Thursday, April 30, 2020

कोविड-19 : जर्मनी, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटो जीपी रेस रद्द

https://ift.tt/3cQL29s

डिजिटल डेस्क, लंदन। जमर्न, नीदरलैंड्स और फिनलैंड मोटोजीपी रेस को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इनका आयोजन जून और जुलाई में होना था। आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मोटोजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, एफआईएम, आईआरटीए और डोरना स्पोटर्स को यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि डचलैंड मोटोजीपी, मोतुल टीटी एसेन और फिनलैंड ग्रां प्री को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रद्द करना पड़ा है।

जर्मनी ग्रां प्री का आयोजन 19 से 21 जून तक साचसेनरिंग में होना था जबकि डच मोटो ग्रां प्री 26 से 28 जून तक आसेन में होनी थी। वहीं, फिनलैंड मोटो जीपी ग्रां प्री रेस 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होनी थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Germany, Netherlands and Finland Moto GP race canceled
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ybUcP7

No comments:

Post a Comment