Thursday, February 27, 2020

सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट

https://ift.tt/2PsMuWe

मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को विकवाली का दबाव बढ़ जाने से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफटी में भी 100 अंक से ज्यादा टूटा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे पिछले सत्र से 309.13 अंकों की गिरावट के साथ 39,579.83 पर कारोबार कर रहा था।

सत्र के आरंभ में सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से बढ़त के साथ 39,947.80 पर खुला लेकिन विकवाली के दबाव में लुढ़क कर 39,567.13 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफटी सुबह 10.07 बजे पिछले सत्र से 110.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,568.20 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफटी कमजोरी के साथ 11,661.25 पर खुला और 11,663.85 तक चढ़ने के बाद जल्द ही फिसलकर 11,568.15 पर आ गया।

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाहर अन्य देशों में फैलने के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव की आशंकाओं के बीच बाजार में विकवाली का दबाव बना हुआ है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sensex drops 300 points, Nifty also falls by 100 points
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2T2PRFx

No comments:

Post a Comment