिन, 31 मई (आईएएनएस)। स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेंडोवस्की के शानदार दो गोलों की मदद से जर्मन लीग बुंदेसलीगा क्लब बायर्न म्यूनिख ने एक मुकाबले में फोचुर्ना डुसेलडोर्फ को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही लीग में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवें खिताब की ओर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खाली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डुसेलडोर्फ के डिफेंडर मैथियास जोर्गनसन ने 15वें मिनट में ही आत्मघाती गोल कर दिया और बायर्न की टीम ने अपना खाता खोल लिया।

बायर्न ने इसके बाद 29वें मिनट में ही बेंजामिन पावर्ड ने जोशुआ किमिक से मिले कॉर्नर पर गोल करके बायर्न म्यूनिख को 2-0 से आगे कर दिया। पावर्ड के गोल के बाद लेंडोवस्की ने 43वें मिनट में गोल दागकर बायर्न म्यूनिख को हाफ टाइम तक 3-0 से आगे कर दिया।

हाफ टाइम के बाद भी लेंडोवस्की नहीं रूके और उन्होंने मुकाबला शुरू होते ही 50वें मिनट में मैच में अपना दूसरा गोल जड़कर को टीम को 4-0 से आगे कर दिया। लेंडोवस्क का लीग के 27 मैचों में यह 29वां गोल है।

बायर्न म्यूनिख के लिए मैच का पांचवां और अंतिम गोल 52वें मिनट में अल्फोंसो डेविस ने दागा।

इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख की टीम टॉप पर कायम है और अब जबकि उसके केवल पांच मैच ही बचे हैं तब वह आठवीं बार लीग खिताब जीतने की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

- -आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Football: Bayern Munich beat Düsseldorf 5–0
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/football-bayern-munich-beat-düsseldorf-50-133298

राजनाथ की गुमशुदी का पोस्टर लगाने पर सपा के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार

https://ift.tt/3ce8wo5

लखनऊ, 31 मई (आईएएनएस) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के गुमशुदा पोस्टरों को कथित रूप से चिपकाने को लेकर समाजवादी पार्टी के दो कार्यकतार्ओं पर मामला दर्ज किया गया है। सिंह लखनऊ से सांसद भी हैं।

यह पोस्टर शनिवार दोपहर को सआदतगंज, पारा, ठाकुरगंज और तालकटोरा क्षेत्रों में चिपकाए गए थे।

पोस्टर लगने की खबर फैलते ही भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में क्षेत्रों में पहुंच गए और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निजी सचिव विजय शुक्ला ने पारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शुक्ला ने पुलिस में की अपनी शिकायत में कहा कि समीर खान उर्फ सुल्तान और जय सिंह यादव ने भाजपा सांसद और विधायक की छवि धुमिल करने के लिए पोस्टर चस्पा किया।

पोस्टरों में दो सपा कार्यकतार्ओं के नाम शामिल थे।

पारा के एसएचओ त्रिलोकी नाथ ने कहा कि खान और यादव पर मानहानि और शरारत भरे के बयान के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने रविवार सुबह को कहा कि दोनों पुलिस हिरासत में हैं।

वहीं सपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ तालकटोरा पुलिस स्टेशन में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी एक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2 SP workers arrested for putting up poster of Rajnath's disappearance
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XRxEfw

कोरोना संकट की सबसे बड़ी चोट गरीब मजदूर वर्ग पर पड़ी है : प्रधानमंत्री

https://ift.tt/2yLtj4K

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई चुनौतियों और इससे निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संकट की सबसे बड़ी चोट गरीब मजदूर वर्ग पर पड़ी है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार के स्तर से स्किल मैंपिंग, माइग्रेशन कमीशन आदि कार्यों का उल्लेख भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे देश में भी कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में न होए परेशानी में न हो और इस संकट की सबसे बड़ी चोट अगर किसी पर पड़ी है तो वो हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है। उनकी तकलीफ, उनका दर्द, उनकी पीड़ा शब्दों में नहीं कही जा सकती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस पूर्वी हिस्से में देश का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। उस पूर्वी हिस्से का विकास आवश्यक है। पूर्वी भारत के विकास को हमने प्राथमिकता दी है। प्रवासी मजदूरों को देखते हुए नए कदम उठाना आवश्यक हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में चल रही कोशिशों का हवाला देते हुए कहा कि कहीं स्किल मैपिंग का काम हो रहा हैए कहीं माइग्रेशन कमीशन बनाने की बात हो रही है। केंद्र सरकार के फैसलों से भी गांवों में रोजगार और स्वरोजगार की संभावनाएं खुली हैं। इससे हमारे गांवए कस्बे और राज्य आत्मनिर्भर होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना के प्रभाव से हमारी मन की बात भी अछूती नहीं रही। पिछली मन की बात की समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी। इस बार काफी कुछ खुल चुका है। दो गज दूरी का नियम हो या मुंह पर मास्क लगाने की बात होए जहां तक हो सके घर में ही रहना है। इन सब बातों का पूरा ध्यान रखना है और जरा भी ढ़िलाई नहीं बरतनी है।

मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। जो नुकसान हुआ हैए उसका दुरूख हम सबको है। लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा हैए फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला। हमारे डॉक्टर्स, नसिर्ंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है। मन की बात में भी मैंने उसका जिक्र किया है। सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति के जीवन मेंए कोई डिप्रेशन, या तनाव, कभी नहीं दिखता। उसके जीवन में भरपूर आत्मविश्वास, सकारात्मकता और जीवंतता प्रतिपल नजर आती है। देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति।

देश के सभी इलाकों से महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं। गांवोंए कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही है।

