मेलबर्न, 27 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने ने यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
भारत ने अभी तक खेले दोनों में जीत हासिल की है और अब उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए हैं। स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम में आई हैं। इन दोनों की जगह अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया है।
न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जेस केर और रोजमैरी को बाहर किया गया है। इन दोनों के स्थान पर माइर औ एमा पेटरसन टीम में आई हैं।
टीमें :
भारत : शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
न्यूजीलैंड : सोफी डेविने (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ केस्पारेक, लिया ताहुहु, रोजमैरी माइर।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32zY9b1
.
No comments:
Post a Comment