Sunday, May 31, 2020

तमिलनाडु ने कुछ डील के साथ लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया

https://ift.tt/2XjegbX

चेन्नई, 31 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने रविवार को राज्य परिवहन बसों के संचालन जैसे प्रतिबंधों में कुछ ढील के साथ 30 जून तक कोविड-19 लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।

यहां जारी एक बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिले को छोड़कर, 50 फीसदी सार्वजनिक बसों का संचालन किया जाएगा।

निजी बसों को को उन्हीं मार्गो पर जाने की अनुमति होगी, जिसके लिए अनुमति है।

पलानीस्वामी के अनुसार, बसों में सिर्फ 60 प्रतिशत सीटों पर यात्री बैठ सकते हैं।

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा के भीतर लोगों के लिए 1 जून से प्रभावी ये अन्य छूटें हैं :

आईटी कंपनियां 20 प्रतिशत कर्मचारी शक्ति के साथ कार्य कर सकती हैं। अधिकतम 40 कर्मचारी हो सकते हैं।

-अन्य निजी क्षेत्र के संगठन 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे।

-मॉल में सभी शो रूम 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकते हैं और पांच से ज्यादा ग्राहक दुकान के अंदर नहीं एकत्र होने चाहिए।

-भोजनालय, चाय स्टालों में 8 जून से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं और एयर कंडीशनर बंद होना चाहिए।

-टैक्सियों (अधिकतम तीन यात्रियों), ऑटो रिक्शा (दो यात्रियों) और साइकिल रिक्शा की अनुमति है।

-नाई की दुकानों और ब्यूटी सैलून को बिना एयर कंडीशनर के काम करने की अनुमति है।

पलानीस्वामी ने चेन्नई में 33,000 कन्जर्वेसी कर्मचारियों के नि:स्वार्थ कार्य की सराहना करते हुए 2,500 रुपये के मानदेय की घोषणा की।

अन्य क्षेत्रों के लिए दी गई ढील ये हैं :

-निजी संगठन और आईटी कंपनियां अपने 100 प्रतिशत कार्यबल के के साथ काम कर सकती हैं।

-मॉल के शोरूम को छोड़कर सभी शोरूम खुल सकते हैं, जिनमें 50 फीसदी कर्मचारी और पांच से ज्यादा ग्राहक दुकान के अंदर न हों, इस शर्त के साथ काम कर सकते हैं।

-रेस्तरां, चाय स्टॉलों को 8 जून से, जिसमें 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं और एयर कंडीशन बंद होने चाहिए। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खुल सकती हैं।

-टैक्सियों (अधिकतम तीन यात्रियों), ऑटो रिक्शा (दो यात्रियों) और साइकिल रिक्शा की अनुमति है।

पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tamil Nadu extends lockdown till 30 June with few deals
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ciV9TN

No comments:

Post a Comment