उन्होंने कहा, एक और बात जो मेरे मन को छू गईए वो है संकट की इस घड़ी में इनोवेशनए गांवों से लेकर शहरों तकए छोटे व्यापारियों से लेकर स्टार्टअप तकए हमारी लैब कोरोना से लड़ाई मेंए नए.नए तरीके इजाद कर रहे है, नए इनोवेशन कर रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The biggest hit of the Corona crisis has been the poor working class: PM
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dlfqt1

पूर्वी भारत को राष्ट्र का विकास इंजन बनाने के लिए प्रयास जारी : मोदी

https://ift.tt/2XjKio8

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि पूर्वी भारत को राष्ट्र का विकास इंजन बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Efforts are on to make eastern India the development engine of the nation: Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zCkJpG

खालिस्तान समर्थक आतंकी मेरठ से गिरफ्तार

https://ift.tt/2TVlAbN

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 31 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) और पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार रात मेरठ के थापर नगर से खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

संदिग्ध तीरथ सिंह की यहां मौजूदगी की सूचना पंजाब पुलिस को मिली, जिसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) के पास भेज दिया। 32 वर्षीय आतंकी तीरथ सिंह पर जनवरी 2020 में मोहाली पुलिस द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.के. ठाकुर ने कहा कि आतंकी के कब्जे से खालिस्तान मूवमेंट से संबंधित साहित्य को जब्त करने के साथ ही जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि तीरथ सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप खालिस्तान मूवमेंट के समर्थन वाले संदेशों से भारा हुआ है।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pro-Khalistan terrorist arrested from Meerut
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eMfT8f

मन की बात: पीएम मोदी बोले- देश खुल चुका है, अब पहले से ज्यादा सतर्क रहें

https://ift.tt/2ZYTJeN

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 65वें भाग में एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी, तब यात्री ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार देश बहुत हद तक खुल चुका है। इसलिए अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। 

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के प्रभाव से हमारी मन की बात भी अछूती नहीं रही। पिछली मन की बात की समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी। इस बार काफी कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं। उद्योग भी धीरे धीरे चलने लगे हैं। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दो गज दूरी का नियम हो या मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, जहां तक हो सके घर में ही रहना है। इन सब बातों का पूरा ध्यान रखना है और जरा भी ढ़िलाई नहीं बरतनी है। कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है।जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है। 

पीएम मोदी ने कहा, देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला। हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है। मन की बात में भी मैंने उसका जिक्र किया है। सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है। 

पीएम मोदी ने कहा, दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति के जीवन में, कोई depression, या तनाव, कभी नहीं दिखता। उसके जीवन मेंभरपूर आत्मविश्वास, सकारात्मकता और जीवंतता प्रतिपल नजर आती है। देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति।

पीएम मोदी ने कहा, देश के सभी इलाकों से महिला Self Help Group के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं। गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं। एक और बात जो मेरे मन को छू गई, वो है संकट की इस घड़ी में innovation, गांवों से लेकर शहरों तक, छोटे व्यापारियों से लेकर startup तक, हमारी labs  कोरोना से लड़ाई में, नए-नए तरीके इज़ाद कर रहे हैं, नए innovation कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, मैं सोशल मीडिया में कई तस्वीरें देख रहा था। कई दुकानदारों ने दो गज की दूरी के लिए, दुकान में बड़े pipeline लगा लिए हैं, जिसमें, एक छोर से वो ऊपर से सामान डालते हैं, और दूसरी छोर से  ग्राहक अपना सामान ले लेते हैं। किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है। हजारों साल की मानव जाति की यात्रा लगातार इनोवेशन से ही इतने आधुनिक दौर में पहुंची है। 

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है। ऐसे में नई नई चुनौतियों और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं। हमारे रेलवे के साथ दिन-रात लगे हुए हैं। केंद्र हो, राज्य हो, स्थानीय स्वराज की संस्थाएं हो- हर कोई दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी एक प्रकार से अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं। 

पीएम मोदी ने कहा,  जो दृश्य आज हम देख रहे हैं, इससे देश को अतीत में जो कुछ हुआ, उसके अवलोकन और भविष्य के लिए सीखने का अवसर भी मिला है। आज  हमारे श्रमिकों की पीड़ा में, देश के पूर्वीं हिस्से की पीड़ा को देख सकते हैं। उस पूर्वी हिस्से का विकास बहुत आवश्यक है। कहीं श्रमिकों की skill mapping का काम हो रहा है, कहीं startups इस काम में जुटे हैं, कहीं migration commission बनाने की बात हो रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना चाहा है, उसे अपनाना चाहा है। कितने ही लोग, जिन्होंने कभी योग नहीं किया, वो भी या तो ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं। कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे respiratory system को सबसे अधिक प्रभावित करता है। योग में तो respiratory system को मजबूत करने वाले कई तरह के प्राणायाम हैं, जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है।आयुष मंत्रालय ने 'My Life, My Yoga' नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग उसकी प्रतियोगिता शुरू कीक है। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।हमारे देश में करोड़ों-करोड़ गरीब, दशकों से एक बहुत बड़ी चिंता में रहते आए हैं- अगर बीमार पड़ गए तो क्या होगा?इस तकलीफ को समझते हुए, इस चिंता को दूर करने के लिए ही करीब डेढ़ साल पहले 'आयुष्मान भारत' योजना शुरू की गई थी। 

पीएम मोदी ने कहा, कुछ ही दिन पहले 'आयुष्मान भारत' के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ पार हो गई है। लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ हफ़्तों में जीवन की रफ़्तार थोड़ी धीमी जरुर हुई है, लेकिन इससे हमें अपने आसपास, प्रकृति की समृद्ध जैव-विविधता को देखने का अवसर भी मिला हैI सालों बाद पक्षी की आवाज़ को लोग अपने घरों में सुन रहे हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister Modi discusses coronavirus in 65th episode of Mann Ki Baat program
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MbgROS

