अयोध्या, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुशीनगर जा रही विद्यार्थियों से भरी बस बुधवार सुबह अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन चालक, एक पुलिसकर्मी सहित 25 विद्यार्थी दुर्घटना में घायल हो गए हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिलारी इलाके में जाहिर तौर पर चालक के सोने के चलते बस सामने खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायल छात्रों के उपचार को सुनिश्चित करने और अन्य छात्रों की आगे की यात्रा के लिए पर्याप्त व्यवस्था के बाबत निर्देश दिए हैं।
अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज जाह और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और कुछ छात्र पहले ही आगे के लिए अपनी यात्रा पर निकल चुके हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f2LOCc
.
No comments:
Post a Comment