डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में शुक्रवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। तीन-चार आतंकियों के ग्रुप जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर नगरोटा क्षेत्र के एक टोल पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुईं।
कठुआ, हीसनगर सीमा से घुसपैठ
यह घटना सुबह करीब 5 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिसे गोलीबारी के बाद भी बंद कर दिया गया है। एक बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'हमने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बन्न टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका। ट्रक के अंदर मौजूद आतंकियों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, तीन आतंकवादी भी मारे गए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, 'इन आतंकवादियों ने हाल ही में घुसपैठ की थी और वह श्रीनगर जा रहे थे। यह संदेह है कि उन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की है। फिलहाल जांच की जा रही है।
Jammu-Srinagar National Highway closed after firing in the area. More details awaited. #JammuAndKashmir (deferred visuals) pic.twitter.com/bUrdJoPuv9
— ANI (@ANI) January 31, 2020
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RHAQbx
.
No comments:
Post a Comment