तुर्की 1 जून से फिर शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

https://ift.tt/2XL022H

डिजिटल डेस्क, अंकारा, 31 मई (आईएएनएस)। तुर्की ने घोषणा कर कहा कि कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों के सामान्यीकरण के तहत वह 1 जून से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करेगा। ट्रांसपोर्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्च र मिनिस्टर आदिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस्तांबुल से अंकारा, इजमिर, एंटाल्या और ट्रैबजोन सहित प्रमुख प्रांतों के लिए पहली उड़ानें फिर से शुरू की गई हैं और बाद में अन्य स्थानों के लिए यह शुरू की जाएंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका के हवाले से कहा, देश में कोविड-19 संक्रमण के शनिवार को 983 नए मामले और 26 मौतें दर्ज की गईं हैं। मिनिस्टर ने ट्वीट कर कहा कि कुल 1 लाख 63 हजार 103 मामले अब तक देखने को मिले हैं, जिनमें से 4 हजार 515 लोगों की मौत हो गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Turkey will resume domestic flights from June 1
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eyc5ao

Coronavirus: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार, 3.69 लाख से ज्यादा की मौत

https://ift.tt/3gDpaB5

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 69 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 60 लाख 59 हजार 17 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 69 हजार 106 रही।

सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है।कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 3 हजार 776 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 70 हजार 165 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख 98 हजार 440 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 96 हजार 575 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, 2 लाख 74 हजार 219 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 39 हजार 228 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 32 हजार 664 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 88 हजार 752 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 83 हजार 189 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 81 हजार 827 मामलों के साथ भारत, 1 लाख 63 हजार 103 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 55 हजार 671 मामलों के साथ पेरू और 1 लाख 48 हजार 950 मामलों के साथ ईरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 38 हजार 458 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। महामारी के चलते हुई 20 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 33 हजार 340 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 834 मौतों के साथ ब्राजील, 28 हजार 774 मौतों के साथ फ्रांस और 27 हजार 125 मौतों के साथ स्पेन शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Global figure crosses 6 million, more than 3.69 lakh deaths (lead-1)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36Mma0T

कोविड-19: इटली में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी

https://ift.tt/3cjiUuW

डिजिटल डेस्क, रोम, 31 मई (आईएएनएस)। इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी। डिपार्टमेंट ने कहा, राष्ट्र में अगले सप्ताह से घरेलू यात्रा प्रतिबंधों का अंत होने जा रहा है, ऐसे में यह एक अच्छा संकेत है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, देश में एक्टिव संक्रमण के मामले शुक्रवार की तुलना में 46 हजार 175 से घटकर 43 हजार 691 पर आ गए हैं। कुल संक्रमितों में से 450 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 25 अधिक थी। वहीं, अस्पताल में भर्ती लोगों का आंकड़ा भी शुक्रवार की तुलना में 414 की गिरावट के साथ अब 6 हजार 680 रह गया है।

डिपार्टमेंट ने बताया कि बचे हुए 84 प्रतिशत, 36 हजार 561 संक्रमित लोगों में कम या बिल्कुल भी लक्षण नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। घनी आबादी वाले अत्यधिक औद्योगीकृत लोम्बार्डी क्षेत्र में 21 हजार 809 एक्विट मामले हैं, एक दिन पहले शुक्रवार को यह संख्या 221 कम थी।

लोम्बार्डी प्रशासन ने शनिवार को कहा कि महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से अब तक 7 लाख 41 हजार 447 लोगों की जांच की गई है। क्षेत्र में कुल 88 हजार 758 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं, जिनमें से उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 50 हजार 878 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर यहां 16 हजार 079 लोगों की मौत हो गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Reduction in number of hospitalized patients in Italy
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dkLBc6

मारुति सुजुकी ने वारंटी, सर्विसिंग का समय जून अंत तक बढ़ाया

https://ift.tt/2MkviA5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने मौजूदा स्थिति को देखते हुये ग्राहकों के लिये वारंटी और सर्विसिंग की समयसीमा एक महीने बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून अंत तक ग्राहकों को मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और विस्तारित वारंटी की पेशकश करने का फैसला किया है। इस पहल से उन ग्राहकों को लाभ होगा, जो लॉकडाउन के कारण सर्विसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाये थे। इससे उन ग्राहकों को भी फायदा होगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हुई।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maruti Suzuki Extends Warranty Servicing Time Till End Of June
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3etVkwW

संक्रमण का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे कराएं राज्य : ICMR

https://ift.tt/2AnVfwc

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बिना लक्षण वाले लोगों समेत अत्यधिक जोखिम वाले आबादी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए राज्यों से सीरो-सर्वे कराने की सलाह दी है। सीरो-सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है। इससे लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता कि कौन व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित था और अब ठीक हो चुका है। 

आइसीएमआर ने कहा है कि सर्वेक्षण में संक्रमण के प्रसार के बारे में पता लग जाने पर उसे नियंत्रित करने और उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं बनाई और लागू की जा सकेंगी। स्वास्थ्य अनुसंधान परिषद ने सुझाया है कि कोविड-19 एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए अत्यधिक जोखिम या इस महामारी की चपेट में आने की आशंका वाले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों, पुलिसकर्मियों के खून के सीरम की जांच कराई जानी चाहिए।

भारतीय आबादी में सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए आइसीएमआर अपनी तरह से भी सीरो सर्वे करा रही है। संस्था के एक अधिकारी ने कहा कि इस सर्वे में 70 जिलों के लोगों की कोविड-19 के लिए रैंडम जांच की जाएगी। इससे व्यक्ति के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता चल जाएगा, भले ही उसमें इस महामारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हों। 

