Sunday, March 8, 2020

यस बैंक: लंदन भाग रही संस्थापक राणा की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, ईडी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

https://ift.tt/32YwO2C

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार पर जांच एजेंसियां शिकंजा कसती जा रही हैं। रविवार को राणा की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई हवाईअड्डे पर देश छोड़ने से रोका गया। वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान से लंदन जा रही थी। ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही राणा कपूर और उनके परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। इसके तहत राणा और उनके परिवार के सदस्य पत्नी बिंदू कपूर, बेटियों राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर को देश छोड़ने अनुमति नहीं है। 

आरबीआई ने खाताधारकों से कहा- बैंकों में जमा रकम की चिंता न करें
यस बैंक पर छाए संकट के बीच खाताधारकों की जमा राशि डूबने से जुड़ी खबरों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। आरबीआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि कुछ बैंकों की जमा राशियों की सुरक्षा के बारे में मीडिया के कुछ वर्गों में चिंता जताई गई है, यह चिंता त्रुटिपूर्ण विश्लेषण पर आधारित है। आरबीआई सभी बैंकों पर कड़ी नजर रखता है और जमाकर्ताओं को आश्वस्त करता है कि किसी भी बैंक में उनकी जमा राशि सुरक्षित है और कोई चिंता की बात नहीं है।


 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yes Bank: Founder Rana's daughter fleeing London stopped at Mumbai airport, ED issued lookout notice
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TvWdgW

No comments:

Post a Comment