Thursday, January 30, 2020

Air Strike: इजराइल ने हमास के ठिकानों पर किया हवाई हमला

https://ift.tt/2t5uiKe

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजराइल की वायुसेना ने एक बार फिर गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले की जानकारी इजराइल की डिफेंस फोर्स (IDF) ने साझा की है। IDF ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि बीती रात गाजा की ओर से इजरायल में एक रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारे लॉन्च किए गए थे। इसके जवाब में IDF ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। IDF के द्वारा हथियार बनाने वाले स्थानों और अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया।'

अब तक फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस एयर स्ट्राइक में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इजराइली मीडिया ने भी बताया है कि हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले में भी किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Israel launched airstrikes on Hamas targets in response to rocket attacks
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ob7mAH

No comments:

Post a Comment