अधिकारी के मुताबिक इसके नतीजे अगले हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं। आइसीएमआर ने यह भी कहा है कि हर 15 दिन पर सीरो-सर्वे कराना नीति निर्माताओं के लिए उपयोगी है और इस सर्वे के लिए आइजीजी एलिसा टेस्ट पर जोर दिया है। मरीज जब ठीक हो जाता है तो संक्रमण शुरू होने के दो हफ्ते बाद उसके शरीर में एंटीबॉडी का विकास होने लगता है और कई महीनों तक बना रहता है।महामारी के खिलाफ कार्ययोजना बनाने के लिए आइसीएमआर ने सभी राज्यों को विस्तृत योजना के बारे में जानकारी दी है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
State to conduct sero survey to detect corona infection
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MfsXGJ

Coronavirus India update: भारत में कोरोना संक्रमित की संख्या 1 लाख 82 हजार के पार, 5 हजार से ज्यादा मौत

https://ift.tt/2Xg8oQI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अबतक इस वायरस से कुल 1 लाख 82 हजार 143 लोग संक्रमित हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ो के मुताबिक कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से 5 हजार 164 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं 86 हजार 984 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 8,332 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, लगातार दूसरे दिन 8 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। 

केन्द्रीय स्वस्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े 

क्रं. राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सक्रिय मामले स्वस्थ मरीज मौत कुल संक्रमित मामले
1 अंडमान निकोबार द्वीप समूह 0 33 0 33
2 आंध्र प्रदेश 1220 2289 60 3569
3 अरुणाचल प्रदेश 3 1 0 4
4 असम 1018 163 4 1185
5 बिहार 1998 1618 20 3636
6 चंड़ीगढ़ 96 189 4 289
7 छत्तीसगढ़ 344 102 1 447
8 दादर नगर हेवली 2 0 0 2
9 दिल्ली 10058 8075 416 18549
10 गोवा 29 41 0 70
11 गुजरात 6106 9230 1007 16343
12 हरियाणा 932 971 20 1923
13 हिमाचल प्रदेश 197 111 5 313
14 जम्मू-कश्मीर 1405 908 28 2341
15 झारखंड 302 256 5 563
16 कर्नाटक 1877 997 48 2922
17 केरला 624 575 9 1208
18 लद्दाख 31 43 0 74
19 मध्य प्रदेश 3104 4444 343 7891
20 महाराष्ट्र 34890 28081 2197 65168
21 मणिपुर 54 8 0 62
22 मेघालय 14 12 1 27
23 मिजोरम 0 1 0 1
24 नागालैंड 36 0 0 36
25 ओडिशा 762 1050 7 1819
26 पुडुचेरी 37 14 0 51
27 पंजाब 222 1967 44 2233
28 राजस्थान 2685 5739 193 8617
29 सिक्किम 1 0 0 1
30 तमिलनाडु 9024 12000 160 21184
31 तेलंगाना 1010 1412 77 2499
32 त्रिपुरा 96 172 0 268
33 उत्तराखंड 642 102 5 749
34 उत्तर प्रदेश 2834 4410 201 7445
35 पश्चिम बंगाल 2851 1970 309 5130
  राज्यों को पुन सौंपे जा रहे है मामले 5491     5491
  Total# 89,995 86,984 5,164 1,82,143


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
coronavirus India update live coronavirus India update latest coronavirus India update live state wise
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZShG7q

ट्रंप ने महामारी के बीच जी7 शिखर सम्मेलन किया स्थगित

https://ift.tt/3ccypEY

वाशिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह जी7 शिखर सम्मेलन को सितंबर तक स्थगित कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 को देशों का एक बहुत पुराना समूह बताते हुए शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत को आमंत्रित करना चाहेंगे।

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को लेकर खबर आई थी कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण वह शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगी।

इस वर्ष के जी7 शिखर सम्मेलन का समय, स्थान और प्रारूप लगातार बदल रहा है। पहले, व्हाइट हाउस ने मार्च में कहा कि शिखर सम्मेलन, मूल रूप से जून में कैंप डेविड में होगा। हालांकि, बाद में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया और कहा गया कि बैठक की बजाए सभी नेता वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Trump postpones G7 summit amid epidemic
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XZmrtp

Saturday, May 30, 2020

शतरंज: वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद आज भारत लौटेंगे, कोरोनावायरस के कारण पिछले 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे

https://ift.tt/2TSn4Uc

डिजिटल डेस्क। पिछले तीन महीने से जर्मनी में फंसे रहने के बाद 5 बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारत लौट रहे हैं। विश्वनाथन आनंद एयर इंडिया की फ्लाइट में फ्रैंकफर्ट से शनिवार दोपहर बेंगलुरु पहुंचेंगे। नियम के अनुसार, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन से गुजरना होगा। क्वारैंटाइन में रहने के बाद ही भारतीय ग्रैंडमास्टर अनंद अपने घर चेन्नई लौट पाएंगे। आनंद के भारत लौटने की जानकारी उनकी पत्नी अरुणा ने दी है। 

आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए जर्मनी गए थे
आनंद फरवरी के आखिरी सप्ताह में बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए जर्मनी गए थे। यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आनंद को 16 मार्च को ही लौटना था। लेकिन वे कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बाद भारत सरकार द्वारा लगाए गए वीजा प्रतिबंध के कारण वहीं फंस गए थे।

वहां आनंद एहतियात के तौर सेल्फ आइसोलेशन में ही रह रहे थे। आनंद ने एक बयान में बताया था कि, मेरे लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना एक बहुत ही असामान्य अनुभव रहा है। मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रोजाना बातचीत करता हूं। इसके अलावा, मैं दिन में एक या दो बार अच्छी लंबी सैर भी करता हूं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Viswanathan Anand to return to India today after Stuck in Germany for past three months
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Xij4P4

Forbes: रोजर फेडरर वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में टॉप पर, रोनाल्डो-मेसी को पीछे छोड़ा; टॉप-100 में विराट एकमात्र भारतीय

https://ift.tt/2TVOQiK

डिजिटल डेस्क। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट (world's highest-paid athlete) बन गए हैं। फोर्ब्स मैगजीन ने शुक्रवार को वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है।

