Sunday, May 31, 2020

प्रीमियर लीग के हालिया जांच में कोई पॉजिटिव मामला नहीं

https://ift.tt/2MfprfA

लंदन, 31 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि उसके हालिया कोरोनावायरस टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

लीग ने शनिवार को एक बयान में कहा, प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि उसने 28 और 29 मई को 1130 खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

प्रीमियर लीग के 17 जून से शुरू होने की खबर है और इसके पहले मुकबले में एस्टन विला का सामना शेफील्ड युनाइटेड से होना है। दोनों टीमों के अभी एक एक मैच बाकी है। खबरों में कहा गया है कि लीग के पूरा कार्यक्रम 19-20 जून को जारी किया जाएगा।

- -आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
No positive case in recent investigation of Premier League
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XhJLDb

No comments:

Post a Comment