Wednesday, April 1, 2020

कोरोना के कहर के बावजूद इयूनिके सुम की ट्रेनिंग जारी

https://ift.tt/39xL6cf

डिजिटल डेस्क, नैरोबी। पूर्व विश्व चैंपियन कैन्या की धाविका इयूनिके सुम कोरोनावायरस के कहर के बावूजद अकेली ही अपनी ट्रेनिंग जारी रखे हुई है। 2013 की विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता इयूनिके की ट्रेनिंग की खास बात यह है कि वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान भी दूरी बनाए रखती है। इयूनिके को मई में होने वाली डायमंड लीग में भाग लेना था, जिसे कोरोना के कारण पहले ही स्थगित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, मैं ट्रेनिंग करने में सक्षम हूं, लेकिन मैं ट्रैक पर कोई स्पीड वाली काम नहीं कर सकती क्योंकि इस समय सभी स्टेडियम बंद है। इसलिए, मैं रोड पर चलती हूं और रोड पर ही विभिन्न प्रकार के काम करने की कोशिश करती हूं। मेरे साथ में कोई साथी नहीं है, इसलिए मैं अकेले ही ट्रेनिंग कर रही हूं।

सरकार ने कोरोनावायरस के खतरों को रोकने के लिए केन्या में लगभग 20 ट्रेनिंग कैम्पों के बंद कर दिया है,जिसके कारण यूइनिके को अपना घर लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा, खुद को प्रेरित रखना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं खुद से कहती हूं कि मुझे ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए क्योंकि मुझे नहीं पता कि यह सब क्या होने जा रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Iunike Sum's training continues despite Corona's havoc
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ayxleH

No comments:

Post a Comment