Thursday, January 30, 2020

CAA: यूरोपीय संसद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, वोटिंग मार्च तक टली

https://ift.tt/36EXRQL

डिजिटल डेस्क, लंदन। यूरोपियन ससंद में भारत के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ होने वाली वोटिंग टल गई है। अब मतदान मार्च महीने में होगा। यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। हालांकि सीएए पर बहस जारी रहेगी। 

भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है। इसे लोकतांत्रिक तरीके से देश में लागू किया गया है। भारत सरकार का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य सीएए पर भारत की बात समझेंगे। वोटिंग टलने के जवाब में सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत के दोस्त यूरोपीय संसद में पाकिस्तान के दोस्त पर हावी रहे। 

Pakistan: सुस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पाकिस्तान चीन को देगा PoK का कुछ हिस्सा

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सीएए के खिलाफ यूरोपीय संसद में प्रस्ताव पेश होने पर विरोध किया था। बिरला ने कहा था कि किसी विधायिका द्वारा किसी अन्य विधायिका पर फैसला सुनाना गलत है। इसका कुछ लोग अनुचित उपयोग कर सकते हैं। सीएए के खिलाफ यूपोपीय संसद में चर्चा और मतदान पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी आपत्ति जताई थी

World War III: युद्ध की तरफ खड़ी है दुनिया ? खाड़ी देशों में अमेरिका ने भेजे सैनिक, ईरान बोला- हमला करेंगे

बता दें कि यूरोपीय संसद सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाया है। संसद के 154 सांसदों ने प्रस्ताव में कहा है कि सीएए के कारण नागरिकता पर बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। लोगों को इसका दंश झेलना पड़ेगा। यूरोपियन पार्लियामेंट में कुल 751 सांसद है। 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Voting postponed in european union resolution on citizenship amendment act caa
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UesZ6O

No comments:

Post a Comment