Thursday, February 27, 2020

अमेरिका में गोलीबारी में 7 की मौत

https://ift.tt/2PpwF2w

वाशिंगटन, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विस्कोसिन प्रांत में एक कंपनी के परिसर में गोलीबारी के एक मामले में संदिग्ध हमलावर समेत सात लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार को बियर बनाने की कंपनी मोल्सन कूर्स के मिलवाउकी परिसर में हुई।

मिलवाउकी जर्नल सेंटीनल के अनुसार, कंपनी ने परिसर में अपने कर्मियों को हमलावर की मौजूदगी की सूचना मेल द्वारा दी।

मिलवाउकी पुलिस विभाग ने कई ट्वीट्स कर कहा कि वह इस संवेदनशील मामले की जांच कर रहा है और लोगों को क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह कर रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
7 killed in US firing
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TcBlty

No comments:

Post a Comment