फेडरर पिछले साल 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर ने लगभग 7 अरब की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से की है। पिछली बार वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे। यह पहली बार है जब कोई टेनिस खिलाड़ी 1990 के बाद इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचा है। 

हाईएस्ट पेड मेंस एथलीट की लिस्ट में रोनाल्डो पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर मेसी हैं, उन्होंने रोनाल्डो से पिछले साल सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं।

वहीं अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं। 

टॉप-10 वर्ल्ड हाईएस्ट पेड मेंस एथलीट - 

नाओमी ओसाका वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट की लिस्ट में टॉप पर 
वहीं पिछले हफ्ते फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट की लिस्ट जारी की थी। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट (world's highest-paid female athlete) बनी।  4 साल से इस लिस्ट की टॉपर रहीं अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ ओसाका टॉप पर आई हैं। ओसाका ने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Forbes: Roger federer became the world's highest-paid athlete, surpasses cristiano ronaldo and lionel messi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XExCr4

Liked on YouTube: Next Dose #810 | 30 May 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

Next Dose #810 | 30 May 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=Px_ttIIG2fI

लॉकडाउन के 4.0 खत्म होने से पहले सरकार ने कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप 145 जिलों को चिन्हित किया

https://ift.tt/3euiNyb

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 145 नए जिलों की पहचान की है, जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाके हैं। जहां पिछले तीन हफ्तों में कोरोना संक्रमण की चेतावनी दी गई है। अगर प्रभावी रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो वायरस तांडव मचा देगा। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि पूर्वी भारत में कोविड-19 हॉटस्पॉट होने की संभावना है, क्योंकि यहां सबसे अधिक प्रभावित राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी हो रही है।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि पूर्वी भारत में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित 12 राज्यों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, अन्य राज्यों त्रिपुरा और मणिपुर में कोरोना वृद्धि के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में गुरुवार तक सबसे ज्यादा मामले यहीं से आए हैं। 

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे कोविद -19 हॉटस्पॉट राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी के कारण है कि पूर्वी भारत में मामलों में वृद्धि हुई है। प्रवासी श्रमिकों की भीड़ बड़ी होने के कारण, रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की उचित स्क्रीनिंग नहीं थी। इसलिए, कई लोगों ने एक राज्य से दूसरे में संक्रमण किया। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन 145 जिलों की पहचान की है, जहां राज्य सरकार को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इन जिलों में भारत के कुल सक्रिय मामले का 2.5% है। इनमें 26 जिलों में 20 से अधिक पॉजिटिव केस हैं। जिसमें आधे जिले असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश से हैं। 

मंत्रालय के अनुसार, अधिकांश राज्यों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 18 मई से 25 मई के बीच कोविद -19 की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की है। पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर 8.5% से घटकर 7.1% हो गई है, लेकिन किसी भी बड़े राज्य के लिए सबसे अधिक है। भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. के के अग्रवाल ने कहा कि भारत में मृत्यु दर और संक्रमिक की दर अभी भी पश्चिमी देशों की तुलना में कम थी। सभी को उम्मीद थी कि मामले बढ़ेंगे, इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन विफल हो गया। लॉकडाउन ने हमें संक्रमण को रोकने में मदद की है।

झारखंड के मंत्री रामेश्वर ओरान ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर से केवल कुछ मामले सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि वायरस नहीं फैला है। हम प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं, भले ही बड़ी संख्या में मजदूर संक्रमित स्थानों से लौटे हों। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Central government flags 145 districts potential covid 19 hotspots lockdown
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zBWKXE

शाह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर दी बधाई

https://ift.tt/2B8m5sm

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को बधाई दी है। इस मौके पर शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी।

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा, ऐतिहासिक उपलब्धि से परिपूर्ण एक साल पूरे करने के लिए आपको बधाई।

साथ ही गृह मंत्री ने आशा जताई है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

अमित शाह ने कहा, 6 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने कई ऐतिहासिक फैसले कर भारत की छवि को सुधारा है। 6 साल में खाई को पार कर विकास के पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। इस दौरान गरीब कल्याण और निरन्तर समान्तर समन्वय की मिसाल कायम की गई है।

उन्होंने कहा है कि ईमानदारी नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है।

शाह ने कहा, ऐसे में दूसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए जनता का धन्यवाद।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shah congratulates Modi for completing one year of Modi government's second term
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Xds5c6

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

https://ift.tt/2Mc0SjF

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ हुई है। यहां के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

बता दें कि, कुलगाम में पांच दिनों के अंदर यह दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले मंजगाम इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर सफलता हासिल की थी। पुलवामा में राजपोरा रोड पर शादीपुरा के पास 50 किलो आईईडी से भरी एक सफेद रंग की सैंट्रो कार जब्त की गई थी। कश्मीर पुलिस ने बताया था यह हमें जैश-ए-मोहम्मद की आत्मघाती हमले की योजना थी जिसके निशाने पर सुरक्षाबल थे। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मदद से इस बड़े हादसे को टाला गया।

पुलवामा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ढेर



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Encounter between Terrorists and Security forces in Wanpora Kulgam Jammu Kashmir Police Army CRPF
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XItCG3

मोदी सरकार 2.0 का एक साल: देश के नाम पीएम मोदी का पत्र, कहा- कोई संकट भारत का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता

https://ift.tt/2TQkXjR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस प्रकोप और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरा कार्यकाल का पहला साल आज (शनिवार) को पूरा हुआ। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश की जनता के नाम पर एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पिछले 1 साल की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया है। मोदी ने लिखा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतन्त्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का।

