ओटावा, (आईएएनएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने घोषणा की है कि जिस किसी भी शख्स में कोरोनवायरस लक्षण नजर आएंगे, उसे सोमवार से घरेलू उड़ानों और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
टड्रो ने शनिवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सोमवार दोपहर से कोविड-19 के किसी भी लक्षण को दिखाने वाले लोगों को सभी घरेलू उड़ानों और इंटरसिटी यात्री ट्रेनों में सवार होने से मना कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, एयरलाइंस और ट्रेनों के ऑपरेटरों के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए, वे उन ट्रेनों में सवार न हों।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टड्रो के हवाले से कहा, यह कनाडा का एक ट्रांसपोर्ट नियम होगा, जिसे लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोरोना के लक्षण वाले लोगों को विमान और ट्रेन में सवार होने से रोकने के लिए विमान और रेल कंपनियों को आगे उपकरण उपलब्ध कराएगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि स्क्रीनिंग के जो उपाय बढ़ेंगे वे किस तरह के होंगे।
टड्रो ने कहा कि प्रतिबंध अंतरप्रांतीय बस यात्रा पर लागू नहीं होगा, जो संघीय सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार फिलहाल देश में प्रांतों और क्षेत्रों के बीच सीमाओं को बंद नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह जरूरत के अनुसार फैसला लेंगे।
कनाडा में शुक्रवार तक कोरोना से 55 मौतें हो चुकी थीं और संक्रमण के 4,757 मामले सामने आ चुके थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39tixfG
.
No comments:
Post a Comment