मेलबर्न, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्नस लाबुशैन को 20 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस सूची से बाहर कर दिया गया है।
पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब ख्वाजा केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर हुए हैं।
सीए ने जिन छह नए नामों को केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशैन के अलावा, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जोए बर्न्स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं।
वहीं, जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किया गया है, उनमें नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवल हॉन्स कहा, मार्नस लाबुशैन की वापसी काफी दमदार रही है, जो कि एक अच्छा टेस्ट मैच खिलाड़ी बनकर उभरा है। टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एश्टन एगर का फॉर्म असाधारण रहा है जबकि केन रिचर्डसन टी 20 और वनडे में शानदार रहे हैं।
सभी को पिछले 12 महीनों में अनुबंधित सूची में अपग्रेड किया गया था।
केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किए गए खिलाड़ी : एश्टन एगर, जोए बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
- - आईएएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yQOimt
.
No comments:
Post a Comment