डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को फिटनेस की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि 1.6 लाख स्कूलों ने फिट इंडिया मूवमेंट में पंजीकरण कराया है। रिजिजू ने साथ ही स्वदेशी खेलों को अहमियत देने की बात कही और कहा कि यह खेल ओलम्पिक खेलों तथा एशियाई खेलों का हिस्सा नहीं हो सकते लेकिन फिर भी वह अगले साल इन खेलों को आयोजनों में शामिल कराने की कोशिश करेंगे।
रिजिजू ने यह बात फिटनेस- अ वे ऑफ लाइफ नाम के वेबीनार में कही जिसमें लंदन ओलम्पिक-2012 के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग भी शामिल थे। फिटनेस पर रिजिजू ने कहा कि भारतीय नागरिकों का देश को खेल शक्ति बनाने में बड़ा रोल निभाना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बच्चों को खेलने का मौका मिलना चाहिए। मंत्री ने बताया कि 1.6 लाख से ज्यादा स्कूलों ने फिट इंडिया मूवमेंट के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं ओलम्पिक पदक विजेता नारंग ने मानसिक स्वास्थ की अहमियत पर जोर दिया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XeCYtY
.
No comments:
Post a Comment