Thursday, April 30, 2020

डॉलर के मुकाबले एक महीने के ऊंचे स्तर पर रूपया

https://ift.tt/2KKvJ67

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। देसी करेंसी रुपए ने गुरूवार को डॉलर के मुकाबले जबरदस्त बढ़त बनाई। डॉलर के मुकाबले रूपया आरंभिक कारोबार के दौरान 74.97 रुपए प्रति डॉलर तक उछला जोकि एक महीने से ज्यादा समय का उंचा स्तर है। इससे पहले देसी करेंसी 27 मार्च को 74.83 रुपए प्रति डॉलर पर था।

भारतीय करेंसी रुपये की गुरूवार को पिछले सत्र से करीब 51 पैसे की बढ़त के साथ 75.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और जल्द ही चढ़कर 74.97 रुपए प्रति डॉलर तक जा पहुंची। रूपया पिछले सत्र में 75.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनजीं एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर में कमजोरी और घरेल शेयर बाजार में आई तेजी से देसी करेंसी को सपोर्ट मिला है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में और ढील देने के संकेतों के साथ साथ कोरोना के कहर से जल्द राहत मिलने की संभावना धूमिल होने का आकलन किए जाने से डॉलर कमजोर हुआ है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स गुरूवार को पिछले सत्र से 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 99.59 पर बना हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rupee at one-month high against dollar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35g19uu

No comments:

Post a Comment