Tuesday, September 1, 2020

शांति का मतलब सत्ता साझा करने का सौदा नहीं : गनी

https://ift.tt/2ERQqgK

काबुल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि शांति का मतलब सत्ता साझा करने का राजनीतिक सौदा नहीं है, बल्कि लोगों की इच्छाओं को पूरा करना है जो युद्धग्रस्त देश में हिंसा और खूनखराबा खत्म करने के बारे में है।

उन्होंने काबुल में रविवार को एक समारोह में आशुरा या मोहर्रम के 10वें दिन, जो पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की कर्बला की लड़ाई में शहादत की याद में मनाया जाता है, के मौके पर यह टिप्पणी की।

टोलो न्यूज ने गनी के हवाले से कहा, शांति से मत डरिए, क्योंकि शांति का मतलब सत्ता साझा करने का राजनीतिक सौदा नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर कोई देश में हिंसा को समाप्त होते देखना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि दुश्मन चाहे देश को कितना ही नुकसान क्यों न पहुंचाने की कोशिश कर लें, अफगानिस्तान वापस उठ खड़ा होगा।

उनकी टिप्पणी राष्ट्रीय सुलह के लिए अफगान उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला के यह कहने के बाद आई है कि काबुल सरकार और तालिबान के बीच बहुप्रतीक्षित अंतर-अफगान वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी।

वीएवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Peace does not mean a power-sharing deal: Ghani
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bd7wBX

No comments:

Post a Comment