Friday, January 31, 2020

Bank Strike: आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जनजीवन होगा प्रभावित

https://ift.tt/36HJ1cb

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से तीन दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। बैंकों के कर्मचारी शुक्रवार और शनिवार दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं तीसरे दिन रविवार है। इसलिए लगातार तीन दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे। ऐसे में बैंक संबंधित कार्य सोमवार को ही होंगे। हड़ताल का असर वेतनभोगी कर्मचारियों व पेंशनधारकों पर अधिक रहेगा। स्ट्राइक के कारण लोगों को वेतन व पेंशन मिलने में देरी होगी। 

मार्च में 6 दिन बैंक बंद
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि अगर मांगों का निराकरण नहीं किया तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं मार्च में भी 11 से 13 तक हड़ताल रहेगी। हालांकि 9 मार्च को होली है। उस दिन सरकारी छुट्टी है। कई कर्मचारी होली के अगले दिन से छुट्टी ले सकते हैं। 14 मार्च को रंग पंचमी होने के कारण एक और छुट्टी होगी। ऐसे में बैंक कर्मचारी लगातार 6 दिनों तक बंद में शामिल होंगे। 

लोगों को होगी परेशानी
लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से जनजीवन प्रभावित होगा। एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। हालांकि नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काम करेगा। इससे पहले आठ जनवरी को भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर थे। तब 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बंद का ऐलान किया था। 

यह बैंक यूनियन की मांग
- वेतन में कम से कम 20 फीसद वृद्धि की जाए।
- बैंकों में पांच दिन काम हो।
- बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।
- एनपीएस को खत्म किया जाए।
- पेंशन में अपडेशन हो।
- स्टॉफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
- रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को इनकम टैक्स से बाहर करना।
- अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का समय तय हो। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bank strike, banks will be closed 31st january to 1st february for three days
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31adRZF

No comments:

Post a Comment