Thursday, April 30, 2020

ओलम्पिक-2028 में भारत को शीर्ष-10 में लाना लक्ष्य : रिजिजू

https://ift.tt/3bOVHkL

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने ओलम्पिक-2028 में पदक तालिका में भारत को शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए सरकार ने प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुभवी खिलाड़ियों की मदद से एक प्रतिभा खोज टीम बनाएगी जो देश के हर कोने में जाकर प्रतिभा की तलाश करेंगे।

रिजिजू ने कहा, हमने ओलम्पिक-2028 में भारत को पदक तालिका में शीर्ष-10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। उन्होंने कहा, हमने युवा प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर दिया है और कोविड-19 के बाद सरकार हर खेल के लिए टीम बनाएगी जिसमें मौजूदा और पुराने कोच तथा खिलाड़ी शामिल होंगे जो प्रतिभा तलाशेंगे।

खेल मंत्री ने कहा, यह टीम देश के हर शहर में जाएगी और नई प्रतिभा निकालेगी। हमारे पास अभी भी 2028 की तैयारी के लिए आठ साल हैं। मैं आश्वस्त हूं कि सही नीतियों के दम पर भारत शीर्ष-10 में शामिल हो जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Target to bring India to top-10 in Olympics-2028: Rijiju
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YkOaX4

No comments:

Post a Comment