Wednesday, July 1, 2020

सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला, निफ्टी में करीब 40 अंकों की बढ़त

https://ift.tt/2YLMIg8

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के रुझानों के साथ हुई। सेंसेक्स मजबूती के साथ 35000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और निफ्टी में भी पिछले सत्र से करीब 40 अंकों की बढ़त बनी हुई थी।

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 162.35 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 35078.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 38.80 अंकों यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 10340.90 पर बना हुआ था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अनलॉक 2 के शुरू होने के साथ देश में कारोबारी गतिविधियां तेज होने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा गयाए हालांकि कोरोनावायरस के प्रकोप का साया अभी बना हुआ है।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज ;बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 93.79 अंकों की बढ़त के साथ 35009.59 पर खुला और 35085 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 21.70 अंकों की बढ़त के साथ 10323.80 पर खुला और 10343.25 तक उछला।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex opens above 35000, gains by nearly 40 points in Nifty
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZoCFwF

No comments:

Post a Comment