उन्होंने कहा, 'यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं। उन परिस्थितियों में, मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं।' बीते वर्ष में आपके स्नेह, शुभाषीश और आपके सक्रिय सहयोग ने मुझे निरंतर एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा दी है। इस दौरान आपने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराए वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है।

साल 2014 की उपलब्धियों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने लिखा कि वर्ष 2014 में आपने, देश की जनता ने, देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उन पांच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है। उन पांच वर्षों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है। उस कार्यकाल में जहां विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी, वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर, गरीब की गरिमा भी बढ़ाई।

एक साल में लिए फैसले बड़े सपनों की उड़ान है
उन्होंने कहा, 'उस कार्यकाल में जहां सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई, वहीं हमने वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स- जीएसटी, किसानों की एमएसपी की बरसों पुरानी मांगों को भी पूरा करने का काम किया। वह कार्यकाल देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा। वर्ष 2019 में आपका आशीर्वाद, देश की जनता का आशीर्वाद, देश के बड़े सपनों के लिए था, आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए था। और इस एक साल में लिए गए फैसले इन्हीं बड़े सपनों की उड़ान है।'आज जन-जन से जुड़ी जन मन की जनशक्ति, राष्ट्रशक्ति की चेतना को प्रज्वलित कर रही है। गत एक वर्ष में देश ने सतत नए स्वप्न देखे, नए संकल्प लिए, और इन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए निरंतर निर्णय लेकर कदम भी बढ़ाए। भारत की इस ऐतिहासिक यात्रा में देश के हर समाज, हर वर्ग और हर व्यक्ति ने बखूबी अपना दायित्व निभाया है। ह्यसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इस मंत्र को लेकर आज देश सामाजिक हो या आर्थिक, वैश्विक हो या आंतरिक, हर दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उपल्बियों का स्मृति में रहना स्वाभाविक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते एक वर्ष में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है। राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम - राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं। एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, नए लक्ष्य दिए हैं, लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरान गरीबों को, किसानों को, महिलाओं-युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता रही है। अब पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है। बीते एक वर्ष में इस योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराई गई है। देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। हमारे 50 करोड़ से अधिक के पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण का बहुत बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है।

बिना गारंटी ऋण को दोगुना कर दिया
उन्होंने लिखा, देश के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है जब, किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों, सभी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है। मछुआरों की सहूलियत बढ़ाने के लिए, उनको मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने और ब्लू इकॉनॉमी को मजबूत करने के लिए विशेष योजनाओं के साथ-साथ अलग से विभाग भी बनाया गया है। इसी तरह व्यापारियों की समस्याओं के समय पर समाधान के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के निर्माण का निर्णय लिया गया है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 7 करोड़ बहनों को भी अब ज्यादा वित्तीय सहायता दी जा रही है। हाल में ही स्वयं सहायता समूहों के लिए बिना गारंटी के ऋण को 10 लाख से बढ़ाकर दोगुना यानि 20 लाख कर दिया गया है। 

आदिवासी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, देश में 450 से ज्यादा नए एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के निर्माण का अभियान भी शुरू किया गया है। सामान्य जन के हित से जुड़े बेहतर कानून बनें, इसके लिए भी बीते वर्ष में तेज गति से कार्य हुआ है। हमारी संसद ने अपने कामकाज से दशकों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी का परिणाम है कि चाहे कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट हो, चिटफंड कानून में संशोधन हो, दिव्यांगों, महिलाओं और बच्चों को अधिक सुरक्षा देने वाले कानून हों, ये सब तेजी से बन पाए हैं। सरकार की नीतियों और निर्णयों की वजह से शहरों और गांवों के बीच की खाई कम हो रही है। पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या, शहर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों से 10 प्रतिशत ज्यादा हो गई है। देशहित में किए गए इस तरह के ऐतिहासिक कार्यों और निर्णयों की सूची बहुत लंबी है। इस पत्र में सभी को विस्तार से बता पाना संभव नहीं। लेकिन मैं इतना अवश्य कहूंगा कि एक साल के कार्यकाल के प्रत्येक दिन चौबीसों घंटे पूरी सजगता से काम हुआ है, संवेदनशीलता से काम हुआ है, निर्णय लिए गए हैं।

भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया
पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुए हम तेज गति से आगे बढ़ ही रहे थे, कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को भी घेर लिया। एक ओर जहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और विशाल अर्थव्यवस्था वाली विश्व की बड़ी-बड़ी महाशक्तियां हैं, वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी आबादी और अनेक चुनौतियों से घिरा हमारा भारत है। कई लोगों ने आशंका जताई थी कि जब कोरोना भारत पर हमला करेगा, तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा। लेकिन आज सभी देशवासियों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है। आपने ये सिद्ध करके दिखाया है कि विश्व के सामथ्र्यवान और संपन्न देशों की तुलना में भी भारतवासियों का सामूहिक सामथ्र्य और क्षमता अभूतपूर्व है।

ताली-थाली बजाने और दीया जलाने से लेकर भारत की सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, जनता कर्फ्यू या देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नियमों का निष्ठा से पालन हो, हर अवसर पर आपने ये दिखाया है कि एक भारत ही श्रेष्ठ भारत की गारंटी है। निश्चित तौर पर, इतने बड़े संकट में कोई ये दावा नहीं कर सकता कि किसी को कोई तकलीफ और असुविधा न हुई हो। हमारे श्रमिक साथी, प्रवासी मजदूर भाई-बहन, छोटे-छोटे उद्योगों में काम करने वाले कारीगर, पटरी पर सामान बेचने वाले, रेहड़ी-ठेला लगाने वाले, हमारे दुकानदार भाई-बहन, लघु उद्यमी, ऐसे साथियों ने असीमित कष्ट सहा है। इनकी परेशानियां दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना है कि जीवन में हो रही असुविधा, जीवन पर आफत में न बदल जाए। इसके लिए प्रत्येक भारतीय के लिए प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करना बहुत आवश्यक है। जैसे अभी तक हमने धैर्य और जीवटता को बनाए रखा है, वैसे ही उसे आगे भी बनाए रखना है। यह एक बड़ा कारण है कि भारत आज अन्य देशों की तुलना में ज्यादा संभली हुई स्थिति में है। ये लड़ाई लंबी है लेकिन हम विजय पथ पर चल पड़े हैं और विजयी होना हम सबका सामूहिक संकल्प है।अभी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए अम्फान चक्रवात के दौरान जिस हौसले के साथ वहां के लोगों ने स्थितियों का मुकाबला किया, चक्रवात से होने वाले नुकसान को कम किया, वह भी हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

