Monday, March 30, 2020

Covid-19: पाकिस्तान का दावा- कोरोना के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते फैले

https://ift.tt/3atUP4y

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते फैले हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1,593 मामले सामने आए हैं।

हेल्थ मामले पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट (विशेष सहायक) जफर मिर्जा ने कहा, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 120 मामले सामने आए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि 28 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं। हमने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर प्रभावी कदम उठाकर बढ़ते मामलों की संख्या की रफ्तार को धीमा कर दिया है। हालांकि, यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

Coronavirus in India Live Update: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1024 हुई, अब तक 27 की मौत

डॉन ने मिर्जा के हवाले से कहा, 857 मामलों में मरीजों ने ईरान की यात्रा की थी, जबकि 191 मामलों में मरीज अन्य देश की यात्रा से वापस स्वदेश लौटे थे। वर्तमान में पाकिस्तान में कोविड-19 के 1593 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 संक्रमितों की मौत हो गई है।

Coronavirus: न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 965 की मौत, 30 अप्रैल तक बढ़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
27% cases of Kovid-19 infection spread due to local transmission: Pak
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dG8g3a

No comments:

Post a Comment