Thursday, January 30, 2020

AusOpen: 21 साल की सोफिया केनिन पहली बार ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के फाइनल में, वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया

https://ift.tt/36DVUUL

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उलटफेर का शिकार हुईं। बार्टी को विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की सोफिया केनिन ने 7(8)-6(6), 7-5 से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। केनिन ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। 

केनिन इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल तक नहीं पहुंची। वह 2008 के बाद से इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं हैं। फाइनल में पहुंचने पर केनिन ने कहा, पाँच साल की थी, तब से इस पल के सपने देख रही हूं। 

इससे पहले सोफिया केनिन ने मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर को 6-4, 6-4 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।  वहीं 23 साल की बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में पेत्रा क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से मात देकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थीं। बार्टी पिछले साल फ्रेंच ओपन जीती थीं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Australian open 2020, Ashleigh Barty, Sofia Kenin, Simona Halep, Garbine Muguruza, Novak Djokovic, Roger Federer, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aWgJhe

No comments:

Post a Comment