Wednesday, April 29, 2020

Viral Photo: हरभजन ने शेयर की ऐसी हेयर स्टाइल, जो कोरोनावायरस को भी कर दे कंफ्यूज

https://ift.tt/3d0GAVQ

डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दुनियाभर के सभी खिलाड़ी घर पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी घर पर होने के बावजूद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (harbhajan singh) भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। वहीं उनके फनी पोस्ट लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। 

इस बार भी हरभजन ने ऐसी ही एक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कि है, जो कोरोनावायरस (CoronaVirus) के समय बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल, उन्होंने एक बेहद मजेदार हेयर-कट (Funny Haircut) का फोटो शेयर किया। इस फोटो को देखकर लोग भी इस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just to confuse corona virus which side to enter from

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

हरभजन द्वारा शेयर की गई इस फोटो में एक नाई अपने ग्राहक को अनोखा हेयर स्टाइल देता है। नई ने ग्राहक के सिर के पीछे एक चेहरा बनाया, साथ ही उसने नाक, चश्मा और दाढ़ी भी बनाई। दरअसल यह फोटो पिछले साल फिलीपींस में क्लिक की गई थी। हरभजन सिंह ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया-कोरोनावायरस को कंफ्यूज कर देने वाला हेयर कट, वो भी सोचेगा कि किस तरफ से अंदर घुसे। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Viral Photo: Harbhajan Singh Thinks This Funny Haircut Can 'Confuse' Coronavirus
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eYeo7z

No comments:

Post a Comment