Wednesday, April 1, 2020

आईएसएसएफ ने किया नई ओलंपिक तारीखों का समर्थन

https://ift.tt/3dGmj8V

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का समर्थन किया है। आईएसएसएफ ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और कहा है कि सभी कोटा मान्य रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसएसएफ द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, आईएसएसएफ टोक्यो ओलम्पिक-2020 की नई तारीखों को लेकर आईओसी आयोजन समिति का समर्थन करता है।

बयान में कहा गया है कि टोक्यो ओलंपिक में जो कोटा हासिल कर लिए गए हैं वो मान्य रहेंगे। साथ ही बयान में कहा गया है कि आईएसएसएफ आईओसीके सामने प्रस्ताव रखेगी कि 2017 के नियम माने जाएं जिसके मुताबिक 12 कोटे हर स्पर्धा में से एक कोटा 31 मई 2020 को होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के आधार पर दिया जाए। बाकी के बचे 16 कोटा जो यूरोपियन निशानेबाजी परिसंघ को दिए जाने थे वो 2021 में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से हासिल किया जा सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ISSF supports new Olympic dates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dJX8SS

No comments:

Post a Comment