आर्थिक क्षेत्र में भी हम नई मिसाल कायम करेंगे
इन परिस्थितियों में, आज यह चर्चा भी बहुत व्यापक है कि भारत समेत तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाएं कैसे उबरेंगी? लेकिन दूसरी ओर ये विश्वास भी है कि जैसे भारत ने अपनी एकजुटता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया को अचंभित किया है, वैसे ही आर्थिक क्षेत्र में भी हम नई मिसाल कायम करेंगे। 130 करोड़ भारतीय, अपने सामथ्र्य से आर्थिक क्षेत्र में भी विश्व को चकित ही नहीं बल्कि प्रेरित भी कर सकते हैं। आज समय की मांग है कि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा। अपने बलबूते पर चलना ही होगा और इसके लिए एक ही मार्ग है - आत्मनिर्भर भारत। अभी हाल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए दिया गया 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज, इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।

यह अभियान, हर एक देशवासी के लिए, हमारे किसान, हमारे श्रमिक, हमारे लघु उद्यमी, हमारे स्टार्ट अप्स से जुड़े नौजवान, सभी के लिए, नए अवसरों का दौर लेकर आएगा। भारतीयों के पसीने से, परिश्रम से और उनकी प्रतिभा से बने लोकल उत्पादों के दम पर भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा।

बीते छह वर्षों की इस यात्रा में आपने निरंतर मुझ पर आशीर्वाद बनाए रखा है, अपना प्रेम बढ़ाया है। आपके आशीर्वाद की शक्ति से ही, देश पिछले एक साल में ऐतिहासिक निर्णयों और विकास की अभूतपूर्व गति के साथ आगे बढ़ा है। लेकिन फिर भी मुझे पता है कि अब भी बहुत कुछ करना बाकी है। देश के सामने चुनौतियां अनेक हैं, समस्याएं अनेक हैं। मैं दिन-रात प्रयास कर रहा हूं। मुझ में कमी हो सकती है लेकिन देश में कोई कमी नहीं है। और इसलिए, मेरा विश्वास स्वयं से ज्यादा आप पर है, आपकी शक्ति, आपके सामथ्र्य पर है।

मेरे संकल्प की ऊर्जा आप ही हैं, आपका समर्थन, आपका आशीर्वाद, आपका स्नेह ही है। वैश्विक महामारी के कारण, यह संकट की घड़ी तो है ही, लेकिन हम देशवासियों के लिए यह संकल्प की घड़ी भी है। हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime minister narendra modi write letter to nation on completing first year pf second term of bjp government
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cgTpun

Coronavirus in India: देश में बढ़ा कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 7964 नए केस, 265 ने गंवाई जान

https://ift.tt/36Hzqnn

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कोहराम लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7964 नए मरीज पाए गए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार 763 तक पहुंच गया है। अब तक 82 हजार 370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 4971 लोगों की मौत हुई है। अभी भी 86 हजार 422 लोग महामारी की चपेट में हैं जिनका इलाज जारी है।

पिछले पांच दिनों (सोमवार से शुक्रवार तक) में 839 लोगों की मौत, 33 हजार 931 लोग हुए संक्रमित

- शुक्रवार को देश में 24 घंटों के दौरान 7466 नए मरीज मिले, 175 लोगों की मौत हुई। 

- गुरुवार को 6566 नए केस और 194 मौतें हुईं। 

- बुधवार को 6387 नए मरीज मिले, 170 लोगों ने जान गंवाई।

- मंगलवार को 24 घंटे में 6535 नए मामले सामने आए, 146 की मौत हुई।

- सोमवार को देश में 6977 नए मरीज पाए गए, 154 लोगों की मौत हुई।

Corona World: अमेरिका में 24 घंटे में 1225 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 66 हजार से ज्यादा की जान गई



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Updates Total Positive Cases deaths in India COVID19 Crisis India live News
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gFipyS

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शांति व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका पर दिया जोर

https://ift.tt/2XCYoA8

संयुक्त राष्ट्र, 30 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था की स्थापना में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने शुक्रवार को वर्ष 2019 में अपनी जान गंवाने वाले शांति सैनिकों (यूएन पीसकीपर्स) के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने कहा, हम अब इस वर्ष सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 की 20वीं वर्षगांठ को भी चिह्न्ति कर रहे हैं, जो महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर आधारित है।

उन्होंने आगे कहा, हम इंटरनेशनल डे ऑफ यूएन पीसकीपर्स को वूमेन इन पीस कीपिंग : ए की टू पीस के विषय के साथ मना रहे हैं।

उन्होंने कहा, वूमेन पीसकीपर्स (महिला शांति सैनिक) दिन-प्रतिदिन हमारे संचालन और प्रदर्शन के सभी पहलुओं को बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। साथ ही वे स्थानीय समुदायों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने व संघर्ष और टकराव की स्थिति को रोकने का काम करती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UN chief emphasizes the role of women in peacekeeping
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gyyplX

