Tuesday, September 1, 2020

तीसरे अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले में दिखेगी काली तकनीक

https://ift.tt/2YOmKIw

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। यातायात, कार्यालय और सार्वजनिक स्वास्थ्य का भविष्य कैसा होगा? इस नवंबर को चीन में आयोजित होने वाले तीसरे अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में आप जरूर देख पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में आप इन काली तकनीक को देख सकते हैं, जिनमें 3डी प्रिंटेड टायर, सेल्फ ड्राइविंग कार की स्मार्ट रूफ और स्मार्ट कार्यालय इत्यादि शामिल है।

गौरतलब है कि तीसरे अंतरराष्ट्रीय आयात मेले के ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 30,000 वर्ग मीटर बड़ा है, 16 देशों और क्षेत्रों के 58 प्रदर्शक इसमें प्रदर्शन करेंगे।

मिशेलिन कॉपोर्रेशन चीन के अध्यक्ष वेई शूज्ये ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में मिशेलिन एक 3डी प्रिंटिंग कॉन्सेप्ट टायर का प्रदर्शन करेगा, यह टायर जैविक सामग्री से बना है और इसे बायोडिग्रेडेबल बनाया जा सकता है। उन्हें आशा है कि इस तरीके से अन्य कंपनियों के साथ भविष्य की गतिशीलता के सतत विकास को बढ़ावा देंगे।

वेबेस्टो कंपनी तीसरा अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में एक सेल्फ ड्राइविंग कार की स्मार्ट रूफ का प्रदर्शन करेगी। आप आवाज और इशारों के माध्यम से रूफ के खोलने और बंद करने को नियंत्रित कर सकते हैं।

और ज्यादा काली तकनीक आप खुद तीसरे अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में देख सकते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Black technology will be seen in the third international import fair
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32LgpPc

No comments:

Post a Comment