Sunday, March 8, 2020

पाकिस्तानी सिनेमा को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा

https://ift.tt/32ZMDWI

इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। इमरान खान सरकार ने घोषणा की है कि पाकिस्तानी सिनेमा को पूर्ण उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।

न्यूज इंटरनेशनल ने शनिवार को प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान का हवाला देते हुए लिखा, अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक रूप से दर्शाने के लिए, यह बहुत जरूरी है कि इसके सिनेमा को पुनर्जीवित किया जाए।

अवान ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि फिल्म उद्योग की सहायता से पाकिस्तान की संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं को बढ़ावा मिल सके।

उन्होने मीडिया को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी हितधारकों की सलाह के बिना कोई नीति नहीं बनाई जाएगी।

अवान ने फिल्म निर्माताओं को देश की आर्थिक प्रगति में अपना अहम योगदान देने को कहा और पाकिस्तानी सिनेमा को फिर से उसके पैर पर खड़ा करने में सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करने का वादा किया।

पाकिस्तान में कई फिल्म स्टूडियो हैं, जो मुख्य रूप से कराची और लाहौर में स्थित हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pakistani cinema will be given industry status
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/335asN0

No comments:

Post a Comment