US: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ खोला मोर्चा, WHO से भी तोड़े सारे संबंध

https://ift.tt/2MbDR07

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोनावायरस और हांगकांग को लेकर नाराज अमेरिका ने अब चीन के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के कब्जे का आरोप लगाया है। वहीं डब्ल्यूएचओ से हमेशा के लिए रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया। साथ ही चीन के खिलाफ भी नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। 

चीन पर निशाने साधते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, कोरोनावायरस के संदर्भ में चीनी अधिकारियों ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्टिंग को अपनी जवाबदेही को अनदेखा किया है। वहीं दुनिया को गुमराह करने के लिए संगठन पर दबाव बनाया है। चीन में पहली बार हुई वायरस की पहचान के बाद से अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ पर चीन का पूरा कन्ट्रोल है। जहां चीन उसे केवल चार करोड़ डॉलर और यूएस 45 करोड़ डॉलर का योगदान देता है। ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार का हवाला भी दिया कहा, 'हमारे अनुरोध पर कोई सुनवाई हुई न सुधारों पर कोई कार्रवाई हुई।' डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका ने फैसला लिया है कि वो डब्ल्यूएचओ से अपने रिश्तों को खत्म कर रहा है। वो अपना धन विश्व स्वास्थ्य की अन्य परियोजनाओं में इस्तेमाल करेगा। 

ट्रंप ने चीन से सवाल पूछा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि वुहान से निकला वायरस बीजिंग या चीन के अन्य क्षेत्रों में जाने की बजाए यूरोप और यूएस में फैल गया। कोरोनावायरस के कारण नुकसान बहुत हुआ है। इसके लिए चीन को दुनिया के आगे जवाब देना होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हांगकांग के बहाने भी चीन को आढ़े हाथों लिया। ट्रंप ने चीनी कंपनियों के अमेरिका में वित्तीय कामकाज की जांच राष्ट्रपति के विशेष कार्य समूह को देने का भी निर्णय लिया। 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
United state president donald trump announced terminating relation with who
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ckwH4d

Corona World: अमेरिका में 24 घंटे में 1225 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 66 हजार से ज्यादा की जान गई

https://ift.tt/2TUfgRI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है। इसकी वजह से हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है। 'Worldometer' वेबसाइट के अनुसार, दुनियाभर में शनिवार सुबह तक 60 लाख 30 हजार 294 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3 लाख 66 हजार 809 लोगों की मौत हुई है जबकि 26 लाख 59 हजार 250 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महामारी से सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है।  

US में 24 घंटे में 1225 की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान 1225 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 1 लाख 4 हजार 542 हो गया है। देश में अब तक कुल 17 लाख 93 हजार 530 मामले सामने आए हैं। इनमें से 51 लाख 9 हजार 569 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

संक्रमित मौतें स्वस्थ हुए
अमेरिका 17,93,530 104,542 5,19,569
ब्राजील 4,68,338 27,944 1,93,181
रूस 3,87,623 4,374 1,59,257
स्पेन 2,85,644 27,121 1,96,958
ब्रिटेन 2,71,222 38,161 उपलब्ध नहीं
इटली 2,32,248 33,229 1,52,844
फ्रांस 1,86,835 28,714 67,803
जर्मनी 1,83,019 8,594 1,64,100
भारत 1,73,491 4,980

82,627

तुर्की 

 1,62,120  4,489

1,25,963 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in World Live Updates COVID19 total Cases and deaths in World corona Crisis in America
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Bgde8c

आईएसएसएफ ने क्वालीफिकेशन सिस्टम को किया अपडेट

https://ift.tt/3exqSCd

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) के टोक्यो ओलम्पिक के लिए नए क्वालीफिकेशन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इससे भारतीय निशानेबाजों को फायदा हो सकता है और वह अपने 15 ओलम्पिक कोटा को बढ़ाकर 16 कर सकता है। आईएसएसएफ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने निशानेबाजी के लिए नए टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन सिस्टम को मंजूर कर दिया है।

उन्होंने कहा, 12 कोटा (हर इवेंट के लिए एक कोटा) का आवंटन 31 मार्च 2020 तक की विश्व रैंकिंग की सूची, आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल और आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में मिले अंकों हिसाब से किया जाएगा। बयान के मुताबिक, टोक्यो 2020 क्वालीफिकेशन की नई अंतिम तारीख छह जून 2021 हैं।

12 कोटा अभी भी रैंकिंग के आधार पर दी जाएंगी इस नियम के तहत भारत को एक कोटा और मिल सकता है। टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच खेले जाएंगे.



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISSF updated the qualification system
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zLMMCR

खेल संस्कृति होने पर बेहतर कर सकते हैं : रिजिजू

https://ift.tt/2zKYlub

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को फिटनेस की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि 1.6 लाख स्कूलों ने फिट इंडिया मूवमेंट में पंजीकरण कराया है। रिजिजू ने साथ ही स्वदेशी खेलों को अहमियत देने की बात कही और कहा कि यह खेल ओलम्पिक खेलों तथा एशियाई खेलों का हिस्सा नहीं हो सकते लेकिन फिर भी वह अगले साल इन खेलों को आयोजनों में शामिल कराने की कोशिश करेंगे।

रिजिजू ने यह बात फिटनेस- अ वे ऑफ लाइफ नाम के वेबीनार में कही जिसमें लंदन ओलम्पिक-2012 के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग भी शामिल थे। फिटनेस पर रिजिजू ने कहा कि भारतीय नागरिकों का देश को खेल शक्ति बनाने में बड़ा रोल निभाना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बच्चों को खेलने का मौका मिलना चाहिए। मंत्री ने बताया कि 1.6 लाख से ज्यादा स्कूलों ने फिट इंडिया मूवमेंट के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं ओलम्पिक पदक विजेता नारंग ने मानसिक स्वास्थ की अहमियत पर जोर दिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
You can do better if you have a sports culture: Rijiju
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XeCYtY