Saturday, May 2, 2020

कोई नहीं चाहता एनबीए सीजन रद्द हो : लेब्रोन जेम्स

https://ift.tt/2z2wrsF

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। एनबीए की टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स के खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने कोरोनावायरस महामारी संकट को देखते हुए एनबीए सीजन को रद्द करने के इच्छुक अधिकारियों और एजेंटों की खबरों को बकवास बताया है। ऐसी खबरें आ रही है कि एनबीए के स्टाफ और खिलाड़ी सीजन को रद्द करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च से ही एनबीए स्थगित है।

जेम्स ने जोर देकर कहा कि जैसे ही खेलने के लिए माहौल सुरक्षित होता है, वैसे ही वह और उनकी टीम सीजन के दौरान खेलने और सीजन को खत्म करने के लिए तैयार है। जेम्स ने ट्विटर पर लिखा, ऐसी रिपोर्ट देखने को मिली है कि अधिकारी और एजेंट सीजन को रद्द करना चाहते हैं? यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं जानता हूं कि कोई भी ऐसा कहना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, मैं तैयार हूं और मेरी टीम तैयार है। किसी को भी कुछ भी रद्द नहीं करना चाहिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nobody wants NBA season to be canceled: LeBron James
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WhEY33

No comments:

Post a Comment